- Home
- छत्तीसगढ़
- -शासन की योजनाओं और सुशासन तिहार की पहल हेतु-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभारबालोद ।सुशासन तिहार 2025 बालोद जिले के ग्राम टेकापार की श्रीमती दामिनी यादव की जिंदगी में एक नई उम्मीद लेकर आया है। क्योंकि अब उसकी समस्या का त्वरित समाधान हो चुका है। दामिनी ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत में मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। उनके इस आवेदन पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान कर दिया है। श्रीमती दामिनी यादव एक गृहिणी है और अब तक वह अपने घर के कामकाज में ही व्यस्त रहती थी। लेकिन मनरेगा जॉब कार्ड मिलने के बाद अब उसके पास बाहर काम करने का अवसर होगा। इस जॉब कार्ड के जरिए वह मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में हिस्सा ले सकेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह आय का एक नया स्रोत उसके परिवार को मजबूती देगा। दामिनी ने बताया कि उसे शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, जिसके तहत उसे प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। इस योजना ने उनके परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद की है, और अब मनरेगा जॉब कार्ड के साथ वह अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रही हैं। अपने आवेदन का त्वरित समाधान होने पर दामिनी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उसनेे कहा कि, मैंने सोचा नहीं था कि मेरा आवेदन इतनी जल्दी स्वीकार होगा। अब मैं अपने परिवार के लिए कुछ कर सकूंगी। यह सुशासन का असली लाभ है, जो हम जैसे ग्रामीणों के जीवन को बदल रहा है।उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार 2025, राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक त्वरित और पारदर्शी तरीके से पहुंचाना है। सुशासन तिहार 2025 के तहत इस तरह की पहल से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और समृद्धि की नई उम्मीद जाग रही है।
- - लिखित परीक्षा 22 जून कोबालोद। होमगार्ड विभाग में महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों के रिक्त पद की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 22 जून 2025 को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि होमगार्ड विभाग द्वारा 1715 महिला नगर सैनिकों तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा रविवार 22 जून 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा राज्य के रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अम्बिकापुर जिले में आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी 30 मई 2025 को शाम 05 बजे तक व्यापम के वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
- -02 से 14 मई तक जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित होंगे शिविरदुर्ग, / केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के दिये गये प्रावधानों के साथ अतिरिक्त उच्च न्यायालय द्वारा समय-सयम पर जारी अन्य निर्देशों के पालन में प्रदेश़ में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आम जनता/कार्यालीयीन अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाये जाने की कार्यवाही संबंधित कंपनी यथा रोसमेरटा सेफ्टी सिस्टम लिमि. के कर्मचारी द्वारा की जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 मई 2025 तथा 05 मई 2025 तक कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में, 06 मई 2025 तथा 07 मई 2025 को जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में शिविर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 09 मई 2025 को जिला पंचायत परिसर दुर्ग में, 10 मई 2025 तथा 11 मई 2025 को बस स्टैण्ड दुर्ग में और 13 मई 2025 व 14 मई 2025 को नगर पालिक निगम परिसर दुर्ग में शिविर आयोजित की जाएगी। उक्त शिविर में आवेदक अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु आर्डर कर सकते है।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत बोराई में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भारती टंडन और उनके समूह की दीदीयां मिलेट्स (मोटे अनाज) से स्वादिष्ट व्यंजन बना रही हैं, जिससे न केवल उन्हें आत्मनिर्भरता मिल रही है, बल्कि उनके उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है।बिहान स्व-सहायता समूह से जुड़ी श्रीमती भारती टंडन ने 2018 से समूह के साथ काम करना शुरू किया। शुरुआत में उनके समूह ने मुरकु, पापड़ का निर्माण किया और उससे 10,000 रुपये का लाभ प्राप्त किया। बाद में, उन्होंने मसाला और खाद निर्माण में भी कदम रखा और इससे 60-70 हजार रुपये का मुनाफा हुआ। खाद निर्माण से समूह को 2-3 लाख रुपये का फायदा हुआ। अब, श्रीमती टंडन और उनके समूह ने मिलेट्स (मोटे अनाज) से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा से मिली प्रशिक्षण के बाद, उन्होंने मिलेट्स से विभिन्न प्रकार के पकवानों का निर्माण शुरू किया। इस कदम से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि उनके उत्पादों की मांग भी बढ़ी है।हाल ही में श्रीमती भारती टंडन ने जिला पंचायत परिसर में अपना स्टाल लगाया और वहां अपनी बनाई हुई व्यंजन बेची। साथ ही, आईआईटी भिलाई में भी एक स्टाल लगाया गया, जिसमें 66,000 रुपये का विक्रय हुआ और 30,000 रुपये की शुद्ध आय प्राप्त हुई। श्रीमति टंडन बताती हैं कि वर्तमान में मिलेट्स और अन्य कार्यों से वे 3-4 लाख रुपये का लाभ कमा रही हैं और वे अब “लखपति दीदी“ के रूप में काम कर रही हैं। मिलेट्स को पोषक तत्वों से भरपूर और ग्लूटन-फ्री होने के कारण बहुत महत्व दिया जा रहा है, और इन्हें “श्रीअन्न“ के नाम से भी जाना जाता है।स्व-सहायता समूह के सदस्य सीमा बाई, नंदकुमारी, सेज बाई, वर्षा, द्रौपती, चित्ररेखा, ज्योति, निर्मला, प्रमिला बंजारे मिलकर रागी, बाजरे का लड्डू, सलोनी, खुर्मी, अनरसा, ठेठरी और अन्य गरम नास्ते जैसे पकवान तैयार कर रहे हैं। वे कोदो की खिचड़ी, इडली, पकोड़े और अन्य व्यंजन भी बना रहे हैं। श्रीमती भारती टंडन और उनके समूह की महिलाएं मिलेट्स से बने स्वादिष्ट व्यंजनों के माध्यम से अपनी आत्मनिर्भरता बढ़ा रही हैं और दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन रही हैं।
- आमजन 15 मई तक कर सकते हैं दावा आपत्तिरायपुर/ जिले के भारतमाला परियोजना के अंतर्गत किए गए भू-अर्जन की जानकारी रायपुर जिले की वेबसाईट में अपलोड किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं भू-अर्जन अधिकारी अभनपुर एवं आरंग से प्राप्त निर्धारित प्रपत्र की जानकारी पत्र के साथ संलग्न है।अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने कहा कि भू-अर्जन में आम व्यक्ति को निर्धारित प्रपत्र के अनुसार आम व्यक्ति को शिकायत हो तो संबंधित एसडीएम अभनपुर एवं आरंग और भू-अर्जन अधिकारी-अभनपुर एवं आरंग कार्यालय में अपनी दावा आपत्ति 15 मई 2025 तक दर्ज करवा सकते है।
- भिलाईनगर। मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम भिलाई के आश्रय स्थल में निवासरत मजदूरो का मजदूर कार्ड एवं राशनकार्ड बनाया गया। नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय आश्रय स्थल का निरीक्षण करने गए। वहां पर निवासरत लोगों ने बताया कि कुछ लोगो के पास राशनकार्ड एवं मजूदर कार्ड नहीं है। जबकि वे घरो में बर्तन धोना, झाडू पोछा आदि का काम करते है। आयुक्त द्वारा राशनकार्ड विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी का राशनकार्ड एवं मजूदर कार्ड शीध्र बनवा दिया जाए। 3 मजदूर श्रीमती प्रिया भोंडेकर, रेखा ठाकरे, मुरली डोंगरे का राशन कार्ड नही बना था, जिसे बनवाकर दे दिया गया। उसी प्रकार 4 मजदूर श्रीमती राजवती, युवराज कुमार, मोहन, मंडावी, शोभा साहू जिनके पास मजदूर कार्ड नहीं था। जिसके कारण इनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था। जिनका मजूदर कार्ड नहीं था उनका मजदूर कार्ड बनाने के लिए आनलाईन आवेदन कर दिया गया है। मजदूर कार्ड बन जाने के बाद उसी के आधार पर राशनकार्ड बना दिया जायेगा।आयुक्त ने राशनकार्ड प्रभारी शालिनी गुरव एवं शशीभूषण मोहंती से पूछा कि इसका राशन कार्ड निरस्त क्यों हो रहा है। इसका पता जब खादय विभाग से किया गया तब ज्ञात हुआ कि मुरली डोंगरे का नाम उनके बेटे के साथ दुर्ग में जुड़ा हुआ है। बेटे के द्वारा दुर्ग में पिता के हिस्से का राशन लिया जा रहा था, लेकिन अपने साथ नहीं रखता है। ऐसे लोग निगम के आश्रय स्थल में रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे है। खादय विभाग से संपर्क करके मुरली डोंगरे का नाम बेटे के साथ जुड़ा था उसे कटवा दिया गया। फिर उसके स्वयं के नाम से राशन कार्ड बना दिया गया।स्वास्थ्य विभाग के 450 से अधिक मजदूरो का आज मेडिकल चेकप कराया गया। जिसमें बीपी, सुगर, थाईराइड, अस्थमा, खून जाॅच एवं अन्य बिमारियों का जाॅच कराया गया, उन्हे दवा भी वितरित की गई। मजदूरो ने यह भी बताया कि जब से निगम भिलाई मे ंहम लोगो की डयूटी समय सुबह 5 बजे से कर दिया गया है तब से हम लोगो को गर्मी से बहुत राहत मिल रही है। 1 घंटा पहले हमे अवकाश मिल जाता है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक व्ही के सेमुवल, कमलेश द्विवेदी, अंजनी सिंह आदि सहयोगी रहे।
- महापौर ने बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देशरायपुर/ विगत दिवस नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 कार्यालय में पहुंचकर जोन अध्यक्ष का पदभार सम्हालने पर वार्ड पार्षद श्री गोपेश साहू को राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने उन्हें जोन अध्यक्षीय कक्ष में पहुंचकर बुके प्रदत्त करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं. जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू को पदभार ग्रहण करने पर प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, धरसींवा के पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष एवं रायपुर नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य श्री रमेश सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य श्री दीपक जायसवाल, श्री खेम कुमार सेन, पार्षद श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, श्री राजेश कुमार गुप्ता, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, जोन 9 क्षेत्र के वार्ड पार्षदों, जोन 9 के जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, जोन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों ने बुके प्रदत्त करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोन 9 कार्यालय में वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में जोन अधिकारियों की बैठक लेकर जोन 9 के कार्यों की समीक्षा करते हुए जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को वार्डों में सुगम ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति और बारिश पूर्व नालों और नालियों की तले तक पूर्ण सघन सफाई अभियान, मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत सभी वार्डों में सघन एंटी लार्वा और फागिंग अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए हैँ.
- -कुलपति डॉ. चंदेल ने अनुसंधान प्रक्षेत्र में ठाकुर देवता की पूजा-अर्चना कर अच्छी उपज की कामना कीरायपुर, । छत्तीसगढ़ का प्रमुख कृषि पर्व अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने विश्वविद्यालय अनुसंधान प्रक्षेत्र में ठाकुर देवता की पूजा-अर्चना कर खेती-किसानी के नये कार्यां की शुरुआत की। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर ट्रेक्टर चलाकर सीड ड्रिल से धान के बीजों का रोपण भी किया। उन्होंने खेत में ड्रोन के माध्यम से खाद एवं कीटनाशक का सटीक छिड़काव करने की तकनीक को स्वयं संचालित कर जीवंत प्रदर्शन किया। अक्ती तिहार का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं अनुसंधान केन्द्रों में भी किया गया।डॉ. चंदेल ने माटी पूजन के दौरान सर्वप्रथम कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया। यहाँ परम्परागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा। इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर बीज पूजन की क्रिया सम्पन्न की गयी। अन्न दोने से बीज लेकर खेत में बीजारोपण भी किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. चंदेल ने हल-नागर एवं कृषि औजारों का पूजन कर अच्छी उपज की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन निदेशालय प्रक्षेत्र एवं बीज द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, संचालक अनुसंधान डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक विस्तार डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
- रायपुर । पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर में फॉग्सी (FOGSI) के “ईगल” (Every Aspiring Gynaecologist Learns Endoscopy) प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो दिवसीय गाइनी एंडोस्कोपी कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुष्मान एंडोस्कोपी ऑपरेशन थियेटर, पं.जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज- डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में संपन्न हुआ।कार्यशाला के दौरान कुल 10 विविध और दुर्लभ मामलों का सफल ऑपरेशन किया गया, जिनमें टोटल लैप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी, ऐशरमैन सिंड्रोम के लिए डायग्नोस्टिक एवं थैरेप्यूटिक हिस्टेरोस्कोपी, ओवीरा सिंड्रोम का एक अत्यंत दुर्लभ मामला, डिम्बग्रंथि मरोड़ (Ovarian Torsion) और एक्टोपिक प्रेगनेंसी जैसी स्थितियाँ शामिल थीं।सभी ऑपरेशन और शैक्षणिक व्याख्यान मुंबई से आमंत्रित दो प्रसिद्ध गेस्ट ऑपरेटिंग सर्जनों — डॉ. अनुराग भाटे और डॉ. एग्बर्ट सलदान्हा द्वारा सम्पन्न किए गए। दोनों विशेषज्ञों ने प्रतिभागी स्नातकोत्तर छात्रों और युवा डॉक्टरों को गाइनी एंडोस्कोपी के बुनियादी सिद्धांतों से लेकर सूक्ष्म तकनीकों तक का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में एर्गोनॉमिक्स, सुरक्षित एब्डोमिनल एंट्री तथा एंडोस्कोपी के व्यावहारिक पहलुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।यह कार्यशाला प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई। इसका समन्वय डॉ. रुचि किशोर और डॉ. सुप्रिया गुप्ता द्वारा शानदार तरीके से किया गया। साथ ही, डॉ. उमा मिश्रा और डॉ. ऋतु जैन ने “ईगल प्रोजेक्ट” की राज्य समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अंचला, डॉ. अर्पणा, डॉ. सुमा, डॉ. निशा, डॉ. नीलम, डॉ. शुभांगी, डॉ. शिवा और विभाग के परिश्रमी स्नातकोत्तर छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए एंडोस्कोपी सर्जरी की बारीकियों को सीखने और दुर्लभ मामलों के प्रबंधन में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर सिद्ध हुई।
- -प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉक्टरों की टीम ने बिना किसी औपचारिकता के किया एक ऐसा अक्षय दान, जिससे बच गई माँ और गर्भस्थ शिशु की जान-विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, महिला के पास न तो आयुष्मान कार्ड और न ही किसी प्रकार की निशुल्क उपचार की पात्रता थी फिर भी उस वक्त औपचारिकता से ज्यादा जरूरी थी गर्भवती की जीवन रक्षा-मरीज के हृदय की मुख्य नस 100 प्रतिशत ब्लॉक थी, यदि गर्भवती की इस इमरजेंसी ऑवर में एंजियोप्लास्टी नहीं की गई होती तो हो सकती थी मृत्यु-गर्भावस्था में हार्ट अटैक आने पर एंजियोप्लास्टी के अलावा उपचार का और कोई विकल्प नहीं-एंजियोप्लास्टी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, नवजात को रेडिएशन से न हो नुकसान इसलिए रेडिएशन प्रोटोकॉल का पालन कर गर्भ को विकिरण से दी गई सुरक्षारायपुर. ।. प्रदेश के सबसे बड़े पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं इससे सम्बद्ध अम्बेडकर अस्पताल ने एक बार नहीं अनेकों बार गंभीर एवं जटिल केस में मरीजों की रक्षा कर यह प्रमाण दिया है कि शासकीय चिकित्सा संस्थान आज भी उपचार के मामले में किसी से कम नहीं। इसी की बानगी मंगलवार एवं बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अम्बेडकर अस्पताल स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में देखने को मिली जब हार्ट अटैक की शिकार एवं चार महीने की गर्भवती महिला गर्भावस्था की जटिल समस्या के साथ दर्द से कराहते एक निजी अस्पताल से अम्बेडकर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग पहुंची। जहां से उसे कार्डियोलॉजी विभाग में ट्रांसफर किया गया। वहां पर एसीआई के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव, गायनेकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. रूचि किशोर गुप्ता के निर्देशन एवं संयुक्त सहयोग से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एस. के. शर्मा एवं डॉ. कुणाल ओस्तवाल के साथ अन्य डॉक्टरों की टीम ने इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी कर मरीज के साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु की जान बचाई। मरीज के हृदय की मुख्य नस लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज थी। अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर दान का बहुत महत्व होता है और यहां पर मरीज की बेहद गंभीर हालत होने के बावजूद डॉक्टरों ने जोखिम उठाते हुए चंद मिनटों में ही निर्णय लेकर मरीज को जीवनदान दिया। वहीं डॉक्टरों के अनुसार मरीज का ऐसी स्थिति में अम्बेडकर अस्पताल आना और इसी दिन अक्षय तृतीया का होना संयोग मात्र है।पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने गर्भवती महिला के इलाज में शामिल रहे पूरी टीम को बधाई दी है तथा गर्भवती महिला एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।केस की कहानी, डॉ. स्मित श्रीवास्तव की जुबानी40 वर्षीय महिला मरीज को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी है। प्लेसेंटा प्रिविया (प्लेसेंटा द्वारा गर्भाशय ग्रीवा को अवरुद्ध करने से होने वाला गंभीर रक्तस्त्राव) की समस्या के साथ छाती के दाहिने हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी और पीवी ब्लीडिंग के साथ मरीज एनीमिक थी। उसका हीमोग्लोबिन 6 से 7 ग्राम के आस-पास था। मरीज के पहले दो अर्बाशन हो चुके थे। यह उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी थी। मरीज इसके साथ ही इनफर्टिलिटी का उपचार भी ले रही थी। मरीज का इससे पूर्व अपेंडेक्टोमी हुआ था। मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो उसके छाती के दाहिने हिस्से में दर्द हो रहा था। वह छह घंटे के दर्द में आयी थी। प्रेग्नेंसी में सामान्यतः हार्ट अटैक नहीं होते। रात को एक से दो बजे के बीच मरीज को तुरंत कैथ लैब में लिया गया। एंजियोग्राफी से पता चला मरीज के हृदय की मुख्य नस लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग आर्टरी 100 प्रतिशत ब्लॉक थी। तुरंत वहीं पर एंजियोप्लास्टी की गई। उस वक्त मरीज के परिजनों के पास न तो आयुष्मान कार्ड था और न ही किसी प्रकार की अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने का समय। हमें महिला की जान के साथ-साथ गर्भ की रक्षा करना जरूरी थी। यहां पर मरीज की जान की कीमत औपचारिकताओं से ज्यादा जरूरी थी। बिना किसी राशि या सहयोग के हमने एंजियोप्लास्टी कर मरीज की जान बचाई। अभी मरीज कैथ लैब आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती है। 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन के बाद उसकी स्थिति बेहतर है।डॉक्टरों की टीमविभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के निर्देशन में डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉ. रजत पांडे, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल, यूनिट इंचार्ज डॉ. रूचि किशोर गुप्ता के निर्देशन में डॉ. निशा वट्टी, डॉ. सौम्या, एनेस्थेटिस्ट डॉ. शालू, स्टॉफ नर्स डिगेन्द्र एवं मुक्ता उपचार करने वाले टीम में शामिल रहे।
-
बिलासपुर, /भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार के लिए वर्ष 2026 हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन नामांकन https://awards.gov.in के माध्यम किया जा सकता है। यह पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति, किसी जाति, व्यवसाय, लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जातियां, जनजातियां, दिव्यांग व्यक्तियों आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान कर पुरस्कार के लिए विचार किये जा सकते हैं। जिला कार्यालय द्वारा इस संबंध में नामांकन प्रस्ताव 10 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है।
- बिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के जरिए प्रदेशवासियों के लिए संवाद से समाधान की पहल की है। सुशासन तिहार में लोगों से मिले आवेदनों का मिशन मोड से निराकरण किया जा रहा है। यह सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की सार्थक पहल है। सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम कुली निवासी दिव्यांग श्री मोहन धोबी के लिए सुशासन तिहार वरदान साबित हुआ। सुशासन तिहार में महज एक आवेदन पर उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई।जिले में सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्यांग श्री मोहन धोबी के आवेदन पर भी संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या का समाधान किया गया। 25 अप्रैल को उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसिकल दी गई। ट्राइसिकल मिलने से उनकी खुशी देखते बन रही थी। ट्राइसिकल मिलने से अब उनकी दूसरों पर निर्भरता कम होगी और आने-जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति ह्दय से आभार जताते हुए कहा कि इस पहल ने आम लोगों के लिए समाधान की नई राह खोली है। इससे मुझे और मेरे परिवार को बड़ा सहारा मिला है।
- बिलासपुर, /बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर आज सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है। एयरक्राफ्ट हाईजैक की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के द्वारा तत्काल एयरोड्रोम कमिटी चेयरमैन जिला दंडाधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को फोन पर सूचित किया गया। इसके पश्चात एयरोड्रोम कमिटी के सारे अधिकारी एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएसओ, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी हाईजैक रूम एकत्रित हुए। एयरक्राफ्ट के अन्दर कुल 70 यात्री सवार थे। हाईजैकर से उनकी मांगों का समझौता अधिकारियों के द्वारा किया गया इसी बीच एयरपोर्ट की क्यूआरटी टीम के द्वारा 02 हाईजेकर में से 01 हाईजेकर ढेर कर दिया गया एवं बचे हुए 01 हाईजेकर को दबोच लिया गया। इस पूरी ड्रिल को जिला दंडाधिकारी महोदय के मिनिट टू मिनिट निगरानी में संपन्न किया गया। इस ड्रील में एयरपोर्ट पर वास्तविक रूप से आतंकवादियो के द्वारा विमान की अपहरण की घटना की स्थिति से निपटने एवम यात्रियों को सुरक्षित कैसे निकाला जाता है उसका उसका अभ्यास किया जाता है।
-
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने राजधानी शहर रायपुर के निवासी समस्त क्षेत्रों में कार्य सेवा दे रहे सभी श्रमवीर बहनों और भाइयों सहित सभी राजधानीवासियों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस दिनांक 1 मई 2025 गुरूवार के अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए श्रमवीरों सहित सभी नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु और रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित, विकसित और सुव्यवस्थित नगर बनाने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु परमपिता परमेश्वर के दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की है. महापौर और सभापति ने कहा कि दिनांक 1 मई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का विशेष अवसर होता है, जब सम्पूर्ण विश्व में सभी क्षेत्रों में कार्य और सेवा दे रहे समस्त श्रमवीर बहनों और भाइयों की सेवाओं और कार्यों का सम्मान करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर होता है, जो जीवन में श्रमेव जयते के सिद्धान्त का अनुसरण करके सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त करने का अवसर होता है. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर में सफाई कार्यों को क्रियान्वयन करने महत्वपूर्ण योगदान शहर को साफ बनाये रखने प्रतिदिन नियमित देने वाले सभी सफाई कामगारों सहित नगर विकास और निर्माण कार्यों को राजधानी में निरन्तर गतिमान रखने महत्वपूर्ण योगदान दे रहे सभी श्रमवीरों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस दिनांक 1 मई के सुअवसर पर अग्रिम हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी हैँ.
नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर नगर के हित में स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर मोबाइल पर स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील की है. - - जवाबदेही तय कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधार के निर्देश देकर नियमानुसार वेतनवृद्धि रोकने की कडी कार्यवाही करने कहा- संबंधित अधिकारी राजधानी शहर में नागरिको को गर्मी में सुगम जलआपूर्ति करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशरायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू एवं शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग अध्यक्ष श्री खेम कुमार सेन, सहित अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता सेवानिवृत्त श्री बद्री प्रसाद चंद्राकर, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, श्री संतोष पाण्डेय, श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर में गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल सभाकक्ष में एमआईसी की बैठक उपरांत आवष्यक समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्रो में पेयजल प्रबंधन नागरिको को सुगमता से करने दिये गये निर्देशो के बाद भी उक्त विभिन्न क्षेत्रों में नागरिको को अब तक सुगमता से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकने की जानकारी पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता के साथ अपने प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करते हुए नागरिको को गर्मी में सुगम पेयजल आपूर्ति पहली प्राथमिकता के साथ किया जाना हर हाल में सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिये है।महापौर ने इस संबंध में बार बार निर्देशो के बावजूद जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में नागरिको को गर्मी में पेयजल उपलब्धता नहीं कराये जा सकने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित जोनो के अधिकारियों को नोटिस देकर पेयजल प्रबंधन व्यवस्था सुधारने हेतु कडे निर्देश देते हुए नियमानुसार प्रक्रिया के तहत वेतनवृद्धि रोकने की कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।महापौर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को पिछले एक वर्ष के दौरान पूर्व से चिन्हित पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं का समाधान करने जो कार्य एवं प्रयास करने थे उसमें कोई रूचि संबंधित अधिकारियों ने नहीं ली एवं अपना कार्य प्रशासनिक कार्य दायित्व के अनुरूप राजधानी शहर में अपेक्षित गंभीरता के साथ नहीं किया। उन्होने सभी अधिकारियों को पेयजल की उपलब्धता से संबंधित कार्यो में गंभीरता के साथ इसे पहली प्राथमिकता पर रखकर कार्य करने के कडे निर्देश दिये है।आयुक्त श्री विश्वदीप ने गर्मी के दौरान नागरिको को सुगमता से पेयजल आपूर्ति प्रतिदिन सतत माॅनिटरिंग करते हुए सभी जलागारो में व्यवस्थित रूप से जल का भराव नियमित रूप से किया जाना सुनिश्चित करवाते हुए करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने अधिकारियों को गर्मी में पेयजल की उपलब्धता का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है।आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डो में किसी भी प्रकार की पेयजल संकट की समस्या जानकारी में आने पर संबंधित जोन अधिकारी एवं जोन कमिश्नर तत्काल सीधे उनसे संपर्क करें एवं आवश्यक स्वीकृति लेकर यदि कार्य नगर निगम के स्तर का है तो तत्काल करवाये अन्यथा रायपुर जिला प्रशासन अथवा राज्य शासन से प्रकरणवार आवश्यक सक्षम स्वीकृति लेने तत्काल उनके माध्यम से प्रकरण जलसंकट निवारण हेतु प्रेषित करवाना सुनिष्चित करें। राजधानी शहर में गर्मी के दौरान पेयजल की उपलब्धता नागरिको को प्रतिदिन नियमित सुगमता से करने के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा एवं इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधितों पर जवाबदेही तय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारी गर्मी में पेयजल उपलब्धता नागरिको को राजधानी शहर में सुनिश्चित करने कार्य पूरी गंभीरता से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें।
- -राजस्व मामलों में एसएमएस के माध्यम से सूचना देने के दिए निर्देश-नए आपराधिक क़ानून के क्रियान्वयन के तहत जनपद, बैंक, अस्पताल,तहसीलों में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के निर्देश-जनता से मिलने का समय सुनिश्चित कर समस्या का करें समाधानः श्री कावरेरायपुर // संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बुधवार को संभागीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और जमीनी स्तर की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए, ताकि पेयजल की कमी से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।संभागायुक्त श्री कावरे ने कहा कि कलेक्टर्स केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं के नोडल अधिकारी होते हैं, इन सभी योजनाओं का जनता को लाभ दें। उन्होंने कहा कि आम जनता को हमेशा मिलें और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और हरसंभव निराकरण करने का प्रयास करें। श्री कावरे ने कहा कि एसडीएम / तहसीलदार भी समय तय कर जनता से मिलना सुनिश्चित करें। सभी नगरीय निकायों में बारिश के पहले नालों की साफ-सफाई कराएं, स्ट्रीट लाइट आदि की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या देखते हुए टैंकर तथा अन्य साधन की व्यवस्था करें। श्री कावरे ने कहा कि सड़कों में आवारा मवेशियों को हटाए जाने के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य करें। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे इत्यादि पर कड़ी कार्रवाई करें।संभागायुक्त श्री कावरे ने राजस्व न्यायालय के मामलों में पारदर्शिता और सुगमता के लिए अभिनव कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, राजस्व मामलों में मोबाइल नंबर दर्ज कर पक्षकारों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया। यह सुशासन में तकनीकी एकीकरण और पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।सुशासन तिहार और कानून-व्यवस्था पर फोकससंभागायुक्त श्री कावरे ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की और कलेक्टरों से प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ली। विशेष रूप से शिकायतों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत आए मांगों का भी परीक्षण करने निर्देश दिया। कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि इसकी रिपोर्ट की एक प्रति कमिश्नर कार्यालय को भेजी जाए और इस पर निरंतर नजर रखा जाए। नए आपराधिक क़ानूनों के संबंध में अभियोजन और पुलिस विभाग के साथ समन्वय बैठकें की जाए, ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, बैंक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया ताकि गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सके।संभागायुक्त श्री कावरे ने लोक सेवा गारंटी के रजिस्टरों की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि सभी जिलों में नियमित रूप से संधारित की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के कारणों का पता लगाने और पूर्णता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।भू-अर्जन, राजस्व और रिकॉर्ड डिजिटलीकरणश्री कावरे ने 2019 से अब तक अवार्ड भू-अर्जन मामलों की जानकारी लेते हुए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए विवरण प्रकाशित करने और दावा-आपत्ति के लिए 15 दिन का समय देने के निर्देश दिए गए।श्री कावरे ने संभाग में रायपुर एवं धमतरी ज़िले में चल रही भारतमाला परियोजना में शिकायतों की जांच की जानकारी ली। निर्धारित प्रपत्र में कल ही प्रकाशित करने निर्देशित किया गया ताकि लोग 15 दिवस में दावा-आपत्ति कर सकें। संभागायुक्त ने राजस्व मामलों में मांग पत्रों के अनुपालन में देरी और लंबित रिकॉर्ड के कारणों की जानकारी मांगी।अनुकंपा नियुक्ति और स्थानीय रोजगारसंभागायुक्त ने अनुकंपा नियुक्तियों की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि यदि तृतीय श्रेणी के पद रिक्त हैं, तो जल्द नियुक्तियां की जाएं। उनके कार्यालय से भेजे जाने वाले अनुकंपा प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। कोटवारों और पटेलों के रिक्त पदों की जानकारी लेकर नियमानुसार नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर होमस्टे को प्रोत्साहित करने का सुझाव देते हुए आयुक्त ने कहा कि इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों के समाधान के उपायों पर चर्चा की और पशु-कल्याण के लिए कदम उठाने को कहा। जल-संरक्षण के लिए पीएचई के अधिकारियों से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोखता गड्ढे हैंडपंप के पास बनाए जाने के बजाय ढाल वाली जगहों पर बनाया जाना ज्यादा प्रभावी होता है।सुशासन तिहार, खरीफ फसल 2025, जाति प्रमाणपत्र की समीक्षासंभागायुक्त श्री कावरे ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दौरान जिलों में समीक्षा बैठकें हो सकती हैं, जिसके लिए सभी कलेक्टरों को तैयार रहने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की जांच करने समिति गठित की जाए जो वहां निर्माण कार्यों सहित अन्य विषयों मंे जांच कर रिपोर्ट देगी। साथ ही खरीफ फसल की स्थिति (खाद बीज की व्यवस्था), आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की प्रगति, कस्टम मिलिंग एवं चावल जमा की प्रगति/डिफाल्टरों पर कार्यवाही, जल जीवन मिशन के कार्य, महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी बिंदुवार चर्चा की गई।इस बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती इफ्फत आरा, कलेक्टर धमतरी श्री अबिनाश मिश्रा, महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह गरियाबंद कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी श्री जी.के भगत व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में 30 अप्रैल 2025 को प्रातः गश्त के दौरान आबकारी विभाग जिला दुर्ग के द्वारा वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण के अन्तर्गत ग्राम घोरारी में अवैध शराब के निर्माण/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 200 लीटर महुआ शराब तथा 4,000 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 2,30,000 रूपये है। खेत के रास्ते अज्ञात आरोपीगण भाग निकले मौके पर 15 भट्टियां मिली, जिसे नष्ट किया गया है।सहायक आयुक्त आबकारी से मिली जानकारी अनुसार प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक श्री अरविन्द साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी निर्मला ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, हरीश पटेल, भोजराम रत्नाकर, गीतांजलि ताराम मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, प्रह्लाद राजपूत, आरक्षक देव प्रसाद पटेल ,अशोक वर्मा ,संदीप तिर्की एवं ड्राइवर राजू धनराज, दुर्गेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- -निगम के 13 कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु 619432 रू. की स्वीकृति, निराश्रित पेंषन के 198, परिवार सहायता के 61 नये प्रकरणों को स्वीकृति- फिल्टरप्लांट के 80 एवं 150 एमएलडी जल संयंत्र के वार्षिक संचालन एवं संधारण हेतु निविदा दर 1 करोड 75 लाख 82 हजार 717 रू. को स्वीकृतिरायपुर - आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में रायपुर नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती संजना हियाल, डाॅ. अनामिका सिंह, सर्वश्री मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, अमर गिदवानी, संतोष सीमा साहू, भोला राम साहू, अवतार भारती बागल, महेन्द्र खोडियार, खेम कुमार सेन, नंद किशोर साहू, अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े, निगम सचिव श्री सूर्यकांत श्रीवास्तव, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। जिसमें जनहित की दृष्टि से विभिन्न प्रस्तावो पर विचार कर आवश्यक निर्देश प्रस्ताववार दिये गये।महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में नगर निगम एमआईसी द्वारा जोन 5 लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार पंडित आर डी तिवारी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण रंगाई, पोताई, वाशरूम मरम्मत, पैनल लाईट बदलने का कार्य सरहदी दीवाल मरम्मत एवं ऊंचाई बढ़ाने का कार्य, हैण्डवाॅष, पेयजल प्लेटफार्म निर्माण, खिड़की दरवाजो की मरम्मत का कार्य संबंधी प्राप्त निविदा की प्रथम न्यूनतम दर रू. 1 करोड 53 लाख 92 हजार के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी गई। वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार एमआईसी ने नगर निगम रायपुर के 13 कर्मचारियों के चिकित्सा क्षतिपूर्ति व्यय राषि रू. 619432 रू. के 13 प्रकरणों में भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की।एमआईसी ने शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार जोन 1, 2, 4, 5,6,7,8,9,10 से प्राप्त निराश्रित पेंषन योजना के 198 नवीन प्रकरणों एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 61 नवीन प्रकरणों को विचारोपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति दी । सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार माननीय उच्च न्यायालय के आदेष दिनांक 21 दिसम्बर 2023 के परिपालन हेतु नियमानुसार आवश्यक निर्देश दिये गये एवं प्रकरण को नियमानुसार राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु निर्दशित किया गया। नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता श्री विमल कुमार शर्मा एवं सेवानिवृत्त सहायक राजस्व निरीक्षक श्रीमती रोशन शर्मा को 1 वर्ष की संविदा नियुक्ति देने की अनुशंसा करते हुए स्वीकृति हेतु नियमानुसार प्रकरण राज्य नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग को प्रेषित करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिये गये। एमआईसी ने 80 एवं 150 एमएलडी जल संयंत्र का वार्षिक संचालन व संधारण करने का कार्य करने हेतु नियमानुसार प्राप्त निविदा दर को निविदा समिति की अनुशंसा सा अनुसार फिल्टर प्लांट के प्रस्ताव अनुरूप 1 करोड 75 लाख 82 हजार 717 रू. के प्रस्ताव को विचारोपरांत स्वीकृति दी गई।बैठक के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित सभी एमआईसी सदस्यो द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही से वार्डो में मच्छरजनित रोगो एवं मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एंटी लार्वा व फाॅगिंग अभियान के संबंध में जानकारी ली । महापौर ने राजधानी शहर के अनुरूप रायपुर में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सभी वार्डो में मच्छरों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी तरीके से गुणवत्ता युक्त एंटी लार्वा एवं फाॅगिंग अभियान गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सतत माॅनिटरिंग करते हुए संचालित किया जाना सुनिष्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये है। महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने गर्मी के दौरान सभी वार्डो में राजधानी शहर में नागरिको को सुगम पेयजल आपूर्ति करने का कार्य सतत माॅनिटरिंग करते हुए किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बैठक के दौरान मुख्य अभियंता , अधीक्षण अभियंताद्वय, कार्यपालन अभियंताओं को विकास कार्यो में प्राथमिकता से गुणवत्ता नियंत्रण सतत माॅनिटरिंग करके करने एवं तय समयसीमा के भीतर सभी विकास व निर्माण कार्य को करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। महापौर ने विकास व निर्माण कार्यो को राजधानी शहर में जवाबदेही के साथ निविदाओं की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण करने एवं व्यवस्थित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से नगर विकास के कार्य करवाये जाने निर्देशित किया है।
-
-टी सहदेव
भिलाई नगर। अखिल भारतीय तेलुगु सेना ने पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को मोमबत्तियां जलाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सिविक सेंटर मेंआयोजित इस शोकसभा में सभी ने बेगुनाह सैलानियों की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले दहशतगर्दो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस हमले के विरुद्ध तेलुगु सेना ने आक्रोश जताया तथा केंद्र सरकार से आतंकवादियों के सफाये की भी मांग की।
सभी ने इस नाजुक मौके पर एकजुटता और संयम बरतने का संकल्प भी लिया। तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्ना केशवलु ने कहा कि यह नरसंहार भारत की 140 करोड़ की जनता को झकझोर देने वाला है। मानवता के दुश्मन इन आतंकवादियों की यह दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है। तेलुगु सेना एक स्वर में इस जघन्य घटना की निंदा करती है और हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जिलाध्यक्ष डी मोहन राव ने हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस नाजुक मौके पर एकजुटता और संयम बरतने की अपील की। श्रद्धांजलि देने वालों में तेलुगु सेना के सभी पदाधिकार शामिल थे। इनमें ई आदिनारायण, के लक्ष्मी नारायण, जी रामाराव, के रामांजनेयुलु, के बालैय्या, के केशव, के कोंडलराव, एस आदिनारायण, के आदिनारायण, के चिन्ना, टी उमाराव, एस नारायण, के हेमशेखर, श्रीनिवास चौधरी, के अनिल शामिल हैं। - - माडल विकास के लिए दूरगामी सोच और नया रोडमैप तैयार करेंरायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने आज दक्षिण विधानसभा अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, निगम आयुक्त, जोन अध्यक्ष, जोन आयुक्त, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।दक्षिण विधायक श्री सोनी ने पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए पेयजल की नियमित आपूर्ति, अधूरे निर्माण कार्यों, नई योजनाओं सहित अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के पूर्व रायपुर शहर के लांगटर्म विजन के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा अंतर्गत नये प्रस्ताव प्रेषित करें।श्री सोनी ने कहा कि एक बड़े लक्ष्य के साथ सभी मिलकर आगे बढ़े और रायपुर शहर को मॉडल के रूप में विकसित करने दूरगामी सोच के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों के विस्थापन के पूर्व मकान निर्माण किया जाने, पीएमश्री स्कूल, नये भवन, अधूरे कार्यों के साथ नये अन्य कार्य, जर्जर और किराये के आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जानकारी मांगी और निर्देषित किया कि विकास का नया मैप तैयार करें। उन्होंने विधानसभा अंतर्गत रिक्त नजूल भूमि की जानकारी एक सप्ताह में भेजने का निर्देष दिया और सांसद निधि, विधायक निधि सहित पार्षदों द्वारा दिये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव की भी समीक्षा की तथा कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने का निर्देष दिया।विधायक श्री सोनी ने बैठक में रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में पेयजल की नियमित आपूर्ति के साथ-साथ, सड़क चौड़ीकरण, नये सड़क निर्माण, बरसात के पूर्व साफ-सफाई इत्यादि पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी दैनिक डायरी का संधारण करें और फील्ड में उतर कर कार्य करें, जनता को तकलीफ न हों अधिकारी इस बात का विषेष ध्यान रखें। टंकियों में पानी भराव, वॉल इत्यादि चेक करते रहें। किसी भी वार्ड में पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारियों की टीम सभी वार्डों में अपना कार्य करें, अधिकारी इसकी मानिटरिंग करें।इस अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर निगम आयुक्त विष्वदीप, एमआईसी सदस्य संतोष साहू, जोन अध्यक्ष बद्रीप्रसाद गुप्ता, जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन अध्यक्ष सचिन मेघानी, जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल, मुख्य अभियंता यू के धलेन्द्र, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त पंकज शर्मा, अधिक्षण अभियंता राजेष राठौर, अधिक्षण अभियंता संजय बागड़े, उप संचालक योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती प्राची मिश्रा, जोन 4 आयुक्त अरूण ध्रुव, जोन 6 आयुक्त हितेन्द्र यादव, जोन 10 आयुक्त विवेकानंद दुबे सहित अन्य स्मार्ट सिटी, नगर निगम, सीएसईबी इत्यादि के अधिकारीगण उपस्थित हुए।
- -छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत बच्चों को जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देशकैरियर काउंसलिंग के अलावा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहाबालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आदिम जाति कल्याण एवं श्रम विभाग तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित विभागों में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को जिले के छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को समुचित मात्रा में भोजन, नाश्ता एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा की भी पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, श्रम पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्रीमती मिश्रा ने छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत बच्चों को अध्ययन-अध्यापन हेतु बेहतर परिवेश एवं संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग कराने के भी निर्देश दिए। जिससे कि वे अपने अभिरूचि के अनुसार फील्ड का चयन कर सकें। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से छात्रावास-आश्रमों एवं आवासीय विद्यालय के बच्चों को नीट, जेईई आदि की कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के दौरान एवं विद्यार्थियों के अवकाश के पश्चात् छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में वापस आने के दौरान अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में संचालित छात्रावास, आश्रमों के अलावा एकलव्य आवासीय विद्यालय, संभागीय क्रीड़ा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने निर्धारित कार्य योजना बनाकर जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के कार्यों की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को योजना बनाकर इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने को कहा। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने अंतरजाति विवाह प्रोत्साहन योजना के साथ-साथ वनाधिकार पत्र जारी करने के कार्य के संबंध मंे भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पोष्ट मेट्रीक आॅनलाईन छात्रवृत्ति आदि विभाग के अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की।बैठक में श्रीमती मिश्रा ने श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रम पदाधिकारी को श्रम विभाग के अंतर्गत चल रहे योजनाओं तथा जिले में इनके क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत श्रम विभाग को प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में समुचित निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने श्रम पदाधिकारी से सुशासन तिहार के अंतर्गत श्रम कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने सभी आवेदकों को दूरभाष से संपर्क कर श्रम कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सूचना देने तथा शेष रह गए आवेदकों का श्रम कार्ड बनाने के लिए समाधान शिविरों में कैंप भी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिला कौशल विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- -कृषि एवं पशुपालन की आधुनिक तकनीकों से बदलेगा जीवनरायपुर, / राज्य शासन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना एवं समावेशी विकास को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 लागू की गई है। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।सुकमा जिले में कलेक्टर श्री देवेश कुमार धु्रव के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से 20 आत्मसमर्पित युवाओं को कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण तीन माह की अवधि का है जिसमें उन्हें ड्रिप इरिगेशन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन, डेयरी, मुर्गी और मत्स्य पालन जैसी आजीविका आधारित तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय साक्षरता तथा लघु उद्यम स्थापित करने की विधियों पर भी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात इन युवाओं को सिलाई तथा मोटर ड्राइविंग जैसे अन्य रोजगारमूलक विषयों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 केवल आत्मसमर्पण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन युवाओं को नवजीवन देने का प्रयास है, जो कभी भटकाव के रास्ते पर चले गए थे। हमारा उद्देश्य है कि वे आत्मनिर्भर बनें, सम्मानजनक जीवन जिएं और समाज के लिए प्रेरणा बनें।कलेक्टर श्री देवेश कुमार धु्रव ने बताया कि यह केवल पुनर्वास नहीं, बल्कि मुख्यधारा में लौटे युवाओं के लिए स्थायी आजीविका की दिशा में एक ठोस कदम है। लाइवलीहुड कॉलेज की नोडल अधिकारी सुश्री मधु तेता ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को स्वरोजगार हेतु शासन से आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी। राज्य शासन की यह पहल न केवल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित कर रही है, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में चल रहे सुशासन तिहार-2025 के तहत आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में बस्तर जिले के ग्राम करमरी (भाटागुड़ा पारा) में अकार्यशील सोलर ड्यूल पंप को मरम्मत कर पुनः चालू किया गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से राहत मिल गई है।ग्राम करमरी निवासी श्री गणेश राम ने सुशासन तिहार के दौरान क्रेडा विभाग द्वारा स्थापित सोलर ड्यूल पंप के बंद होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की टीम ने 21 अप्रैल 2025 को टेक्नीशियन भेजकर संयंत्र की तकनीकी समस्या को दूर किया और उसे पुनः क्रियाशील कर दिया। सोलर ड्यूल पंप के चालू होते ही ग्रामीणों को फिर से सुचारु रूप से पेयजल मिलना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने शासन और क्रेडा विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पहले जहां पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा था, अब सहजता से स्वच्छ जल उपलब्ध होने लगा है।गौरतलब है कि क्रेडा द्वारा बस्तर जिले के विभिन्न स्थलों पर अब तक 1,043 सोलर ड्यूल पंप तथा जल जीवन मिशन के तहत 777 सोलर ड्यूल पंप लगाए जा चुके हैं। सहायक अभियंता श्री सिदार ने बताया कि वर्तमान में मरम्मत योग्य सभी संयंत्रों की नियमित जांच कर सुधार कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में जल आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। “सुशासन तिहार-2025” के माध्यम से सरकार ने यह साबित किया है कि आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने सर्वोच्च प्राथमिकता है।
- रायपुर ।आबकारी विभाग बलौदाबाजार ने अवैध मदिरा विनिर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 हजार रुपये मूल्य की हाथभट्ठी कच्ची शराब व महुआ लाहन जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े के निर्देश तथा कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं उपायुक्त आबकारी श्री अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में की गई।जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह वृत्त कसडोल के हसुआ बलौदा सबरिया डेरा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी (संभागीय उड़नदस्ता रायपुर) श्री विशेश्वर साव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जलेश कुमार सिंह एवं वृत्त प्रभारी कसडोल शामिल थे।नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाई गई दो सक्रिय भठ्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही 120 लीटर अवैध कच्ची मदिरा एवं लगभग 200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। जब्त मदिरा का परीक्षण कर महुआ लाहन के नमूने कब्जे में लिए गए। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 34,000 रूपए है। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी की पतासाजी के प्रयास जारी हैं।
- -अनुभवी कर्मियों की कमी खलेगी - मनोठियारायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी मुख्यालय में आज 9 अधिकारियों-कर्मचारियों को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति व विदाई दी गई। मुख्य कार्यक्रम में कार्यपालक निेदशक श्री के.एस.मनोठिया ने कहा कि 37 से लेकर 41 वर्षों तक सेवा करने वाले बिजली कर्मियों के पास बहुमूल्य अनुभव की पूंजी है। उनकी विदाई से अनुभवी कर्मियों की कमी खलेगी।आज सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों में श्री दिलीप कुमार सैनी, अधीक्षण अभियंता, उपकेन्द्र जगदलपुर, श्री दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी, रायपुर, श्री मनोज कुमार वर्मा, अनुभाग अधिकारी, रायपुर, श्री के.सन्यासी राव, निज सचिव, रायपुर श्री जवाहर लाल पंद्रे, राजनांदगांव, श्री मोहम्मद शफीक, भिलाई तथा अमृतलाल मन्नेवार, रायगढ़, पर्यवेक्षकगण, श्री यदुनंदन प्रसाद वर्मा, भिलाई तथा सुखराम कौशिक, बिलासपुर लाइन सहायक श्रेणी-दो सेवानिवृत्त हुए।कार्यपालक निदेशकगण श्री के.एस.मनोठिया तथा श्री संजय पटेल ने सेवानिवृत्तजनों को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिन्ह आदि भेंट किया। इस अवसर पर के.बी.पात्रे, श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री अजय सिंह, श्री आर.के.तिवारी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक ने किया।एक अन्य कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों श्री दिलीप कुमार अग्रवाल तथा मनोज वर्मा का अभिनंदन मुख्य अभियंता (एच.आर.- ट्रांसमिशन) श्री ए.एम.परियल तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल ने किया।