- Home
- छत्तीसगढ़
- -किसान रथ से किसानों को किया जाएगा जागरूक-तीन टीम बनाकर 78 स्थानों पर लगेगा शिविर-कलेक्टर ने दिए आवश्यक तैयारी के निर्देशमहासमुंद / शासन द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान जिले में 29 मई से शुरू होगा, जो 12 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि विभाग एवं वैज्ञानिक गांव-गांव पहुंचकर खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी भी किसानों को देंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज शाम शुक्रवार को इस अभियान के संबंध में कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप, आईजीकेवी के वैज्ञानिक, कृषि, पशुपालन एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर ने बैठक में बताया कि अभियान के तहत किसानों को खरीफ मौसम के प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों, विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नीतियों, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों के चयन तथा संतुलित खादो के प्रयोग के लिए जागरूक एवं जानकारी दी जायेगी। साथ ही अभियान के तहत किसानों से फीडबैक लेकर उनके द्वारा किये गए नवाचार के संबंध में वैज्ञानिक नवीन जानकारी प्राप्त करेंगे एवं अनुसंधान में आवश्यक दिशा निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। कृषि विभाग गंभीरता से लेते हुए किसानों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें एवं सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।उपसंचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने बताया कि जिले में तीन टीम गठित की गई है, जो प्रत्येक दिन 7-8 पंचायतों के बीच क्लस्टर बनाकर शिविर लगाएगी। जो प्रतिदिन 7-8 ग्राम पंचायतों में जाकर लगभग डेढ़ हजार से अधिक किसानों के साथ वैज्ञानिक दल का सीधा संवाद किया जायेगा। टीम में आईसीएआर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि पशुपालन उद्यानिकी मतस्य के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी एफपीओ, एफआईजी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।श्री कश्यप ने बताया कि वैज्ञानिक दल द्वारा किसानों के साथ संवाद में उक्त तकनीकों, नई किस्मों और सरकारी योजनाओं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, किसानों को मृदा स्वस्थ्य कार्ड में सुझाई गई विभिन्न फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के लिए जागरूक एवं शिक्षित, कृषि-ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन, केवीके, आईसीएआर संस्थान और इफको, कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग पर प्रदर्शन किसानों के बीच जागरूक पैदा करने के लिए आई.सी.टी. का उपयोग, धान की सीधी बुवाई (डीएसआर), सोयाबीन की फसल में मशीनीकरण जैसी अन्य उन्नत फसल तकनीकों का प्रसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज उर्वरक दिलाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए उप संचालक कृषि कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापित किया गया है। इसके लिए भू संरक्षण अधिकारी श्री भीमराव घोड़ेसवार (मो न.90092-29778) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने उक्त अभियान में अधिक से अधिक किसानों को शामिल होकर अपने खेती-किसानी के कार्य में आधुनिकता को शामिल करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
- रायपुर। नगर निगम जोन 7 में सुशासन तिहार के अंतर्गत आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में समाधान शिविर लगाया गया। जिसम पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत पहुंचे और लोगों से रूबरू हुए।समाझधान शिविर में विधायक राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया।शिविर में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, एसडीएम नंदकिशोर चौबे, एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, वार्ड पार्षद आनंद अग्रवाल, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, कृष्णा खटीक, जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा भी मौजूद थे।
-
पुराना धमतरी मार्ग संतोषी नगर नाला को अवैध कब्जामुक्त करने, लालपुर मुक्तिधाम से कब्जा हटाने, पौधरोपण करने, कन्या शाला में दोनों ओर गेट लगाने, आंगनबाड़ी भवन बाउंड्रीवाल कार्य ना करने पर ठेकेदार को काली सूची में डालने सहित दिए अनेक निर्देश
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड नम्बर 54 और रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड नम्बर 55 के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण वार्ड 54 की पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, वार्ड 55 पार्षद श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव सहित जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया और स्थल समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त श्री विश्वदीप ने वार्ड नम्बर 54 क्षेत्र के अंतर्गत पुराना धमतरी मार्ग संतोषी नगर के नाले का निरीक्षण किया और नाले पर बनाये गए अवैध पाटों को अभियानपूर्वक तोड़कर सफाई की बाधा हटाकर बारिश पूर्व नाले की व्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए. आयुक्त ने वार्ड 55 के क्षेत्र लालपुर में पुराने आंगनबाड़ी भवन में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का कार्य ठेकेदार को नोटिस देकर प्रारम्भ करवाने और शीघ्र कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर सम्बंधित ठेकेदार को निविदा निरस्त करते हुए काली सूची में डालने की कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए. आयुक्त ने वार्ड 55 में लालपुर शीतला तालाब की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने लालपुर कन्या स्कूल में दोनों ओर गेट लगाने और पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने लालपुर मुक्तिधाम में भीतर कब्जे हटाने, मुख्य द्वार पर गेट लगाने और भीतर उग आयी बबूल की कटीली झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने बोरियाखुर्द खेल मैदान का निरीक्षण कर वहाँ गेट लगाने और पौधरोपण करवाने के निर्देश दिए हैँ, वहीं बोरियाखुर्द के डबरी तालाब पार में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधरोपण करवाने के निर्देश दिए हैँ. -
बिलासपुर/भारत निर्वाचन आयोग ने देश में सुगम और समावेशी निर्वाचन के लिए पिछले तीन महीनों में 18 नए नवाचार प्रारंभ किए हैं। इनमें सुविधाजनक मतदान से लेकर राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने, प्रक्रियागत सुधार से लेकर निर्वाचन कार्यों में लगे अमलों की क्षमता बढ़ाने, सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को सुगम एवं पारदर्शी बनाने से लेकर ईसीआई मुख्यालय में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने जैसे कई प्रभावी और अभिनव कदम शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने नई पहल करते हुए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की है। ऊंची इमारतों एवं कालोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण हेतु मृत्यु पंजीकरण का डेटा रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (RGI) डेटाबेस से सीधे प्राप्त किया जाएगा और सत्यापन के बाद अद्यतनीकरण किया जाएगा। आयोग ने मतदाता सूचना पर्चियों को और अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने का भी निर्णय लिया है। अब इसमें मतदाता का क्रमांक और भाग संख्या अधिक स्पष्टता के साथ प्रदर्शित किए जाएंगे।भारत निर्वाचन आयोग निवार्चन की संपूर्ण प्रक्रिया में हर स्तर पर राजनीतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ देशभर में 4719 बैठकें आयोजित की गई हैं। इन बैठकों में राजनीतिक दलों के 28 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी दी है। सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को मिलाकर सीईओ स्तर पर 40, डीईओ स्तर पर 800 तथा ईआरओ स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ 3879 बैठकें आयोजित की गई हैं। इन बैठकों में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी, एनपीपी की मौजूदगी रही है। राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग स्तरों पर बैठकों के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंटों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।भारत निर्वाचन आयोग प्रक्रियात्मक सुधारों (Procedural Reforms) की दिशा में भी सक्रियता से काम कर रही है। आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की सुविधा के लिए नया एकीकृत डैशबोर्ड ईसीआईनेट (ECINET) शुरू किया गया है। इसमें सभी हितधारकों के लिए एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। ईसीआई के 40 से अधिक एप्स एक ही प्लेटफार्म पर मौजूद हैं। इसके साथ ही डुप्लिकेट इपिक (EPIC) नंबर की समस्या के समाधान के लिए ईसीआई द्वारा अब विशिष्ट इपिक नंबर की नई प्रणाली लागू की गई है।भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने और निर्वाचन कराने की पूरी प्रक्रिया में 28 हितधारकों की पहचान की है। इनमें मतदाता, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल, उम्मीदवार एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 और निर्वाचन संचालन नियम 1961 और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों पर आधारित अन्य शामिल हैं। इन सभी हितधारकों के लिए अधिनियमों, नियमों और आयोग के निर्देशों के आधार पर प्रशिक्षण प्रस्तुतियाँ तैयार की जा रही हैं।आयोग ने निर्वाचन कार्मिकों (Election Staff) के सशक्तीकरण के लिए भी नए कदम उठाए हैं। बीएलओ को मानक फोटो पहचान पत्र (Standard Photo ID Card) दिए जाने के साथ ही नई दिल्ली स्थित आईआईआईडीईएम (IIIDEM) में लगातार क्षमता निर्माण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसमें अब तक 3000 से अधिक बूथ स्तर पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अगले कुछ वर्षों में एक लाख से अधिक बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालयों के एसएमएनओ (SMNOs) और एमएनओ (MNOs) के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किए गए हैं। निर्वाचन में सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण पहलू के मद्देनजर बिहार के पुलिस अधिकारियों को भी आईआईआईडीईएम (IIIDEM) में प्रशिक्षण दिया गया है।नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग के मुख्यालय में भी कार्यों में बेहतरी और कसावट के लिए कई सुधार जारी हैं। बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने के साथ ही वहां ई-ऑफिस का कार्यान्वयन शुरू हो चुका है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बेहतर समन्वय के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियो के साथ आयोग नियमित बैठकें भी कर रहा है। -
कोटागांव कलस्टर के 3426 एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही में 1146 आवेदनों का किया गया निराकरण
बालोद/ सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव और नगर पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित समाधान शिविर के दोनांे कलस्टर में शामिल वार्डवासी एवं ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत बालोद जिले में समाधान शिविर जिले के अलग अलग स्थानों में निरंतर आयोजित की जारी है। इसी कड़ी में आज डौण्डी विकासखण्ड के स्कूल मैदान कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम कोटागांव के अलावा ग्राम आडेझर, सल्हाईटोला, खैरवाही, कामता, कुमुड़कट्टा, नलकसा, कोपेडेरा, चिखली, साल्हे, धोतिमटोला, नर्राटोला के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत गुण्डरदेही के समस्त वार्ड वासी समाधान शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो, उपाध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीव मानकर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चंद्रलेखा पायला, जनपद सदस्य श्री शिवगिरी चुरेन्द्र, साधना सोरी, रत्ना हिरवानी, कुलदीप साहू, ग्राम पंचायत कोटागांव के सरपंच श्रीमती अर्चना मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री नूतन कंवर, तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही के शिविर में विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष श्री विजय सोनकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा नगरवासी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के कोटागांव कलस्टर में शामिल 11 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 3426 एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही के समस्त वार्ड के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 1146 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जिले के शिविरों में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया।आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान कोटागांव कलस्टर के अंतर्गत कृषि विभाग को 98, क्रेडा विभाग को 44, विद्युत विभाग को 121, जनपद पंचायत डौण्डी को 1472, परिवहन विभाग को 169, तहसील डौण्डी को 407, पशु चिकित्सा विभाग को 42, महिला एवं बाल विकास विभाग को 406 एवं श्रम विभाग को 171 सहित कुल 3426 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज नगर पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान राजस्व विभाग को 762, महिला एवं बाल विकास विभाग को 119, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं पशुपालन विभाग को 03-03 आवेदनों सहित कुल 1146 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई। -
सुशासन तिहार में अपने आवेदन पर शीघ्रता से काम होने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
बालोद/सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर कोटागंाव में किसान किताब की द्वितीय प्रति मिलने पर किसान श्री गोवर्धन ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में पहुंचे ग्राम धोतिमटोला के किसान श्री गोवर्धन हल्बा ने बताया कि उनका पहले जो किसान किताब था, वह बहुत पुराना होने के कारण उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे थे, जिससे बहुत कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। नया किसान किताब बनाने के लिए काफी समय से सोंच रहे थे, लेकिन नहीं बनवा पा रहा था। श्री गोवर्धन ने बताया कि सुशासन तिहार की जानकारी गांव में मुनादी द्वारा मिलने पर उन्होने पंचायत में जाकर नया किसान किताब बनाने के लिए आवेदन किया और आज उन्हें समाधान शिविर में निःशुल्क नया किसान किताब मिल गया। नया किसान किताब के लिए किसी प्रकार की राशि भी नहीं लगा है। श्री गोवर्धन ने कहा कि सुशासन तिहार बहुत मददगार साबित हुआ है। उन्होंने सुशासन तिहार आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। किसान श्री गोवर्धन ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर सभी किसानों के लिए बहुत अच्छा है। उनके आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से बहुत सारी योजनाओं की जानकारी मिली है। -
अब ग्राम पटेली में 28 मई एवं ग्राम कुरदी में 31 मई को समाधान शिविर आयोजित
बालोद/ जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पटेली एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में आयोजित समाधान शिविरों की तिथि को अपरिहार्य कारणों से संशोधित किया गया है। जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि संशोधित तिथि अनुसार अब ग्राम पंचायत पटेली में आयोजित शिविर की तिथि को 26 मई को संशोधित कर 28 मई को कर दी गई है। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कुरदी में 24 मई को आयोजित होने वाली समाधान शिविर की तिथि को संशोधित कर 31 मई कर दी गई है। -
स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नही होने पर उच्च कार्यालय को अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा प्रस्ताव
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बालोद जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 में 50 प्रतिशत या उससे कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले ने बताया इन सभी प्राचार्यों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित संस्थाओं के प्राचार्यों के द्वारा प्रस्तुत किए गए स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नही होने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु उच्च कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।श्री मरकले ने बताया कि इसके अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निपानी, राणाखुज्जी एवं अरमरीकला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेरथाबाजार, पिनकापार, छेड़िया, खोलझर, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही, बरबसपुर, बेलमाण्ड, भण्डेरा एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डी सहित जिले के कुल 15 स्कूलों के प्राचार्यों को जिनका परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत या उससे कम रहा है उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर तीन दिवस के भीरत जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। - रायपुर। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर 12 महीने की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर "परामर्शदाता" के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित करता है ।नौकरी हेतु पात्रता, आवश्यक अर्हता, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन जमा करने के लिए निर्धारित प्रारूप आदि के बारे में विवरण मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mospi.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जून, 2025 है । पात्र उम्मीदवार [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं ।
