सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 की मौत
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रॉले और बोलेरो की टक्कर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार सुबह 9 बजे मेगा हाइवे पर सोइंतरा में गंवारिया होटल के पास हुआ। बालोतरा के पास कानोना गांव के विक्रम और सीता की शादी 27 फरवरी को हुई थी। परिवार रामदेवरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। टक्कर के बाद बोलेरो ट्रॉले के नीचे दब गई। मृतकों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में नवविवाहित दंपती के अलावा एक ही परिवार के चार लोग हैं। इनमें किशोर माली, उसकी पत्नी डिम्पल, बेटा प्रदीप और बेटी राशु हैं। अन्य मृतकों में कैलाश माली, उसकी बेटी और प्रियंका सोलंकी, विमला माली, जगदीश माली शामिल हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
Leave A Comment