देश ने नरेंद्र मोदी सरकार के तहत कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से हिंसा में 80 प्रतिशत की कमी देखी है : गृह मंत्री
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सभी निर्णय व्यापक जनकल्याण की दिशा में निर्देश हैं। श्री शाह शनिवार को नागपुर में लोकमत मीडिया ग्रुप के संस्थापक संपादक और स्वतंत्रता सेनानी जवाहर लाल दर्डा की जन्मशती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री शाह ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि रक्षा और अंतरिक्ष तथा विनिर्माण सहित लगभग सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में देश में तेज प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में कश्मीर में आतंकी हिंसा, पूर्वोत्तर में उग्रवाद तथा उग्र वाम आंदोलन में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। बाद में श्री शाह ने पुणे में सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सहकारिता क्षेत्र को मजबूती देने के लिए नई सहकारिता नीति शीघ्र जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आत्ममंथन किया जाना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने की सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पक्षधारकों से यह जिम्मेदारी साझा करने को कहा। उन्होंने सहकारिता मंत्रालय का गठन किए जाने के बाद से सभी महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख किया।
श्री शाह ने कहा कि महाराष्ट्र सहकारी आंदोलन का केन्द्र बिन्दु है। केन्द्रीय मंत्री दो दिन की महाराष्ट्र यात्रा पर हैं। उन्होंने विट्ठल पाटिल, वैकुंठ मेहता और त्रिभुवन भाई पटेल का उल्लेख किया जिन्होंने सहकारी आंदोलन को गति दी थी।
श्री शाह ने कहा कि तकरीबन साढ़े आठ लाख सहकारी संस्थाओं में से दो लाख से अधिक अकेले महाराष्ट्र में हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, मछली पालन, विपणन, खाद्य प्रसंस्करण और बैंक क्षेत्र में प्रमुख सहकारी संस्थाएँ प्रभावी रूप से काम कर रही है।
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने नागपुर में रशीमबाग में डॉक्टर केशव हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर श्री शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने पुणे में आज साकाल मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिन के सहकारिता सम्मेलन के समापन सत्र में हिस्सा लिया। श्री शाह दो दिन की महाराष्ट्र यात्रा पर हैं।








.jpg)

Leave A Comment