- Home
- छत्तीसगढ़
-
10 हजार 743 आवेदनों का निराकरण
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा हुए शामिल, कहा सुशासन तिहार में जनता की समस्याओं का हो रहा है निराकरण
रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत किरना में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा शामिल हुए।
समाधान शिविर में मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने हेतु समाधान शिविर किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत की सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा एवं श्रीमती शैल साहू, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन भी उपस्थित थे।
इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर के तहत कुल 10 हजार 743 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सभी का निराकरण कर दिया गया। -
चयनित प्रशिक्षणार्थियों को दिया ऑफर लेटर
बिलासपुर/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज एचडीएफसी बैक परिवर्तन एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कौशल विकास केंद्र कोनी में सहायक इलेक्ट्रीशियन, रिटेल सेल एसोसिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट बैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल मौजूद थे। कलेक्टर और सीईओ द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर दिया गया। कलेक्टर ने सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड श्री सुदर्शन मोहन्ती की उपस्थिति में सेंटर का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एचडीएफसी परिवर्तन सेन्टर के माध्यम से कुल 1460 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें से 974 प्रशिक्षार्थी को रोजगार से जोड़ा गया। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर सरकंडा एचडीएफसी बैंक से सत्यजीत एवं एरिया हेड गवर्नमेंट बिजनेस यशोधरा तिवारी उपस्थित थे। -
रायपुर। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अधीनस्थ मंदिर हसौद शाखा में शाखा प्रबंधक का पद रिक्त पड़ा हुआ है व स्टाफ की भी कमी है जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । शाखा प्रबंधक का रिक्त पद तुरंत भरने व स्टाफ की कमी दूर करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने सहकारिता विभाग के पंजीयक कुलदीप शर्मा को व्हाट्स ऐप के माध्यम से व जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपेक्षा व्यास से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि इस शाखा के अधीन 7 समितियां हैं जिसके अंतर्गत 60 ग्राम आते हैं । इन ग्रामों के किसानों के खाते इस शाखा में है । इसके अतिरिक्त फिक्स डिपाजिटे भी हैं । शाखा में रोजाना करीबन 60-70 लाख रुपये का संव्यवहार होने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि खेती का मौसम शुरू हो गया है और समितियों में होने वाले खाद - बीज के भंडारण व इसके उठाव में किसानों को होने वाले परेशानियों का भी पर्यवेक्षण शाखा प्रबंधक के न होने से प्रभावी रूप से नहीं हो पा रहा है । स्थिति के मद्देनजर तत्काल शाखा प्रबंधक व स्टाफ के रिक्त पदों पर पदस्थापना का आग्रह किया गया है ।
-
रायपुर। ग्राम अमेरी (टेकारी) निवासी श्रीमती संतोषी शर्मा का आज 27 मई को 43 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वे पंडित दीपक शर्मा की पत्नी , निखिल व कुणाल शर्मा की माता तथा अमेरी के सरपंच सूरज शर्मा की मामी थीं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे अमेरी मुक्तिधाम में किया जाएगा।
- -सुशासन तिहार की व्यस्तता के बाद भी आमजन से मिलने का नहीं छोड़ा अवसररायपुर /रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज सिमगा में एक साधारण से ढाबा में रुके और वहां बैठकर स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया। सुशासन तिहार के अंतर्गत दिनभर की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उन्होंने ढाबे में भोजन किया और आमजन से सहजता से संवाद स्थापित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने ढाबा पर मौजूद लोगों से आत्मीयता से बातचीत की, हालचाल जाना और उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा का दिखावा—बस एक जननेता की तरह लोगों के बीच बैठकर उन्होंने विश्वास और अपनापन बाँटा। इस दृश्य ने वहाँ मौजूद हर व्यक्ति के मन में मुख्यमंत्री की सरलता और जमीन से जुड़ेपन की एक मजबूत छवि बनाई।सिमगा स्थित आनंद ढाबे पर आम नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह उनकी नेतृत्व शैली की सादगी और जनभावनाओं से जुड़ाव का प्रतीक है। भोजन के दौरान कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उत्साहपूर्वक उनसे बातचीत की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि मैं जहाँ भी जाता हूँ, वहाँ के लोगों से मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है। ये मुलाकातें मेरे लिए औपचारिकता नहीं, आत्मीयता हैं। उनके इस सहज और मानवीय रूप ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुशासन केवल मंचों पर नहीं, बल्कि आम जीवन के स्पर्श में भी झलकता है।
- रायपुर, / छत्तीसगढ़ के पहले मुख्य सचिव रहे श्री अरूण कुमार का कल निधन हो जाने पर आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया एवं अधिकारियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अधिकारियों ने उनके शासकीय सेवा के दौरान किए गए कार्यों को अति महत्वपूर्ण बताया। श्री कुमार को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय 30 अक्टूबर 2000 राज्य प्रथम मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। इस दौरान नवगठित राज्य के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण था, ऐसे समय में उन्होंने मुख्य सचिव के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। अधिकारियों ने श्री कुमार के साथ अपनी कार्य अनुभव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं उनकी उत्कृष्ठ प्रशासनिक क्षमता के बारे में बताया।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव श्री सुयोग्य कुमार मिश्रा ने श्री अरूण कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ प्रशासनिक काम-काज का अनुभव और व्यक्तित्व के बारे में बताया। अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने श्री कुमार के साथ कार्य अनुभव के बारे में बताया कि वे उस समय धमतरी जिले के कलेक्टर थे। श्री साहू ने बताया कि उनके मुख्य सचिव बनने के बाद धान खरीदी एवं आपदा प्रबंधन संबंधी कलेक्टरों की मिटिंग थी। श्री साहू ने उन्हें एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी बताते हुए उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी। इसी तरह से अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुवा ने बताया कि श्री अरूण कुमार जब मुख्य सचिव थे तब वे जांजगीर-चापा जिले के कलेक्टर थे। उन्होंने उस समय उनके प्रशासनिक कार्यों एवं कुशलता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने भी अपने अनुभव बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने पूर्व मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के बाद दुर्ग जिले में पदस्थ थे और इस दौरान उन्हें पूर्व मुख्य सचिव श्री कुमार से मिलने का अवसर मिला था। इसी तरह से पूर्व आईएएस श्री एस.के.तिवारी, श्री दिनेश श्रीवास्तव और श्री आर.एस.विश्वकर्मा, सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, सचिव श्री अंकित आनंद, सचिव श्रीमती शहला निगार, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे सहित अन्य अधिकारियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
-
रायपुर / भारत का पहला एआई-केन्द्रित स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) अब छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में बनने जा रहा है। यह एक ऐसा विशेष क्षेत्र होगा, जिसे केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर डेटा से जुड़ी तकनीकों के विकास और संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। यहाँ अत्याधुनिक कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर होंगे, जो सोचने जैसी क्षमता वाले एआई सिस्टम को चलाएंगे और दुनिया की बड़ी कंपनियाँ यहीं से अपने डिजिटल काम करेंगी। सरकार ने इस SEZ को टैक्स और अन्य कानूनी छूट दी है ताकि नई तकनीकों को तेजी से विकसित किया जा सके। यह पहली बार है जब भारत में ऐसा कोई क्षेत्र पूरी तरह एआई पर केंद्रित बनाया जा रहा है, जिससे नवा रायपुर देश का अगला डिजिटल और तकनीकी हब बनकर उभरेगा। इस परियोजना के ज़रिए भारत को वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी लीडर बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में भारत का पहला एआई-आधारित रैकबैंक डेटा सेंटर एसईजेड बनाया जाएगा। यह स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन पूरी तरह से कंप्यूटर, इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा होगा। इस परियोजना का विकास रैकबैंक डेटा सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड कर रही है, जिसमें करीब ₹1000 करोड़ का निवेश होगा।यह एसईजेड लगभग 6 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत होगा और इसमें आधुनिक तकनीक से लैस 1.5 लाख वर्ग फीट का डेटा सेंटर तैयार होगा। भविष्य में चार हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर बनाने की योजना है, जिनकी कुल क्षमता 80 मेगावाट होगी, जो कई राज्यों के डिजिटल नेटवर्क को संभाल सकेगी। यह परियोजना छत्तीसगढ़ को देश के तकनीकी मानचित्र पर एक नया मुकाम देगी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इसे नवा छत्तीसगढ़ की नई शुरुआत बताया है और कहा है कि यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर और राज्य के लिए तकनीकी पहचान लाएगा। साथ ही, यह योजना डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाएगी।रैकबैंक के सीईओ श्री नरेंद्र सेन ने बताया कि डेटा सेंटर में आईटी इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ, साइबर सुरक्षा अधिकारी, नेटवर्क मैनेजर और कई अन्य पद होंगे। कंपनी छत्तीसगढ़ के आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएगी, जिससे छात्र इंडस्ट्री के लिए तैयार हो सकेंगे।उल्लेखनीय है कि आज की दुनिया में एआई केवल कंप्यूटरों तक सीमित नहीं है। यह हमारी भाषा, सोच, शिक्षा, स्वास्थ्य और यहाँ तक कि खेती की दिशा भी तय कर रही है। रायपुर में बन रहा यह डेटा सेंटर ठीक इन सेवाओं का केंद्र बनेगा। यहाँ गूगल, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों की एआई सेवाएँ चलेंगी। भारत पहली बार इन सेवाओं का केवल उपभोक्ता नहीं, एक आत्मनिर्भर निर्माता और होस्ट भी बनेगा।इस पूरी परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह केवल तकनीकी बातों तक सीमित नहीं है। इसका असर गांवों और छोटे शहरों तक पहुँचेगा। अब कांकेर, सुकमा, बिलासपुर या दंतेवाड़ा जैसे जिलों के छात्र भी यहीं रायपुर में रहकर ग्लोबल कंपनियों के साथ काम कर सकेंगे। उन्हें ना बेंगलुरु जाना पड़ेगा, ना विदेश।यह डेटा सेंटर पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के मानकों पर आधारित होगा और इसमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। - -93.59 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण-65.19 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पूंजीपथरा से तमनार मिलुपारा मार्ग का लोकार्पण-97.52 करोड़ रुपए की लागत से जिला रायगढ़ में बनने वाले इंटी ग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भवन का भूमिपूजनरायपुर / सुशासन तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिलेवासियों को 330 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 24 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 220 करोड़ रुपए की लागत के 17 लोकार्पण एवं 110 करोड़ रुपए लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर रायगढ़ जिले में अनेक महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया उनमें 93 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य लंबाई 56 कि.मी., 65 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से पूंजीपथरा से तमनार मिलुपारा मार्ग लंबाई 27.50 कि.मी. (सी.सी.रोड) लंबाई 26 कि.मी., 16 करोड़ 92 लाख 37 हजार रुपए की लागत से जिला रायगढ़ के कसडोल-भैसगढ़ी-बडग़ांव होते हुए बरलिया तक सड़क मरम्मत/ निर्माण लंबाई 14.40 कि.मी., 8 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से कोड़ातराई-पुसौर-सूरजगढ़ मार्ग का उन्नयन लंबाई 8.30 कि.मी., 7 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बड़े भण्डार-उमरिया-पुसौर-रेंगालपाली मार्ग लंबाई 7.425 कि.मी. तथा 93 लाख 15 हजार रुपए की लागत से जिला रायगढ़ में परिवहन कार्यालय का भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें 97 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से जिला रायगढ़ में इंटी ग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से गोतमा-कोतासुरा मार्ग लंबाई 3.50 कि.मी.का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से ग्राम-औरदा, शा.पू.मा.वि.से शास.गोदाम तक मार्ग लंबाई 2 कि.मी. का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से भूतपूर्व सैनिक कल्याण एकीकृत परिसर-सह-मेडिकेयर परिसर रायगढ़ के निर्माण कार्य एवं 75 लाख 23 हजार रुपए की लागत से विकासखण्ड धरमजयगढ़ में शा.हाईस्कूल गेरसा का भवन निर्माण कार्य शामिल है।इस दौरान कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविंद्र गवेल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, संभागायुक्त श्री सुनील जैन, आई.जी. श्री संजीव शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
- -लैपटॉप-टैबलेट भेंट कर बढ़ाया उत्साहरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। रायगढ़ जिला कार्यालय के सृजन सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टैबलेट भेंट किए।मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी।रायगढ़ जिले की छात्रा कु. हेमलता पटेल ने कक्षा 10वीं में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान, आयुषी कुमारी ने सातवां स्थान और रौनक चौहान ने नौवां स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं की छात्रा कृतिका यादव ने छठवां और तरंग अग्रवाल ने आठवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही दिया पांडे ने एमएमएसई परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ में समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं सहित पाँच महिलाओं को पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने धर्मजयगढ़ विकासखंड के कीदा गांव की बिरहोर जनजाति की दिलमत बाई, गुरुवारी बाई और शानीरो बाई को उनके नए आवास की चाबियाँ प्रदान की। इसके साथ ही रायगढ़ जिले के बनोरा गांव की गीतांजलि सिदार और कुकुर्दा गांव की गुलाबी यादव को भी आवास योजना का लाभ मिला। मुख्यमंत्री के हाथों आवास की चाबी प्राप्त कर सभी हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय और सरकार के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण और जनहितैषी योजना है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए आवास मिले। इसके तहत अब तक बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है और छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को आवास प्लस 2 योजना के माध्यम से आवास मिलेंगेे।
- रायपुर ।देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा बस्तर अंचल के गढ़बेंगाल निवासी श्री पंडीराम मंडावी को वर्ष 2025 के पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें जनजातीय वाद्य यंत्र निर्माण और काष्ठ शिल्प कला के क्षेत्र में उनके अद्भुत एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।श्री मंडावी द्वारा पारंपरिक गोंड और मुरिया समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों ने न केवल बस्तर की कला को राष्ट्रीय मंच दिया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी प्रस्तुत किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री मंडावी को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ की जनजातीय प्रतिभा और सांस्कृतिक समृद्धि का गौरवपूर्ण प्रतीक है। उन्होंने कहा कि श्री मंडावी जैसे कलाकारों ने अपनी साधना से यह सिद्ध किया है कि हमारी मिट्टी की कला विश्वपटल पर छा सकती है। यह पद्मश्री सम्मान बस्तर की लोकपरंपरा, शिल्प और सांस्कृतिक चेतना को राष्ट्रीय गौरव दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
- -रायगढ़ में सुशासन तिहार के तहत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्नरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राजस्व अभिलेखों में त्रुटि के लिए संबंधित अधिकारी या कर्मचारी जिम्मेदार माने जाएंगे। यदि किसी अधिकारी के लॉगिन से गलत प्रविष्टि हुई है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की ज़मीन, खेती, या अन्य दस्तावेजों में त्रुटि की वजह से जनता का प्रशासन पर से भरोसा न टूटे, इसके लिए जरूरी है कि राजस्व प्रणाली को जवाबदेह बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि त्रुटि सुधार कार्य पर राजस्व अधिकारी विशेष निगरानी रखें।बैठक में मुख्यमंत्री ने लात नाला सिंचाई परियोजना के लंबे समय से अधूरे होने पर नाराजगी जताते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अटल सिंचाई योजना के तहत लंबित सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा। गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 26 गांवों में भूमि रजिस्ट्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया।मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों का नियमित दौरा करने को कहा ताकि छोटी समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जिले छोटे हो गए हैं, ऐसे में अधिकारी समय निकालकर अधिक से अधिक गांवों में पहुंचें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद-बीज उठाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। डीएपी की संभावित कमी को देखते हुए वैकल्पिक उपायों पर किसानों को जानकारी दी जाए। उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी किसानों को प्रेरित करने को कहा।मुख्यमंत्री ने मानसून पूर्व तैयारियों की चर्चा करते हुए सर्पदंश से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम दवाएं रखने के निर्देश दिए। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में डेंगू व पीलिया जैसी बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम एवं प्रशासन को सजग रहने कहा। मुख्यमंत्री ने मैदानी जिलों में अवैध शराब की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ओडिशा से लगते सीमावर्ती इलाकों में शराब की अवैध आवाजाही रोकने विशेष निगरानी की आवश्यकता बताई।बैठक में रेशम उत्पादन, भू-जल स्तर में सुधार, पर्यटन विकास, सड़क मरम्मत और जन औषधि केंद्रों के प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता के सेवक हैं और जनकल्याण ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।बैठक में कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानंद, संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन, आईजी श्री संजीव शुक्ला, सीसीएफ श्री प्रभात मिश्रा सहित सारंगढ़ और रायगढ़ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर। नगर निगम जोन 8 अंतर्गत मंगलवार को सुशासन तिहार मनाया गया। इस मौके पर भारत माता स्कूल जीई मार्ग के सामने सामुदायिक भवन टाटीबंध में समाधान शिविर लगाया गया, जिसमें में पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे मुख्य रूपर से उपस्थित थे।इसके अलावा नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री नंदकिशोर चौबे, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद सर्वश्री सन्दीप साहू, भगतराम हरवंश, अमन सिंह ठाकुर, महेंन्द्र औसर, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। .उन्होंने रायपुर नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
- दुर्ग / छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर जिले में संचालित खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आवासीय अकादमियों में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहरतराई, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में खेलों इंडिया लघु केन्द्र मर्रा तहसील पाटन जिला दुर्ग के बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में भाग लिया। जिसमें 03 बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में कु. जान्हवी नेताम (ग्राम सांतरा), कु. किंजल ठाकुर, एवं कु. दिव्या नेताम ग्राम दरवार मोखली, का नाम शामिल है। तीनों खिलाड़ियों का चयन जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए गौरव का विषय है।सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री अंजलुस एक्का ने बताया कि बिलासपुर में स्थित इस आवासीय खेल अकादमी में खिलाड़ियों को न केवल गहन खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा, बाल्कि उन्हें गुणावत्तापूर्ण शिक्षा, पौष्टिक आहार, खेल पारिधान, आवश्यक सामग्री और राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का भी अवसर मिलेगा। यह सुविधा पूर्णतः आवासीय होगी, जिसमें खिलाड़ी एक अनुशासित और समर्पित वातावरण में शिक्षा व खेल दोनों में आगें बढ़ सकें। यह उपलब्धि ग्राम मर्रा, तह. पाटन, जिला दुर्ग के लिए न केवल गर्व की बात है। बल्कि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करने वाली है।
-
बिलासपुर/ पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शिक्षा वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीयन की तिथि के अनुसार छात्रवृत्ति की स्वीकृति और भुगतान किया जायेगा। नवीनीकरण अथवा नये आवेदन के लिए ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। कक्षा बारहवीं से ऊपर शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पाने की पात्रता है। सहायक आयुक्त ने बताया कि एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की वार्षिक आय सीमा ढाई लाख रूपये एवं ओबीसी विद्यार्थियों के लिए वार्षिक आयसीमा एक लाख रूपये होने चाहिए। पात्र विद्यार्थी पोस्ट मेट्रिक डैश स्कॉलरशीप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाईट पर जाकर आवेदन पंजीयन करा सकते हैं। छात्रवृत्ति की स्वीकृति उपरांत विद्यार्थियों के आधार सीडेड बैंक खाते पर भुगतान किया जायेगा। -
बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन मंथन सभाकक्ष में किया गया। बैठक में एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर,उप वनमण्डलाधिकारी, उप संचालक (ख. प्रशा.) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलासपुर/बिल्हा/मस्तूरी, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर, जिला परिवहन अधिकारी बिलापसुर, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन / ग्रा.यां.से. संभाग / पीएमजेएसवाई / एमएमजेएसवाई बिलासपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।
उप संचालक खनिज प्रशासन बिलासपुर द्वारा बैठक में वर्ष 2024-25 में अवैध खनिज परिवहन के 629 प्रकरण, अवैध खनिज उत्खनन के 85 तथा अवैध खनिज भंण्डारण के 15 कुल 729 प्रकरण दर्ज किये जाने की जानकारी दी गई। जिसमें से 718 प्रकरणों का निराकरण कर अर्थदण्ड की राशि रू. 1 करोड़ 99 लाख 65 हजार आरोपित कर खनिज मद में जमा कराया गया है तथा शेष 11 प्रकरण में सें 10 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 (22 मई 2025 की स्थिति में) में अवैध खनिज परिवहन के 93 प्रकरण, अवैध खनिज उत्खनन के 7 तथा अवैध खनिज भंण्डारण के 1 कुल 101 प्रकरण दर्ज कर निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की राशि रू. 26 लाख 03 हजार आरोपित कर खनिज मद में जमा कराने की जानकारी प्रस्तुत की गई। उपरोक्तानुसार कार्यवाही में राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किये गये प्रकरणों का भी ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को अपने अपने नियमों के परिप्रेक्ष्य में अधिक से अधिक कार्रवाई कर की गई कार्यवाही की सूचना प्रति माह खनिज विभाग को देने का निर्देश दिया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियंत्रण हेतु तहसीलदारों को भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 247(7) के तहत सीधे प्रकरण दर्ज करने निर्देशित किया गया तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई जैसे वाहन राजसात करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर द्वारा बिलासपुर जिले में अधिक से अधिक रेत खदान स्वीकृत किये जाने नवीन क्षेत्र का चिन्हांकन करने तथा ऑक्सन के माध्यम से स्वीकृति की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिससे कि जिले में निर्माण कार्यों के लिये खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके तथा शासन एवं ग्राम पंचायतों को राजस्व आय भी प्राप्त हो सके। जिले में नवीन क्षेत्र चिन्हांकन कर कुल 15 रेत खदानों का जांच प्रतिवेदन अतिशीघ्र उपलब्ध कराने राजस्व विभाग, वन विभाग को निर्देशित किया गया तथा क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर को खदानों में पर्यावरण स्वीकृति अतिशीघ्र जारी करने निर्देशित किया गया। शासकीय निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाले खनिजों की उपलब्धता के संबंध में लावारिस स्थति में जप्तशुदा खनिजों को निर्माणाधीन कार्यों में उपयोग हेतु निर्माण विभागों को भण्डारित खनिजों की रायल्टी सहित समस्त कर जमा करने पश्चात् परिवहन / उपयोग की अनुमति दिए जाने के संबंध में कलेक्टर द्वारा खनिज विभाग को निर्देश दिये गये। -
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी और जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी सहित अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जूनियर की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 10 के क्षेत्र के अंतर्गत एमएमआई हॉस्पिटल लालपुर से गोदड़ीधाम संत बाबा गेलाराम नगर लालपुर तक नाला की सफाई का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को गन्दे पानी की सुगम निकास का स्थायी प्रबंधन देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
- -प्रथम चरण में जोन 8 को प्राप्त सभी 1091 आवेदनो के गुणवत्ता पूर्ण व्त्वरित समाधान की जानकारी नागरिकों को दी गई0-आवेदन देते ही तत्काल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र पात्रों को दिये, नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न0-आम जनता की मांगो पर तैयार 30 करोड के प्रस्ताव पर विधायकों की अनुशंसा लेकर कार्य करें -सभापति सूर्यकांत राठौड़0-अधिकारियों को आम जनता की शिकायतो का समाधान करना ही होगा - महापौर मीनल चौबे-सुशासन विहार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अत्यंत अनुकरणीय पहल - ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू-पश्चिम विधानसभा के 4 जोनों को मिली सभी समस्याओं का 2 माह में समाधान करें, नहीं होने पर वे 4 दिन समीक्षा कर प्रत्येक आवेदन की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे- पश्चिम विधायक राजेश मूणतरायपुर - आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साय के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन के 7 वार्यों के लिए भारत माता स्कूल जीई मार्ग के सामने टाटीबंध सामुदायिक भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसने पूर्व केबिनेट मंत्री रामपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पार्षद सर्वश्री संदीप साहू, अमन सिंह ठाकुर, महेन्द्र औसर, भगत राम हरवंश, पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस, श्री विरेन्द्र देवांगन, मंडल अध्यक्ष श्री विवके शाह, अपर आयुका श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में से 11 अप्रैल तक जोन 8 के 7 वाढों में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 1091 आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान के संबंध में विभागवार एवं कार्यवार नागरिको को मंच से विस्तृत समाधान की जानकारी मंव से नगर निगम अपर आयुका श्री विनोद पाण्डेय द्वारा दी गई।सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप ने किया। पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पार्षद सर्वश्री संदीप साहू, अमन सिंह ठाकुर, महेन्द्र औसर, भगत राम हरवंश ने मंच में आवेदन करते ही तत्काल बनाये गये राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र पात्र नागरिको को प्रदत्त किये गये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया।पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगर निगम रायपुर के 4 जोनों के वार्डों की रहवासी आमजनता से सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्राप्त किये गये शिकायतो का शत प्रतिशत समाधान अधिकारीगण अगले 2 माह के भीतर करवा ले नहीं करवाये जाने पर वे स्वयं संबंधित 4 जोन में जाकर 4 दिन आम जनता के आवेदनो की समीक्षा करेंगे। साथ ही फिर वे स्वयं रायपुर पश्चिम क्षेत्र के वार्डो की रहवासी जनता के प्रत्येक आवेदन एवं उसके समाधान की कार्यवाही की मॉनिटरिंग करेंगे। पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर शहर में कामों से परिवर्तन आम जनो को दिखना चाहिए। जोन अंतर्गत वार्डों के कार्य जोन स्तर पर ही होना चाहिए। न कि जनता को इन कामो के लिए इधर उधर भटकने की स्थिति रहनी चाहिए। रायपुर पश्चिम विधायक ने रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं निगम आयुक्त श्री विश्वदीप को धन्यवाद दिया कि उनके सुझाव पर शहर में वार्ड एक्शन प्लान बनाने की दिशा में कार्यवाही नगर निगम ने प्रारंभ कर दी गई है। प्रत्येक वार्ड का भौगोलिक नक्शा हो एवं प्रत्येक वार्ड में योजनाबद्ध नगर विकास कार्य आमजनता के लिए करवाये जाये। समाधान शिविर में लोगों के सभी आवेदनों का त्वरित समाधान हो। रायपुर पश्चिम विधायक ने पार्षदों से प्रतिदिन नियमित सुबह घंटा अपने वार्ड क्षेत्र में घूमकर जनता के बीच रहने एवं उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करवाने की जनहित में अपील की।रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने सुशासन तिहार 2025 के आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साथ को सराहते हुए इस आयोजन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अत्यंत सराहनीय पहल बतलाया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में आमजनो को बुलाकर समस्याओं के आवेदन लिये गये। दूसरे चरण में समस्याओं का अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया और तीसरे चरण में संबंधित आवेदको को बुलाकर उनके आवेदन पर किये गये समाधान की जानकारी दी गई। ऐसा पहली बार हुआ। रायपुर ग्रामीण विधायक ने मंब से आमजनता से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहे एवं शासन द्वारा लगाये जा रहे शिविर में स्टॉल में आकर योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ले ताकि पात्रता अनुसार वे सहजता से शासन की योजना में लाभान्वित हो सके। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर जागरूक रहकर आगे आये जिससे देश में कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में ना रहे। सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्की छत व मकान सिर के ऊपर प्राप्त हो सके।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में प्राप्त आमजनता के सभी आवेदनो शिकायतो का शत प्रतिशत समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों को करना ही होगा। जनता और जनप्रतिनिधि पूरी तरह जागरूक है। महापौर ने कहा कि सभी जोनो के अधिकारियों को चाहिए कि वे पार्षदों से समन्वय रखकर प्रतिदिन जोन कार्यालय में बैठकर आने वाली आमजनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान प्रतिदिन नियमित करें ताकि आमजनता के श्रमकार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि आवश्यक कार्य त्वरित जोन कार्यालय में जाकर सहजता से हो जाये और उन्हें इस हेतु शिविर में आने की स्थिति ना बने। महापौर ने कहा कि जनता जागरूक है एवं विष्णु के सुशासन का लाभ आमजनता को सुशासन विहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर में प्राप्त हो रहा है। इसी लिए शिविर में आमजनता की भारी भीड़ पहुंच रही है एवं समस्याओं का समाधान मी त्वरित प्राप्त कर रही है। जोनो में वाढों की आमजनता के दैनिक कार्य जोन स्तर पर होने ही चाहिए। जिससे आमजनो को अनावश्यक परेशान होकर इधर उधर भटकना ना पड़े। महापौर ने नगर निगम एवं शासकीय विभागों के अधिकारियों को सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का अच्छी तरह आयोजन करने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने आयुक्त श्री विश्वदीप से मंच में अनुरोध किया कि वे जोन 8 के 7 वार्डो में आमजनो से पहले चरण में आयी मांगो से संबंधित तैयार किये गये 36 करोड के विकास कार्यों के प्रस्ताव की अनुशंसा रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत एवं रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू से नगर निगम की ओर से करवाये और उसे राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय को भिजवाये। ताकि कार्य अगले एक माह में जनअपेक्षित रूप से वार्डो में करवाये जाये एवं जनता को सुविधाएं त्वरित प्राप्त हो सके। सभापति ने आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में निगम अधिकारियों द्वारा दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करके सुशासन तिहार में आमजनो से प्राप्त आवेदनो, मांगो शिकायतो की ऑनलाईन एंट्री करके उनका त्वरित समाधान करने को लेकर सराहते हुए धन्यवाद दिया। एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर को राज्य शासन एवं नगर निगम प्रशासन की सराहनीय जनहितकारी पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने किया।
- रायपुर - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत विगत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से मांगों और शिकायतों से सम्बंधित ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में लगाए जाकर प्राप्त किये गए. द्वितीय चरण में लगभग 1 माह में प्रथम चरण में प्राप्त आम जनता की मांगों और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का कार्य अत्यंत तेज गति से प्रतिदिन नियमित किया गया. नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिनांक 5 मई से 31 मई के अंतर्गत समाधान शिविर लगाकर सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण आवेदकगणों को उनके आवेदन पर की गयी समाधान की कार्यवाही की जानकारी देने और विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों को जानकारी देने का जोनवार जारी है, ताकि पात्र हितग्राहीगण केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लाभदायक योजनाओं से सहजता और सरलता से वांछित तौर पर पूर्ण लाभान्वित किये जा सकें. इसके अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा जोनवार सभी 10 जोनों में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैँ. इसके अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के तहत 28 मई को रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 के क्षेत्र में पाम ब्लॉजियो के सामने नवनिर्मित गारमेंट फैक्ट्री मोवा रायपुर और जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक के निर्धारित समय में आम जनता के लिए किया गया है.
- -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल संकरी(प) में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल-विभिन्न योजनाओं के 549 हितग्राही लाभान्वित हुए और 86 हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरणबलौदाबाज़ार /सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविरों में जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवालआज पलारी विकासखंड के संकरी(प) ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने शिविर में क्षेत्रवासियों की मांग पर संकरी(प) में ग्राम पंचायत भवन निर्माण,आंगनवाड़ी केंद्र भवन क्रमांक 2 हेतुभवन निर्माण,मिडिल स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा भी की।क्षेत्र वासियों द्वारा यहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर उन्होंने बताया कि परीक्षण उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।श्री अग्रवाल ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार जनता की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने अपना हर वादा निभाया है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया है।शिविर में कृषि,उद्यानिकी,मत्स्यपालन,शिक्षा आवास योजना के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। किसानों को किसान किताब ,केसीसी कार्ड इत्यादि का वितरण भी किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के 549 हितग्राही लाभान्वित हुए और 86 हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया गया।इस दौरान 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया गया।इसके अलावा सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
- दुर्ग, / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत वर्ष 2024-2025 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार अधोसंरचना निर्माण कार्यों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। इसके आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग के 7 एवं धमधा के 5 ग्राम पंचायतों में अटल डिजीटल सुविधा केन्द्र/सीएससी भवन निर्माण हेतु 60 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम करंजा-भिलाई में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम अण्डा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम जेवरा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम चिखली में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम चंदखुरी में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम नगपुरा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम अंजोरा ख में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धमधा के ग्राम नंदिनी खुंदनी में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम बरहापुर में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम मेड़ेसरा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम दारगांव में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए, ग्राम नारधा में अटल डिजीटल सुविधा केंद्र/सीएससी भवन में 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे के संपादन का दायित्व कार्यकारी एजेन्सी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी।
- -बेहतर संचालन व आय सृजन पर फोकस करने के निर्देशबलौदाबाजार / कलेक्टर दीपक सोनी सोमवार क़ो विकासखंड भाटापारा अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत गुडेलिया पहुंचे। उन्होने ग्राम पंचायत कार्यलय एवं स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा विभिन्न आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया। समूह की महिलाओं क़ो बेहतर संचालन व आय सृजन पर ज़्यदा ध्यान देने प्रोत्साहित किया।कलेक्टर ने गुडेलिया मे नारी शक्ति संगठन द्वारा चलाए जा रहे फ्लाई एश ईंट निर्माण, चेनलिंक फेंसिंग, पेवर ब्लॉक, चप्पल निर्माण आदि आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने गतिविधियों का संचालन प्रक्रिया, रिकार्ड एवं लेखा संधारण, आय -व्यय, पारिश्रमिक भुगतान आदि की जानकारी ली। इसीतरह फ्लाइ एश ईट एवं पैवर ब्लॉक की गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने फिटनेस क्लब, पंचायत भवन क़ा भी अवलोकन किया। इसके साथ ही लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया। लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछ- ताछ की। उन्होंने बताया की नवप्रेऱणा कोचिंग से जुड़कर यूट्यूव से भी तैयारी कर सकते हैं।नारी शक्ति संगठन की कोषाध्यक्ष संतोषी ध्रुव ने बताया की गुडेलिया मे आजीविका गतिविधियों का संचालन 2023 से किया जा रहा है।नारी शक्ति संगठन मे 25 स्व सहायता समूह के लगभग 247 सदस्य जुड़े हैं। कार्य करने के लिए हर 5 दिन मे रोटेशन होता है। हर सप्ताह 3 से 4 हजार आय प्राप्त होता है जिसका आपस में वितरण हर सप्ताह करते हैं।इस दौरान सरपंच संकेत अग्रवाल, डीईओ हिमांशु भारतीय, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- बलौदाबाजार / कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगाताऱ की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार क़ो खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 3 संस्थानो में दबिश देकर पैकेजिंग मटेरियल की सैंपल लिया गया और जांच हेतु राज्य कार्यालय भेजा गया.। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा भाटापारा के सागर इंडस्ट्रीज से पैकेज्ड फ़ूड ड्रिंकिंग वाटर पाउच का सैंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। बलौदाबाजार में बी. पी.वाटर प्लांट एवं देवेंद्र एक्वा से 10 पैकेजिंग मटेरियल पेट बॉटल, पेट कैप, एलडीपीई एवं फ़िल्म पाउच का निगरानी सैंपल लेकर राज्य से बाहर के लैब क़ो भेजा गया।परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
- बलौदाबाजार / एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के 7रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायिका के लिए लाहोद केन्द्र क्र.-06, बिटकुली केन्द्र क्र-04, पैजनी केन्द्र क्र-03, बरदा केन्द्र क्र-03, परसाडीह, पैसर केन्द्र क्र-02 एवं तुरमा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-03 शामिल है। आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों सहित अंतिम तिथि 13 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत या परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
- -वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक है - मुख्यमंत्री श्री सायरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती (28 मई) पर उन्हें नमन करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का संपूर्ण जीवन मातृभूमि की सेवा और राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए समर्पित था।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सावरकर न केवल आज़ादी की लड़ाई के अग्रणी योद्धा थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक, इतिहासकार, लेखक और दूरदर्शी राजनेता भी थे। उन्होंने सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध आवाज़ उठाई और आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला रखी।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सेल्युलर जेल में बिताए गए सावरकर जी के कठोरतम वर्ष उनके अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और मानसिक दृढ़ता के प्रमाण हैं। उनका बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे वीर सावरकर के विचारों और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लें और राष्ट्र सेवा को अपना परम कर्तव्य मानते हुए आगे बढ़ें। वीर सावरकर का जीवन हर भारतीय के लिए आत्मबलिदान, समर्पण और देशभक्ति की जीवंत मिसाल है। file photo