गंगा जल लेने आ रहे दो कांवड़ियों की मौत
रूड़की। हरिद्वार जिले के रूड़की में शुक्रवार को एक कार के अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस जाने से उसमें सवार दो कांवड़ियों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दुर्घटना का शिकार कांवड़िए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने दिल्ली से हरिद्वार आ रहे थे।
रूड़की सिविल लाइन्स कोतवाली के अतिरिक्त पुलिस उपनिरीक्षक नरेश गंगवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे रूड़की-हरिद्वार के बीच ढंढेरी ख्वाजगीपुर स्थित एक ढाबे के पास हुआ। गंगवार ने बताया कि हादसे में दिल्ली के बवाना के रहने वाले किराना व्यापारी मनजीत और नीतू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंशु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment