- Home
- छत्तीसगढ़
- -भाजपा ने 15 और कांग्रेस ने 18 महिलाओं को मैदान में उतारा था-सरगुजा संभाग से चुनी गई सबसे अधिक छह महिला विधायकरायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीटें प्राप्त करके एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।इस चुनाव में महिला उम्मीदवारोंं की बात करें तो 18 महिला नेत्रियां विधायक बनी हैं। जिसमें से भाजपा से आठ और कांग्रेस से 10 महिलाएं शामिल हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव जीतकर नहीं आई थीं। इसमें से 10 महिलाएं पहली बार विधायक बनी हैं।पिछली बार 2028 के चुनाव में 13 महिलाएं विजयी रही थीं। इसके बाद हुए उपचुनाव में 3 महिलाएं ही जीतीं। इस तरह से 16 महिला विधायक विजयी हुई थीं।महिला विधायक: 2023 विधानसभा चुनावभाजपा की आठ महिला विधायकभाजपा की महिला विधायकों में भरतपुर-सोनहट से रेणुका सिंह, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर शकुंतला सिंह पोर्ते, सामरी से उद्धेश्वरी पैकरा, जशपुर से रायमुनि भगत, पत्थलगांव से गोमती साय, पंडरिया से भावना बोहरा और कोंडागांव से लता उसेंडी विधायक बनी हैं।कांग्रेस की 10 महिला विधायकलैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, सरायपाली से चातुरीनंद, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे, सिहावा से अंबिका मरकाम, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, डौंडी लोहारा से अनिला भेडिय़ा, खैरागढ़ से यशोदा निलंबर वर्मा, डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर से सावित्री मनोज मंडावी विधायक बनी हैं।छत्तीसगढ़ में पहला विधानसभा का चुनाव 2003 में हुआ था। उस समय चुनाव लडऩे वाली महिलाओं की संख्या 62 थी। 2018 के चुनाव में इनकी संख्या बढक़र 115 हो गई थी । इस बार 2023 के चुनाव में 155 महिलाएं चुनावी मैदान में रहीं।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आदिवासी बहुल उत्तर क्षेत्र सरगुजा और दक्षिण क्षेत्र बस्तर ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ दिया है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने इस क्षेत्र की 26 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।
राज्य के सरगुजा संभाग में 14 सीटें हैं, जिनमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए नौ आरक्षित हैं। वहीं बस्तर संभाग में 12 सीटें हैं, जिनमें से 11 सीटें अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्य गठन के बाद कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में पहली बार सरगुजा क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी। राज्य में तब कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल से सत्ता में रहे भाजपा को बाहर कर दिया था। इस बार के चुनाव में भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र की सभी सीटें जीत ली हैं।
क्षेत्र के छह जिलों की 14 सीटों में से भाजपा ने भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुगंज, सामरी, लुंड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भाजपा के राजेश अग्रवाल से 94 मतों से पराजित हो गए हैं। वहीं आदिवासी नेता और मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीआरपीएफ कर्मी राम कुमार टोप्पो से 17,160 के अंतर से हार गए हैं। भाजपा सांसद गोमती साय ने पत्थलगांव सीट पर कांग्रेस के रामपुकार सिंह को 255 वोटों से हरा दिया है। कांग्रेस ने इस बार क्षेत्र की प्रतापपुर, सामरी, रामानुगंज और मनेंद्रगढ़ सीटों से अपने चार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था, लेकिन उसने नए चारों उम्मीदवार भी चुनाव हार गए। इसी तरह कांग्रेस ने 2018 में बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसकी सीटें घटकर चार रह गईं, जबकि वह एक सीट पर पीछे चल रही है। इस बार भाजपा ने क्षेत्र में सात सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है।
2018 में, दंतेवाड़ा एकमात्र सीट थी जो इस क्षेत्र में भाजपा ने जीती हासिल की थी लेकिन उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस ने जीत ली थी। यहां तक कि अलग-अलग कारणों से हुए उपचुनाव में कांग्रेस अपनी दो सीटें- चित्रकोट और भानुप्रतापपुर बरकरार रखने में कामयाब रही। चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने 2019 के संसदीय चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद छोड़ दिया था। भानुप्रतापपुर सीट पिछले साल तत्कालीन विधायक और राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी। कांग्रेस ने मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी वर्मा को मैदान में उतारा था, जिन्होंने उपचुनाव जीता। इस क्षेत्र में भाजपा ने अब तक जो सीटें जीती हैं उनमें अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, जगदलपुर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा शामिल हैं, जबकि नारायणपुर पर वह भारी अंतर से आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चित्रकोट सीट पर भाजपा के विनायक गोयल से 8,370 वोटों के अंतर से हार गए, जबकि कांग्रेस मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव सीट पर भाजपा की लता उसेंडी से 18,572 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र से जीतने वाले कांग्रेस के चार उम्मीदवार मंत्री कवासी लखमा (कोंटा) और तीन मौजूदा विधायक - विक्रम मंडावी (बीजापुर), लखेश्वर बघेल (बस्तर) और सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर) शामिल हैं। कांग्रेस ने क्षेत्र के अंतागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट और जगदलपुर से अपने पांच मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया था। लेकिन पार्टी सभी सीटों पर हार गई। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। वोटों की गिनती रविवार को की गई। - रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को मतों से पराजित किया है। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा से 67,719 मतों से रिकॉर्ड जीत का प्रमाण पत्र रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त किया। विधानसभा चुनाव में उनकी यह लगातार आठवीं जीत है। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- लगातार 8वीं बार की यह प्रचंड जीत समस्त कार्यकर्ताओं, समर्थकों के अथक परिश्रम का ही सुखद परिणाम है। आप सभी को बधाई...आप सभी का आभार।
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "आज चार राज्यों के चुनाव के परिणाम आए हैं, हम जनाधार का सम्मान करते हैं... नतीजें निराशाजनक हैं लेकिन हम हताश नहीं हुए हैं... हार कर फिर खड़े होना बहादूर योद्धा का काम है, हमारे कार्यकर्ता बहादूर योद्धा हैं..."
-
-रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जीते अभ्यर्थी राजेश अग्रवाल को सौंपा गया प्रमाण पत्र
अम्बिकापुर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर के कुल 13 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी श्री अब्दुल माजिद को 1193 मत मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री टीएस सिंहदेव को 90686 , भारतीय जनता पार्टी से श्री राजेश अग्रवाल को 90780 , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा को 719, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के श्री सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी श्रीमती एस्तर खलखो को 352, श्री क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, श्री मुकेश गोस्वामी को 867 तथा श्री राकेश कुमार साहू को 1318 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 193746, अस्वीकृत मतों की संख्या 114, नोटा में 2168 मत पड़े। इसमें ईवीएम और डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं। - -जीत का श्रेय कार्यकताओं की मेहनत, बैकुंठपुर वासियों के प्रेम-श्री राजवाड़े- बैकुंठपुर में शांतिपूर्ण निपटे मतगणना- कोरियावासियो का किया कलेक्टर ने आभार व्यक्तकोरिया । 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद पूरे जिले में रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार में आम से लेकर खास तक टकटकी नजर लगाए हुए थे।3 दिसम्बर को परिणाम आया और शुरू से बढ़त बनाए हुए भाजपा प्रत्याशी श्री भैया लाल राजवाड़े को कुल 66 हजार 866 मत मिले औऱ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव से 25 हजार 413 मतों से जीत हासिल की।बैकुंठपुर विधानसभा में 8 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमाए थे। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को कुल मत 41 हजार 453 मिले। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आकाश कुमार को 1 हजार 872 मत मिले तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) दुर्गेश साहू को 472 मत मिले। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी मेजर प्रसाद यादव को 1 हजार 426 मत प्राप्त हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सोमार साय को 746 मत मिले, वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो को 23 हजार 288 मत मिले, तो निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन साहू को 649 मत प्राप्त हुए तो नोटा पर 1 हजार 934 मतदाताओं ने बटन दबाया। इस तरह ईवीएम व पोस्टल बैलेट से 1 लाख 38 हजार 706 मतदाताओं ने मतदान किए थे।रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर में मतगणना सुबह निर्धारित समय 8 बजे प्रारम्भ हुआ था। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे। 17 राउंड में हुए मतगणना में शुरू से भइया लाल राजवाड़े बढ़त बनाए हुए थे।वर्ष 2018 के आंकड़ेवर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। भाजपा के भइया लाल राजवाड़े को 43 हजार 546 मत प्राप्त हुआ था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को 48 हजार मत प्राप्त हुआ था। इस तरह 5 हजार 339 मत से जीत हासिल की थी, वहीं नोटा में 2 हजार 630 मत पड़े थे।बता दें 17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा में हुए मतदान में 81.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। 228 मतदान केन्द्रों में कुल 1लाख 68 हजार 81 मतदाताओं में से 1 लाख 37 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किए थे।5 प्रत्याशियों का हुआ जमानत जब्तबैकुंठपुर विधानसभा में 5 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हुआ है।क्या है जमानत जब्त ?जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। उदहारण के लिए अगर किसी सीट पर 1 लाख वोट पड़े हैं और वहां 5 उम्मीदवारों को 16,666 से कम वोट मिले हैं, तो उन सभी की जमानत जब्त कर ली जाएगी।कलेक्टर ने दी बधाईकलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विजयी प्रत्याशी श्री भइया लाल राजवाड़े को जीत की बधाई दिए।इसके पहले आरओ श्रीमती अंकिता सोम ने जीत हासिल किए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भइया लाल राजवाड़े को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।कलेक्टर ने किया आभार व्यक्तश्री लंगेह ने भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रेक्षको का भी आभार व्यक्त किए, जिनके मार्गदर्शन, सुझाव पर जिले में शान्ति पूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में मदद मिली ।श्री लंगेह ने कहा कि विगत 3-4 माह से निर्वाचन कार्य में पूरे सरकारी अमले लगे हुए थे। लोकतन्त्र के इस महापर्व में उन्होंने एसपी श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नन्दिनी साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, आरओ श्रीमती अंकिता सोम सहित सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, मतगणना अधिकारियों, आब्जर्वर, नोडल अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अमले, सुरक्षा जवान, मीडिया प्रतिनिधियों व जिलेवासियों का इस कार्य में भरपूर सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किए।
- -भाजपा की विजय हर प्रदेशवासी की जीत है: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह-हमारे छत्तीसगढ़ से कुशासन का अंधेरा छँटा है, सुशासन का सूरज निकला है और विकासपूर्ण उज्जवल भविष्य का कमल खिला है डॉ. रमन सिंहरायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परीणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता की।इस दौरान पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत की बधाई दी।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेशवासियों को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया साथ ही भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सभी को शुभकामनाएं व्यक्त की।इसके साथ ही राजनांदगांव से विजयी होने पर राजनांदगांव की जनता का भी आभार जताया।पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश के जनता के आशीर्वाद से आज हमारे छत्तीसगढ़ से कुशासन का अंधकार समाप्त हुआ है और सुशासन का नया सवेरा हुआ है। ऐतिहासिक वोट प्रतिशत से भाजपा विजयी हुई है, यह छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक वोट प्रतिशत प्रदेश का हम सभी को आशीर्वाद है जिसका मैं ह्रदय से सम्मान करता हूँ। मैंने कल कहा भी था कि “अंधेरा छँटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा”, आज हमारे छत्तीसगढ़ से कुशासन का अंधेरा छँटा है, सुशासन का सूरज निकला है और विकासपूर्ण उज्जवल भविष्य का कमल खिला है।पूर्व सीएम ने कहा कि इसके लिए मैं समस्त प्रदेशवासियों का, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का, हमारे केन्द्रीय नेतृत्व और भाजपा के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ, सभी के प्रयासों का यह परिणाम है इसके साथ ही साथ सभी को इस प्रचंड जीत की बधाई देता हूँ, आज भारतीय जनता पार्टी की जो जीत हुई है वो सिर्फ़ भाजपा की जीत नहीं है बल्कि ये जीत प्रदेश के 3 करोड़ जनता की जीत है, हर उस प्रदेशवासी की जीत है जिसने पिछले 5 साल प्रदेश में कांग्रेसी कुशासन को झेला है, आज उन सभी के संघर्षों की जीत हुई है।इस चुनाव में जनता का जो उत्साह और कांग्रेस के प्रति आक्रोश दिखाई दिया है उसने पूरे देश को अचंभित कर दिया है, मैं लगातार कह रहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इस बार सर्वे में नहीं बल्कि मतदान में अपना आक्रोश दिखाया है और 3 दिसंबर को चमत्कारी नतीजें आएंगे और 52-55 सीटों के साथ, स्पष्ट बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकर बनेगी और आज ऐसे ही परिणाम सामने हैं।राजनांदगांव में मैंने पहले ही कहा था कि इस बार की जीत पिछली बार से भी अधिक वोटों के अंतर से होगी और पिछली बार जहां लगभग 17 हजार मतों के अंतर से विजयी हुआ वहीं इस बार 37 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हुई है।इसे मैं राजनांदगांव की जीत समझाता हूँ क्योंकि पिछले 5 साल कांग्रेस से जिस प्रकार राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया जनता ने उसका जवाब दिया हिया है और इसके लिए मैं हर राजनांदगांववासी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सेवा की करने की भावना किसी पार्टी है में है तो वो भारतीय जनता पार्टी में है और छत्तीसगढ़ के विकास की गारंटी यदि कोई है तो वो मोदी जी की गारंटी है और इस बार फिर जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास दर्शाकर ये बता दिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी और उनके सुशासन पर विश्वास है।साथ ही पूर्व सीएम ने कांग्रेस के हर की वजह कांग्रेसी कुशासन को बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में प्रदेश का सारे विकास कार्य रोककर, जनकल्याण की योजनाओं को बंद करके, तेंदूपत्ता का बोनस खा कर, चावल चोरी करके, कोयले से लेकर शराब तक हर विभाग में घोटाले करके छत्तीसगढ़ का शोषण किया और एटीएम बनकर छत्तीसगढ़ से लूट करके कांग्रेस की तिजोरी भरने का काम किया जिससे प्रदेश के हर वर्ग में कांग्रेस के प्रति भारी आक्रोश था और इसका असर चुनाव परिणाम दिखा है।इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे संकल्प पत्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सभी वर्गों के हित की गारंटियों को लेकर भी सभी ने बहुत पूरे उत्साह के साथ मतदान किया।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महतारी वंदन योजना में विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए देने और गरीब परिवारों को 500 रूपये में LPG सिलिंडर देने की गारंटी देकर छत्तीसगढ़ का विश्वास जीता और उनकी गारंटी का ही परिणाम है कि आज प्रदेश की माताओं-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाजपा को आशीर्वाद प्रदान किया।साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने युवाओं को यह गारंटी दी है कि सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे, 2 वर्षों में प्रदेश के सभी रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती सुनिश्चित करेंगे, कॉलेज छात्र-छात्राओं को पुनः निःशुल्क लैपटॉप एवं टैबलेट प्रदान करेंगे श्री मोदी जी पर जनता का इतना विश्वस है कि उनकी इन सभी गारंटीयों से उत्साहित प्रदेश के युवाओं ने अपना समर्थन प्रदान किया है।गरीब कल्याण की दिशा में माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमारे छत्तीसगढ़ की भूमि पर यह वादा किया था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 वर्षों तक बढाया जायेगा और उसे पूरा कर दिया है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भी माननीय प्रधानमंत्री जी की गारंटी के अनुरूप अपने पहले कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन-राशि का आवंटन करने जा रही है।साथ ही किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान साथियों ने भाजपा पर विश्वास जताया है और मोदी जी की गारंटी के अनुरूप भाजपा की सरकार भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल में एक एकड़ का 21 क्विंटल धान भी खरीदेगी और इसके साथ ही साथ पिछले 2 साल का बकाया बोनस भी हम 25 दिसम्बर को किसानों को देने जा रहे हैं।इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता गया वैसे-वैसे भाजपा के हमारे सदस्यों की टारगेट किलिंग करके डराने की कोशिश की गई, कांग्रेस ने पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ में आपराधिक ताकतों को बढ़ावा देने का काम किया लेकिन आदिवासी अंचलों के साथ ही साथी प्रदेश के हर वर्ग ने पूर्ण निडरता के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में कांग्रेसी कुशासन को उखाड़ फेंका है।आज मैं बहुत प्रसन्नता के साथ प्रदेश के हर व्यक्ति से यह कह रहा हूँ कि हमारे छत्तीसगढ़ का काला दौर आज समाप्त हो गया है आप सभी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जिन गारंटीयों पर विश्वास करके भाजपा को आशीर्वाद दिया है अब भाजपा की सरकार में जल्द से जल्द उन सभी गारंटियों को पूरा किया जायेगा, प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करेगी और हम सभी मिलकर छत्तीसगढ़ को पुनः विकास के शिखर पहुंचाएंगे।
- -उपराष्ट्रपति ने रायपुर में हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय को संबोधित किया-लोकतंत्र का मतलब सबको समान अवसर प्रदान करना है-श्री धनखड़-लोकतंत्र में कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता है-उपराष्ट्रपति-एक दशक पहले हमारे देश को पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था-उपराष्ट्रपति-भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति होगा -उपराष्ट्रपति-महिला आरक्षण विधेयक का पास होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि -उपराष्ट्रपति-आज दुनिया भारत की ओर देख रही है-उपराष्ट्रपति-अब न्याय के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा-उपराष्ट्रपति-23 अगस्त को राष्ट्रीय स्पेस डे घोषित किया जाना बड़ी उपलब्धि -उपराष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा आज देश में अवसरों की कमी नहीं हैरायपुर।उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने अभी हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को युगपुरुष कहने के संबंध में आज जोर देते हुए कहा कि "मैंने श्री नरेन्द्र मोदी को युगपुरुष इसीलिए कहा क्योंकि उन्होंने देश को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य उन्मुख निर्णायक नेतृत्व दिया है।"आज रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से एक संवाद कार्यक्रम के दौरान श्री धनखड़ ने कहा कि मैं बैकफुट पर नहीं हूं, बहुत सोच-समझकर मैंने मुंबई में एक कार्यक्रम में हमारे प्रधान मंत्री को युगपुरुष कहा, क्यों?आप युवा लड़के-लड़कियाँ विश्लेषण करें, सार्वजनिक डोमेन पर जाएँ, उन विशेषताओं का पता लगाएं जिन्हें हम 'युगपुरुष' के गुणों के रूप में माना जा सकता है। आख़िरकार किसी विशेष समय पर कोई युगपुरुष तो होगा ही। एक ऐसा व्यक्ति जिसने हमारे जीवन को बदल दिया और क्रांति ला दी, उन्होने आगे कहा कि हमारे पास समावेशी, कार्य-उन्मुख और निर्णायक नेतृत्व है। हमने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान भेजा है, हमने संसद के विशेष सत्र में महिलाओं को आरक्षण देकर युगांतकारी विकास किया है। हम विघटनकारी प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, और इसे विकसित करने के लिए दूसरों की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं, चाहे वह क्वांटम कंप्यूटिंग हो, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन या 6जी, अब आपके लिए सब कुछ उपलब्ध है। आप दुनिया के सबसे अच्छे हिस्से में हैं। आपको केवल फ्रंटफुट पर खेलना होगा!उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि आज देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का शुभ अवसर मिला है आप सब सौभाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा एक समय था जब सत्ता के गलियारे दलालों से भरे पड़े हुए थे और वह देश की नीतियों को प्रभावित करते थे। उस समय भ्रष्टाचार के बिना कुछ भी संभव नहीं था और वह देश के लिए एक बहुत खतरा था, पिछले एक दशक में उन सभी सत्ता के गलियारों को दलालों से मुक्त कर दिया गया है।उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए देश में आज एक ऐसा वातावरण बना है जिसमें सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है और सभी को समान अवसर उपलब्ध हैं। लोकतंत्र का सही मतलब सबको समान अवसर प्रदान करना है, उन्होने कहा कि जब तक सभी को सामान अवसर नहीं मिलते तब तक प्रजातंत्र का कोई अर्थ नहीं होता, देश में सभी के लिए समान कानून व्यवस्था का होना आवश्यक है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में एक ऐसी न्यायिक व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें आपको न्याय के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, उन्होने कहा कि इस समय हमारे देश में एक बहुत ही प्रतिभाशाली मुख्य न्यायाधीश हैं उन्होंने न्याय चाहने वालों के लिए न्यायिक व्यवस्था तक उनकी पहुंच को आसान बनाया है।उपराष्ट्रपति ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब मैं 1981 में संसद का सदस्य बना उस समय देश की आर्थिक शाख को बचाने के लिए देश के सोने को विदेशों में गिरवी रखना पड़ा था, एक दशक पहले हमारे देश को पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था और दुनिया चिंतित थी, अब देखो दस साल में हम कहां से कहां पहुंच गए आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन गए हैं, हमने फ्रांस और यूके को जिन्होंने हम पर सदियों तक राज किया उनको पीछे छोड़ दिया है भारत पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से निकलकर पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बना यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, 2030 तक हम जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।उपराष्ट्रपति ने आगे जोड़ देते हुए कहा कि आज देश में अवसरों की कमी नहीं है आपको अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ना होगा सरकार आपकी हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, आज डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी हमारे सामने एक चुनौती बनकर उभरी है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकी का सामना करना एक चुनौती है, आज दुनिया आज भारत की ओर देख रही है, भारत दुनिया में इन्वेस्टमेंट के लिए निवेश के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है।उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने वर्ष 2022 में कमाल कर दिया है भारत का डिजिटल ट्रांजेक्शन यूके, यूएसए, फ्रांस और जर्मनी से चार गुना ज्यादा रिकॉर्ड किया गया,भारत का प्रति व्यक्ति डाटा कंजप्शन अमेरिका और चीन से भी ज्यादा है, भारत का उदय अभूतपूर्व रूप से आगे बढ़ रहा है और यह विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा अमृत काल गौरव कल बन चुका है, 2047 में हम में से कुछ लोग यहां नहीं होंगे लेकिन आप भारत के योद्धा बनकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे, हमें पूरा विश्वास है कि भारत विश्व गुरु होगा।उन्होंने आगे जोड़ देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति या राष्ट्र तेज गति से उन्नत कर रहा होता है तो कुछ शक्तियां उसकी आलोचना करती हैं और उनका देश की उन्नति और तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है उनका हाजमा खराब हो जाता है और इस तरीके से वह देश में और बाहर जाकर देश को कलंकित करने का काम करते हैं ऐसी शक्तियों से हमें सतर्क रहना पड़ेगा।उपराष्ट्रपति ने आगे जोड़ देते हुए कहा कि आज भारत में जो भी विकास संभव हुआ है और जो भारत ऊंचाइयों पर जा रहा है उसके पीछे एक दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है हमारे प्रधानमंत्री ने विश्व स्तर पर भारत को जो सम्मान दिलाया है वह अभूतपूर्व है आज दुनिया भारत की ओर देख रही है और भारत की राई मानती है और भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। देश के बाहर जाकर देश की खिलाफ गलत नॉरेटिव बनाने वाले लोगों को और उनके चेहरे को सबके सामने एक्सपोज करना पड़ेगा।उपराष्ट्रपति ने कहा कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए देश की भोली भाली जनता को भ्रम फैलाकर ठगने का काम करते हैं व्यक्तिगत फायदे के लिए यह घृणित कार्य नहीं करना चाहिए देश की उपलब्धियां पर गर्व करना चाहिए हमें भारतीयता पर गर्व होना चाहिए भारत की उपलब्धियां को सर्वोच्च रखना चाहिए भारत और भारतीयता से बढ़कर कुछ भी नहीं है।उपराष्ट्रपति ने उस दिन को याद दिलाते हुए कहा जब संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया उन्होंने कहा महिला आरक्षण विधेयक का पास होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है आने वाले समय में उसके परिणाम दिखाई देंगे और महिलाओं की प्रतिभा गीता राजनीति में अभूतपूर्व रूप से बढ़ेगी।उपराष्ट्रपति ने चंद्रयान 3 की चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के लिए अभूतपुर उपलब्धि है जो कोई देश नहीं कर पाया भारत ने वह संभव करके दिखाया 23 अगस्त को राष्ट्रीय स्पेस डे घोषित किया जाना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है हमें भारतीय उपलब्धियां पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि भारत की संस्कृति और लोकाचार 5000 वर्षों से भी अधिक पुराने हैं दुनिया ने जी-20 के दौरान भारत की संस्कृति को बारीकी से देखा और भारत की सभ्यतागत लोकाचार और संस्कृति का लोहा माना भारत जैसी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत दुनिया में किसी भी देश के पास नहीं है।श्री धनखड़ ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण आज देश में हर घर में टॉयलेट, गैस सिलेंडर और नल से जल पहुंचाया गया है सभी नागरिकों को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ा जाना एक महान उपलब्धि है, आज किसानों को सीधे उनके खातों में सहायता पहुंचाई जा रही है भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम हमारे देश में उपलब्ध है यशोभूमि एक अत्यंत भव्य कन्वेंशन सेंटर भी बनाया गया है जो कि देखने लायक है। श्री धनखड़ ने कहा कि भारत तेज गति से क्वांटम कंप्यूटर और हाइड्रोजन कमिशन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है यह उपलब्धियां हासिल करने वाले देश दुनिया में अभी बहुत कम हैं। उपराष्ट्रपति ने हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के छात्रों से संवाद किया और उन्हें नई संसद भवन को देखने के लिए आमंत्रित किया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायधीश, एवं हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के कुलपति, रमेश सिन्हा, पूर्व न्यायाधीश, उप कुलपति, प्रोफ़ेसर डॉ. विवेकानंद, जस्टिस डी. रघुराम, पूर्व निदेशक, रजिस्ट्रार, विश्विद्यालय के प्रवक्ता, विश्विद्यालय के छात्र तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- -भरतपुर-सोनहत से भाजपा की रेणुका सिंह सरूता ,मनेन्द्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल विजयीमनेन्द्रगढ़/ 03 दिसम्बर मतगणना तिथि पर जिले के दोनों विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) व मनेन्द्रढ़ (02) के अंतिम परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। जो कि निम्नानुसार है-विधानसभा भरतपुर-सोनहत (01) के प्रत्याशियों के परिणाम- गुलाब कमरो (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 50186, रेणुका सिंह सरूता (भारतीय जनता पार्टी) को 54935, सुखमंती सिंह (जेसीसीजे) को 1121, फूलमती गोंड (समाजवादी पार्टी) को 463, लल्ला बैगा (गण सुरक्षा पार्टी ) को 1263, श्याम सिंह मरकाम ( गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 33840, संतोषी (छत्तीसगढिय़ा पार्टी) को 651, शीमला चेरवा (निर्दलीय) को 971, शुभ शरण सिंह (निर्दलीय) को 1032 तथा नोटा में कुल 2544 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 42 मत नितस्त किये गये ।विधानसभा मनेन्द्रगढ़ (02) के प्रत्याशियों के परिणाम- रमेश सिंह वकील (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 36623, श्याम बिहारी जायसवाल (भारतीय जनता पार्टी) को 48503, आदित्य राज डेविड (जेसीसीजे) को 1519, अयोध्या प्रसाद (छत्तीसगढिय़ा पार्टी) को 564, अरूणा पनिका ( गण सुरक्षा पार्टी) को 342, ओम प्रकाश अहिरवार (पिप्पुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया) को 253, महेश प्रसाद ( भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) को 536, शेख स्माइल (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) को 10411, सुनिता वर्मा (निर्दलीय) 595, नोटा को 1303 मत प्राप्त हुये। वही डाक मत पत्र के 59 मत नितस्त किये गये एवं 676 डाक मत पत्रों की गणना की गयी ।इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 01 से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह कांग्रेस के गुलाब कमरों से 4749 तथा विधान सभा क्षेत्र 02 में भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल कांग्रेस से 11880 मतों से विजयी हुए ।विधानसभावार भरतपुर-सोनहत (01) से रेणुका सिंह सरुता, मनेन्द्रगढ़ (02) से श्याम बिहारी जायसवाल अंतिम परिणाम इनके पक्ष में आये।
-
रायगढ़ , जिले के चार विधासभा सीटों मे तीन पर कांग्रेस तो एक विधानसभा से भाजपा ने जीत दर्ज की
-रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी ने 64443 मतो से जीत दर्ज की-खरसिया विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल ने 21656 मतो से जीत दर्ज की-लैलूंगा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने 4176 मतो से जीत दर्ज की-धर्मजयगढ़ विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया ने 9637 मतो से जीत दर्ज कीरायगढ़ की जनता का कर्ज कभी चुका नहीं पाऊंगारायगढ़ विधानसभा से बड़ी जीत मिलने के बाद ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा रायगढ़ की जनता जनार्दन ने आशीर्वाद दिया है वह मेरे लिये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मै कुछ कर लूं रायगढ़ की जनता के इस कर्ज को कभी नही चुका सकता , मै नतमस्तक होकर सभी को प्रणाम करता हूं। प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बड़ा आदमी बनाये जाने के संबंध में ओपी चौधरी ने कहा कि मै एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं।पार्टी में बहुत वरिष्ठ नेता हैं।पार्टी का आदेश ही सर्वोपरि होता है। - -भारतीय जनता पार्टी रामविचार नेताम ने कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को 29740 मतों से हरायाबलरामपुर । विधानसभा निर्वाचन 2023 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी का मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर के परिसर में सम्पन्न हुआ।विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज में भारतीय जनता पार्टी के श्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. अजय तिर्की को 29740 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी के श्री नेताम को कुल डाक मत सहित 99574 तथा कांग्रेस के डॉ. तिर्की को 69911 मत मिले। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री विजय पैकरा को 13643 मतों से हराया। भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा को डाक मत सहित 83483 तथा कांग्रेस के श्री विजय पैंकरा को 69540 मत मिले। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी रामविचार नेताम को विधानसभा रामानुजगंज के रिटर्निंग ऑफिसर गौतम सिंह ने तथा सामरी विधानसभा क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा को विधानसभा सामरी के रिटर्निंग ऑफिसर श्री चेतन साहू ने प्रमाण पत्र प्रदाय किया। ज्ञातव्य है कि रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 182475 मतदाताओं ने एवं विधानसभा क्षेत्र सामरी में 183425 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
- -जशपुर विधानसभा में 24, कुनकुरी और पत्थलगांव में 20-20 राउंड में हुई मतगणना-भाजपा प्रत्याशी विधानसभा जशपुर को 89103, कुनकुरी को 87604 एवं पत्थलगांव को 82320 मिला वोट-भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत 17645, विष्णु देव साय 25541 एवं गोमती साय 255 मतो से रहे आगे-विजयी प्रत्याशियों को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रदाय किए विजयी प्रमाण-पत्रजशपुर । विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ। जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में 17 नवंबर 2023 को हुए मतदान के बाद 03 दिसम्बर 2023 रविवार को मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। मतगणनाा पश्चात् विजयी प्रत्याषी भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती रायमुनी भगत, श्री विष्णु देव साय और श्रीमती गोमती साय को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में विजयी प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस दौरान प्रेक्षक श्री राजीव रंजन, श्री राजीव पराषर, सुश्री निषु सिंघल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविषंकर, जिला पंचायत सीईआ श्री संबित मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों पर सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पास-धारक व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया। मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना कक्ष बनाए गये थे। जहां आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट एवं ईव्हीएम की मतगणना के लिए की गई थी। प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना की शुरुआत हुई और उनकी उपस्थिति में ही पूरी मतों की गिनती सम्पन्न हुई। जिसके लिए तीनों विधानसभा हेतु 14-14 टेबल लगाए गए थे। केंद्र में ईव्हीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो आर्ब्जवर पूरी गणना के दौरान मौजूद रहे। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो आर्ब्जवर उपस्थित रहे। ईव्हीएम/पोस्टल बैलेट की टेबल पर अभ्यर्थी के काउंटिंग ऐजेन्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी गतिविधियों की सीसीटीवी कवरेज भी किया गया। इलेक्शन आर्ब्जवर के अतिरिक्त किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं थी। जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना प्रारंभ हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना की गई। पोस्टल बैलेट की मतगणना के आधे घण्टें पश्चात् प्रातः 8ः30 बजे ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ की गई। जशपुर विधानसभा 24, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा 20-20 राउंड में मतगणना सम्पन्न हुआ।मतगणनानुसार जशपुर विधानसभा में कुल 1,81,056 वोट डाले गए हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के प्रकाश टोप्पो को 2755, भारतीय जनता पार्टी के रायमुनी भगत को 89103, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के विनय कुमार भगत को 71458, जनता कांग्रेज छत्तीसगढ़ के सरहुल राम भगत को 1769, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राजेश लकड़ा को 448, बहुजन मुक्ति पार्टी के रूपनारायण एक्का को 585, हमर राज पार्टी के सुकरू भगत को 366, निर्दलीय उमीदवार प्रदीप खेस्स को 7571, प्रदीप सिंह को 1376, मनोज भगत को 1020, शिवप्रसाद भगत को 1281 मत मिले हैं। साथ ही नोटा में 3324 मद डाले गए हैं।इसी प्रकार कुनकुरी विधानसभा में कुल 1,59,560 वोट डाले गए हैं। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के यू.डी.मिंज को 62063, आम आदमी पार्टी के लेयोस मिंज को 1945 भारतीय जनता पार्टी के विष्णु देव साय को 87604, हमर राज पार्टी के अलबर्ट मिंज को 1749, सर्व आदि दल चारलेश एक्का को 486, बहुजन मुक्ति पार्टी के दिनेश कुमार भगत को 289, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भगत पैंकरा को 385, निर्दलीय अभ्यार्थी इन्द्रनाथ पैंकरा को 293, कमलेश्वर राम नायक को 680, कौशल कुमार ओहदार को 842, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी के फिलिप्स टोप्पो को 693 मत मिले हैं। साथ ही नोटा में 2531 मद डाले गए हैं।पत्थलगांव विधानसभा में कुल 1,79,480 वोट डाले गए हैं। इनमें उरांव बहुजन समाज पार्टी के इनोसेंट कुमार बिड़ना को 2344, भारतीय जनता पार्टी के गोमती साय को 82320, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेहरू लकड़ा को 1754, आम आदमी पार्टी केराजा राम लकड़ा को 3675, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रामपुकार सिंह ठाकुर को 82065, हमर राज पार्टी, के अनिल कुमार परहा को1755, बहुजन मुक्ति पार्टी के सुनील कुमार खलखो को 1061 एवं निर्दलीय रत्थू राम पैंकरा को 1375 मत मिले हैं। साथ ही नोटा में 3131 मद डाले गए हैं।पोस्टल बैलेट के मतगणनानुसार जषपुर विधानसभा में 1092, कुनकुरी विधानसभा में 1175 एवं पत्थलगांव विधानसभा में 1191 सहित कुल 3458 मतदान पोस्टल बैलेट से किए गए है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में जषपुर जिले के तीनों विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी रायमुनी भगत 17645, विष्णु देव साय 25541 एवं गोमती साय 255 मतो से आगे रहे।
- राजनांदगांव। राजनंदगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रमन सिंह लगभग 46 हजार मतों के अंतर से जीत गए हैं।
-
बालोद। जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-60 डौंडीलोहारा में विजयी प्रत्याशी अनिला भेड़िया(कांग्रेस) को रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिमा ठाकरे ने प्रदान किया निर्वाचन का प्रमाण पत्र।
- - उपराष्ट्रपति हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगेरायपुर ।भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 3 दिसंबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान, श्री धनखड़ हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ के राजभवन का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।
- -मतगणना की तैयारी हुई पूरी,कलेक्टर -एसपी ने निरीक्षण कर लिया जायजा-मीडिया सेंटर,घोषणा मंच बन कर हुआ तैयार,आज होगी मतगणना की माकड्रिल-कैमरों से भी होगी निगरानी, अलग-अलग होगी पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल, स्मार्ट घड़ी पर प्रतिबंधबलौदाबाजार। विधानसभा निर्वाचन 2023 आम चुनाव अन्तर्गत 3 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मीडिया सेंटर घोषणा मंच, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाआंे के केन्द्र बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने मतगणना स्थल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। मतगणना की माकड्रिल कल दोपहर 12 बजे की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने रिटर्निगं अधिकारियों को मतगणना टेबल में उपलब्ध सभी प्रपत्रों को पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक भरने के निर्देश भी दिए। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए है। मौके पर संलग्न पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। मतगणना हाल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध होगी। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी इसकी अलग से सूचना दे दी गई है।मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य-मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र एवं संस्था से संबंधित पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है। मीडिया प्रतिनिधियों एवं मतगणना में लगे कर्मचारी अधिकारियों का प्रवेश बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट जिसे गेट क्रमांक 2 से बनाया गया है। केवल मीडिया प्रतिनिधियों को ही मोबाईल एवं सहायक उपकरण मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल/कैमरा लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीव्ही की भी व्यवस्था की गई है।मतगणना स्थल पर तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था,कैमरों से भी होगी निगरानी,अलग-अलग होगी पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल,घड़ी पर प्रतिबंधविधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को नवीन मंडी परिसर बलौदा बाजार में प्रातः 07 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, लैपटॉप,आईपैड,हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतगणना की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। जहा पर मतगणना हेतु विधानसभावार कक्ष तैयार किया गया है। जहा पर बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 14-14 टेबल एवम् कसडोल के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं। इसी तरह बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 3-3 टेबल एवम् कसडोल के लिए 4 टेबल डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु लगाए गए हैं। मतगणना परिसर में सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। कुल 03 चरणों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में जिला पुलिस बल तैनात रहेगा, यहां 100 मीटर के परिधि में किसी की भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। द्वितीय चरण में राज्य सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात रहेंगे जिनके द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम हेतु सघन जांच की जाएगी। तृतीय चरण में मतगणना कक्ष के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे और उनके द्वारा भी सघन जांच की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंडी परिसर के गेट क्रमांक 1 से अभ्यर्थियों के अधिकृत अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों का प्रवेश द्वार बनाया गया है। बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट को क्रमांक 2 आगे वाले को क्रमांक 1 बनाया गया है। अधिकारियो कर्मचारियों की पार्किंग मंडी परिसर के अंदर, राजनीतिक दलों के अधिकृत अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग परिसर के बाहर रखी गई है।4241 डाक मतपत्र, 217 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के डाक मतपत्रों की होगी गणनाविधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में विधानसभावार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र से विशेष संवाहक द्वारा डाक मतपत्रों की कुल संख्या 4241 है। जिसमें विधानसभा क्रमांक 44 कसडोल 1788, विधानसभा क्रमांक 45 बलौदाबाजार तिल्दा सहित 1389, विधानसभा क्रमांक 45 भाटापारा 1064 कुल डाकमत पत्र हैं। जिसमे जिले में दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं कोविड प्रभावित अंतर्गत डाक मतपत्र से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 217 है। जिसमें कसडोल 90,बलौदाबाजार 65, भाटापारा 62 शामिल है। इसी तरह ईटीपीबीएस अंतर्गत 30 नवंबर तक प्राप्त डाक मतपत्र की संख्या 107 है। जिसमें कसडोल 40,बलौदाबाजार 40,भाटापारा 27 शामिल है। मतगणना दिवस में उक्त डाक मतपत्रों तथा निर्धारित तिथि तक प्राप्त ईटीपीबीएस डाक मतपत्रों की गणना सुनिश्चित की जाएगी। ईटीपीबीएस की संख्या परिवर्तनीय है, इस संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को जानकारी साझा भी की जा रही है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ होगी। वर्तमान में पोस्टल बैलेट संयुक्त जिला कार्यालय स्थित डबल लॉकर स्ट्रांग रूम में रखा गया। जिसे मतगणना दिवस के दिन सुबह 6 बजे डबल लॉकर स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की के सामने खोला जाएगा। जिसे मतदान पेटियों को विशेष वाहन से सुरक्षा बलों के साथ नवीन मंडी परिसर मतगणना स्थल पहुचाएगा जाएगा जहा पर उसकी पहली गिनती होगी।
- रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा केमिकल और पर्यावरण विज्ञान इंजीनियरिंग की उन्नति पर 1 और 2 दिसंबर, 2023 को नेशनल केमिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। 1 दिसंबर को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि, चेयरमैन(बीओजी) डॉ.सुरेश हावरे,थे। एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर एन.वी.रमना राव इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईटी खड़गपुर के केमिकल विभाग के प्रोफेसर और हेड बी.सी.मैकाप थे, कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता केमिकल विभाग की प्रोफेसर श्रीमती ए.बी.सोनी ने की। समारोह संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. अमित केशव और सहायक प्रोफेसर डॉ. जे. आनंदकुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग जगत के विशेषज्ञों के बीच केमिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, आयुष आदि के क्षेत्रों में अनुसंधान प्रगति पर ज्ञान और नवीन विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करना था। उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के साथ हुई।श्रीमती ए.बी.सोनी ने सबका स्वागत करते हुए सम्मेलन के विषय में चर्चा की, संस्थान को 90 से अधिक रिसर्च पेपर प्राप्त हुए और यह सम्मेलन संकायों, इंजीनियरों, छात्रों, औद्योगिक लोगों और अन्य शोधकर्ताओं को रासायनिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। प्रो. अमित केशव ने रसायन विभाग के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह सम्मेलन समाज और संस्थान के लिए फायदेमंद होगा। बी. सी. मैकाप ने बेहतर पर्यावरण के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व को समझाया और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने को कहा। एन.वी. रमना राव ने इस सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर के प्रोफेसर्स के साथ बातचीत के लिए एक अच्छा अवसर बताया जो छात्रों के लिए काफ़ी फायदेमंद होगा। डॉ.सुरेश हावरे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग मानसिकता तकनीकी समाधान देता है तथा कैसे देश का विकास करते है, इस विषय पर स्वीडन के गार्बेज ट्रीटमेंट प्लांट और साई सेवा संस्थान, शिरडी का उदाहरण देकर समझाया।अंत में अब्स्ट्रेक्ट पुस्तिका प्रकाशित की गई तथा श्रीमती ए.बी सोनी ने डॉ. सुरेश हवारे और प्रोफेसर बी.सी मैकाप को स्मृति चिन्ह देकर उनका सत्कार किया। समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इसके पश्चात प्रो. बी. सी. मैकाप का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट में ईएसपी की फ्लाई-ऐश हटाने की क्षमता बढ़ाने के लिए सल्फर डाई ऑक्साइड और ग्रिप गैस कंडीशनिंग के नियंत्रण पर एक व्याख्यान सत्र हुआ।दूसरे दिन 2 दिसंबर के मुख्य वक्ता वीएनआईटी नागपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं एसोसिएट डीन डॉ. कैलाश एल. वसेवार थे, उन्होने केमिकल इंजीनियरिंग की स्थिरता के परिप्रेक्ष्य पर एक व्याख्यान दिया ।इस 2 दिवसीय सम्मेलन में केमिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, पर्यावरण इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, जीवन विज्ञान और आयुष विभाग से संबंधित कुल 68 पेपर प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागी छात्रों को 6 समूह में बाटा गया था ,प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। अंत में प्रो. जे. आनंद कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।
-
कवर्धा। कबीरधाम जिले की पिपरिया पुलिस ने 2 किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीब 20,000/ रू. व नगदी रकम 10,500/ रू. कुल जुमला कीमती 30,500/ रूपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 451/2023 धारा- 20 ( ख ) NDPS ACT. के तहत कार्यवाही की जा रही है।पिपरिया पुलिस निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखवीर से सूचना मिला कि ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड में एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा का बिक्री कर रहा है। कि सुचना पर तस्दीक पर उपनिरी 0 रजनीकांत दीवान को हमराह स्टाप के साथ मुखवीर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। जहां आरोपी नंदकुमार वैष्णों पिता गोविंद वैष्णों उम्र 62 साल साकिन ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा, इलेक्ट्रानिक तौलक एवं पालीथीन खाली कागज पुडिया व गाँजा विक्री की नगदी रकम को गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद गाँजा का तौल करने पर उक्त बरामद गाँजा 02 किलो, किमती करीब 20,000 रू. व नगदी रकम 10500/ रू. कुल जुमला कीमती 30500/ रूपये को जप्त किया जा कर NDPS ACT . के प्रावधानों के अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी नंदकुमार वैष्णों पिता गाविंद वैष्णों उम्र 62 साल साकिन ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.12.23 को माननीय न्या ० में पेश किया गया। - रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना संबंधी किन्हीं भी समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय रायपुर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने के साथ ही प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह कंट्रोल रूम 3 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा,। सांसद सुनील सोनी मोबाइल नंबर 93000 00031, सांसद संतोष पांडेय मोबाइल नंबर 7000945449,विजय शंकर मिश्रा मोबाइल नंबर 99261 78880, जेपी चंद्रवंशी मोबाइल नंबर 9827111260, मोहन पवार मोबाइल नंबर 94252 07638, रजनीश शुक्ला मोबाइल नंबर 94252 64009 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
- दुर्ग । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीट पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा में सर्वप्रथम नतीजा भिलाई नगर विधानसभा का प्राप्त होगा। सबसे अंतिम में 19 राउंड की गिनती के बाद अहिवारा विधानसभा का नतीजा प्राप्त होगा। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मतगणना कल सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा ने आज पत्र वार्ता के दौरान बताया कि कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आज दोपहर को रिहर्सल भी किया गया है। मतगणना में कुल 630 अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा की जाएगी। विधानसभावार 14 - 14 टेबल के माध्यम से गणना होगी। सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती की जाएगी। प्रत्येक राउंड की गणना के पश्चात नतीजे की घोषणा की जाएगी।सबसे पहले भिलाई एवं सबसे अंतिम में प्राप्त होगा अहिवारा का नतीजाश्री मीणा ने बताया कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के फोटो की गिनती केवल 12 राउंड में पूर्ण हो जाएगी। जिसका परिणाम सबसे पहले प्राप्त होगा। इसके बाद दुर्ग शहर की गिनती 16 राउंड में दूर ग्रामीण की गिनती 17 राउंड में पाटन वैशाली नगर के मतों की गिनती 18 - 18 राउंड में पूर्ण होगी। सर्वाधिक 19 राउंड तक अहिवारा विधानसभा सीट के वोटो की गिनती होगी। इसके बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी । इस प्रकार से सबसे अंतिम में अहिवारा विधानसभा सीट का परिणाम प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि जुनवानी मतगणना स्थल पर सजा एवं बेमेतरा विधानसभा सीट के आशिक क्षेत्र की मटन की गिनती भी की जाएगी। परंतु परिणाम की घोषणा बेमेतरा से ही की जाएगी।मतगणना स्थल पर प्रवेश केवल पास के माध्यम सेश्री मीणा ने बताया कि मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी में प्रवेश केवल पास के माध्यम से ही मिल पाएगा इसके लिए मतगणना कार्य में संलग्न सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों माइक्रो आब्जर्वर सहायक अभ्यर्थी उनके अभिकर्ता एवं मीडिया कर्मचारियों को जारी कर दिए गए हैं बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था - गर्गमतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जूनवानी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है। अंदरुनी घेरे में पैरामिलिट्री फोर्सेस रहती है। बीएसएफ का बल यहां पर डेप्लॉय किया गया है। मध्य घेरे में सीएएफ का बल और बाहरी घेरे में जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं डी मार्ट के समीप बने गेट से अभ्यर्थी एवं उसके एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा गेट नंबर 2 से शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे इसके अलावा मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट भी जारी किया गया है। मतगणना स्थल तक किस प्रकार से पहुंचना है इसकी पूरी जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल तक कौन-कौन सी वस्तुएं अलाउड है कौन सी नहीं अलाउड है उसके लिए भी अलग से आज हम रिलीज जारी करेंगे।
- भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र मे बनाए गए समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को अपग्रेड किया जाएगा। शौचालयों को पहले से और बेहतर बनाने के लिए भिलाई निगम द्वारा क्लीन टायलेट कैम्पेन के थीम पर कार्य करेगी ताकि शहर के अधिक से अधिक लोग सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करे । निगम क्षेत्र मे और सामुदायिक शौचालय निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए स्थल चयन कर जोन कार्यालय से प्रस्ताव मंगाया गया है।आयुक्त रोहित व्यास ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी कर लेने के निर्देश जनस्वास्थ विभाग को दिए है तारतम्य मे अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में भिलाई निगम जुटा हुआ है। निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सड़क किनारे धूल मिट्टी तथा झिल्ली पन्नी की सफाई, नाली सफाई इत्यादि कार्य को योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई की जा रही है, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई निगम को उत्कृष्ठ स्थान मिल सके। सर्वेक्षण की तैयारी और क्लीन टायलेट कैम्पेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्पेन 25 दिसंबर तक चलेगा। जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय , सार्वजनिक यूरिनल की आवश्यकता है तो स्थल चयन कर निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मांगा गया है। सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक संधारण, माॅडल शौचालय में परिवर्तन करते हुए पीवीसी एवं एसीपी सीट से शौचालयों को आकर्षक बनाने अपग्रेड किया जाएगा। 2014 से पहले बने सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल तथा पेट्रोल पंप में निर्मित शौचालय को तोड़कर नया शौचायल निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगा गया है। सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को सुधार कर स्वच्छता श्रृंगार में जोड़ने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।। बैठक में सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं पीआईयू उपस्थित थे।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु 6 विधानसभाओं के प्रेक्षकों श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ.बी.नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए रेंडमाईजेशन किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्यवाही की गई।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।
- - मतगणना स्थल पर होगी सुरक्षा व्यवस्था- कैमरों से होगी निगरानी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल पर प्रतिबंधदुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में प्रातः 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।मतगणना से एक दिन पूर्व निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विधानसभावार निर्धारित मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्राप्त मतों एवं डाकमत पत्रों से प्राप्त परिणामों की गिनती तथा टेबलवार निर्धारित प्रपत्रों को पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया। निर्धारित मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य से संबंधित दिशा निर्देश दिये। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए।मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीडी, सिगरेट, गुटका सामग्री लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीव्ही, वाई फाई सहित समुचित आवश्यक व्यवस्था की गई है।मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य- मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है।
- दुर्ग / जिला अस्पताल में 1 दिसंबर 2023 को हेपेटाइटिस बी एवं सी तथा एच.आई.वी. विषय पर कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिसमे डॉक्टर अनिल विवेक सिंह एवं डॉक्टर आशीष चंद्र देवांगन गेस्ट्रोलॉजिस्ट द्वारा हेपेटाइटिस बी एवं सी के संबंध में एवं पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर आशीष ने बताया कि हेपेटाइटिस संक्रमित व्यक्ति के खून या सिरम से संपर्क में आने पर व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन एवं एंटीबायोटिक दी जाती है। डॉक्टर अनिल सिन्हा ने बताया कि एच आई वी से संक्रमित व्यक्ति के ब्लड या सिरम के संपर्क में आने पर पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस फिक्स डोज कॉम्बिनेशन की दवाई 28 दिन तक ली जानी चाहिए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल दुर्ग में पोस्ट एक्सपोजर होने पर वैक्सीन एवं एंटीबायोटिक तथा दवाई की पर्याप्त उपलब्धता है। आयोजित कार्याशाला में सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण साहू एवं डॉक्टर अखिलेश यादव एवं अन्य सभी विशेषज्ञ मौजूद थे।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन को प्रभारी अधिकारी, संपूर्ण मतगणना स्थल, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्टेªट दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर को मतगणना ड्यूटी, अधिकारी/कर्मचारी के प्रवेश द्वार, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्रीमती योगिता देवांगन को मीडिया प्रवेश द्वार, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्री दीपक निकुंज को प्रमाण पत्र वितरण मंच, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग को श्री ढालसिंह बिसेन को पब्लिक प्रवेश द्वार, नजूल तहसीलदार एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्री श्याम लाल साहू को राजनीतिक पार्टी एजेंट प्रवेश द्वार पर ड्यूटी लगाई गई है।







.jpg)





.jpg)

.jpg)



.jpg)
.jpg)

.png)



.jpeg)
