ओडिसा के कुछ इलाकों में पीडीएस के अंतर्गत मिलावटी चावल का वितरण किया जा रहा है : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि ओडिसा के कुछ इलाकों में सार्वजनिक वितरण योजना - पीडीएस के अंतर्गत मिलावटी चावल का वितरण किया जा रहा है। श्री प्रधान ने इस बारे में केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को कल एक पत्र लिखा। श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पीडीएस लाभार्थियों को देश के कुछ इलाकों में अलग तरह के चावल बांटने की खबरें सामने आईं हैं। उन्होंने कोरापुट, सुंदरगढ़ और बालेश्वर जिलों में कथित रूप से 'प्लास्टिक' के चावल बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग तीन करोड़ 25 लाख प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थी हैं। श्री प्रधान ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि देरी से वितरित किए जा रहे फोर्टिफाइड चावल के स्वाद और बनावट में भिन्नता हो सकती है। श्री प्रधान ने इस खबर की जांच करने और जागरूकता पैदा करके लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का श्री गोयल से अनुरोध किया है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment