खुली जगह, छत पर भोजन परोसने की छूट से एमसीडी को मिले 5.44 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) खुली जगह और छतों पर खाना परोसने के नियमों में छूट दिए जाने के बाद विभिन्न रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से 5.44 करोड़ रुपये राजस्व जुटा चुका है। एमसीडी के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नियमों में दी गई छूट के तहत, मालिक को अपने रेस्तरां से लगे खुले क्षेत्र में भी कुछ शर्तों के साथ खाना परोसने की अनुमति है। एमसीडी ने एक बयान में कहा कि उसने 138 खुली जगह और 57 छतों को इस तरह की मंजूरी दी है।
एमसीडी के मुताबिक, उसने नियमों में ढील देने के बाद 5.44 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। एमसीडी अपने राजस्व में वृद्धि के लिए लगातार काम कर रहा है। पूर्ववर्ती दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने लाइसेंसीकृत भोजनालय से लगे खुले क्षेत्र और छत का इस्तेमाल खाना परोसने में करने के लिए एक नीति बनाई थी।
इसके बाद यह नीति उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) तक पहुंच गई है। पिछले साल मई में तीनों नगर निगमों- एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का विलय होकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) बन गया


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment