बिहू को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने की कवायद; प्रधानमंत्री मोदी भी रहेंगे उपस्थित
गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहू नृत्य को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराने के लिए गुवाहाटी में 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। नृत्य कार्यक्रम में 11,140 नर्तक-नर्तकी और ढोल बजाने वाले कलाकार भागीदारी करेंगे। इस तरह, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इस लोक नृत्य में भागीदारी देखने को मिलेगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहू को लोकप्रिय बनाने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित करेंगे। हमारे मंत्री उन्हें आमंत्रित करने के लिए 20 से 30 मार्च तक राज्यों का दौरा करेंगे।'' शर्मा ने कहा कि इसके अलावा जी20 देशों और भारत में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सभी राजदूतों और उच्चायुक्तों को भी इस मनोरम कार्यक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कुल 11,140 नर्तक-नर्तकी और ढोल बजाने वाले कलाकार इसमें भाग लेंगे। लड़कों तथा लड़कियों का अनुपात 30:70 होगा। असम के प्रत्येक जिले के लोग इसमें भाग लेंगे।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बिहू नृत्य की एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेज दी है, जिसने प्रारंभिक स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम योजना के अनुसार ऐसा करने में सफल रहें तो यह एक ही स्थान पर बिहू नृत्य का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। नृत्य की अवधि 15 मिनट की होगी।'' उन्होंने कहा कि अगले साल से राज्य सरकार शिवसागर तथा गुवाहाटी में सात दिवसीय बिहू महोत्सव आयोजित करेगी।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment