बोलेरो कार और बाइक की भिडंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, एक घायल
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक बोलेरो कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी नाथूलाल ने बताया कि डीडवाना गांव के पास एक बोलेरो कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दिलराज बैरवा, रमेश गुर्जर तथा रामकेश गुर्जर की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सभी मृतकों की उम्र 30 वर्ष से कम है । उन्होंने बताया कि बाइक सवार सभी लोग डीडवाना रीको क्षेत्र से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जबकि घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि बोलेरो कार को जब्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








.jpg)

Leave A Comment