- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर - आज भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 90वीं जयन्ती पर उन्हें सादर नमन करने रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन क्रमांक 4 के सहयोग से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में शहीद के तैल चित्र के समक्ष संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन रखा गया. राजधानी की प्रथम नागरिक रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को आज उनकी 90वीं जयन्ती पर समस्त राजधानीवासियों की ओर से सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की. नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, शहीद अरुण केशव सप्रे की धर्मपत्नी मध्यप्रदेश महिला ओर समाज कल्याण विभाग की पूर्व संचालक सदस्य श्रीमती मीना ताई सप्रे, शहीद के सुपुत्र श्री मुनेश सप्रे, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, श्री अंशुल शर्मा जूनियर, उप अभियंता सुश्री अर्जिता दीवान, कर्मचारी श्रीमती श्वेता शिंदे सहित नगर के अनेक गणमान्यजनों ने भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 90वीं जयन्ती पर उनके तैल चित्र के समक्ष सादर नमन कर आदरांजलि अर्पित की.महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शहीद अरुण केशव सप्रे को जयन्ती पर नमन करते हुए कहा कि शहीद अरुण केशव सप्रे ना केवल रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य के बल्कि समूचे राष्ट्र के गौरव पुरुष हैँ. उनके द्वारा भारतीय वायुसेना को स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट के रूप में जो सेवाएं दी गयीं, उन्हें सादर ससम्मान युगों - युगो तक स्मरण किया जाता रहेगा और रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक विशेषकर युवाओं को शहीद अरुण केशव सप्रे के जीवन से राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सकारात्मक ऊर्जा प्रेरणा शक्ति सदैव प्राप्त होती रहेगी.
- रायपुर। ब्राह्मणपारा निवासी श्री रमाकांत दुबे (सिकोला वाले) का आज निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज रायपुर में किया गया। वे कृष्ण कुमार दुबे के पिता थे। स्व. रमाकांत दुबे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।.
-
रायपुर /सुशासन तिहार में आए आवेदनों का जिले में तेजी से निराकरण किया जा रहा है। ग्राम रसनी में किए जा रहे अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सुशासन तिहार में शिकायत आई थी। शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला सहित राजस्व अमले ने अवैध प्लॉटिंग को रूकवाई।
- भिलाईनगर। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत नगर निगम भिलाई में लगभग 1307 आवेदन में मांग 969 एवं शिकायत 338 प्राप्त हुए है। शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकरणों में शीध्र निराकरण करना है। पहले अधिकारी/कर्मचारी मौके का निरीक्षण करें, शिकायतकर्ता एवं मांगकर्ता से संपर्क करें। मौके पर जाकर अवलोकन करे। यदि कार्यो का निराकरण त्वरित किया जा सकता है, तो निगम की टीम तुरंत निराकरण करें। यदि उसका मांग एवं शिकायत के अनुसार प्रपोजल बनाकर शासन को भेजना है, तो उसे भी बनाकर शीध्र भेजा जाए। जिससे सुशासन तिहार 2025 का उददेश्य सफल हो सके।इसी तारतम्य में कलेक्टर अभीजित सिंह के निर्देशानुसार आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निगम के जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जल विभाग, उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री आवास विभाग, राशनकार्ड, गुमशता लाईसेंस, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, निगम के स्थापना विभाग, डाटा सेंटर आदि सभी विभाग से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हुए है। उसको लेकर अधिकारी/कर्मचारी मौके पर जा रहे है और उसका निराकरण कर रहे है। प्रमुख आवेदन इस प्रकार से है सड़क सुधार, बोर खनन, नल की समस्या, स्ट्रीट लाईट, सड़क, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, तालाब का पुर्ननिर्माण, पटटे का नवीनीकरण, महतारी वंदन योजना का लाभ, बच्चो के खेलने के लिए गार्डन, नया राशन कार्ड, वाहन पार्किगं, नाली की समस्या, नाली/पुलिया ढक्कन निर्माण, जल निकासी, कच्ची नाली पक्की करने, उज्जवला योजना का लाभ, भूमिहीन को लाभ, डोम शेड, पेवर ब्लाक लगाना, जलकुम्भी सफाई, छतिग्रस्त सिवरेज लाईन, पुलिया मरम्मत कार्य, सड़क से कब्जा हटाना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।इस कार्य में उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे, सतीश यादव, रवि सिन्हा, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता अखिलेश चंद्राकर, अरविंद शर्मा, संजय अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, व्ही के सेमुवल, राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, सहायक राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, शरद दुबे, बसंत देवांगन, बालकृष्ण नायडू, सागर दुबे, प्रधानमंत्री आवास वीनिता वर्मा, दीपक देवांगन, अर्पित बंजारे, नितेश मेश्राम, जल विभाग सुनील जैन, बृजेश श्रीवास्तव, विद्युत विभाग आर.एस.राजपूत, वाहन शाखा, स्थापना शाखा रीता चतुर्वेदी आदि अपने-अपने विभाग के कार्यो को संपादित करवा रहे है।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसाभाठा सिरसाकला तहसील भिलाई एवं जिला दुर्ग निवासी श्री देवबगस निर्मलकर की विगत 11 अगस्त 2022 को अंडरब्रिज पार करते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. श्री देवबगस निर्मलकर की पत्नी श्रीमती लक्षणी बाई निर्मलकर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
- भिलाईनगर। नेहरू नगर जोन-01 अंतर्गत स्थित शिवाजी चौंक माॅडल टाउन 19 कैफे के पास, कोहका अंवती बाई चौंक पेट्रोल पम्प के पास एवं स्मृति नगर जनुवानी पेट्रोल पम्प के पास पूर्व से निर्मित चौंक पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। अक्सर उस रास्ते से स्कूल बस, कार एवं अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियां आते-जाते रहती है। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों की मांग है कि उस चौंक को यातायात के नियमो के अनुसार व्यवस्थित किया जाए। निर्मित डिवाइडर का चौंहद्दी बहुत ज्यादा होने के कारण चौंक का अनावश्यक जगह घेर लिया है। जिससे गाड़ियो के मुड़ने में बहुत समस्या होती है और दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है।आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, अभियंताओ को लेकर मौके पर निरीक्षण करने गए। उसी समय पुराने शिव मंदिर माॅडल टाउन के सदस्यो ने सुझाव दिया कि माॅडल टाउन शिवाजी चौंक स्थित नाली के उपर स्लैब डालकर और चौंड़ा कर दिया जाये। जिससे यातायात सुगम हो जायेगा, बड़ी गाड़ियो को मुड़ने में तकलीफ होता है। अक्सर मोड़ते समय नाली में लोग गिर जाते है, इसलिए हम लोग उसमें सीमेंट का पोल लगा दिए है। उन्होने यह भी कहा कि आने-जाने वाली गाड़ियां कभी-कभी वहां लगी प्रतिमा को छतिग्रस्त भी कर देती है। हम सब आपसी सहमति से साइड में करवा लेगें, जो सबके लिए अच्छा होगा। इसी प्रकार अंवती बाई चौंक का डिवाइडर बहुत लम्बा हो गया है, उसे भी छोटे रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है, जिससे आवागमन सुगम हो। जुनवानी पेट्रोल पम्प के पास भी ट्रेंगल सेप में डिवाइडर लम्बा हो गया है, उसे भी व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।आयुक्त ने यातायात विभाग से संपर्क करके यातायात नियमो के अनुसार उसे और सुगम सुविधा जनक बनाने के लिए प्रस्ताव हेतु निर्देशित किए है। इसे शीध्र अतिशीध्र करवा लिया जावे। यह सबके लिए बहुत ही उपयोगी होगा। वहां पर रूककर कुछ देर तक ट्रैफिक व्यवस्था का सब लोगो ने अवलोकन किया कि किस प्रकार से मोड़ते समय आवागमन बाधित हो रहा है। क्या बेहतर विकल्प रहेगा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता बसंत साहू, चंदन निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।
- शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल को प्राथमिकता देने बैठक में दिए निर्देशरायपुर। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विधायक श्री सुनील सोनी, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब, रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, रायपुर नगर निगर आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन उपस्थित रहे।बैठक में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्यों का मूल उद्देश्य आम जनता को लाभ पहुंचाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर कार्य करें, ताकि रायपुर शहर को देशभर में एक विशेष पहचान दिलाई जा सके।सांसद श्री अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्ययोजना बनाए और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए जलस्त्रोत को चिन्हित करें और उसके बाद पाइपलाइन बिछाकर घरों तक कनेक्शन पहुंचाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के गहरीकरण को प्राथमिकता दी जाए और आवश्यकता अनुसार कुओं का निर्माण भी कराया जाए। यह जलस्तर बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है। साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्राथमिकता देते हुए सभी स्थानों पर सख्ती से इसका पालन कराया जाए। समोदा, मंदिर हसौद और माना जैसे क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से पूर्व सभी जरूरी स्कूल भवनों की मरम्मत की जाए और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएं। साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को भी अपडेट किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के हर ब्लॉक में 10 गांवों के लिए ग्रामीण कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का सुझाव दिया। इससे युवाओं के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं को रोजगार मिलेगा।श्री अग्रवाल ने मनरेगा में लंबित भुगतान को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाए, और जो लोग अवैध रूप से शहर में रह रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दो वर्षों के भीतर आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरा किया जाए।सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर की समस्याओं जैसे ट्रैफिक, अतिक्रमण, सफाई और पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया गया कि हाल ही में हुए वार्ड परिसीमन के अनुसार सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों को पुनः व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे राजनीतिक या निजी पोस्टरों को अधिकतम 7 दिनों के भीतर हटाया जाए।कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विशेषज्ञों को आमंत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ना चाहें, तो उन्हें आवश्यक रूप से जोड़ा जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। बैठक में जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- रेडक्रॉस सभा कक्ष में हुई स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठकरायपुर। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी की समीक्षा की बैठक हुई। बैठक में रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे समेत विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि, रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, रायपुर नगर निगर आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन उपस्थित रहे। बैठक में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सब मिलकर काम करें। उन्होंने आईएमटीएस, 24X7, अमृत मिशन सहित स्मार्ट सिटी की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- रायपुर। जिला कोषालय रायपुर अंतर्गत सभी डीडीओ कार्यालयों से संबंधित जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) खातों में ऋणात्मक शेष की समस्याओं के समाधान हेतु तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है। यह शिविर कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित किया गया है, जो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। शिविर का आयोजन जिला कोषालय रायपुर परिसर में कार्यालयीन समय में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे मामलों का निपटारा करना है जिनमें कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में तकनीकी या लेखा संबंधी कारणों से ऋणात्मक शेष प्रदर्शित हो रहा है।
-
0-सिद्धहस्त अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में बच्चों के लिए काफी कुछ सीखने- याद करने का अवसर
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति एक मई से ऑनलाइन बाल संस्कार शिविर शुरू होने जा रही है। लगभग एक घंटे के इस शिविर में छह से 15 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को प्रतिदिन गणपति स्त्रोत्र, रामरक्षा, भीम रूपी, हनुमान चालीसा, श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक आदि का अर्थ बताते हुए कंठस्थ कराया जाएगा।
समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि गीता परिवार से संलग्न गीताव्रती की परीक्षा पास गीता संस्था वर्ग में लेवल थ्री ट्रेनर डा. दीपाली अलोणी नागपुर, गीता परिवार से 2023 से जुड़ी, भगवद् गीता के 18 अध्याय के शुद्ध उच्चारण के साथ- साथ श्री विष्णु सहस्रनाम व श्रीराम रक्षा स्तोत्र पाठ की प्रशिक्षण प्राप्त डॉ. अलकनंदा नारद, गीता व्रती गीता परिवार से 2022 में जुडी, संपूर्ण गीता कंठस्थ व उत्तीर्ण, श्रृंगेरी मठ कर्नाटक में प्रथम श्रेणी संपूर्ण गीता कंठस्थीकरण परीक्षा में उत्तीर्ण डॉ. मंजूषा वैशंपायन और प्रसिद्ध कीर्तनकार चारुशीला देव बाल संस्कार शिविर में प्रशिक्षक की भूमिका में होंगी।
आस्था के अनुसार आध्यात्मिक समिति की आकांक्षा गद्रे के घर पर हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शिविर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शुरू होगा। सप्ताह में चार दिन बच्चों को सिखाया- पढ़ाया जाएगा और उसका अर्थ भी बताया जाएगा। इस बीच उन्हें मंत्रोच्चर को कंठस्थ करने के तरीके भी बताए जाएंगे। पांचवें दिन चार दिन की शिक्षा की पुनरावृत्ति की जाएगी। रिवीजन होने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। बैठक में समिति की महिला प्रमुख सृष्टि दंडवते, श्रुति सराफ, संध्या खंगन भी उपस्थित रहीं। -
केंद्र की वार्षिक बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, गेम्स में भी महिलाओं ने किया एंजॉय
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के चौबे कॉलोनी केंद्र की वार्षिक बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक मूलत: चैत्र गौर हल्दी कुंकू कार्यक्रम के साथ आहूत की गई थी। इस मौके पर महिलाओं ने गेम्स में भी विजेता बनने की होड़ में काफी एंजॉय किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और विशेष अतिथि उपाध्यक्ष गीता दलाल रहीं।
चौबे कॉलोनी केंद्र की संयोजिका अक्षदा पंडित ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चिंताहरण हनुमान मंदिर के सामने मई माह में भीषण गर्मी में राहत के लिए भरी दोपहरी मट्ठा वितरण किया जाएगा। बैठक में केंद्र की ओर से महाराष्ट्र मंडल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की गई। चैत्र गौर हल्दीकुंकू में केंद्र की महिलाओं को गेम खिलाया गया। पत्ते के खेल में उज्जवला पुराणिक विजेता रहीं। उप विजेता अनुराधा चौधरी तो गौरी क्षीरसागर तीसरे नंबर पर रहीं।
इस मौके पर केंद्र की नियमित सभासद मनीषा वरवंडकर, अपर्णा कालेले, स्वाति डबली, प्रीति शेष, प्राची डोनगांवकर, अनुराधा चौधरी, अनु बोधनकर, संगीता निमोणकर, अवंती अग्निहोत्री, पल्लवी मुकादम, ज्योति कामनवार, कल्पना बड़वाइक, सुनंदा बेंद्रे, शीतल आर्विकर, मालविका राजिमवाले सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। -
भिलाई। जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज की प्रमुख प्रचारिका सुश्री श्रीश्वरी देवीजी द्वारा 13 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का आयोजन दिनांक 22 से 5 मई 2025 तक शाम 6 से रात 8 बजे तक उमरपोटी श्रीजी पैलेस के सामने , में किया जा रहा है। आज। प्रवचन के पहले दिन देवीजी ने वेद और शास्त्रों के प्रमाण सहित बताया कि 84 लाख प्रकार की योनियो में मनुष्य शरीर सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि भगवान ने मनुष्यो को ज्ञान शक्ति दी, कर्म करने की शक्ति प्रदान की, जिससे ईश्वर रूपी अंश को जाना जा सकता है। अगर मनुष्य देह पाकर ईश्वर रूपी आनंद को प्राप्त नही किया तो मनुष्य शरीर छूटने पर 84 लाख प्रकार की हीन योनियों में भटकना पड़ेगा। विश्व का प्रत्येक जीव एकमात्र आनंद ही चाहता है। वह आनंद कहाँ है? कैसे मिलेगा? इसी के लिए अनवरत् प्रयासरत् है। क्योंकि जीव ईश्वर का अंश है। रामायण में भी कहा गया है-
‘ईश्वर अंश जीव अविनाशी, चेतन अमल सहज सुख राशि।।‘
और वेदों के अनुसार ‘रसो वै सः“ अर्थात ईश्वर ही आनंद है वही रस है। इसीलिए प्रत्येक जीव ईश्वर का सनातन अंश होने के कारण अनादिकाल से आनंद की खोज में लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वेद कहते हैं कि विश्व का प्रत्येक जीव आस्तिक है। इस उक्ति को एक उदाहरण के माध्यम से समझाया गया जैसे कोई नवजात शिशु है, वह जन्म लेते ही पहले रोता है क्योंकि जन्म के समय जो कष्ट होता है उसे वह नहीं चाहता इसलिए रोकर उस दुःख को दूर करने का प्रयास करता है। ऐसे ही किसी विद्यार्थी से पूछा जाए कि तुम पढ़ाई क्यों कर रहे हो वह कहेगा कि परीक्षा में पास हो जाए हमारी अच्छी जॉब लग जाए। फिर पूछा जाए इससे तुम्हें क्या मिलेगा? वह कहेगा सुख मिलेगा खुशी मिलेगी तो यह सब सुख, खुशी, हैप्पीनेस, शांति आदि ईश्वर के ही पर्यायवाची शब्द है। अतः यह निर्विवाद सिद्ध होता है कि हम सभी जीव केवल ईश्वर को ही चाहते हैं क्योंकि हम प्रतिक्षण सुख पाने की होड़ में लगे हुए हैं। परंतु इसके विपरीत हमारे वेद यह भी बताते हैं, कि विश्व का प्रत्येक जीव नास्तिक है यह महान आश्चर्य है और कैसे है? यह आगे प्रवचन में बताया जाएगा। प्रवचन श्रृंखला धारावाहिक होने से प्रतिदिन सुनना अनिवार्य होगा। - -धमतरी जिले में जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना के लिए मिला उत्कृष्टता पुरस्कार-पूर्व कलेक्टर ने टीम धमतरी का जताया आभार, दी शुभकामनाएंधमतरी / धमतरी जिले में जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना के सफल संचालन के लिए जिले की पूर्व कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में श्रीमती गांधी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीमती गांधी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इसे टीम धमतरी को समर्पित किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि जल संरक्षण और फसल चक्र परिवर्तन जैसे व्यापक विषयों पर सफलता केवल टीम वर्क से ही संभव है। सभी की भागीदारी से धमतरी में पानी बचाने और इसके प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए जो प्रयास किया गया, यह पुरस्कार उसकी सफलता को स्वयं ही बताता है। श्रीमती गांधी ने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओ, औद्योगिक संस्थानों के साथ-साथ सभी जिलेवासियों को भी इस पुरस्कार के मिलने पर बधाई और शुभकामनाओं दी हैं और उन सभी के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया है।उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के कार्यकाल के दौरान धमतरी जिले में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर विशेष काम किए गए। जीआईएस आधारित जल संरक्षण अभियान का संचालन किया गया। जिसके तहत पानी बचाने के लिए बनाई जाने वाली सभी संरचनाओं की जीआईएस मैपिंग कराई गई। जिले के सभी गांवों में क्लार्ट एप्प के माध्यम से भूमि की आंतरिक संरचना का परीक्षण कर वहां भूजल स्तर बढ़ाने में उपयोगी जल संरचनाएं बनवाई गईं। पानी बचाने के इस अभियान में जल शक्ति मंत्रालय के विशेषज्ञों की भी मदद ली गई। जिले के सभी बड़े भवनों, निजी स्कूलों, अस्पतालों, रेस्टोरेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और रूफ टॉप स्ट्रक्चर बनाना अनिवार्य किया गया। पानी की समस्या से जूझने वाले गांवों में जरूरी बैठकें कर जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया, उन्हें रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर, बेस्ट वाटर मैनेजमेंट की तकनीकों की जानकारी दी गई। इस अभियान में जनजागरूकता के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों, निजी संस्थान संचालकों की कार्यशालाएं आयोजित की गईं। रैलियों, प्रभात फेरियों, दीवार लेखन-नुक्कड़ नाटकों के साथ-साथ आधुनिक प्रचार-प्रसार के तरीकों एनीमेटेड वीडियो-ऑडियो आदि के माध्यम से लोगों में जल संरक्षण की अलख जगाई गई। इस काम में स्वयं सेवी संस्थाओं की भी मदद ली गई। ग्राम पंचायतों में फसल चक्र परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाई गई। स्थानीय स्तर पर पेड़ लगाने, पेड़ों पर रक्षासूत्र बांधने, शादी-ब्याह और उत्सवों में बहू-बेटियां को उपहार में पौधे देने जैसे सफल प्रयोग किए गए।इस अभियान की सफलता में तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगरीय क्षेत्रों के तालाबों की सफाई से लेकर निस्तारी पानी और बारिश के पानी की समुचित निकासी करने, ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के लिए भी योजना बनाई गई। भारतीय जैन संगठना, साथी समूह जैसी कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी इस काम में सहयोग किया। तालाबों को पुनर्जीवित कर जलधारण क्षमता बढ़ाई गई। तालाबों से निकली मिट्टी से खेतों की उर्वरा शक्ति में बढ़ोत्तरी हुई। जिले की 225 औद्योगिक इकाईयों ने केन्द्रीय भूजल बोर्ड मानकों के आधार पर बारिश के पानी को बचाने के लिए जल संरचनाओं का निर्माण कराया। राईस मिलां में वाटर फ्लो मीटर लगाए गए। जिले के आदिवासी क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए तालाब और डबरियां बनाई गईं। गांव के पास से गुजरने वाले नालों पर डाईक बनाए गए, ताकि गांव में पानी का जलस्तर बढ़े। जिले में लगभग 11 लाख पौधों का रोपण इस दौरान किया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
- रायपुर / राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है।राज्यपाल ने इस हमले का शिकार हुए रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की और राज्य शासन को मृतक के परिजनों का को हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया।
-
-मनोयोग’ कार्यक्रम में शामिल होकर नागरिकों के साथ किया मौन योग अभ्यास
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध योगगुरु कमलेश पटेल से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने योगगुरु को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया और योग एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान ‘मनोयोग’ कार्यक्रम में भी सहभागिता की और आम नागरिकों के साथ आधे घंटे तक मौन योग (मेडिटेटिव साइलेंस) का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ में मानसिक शांति अत्यंत आवश्यक है और योग-ध्यान इस दिशा में अत्यंत प्रभावी माध्यम है।इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित अनेक अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। - -पूर्वा अग्रवाल को 65वीं रैंक प्राप्त करने पर दूरभाष पर दी शुभकामनाएंरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी चयनित युवाओं ने न केवल अपने परिजनों, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता आपकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी युवा साथी पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता से कार्य करते हुए जनता की सेवा करेंगे और देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने आज विशेष रूप से पूर्वा अग्रवाल जिन्होंने 65वां रैंक प्राप्त किया है,से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उनके दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर समस्त युवाओं से आग्रह किया कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और सतत प्रयासों से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
- -केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने नगरीय प्रशासन एवं सुडा के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षणरायपुर. ।. राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर 240 ई-बस उतारने की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत राज्य में ये ई-बसें संचालित की जाएंगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की पहल पर शहरी आवागमन को बेहतर बनाने ई-बस सेवा के प्रभावी संचालन हेतु नगरीय प्रशासन विभाग एवं सुडा (SUDA) के अधिकारियों के क्षमता विकास के लिए आज एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। श्री साव ने ई-बस सेवा को प्रभावी रूप से लागू कर जल्द ही नागरिकों को प्रदूषणरहित बस सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसे धरातल पर उतारने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने नया रायपुर स्थित विश्राम भवन में विभिन्न सत्रों में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में राज्य के अधिकारियों को ई-बस सेवा के बेहतर संचालन के लिए तकनीकी जानकारियां प्रदान कीं।राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशांक पाण्डेय ने प्रशिक्षण में कहा कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना नगरीय यातायात में मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों को सस्ती और प्रदूषणरहित यात्रा सुलभ होगी। आज के इस प्रशिक्षण में ई-बस सेवा के संचालन के लिए तकनीकी जानकारियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 240 ई-बसें मुहैया कराई जा रही हैं। इनमें रायपुर के लिए 100, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें शामिल हैं। चारों शहरों में बस डिपो, सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बीटीएम पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कुल 67 करोड़ 40 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। रायपुर को 27 करोड़ 23 लाख रुपए, दुर्ग-भिलाई को 17 करोड़ 75 लाख रुपए, बिलासपुर को 11 करोड़ 45 लाख रुपए तथा कोरबा को 10 करोड़ 97 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।शहरी परिवहन संस्थान के डिप्टी टीम लीडर श्री राम पौनीकर ने प्रशिक्षण में कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिए बड़ी चिंता का विषय है। पर्यावरण के प्रदूषण के लिए वाहनों से उत्सर्जित धुआं एक महत्वपूर्ण कारक है। ऐसे में ई-बस सेवा का संचालन पर्यावरण के प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता है। आईयूटी की सुश्री एकता कपूर ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना में छत्तीसगढ़ की भागीदारी की जानकारी दी। डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यक्रम प्रमुख श्री चिंतन दफ्तरदार ने सिटी बस सेवाओं के लिए संस्थागत ढांचा एवं प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत एकीकृत निविदा और अनुबंध के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ निविदा और अनुबंध से जुड़े विभिन्न तकनीकी विषयों पर चर्चा की।श्री दफ्तरदार ने ई-बस और सिटी बस सेवाओं की निगरानी पर कहा कि किसी भी योजना के कुशल संचालन में सेवाओं की निगरानी एवं मूल्यांकन महत्वपूर्ण बिंदु होता है। मूल्यांकन के आधार पर ही सेवाओं की गुणवत्ता के स्तर को देखा जाता है। इस सेवा में भी निगरानी एवं मूल्यांकन महत्वपूर्ण पहलू होगा। सीईएसएल के प्रतिनिधि श्री वेंकट श्रीनिवास और श्री भरत गुप्ता ने ई-बस सेवा योजना में ऑपरेटर को भुगतान, भुगतान की शर्तें, भुगतान हेतु देयक, भुगतान प्रक्रिया तथा पीएसएम प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।सुडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार रायस्त, कोरबा नगर निगम के अपर आयुक्त श्री विनय कुमार मिश्रा, अधीक्षण अभियंता श्री सुरेश बरूआ, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री निशिकांत वर्मा, सुडा के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि और श्री सचित साहू, रायपुर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप यादव और श्री राकेश मसीह, सहायक अभियंता श्री योगेश कडु और श्री सुनील तांडे, विशेषज्ञ श्री बी.एल. चंद्राकर, उप अभियंता श्री पलाश वैद्य, बिलासपुर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अनुपम तिवारी, सहायक अभियंता श्री निलेश पटेल, सुडा के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र मृगा और सहायक प्रबंधक श्री देवव्रत सिंह भी प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में शामिल हुए।
- बिलासपुर, /जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिग्रहित किये गये वाहनों के किराया का भुगतान किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने जानकारी दी है कि विधानसभा 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 में ऐसे वाहन मालिकों को जिनको वाहन का किराया भुगतान नहीं हुआ है वे 25 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय (लेखा शाखा) में अपने वाहन की आर.सी. एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर वाहन की किराया राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिये गये समय अवधि के पश्चात वाहन किराया की राशि का भुगतान संभव नहीं होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित वाहन मालिक की होगी।
- बिलासपुर /भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार के लिए वर्ष 2026 हेतु 10 जुलाई तक नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में बताया कि ऑनलाईन नामांकन https://awards.gov.in के माध्यम किया जा सकता है। पुरस्कारों के संबंध में विधान एवं नियमावली वेबासाईट https://padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है। यह पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति, किसी जाति, व्यवसाय, लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जातियां, जनजातियां, दिव्यांग व्यक्तियों आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान कर पुरस्कार के लिए विचार किये जा सकते हैं।
- भिलाईनगर। ऐसी शिकायत मिल रही थी कि ओयो होटल के विभिन्न शाखाओं में साफ-सफाई एवं खादय सामग्री ठीक से उपयोग नहीं किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई की टीम आज मौके पर निरीक्षण करने गई, तो पता चला ओयो होटल नेचुरल प्वाइंट द्वारा अनुज्ञप्ति लाईसेंस नहीं लिया गया था, दुसरे के नाम पर होटल संचालित किया जा रहा था। जबकि किसी भी व्यवसाय को करने के लिए अनुज्ञप्ति लाईसेंस लेना अनिवार्य होता है। उसके उपर कार्यवाही करते हुए 15000 का अर्थदण्ड लगाया गया और उसे तत्काल नियमानुसार अनुज्ञप्ति लाईसेंस लेने के लिए निर्देशित किया गया।ओयो होटल ब्लू स्काई, कृष होटल में साफ-सफाई मानक के अनुसार नहीं पाये जाने पर 6000 रूपये का चालानी कार्यवाही की गई। संबंधित को चेतावनी दी गई की जो भी सामान का उपयोग करे, वह ताजा हो। पहले से कटी हुई बासी सब्जी कई दिनो का बना हुआ पेस्ट, आटा, टमाटर, धनीया, मिर्चा, शिमला मिर्च का उपयोग बंद करें। इससे खाने वाले के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जो भी बासी सामान मिले उसे जप्ती बनाकर डिस्पोज करवाया गया। उन्हे चेतावनी दी गई की दुबारा इस प्रकार की कमी पायी जायेगी तो नगर निगम अधिनियम 1956 की धाराओ के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। होटल के मैरेजर ने भी स्वीकार किया की खाना बनाने वाले बावर्ची से ही लापरवाही हुई है अब नहीं होगा। हम लोग मानक के अनुसार खादय सामग्री का उपयोग करेगें। इसी प्रकार सिंगलयूज प्लास्टिक उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालो पर भी कार्यवाही की गई। फल ठेला, सिद्वार्थ जनरल स्टोर, कुंज बिहारी जनरल स्टोर, कनिष्का फैंसी स्टोर से 1200 रूपये का अर्थदण्ड वसूल कर रसीद प्रदान किया गया।कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, लिपिक संजय गायकवाड़, क्रिस्टोपर अर्जुन, वार्ड सुपरवाइजर अमित आदि उपस्थित रहे।
- रायपुर । रायपुर जिला आबकारी विभाग ने नकली शराब निर्माण और वितरण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डुप्लीकेट होलोग्राम एवं अन्य सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम (CSMCL) श्री श्याम धावड़े तथा कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर, उपायुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।टीम द्वारा टाटीबंध-सिलतरा बायपास स्थित ग्राम तेंदुआ के पास बी.एच. ढाबा, थाना आमानाका, जिला रायपुर में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान ढाबा संचालक संकट मोचन सिंह उर्फ शंकर बिहारी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई, जिसमें वेलकम डिस्टिलरी प्रा. लि. बिलासपुर अंकित मसाला मदिरा पाव के 105 ढक्कन, छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी लि. कुम्हारी अंकित गोवा मदिरा पाव के 3 ढक्कन, 165 स्पंज वाइसर, 1150 नग शोले मसाला देशी मदिरा के स्टीकर एवं 35 होलोग्राम शीट में कुल 1460 डुप्लीकेट पॉली होलोग्राम शामिल थे।पूछताछ के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर श्री गणेश प्रिंटर्स, लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, बिरगांव, थाना उरला, रायपुर में भी दबिश दी गई। वहां से संचालक गणेश चौरसिया के अधिपत्य से 371 होलोग्राम शीट में कुल 40068 डुप्लीकेट कागज होलोग्राम बरामद किए गए, जो देशी मदिरा प्लेन में प्रयुक्त किए जाने वाले थे।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दोनों ही मामलों में थाना आमानाका, जिला रायपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ खान, आबकारी अधिकारी टेकबहादुर कुर्रे, रविशंकर पैकरा, जेबा खान, आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
-
- सभापति सूर्यकांत राठौड,सांसद प्रतिनिधि श्री विजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, महेन्द्र खोडियार, जोन अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षदों ने दी शुभकामनाएं
रायपुर ।आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 अध्यक्षीय कक्ष में पहुंचकर पूजा - अर्चना उपरांत जोन 7 की जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा के पदभार ग्रहण करने पर जोन कार्यालय पहुंचकर प्रमुख रूप से रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री विजय अग्रवाल, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, वित्त विभाग अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर,जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी, पार्षद श्री आनंद अग्रवाल, श्री अजय साहू, पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस, श्री सनत बैस, सहित निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू सहित जोन 7 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों ने उन्हें बुके प्रदत्त कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । - दुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धमधा श्री सोनल डेविड ने न्यायालयीन प्रकरणों में समयावधि में रिर्पोट प्रस्तुत नहीं करने तथा दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के नियम-चार के अनुरूप श्री पुरूषोत्तम दास पटवारी ग्राम दारगांव, बिरोदा तहसील धमधा एवं श्री दीप निरंजन सिंह पटवारी ग्राम तुमाकला तहसील धमधा की आगामी 01 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लघु शास्ति दंड से दंडित किया है।ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विगत 02 अप्रैल 2025 को न्यायालय तहसीलदार धमधा के राजस्व प्रकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि पटवारी श्री पुरुषोत्तम दास द्वारा न्यायालय में त्रुटि पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इसके सुधार हेतु उन्हें नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा समय पर सही रिपोर्ट नहीं दी गई। इसी प्रकार पटवारी श्री दीप निरंजन सिंह द्वारा न्यायालय तहसीलदार के न्यायालयीन बंटवारा प्रकरण में नोटिस जारी करने के बाद भी रिपोर्ट/नक्शा न्यायालय में उपलब्ध नहीं कराया गया। रिपोर्ट अप्राप्त होने की दशा में प्रकरण के निराकरण में आवश्यक विलंब हो रहा है। पटवारी श्री पुरुषोत्तम दास द्वारा न्यायालय तहसीलदार के न्यायालयीन प्रकरण में त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा श्री दीप निरंजन सिंह द्वारा न्यायालयीन समय को गंभीरता से नही लिये जाने से राजस्व प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब होने से उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये उन्हे कारण बताओं सूचना जारी कर जवाब प्राप्त किया गया। श्री पुरुषोत्तम दास ग्राम पटवारी दारगांव, बिरोदा तथा श्री दीप निरंजन सिंह पटवारी ग्राम तुमाकला द्वारा प्रस्तुत जवाब असंतोषजनक पाया गया। श्री पुरूषोत्तम दास तथा श्री दीप निरंजन के इस कृत्य से न्यायालयीन प्रकरणों में अनावश्यक देरी हुई और न्यायालय की छवि भी खराब हुई। जो कि छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (1), (2) एवं (3) के विपरीत है। इस कारण अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धमधा श्री डेविड द्वारा पटवारी श्री पुरुषोत्तम दास और श्री दीप निरंजन की अगली वेतनवृद्धि असंचयी रूप से (बिना भविष्य में पुनः मिलने की संभावना के) रोक दी गई है। उपर्युक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
- -बाल विवाह की रोकथाम के लिए किया जागरुकदुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में विगत दिन बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ एंव बाल विवाह के रोकथाम एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला दुर्ग परियोजना अहिवारा के अंतर्गत ग्राम-बिरेभाठा में आयोजित कार्यक्रम पोषण पखवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी एवं महिलाओं व बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग में पदस्थ श्रीमती सीता कनौजे एवं चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 से श्री चन्द्रप्रकाश पटेल द्वारा भिक्षावृत्ति, बाल विवाह रोकथाम, दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बताया गया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार ऐसा विवाह जिसमें वर (जिसकी आयु 21 वर्ष से कम) तथा वधू (जिसकी आयु 18 वर्ष से कम) हो उसे बाल विवाह माना जायेगा। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जिसके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या प्रेम प्रसंग कारण हो सकते है। इसे विमर्श में लेकर इसके कारणों को पूर्णतः समाप्तकर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है। बाल विवाह की सूचना व जानकारी प्राप्त होने पर 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन दुर्ग में संपर्क कर सकत है।