- -छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी नई ऊँचाईरायपुर, // मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित आईटीएसए हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राजधानी वासियों और अस्पताल प्रबंधन को बधाई और शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि 350 बिस्तरों की क्षमता वाले इस मल्टीस्पेशलिटी, पीडियाट्रिक और वेलनेस सेंटर से न केवल राजधानी रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को अत्याधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी।उन्होंने बताया कि पिछले सत्रह महीनों में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। सरकार द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में मेडिसिटी परियोजना की शुरुआत की गई है, जो भविष्य में 5 हजार बिस्तरों वाले मेडिकल हब के रूप में विकसित होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और विभिन्न विषयों पर जानकारी ली।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, विधायक श्री मोतीलाल साहू और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
-
रायपुर। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने गुरुवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर निगम के जोन नम्बर 8 के अंतर्गत माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के पार्षद श्री महेन्द्र औसर के रायपुरा मुख्य मार्ग में स्थित वार्ड पार्षद कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस मौके पर नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्री दीपक जायसवाल,श्री भोलाराम साहू, माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद श्री महेन्द्र औसर, श्री अर्जुन यादव, पूर्व पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर, श्री गोपी साहू, श्री दिलीप साहू, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, श्रीमती शारदा गोस्वामी, मण्डल अध्यक्ष श्री गुड्डू तिवारी, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्री नवीन शर्मा, गणमान्यजनों, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, आमजन उपस्थिति थे। - -महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, पार्षद रहे उपस्थितरायपुर। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में 1 करोड़ 20 लाख के नए विकास कार्यों की सौैगात दी। साथ ही इन कार्यों के लिए भूमिपूजन भी किया।इस कार्यक्रम में रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, वीर सावरकर नगर वार्ड के पार्षद श्री संदीप साहू, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्री बजरंग खंडेलवाल, श्री विशाल पाण्डेय सहित जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ता , महिलाअएं, स्कूल के छात्र - छात्राएं शिक्षक ं, स्टॉफ कर्मचारीं मौजूद थे।वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर में पार्षद कार्यालय के समीप सामुदायिक भवन निर्माण, वामनराव लाखे स्कूल हीरापुर में सरहदी दीवार निर्माण,रामजानकी मन्दिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य, हीरापुर शासकीय मिडिल स्कूल में विविध विकास कार्य, अटारी केन्द्र में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य के विविध नवविकास कार्य शीघ्र कराये जायेंगे।
- रायपुर । पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 में 2 करोड़ 86 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।इस मौके पर नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर,श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्री भोलाराम साहू, , माधव राव सप्रे वार्ड के पार्षद श्री महेन्द्र औसर, पार्षद श्री अर्जुन यादव,श्रीमती मीना ठाकुर, पूर्व पार्षद श्रीमती शारदा गोस्वामी, श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर, श्री गोपी साहू, श्री दिलीप साहू, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्री , श्री नवीन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष श्री गुड्डू तिवारी सहित जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता और वार्ड क्षेत्र के रहवासी वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों स्कूल के छात्र - छात्राओं, शिक्षक - शिक्षिकाओं, स्टॉफ कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थित थे।पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने एक वर्ष के विधायक कार्यकाल में राज्य शासन द्वारा रायपुरा के विकास हेतु 9 करोड़, 37 लाख 95 हजार रूपये को स्वीकृति देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया. श्री राजेश मूणत ने सुझाव दिया कि रायपुर नगर निगम को वर्ष भर राजस्व वसूली करना चाहिए,माह दिसम्बर से नहीं. इससे रायपुर नगर निगम को वर्ष में 400 करोड़ से अधिक राजस्व वसूली निश्चित ही हो सकती है. पूर्व केबिनेट मन्त्री श्री राजेश मूणत ने निगम अधिकारियों से कहा कि किसी भी नई सडक़ को खोदकर पाईप लाईन कदापि ना डालें. श्री राजेश मूणत ने कहा शीघ्र ही रायपुरा महादेवघाट को विकसित करने की योजना पर कार्य महापौर, सभापति, वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में प्रारम्भ होगा.महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि विकास पुरुष कहे जाने वाले श्री राजेश मूणत ने दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर रायपुरा क्षेत्र का विकास किया है. उन्होंने मितानिनों को उनकी मांग पूर्ण करने हरसम्भव कार्यवाही करवाने पहल करने का आश्वासन दिया.सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि मानो कोई देवीय शक्ति श्री राजेश मूणत के पास है, जिसके कारण वे इतना 8 विकास कार्य पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में करवा रहे हैँ. पार्षद श्री महेंद्र औसर ने मात्र 3 माह में लगभग 3 करोड़ के नए विकास कार्य वार्ड में प्रारम्भ करवाने पर पूर्व केबिनेट मन्त्री पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को हार्दिक धन्यवाद दिया. नागरिकों ने मंच पर पहुंचते ही पूर्व केबिनेट मन्त्री पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और महापौर श्रीमती मीनल चौबे को गज़माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया.
-
-महापौर मीनल,,एमआई सी सदस्यों ने गार्डन कीट प्रदान किया
-लोकेशन्स में पानी की उपलब्धता, फैंसिंग की व्यवस्था देखेंगी दीदियाँ
रायपुर - केन्द्र की अमृत मिशन योजना के अंतर्गत एनयूएलएम के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत 29 महिला स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियाँ राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र को हरीतिमायुक्त बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने जा रही हैँ. आज नगर निगम मुख्यालय भवन में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने एमआईसी सदस्य श्री भोलाराम साहू, श्री खेम कुमार सेन सहित उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, एनयूएलएम की प्रभारी अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, एनयूएलएम सिटी मिशन प्रबंधन इकाई की मिशन मैनेजर श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्रीमती सरिता सिन्हा, सुश्री कोमल भल्ला भटनागर, 29 समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में प्रत्येक समूह की 3 स्वच्छता दीदियों को गार्डन कीट प्रदत्त किये. 3-3 महिलाएं प्रत्येक लोकेशन पर पौधरोपण हेतु पानी की उपलब्धता, सफाई, सुरक्षा हेतु फैंसिंग की व्यवस्था साइट पर देखेंगी, ताकि लगाए गए प्रत्येक पौधे वृक्ष में परिवर्तित होकर राजधानी शहर को हरियाली से युक्त बनाने में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सहायक सिद्ध हों. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने समूहों की स्वच्छता दीदियों को गार्डन कीट प्रदत्त की और रायपुर को हरियाली से युक्त करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अच्छी तरह निर्वहन करने का संकल्प लेकर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से कार्य करने की अपील की. -
रायपुर- आज नगर पालिक निगम जोन 08 , माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद श्री महेंद्र औसर ने नगर निगम जोन क्रमांक 8 की जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, उप अभियंता श्री विक्रम सिंह ठाकुर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के क्षेत्र का सम्पूर्ण निरीक्षण कर वहाँ की मार्ग सफाई, नाली, नाला सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, उद्यान की व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. जनहित में व्यवस्था सुधारने के सम्बन्ध में नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर को महादेव घाट की सफाई को लेकर स्थल पर आवश्यक निर्देश दिए. वार्ड पार्षद श्री महेन्द्र औसर ने वार्ड के रहवासियों से चर्चा कर जनसमस्याओं की जानकारी ली और सभी जनसमस्याओं का जोन के माध्यम से जनहित में त्वरित निदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. जोन अधिकारियों को वार्डों में जनहित में सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सुधारने के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए फोकस होकर करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.
- -पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये भारतीयों की श्रध्दांजलि दी गईरायपुर । जय हरितिमा महिला समिति द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के सैनिकों को सलामी दी और विजय का जश्न मनाया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर परिसर में समिति की अध्यक्ष श्रीमती ममता चंदेल के कुशल नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गये भारतीय नागरिकों को भावपूर्ण श्रध्दांजलि दी गयी। सभी सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर अपने श्रध्दासुमन अर्पित किये। तदोपरन्त ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया। समिति की सदस्यों ने तिरंगा लहराया, जय हिन्द, भारत माता की जय के नारे लगाए। समिति की सभी सदस्यों ने भारत के जल, थल एवं वायु सेना के वीर जवानों को सलामी दी। समिति द्वारा इस मौके को और भी खास बनाया गया क्यूंकि इस अवसर पर समिति की सदस्यों ने ड्रेस से लेकर व्यंजन तक तिरंगे की थीम में रखा था। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में महिला शेफ गरिमा शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने कुकिंग टप्स् के द्वारा मिलेट केक, बिस्किट जैसे स्वादिष्ट और स्वास्थवर्धक व्यंजन बनाना सिखाया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन कार्यकारिणी समिती की सचिव श्रीमति दुर्गा प्रजापति, सह सचिव श्रीमति दिप्ती मई दास, उपाध्यक्ष श्रीमति ममता लखेरा, कोषाध्यक्ष मंजुषा पाली और खेल प्रभारी श्रीमती प्रिती भंडारकर ने किया।
- -समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक श्री अनुज शर्मा, लोगों की समस्याएं सुन किया निराकरणरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में गुरुवार को जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत देवरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर के आमजनों के आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। शिविर में आमजनों का राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया। साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए हितग्राहियों को उपकरण आदि प्रदान किया गया। शिविर में कुल 33 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।विधायक श्री अनुज शर्मा ने शिविर में आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग को उनके त्वरित निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जन-जन को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना है। आज समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- -समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक श्री मोतीलाल साहू, विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर आमजनों की सुनी समस्याएंरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में गुरुवार को नगर निगम बीरगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आमजनों के स्वच्छता, स्थापना एवं राजस्व, पेयजल, विद्युत, आवास और अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए आवेदकों को लाभान्वित किया गया। शिविर में आमजनों का राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया। बीरगांव नगर निगम में अब तक 4,742 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।समाधान शिविर में विधायक श्री मोतीलाल साहू शामिल हुए और विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। आज तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनों को उनकी समस्याओं से राहत मिल रहा है। शिविर में जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
-
बिलासपुर/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों से राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी (मध्य प्रदेश ) में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित कराने की एक और नयी उपलब्धि हासिल हुई है। हिमालय वुड बैज एक यूनिट लीडर का सर्वोच्च प्रशिक्षण होता है। इस माह की 12 से 18 मई तक आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल रमतला रोड बड़ी कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में गाइड विंग के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने शिविर का शुभारंभ करते हुए अनुशासन एवं समय नियोजन को सफलता का मूलमंत्र बताया। एवं प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता से लेकर शिविर नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य संघ छत्तीसगढ़ की राज्य प्रशिक्षण आयुक्त(गाइड) सरिता पाण्डेय नें शिविर संचालक रेंजर विभाग के दायित्व का निर्वहन किया एवं संचालक मंडल को मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं गाइड विभाग की शिविर संचालक जेरमिना एक्का सहित राज्य और अन्य राज्यों से लीडर ट्रेनर व सहायक प्रशिक्षक शामिल हुए ।प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में राज्य सचिव कैलाश सोनी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 41 गाइड कैप्टन एवं 23 रेंजर लीडर शामिल हुए। इस 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में हिमालय वुड बैज हेतु निर्धारित सभी पाठ्यक्रम एवं उद्देश्य को शामिल किया गया जिसमें भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के आधारभूत तत्व ,स्काउट नियम ,प्रतिज्ञा, प्रार्थना से लेकर चिन्ह सेल्यूट ,बाया हाथ मिलाना, सभी सोपानों की गांठें एवं लेसिंग,पाइनरिंग , प्राथमिक चिकित्सा ,अनुमान लगाना , मैपिंग, माइक्रोटीचिंग ,कैम्प पीचिंग, कैरियर काउंसलिंग,बी.पी. सिक्स व्यायाम व ध्वज शिष्टाचार ,रात्रिकालीन हाईक सहित सभी महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण रिपोर्ट राष्ट्रीय मुख्यालय को भेजी गई।शिविर समापन की पूर्व संध्या पर महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिला संघ के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के अध्यक्ष एवं निर्देशक अजय श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव बिलासपुर प्रमुख रूप से आमंत्रित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव ने की। सम्मानित अतिथियों ने वर्तमान परिदृश्य में स्काउटिंग की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर जोर दिया । राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचने की अपेक्षा व्यक्त की। -
*मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए बेलतरा विधायक*
*हितग्राहियों के लिए सौगातो भरा रहा शिविर*बिलासपुर/बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला सुशासन तिहार के तहत बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। समाधान शिविर को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सुशासन तिहार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बहुआयामी विकास के कार्य हो रहे हैं। शासकीय योजनाओं से लोगों के जीवन संवर रहा है। गांव, गरीब और किसानों के बेहतरी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। शिविर में 13 गांव अकलतरी, भरवीड़ीह, चोरहादेवरी, गढ़वट, खैरीखुर्द, लखराम, मदनपुर, मोहतराई, परसदा, पौंसरा, सरवनदेवरी, सिंघरी और सेमरा के ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक, उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बिल्हा सीईओ श्री संदीप पोयाम एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में 7122 आवेदनों में से 7101 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है।विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय लोगों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की सभी गारंटियां राज्य में पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जनता को समर्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाए। ग्रामीणों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े इसका विशेष ध्यान रखें। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी, राजस्व विभाग द्वारा किसान किताब, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जॉब कार्ड, सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने शिविर में बड़ी संख्या में बीपी, शुगर की जांच कराई। स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा दवाईयों का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से मौके पर ही हमारी समस्याओं का समाधान हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन श्री वासुदेव पाण्डेय ने किया।*श्रीमती मंटोरा और पुसईया बाई को मिली खुशियों की चाबी, दीवारों की नहीं सपनों के पूरे होने की दिखी मुस्कान-*मदनपुर समाधान शिविर श्रीमती मंटोरा और पुसईया बाई के लिए खुशियों का पिटारा साबित हुआ। सिंगरी गांव निवासी श्रीमती मंटोरा और पुसईया बताती हैं कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास की चाबी पाकर बहुत खुश हैं। वे बताती है कि पहले उनका घर मिट्टी और छप्पर युक्त था जिसके कारण उनके छप्परों पर बंदर उत्पात करते थे। हर साल उन्हें छप्पर की मरम्मत के लिए बहुत खर्च करने पड़ते थे। बरसात आते ही उन्हें छप्पर से पानी टपकने की समस्याओं से जूझना पड़ता था कई बार तो रातें जग कर काटनी पड़ती थीं। मिट्टी के घर में हर दिन एक नई समस्या मुंह बाए खड़ी रहती थी। उन्होंने कहा कि उनके टूटे सपनों को सरकार ने सहारा दिया है। पहले सिर पर पक्की छत नहीं थी, अब एक घर है जिसमें सम्मान और सुरक्षा दोनों है। -
*दीदियां लिख रही आत्मनिर्भरता का नया अध्याय*
बिलासपुर/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 'बिहान योजना' से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। इसी कड़ी में बिल्हा विकासखंड के भैंसबोड़ क्लस्टर की 34 ग्राम पंचायतों की 800 से अधिक महिलाएं अब छाता निर्माण की आजीविका गतिविधि से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। दीदियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है। इन महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के रूप में संगठित होकर संसाधनों का उपयोग करते हुए छातों का उत्पादन शुरू किया है। यह न केवल उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता का स्रोत बना है, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी उन्हें सम्मान व पहचान दिला रहा है। महिलाएं प्रतिमाह औसतन 8 से 9 हजार रुपये की आय अर्जित कर रही हैं, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ बचत भी कर पा रही हैं।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के प्रति दीदियों ने आभार व्यक्त किया। भैंसबोड कलस्टर की श्रीमती सरिता कौशिक ने बताया कि “बिहान योजना” ने उन्हें घर की चारदीवारी से निकालकर आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है। अब वे न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं साथ ही महिलाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ा है,और उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया है।दीदियों ने बताया कि प्रशिक्षण, कच्चे माल की व्यवस्था, विपणन सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं बिहान योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उत्पाद की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है और बाजार में इनकी माँग भी बढ़ रही है। आमागोहान में आयोजित शिविर में मुखमत्री श्री विष्णु देव साय ने दीदियों से भेंट की और उनका उत्साह बढ़ाया, दीदियों ने इस अवसर पर उन्हें अपनी बनाई हुई विशेष छतरी भेंट की। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने भी छाता निर्माण में जुड़ी दीदियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया।जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में इन समूहों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे समूहों की आय अधिक बढ़ सकेगी।उल्लेखनीय है कि बिहान योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें लखपति दीदी की श्रेणी में लाना हैं। ये योजना जिले में ग्रामीण विकास का आधार बन चुकी है,जिसमें हजारों महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। बिल्हा ब्लॉक में छाता निर्माण के अलावा सिलाई-कढ़ाई, मशरूम उत्पादन, अगरबत्ती निर्माण, और बाड़ी विकास जैसी अन्य गतिविधियों में भी महिलाएं सशक्त भागीदारी निभा रही हैं।रेहाना/ -
*- दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु खदान क्षेत्रों में तत्काल सुरक्षा उपाय लागू करें
*- खतरनाक स्थलों पर नहीं करेंगे सुरक्षा तो खर्चे एवं मुआवजे की होगी वसूली*दुर्ग/ जिले में पूर्व में संचालित रही लेकिन अब परित्यक्त खदानों तथा वर्तमान में चालू खदानों में सुरक्षा व्यवस्था के अभाव के चलते आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। आम जनता, जनप्रतिनिधियों एवं समाचार माध्यमों के माध्यम से लगातार ऐसी शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही हैं। खदानों में पानी भर जाने से बड़े-बड़े गहरे तालाब बन जाते हैं, जिनमें लोगों एवं मवेशियों के डूबने से मृत्यु की घटनाएं भी हो जाती है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसी दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आपदा राहत अंतर्गत आरबीसी-6-4 के तहत मुआवजा राशि दी जाती है।इसके अलावा कई खदान क्षेत्रों में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका भी बनी रहती है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने खनन कार्य संचालित करने वाले सभी पट्टेदारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें खदानों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु खदानों के चारों तरफ फेसिंग/बाड़ निर्माण करें ताकि कोई भी व्यक्ति या पशु दुर्घटनाग्रस्त न हो सके। उत्खनन पट्टा अनुबंध की शर्तों के अनुसार पट्टेदार समस्त गड्ढों तथा खदानों को अच्छी तरह से तथा पर्याप्त रूप से सुरक्षित रखेगा।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्ग, धमधा, पाटन एवं भिलाई-3 के अनुविभागीय अधिकारी(रा.) को पत्र जारी कर अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम-2015 के तहत उत्खन्न योजना एवं जारी पर्यावरण स्वीकृति के शर्ताें के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा के उपाय हेतु खदानों के चारों ओर 7.5 मीटर पट्टी/बैरियर रखते हुए वृक्षारोपण किया जाना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम-2015 के उप नियम 24 के तहत उत्खनन योजना एवं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेंचेस (खाईनुमा रहित) का निर्माण कराया जाए। स्वीकृत उत्खनन योजना में माईनिंग क्लोजर प्लान के तहत सुरक्षा मानक का ध्यान में रखकर खनन संक्रिया/आवश्यकतानुसार बेकफिलिंग/जल संग्रहण क्षेत्र का विकास करना होगा। जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों के तहत सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा।कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का ध्यान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 152 से 163 तक की ओर भी आकृष्ट किया है, जो जनसुरक्षा एवं लोक व्यवस्था बनाए रखने हेतु बनाए गए हैं। धारा 152 की उपधारा (ङ) के अनुसार “जहां ऐसे किसी मार्ग या लोक स्थान के पार्श्वस्थ किसी तालाब, कुएं या उत्खात को इस प्रकार बाड़ लगा दी जानी चाहिए कि जनता को होने वाले खतरे का निवारण हो सके“ ऐसी परिस्थिति में उपखण्ड मजिस्ट्रेट ऐसे तालाब या उत्खनन पर कब्जा रखने वाले व्यक्ति से बाड़ लगाने की अपेक्षा करते हुए सशर्त आदेश समय-सीमा तय करते हुए दे सकता है। यदि संबंधित व्यक्ति आदेश का पालन नहीं करता या उचित कारण नहीं दर्शाता, आदेश के अंतिमीकरण अवज्ञा के परिणाम तथा पुनरावृत्ति के प्रतिषेध संबंधी प्रावधान है। धारा 160 के अंतर्गत यदि कोई लोक न्यूसेंस (सार्वजनिक असुविधा/खतरा) हटाने की कार्यवाही नहीं करता है, तो मजिस्ट्रेट स्वयं उस कार्य को करवा सकता है, और उसमें लगे संपूर्ण खर्च की वसूली संबंधित व्यक्ति से की जा सकती है। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राही श्री संतु चक्रेस को उनके नए आवास की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया। संतु चक्रेश ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले कच्चा मकान होने के कारण बरसात और गर्मी के मौसम में बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें चिंता से मुक्ति मिल गई।
-
रायपुर/छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की राज्य मिशन संचालक सुश्री जयश्री जैन ने आज कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के ग्राम पंचायत मस्सूकोकोड़ा का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य परिचालन अधिकारी श्रीमती एलिस लकड़ा, राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्री रूपेश राठौर, और जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मिशन संचालक ने गांव की बैंक सखी श्रीमती लता पांडे से मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना की। लता पांडे ने बताया कि वह गांव में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, मनरेगा भुगतान, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की राशि का हर माह लगभग 45 से 50 लाख रुपये का लेन-देन कर रही हैं। इसके एवज में उन्हें प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये तक का कमीशन प्राप्त हो रहा है।
स्वरोजगार के साथ दूसरों को भी दिया रोजगार
लता पांडे ने बताया कि बीसी सखी के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने अपनी आय से अपने पति के लिए मोटरसाइकिल रिपेयरिंग गैरेज शुरू कराया है, साथ ही एक कपड़े की दुकान भी संचालित कर रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी आजीविका गतिविधियों में सहयोग के लिए एक अन्य महिला को रु. 8,000 प्रतिमाह मानदेय पर रोजगार भी प्रदान किया है।
मिशन संचालक सुश्री जैन ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अपने स्वयं के विकास के साथ उन्होंने दूसरी महिला को भी आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह को निर्देशित किया कि जिले की सभी बैंक सखियों को मल्टी-एक्टिविटी आजीविका गतिविधियों से जोड़ने की पहल सुनिश्चित करें।
महिला समूहों को प्राथमिकता देने के निर्देश
राज्य मिशन संचालक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोंडागांव को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर महिला स्व-सहायता समूहों को हर सरकारी योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाएं, जिससे दीदियों की आय में वृद्धि हो और वे लखपति दीदी बन सकें। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य स्वच्छता गतिविधियों की प्रभावी संचालन की आवश्यकता पर बल दिया। -
रायपुर/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित आवासीय खेल अकादमी रायपुर में खेलो इंडिया एकेडमी सुकमा की 8 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन होने पर बधाई दी है। यह चयन जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए गौरव का विषय है और खेल क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को मजबूती प्रदान करता है।
चयनित खिलाड़ियों में किच्चे ललिता (पोलमपल्ली), माड़वी पूजा (चिंतागुफा), संध्या नाग (कोकावाड़ा), शारदा प्रधानी (चिपुरपाल), लक्ष्मी सोढ़ी (करिगुण्डम, चिंतागुफा), सोढ़ी कोईन्दे (चिंतागुफा), माही कुंजाम (कोर्रा) और किच्चे लक्ष्मी (पोलमपल्ली) का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी सुकमा जिले की दूरस्थ क्षेत्रों से आकर अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर इस मुकाम तक पहुँची हैं।
खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि रायपुर स्थित इस आवासीय खेल अकादमी में खिलाड़ियों को न केवल गहन खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पौष्टिक आहार, खेल परिधान, आवश्यक सामग्री और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का भी अवसर मिलेगा। यह सुविधा पूर्णतः आवासीय होगी, जिससे खिलाड़ी एक अनुशासित और समर्पित वातावरण में शिक्षा व खेल दोनों में आगे बढ़ सकें। खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल्स अप्रैल 2025 में राजधानी रायपुर में आयोजित किए गए थे। यह उपलब्धि सुकमा जिले के लिए न केवल गर्व की बात है, बल्कि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करने वाली है।