- Home
- छत्तीसगढ़
- - जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय इवेंट का किया गया आयोजन- सुशासन तिहार में सरकारी योजनाओं से बदली ज़िंदगियाँ, हितग्राहियों ने साझा किए अपने अनुभवदुर्ग/ सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में 22 मई की शाम सिविक सेंटर भिलाई में जिला स्तरीय एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर रेडियो जॉकीज़ (आरजे) श्री अनिमेश जैन द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियों का संचालन किया गया, जिससे माहौल में जीवंतता बनी रही। स्थानीय कलाकारों ने मंच पर नृत्य, गायन और कविता पाठ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इवेंट का प्रमुख आकर्षण था शासकीय योजनाओं पर आधारित क्विज और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। प्रश्नोत्तरी में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृृषि, प्रधानमंत्री आवास जैसी प्रमुख योजनाओं से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए थे।सुशासन तिहार के अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह इन योजनाओं ने उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान भारत और नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना जैसी योजनाओं ने आमजन के जीवन में वास्तविक बदलाव लाए हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना की एक हितग्राही महिला श्रीमती उमा ने बताया कि पहले वह कच्चे मकान में रहती थीं, जिससे उन्हें बारिश और गर्मी के मौसम में काफी परेशानी होती थी। अब पक्का मकान मिलने से उनका परिवार सुरक्षित और सुखमय जीवन जी रहा है। कृषक श्री पवन साहू ने बताया कि उन्हें सरकार की तीन योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा और दो साल का बोनस भी प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस आय से उन्होंने कृषि कार्य के लिए अत्याधुनिक मशीनें खरीदीं। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उन्हें 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क ईलाज भी मिल रहा है। श्रीमती अनिता, जो एक मोटर शॉप में काम करती हैं, ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि को बचत खाते में जमा किया और उसी पैसों से तीर्थ यात्रा की। उन्होंने कहा कि यह योजना कामकाजी महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत है। वहीं नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित श्रीमती सुमिता यादव ने बताया कि अब उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। छात्रवृत्ति से बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी है।इस जानकारीपूर्ण प्रतियोगिता के माध्यम से आम जनता को सुशासन के महत्व से जोड़ना, शासन की योजनाओं की जानकारी देना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था। इसके अलावा लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्थानीय दुकानों और स्टॉल्स की ओर से डिस्काउंट वाउचर, कूपन प्रदान किए गए। साथ ही लोगों को शासन की योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका एवं प्रचार सामग्रियां वितरित की गई।
-
-निविदा जमा करने की अंतिम 11 जून तक
दंतेवाड़ा । जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित ’’छू लो आसमान’’ कन्या, बालक आवासीय परिसर कारली एवं बालूद में संस्था में ’’रूचि की अभिव्यक्ति’’ के तहत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए परिणामोन्मुखी अध्यापन सह कोचिंग कार्य कराये जाने हेतु दर प्रस्तुत करने मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 11 जून 2025 समय अपरान्ह 3.00 बजे, निविदा खोलने की अंतिम तिथि 11 जून 2025 समय अपरान्ह 4.00 बजे तक है।
निविदा प्रपत्र एवं अन्य शर्तों की जानकारी जिले के वेबसाइटwww.dantewada.nic.inमें अपलोड कर दी गई है, प्रकाशित निविदा को जिले के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा कर सकते है। इच्छुक प्रतिभागी आवश्यक दस्तावेज सहित रजिस्ट्री डाक, स्पीड पोस्ट एवं कोरियर के माध्यम से तथा संस्था,फर्म के द्वारा निविदा जमा करने की अंतिम तिथि के पूर्व समय 3.00 बजे तक जमा किया जा सकता है। - जगदलपुर।, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 29 मई 2025 को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक जगदलपुर के 04 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके तहत केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर एवं केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1 जगदलपुर परीक्षा केन्द्रों पर उक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।उपरोक्त परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मायानन्द चन्द्रा मोबाइल नंबर +91-99267-59295 को नोडल अधिकारी तथा प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नंबर +91-98274-91253 को समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर +91-70009-74126 को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। file photo
- दंतेवाड़ा,। जिले में संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत बालिका शिक्षा सहयोग योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बस्तर संभाग की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को 250 रुपये, 10वीं को 300 रुपये, 11वीं को 350 रुपये एवं 12वीं की छात्राओं को 400 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।इस योजना की पात्र सिर्फ बालिकाएं होगी। छात्रा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा सामान्य वर्ग की हो सकती है, लेकिन सभी वर्गों के लिए बीपीएल कार्ड अनिवार्य है। इस संबंध में आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाना होगा। छात्रा बस्तर संभाग (दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर) की मूल निवासी होनी चाहिए। पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए पारिवारिक वार्षिक आय 72,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए (आय प्रमाण पत्र 01 जनवरी 2024 के बाद का होना चाहिए)। छात्रा को पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। यदि पढ़ाई में कोई गैप रहा हो, तो गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर गैप सर्टिफिकेट देना होगा। इसके अलावा आवेदन के साथ निवासी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पिछली परीक्षा की मार्कशीट की छायाप्रति संलग्न किया जाना तथा छात्रा को अपने बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ, जिसमें खाता क्रमांक और आईएफएससी कोड स्पष्ट हो, उसकी छायाप्रति भी लगानी होगी एवं केवल चलित खाता की पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति मान्य होगी। इच्छुक छात्राएं अपने संस्था से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 मई 2025 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकती है।
- बलरामपुर । संयुक्त जिला कार्यालय भवन में हाल ही में एक नई पहल करते हुए दिव्यांगजन की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है। यह पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई है। कई वर्षों से संयुक्त जिला कार्यालय में आने-जाने में दिव्यांगजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खासतौर पर कार्यालय के पहली मंजिल पर जिनका काम जुड़ा होता है, उनके लिए सीढ़ियां एक बड़ी बाधा थी। लेकिन अब लिफ्ट के लग जाने से दिव्यांगो को राहत मिली है।विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंसारा की सुश्री प्रांती पटेल, जो कि दिव्यांग हैं और कहीं आने-जाने के लिए व्हीलचेयर का उपयोग करती हैं। कभी-कभी काम से जिला कार्यालय भी आना पड़ता है, कई विभाग के कार्यालय पहली मंजील पर संचालित होती है, जहां पर प्रांती पटेल को सीढ़ियों से चढ़कर जाना बहुत मुश्किल होता था। परंतु अब जिला कार्यालय में लिफ्ट लग जाने के कारण पहली मंजील में जाने के लिए सीढ़ियों का सहारा नहीं लेना पड़ता है।प्रांती पटेल ने जिला कार्यालय में लिफ्ट लगने से अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले मुझे सीढ़ियों से चलकर ऊपर आना पड़ता था। जिससे मुझे शारीरिक कष्ट तो होता ही था साथ ही समय भी अधिक लगता था। उन्होंने कहा कि अब लिफ्ट लगने से मैं कुछ सेकेंड्स में ही पहली मंजिल पर पहुंच जाती हूं। लिफ्ट के लग जाने से मेरे जैसे दिव्यांग लोगों के लिए बड़ी राहत है।प्रांती पटेल ने लिफ्ट के लगने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों की परेशानियों को समझते हुए जिला प्रशासन का यह कदम सराहनीय है। वे कहती है कि छोटी-छोटी सुविधाएं भी किसी के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। अब मेरे जैसे कई दिव्यांग भाई-बहन बिना किसी परेशानी के कार्यालय की पहली मंजिल तक पहुंच सकते हैं। यह सुविधा मेरे जैसे कई लोगों के जीवन को आसान बना रही है।
- -पंजीयन प्रक्रिया हुई डिजिटल और पारदर्शी-आधुनिक पंजीयन प्रणाली से फर्जी रजिस्ट्री पर लगेगी रोकबलरामपुर। राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्री के नए नियमों और सपत्तियों के पंजीयन में शुरू किए गए 10 क्रांतिकारी परिवर्तनों के संबंध में सयुंक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला आदिम जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम की उपस्थिती में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, गणमान्य नागरिक ओम प्रकाश जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष रामानुजगंज श्री रमन अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा सहित अधिकारीगण एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।इस अवसर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने उपस्थित जनों संबोधित करते हुए कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए नये नियम को समय की जरूरत के हिसाब से आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के नये नियमों से फर्जीवाड़े में रोक लगेगी। कोई भी दूसरा आदमी किसी और की जगह पर खड़े होकर जमीनों की रजिस्ट्री नहीं करा सकेगा। नए पंजीयन नियम से भूमि पर अधिकार सुनिश्चित होगी संपत्ति लेनदेन में पारदर्शिता होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं वित्त मंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर करने का प्रयास किया गया है। अब रजिस्ट्री के क्षेत्र में सुगमता से काम होगा। उन्होंने पंजीयन विभाग की 10 क्रांतिकारी सुविधाओं के बारे में बताया। मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के माध्यम से बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की अपील की जिससे आम जनता को जानकारी हो सके।कार्यशाला में मास्टर टेनर के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंजीयन विभाग के 10 क्रांतिकारी पहल पर प्रकाश डाला गया। जिसके तहत फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन सुविधा से क्रेता-विक्रेता की पहचान सीधे आधार नंबर और बायोमेट्रिक के माध्यम से की जाएगी, जिससे फर्जी रजिस्ट्री की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड सुविधा से खसरा नंबर दर्ज कर संपत्ति की पूर्व रजिस्ट्री की जानकारी देखी जा सकेगी और रजिस्ट्री दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इससे विक्रेताओं को विवादित या बंधक जमीन की जानकारी पहले ही प्राप्त हो जाएगी। ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र सुविधा से संपत्ति पर ऋण, बंधक या पूर्व विक्रय की स्थिति अब ऑनलाईन भारमुक्त प्रमाण-पत्र के माध्यम से आसानी से ज्ञात की जा सकती है। कई शासकीय कार्यों एवं बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए यह प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों को कैशलेस भुगतान से अब स्टाम्प शुल्क और पंजीयन शुल्क का एक साथ यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से कैशलेस रूप से भुगतान किया जा सकता है। पहले दोनों का भुगतान अलग-अलग स्थान पर नकदी में किया जाता था। रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुकिंग, दस्तावेज की स्थिति, पंजीयन पूर्ण होने की सूचना एवं रजिस्ट्री की प्रति व्हाट्सअप के माध्यम से स्वतः प्राप्त होगी। इसके साथ ही व्हाट्सअप के माध्यम से रजिस्ट्री से संबंधित शिकायतें एवं फीडबैक भी दिया जा सकेगा। डिजीलॉकर सेवाएं पंजीकृत दस्तावेज अब डिजीलॉकर में डिजिटल रूप में संरक्षित रहेंगे, जिन्हें आवश्यकतानुसार कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। पक्षकार अपने रजिस्ट्री दस्तावेज अब स्वयं ही बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें डिजी डॉक सेवा पर जानकारी भरना होगा। जानकारी भरने के पश्चात रजिस्ट्री दस्तावेज स्वतः जनरेट होगा एवं उप पंजीयक को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही डिजीडॉक सेवा के माध्यम से किरायानामा, शपथ पत्र, अनुबंध जैसे गैर-पंजीकृत दस्तावेज अब घर बैठे डिजिटल स्टाम्प के साथ ऑनलाइन तैयार किये जा सकते हैं। अब पक्षकारों को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई है। दस्तावेज निर्माण, स्टाम्प भुगतान और रजिस्ट्री प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाईन होकर घर से ही पूर्ण की जा सकती है। अभी यह सेवा 10 प्रकार के दस्तावेजों जैसे रेंट एग्रीमेंट, मॉर्गेज डीड आदि में शुरू की गई है। रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण भी हो जाएगा। रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित क्रेता का नाम राजस्व रिकॉर्ड में स्वतः दर्ज हो जाएगा। इसके लिए अलग से नामांतरण आवेदन, शुल्क या लंबी प्रतीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे नागरिकों के समय, प्रयास और खर्च तीनों की बचत होगी।
- -गर्भवती माताओं का संपूर्ण प्रसव पूर्व की जाएगी जांचबलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मातृत्व स्वास्थ्य सेवा अंतर्गत जिले में मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए 24 मई 2025 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की जिले में मातृ मृत्यु दर को कम किये जाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 24 मई 2025 को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक की जाएगी। जिसका निरीक्षण भी जिला स्तर के टीम द्वारा किया जायेगा जिस हेतु कार्ययोजना भी बनायीं गयी है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस अंतर्गत चिन्हांजकित स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रशिक्षित चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी के द्वारा समस्त गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जांच की आएगी, साथ ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए चिन्हांकित किये गए गर्भवती महिलाओं का आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाएगी ।जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया की जिले में मातृ-मृत्यु दर को कम किये जाने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गयी है साथ ही इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी द्वारा सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक तैयारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि 24 मई को चिन्हांकित स्वास्थ्य केंद्रों में द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं तथा अति उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच हेतु लाइन लिस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में लाया जायेगा, इस हेतु सभी उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य केंद्रों में लाने और ले जाने के लिए जिले के सभी 102 व 108 वाहन चालकों को आदेशित किया गया है।
- -70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा लाभबलौदाबाजार ।सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर समाधान शिविरों में चिकित्सा स्टाफ द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जाँच के अतिरिक्त 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। शिविर में अब तक 246 ऐसे कार्ड बनाये जा चुके हैं। जो लोग शिविर में किसी अशक्तता के कारण नहीं पहुँच पाए उनके घर जा के भी कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने अपील करते हुए कहा है कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जा कर बनवा लें ताकि शासन की इस योजना का लाभ मिल सके।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बने आयुष्मान वय वंदन कार्ड के माध्यम से 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा लाभ प्राप्त होता है। इससे सम्बद्ध अस्पतालों में कैशलेस उपचार कराया जा सकता है। इसमें पुरानी बीमारी का भी उपचार होता है। वर्तमान में जिले में ऐसे 14 सम्बद्ध अस्पताल हैं जो इसका लाभ दे रहे हैं। यह लाभ हर वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को प्राप्त होता है।स्वास्थ्य केंद्रों में रूटीन कार्यों के तहत पूर्व की तरह कार्ड बनना सतत रूप से ज़ारी है।इस बारे में और अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
- बलौदाबाजार । एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मेटकुला और मगरदरहा में आंगनबाडी सहायिका पद हेतु 6 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।आवेदन समस्त दास्तावेजों के साथ कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय सोनाखान से संपर्क किया जा सकता है।
- बलौदाबाजार । जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के उददे्श्य से लाइवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में 26 मई 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा प्राप्त 493 पदों के लिये प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।जिला रोेजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा, बलौदाबाजार द्वारा वरिष्ठ इंजीनियर एवं इंजीनियर के 03 पद, शैक्षणिक योग्यता बीटेक केमिकल, उम्र 20 से 35 वर्ष, अनुभव 7 से 9 वर्ष, वेतन अनुभव एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित। कार्यक्षेत्र रिसदा प्लांट होगा। चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार द्वारा नर्स के 06 पद, शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिग/एएनएम/जीएनएम, डायलिसिस तकनीशियन के 01 पद, शैक्षणिक योग्यता तकनीशियन एवं अनुभव 0 से 5 वर्ष, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 8 हजार से 20 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। स्वीगी लिमिटेड रायपुर द्वारा डिलिवरी एग्जिक्यूटिव के 100 पद, मैनेेजर के 01 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक एवं अनुभव 0 से 6 वर्ष, वेतन 15 हजार से 30 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा वार्किग पार्टनर के 25 पद, एजेंट के 20 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 60 पद, मार्केटिंग के 15 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02 पद, सर्वेयर के 25 पद, शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर एवं अनुभव 0 से 10 वर्ष, उम्र 18 से 65 वर्ष, वेतन 10 हजार से 30 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ होगा। फिनोवा मेडोर्गा प्रा. लि. रायपुर द्वारा मदर केयर के 50 पद, बेबी केयर के 50 पद, केयर टेकर के 50 पद, एएनएम नर्स के 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 5वीं से नर्सिग एवं अनुभव 0 से 2वर्ष, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 13 हजार से 15 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। शांता टेक्नो प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा मेकनिकल इंजीनियर के 10 पद, फिटर के 10 पद, वेल्डर के 10 पद, इलेक्ट्रिशियन के 05 पद, हेल्पर के 10 पद, मार्केटिंग के 05 पद, मशीन ऑपरेटर के 10 पद, डाªइवर के 15 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई, बीटेक, एमबीए एवं हेवी लाइसेंस, अनुभव 6 माह से 10 वर्ष, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतन 10 हजार से 30 हजार रूपये पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र उरला रायपुर होगा।इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727299443 से सम्पर्क कर सकते है।
- रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदांनद शुक्ला ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की गतिविधियों एवं विश्वविद्यालय में स्थापित किए जा रहे श्रीमंत शंकर देव शोधपीठ की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री डेका के पहल पर राज्य के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने और स्थानीय ज्ञान परंपराओं के दस्तावेजीकरण के लिए श्रीमंत शंकर देव अनुसंधान पीठ की स्थापना की जा रही है।
- रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में भावसार फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ सर्कल के आंचलिक प्रमुख श्री अभिषेक सिंह ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने पर्यावरण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता मैराथन में राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री अतुल सिंह और श्री संजय पॉल उपस्थित थे।
- रायपुर।मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बरदर गांव में रहने वाले आदिवासी दंपती धन सिंह और सुघरी बाई पहले सिर्फ मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। उनके पास कुछ जमीन तो थी, लेकिन पानी न होने की वजह से खेती नहीं हो पा रही थी। सरकार से मिले वन अधिकार पत्र और मनरेगा योजना के तहत सुघरी बाई के नाम पर एक कुएं की मंजूरी मिली। करीब ढाई लाख रुपए की लागत से बना यह कुआं अब उनके खेतों को पानी दे रहा है। अब यह परिवार अपने खेत में साल में तीन बार फसल ले रहा है, जिसमें गर्मी में उड़द एवं अन्य फसल शामिल हैं। कुएं के बनने से इनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है और अब यह परिवार दूसरों के लिए मिसाल बन गया है।
- रायपुर ।आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें पक्के मकान, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आश्रम छात्रावास के निर्माण कार्य, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका मूलक गतिविधियों सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहट में जल जीवन मिशन के तहत सभी बसाहट तक पेयजल की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए छात्रावास-आश्रम की भी सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा और उनकी जरूरतों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।जशपुर जिले में पीएम जनमन योजना और केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले के चिन्हांकित 417 ग्राम पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बताया कि योजना के तहत् 25 प्रकार की योजना का लाभ गांव, कस्बों तक पहुंचा जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल आपूर्ति, बिजली की सुविधा, दूरस्थ अंचलों और बसाहटो तक सौर सुजला योजना, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड, जन-धन बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, राशनकार्ड का लाभ सभी परिवारों को देने के निर्देश दिए हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों में जोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उद्यान विभाग और कृषि विभाग की योजनाओं के तहत सब्जियों के बीज, मछली पालन, खेती की आधुनिक पद्धति सहित योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा गया है।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप गरियाबंद जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तेजी से निपटाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम कोचवाय में आयोजित समाधान शिविर में जिले के प्रभारी सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता ने चंद्रशेखर ध्रुव को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा।चंद्रशेखर के पिता, स्वर्गीय तुलस राम ध्रुव, शासकीय सेवा में थे और उनके आकस्मिक निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। ऐसे समय में शासन की अनुकंपा नीति से चंद्रशेखर को ग्राम पंचायत मैनपुर-2 में पंचायत सचिव (कर्मी) के पद पर नौकरी मिली है। नियुक्ति पत्र पाते ही चंद्रशेखर ने खुशी जताई और कहा कि अब परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो पाएगा। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इतनी जल्दी नौकरी मिलना उम्मीद से बढ़कर था।प्रभारी सचिव श्री गुप्ता ने चंद्रशेखर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि किसी भी परिवार को अपनों के जाने के बाद आर्थिक संकट में न पड़ना पड़े। इसलिए ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री उइके ने सभी लंबित अनुकंपा प्रकरणों को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए हैं और खुद समीक्षा बैठक कर इसकी निगरानी कर रहे हैं। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।
- - 7 करोड़ 65 लाख से अधिक लागत से बनेगा सूजीबहार मेन रोड से सिकरिया और स्टेट हाईवे से कछुआकानी तक मार्गरायपुर। जशपुर जिले में आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायकी सार्थक पहल से वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल जशपुर जिले के दो सड़कों के निर्माण हेतु 07 करोड़ 65 लाख 41 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शासन से स्वीकृति कार्याे में 2 करोड़ 70 लाख 70 हजार लागत् के कांसाबेल विकास खंड के सूजीबहार मैन रोड से सिकरिया पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किमी. पुल पुलिया सहित एवं 4 करोड़ 94 लाख 71 हजार लागत के स्टेट हाईवे से कछुआकानी मार्ग लंबाई 3.80 किमी. निर्माण कार्य शामिल हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
- -प्राप्त आवेदनों का प्राथमिक से निराकरण करने के दिए निर्देश-2756 आवेदनों का शिविर में ही किया गया निराकरण-अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा कीरायपुर ।जशपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री अन्बलगन पी ने शुक्रवार को सुशासन तिहार 2025 के तहत् आयोजित फरसाबहार विकास खंड के सुशासन समाधान शिविर पुराइनबंध का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति का समीक्षा किया और लंबित आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और फरसाबहार विकासखण्ड के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप लोगों के समस्याओं का समाधान समय पर सही रूप में हो सके, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिशीलता आए तथा विकास कार्यों और शासन के सभी गतिविधयों से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके, जहॉ जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित हो इस उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे चरण में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु कलस्टर स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए उनके स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। इसी तारतम्य में आयोजित कलस्टर पुराईनबंध के समाधान शिविर में कुल 2805 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 2756 आवेदनों का निराकरण शिविर में ही किया गया।
- -जनप्रतिनिधियां और अधिकारियों ने मिलकर महानदी के किनारे की साफ-सफाईधमतरी । महानदी अवेकिंग अभियान ’’मॉं’’ के तहत नगरी में महानदी को संवारने आज सुबह बड़ी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर महानदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की जिला प्रशासन के पहल पर यंहा के लोगो की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है। उन्होंने कहा की बड़े ही सौभाग्य की बात है कि लाखों लोगों को जीवन देने वाली महानदी को संवारने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की जिला प्रशासन की इस मुहिम में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और इस अभियान को अंजाम तक पहुचायें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा ने इस कार्य में क्षेत्रवासियों द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत कुछ दिनों पहले मंदिर से की गयी है। फरसियां और सामतरा में यहां के लोगों द्वारा श्रमदान कर जो महानदी को स्वच्छ करने का काम किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महानदी के उद्गम स्थल को संवारने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा, जिसके तहत् महानदी में लाईनिंग, विद्युत, सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, बोटिंग, रोपवे आदि कार्य किये जायेंगे। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह छाबड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेश गोटा के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सूरजसिंह परिहार, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस के जवान, महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें, एनसीसी, स्काउट गाईड और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी और ग्रामीणों ने कुण्ड निर्माण के लिए किया भूमिपूजनग्रामीणां को निस्तारी सुविधा प्रदान करने के लिए महामाई मंदिर परिसर के समीप कुण्ड निर्माण हेतु आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा, जनपद अध्यक्ष श्री महेश गोटा सहित कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव के अलावा पूर्व विधायक पिंकी शिवराज ध्रुव, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है उक्त भूमि वन विभाग की है, जिसका पट्टा ग्राम समिति को दिया गया है। मंदिर परिसर में निर्मित कुण्ड का उपयोग आमजनों द्वारा निस्तारी के लिए किया जाता है। इस कुण्ड के बन जाने मंदिर के अंदर के कुण्ड को उपयोग में नहीं लाया जायेगा। इस मौके पर उपस्थितों ने महानदी बचाने की शपथ भी ली। - -स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश-ग्रामीण और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों को मिले नए विशेषज्ञ चिकित्सकरायपुर ।प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। इन चिकित्सकों की तैनाती प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में की गई है।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में 07 संविदा विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इससे त्वरित और बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी तथा चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।इन चिकित्सकों को संबंधित जिलों के ग्रामीण एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवीन संविदा नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ पियुष देवांगन व डॉ विवेक सिंह को जिला अस्पताल बालोद, डॉ. अर्पित यादव, जिला अस्पताल कबीरधाम, डॉ शशिकांत कुमार जिला अस्पताल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, डॉ संजय कुमार अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली, जिला महासमुंद, डॉ घनश्याम गंगवानी व डॉ. प्रियंका जोशी की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगांव, जिला मुंगेली में पदस्थापना की गई है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। बीते एक वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए है। प्रदेश के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बड़ी संख्या में संविदा मानव संसाधनों की नियुक्ति की गई है। जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक 88 विशेषज्ञ चिकित्सक, 432 चिकित्सा अधिकारी, 344 स्टाफ नर्स, 87 एएनएम, 75 लैब टेक्नीशियन, 279 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और 878 अन्य पदों पर संविदा नियुक्तियाँ की गई हैं। इससे राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सेवाएँ और अधिक सशक्त हुई हैं।प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का यह विस्तार केवल सरकारी प्रयासों का परिणाम नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित और लक्ष्य आधारित नीति निर्माण का उदाहरण है। स्वास्थ्य केंद्रों की क्षमता बढ़ाने और आमजन को समय पर इलाज देने की दिशा में यह नियुक्तियाँ मील का पत्थर साबित हो रही हैं।
- रायपुर ।शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आज शुक्रवार को स्वशासी समिति की बैठक स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक प्रोफेसर डॉ. यू.एस. पैकरा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र वाढेर समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने महाविद्यालय में उपचार की पूर्व निर्धारित दरों की समीक्षा की। भीषण गर्मी को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए महाविद्यालय परिसर में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, महाविद्यालय की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए कई निर्णय लिए गए।बैठक में कलेक्टर दरों पर विभिन्न भर्तियों को मंजूरी दी गई, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। स्नातकोत्तर छात्रों और इंटर्न्स ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर शिष्यवृत्ति बढ़ाने की मांग रखी, जिस पर श्री जायसवाल ने शिष्यवृत्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया। कर्मचारी संघ और सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी मांगें प्रस्तुत की, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुनकर मंत्री ने उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया। बैठक से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया और इलाज के लिए आए मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
-
बिलासपुर/मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत चाइल्ड हेल्प लाईन संचालन हेतु संविदा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच उपरांत सूची पर दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिला प्रशासन की सरकारी वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओव्ही डॉट इन में अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में आवेदनकर्ता दावा-आपत्ति 29 मई 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से और निर्धारित समय अवधि के बाद दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- , -स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देशरायपुर,। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज रायपुर स्थित दंत चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की, उनका कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।मंत्री श्री जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन और अधिकारियों के साथ चर्चा कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार और सहूलियत सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और चल रही योजनाओं की जानकारी दी। श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधा के लिए कोई कमी न रहे और अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध हों।
-
बिलासपुर/आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम बिलासपुर में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-471224 है। नियंत्रण कक्ष का संपूर्ण नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार मो0न0 9753437043 एवं मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा मो0न0 9993596510 को बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी श्री अनुपम तिवारी मो0न0 9993596615 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। बाढ़ से बचाव एवं लोगों को राहत दिलाने के संपूर्ण उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त ने उन्हें दिए है।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूजल संवर्धन मिशन शहरी के अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम घर-घर लगाने को लेकर 24 मई को सुबह 10ः30 बजे संगोष्ठी अयोजित की गई है। दिन प्रतिदिन घटते हुए भूमि के जलस्तर को रोकने के लिए क्या करें, जिससे भूमि का जलस्तर बना रहे। इसके लिए प्रेजेनटेशन के माध्यम से बताया जाएगा कि किस प्रकार से रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के बाद जल को संरक्षित रखा जा सकता है। कार्यशाला में प्रमुख रूप से सभी प्रबुद्व वर्ग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग विशेषज्ञ, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, तकनिकी विशेषज्ञ, बिल्डर्स, इंजीनियर, हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, चेंबर आफ कामर्स, औद्योगिक संस्था, पत्रकारगण, निगम के अभियंतागण एवं अन्य संस्थाओं के लोगो को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को 5 मिनट के अंदर अपना प्रेजेंटेशन खत्म करना रहेगा। सभी सुझाव को नोट करके अंत में उसका परिष्कृत रूप निकल जाएगा।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किए है कि कार्यशाला से पहले शासकीय कार्यालयो में जो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है, उसे व्यवस्थित कर दिया जाए। कार्यशाला के दौरान रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए किन-किन सामग्रीयो की आवश्यकता होती है। उसे किस प्रकार से बनाया जाए, जिससे बारिश के अतिरिक्त पानी को भूमि के अंदर ले जाए। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए उचित स्थल का चयन इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।आयुक्त पाण्डेय ने क्षेत्र के नागरिको से अपील किए है कि जो भी व्यक्ति रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में अच्छी जानकारी रखते है और अपनी राय देना चाहते है। वह भी कार्यशाला में उपस्थित हो होकर अपने विचार रख सकते हैं। सबके द्वारा दिए गए सुझाव, जो उपयोगी होगा उसे निगम में लागू किया जाएगा। - कवर्धा ।शासकीय स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों एवं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी खिलाड़ियों (पुरुष एवं महिला) के लिए शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 जून 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिन सहायक शिक्षकों की रूचि विभागीय प्रशिक्षण (बी.पी.एड. अथवा डी.पी.एड.) प्राप्त करने में है, वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम कार्यालय में 10 जून 2025 तक जमा कर सकते हैं।प्रशिक्षण स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, पेन्ड्रा निर्धारित किया गया है। वहीं सत्र 2025-26 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी इच्छुक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भी बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें भी 10 जून 2025 तक शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय, पेन्ड्रा में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम कार्यालय के क्रीड़ा कक्ष में संपर्क कर सकते हैं। समय सीमा के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है, विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।