एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। इस बाबत तीन महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर अच्छा लाभ मिलने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने बुधवार रात फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि तीन महिलाओं को बृहस्पतिवार सुबह पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से छह मोबाइल फोन, चार लेपटॉप और पांच सीपीयू बरामद किए हैं। इससे पहले गुरुग्राम की साइबर अपराध दल ने मंगलवार रात को एक अन्य फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था और दो विदेश नागरिकों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप है कि वे शेयर बाजार में लोगों को निवेश करने पर अच्छा लाभ मिलने का लालच देकर उन्हें ठगते थे। बुधवार और बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कॉल सेंटर के तीन संचालकों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि 11 अन्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment