- Home
- छत्तीसगढ़
- -सज-धज कर तैयार चक्रधर समारोह का मंच-उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल करेंगे उद्घाटन-तीन दिवसीय समारोह में लोक कला की बिखरेगी छटारायपुर / 38 वें चक्रधर समारोह का आगाज 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ रायगढ़ में होने जा रहा हैं। कलाकारों के उम्दा प्रस्तुति का गवाह बनने चक्रधर समारोह का मंच सज-धज कर तैयार हो चुका है। यहां तीन दिनों तक नृत्य और संगीत का मनमोहक संगम देखने को मिलेगा।गौरतलब है कि 19 से 21 सितंबर तक कला और संस्कृति को समर्पित चक्रधर समारोह का नगर निगम ऑडिटोरियम में गरिमापूर्ण आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल का रंग-रोगन किया गया है। साज-सज्जा के साथ समारोह का मंच अपने अतिथि कलाकारों के स्वागत हेतु आतुर है। मालूम हो कि इस बार का चक्रधर समारोह विशेष होने जा रहा है। स्थानीय कलाकारों की बहुआयामी प्रतिभा से सजे समारोह के साक्षी बनने का मौका दर्शकों को मिलेगा।कार्यक्रम की तय रूपरेखा के अनुसार 19 सितंबर को शाम 6 बजे से उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में समारोह का शुभारंभ होगा। उद्घाटन के अवसर पर श्री वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ गणेश वंदना की प्रस्तुति देंगे। चक्रधर कला एवं संगीत विद्यालय, रायगढ़ द्वारा राज्यगीत (नृत्य के साथ), पं.परितोष पोहनकर द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह श्रीमती सोमा दास एवं ग्रुप चक्रधर बाल सदन रायगढ़ की बालिकाओं द्वारा कथक नृत्य की विशेष प्रस्तुति, डॉ.विनोद मिश्र (ख्याल एवं ढुमरी)पर शास्त्रीय गायन, सुश्री आर्या नंदे ‘‘श्रीधारा’’ द्वारा ओडिसी नृत्य, सुश्री गीतिका ठेठवार द्वारा बांसुरी वादन, सुश्री मधुमिता नकवी द्वारा शास्त्रीय गायन, सुश्री अंजली शर्मा द्वारा कथक नृत्य, श्री प्रफुल्ल सिंह गहलोत द्वारा कथक नृत्य एवं श्री दीपक आचार्य एवं ग्रुप रायगढ़ छत्तीसगढ़ी लोक-संगीत रंग की प्रस्तुति देंगे।चक्रधर समारोह में 20 सितम्बर को दोपहर 12 से शाम 05 बजे तक ओपी जिंदल स्कूल, तराईमाल द्वारा देशभक्ति, न्यू होराइजन स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ द्वारा ईश्वर भक्ति पर सेमी क्लासिकल, विद्या विकास कांसेप्ट स्कूल रायगढ़ द्वारा कृष्ण लीला नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार सेंट जेंवियर्स स्कूल रायगढ़ द्वारा राजस्थानी और हरियाणवी, ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली द्वारा शिव तांडव पर कथक एवं भरतनाट्यम, जीजी बोर्डिग स्कूल धनुवारडेरा द्वारा गुजराती नृत्य, आदर्श ग्राम्य भारती किरोड़ीमल नगर रायगढ़ द्वारा संबलपुरी गीत (केसरी लो) पर रास, सेजेस शासकीय स्कूल तमनार द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ द्वारा दुर्गा एवं काली पर आधारित मराठी नृत्य, कार्मेल हिन्दी माध्यम स्कूल रायगढ़ द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।20 सितम्बर को शाम 6 बजे सेे सुश्री आनंदिता तिवारी द्वारा कथक नृत्य श्री मनोज जायसवाल द्वारा सितार वादन, सुश्री ज्योतिश्री बोहिदार (रायगढ़ घराना) द्वारा कथक नृत्य, श्री गरीब दास महंत रायगढ़ द्वारा तबला वादन, सुश्री नेहा बनर्जी द्वारा कथक नृत्य, सुश्री आरती सिंह द्वारा लोक संगीत (लोकचंदा), सुश्री घनिष्ठा दुबे (रायगढ़ घराना) द्वारा कथक नृत्य, मो.रौशन अली रायगढ़ द्वारा देशभक्ति एवं भजन गायन, श्री हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा रायगढ़ द्वारा लोक रंग नाचा, कु.श्रुतिदास रायगढ़ द्वारा ओडिसी नृत्य, मो.अयान द्वारा पियानो वादन एवं सुश्री ऐश्वर्या पंडित गायन की प्रस्तुति देंगी।इसी प्रकार 21 सितम्बर को दोपहर 12 से 04 बजे तक सुश्री धरित्री सिंह चौहान पुसौर द्वारा कथक, सुश्री शार्वी सिंह परिहार द्वारा कथक, श्री शेखर गिरी एवं ग्रुप द्वारा पंथी नृत्य, विजय शर्मा द्वारा जसगान एवं लोक गायन तथा नृत्य, सुश्री गीतिका वैष्णव द्वारा महिषासुर मर्दिनी/लोकगायन/नृत्य, श्री मनोज तिवारी द्वारा जस जागरण लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुश्री अनंता पाण्डेय द्वारा कथक, श्री ललित यादव द्वारा सुगम संगीत भजन, सुश्री पर्ल मोटवानी द्वारा शास्त्रीय गायन, डॉ.दीपिका सरकार एवं गुप द्वारा भरत नाट्यम, श्री हरे कृष्ण तिवारी द्वार बांसुरी वादन, सुश्री शार्वी केशरवानी द्वारा कथक एवं श्री विजय सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीत की प्रस्तुति दी जाएगी।21 सितम्बर को शाम 6 बजे से इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा विशिष्ट कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होगी। सुश्री तब्बू परबीन (रायगढ़ घराना) द्वारा कथक नृत्य, श्री अनिल तांडी एवं ग्रुप भिलाई द्वारा भरत नाट्यम, सुश्री आशना दिल्लीवार द्वारा कथक नृत्य, श्री इबरार अहमद एवं संजय चौहान रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी भजन/लोकगायन, सुश्री सुहानी स्वर्णकार सारंगढ़ द्वारा कथक नृत्य, डॉ.गौरव कुमार पाठक बिलासपुर द्वारा शास्त्रीय गायन एवं श्री युवराज सिंह आजाद एवं ग्रुप रायगढ़ द्वारा नाटक (इप्टा) की प्रस्तुति देंगे।
- -संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा रहे उपस्थितरायपुर । छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 59 मोरेश्वर राव गरदे वार्ड के नवजीवन सोसायटी पचपेड़ी नाका रायपुर में नि:शुल्क योग कक्षा का शुभारंभ श्री विकास उपाध्याय मान. संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जन-जन को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन अपनाने के उद्देश्य से योग आयोग द्वारा नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख सार्वजनिक उद्यानो में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा चुका है जिससे कि आमजन बेहतर स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।विधायक श्री विकास उपाध्याय म ने योग आयोग का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में खुल चुके निशुल्क योगाभ्यास केंद्र के चलते अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है सेतुबंध आसन सामूहिक योगाभ्यास गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु भी उन्होंने अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित योग आयोग के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।आज उद्घाटन के अवसर पर श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, श्री छबि राम साहू, श्री जगदीश आहूजा पूर्व पार्षद,श्री विजय राठौर अधिवक्ता, श्री जयप्रकाश दुग्गर, श्री विवेक उपाध्याय, श्रीमती बबली गुप्ता, पायल जसवानी, अरुणा जगत, रोमा वर्मा, प्रमिला, रत्ना, राजेंद्र दीक्षित, दीपक गुप्ता, नीलम, सरोज चन्द्राकर, कुंती साहू सहित योग साधकगण उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर/छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेगें।नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 4 खुर्सीपार अंतर्गत निर्मित बी.पी.ओ. सेंटर, इंडोर स्टेडियम खुर्सीपार का 3 बजे लोकार्पण करने के पश्चात नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 01 में विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा आभार सम्मेलन में भाग लेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री नेहरू नगर चौक का सौंदर्यीकरण, पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का अनावरण तथा शहीद स्मृति का लोकार्पण कर शहीद परिवार को सम्मानित करेगें। जी.ई.रोड नेहरू नगर में निर्मित नेहरू तारा मण्डल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेगें। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव, जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, अंत्यावसायी सहकारी समिति के उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, क्रेडा सदस्य विजय साहू, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद उपस्थित रहेगें।
-
- कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
दुर्ग / जिले के भिलाई नगर स्थित जयंती स्टेडियम के पास 21 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने तैयारियों की आज समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिये। कलेक्टर ने विभागीय स्टाल में गोधन समृध्दी, गौठान का मॉडल, गौठानो में अजिविका का उत्पाद, बाड़ी योजना, नरवा का मॉडल, रीपा एवं उत्पाद का प्रदर्शन, सी-मार्ट, संजिवनी, मिलेट कैफे, हमर लैब, हाट बाजार क्लीनिक, मितान, धनवंतरी दवाई दुकान, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आदि की प्रदर्शन के संबंध में विभागवार जानकारी ली। उन्होंने विभागीय स्टाल में योजनाओं के उपलब्धियों की राज्य स्तरीय संख्यात्मक जानकारी मय फोटोग्राप्स प्रदर्शित करने कहा। कलेक्टर ने आयोजन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए हेलीपेड, मंच, स्वागत हेतु पर्याप्त बुके, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती, लोकार्पण भूमि पूजन शीलालेख में एकरूपता अतिथियों के लिए टाकिंग पॉइंट और वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुरूप बेहतर प्रबंध करने निर्देशित किया है। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त अपर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं गोकुलराम रावटे, एसडीएम श्री मुकेश रावटे एवं श्री जागेश्वर कौशल, सभी तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार और नोडल अधिकारी उपस्थित थे। -
रायपुर। आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटेसर के किसानों ने दीर्घावधि वाले धान की फसल को बचाने संभावित सिंचाई पानी की आवश्यकता के मद्देनजर डिमांड पर नहर से सिंचाई पानी उपलब्ध कराने की मांग को ले महानदी जलाशय परियोजना के अधीनस्थ जल प्रबंध संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता ललित रावते को सरपंच श्रीमती कामिनी लक्ष्मण यादव के माध्यम से आज पुन: ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में खस्ताहाल नहर नाली को कुटेसर तक पानी ले जाने किसानों द्वारा श्रमदान कर मरम्मत करने का आश्वासन भी दिया है। ज्ञापन की प्रति रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को भी प्रदत्त कर पूर्ववत् सहयोग का आग्रह किया है । इधर श्री शर्मा द्वारा ध्यानाकर्षण कराये जाने पर श्री रावते ने वर्तमान में गंगरेल में जल भराव की स्थिति व अनुबंधित रकबे को सिंचाई हेतु कम से कम 45 दिन पानी की आवश्यकता को देखते हुये डिमांड पर पानी दे पाना संभव नहीं होने की जानकारी दी है।
यह जानकारी किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने एक विज्ञप्ति में दी। ज्ञातव्य हो कि गंगरेल बांध के मांढर शाखा नहर से निकले वितरक शाखा नंबर 10 के माइनर नंबर 1 से पहले कुटेसर फिर तोडगांव व बडग़ांव को डिमांड पर सिंचाई व निस्तारी हेतु पानी दिया जाता है। इस वर्ष अभी तक तोडगांव व बडग़ांव के किसानों द्वारा सिंचाई पानी की मांग नहीं की गयी है पर बीते 4 सितंबर को किसानों ने सरपंच के माध्यम से श्री रावते को ज्ञापन सौंप सिंचाई हेतु डिमांड पर पानी देने की मांग की थी पर इसके बाद सामयिक बरसात हो जाने की वजह से वे खामोश बैठ गये थे। किसानों का कहना है कि हाल ही मे हुये बरसात की वजह से शीघ्र पकने वाली धान की फसल को पानी की आवश्यकता नहीं के बराबर है पर आगे सामयिक बरसात न होने पर दीर्घावधि वाले धान की सरना वेरायटी को पानी की आवश्यकता हो सकती है और इसे देखते हुये व वितरक शाखा के ग्रामों में फिलहाल पानी की आवश्यकता न होने की स्थिति के मद्देनजर व्यर्थ जा रहे पानी के रुख की दिशा कुटेसर की ओर मोड़ डिमांड पर पानी दिया सकता है और वे इसके लिये डिमांड फार्म भरने को तैय्यार हैं। श्री शर्मा ने बताया कि किसानों के बुलावे पर वे आज सोमवार की सुबह कुटेसर पहुंचे। उन्होंने किसानों से दो टूक कहा कि पहले तीनों ग्राम सिंचाई पानी हेतु अनुबंधित एरिया था पर कुटेसर के अधिकांश किसानों द्वारा सिंचाई कर की राशि अदा न किये जाने के कारण अनुबंध समाप्त कर दिया गया और कुटेसर से आगे पानी न बढऩे देने की कथित प्रवृत्ति के चलते आगे के दोनों ग्रामों के किसानों ने भी अनुबंध समाप्त करा लिया और इसी की वजह से अब दुगने दर पर डिमांड में पानी लेने भी शासन - प्रशासन से मनुहार करना पड़ता है। किसानों ने सिंचाई कर न पटाने के कारणों का खुलासा करते हुये जानकारी दी कि आज की स्थिति में ग्राम के अधिकांश खेती के भूमि को बाहरी लोग खरीद चुके हैं और खेती का बहुत कम रकबा बच रह गया है। वर्तमान में खेती कर रहे किसान सिंचाई कर अदा करने तैयार हैं। श्री शर्मा के सुझाव पर किसानों ने सरपंच के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन श्री रावते को श्री शर्मा के माध्यम से व्हाट्स ऐप पर भेजा। -
छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक हैं छत्तीसगढ़ महतारी : मुख्यमंत्री
गायता, पुजारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना की
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है।
इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा,विधायक श्री विक्रम मंडावी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण,उपस्थित थे। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रमाणीकरण समिति, भारत वानिकी एवं कृषि -सीजीसर्ट कृषि उत्पादों, लघु वनोपज उत्पादों एवं प्रस्कृत उत्पादों इत्यादि के जैविक प्रमाणीकरण का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त सीजीसर्ट वनों के प्रमाणीकरण के क्षेत्रा में भी अग्रसर हो रही है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी-सीजीसर्ट श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रमाणीकरण समिति, भारत वानिकी एवं कृषि-सीजीसर्ट, छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के प्रशासनिक नियंत्राण के अधीन संचालित है। सीजीसर्ट राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, वाणिज्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम के अनुसार जैविक उत्पादों के जैविक प्रमाणीकरण हेतु प्रत्यायित संस्था है। छत्तीसगढ़ में इसका कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा के पास राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर परिसर में स्थित है। उन्होंने यह भी बताया कि जैविक प्रमाणीकरण प्रक्रिया में प्रमाणीकरण संस्था जैसे कि सीजीसर्ट जैविक उत्पादन, प्रसंस्करण, विक्रय अथवा हैंडलिंग क्रियाकलापों का जैविक मानक के अनुपालन अनुसार निगरानी करती है। सीजीसर्ट की जैविक प्रमाणीकरण प्रक्रिया और शुल्क के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया सीजीसर्ट की वेबसाइट
www.cgcert.com
से जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन या अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।
प्रमाणीकरण प्रक्रिया में जैविक खेती एवं जैविक उत्पादन में संलग्न एवं इच्छुक किसान, प्रसंस्करणकर्ता, उत्पादनकर्ता को सीजीसर्ट कार्यालय में अपने जैविक उत्पादन इकाई का जैविक प्रमाणीकरण प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त कर विवरण सीजीसर्ट कार्यालय को जमा करना होता है। सीजीसर्ट इस प्राप्त आवेदन के पंजीयन उपरांत निरीक्षण एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया संपन्न करती है। निरीक्षण एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया को संपन्न करने हेतु सीजीसर्ट में प्रशिक्षित एवं अनुभवी निरीक्षक एवं प्रमाणीकरण निर्णय कमेटी में विषय विशेषज्ञ है। जैविक खेती एवं उत्पादन का निरीक्षण एवं प्रमाणीकरण कार्य एक सतत प्रक्रिया है, जिसे किसानों एवं उत्पादनकर्ता को पालन करना अनिवार्य होता है।
गौरतलब है कि देश में जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों की अपार संभावना को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के क्षेत्रा में बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम मानक को वर्ष 2005 में लॉच किया। इसके लिए एपिड़ा, नई दिल्ली ने महत्वपूर्ण भमिका निभाते हुए सभी प्रदेश स्तर पर प्रमाणीकरण संस्थाओं का गठन किया है। भारतीय जैविक मानक यूरोपीय मानकों और स्विट्जरलैंड मानकों के समकक्ष है। इसी प्रक्रिया में सीजीसर्ट को जैविक प्रमाणीकरण कार्य हेतु मान्यता प्रदान किया गया है।
सीजीसर्ट किसानों के जैविक खेतों के निरीक्षण एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया में विभिन्न फसलों के जैविक उत्पादन में प्रबंधित फसलों के रख रखाव इत्यादि का एन.पी.ओ.पी मानक अनुसार निरीक्षण का कार्य करती है। प्रमाणीकरण प्रक्रिया अंतर्गत कोई भी व्यक्तिगत किसान, किसानों का समूह, प्रसंस्करणकर्ता, विक्रयकर्ता को पंजीयन कराना अनिवार्य होता है। सीजीसर्ट ऐसे उत्पादक कृषक समूहों का भी जैविक प्रमाणीकरण का कार्य करती है जो एक क्लस्टर में समूह बनाकर जैविक खेती का कार्य करते है। समूह खेती में छोटे-छोटे कृषकों द्वारा जैविक खेती करने के जैविक उत्पादन का रकबा तथा मात्रा दोनों में ही वृद्धि होती है तथा प्रमाणीकरण का खर्च भी कम पड़ता है। इसके अतिरिकत उत्पादन मात्रा अधिक होने के कारण जैविक उत्पादों का व्यापारी इन उत्पादों को विक्रय के लिए आकर्षित होता है।
सीजीसर्ट वनो से संग्रहित की जाने वाली लघु वनोपजों जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय उत्पाद जैसे हर्रा, बहेड़ा, ऑवला, महुआ, इमली, चिरौंजी तथा वन्य शहद के प्रमाणीकरण का कार्य करती है। जंगलो से प्राप्त होने वाले उत्पादों की प्रकृति स्वतः ही जैविक होती है। जैविक प्रमाणीकरण प्रक्रिया में इन लघु वनोपजों के उत्पादन क्षेत्रों एवं रखरखाव इत्यादि का निरीक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य एन.पी.ओ.पी मानक अनुसार किया जाता है। सीजीसर्ट द्वारा प्रसंस्करण ईकाइयों में तैयार किये जाने वाले प्रसंस्कृत जैविक उत्पादों एवं कृषि कार्यो हेतु आवश्यक जैविक खाद इत्यादि का भी प्रमाणीकरण किया जाता है। -
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, बीजापुर पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 18 सितम्बर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। बैरिस्टर छेदीलाल के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महात्मा गांधी के आह्वान पर वे वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए। बिलासपुर अंचल में जागृति फैलाने के लिए उन्होंने रामलीला के मंच से राष्ट्रीय रामायण का अभिनव प्रयोग किया। उन्होंने ’सेवा समिति’ के माध्यम से युवाओं को संगठित किया। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाकुर छेदीलाल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे कई भाषाओं के जानकार होने के साथ सिद्धहस्त लेखक, पत्रकार, संगीतज्ञ और कर्मठ नेता थे। वे संविधान सभा के सदस्य भी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धियों और समाज के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। file photo
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक तिहार तीजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की है। श्री बघेल ने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व का अपना विशेष महत्व है। महिलाओं द्वारा हरतालिका तीजा पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। माताएं-बहनें तीजा मनाने ससुराल से मायके आती हैं। महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए तीजा पर्व के एक दिन पहले करूभात ग्रहण कर निर्जला व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन स्त्रियों को शिव-पार्वती अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं, वहीं कुंवारी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीज, त्यौहारों की एक समृद्ध परम्परा है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संर्वधन के लिए प्रदेश में हरेली, तीजा, भक्त माता कर्मा जयंती, छठ पूजा और विश्व आदिवासी दिवस के दिन न केवल सार्वजनिक अवकाश की शुरूआत की है, बल्कि इन लोक पर्वों के महत्व से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने के लिए जन सहभागिता से पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
- रायपु /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप का विजेता बनने पर खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि यदि सब अपने-अपने हिस्से का प्रयास करेंगे और एकजुटता से मिलकर लडे़ंगे तो भारत को भला कौन हरा सकता है। उन्होंने इसे सभी के लिए गौरव का अविस्मरणीय पल बताया।
- रायपुर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ अवसर पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राईफेड), रायपुर के संयोजन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता । इस अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुनील सोनी, रायपुर से विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, बीरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, ट्रायफेड की प्रबंध निदेशक गीतांजलि गुप्ता और रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के कारीगर भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री, श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि हमने पारंपरिक कामों को छोड़ दिया है और उन पारंपरिक कामों को बढ़ावा देने के लिए ही पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारम्भ की जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के शिल्पकारों और कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज शुरू हुई पीएम विश्वकर्मा योजना से न सिर्फ शिल्पकारों- कारीगरों का सम्मान बढ़ेगा बल्कि उनकी आजीविका के अवसर बढ़ेंगे और उनका भविष्य उज्जवल होगा ।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी । योजना के पहले चरण में स्थानीय प्रशासन और बैंकों के सहयोग से कामगारों को 5% ब्याज दर से एक लाख रुपए का लोन मिलेगा, जिससे व्यवसाय के लिए जरूरी पूंजी की आवश्यकता पूरी होगी । उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी । योजना के तहत लाभार्थियों को टूलकिट और स्टाइपेंड भी प्रदान किए जाएंगे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा क्षेत्र से श्री सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हमारे कारीगरों एवं शिल्पकारों का सशक्त होना आवश्यक है । इस आवश्यकता को समझते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस योजना से न सिर्फ कारीगर अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे बल्कि वे दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम बनेंगे । यह योजना कारीगरों के कौशल के सम्मान के साथ ही उनकी आमदनी को बढ़ाने का भी माध्यम बनेगी ।श्री सुनील सोनी ने कहा कि केवल नौकरी से बेरोजगारी दूर नहीं की जा सकती है, इसलिए स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना से न केवल कारीगरों का कौशल विकास होगा बल्कि उनके उत्पादों की मार्केटिंग, विज्ञापन और निर्यात की व्यवस्था केन्द्र सरकार करेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि परम्परागत शिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 13 हजार करोड़ रूपये बजट के साथ पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारम्भ की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत हो गई है । कार्यक्रम के अंत में विधायक, श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित ।
-
भिलाई नगर/ निगम भिलाई के कर्मशाला कोसानगर मे भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर भिलाई की उन्नति एवं प्रगति की कामना की गई।
निगम के वाहन शाखा कोसानगर मे महापौर नीरज पाल सभापति गिरवर बंटी साहू परिषद के सदस्य पार्षद संदीप निरंकारी भिलाई काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा , यज्ञ मे आहुत तथा आरती कर भिलाई उन्नति एवं प्रगति की कामना कियेवाहन शाखा मे पूजा पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया जिसमे निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। -
*दपूमरे के एनईआई सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण*
*18 प्रकार के पेशे से जुड़े लाभार्थी रहे उपस्थित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना**बिलासपुर।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। रोजगार को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हो। स्थानीय स्तर के उत्पाद वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बनाएं। इन सभी को ध्यान में रख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है। इसका एकमात्र उद्देश्य सदियों से वंचित होने के बावजूद अपने पेशे के प्रति समर्पित लोगों को सक्षम और सशक्त बनाना है। यह उद्गार ग्रामीण विकास एवं इस्पात मंत्रालय के राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम योजना के लोकार्पण से पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नॉर्थ इंस्टीट्यूट स्थित सभागार में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि निम्न आय वर्ग के लोगों के उत्थान से सक्षम भारत का सपना साकार होगा। इसलिए उन्होंने बिल्कुल कम ब्याज दर पर लोन, समुचित प्रशिक्षण, उपकरण आदि की व्यवस्था करने वाले योजना की शुरूआत की है। यह योजना देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल के अनुभवों के आधार पर योजना के आगामी लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहली बार 1 लाख रुपए। सही से कार्य करने पर तीन लाख रूपए तक का बंदोबस्त किया गया है। इससे 18 प्रकार के रोजगार करने वाले लोग सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। यह एक प्रकार से सदियों से वंचित लोगों को उपहार प्रदान करने जैसा है।कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने देश के हर सेक्टर में विकास के लिए कार्य किया है। प्रधानमंत्री गरीबों, श्रमिकों, किसानों के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लोकार्पण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया व जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पीएम के दीर्घायु जीवन की कामना की। विधायक ने जी20 के सफल आयोजन के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी का भी संबोधन हुआ। उन्होंने विश्वकर्मा योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाधिकारी संजीव कुमार झा उपस्थित रहे।इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने सभी अतिथियों को हरे पौधे भेंट कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन दिया। पीएम विश्वकर्मा योजना की रूपरेखा से जनमानस को अवगत कराया।*श्रमिकों में दिखा भारी उत्साह*पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखा। उनके उत्साह को देखते हुए रेलवे की ओर से एनईआई सभागार के बाहर भी डिजिटल प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। रेलवे द्वारा लगाए गए सहायता काउंटर पर लोगों में योजना की जानकारी लेने के लिए भीड़ उमड़ी। रेल कार्मिकों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई। -
रायपुर /प्रदेश सरकार ग्रामीण औद्योगिक पार्क के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से संबल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिले के बालोद विकासखण्ड के बरही मे स्थापित गोवर्धन कैटल फीड यूनिट उत्पादक कार्य में निरंतर वृद्धि करते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा निगरानी के साथ सहयोग भी कर रहा है। पशु चारे की मांग निजी डेयरी संस्थाओं और सरकारी संस्थाओं में की जा रही है। इस कार्य को करने के लिए समूह के ग्यारह सदस्यों को पशु चारा बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।
सदस्यों ने अब तक 04 लाख 50 हजार रुपये का लगभग 18 टन पशु आहार की बिक्री कर चुके है। समूह को इससे 35 हजार रूपए का शुद्ध लाभ मिल चुका है। 08 सितंबर 2023 से पशु आहार बनाने का कार्य शुरू किया गया है। बरही में स्थापित यह कैटल फीड यूनिट पशुओं को पौष्टिक चारा उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीणों एवं स्व सहायता समूह के लिए आय का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है।इस कामधेनू कैटल फीड में सहकारी समिति के सक्रिय सदस्य पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। समिति के सदस्य श्री दिग्विजय सिन्हा ने बताया कि अपने गांव में स्थापित महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क से ग्रामीण महिलाओं को काम मिला है और वे अपने सपने साकार कर रही है। पशुचारे की मांग को देखते हुए डबल शिफ्ट में कार्य करते हैं। शासकीय संस्थाओं के साथ-साथ निजी संस्थाओं में डेयरी संचालकों से संपर्क कर मार्केटिंग भी किया जा रहा है।बरही के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यहाँ गोट फीड, कैटल फीड का निर्माण पोषक तत्त्वों का संतुलित मिश्रण कर बनवाया जा रहा है भविष्य में सुकर एवं मुर्गी फीड भी तैयार किया जाएगा - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर आज यहां अपने निवास में पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल हैदराबाद के दौरे पर हैं।
- -रीपा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कर रहीं समूह की महिलाएं अब तक 3.54 लाख रुपए के ब्रिक्स का कर चुकी हैं विक्रयरायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बने गौठानों में संचालित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) से ग्रामीणों एवं महिलाओं की जिन्दगी संवर रही है। रीपा से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के सकारात्मक और बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। ग्रामीण और महिलाएं अब खुद हुनरमंद होकर छोटे-छोटे रोजगार के जरिए स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर होने लगे हैं।रीपा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कर 3.54 लाख रुपए की बिक्री कर चुकी है समूह की महिलाएंगौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संचालित रीपा केंद्र बारीउमराव में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण इकाई में राधिका महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण कर रहीं हैं। अब तक उन्होंने 3 लाख 54 हजार रुपए के ब्रिक्स का बिक्री कर लिया है।जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन और परियोजना निदेशक श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर के नेतृत्व में यहां के रीपा केंद्रों का बेहतर संचालन हो रहा है। जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि समूह की सदस्य श्रीमती दुवासा पुरी फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माण मशीन को ऑपरेट कर रही है और समूह की सभी महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिला कर फ्लाई ऐश का निर्माण कर रहीं है। समूह द्वारा अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक फ्लाई ऐश ब्रिक्स ईटों का निर्माण किया है। इनमें से 1 लाख 18 हजार इंटों की बिक्री 3 लाख 54 हजार रुपये में कर चुके है। समूह में तेजकुंवर, राजकुमारी, सुनीता, गायत्री, क्रांति एवं मोनिका शामिल है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना रीपा का शुभारंभ किया था। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों के विकास के लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। प्रत्येक रीपा के विकास के लिए दो करोड़ रुपए आबंटित किए गए।योजना के अंतर्गत गौठानों को महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की आय में वृद्धि हो रही है। ग्रामीणों को आय में वृद्धि करने के नए स्त्रोत मिल पा रहे है जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। गाँव में उद्यमिता को बढ़ावा मिलने से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो रहे हैं, जिससे लोगों को अब रोजी मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।
- -आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्यवाही की गयीरायपुर । ग्राम टेकारी व नवागांव के एक - एक व बकतरा के दो आरोपी शराब कोचियों को एक ही दिन में धर दबोचने में मंदिरहसौद थाना अमला ने सफलता हासिल की है । इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1) के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के साथ- साथ इन ग्रामों में अवैध शराब बिक्री की वजह से व्याप्त हो रहीे अशांति के चलते ग्रामीण आक्रोश को देखते हुए इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्यवाही की गयी है ।ग्राम टेकारी में ग्रामीण व्यवस्था के तहत ग्रामवासियों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगा रखा है, लेकिन ग्राम के कुछ असामाजिक तत्व अब भी चोरी छिपे शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं । ये तत्व शराब ला अपने खास ग्राहकों को रोजाना मुहैय्या कराते हैं जिनमें से एक पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी 56 वर्षीय मोहित निषाद भी है । ग्रामीणों की लगातार समझाईश के बाद भी कोचिये अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे । ग्रामीणों के अनुसार वे स्वयं इनको रास्ते में रंगे हाथ पकडऩे के फिराक में लगे हैं पर समय बेसमय शराब लेकर आने की वजह से ये बच निकल रहे हैं । इनमें से एक आरोपी मोहित निषाद ग्रामीणों की सपड़ में आने से पहले थाना अमला के हत्थे चढ़ गया । पूर्व में भी शराब बेचते पकड़े जा चुके आरोपी मोहित निषाद को थाना अमला ने 15 पौव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी दिन प्रधान आरक्षक शांतनु बंजारे के साथ निकले स्टाफ ने बकतरा के 37 वर्षीय आरोपी भगवती बंजारे को 17 पौव्वा व 25 वर्षीय आरोपी सुनील चतुर्वेदी को 16 पौव्वा तथा नवागांव ( छतौना ) के आरोपी 48 वर्षीय बिसराम शिकारी को 15 पौव्वा शराब के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है।
- रायपुर। मंदिर हसौद थाना अमला ने छतौना चौक के पास चाकू लहराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलौद निवासी 22 वर्षीय आरोपी युवा चंदन दीवान को पुलिस ने ग्राम से लगभग 5 किलोमीटर दूर रायपुर - महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छतौना (नवागांव) चौक के पास चाकू लहराकर आम आदमियों को आतंकित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
- - रावणभाठा मंदिरहसौद के पास की घटनारायपुर । बीते 13 सितंबर की अर्धरात्रि रावणभाठा मंदिरहसौद के पास गिट्टी भरने जा रहे डंपर को रोक ड्राइवर व हेल्पर को लूटने वाले 4 आरोपियों में से मंदिरहसौद निवासी 2 आरोपियों को मंदिर हसौद थाना अमला ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बाकी 2 आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गये हैं जिन्हें पकडऩे छापामारी जारी है ।डंपर चालक ललित निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 13 सितंबर की रात वह डंपर में अपने हेल्पर के साथ एयरपोर्ट होते हुये गिट्टी भरने नकटी रोड गोयल गिट्टी खदान जा रहा था तभी रात्रि लगभग 2.30 बजे मंदिर हसौद रावणभाठा के पास 4 अज्ञात व्यक्तियों ने डंपर के सामने आकर डंपर को रोक लिया और डंपर में घुसकर चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी और उसके और हेल्पर से मोबाइल व नगदी लूटकर फरार हो गये ।इस रिपोर्ट के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 392/34 का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर अपने स्टाफ के साथ पतासाजी में जुट गये । पतासाजी के दौरान मंदिरहसौद के एक 19 वर्षीय आरोपी सूरज सोनवानी की इस अपराध में संलिप्तता का पता चला । उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 3 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । घटना में शामिल एक और आरोपी मंदिरहसौद के ही निवासी 18 वर्षीय राजू उर्फ प्रदीप सारथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
-
लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित कर तीजा तिहार की दी बधाई
रायपुर। हरतालिका तीज रायपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में सांस्कृतिक एवं पारम्परिक पर्व का पवित्र अवसर होता है। तीजा तिहार की छत्तीसगढ़ में गौरवशाली परम्परा है। तीजहारिन माताएँ एवं बहनें तीजा तिहार के दिन निर्जला व्रत रखकर विशेष पूजा एवं आराधना करती हैं। व्रत से पहले करेले की सब्जी और चावल खाने का रिवाज है। जिसे कड़ुभात खाना कहा जाता है।
नगर निगम रायपुर के संस्कृति, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पार्षद आकाश तिवारी ने वार्ड 35 एवं आसपास के क्षेत्रों में निवासरत व्रती तीजहारिन माताओं एवं बहनों हेतु आज करेले के लगभग 1500 पैकेट घर-घर भिजवाए। आकाश तिवारी ने लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित किया। .श्री तिवारी ने समस्त व्रती तीजहारिन माताओं एवं बहनों को तीजा तिहार की अग्रिम हार्दिक बधाईं देते हुए उन्हें सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शान्ति प्रदान करने हेतु भगवान शिव एवं माता पार्वती से प्रार्थना की है।
- - प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया-भोजन के साथ राहत सामग्री और अन्य सहायता पहुंचाई जा रही हैबेमेतरा । लगातार बारिश से बेमेतरा जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन लगातार राहत कार्य चलाकर बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रहा है।बारिश के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति लोगों के लिए आफत लेकर आई है। पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रबर मोटर बोट की मदद ली गयी। कलेक्टर पी.एस. एल्मा स्वयं सुरक्षा जैकेट पहन बचाव दल के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों के पास पहुंचे। बारिश के दौरान पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिक जल भराव से प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बेमेतरा जिले और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ गया, जिससे नदी किनारे बसे कई ग्रामों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। अब प्रभावित ग्रामीणों को खाद्य सामग्री के साथ राहत सामग्री और अन्य सहायता पहुँचायी जा रही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने नागरिकों से सावधान और सतर्क रहने और किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना की स्थिकि में कंट्रोल रूम में इसकी खबर करने की अपील की है।गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण बेरला, साजा,नवागढ़ जैसे नदी के किनारे बसे कई ग्रामों में पानी भर गया। इससे यातायात और बिजली सेवा बाधित हुई हैं। बेरला में शिवनाथ नहीं के किनारे स्थित निचले ग्रामो भेडनी, डडजरा, खम्हारिया (डी), घोटमर्रा में गाँव के अन्दर पानी घुसने से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया । ग्राम डडजरा के 14 प्रभावित परिवारों के 120 सदस्य, ग्राम भेडनी के 07 प्रभावित परिवारों के 31 सदस्य, ग्राम घोटमर्रा के 03 प्रभावित परिवारों के 10 सदस्य, ग्राम खम्हारिया (डी) के 01 प्रभावित परिवारों के 09 सदस्यों को ग्राम में ही स्थित राहत शिविरों में पहुंचाया गया । जहां पर प्रशासन, ग्राम पंचायत, स्थानीय लोगों के सहयोग से भोजन, पेयजल, चिकित्सा , पशुओं के लिये चारा इत्यादि की व्यवस्था तत्काल की गई। भारी बारिश के चलते टेमरी-सिंमगा शिवनाथ नदी पुराना पुल मार्ग अवरुद्ध हो गया हैं । दुर्घटना की संभावना को देखते हुए पी.डब्लू.डी. द्वारा बैरीकेटिंग कर रास्ते को बंद किया गया। प्रशासन द्वारा जमीनी अमले के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही हैं। कोटवारो के माध्यम से मुनादी भी कराई गई।कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग, पशु चिकित्सा विभाग को आपसी सामंजस्य बनाते हुए प्रभावित परिवारों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों के माध्यम से जन-धन, पशु-धन, माकन, फसल क्षति का आकलन किया जा रहा हैं। जिससे आकलन पश्चात प्रभावितों को रा.बी.सी. 6-4 के तहत तात्कालिक राहत पहुंचाई जा सके।
- -बहतराई स्टेडियम में 500 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखमबिलासपुर / संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 19 व 21सितंबर को होगा। संभाग के सभी 8 जिलों के लगभग 500 विजेता खिलाड़ी एवं निर्णायक इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कमिश्नर श्री केडी कुंजाम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। संपूर्ण आयोजन के लिए बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- दुर्ग / जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबधित नियत रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 16 सितम्बर 2023 को कुल 7 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले, जिसमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र सेक्टर 4 से 02, शारत्री नगर से 02, रिसाली नगर निगम से 02 एवं चरोदा नगर निगम से 01 के रहवासी है। वर्तमान में 16 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा Mosquito source reduction का कार्य दैनिक रूप से किया गया है । जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम भिलाई चरोदा, रिसाली एवं दुर्ग का टीम के द्वारा लगातार डैंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर का नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेत् दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 95593 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-137261 जिनमें से 43814 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 80176 स्थानो में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 98329 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जॉच की जाये और डॉक्टर के परामर्श से ही दवाईयों का सेवन करना उचित होगा। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वा. केन्द्र/ प्राथ. रवा. के. शहरी प्राथ.स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेत्थ एवं वेलनेस सेंटर में निःशुल्क जांच किया जाता है।
- -शहर से गांव तक लगाए गए 52 हजार 950 पौधे-धमधा, अहिवारा और जामुल में लक्ष्य से अधिक पौधारोपणदुर्ग / जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इस प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। इस वाक्यांश को साकार करने के लिए कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर नगर निगमों द्वारा शहर व गांवों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। वृक्षारोपण के साथ ही साथ पौधों की नियमित देखरेख भी की जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।इस अभियान के तहत शहरभर में 90729 से भी अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस वृक्षारोपण अभियान के तहत 52950 पौधे लगाए गए हैं। नगर निगमों द्वारा कॉलोनी, परिसर, घर और चौक चौराहों में विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पर्यावरण हमेशा हम सभी को बहुत कुछ देता है, जो हमारे जीने के लिए जरूरी होता है। हमारा भी दायित्व है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा करें। साथ ही इस कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।नगर निगम भिलाई द्वारा 16671 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 6447 पौधे लगाये गए हैं। मेन रोड में 4698 पौधे गुलमोहर, कचनार, पेट्राफार्म के लगाए गए हैं और मार्केट में टिकोमा, मधुकामिनी, गुढ़हर पाम, चांदनी एवं बादाम के 4154 पौधे लगाए गए हैं। 4 कॉलोनी में 880 पौधे गुलमोहर, कचनार, पेट्राफार्म के लगाए गए हैं। 150 पार्काे में 2035 पौधे गुलमोहर, बादाम, टिकोमा, अमलतास पाम के लगाए गए हैं। सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस, बोगेनविलिया के 2669 पौधे लगाए गए हैं।नगर निगम दुर्ग द्वारा 23595 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 16550 पौधे लगाये गए हैं। मेन रोड में 2350 पौधे कदम, बादाम, बोगनविलिया, कनेर, यूफोरबिया, मौलश्री, कोनोकारपस, टिकोमा, जामून आंवला, नीम, गुलमोहर लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार मार्केट में 900 पौधे कोनोकारपस, यूफोरबिया, एलोवेरा, साईकस, क्रोटोन, बोगनविलिया, मौलश्री, नीम, कदम, बादाम, गुलमोहर लगाए गए हैं। कॉलोनियों में 250 पौधे मौलश्री, कोनोकारपस, नीम, बोगनविलिया, आंवला, कनेर के लगाए जा रहे हैं। 9 पार्काे में 100 पौधे मौलश्री, कोनोकारपस, यूफोरबिया, कनेर, बोगनविलिया, टिकोमा लगाए जा रहे हैं। सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस, चम्पा, कनेर, पाम, बोगेनविलिया, निकोडिया, लीली, जेटरोफा के 9150 पौधे लगाए गए हैं।नगर निगम रिसाली द्वारा 10050 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 5320 पौधे लगाये गए हैं। मेन रोड में 1055 पौधे गुलमोहर, अमलतास, जामून, कटहल, बादाम, नीम, आंवला, अमरूद, करंज, अर्जुन, कोनोकारपस, टिकोमा, यूफोरबिया इत्यादि। उसी प्रकार मार्केट में 60 पौधे जामून, बादाम, गुलमोहर, आंवला, अमरूद, कोनोकारपस, टिकोमा के लगाए गए हैं। कॉलोनी में 2145 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसमें 650 पौधे लगाए जा चुके हैं। 29 पार्काे मं 2675 पौधे का लक्ष्य है, जिसमें 1350 पौधे कटहल, जामून, बादाम, गुलमोहर, नीम, आंवला, अमरूद, करंज, अर्जुन, कोनोकारपस, टिकोमा, यूफोरबिया लगाए गए हैं। सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में कोनोकारपस के 3100 पौधे लगाए गए हैं। नगर निगम चरौदा द्वारा 16005 पौधे लगने हैं, जिसमें 2670 पौधे लगाए जा चुके हैं। मेन रोड में 1345 पौधे, मार्केट में 340 पौधे एवं सौंदर्यीकरण के लिए डिवाईडरों में 2280 पौधे बोगनविलिया, कनेर और चम्पा के लगाए गए हैं।धमधा, अहिवारा और जामुल में टारगेट के मुकाबले अधिक पौधारोपणशहर के साथ ही गांवों में पौधारोपण का कार्य तेजी से किया गया है। नगर पालिका धमधा में 1400 पौधे का लक्ष्य रखा गया था, लक्ष्य से अधिक 3910 पौधे रोपे गए हैं। अहिवारा में 2500 का लक्ष्य था जिसमें लक्ष्य से अधिक 2750 पौधे रोपे, जामुल में 1370 पौधे का लक्ष्य जिसमें लक्ष्य से अधिक 2070 पौधे रोपे, जिले के नगर पालिका पाटन में 1860 का लक्ष्य जिसमें 1535 पौधे रोपे गए हैं। इसी प्रकार अमलेश्वर में 1870 पौधे और उतई में 1800 पौधे, कुम्हारी में 10000 का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 8028 पौधे लगाए गए।