बैंक खजांची से 16 लाख रुपये की नकदी का बैग लूटकर दो बदमाश फरार
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कार सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार बैंक खजांची से 16 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि नाहर मगरा के पास कार सवार दो अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा के खजांची जूनाराम भील से 16 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पीड़ित खजांची बाइक से आसींद से बैंक की मुख्य शाखा से 16 लाख रुपये की नकदी लेकर आया था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध बैंककर्मी की ओर से कार सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment