सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल
गोंडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भग्गड़वा बाजार निवासी पांच लोग लखनऊ में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर मंगलवार की देर रात कार से वापस लौट रहे थे, तभी कटरा बाजार थाना क्षेत्र के कर्नलगंज - हुजूरपुर मार्ग पर खिंदूरी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे घुस गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (40), देवेंद्र सिंह (35) तथा लल्लन सिंह (37) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार में सवार पेशकार विश्वकर्मा तथा देवी बक्श सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले गयी, जबकि दूसरी एम्बुलेंस दो लोगों पेशकार विश्वकर्मा व देवीबक्श सिंह को इलाज के लिए बहराइच ले गयी।
उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment