घोघोपुरी मार्ग का त्वरित किया गया संधारण, सुगम हुआ ग्रामीणों का आवागमन
बालोद । बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम घोघोपुरी (भरदा) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित मार्ग में त्वरित रूप से संधारण कार्य किया गया। जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों को आवागमन में सुगमता हुई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री शत्रुघ्न धु्रव ने बताया कि मेन रोड घोघोपुरी की लंबाई 2.97 किमी है। जिसके 52 लाख 95 हजार रूपये की राशि वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुई थी। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण 03 जून 2025 को पूर्ण हुआ था। वर्तमान में सड़क 05 वर्ष की संधारण अवधि में है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग में विगत दिनों भारी वाहन के आवागमन होने से पानी निकासी हेतु लगाए गए पाईप स्थल पर सड़क धस गया था। जिसे विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डब्ल्यू एमएम और इमल्सन से भरकर संधारित कर दिया गया है। वर्तमान में सड़क की स्थिति अच्छी तथा लोगों के आवागमन में सुविधा प्रदान कर रही है।











.jpg)

Leave A Comment