अमित शाह तीन मार्च को कर्नाटक में ‘विजय संकल्प रथ यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन मार्च को कर्नाटक का एक दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक मार्च से कर्नाटक के चार हिस्सों से चार अलग-अलग ‘विजय संकल्प रथ यात्राएं' निकालने की योजना है। राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता दो अन्य यात्राओं में शामिल होंगे, जो 20 दिन के बाद एक स्थान पर मिलेंगी। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री तीन मार्च को बीदर से ‘विजय संकल्प रथ यात्रा' और बेंगलुरु ग्रामीण के देवनहल्ली से एक अन्य यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
भाजपा ने यात्राओं के जरिए लोगों से जुड़ने और रैलियों को संबोधित करके एवं लोगों को यात्रा के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों की जानकारी देने की योजना बनाई है। सूत्रों ने बताया कि शाह बीदर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और बेंगलुरु ग्रामीण के देवनहल्ली में चेन्नाकेशव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री बेंगलुरु में शाम को सुरक्षित शहर कमान केंद्र का दौरा करेंगे और शहर में बेंगलुरु सुरक्षित शहर परियोजना शुरू करेंगे।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment