मंत्रिमंडल ने तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,108.09 करोड़ रुपये की कुल लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पोतों की आपूर्ति 2026 से शुरू होने वाली है।
इसने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,108.09 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की खरीद के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया कि ये जहाज भारतीय नौसेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण के बाद समुद्र में महिलाओं सहित अधिकारी कैडेट के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसमें कहा गया, "पोत राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से मित्र देशों के कैडेट को भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। जहाजों को लोगों सुरक्षित निकालने और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए भी तैनात किया जा सकता है।" बयान में कहा गया कि जहाजों को चेन्नई के कट्टुपल्ली में एलएंडटी शिपयार्ड में स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment