- Home
- छत्तीसगढ़
- -समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने सरकार कटिबद्ध-स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवालरायपुर, / प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सहित जिला अस्पताल,सिविल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है। जिसके तहत अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता सहित उपकरणों तथा मानव संसाधन की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल शुक्रवार को सर्किट हाउस जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक के दौरान कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर धरातल पर परिणाममूलक कार्य करें। व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने सहित दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता,कॉम्बेट दलों का बेहतर उपयोग तथा रेपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय रखकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार पर ध्यान केंद्रीत करें। उन्होंने बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए मिशन मोड पर काम करने आवश्यकता जतायी और जांच एवं उपचार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा। साथ ही मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण एवं मलेरिया कीटनाशक दवाई के छिड़काव पर जोर दिया।अस्पतालों की स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बलस्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल सहित जिला अस्पताल,सिविल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई,स्वच्छ शौचालय तथा मेन्यू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन सुलभ करवाने कहा। साथ ही आवश्यकता अनुरूप सुरक्षाकर्मी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में जीवनदीप समिति के माध्यम निर्णय लेने कहा। वहीं जरूरत के अनुसार राज्य स्तर से भी मांग किये जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में निर्धारित ड्यूटी अवधि के दौरान चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति पर जोर देते हुए समय पर मरीजों के उपचार हेतु संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। वहीं अस्पतालों से रैफरल प्रकरणों में कमी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर मरीजों का बेहतर ईलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने सहित सिजेरियन ऑपरेशन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु प्रयास किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने बस्तर के अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक उपकरणों सहित चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की पूर्ति के लिए भी विशेष तौर पर बल दिया।
- -मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में होंगे शामिल-प्रदेश के समस्त 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी मनाई जाएगी बलराम जयंतीरायपुर / इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में कृषि के देवता माने जाने वाले भगवान श्री बलराम जी की जयंती 9 सितम्बर, 2024 को भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के कृषि मण्डपम में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर, श्री अनुज शर्मा, धरसींवा विधायक, श्री मोतीलाल साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. गिरीश चंदेल एवं भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रवंशी उपस्थित रहेंगे।भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा किसानों को ‘‘प्राकृतिक एवं गौ आधारित कृषि’’ की संकल्पना, इसकी प्रविधि एवं इससे प्राप्त लाभों से अवगत कराया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 2 हजार से अधिक किसान शामिल होंगे। इस दिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी श्री बलराम जयंती-किसान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि भारतीय संस्कृति में आदिकाल से ही कृषि में गौ उत्पादों जैसे गोबर और गौमूत्र का प्रयोग होता रहा है। गौ आधारित खेती रसायन एवं कीटनाशक मुक्त कृषि वह पद्धति है, जिसमें परम्परागत तरीके से प्रकृति के नियमों का अनुसरण करते हुए देशी गाय आधारित खेती के सिद्धांत को अपनाकर खेती की जाती है। प्राकृतिक खेती से मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि के साथ-साथ जैविक गतिविधियों का विस्तार होता है जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और खेती की लागत कम हो जाती है।
- -पहाड़ी कोरवा बस्ती में जनमन शिविर का आयोजनरायपर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत बालादरपाठ में जनमन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इन परिवारों की समस्याओं का समाधान किया गया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है और विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता को बढ़ाकर उनके स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, आजीविका के नए अवसरों के सृजन के लिए कृषि और अन्य छोटे व्यवसायों के लिए सहायता और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे इन परिवारों की आय में वृद्धि हो रही है।मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में राज्य सरकार पहाड़ी कोरवा परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही, इनकी सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को संजोने और उसे बढ़ावा देने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
- भिलाईनगर। आज महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें एमआईसी के सदस्यो द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। प्रमुख रूप से त्यौहारी का सीजन शुरू हो रहा है। गणेश चतुर्थी से शुरू होकर इदे मिलाद, विश्वकर्मा पुजा, नवरात्रि पर्व, दशहरा, दीपावली, छठ, गांधी जयंती, गुरूधांसीदस जयंती, क्रिशमस इत्यादि सभी त्यौहारो के दिन आने वाले है। जिसमे नगर की जनता उत्साह पूर्वक सहभागी बनती है। इसको देखते हुए नगर निगम भिलाई के सभी वार्डो मंे लाईट व्यवस्था सुदृड़ की जावेगी। पुराने लाईटो को ठीक किये जायेगे, नये लाईट की आवश्यकता होगी उसे लगाया जायेगा, ताकि क्षेत्र मे पर्याप्त रोशनी हो।सामुदायिक शौचालयो का रखरखाव तथा संचालन हेतु स्वच्छता श्रृंगार योजना के अंतर्गत रूचि की अभिव्यक्ति के अंतर्गत निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें 65 एनजीओ द्वारा ने भाग लिया गया, इसमें 7 पात्र एवं 58 पात्र पाये गये, पात्र पाये गये समूह/एन.जी.ओ./फर्म की चयन की प्रक्रिया हेतु महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ रखा गया। समिति ने कुछ आवश्यक संशोधन के साथ पारित किया।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, केशव चैबे, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, मन्नान गफ्फार खान, चन्द्रशेखर गंवई, नेहा साहू, रीता सिंह गेरा, सहित आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- भिलाई/नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल के अध्यक्षता में महापौर परिषद द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। नगर निगम भिलाई के 70 वार्डों में झंडा स्थल बनेगा। जहां पर स्वाभिमान पूर्वक वार्ड का प्रत्येक नागरिक आने वाले 26 जनवरी को झंडा फहराएगा। इससे बच्चों में, युवाओं में, एवं आम नागरिकों में नागरिकों में राष्ट्रीय भावना जागृत होगी। इस क्षेत्र में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए एक नया प्रयोग होगा। अभी वर्तमान में शाहिद उद्यान सेक्टर 5, नेहरू नगर चौक, अंडा चौक खुर्सीपार एवं नगर भिलाई के मुख्य कार्यालय में 24 घंटे तिरंगा झंडा लहरा रहा है। राष्ट्रभक्ति की भावना सभी में पल्लवित हो। वहां पर सब लोग एकत्रित हो एक पहचान स्थल बने इसी उद्देश्य से सभी वार्ड में झंडा स्थल बनेगा। इस प्रस्ताव पर परिषद के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ध्वनि मत से पारित किया। यह भी सुझाव आया कि एक व्यवस्थित डिजाइन ड्राइंग बनाई जाए। इसके अनुरूप प्रत्येक वार्ड के अंदर सार्वजनिक जगह का चुनाव कर झंडा स्थल बनाया जाएगा। स्थल पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी। सहमति के दौरान नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य सीजी एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, मनान गफ्फार खान, चंद्रशेखर गंवई, सुनीता रानी गेरा, नेहा साहू, आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, उपयुक्त नरेंद्र बंजारे, अधीक्षक अभियंता दीपक जोशी, एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे ।
-
*प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिए सफलता के टिप्स*
बिलासपुर,/ कमिश्नर महादेव कावरे ने अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स के विशेष सहयोग से संचालित अम्बेडकर ज्ञान केन्द्र में एक मोटिवेशनल स्पीच दिया। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ज्ञान केन्द्र में जरूरतमंद प्रतिभावान बच्चों को राज्य सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इसी प्रकार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी लगभग 250 बच्चों को अजाक्स द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जा रहीहै।
श्री कावरे जी ने अपने उद्बोधन में अजाक्स द्वारा संचालित सभी वर्गो के जरुरतमंद प्रतिभावान बच्चों को दिए जा रहे निशुल्क कोचिंग सेंटर की मुक्त कंठ से सराहना की। अपने छात्र जीवन की बहुमूल्य अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि वे सुदूर वन क्षेत्र बीजापुर के एक छोटे से गांव जहाँ तत्कालीन समय में बिजली नहीं होने से लालटेन आदि से पढाई करने के बाद दिल्ली आई आई टी में चयनित हुए और इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रारंभ की। वहीं से उन्हें यूपीएससी तैयारी करने का विचार आया और अपने कठिन प्रयास और मेहनत से तमाम अभावों से जूझते हुए भी प्रशासनिक सेवा परीक्षा के माध्यम से आज रायपुर तथा बिलासपुर जैसे प्रदेश के बड़े संभाग के कमिश्नर के पद तक का सफर पूर्ण किए हैं।
श्री कावरे ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में अभाव ज्यादा मायने नहीं रखती बल्कि उसे सफल होने में उसकी मेहनत उसकी लगन और जुनून महत्वपूर्ण साथी बनाकर उसे उसके मुकाम तक पहुंचाती है।आज मुख्य रूप से कमिश्नर कावरे उक्त कोचिंग संस्थान में अध्ययनत बच्चों के बीच जाकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अजाक्स द्वारा संचालित बिलासपुर में निशुल्क कोचिंग सेंटर में बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किए ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवं बिलासपुर के इन इन दोनों संस्थानों में अध्ययन अध्यापन के लिए किसी भी चीज की जरूरत होने पर उसकी पूर्ति के लिये प्रयास किया जायगा ।संसाधन का अभाव किसी भी बच्चों के करियर में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।प्रांतीय संगठन सचिव जितेंद्र पाटले ने अंबेडकर ज्ञान केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अजाक्स के प्रदेश महामंत्री पी एल महिपाल ने जन सहयोग से और विस्तार कर विभिन्न जिलों में प्रारंभ करने प्रतिबद्धता जाहिर किए।प्रदेश सचिव डॉ अमित मिरी ने बच्चो को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पढ़ाई करने व लक्ष्य प्राप्ति तक मेहनत करने प्रेरित किए। श्री गिरिश कुर्रे ने कहा कि श्री कावरे के उद्बोधन से विद्यार्थियों के चेहरे पर सकारात्मक ऊर्जा मिला है जो किलक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगा। प्रदेश सचिव,आर पी गंधर्व प्रांतीय संयुक्त सचिव ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं में लक्ष्मी पात्रे,श्वेता सूर्यवंशी ,सुकृता टेकाम ने भी इस निःशुल्क कोचिंग सेंटर को अपने सपनो को साकार करने का एक सशक्त माध्यम बताया। इस कार्यक्रम में इंजी संतोष भारती,बिलासपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष केदार अनंत , कमलेश खांडे ,कुलदीप जांगड़े , शिव साहू, दिनेश लहरे, रीता भारती, प्रेस राय, विभाष दास, टीकाराम खांडे, सी आर निराला, डॉ यशपाल निराला कोचिंग के शिक्षक सुमन खरे, ओमप्रकाश बघेल ,प्रकाश मनहर, सुभाष चतुर्वेदी , जितेंद्र खूंटे , रेलवे कर्मचारी संगठन से बिभास दास एवं बड़ी संख्या में अम्बेडकर ज्ञान केन्द्र के विद्यार्थी और छात्रावास के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित मिरी ने तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव सारथी ने किया।
-
--राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़े में रामकृष्ण शिक्षण संस्थान में
स्वास्थ्य शिविर आयोजित**डॉ मिश्र फाउंडेशन द्वारा नेत्र दान हेतु जनजागरणरायपुर/ अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा एक व्यक्ति के नेत्रदान के द्वारा दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में प्रकाश आ सकता है, स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को नेत्र दान के लिए प्रेरित कर नेत्र दान को अपनी पारिवारिक परम्परा बनाएं.राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर रामकृष्ण शिक्षण संस्थान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ दिनेश मिश्र(नेत्र रोग), डॉ वी पी पाठक(जनरल फिजिशियन), डॉ सृष्टि मिश्र( त्वचा रोग विशेषज्ञ)डॉ सुरभि मिश्र( कान नाक गला,) डॉ अबीर मिश्र (डेंटल सर्जन ) ने निशुल्क सेवाएं दीं.डॉ दिनेश मिश्र ने नेत्र दान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा किसी दृष्टिहीन व्यक्ति के कठिनाई भरे जीवन का अंदाज सिर्फ आप कुछ पलों के लिए अपनी आँखें बंद कर ही लगा सकते हैं आँखें बंद करते ही मन में एक भय व असुरक्षा की भावना समाज जाती है और तत्काल आँखें खोलने पर मजबूर हो जाते हैं। प्रकाश व दृष्टि से परे, जीवन का एक दूसरा रूप यह भी जानिए कि पूरी दुनिया में करीब 3 करोड़ लोग पूरी तरह से दृष्टिहीन हैं। भारत में 1 करोड़ 20 लाख लोग पूरी तरह से दृष्टिहीन हैं। 80 लाख लोगों की एक आँख खराब है तथा 4-5 करोड़ लोग कम दृष्टि के कारण घर से बाहर निकलने, मन-माफिक काम करने, चलने-फिरने से पूरी तरह बाधित हैं।प्रकृति ने जीव को दृष्टि एक ऐसा अमूल्य उपहार दिया है जिसकी कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती है। जिस अंधकार में हम एक क्षण बिताने की कल्पना नहीं कर सकते, उसी गहन अंधकार में कितने ही लोग जिन्दगी गुजारने को मजबूर हैं। क्या इनके जीवन में प्रकाश की कोई किरण आ सकती है। इस प्रश्न का उत्तर नि:संदेह हाँ, इनमें से काफी लोग मरणोपरांत नेत्रदान से लाभ उठा सकते हैं। आंखों के स्वच्छ पटल अथवा कार्निया में सफेदी आने से होने वाले अंधत्व के उपचार के लिए नेत्र दान से प्राप्त कॉर्निया मिलना आवश्यक हैडॉ. मिश्र ने कहा नेत्रदान वह प्रक्रिया है जिसमें मानव नेत्रदान द्वारा दान-दाताओं से उनकी मृत्यु के बाद ग्रहण किये जाते हैं। नेत्रदान से प्राप्त इन आँखों की स्वच्छ कार्निया को ऐसे दृष्टिहीन व्यक्ति जिनका जीवन कार्निया में सफेदी आ जाने से अंधकारमय हो गया है, को प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति लौटायी जा सकती है।दिनेश मिश्र ने कहा पहले शिक्षा का पर्याप्त प्रसार न होने से लोगों में तरह-तरह के अंधविश्वास तथा भ्रांतियाँ जैसे कुछ लोग यह मानते हैं कि नेत्रदान देने से व्यक्ति अगले जन्म में जन्मांध होगा, तो कुछ लोग भावनात्मक कारणों से मृत शरीर के साथ चीर-फाड़ उचित नहीं मानते तथा नेत्र निकालने की अनुमति नहीं प्रदान करते हैं। तीसरा कारण है - जागरूकता व सामाजिक जिम्मेदारी का अभाव, जबकि भारत में दानवीरता के किस्से हमें सुनने को मिलते रहे हैं। बुद्ध दधीचि, बली व कर्ण जैसे दानवीर भारत की जनता के मानव में रचे बसे हैं, उसके बाद भी नेत्रदान की कम संख्या इस पुनीत कार्यक्रम को आगे बढऩे से रोक रही हैडॉ. मिश्र ने कहा कार्निया प्रत्यारोपण के ऑपरेशन में अच्छे परिणाम के लिए आवश्यक है कि दान देने वाले व्यक्ति की आँखें मृत्यु के उपरांत जल्द से जल्द निकाल ली जावे तथा प्रत्यारोपण का ऑपरेशन भी यथासंभव शीघ्र सम्पन्न हो सके। फिर भी छ: घंटों के अंदर दानदाता के शरीर से नेत्र निकाल लिये जाने चाहिए एवं 24 घंटों के अंदर प्रत्यारोपित हो जाने पर अच्छे परिणाम आते हैं।डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा कई बार दान की घोषणा के बाद भी दानकर्ता के रिश्तेदार इस आशंका से अस्पताल में खबर नहीं करते कि मृत शरीर की चीर-फाड़ कर दुर्दशा क्यों की जावे। लेकिन इस मानसिकता को बदलना आवश्यक है जो निरंतर प्रचार व जन जागरण से ही संभव है।डॉ. मिश्र ने बताया छत्तीसगढ़ में स्थान-स्थान पर ऐसे सामाजिक संगठनों के सहयोग की आवश्यकता है। आवश्यकता पडऩे पर नेत्रदान व नेत्र प्रत्यारोपण के बीच कड़ी का काम कर सके, न केवल मरणासन्न व्यक्ति के परिवार को उस व्यक्ति के मरणोपरांत नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित कर सके, बल्कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें नेत्र प्रत्यारोपण की आवश्यकता है उन्हें भी नेत्रों के उपलब्ध होने की खबर जल्द से जल्द पहुँचाकर ऑपरेशन के लिए भर्ती करने व मानसिक रूप से तैयार होने में मदद कर सके। इसलिए निरंतर प्रचार व जन-जागरण की आवश्यकता है।हम अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करें, ताकि दृष्टिहीनों के जीवन में प्रकाश की किरणें जगमगाने लगे. डॉ मिश्र फाउंडेशन इस सम्बंध में जागरूकता अभियान के माध्यम से नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहा है लोगों को इस सम्बंध में पम्पलेट वितरित करने,परामर्श देने,तथा नेत्रदान के लिए फार्म भरवाने का कार्य किया जा रहा है .कार्यक्रम में डॉ वी पी पाठक, आर के चौबे,ने भी संबोधित किया. शिविर में 300से अधिक मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र दान के फॉर्म भरवाए एवम पंपलेट वितरित किए गए. -
रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर मदिरा दुकानों में ओवररेटिंग की सूचना के आधार पर जिला स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान में मदिरा मूल्य सत्यपान हेतु, छदमक्रेता के माध्यम से अलग-अलग ब्रांड की खरीदी करवाई गई । जिन दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विकय किया जाना पाया गया, उन दुकानों के संबंधित विक्रय कर्ता को तत्काल सेवा से पृथक कर ब्लैकलिस्ट किया गया। जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदीरा विक्रय के कुल 57 प्रकरण कायम कर कर्मचारियो को सेवा से पर्थक किया गया। इनमें
*कम्पोजिट टण्डवा-* मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय; *विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड-* दिलीप कुमार सिन्हा, *कम्पोजिट नेवरा -* योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले;*विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब -* पोषण साहू,गंगाधर खरे ;*विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क -* भूषण निषाद; *विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा -* तमराज महिपाल; *विदेशी मदिरा दुकान लालपुर-* आयुष जायसवाल, भावेश भारती; *विदेशी मदिरा दुकान लाभाण्डी-* भांग चन्द्र धृतलहरे; *देशी मदिरा अभनपुर-* भुवन लाल बांधे; *विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर-* योगेश कुमार; *कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला-* संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा; *देशी मदिरा दुकान खरोरा-* विनोद कश्यप,लोकेश टंण्डन, लाकेश कुमार निर्मलकर,सूरज बांधे; *विदेशी मदिरा दुकान खरोरा-* सूरज विश्वास; *विदेशी मदिरा दुकान पंडरी-* टिकेन्द्र डिंडोरे; *विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर (कचना)-* अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन, अशोक कुमार कौशिक; *विदेशी मदिरा दुकान खमतराई-* छत्र प्रकाश माथुर, करण दास घृतलहरे;*विदेशी मदिरा दुकान नवापारा-* नोहर दास, वेकंटेश तिवारी, *कम्पोजिट मदिरा दुकान भाठागांव-* अजय सेन, अजय कश्यप,दुर्गेश सिन्हा अल्ताफ खान ; *देशी मदिरा दुकान नवापारा-* सूरज सोनवानी, गोवर्धन सुरेन्द्र; *कम्पोजिट मदिरा दुकान ट्रांसर्पोट नगर खमतराई-* लोकेश्वर साहू;*विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी-* पंकज टण्ड; *विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर-* रंजीत कुमार गुप्ता; *प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका-* दुर्गेश पटेल; *विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव-* शैलेन्द्र वर्मन; *देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई-* रमेश निजाद,रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव;*विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई*- मनीष निषाद, तुषार कुमार;*विदेशी मदीरा दुकान सद्दू-* मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक , घनाराम साहू
को शासन द्वारा निर्धारित विक्रय दर से *अधिक दर पर मदिरा विक्रय* करते हुए पाए जाने पर उक्त सभी के विरूद्ध *छत्तीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 39(ग)* के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं सेवा से तत्काल पृथक कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की गई.
साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए निरंतर गश्त एवं दुकान की सघनता से जांच की जा रही है। - रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान हो रहा है। टाटीबंध बिजली आफिस निवासी श्री राजबिंदर सिंह ने मोहल्ले में ज्यादा मच्छर हो जाने की शिकायत की थी। उनका कहना था कि मच्छरों के ज्यादा हो जाने से मोहल्ले में बीमारी होने का खतरा बढ गया है। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और जहां से उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी। जिसके बाद तुंरत निगम कर्मचारियों ने मोहल्ले में फांगिग का कार्य करवाया। समस्या का तत्काल निराकरण होने के बाद श्री सिंह ने काफी खुश है और उन्होंने आभार जताया।
- रायपुर /भारत के पुर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद सप्रे शाला परिसर में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिशन की डिस्ट्रिक्ट ई. एस. ओ. डा. मंजूषा वैशंपायन , अध्यक्ष वर्षा सिंघानिया , पूर्व अध्यक्ष अंजली खेर की उपस्थिति में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके जीवन की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए परिषद के संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जैन संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने अपने उद्बोधन में उन्हें याद करते हुए शिक्षक दिवस को सार्थक करने हेतु अपील की । इस अवसर पर परिषद में कार्यरत सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया । इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित खुला आश्रय गृह माना कैम्प, मानसिक दिव्यांग बाल गृह (बालक) माना कैम्प, बाल जीवन ज्योति एवम अनुसंधान केन्द्र मानसिक दिव्यांग गृह (बालिका) नगरीय दास मंदिर परिसर पुरानी बस्ती , बालिका गृह कोंडागांव में भी शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के सभी अधिकारी , कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- रायपुर । बुधवार को मंदिर हसौद थाना अमला ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रीवां में दबिश दे दो अवैध शराब आरोपी विक्रेताओं को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा । ग्राम के ही 55 वर्षीय आरोपी कलीराम साहू को सहायक उपनिरीक्षक चंद्रहास वर्मा के साथ गश्ती में निकले आरक्षकद्वय अशोक प्रधान व निहाली साहू की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 42 पौव्वा शराब के साथ जहां पकड़ा वहीं आरोपी मानिक राम साहू को अपने गांव के भाठापारा स्थित होटल में 38 पौव्वा शराब के साथ गश्ती प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा के साथ गये आरक्षक खिलेश्वर साहू की टीम ने दबोचा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सचिन सिंह के अगुवाई में निजात अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के दौरान दोनो एक ही दिन में सपड़ में आये । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालती आदेश पर जेल दाखिल करा दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व ही ग्राम टेकारी के दो अवैध शराब विक्रेता आरोपी अंकलेश्वर वर्मा व आरोपी मिथिलेश वर्मा को शराब लाते रास्ते में ही पकड़ कर न्यायालयीन आदेश पर जेल भेज दिया गया है ।
- बिलासपुर, /आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में प्रवेश सत्र 2024 में नये व्यवसायों अस्टिेन्ट टेक्निशियन ड्रायवाल एण्ड फॉल सिलिंग, मैनुुफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एण्ड ऑटोमेशन, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल में प्रवेश हेतु पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 सितम्बर तक ऑनलाईन पोर्टल cgiti.cgstate.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
- बिलासपुर /समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा दानवीर भामशाह सम्मान पुरस्कार 2024 हेतु जिले के व्यक्ति एवं संस्था से 27 सितम्बर से पूर्व आवेदन आमंत्रित की गई है। यह सम्मान दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्था को प्रदान किया जाता है। सम्मान के रूप के 1 लाख रूपए की राशि एवं प्रशस्ति प्रदान करने का प्रावधान है।प्रविष्टियों में व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत या कार्यरत हो, पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय होना चाहिए। सम्मान हेतु ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों या पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी के साथ इस हेतु अपेक्षित रखने वाले जिले के व्यक्ति एवं संस्था कार्यालय समाज कल्याण बिलासपुर के समक्ष अपनी प्रविष्टि प्रस्तुत कर सकते है।
- - नगरीय निकायों की गतिविधियों की निकायवार समीक्षादुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों की निकायवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने चुनाव के पहले नगरीय निकायों से संबंधित लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निकायों के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर व्यावसायिक, औद्योगिक, गृह सम्पत्ति एवं जल कर की वसूली का कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत अभियान चलाकर नल कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें, ताकि हितग्राहियों को पेयजल उपलब्ध हो सके।उन्होंने नगर निगम आयुक्तों को वार्ड चिन्हांकित कर उद्यान विकसित करने एवं सौन्दर्यीकरण के साथ रंग-रोगन करने को कहा। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु एसएलआरएम सेंटर की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल योजना एवं पीएम स्वनिधि, शहरी पथ विक्रेताओं को सहयोग घटक की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- - 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’- अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जाएगी स्वच्छता एवं जागरूकता रैली- 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा स्वच्छता दिवस- सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजनदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टोरेट के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक आयोजित ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के संबंध में जिला स्तरीय स्टीयरिंग समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन 2024 के उपलक्ष्य में नगरीय निकाय क्षेत्रों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। संपूर्ण स्वच्छता श्रमदान के अन्तर्गत नगरीय निकायों में स्थित स्थानीय स्मारक, पर्यटन स्थल, नदी-नालों एवं अन्य स्थानों पर आमजन के सहयोग से श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में सभी नागरिकों को शामिल करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान स्वच्छता को प्रोत्साहन देने पर बल दिया जाएगा। इस अभियान के तीन प्रमुख घटक जिसमें जनभागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल किए गए हैं।कलेक्टर ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ एवं पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए मेगा सफाई अभियान चलाकर गंदे और कठिन कचरा स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को साफ करने आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कराना है।स्वच्छता के लिए सार्वजनिक भागीदारी- इस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उक्त अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत जिले में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों, पार्क, शौचालय, स्टेशन, धार्मिक स्थलों आदि में व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता त्यौहार के तहत अभियान चलाकर स्कूली एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता रैली निकालने और स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता व कबाड़ से जुगाड़ नवाचार के द्वारा आकर्षक चीजे बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में स्वच्छता स्लोगन के साथ स्कूली बच्चों का रैली निकालना सुनिश्चित करें। तिथिवार कैलेण्डर बनाकर स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं किया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में खेल का मैदान विकसित कर पर्यावरण की दृष्टि से हरा-भरा बनाने को कहा।कलेक्टर ने नगरीय निकायों में सफ़ाई के साथ-साथ सौंदर्यीकरण पर भी फोकस करने कहा। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हांकित कचरा वाले स्थानों में स्वच्छता निरीक्षण कर सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, वेस्ट मैनेजमेंट, सीटी ब्यूटीफिकेशन इत्यादि विषयों पर भी फोकस कर योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छता दीदीयों, युवोदय एवं गैर सरकारी संगठन का सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। सभी सामुदायिक शौचालयों का रंग-रोगन का कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट के महाप्रबंधक को चिन्हांकित स्थानों पर स्वच्छता संबंधी होर्डिंग्स लगाने एवं लोहे की कलाकृति, लाईट्स एवं पब्लिक स्थानों पर बैंच लगाने व हरियाली के लिए पेड़ पौधे लगाने को कहा।उन्होेंने प्रत्येक दिवस वार्डो में निगरानी करने तथा कूड़ा फेंकने या फैलाने वाले के ऊपर अर्थदण्ड लगाए जाने की बात कही। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि सभी ग्रामों में सड़क किनारे तथा ग्राम के आसपास कचरा दिखाई ना दें। नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब के आसपास व नालों के किनारे कचरा जमा न हो इसका विशेष ध्यान रखें।कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के लिए यह जरूरी है कि स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम, गैर सरकारी संगठन, नागरिक समाज संगठन, उद्योग, पखवाड़े के दौरान प्रत्येक नागरिक, समुदाय और संगठन की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें। इसका उद्देश्य सभी नागरिकों के भीतर कर्तव्य की भावना को बढ़ावा देना और लोगों के दैनिक जीवन में स्वच्छता को समझने और उससे जुड़ने के तरीके को बदलना है।सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन- कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता दीदीयों के लिए शिविर लगाया जाए, ताकि चिकित्सा से संबंधित उपकरण जैसे-इंजेक्शन एवं मरीजों द्वारा उपयोग में लाए गए उपकरणों को नष्ट करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
-
दुर्ग / दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग में मुर्गी पालक किसानों एवं उद्यमियों की विशेष मांग पर मुर्गी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में 25 से 27 सितंबर 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुर्गी पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे छत्तीसगढ़ में मुर्गी पालन की संभावनाएं, छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए उपयुक्त नस्ले, उनके आवास एवं सामान्य प्रबंधन, कुक्कुट आहार का प्रबंधन, मुर्गियों में रोग प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार, मुर्गियों में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियां, उनका टीकाकरण, रोकथाम, कम लागत में मुर्गी घर का निर्माण, उनकी प्रजनन व्यवस्था, ब्रूडिंग, चूजा, ग्रोवर एवं लेयर पालन एवं प्रबंधन, छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाऐं जैसे नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (एन.एल.एम.) एवं नाबार्ड पोषित योजनाएं, आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन की प्रक्रिया इत्यादि पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा सारगर्भित व्याख्यान एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण हेतु 50 प्रतिभागियों का पंजीयन होना है तथा यह प्रशिक्षण स्ववित्तीय योजना अंतर्गत किया जा रहा है। जिसमें आवासीय प्रतिभागियों से 4000 रूपए एवं गैर-आवासीय प्रतिभागियों से 3000 रूपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु प्रशिक्षण आयोजक डॉ. ओ.पी. दीनानी, मोबाइल नंबर 6395784673 से संपर्क किया जा सकता है। - -स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वछता की होगी थीम-कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा दिए जरूरी निर्देशबिलासपुर /स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिला प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 14 सितंबर से शुरू होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के विषय में चर्चा की गई।कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने अभियान की तैयारियों के विषय में निर्देश दिए। निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वछता थीम के अनुरूप अभियान को सफल बनाने व्यापक तैयारियां की जाए और जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। श्री अमित कुमार ने कहा कि कैलेंडर तैयार कर गांवों में गतिविधियों का आयोजन किया जाए और स्वच्छता कैंप लगाए जाएं। बड़े धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने व स्वच्छता ही सेवा अभियान में समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक सहयोग और व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए।बैठक को जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान ने भी संबोधित कर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री ओम पांडे, उपसंचालक कृषि पीडी हथेश्वर, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक, उपसंचालक पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी आर साहू, एनएसएस समन्वयक श्री मनोज सिन्हा, जिला मिशन प्रबंधक श्री रामेंद्र गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- बिलासपुर:।छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सह कर्मचारी स्नेह सम्मेलन में लगभग 250 सेवानिवृत्त और सेवारत शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि सुशांत शुक्ला, संतोष कौशिक,कमल वर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, आर पी शर्मा, देवेंद्र पटेल और चंद्रशेखर पांडे ने सभी का सम्मान किया।नगर विधायक अमर अग्रवाल जी को जिला शाखा की ओर से अभिनंदन किया गया, साथ ही बिलासपुर जिला के विधायक सुशांत शुक्ला का भी स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल पिंड डायरी के द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्रीवास चंद्रकांत कश्यप, राजेश दुबे, रामदत्त गौराहा, शिव शंकर श्रीवास, प्रमोद भारद्वाज, ईश्वर भारती, देवेंद्र ठाकुर, कुशाल कौशिक, देवेंद्र केसरवानी, विजय पांडे, रश्मि ध्रुव, सरोज और मुन्ना प्रीति तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
-
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक तिहार तीजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री साय ने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में तीज, त्यौहारों की एक समृद्ध परम्परा है। यहां हरितालिका तीजा तिहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। माताएं-बहनें तीजा मनाने ससुराल से मायके आती हैं। महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए तीजा पर्व के एक दिन पहले करूभात ग्रहण कर निर्जला व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन स्त्रियों को शिव-पार्वती अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं, वहीं कुंवारी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक पर्वों के संरक्षण, संवर्धन के साथ ही इनके महत्व से आने वाली पीढ़ी को जोड़ना जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जन सहभागिता के साथ लोक पर्वों को उत्साह से मनाया जा रहा है। - रायपुर, / प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने अपने एक दिवसीय नारायणपुर जिला प्रवास के दौरान विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित महिलाओं को चेक एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही महिलाओं को 4000 रुपए स्टाइपेंड तथा 15 हजार रुपए का टूलकिट प्राप्त होगा।मंत्री श्री वर्मा ने प्रशिक्षित महिलाओं की सराहना करतु हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को कौशल विकास योजना से लाभ लेना चाहिए। महिलाएं जितना अधिक प्रशिक्षित होगी उतना ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिले के 150 से अधिक हितग्राहियों को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के लिए मुख्य रूप से लाइवलीहुड कॉलेज तथा बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को प्रशिक्षण का लाभ दिया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, जिला रोजगार अधिकारी श्री मानकलाल अहिरवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत श्री हिमांशु गुप्ता को महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री राजेश कुमार मिश्रा को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।-
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने आज राजनांदगांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल को स्कूली बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। उन्हें अस्थायी रूप से नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही, राजनांदगांव के सहायक संचालक, श्री आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ यह नई जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर से जारी कर दिया गया है।
- -विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में हुए शामिल-जिले के 30 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से किया गया सम्मानितरायपुर / भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस‘ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री संतोष पाण्डे द्वारा किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 5 सितम्बर का विशेष दिन शिक्षक दिवस के रूप में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है। जिन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली को दिशा दी थी। उनकी इसी सोच और कल्पना के साथ उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शिक्षा का दीपक अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है और हर युग के निर्माण में परिवर्तन के लिए हम जिन्हें आराध्य मानते हैं, शिक्षक मार्गदर्शन देते हैं। भगवान श्रीराम को गुरू वशिष्ठ के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा मिली, भगवान श्री कृष्ण ने विश्व को गीता का ज्ञान दिया। उन्हें भी ऋषि संदीपनी के आश्रम में शिक्षा मिली। शिक्षक युग को बदलने वाले होते हैं। चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को शिक्षा देकर हिन्दुस्तान का नक्शा बदल दिया। गुरू द्रोणाचार्य ने अर्जुन को ऐसी शिक्षा दी, जो हिन्दुस्तान की अद्भुत घटना मानी जाती है। स्वामी विवेकानंद के गुरू श्री रामकृष्ण परमहंस ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में देखे तो पंडित रविशंकर शुक्ल ने शिक्षक रहते अपनी अमूल्य सेवाएं दी। राजनांदगांव में गुरू की गौरवशाली परंपरा रही है। देश और दुनिया में इसकी कीर्ति-पताका फैली हुई है। जिले के महान साहित्यकार डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र दिग्विजय महाविद्यालय में गवाह रहे हैं तथा श्रेष्ठतम साहित्यकार के रूप में आगे बढ़े हैं। न जाने कितने ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने देश में युग के परिवर्तन के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई तथा दुनिया में शिक्षा एवं ज्ञान के लिए एक संदेश दिया है। शिक्षकों को हमेशा सम्मान मिलता है। पहले गुरू के रूप में माता पहली शिक्षक होती है और संस्कार की पहली पाठशाला घर से प्रारंभ होती है। माता ने हम सभी को यहां तक पहुंचाया है और गुरूओं की हम पर कृपा रही है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में जिले के 30 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव श्री सचिन बघेल, श्री खूबचंद पारख, श्री नीलू शर्मा, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री अशोक देवांगन अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व आम नागरिक उपस्थित थे।
- रायपुर / भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस ‘‘शिक्षक दिवस‘‘ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में जिले के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार एवं शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डे उपस्थित थे।जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने बताया कि भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस श्शिक्षक दिवस्य के अवसर पर प्रतिवर्ष विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत शिक्षा श्री पुरस्कार, ज्ञानदीप पुरस्कार, शिक्षा दूत पुरस्कार कुल 3 श्रेणी में पुरस्कार दिया जाता है। शिक्षा श्री पुरस्कार अंतर्गत संभाग स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत जिला स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। शिक्षा दूत पुरस्कार अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर 3 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए कक्षा 1 ली से कक्षा 5वीं तक में अध्यापन कराने वाले शिक्षक पात्र होते है, चाहे वे किसी भी पद नाम से जाने जाते हो। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर 3 शिक्षकों का चयन किया जाता है। गत वर्ष और इस वर्ष को मिलाकर कुल 6 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया गया। इस प्रकार शिक्षादूत पुरस्कार के लिए विकासखंड स्तर पर 3 शिक्षकों का चयन किया जाता है। गत वर्ष और इस वर्ष को मिलाकर कुल 24 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार दिया गया। इस प्रकार वर्ष 2023 के लिए 15 शिक्षकों और वर्ष 2024 के लिए 15 शिक्षकों कुल 30 शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान से नवाजा गया। शिक्षादूत पुरस्कार अंतर्गत चयनित प्राथमिक स्तर के शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व 5000 रूपए का चेक तथा ज्ञानदीप पुरस्कार अंतर्गत चयनित माध्यमिक स्तर के शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व 7000 रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के 15 एवं वर्ष 2024 के 15 कुल 30 शिक्षक (प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के) को शिक्षादूत पुरस्कार एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन शिक्षकों ने नवाचार, खेल-खेल में शिक्षा, नवोदय विद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा, अवकाश के दिनों में रेमेडियल कक्षाओं का संचालन, वृक्षारोपण, स्कूल की साफ-सफाई, टीचिंग एण्ड का प्रयोग, एफएलएन रूम टू रीड शिक्षा विभाग की मूलभूत व नवाचारी शैक्षणिक योजनाओं और गतिविधियों को अपने शाला स्तर पर लागू कर अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने अथक परिश्रम से समाज व शैक्षणिक जगत में अपनी पहचान स्थापित की। उन शिक्षकों का चयन, विकासखंड एवं जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से चयन किया गया। राजनांदगांव जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में वृद्धि करने हेतु वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के अनुरूप छात्रों को किस प्रकार से सारगर्भित शिक्षा प्रदान की जाये। नियत समय में किस प्रकार पाठ्यक्रम पूरा किया जाए और अधिक से अधिक अंक परीक्षा में किस प्रकार प्राप्त किया जाए, इस उद्देश्य से जिले में अंग्रेजी व हिन्दी माध्यमों के विषयवार शिक्षकों का एक विशेषज्ञ समूह (पीयर ग्रुप) तैयार किया गया है। इस पीयर गु्रप के 46 सदस्यों को जिन्होनें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के गृह कार्य, असाइनमेंट इत्यादि पर विशेष कार्य किया है, उन्हें भी कार्यकम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला फुलझर राजनांदगांव श्रीमती सविता धु्रवे, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेजेस डोंगरगढ़ श्रीमती अनुराधा राव, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रातापायली डोंगरगांव श्री संदुरलाल साहू को ज्ञानदीप पुरस्कार 2023 तथा शिक्षक एलबी शासकीय माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द राजनांदगांव श्री शिव कुमार सेवता, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माडीतराई डोंगरगढ़ श्रीमती भारती तिवारी, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलीवारा छुरिया श्री रामप्रकाश चंद्रवंशी को ज्ञानदीप पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी हरडुवा श्री ओम प्रकाश वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर श्री ओगेश्वर प्रसाद साहू, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला मलपूरी श्री शत्रुहन सिंह भूआर्य को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला जुरलाखुर्द श्रीमती वीणा साहू, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बांकल श्रीमती मंजू बांधव, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पार्रीखुर्द श्री ओम प्रकाश साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला माड़ीतराई श्री शिवराम वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला आलेदण्ड श्री गन्नूराम सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला सलोनी श्रीमती शीतल सिंह ठाकुर को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कन्हारगांव श्री कुलेश्वर सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला ढारागांव श्री लोमस वर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला भानपुरी श्रीमती चंद्रकांता वर्मा को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।छुरिया विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोलीयारी कल्पलता चंद्रवंशी, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला हालाडुला श्री विनोद कुमार यदु, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कल्लुटोला श्री सुरेश कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बिजेपार श्री फगवा राम सिन्हा, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कोरगुड़ा श्री उमेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला लालूटोला श्री रूपलाल नायक को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला गनेरी श्रीमती कविता शर्मा, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला पैरी श्रीमती सुमनलता सहारे, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला दीवानझिटीया श्री यशवंत देवांगन को शिक्षा दूत पुरस्कार 2023 तथा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला चिचदो, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला सांगिनकछार श्री घनाराम पटेल, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला नाथू नवागांव श्री नरेन कुमार साहू को शिक्षा दूत पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
- -जशपुर एवं पत्थलगांव क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप राज्य में एक मजबूत अधोसंरचना निर्माण के लिए सड़कें, पुल-पुलिया के साथ ही स्कूल, छात्रावास सहित अन्य शासकीय भवनों के निर्माण आदि के लिए राज्य शासन द्वारा लगातार स्वीकृति दी जा रही है। किसी भी क्षेत्र में अगर एक बेहतर अधोसंरचना हैं। गांवों में अच्छी सड़क होने के साथ ही मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ हो तो वहां की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर ही जशपुर एवं पत्थलगांव क्षेत्र में सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर क्षेत्र में चांदीडांड हात्ता हल्काटोली पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 2.36 किलोमीटर के लिए 3 करोड़ 39 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह पत्थलगांव क्षेत्र में बगिया-सूजीबहार मार्ग लंबाई 8.70 किमी में मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़ 98 लाख 86 हजार रूपए, बाबूसाजबहार से गोलीडीह नदी तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 4 किमी तक के लिए 4 करोड़ 3 लाख 45 हजार रूपए और विकासखंड कांसाबेल के ग्राम करंजटोली रजौटी मार्ग लंबाई 1.20 किमी के लिए 3 करोड़ 36 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव की सरकार के बने अभी 9 महीने ही हुए हैं। इतने कम समय में ही जिले में राज्य सरकार ने विकास की एक रूपरेखा बना कर उस पर काम करना शुरू कर दिया है। स्कूल व छात्रावास भवनों के निर्माण, सिंचाई व्यवस्था के लिए एनीकट, व्यपवर्तन, जीर्णाेद्धार एवं लाईनिंग कार्य, जलाशय, सी.सी.लाईनिंग कार्य, मुख्य एवं शाखा नहर के मरम्मत, पुराने पक्के कार्याे का सुधार, तालाब निर्माण, सड़कों का निर्माण, अस्पतालों के निर्माण सहित डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति आदि कार्य प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं।