ओमनीबस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत
कृष्णागिरी। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के कावेरीपट्टिनम में बृहस्पतिवार को एक ओमनीबस और ट्रैक्टर की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। मृतकों में तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर करीब 12 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर श्रमिक थे।
उन्होंने बताया कि इसी ट्रैक्टर पर यह मासूम बच्ची भी सवार थी। ये सभी लोग पड़ोसी आंध्र प्रदेश के एक गांव की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वाहन कावेरीपट्टिनम के निकट एर्राहाली पहुंचा, बेंगलुरू जा रही एक ओमनीबस ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मासूम बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कावेरीपट्टिनम पुलिस ने मामले में ओमनीबस के चालक को हिरासत में लिया है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment