बसंतोत्सव में 'तिमरू' पर विशेष डाक आवरण जारी किया जाएगा
देहरादून । राजभवन में तीन मार्च से पुष्प प्रदर्शनी 'बसंतोत्सव' की शुरूआत होगी। प्रदर्शनी के दौरान औषधीय गुणों से भरपूर झाड़ी 'तिमरू' पर विशेष डाक आवरण जारी किया जाएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली कांटेदार सदाबहार झाड़ी तिमरू का उपयोग मसाला और दवा दोनों रूपों में किया जाता है और इसे बढावा देने के लिए इसका चयन किया गया है । राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन ने बसंतोत्सव के संबंध में बैठक करने के बाद बताया कि डाक आवरण जारी करने के अलावा, तीन दिवसीय बसंतोत्सव में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं में कुल 186 पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में पहली बार चार नई श्रेणियां जैसे -रूफटॉप गार्डनिंग, बोन्साई, टेरारियम एवं शहद सम्मिलित की गयी हैं। रामन ने बताया कि बसंतोत्सव में उद्यान विभाग समेत राज्य के लगभग 30 विभाग हिस्सा लेंगे और अपने स्टॉल लगाएंगे ।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment