जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हिमस्खलन की चेतावनी
जम्मू। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम और कम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन निदेशक आमिर अली ने कहा कि पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों में मध्यम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है जबकि कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में कम खतरे के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अनंतनाग, कुलगाम, बारामूला और गांदरबल जिलों में भी कम खतरे के हिमस्खलन की आशंका है। ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियाती कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों और लद्दाख के कारगिल में पिछले दो दिनों से मध्यम से भारी बर्फबारी देखने को मिली। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई।
इस बीच कल नई दिल्ली के कई स्थानों पर ओलों के साथ भारी बारिश हुई। इससे कई मार्गों पर यातायात बाधित हुआ।
----
--
Leave A Comment