ट्रक ने कार को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत
मुरैना। जिले के जौरा कस्बे के पास बृहस्पतिवार सुबह ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें दो नाबालिगों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि सभी सुबह करीब पांच बजे एक शादी समारोह में शामिल होकर जौरा शहर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और वाहन को करीब 20-25 मीटर तक घसीटा।
निरीक्षक देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि धीरज शर्मा (24) और उनके छोटे भाई ऋषभ (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन नेहा (14) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक कुछ दूर आगे जाने के बाद पलट गया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment