रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत
नयी दिल्ली. भारतीय रेल और इंडिया पोस्ट ने अपनी संयुक्त पार्सल सेवा बृहस्पतिवार को विधिवत शुरू कर दी। ‘रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा' की शुरुआत चार क्षेत्रों- दिल्ली-कोलकाता, बेंगलुरु-गुवाहाटी, सूरत-मुजफ्फरपुर और हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन में हो गई है। पहले चरण में कुल 15 क्षेत्रों में इस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी है। इस पार्सल सेवा की खास बात यह है कि इसमें पार्सल को सीधे उपभोक्ता के परिसर से लेकर जाने और उसे सीलबंद बक्सों में भरकर पहुंचाने के साथ समय पर डिलिवरी की सुविधा भी होगी। इसके अलावा पार्सल बुकिंग दर की स्लैब व्यवस्था को भी हटा दिया गया है। इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे और डाक विभाग दोनों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। पार्सल किए जा रहे सामान को सुरक्षित रखने के लिए खास बॉक्स भी बनाए गए हैं।

.jpeg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment