युवक का अपहरण कर भाग रहे चार लोगों को धौलपुर पुलिस ने पकड़ा...!
धौलपुर। राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सिकंदरा से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे चार लोगों को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया। इन लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चारों अपहरणकर्ताओं को नाकाबंदी में थाना कोतवाली क्षेत्र के वाटर वर्क्स चौराहे पर पकड़ कर उनका पीछा कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को सौंप दिया।
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस से सूचना प्राप्त होने के बाद उनके साथ बेहतर समन्वय बना कर एक कार को कोतवाली थाना क्षेत्र में वाटर वर्क्स चौराहे पर बैरिकेड लगाकर रुकवाया गया। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार युवकों ने एक युवक का अपहरण करना स्वीकार किया, उसके बाद आवश्यक कार्रवाई कर चारों को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा गया।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment