राजेश मल्होत्रा पत्र सूचना कार्यालय के नये प्रधान महानिदेशक नियुक्त
नयी दिल्ली । भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा को मंगलवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) का प्रधान महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया। यह जानकारी एक सरकारी आदेश से मिली। मल्होत्रा 1989 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने सत्येंद्र प्रकाश की जगह ली है। प्रकाश मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। मल्होत्रा भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता होंगे। मल्होत्रा को पिछले साल जून में आईआईएस के उच्च ग्रेड में पदोन्नत किया गया था और केंद्रीय संचार ब्यूरो का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह पत्र सूचना कार्यालय में वित्त मंत्रालय के प्रचार का काम देखते रहे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिया कुमार को दूरदर्शन समाचार (डीडी न्यूज) की महानिदेशक नियुक्त किया। वह मयंक अग्रवाल का स्थान लेंगी।

.jpg)
.jpg)





.jpg)

Leave A Comment