- Home
- छत्तीसगढ़
- -कहा - आपके प्रदर्शन ने देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन-अब तक इंडिया गॉट टैलेंट विजेता होने के साथ 412 मेडल किया हासिलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मंगलवार शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में अबुझमाड़ मलखम्ब अकादमी नारायणपुर के मलखम्ब के हुनरमंद खिलाड़ी बच्चों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर बच्चों के स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके साहसिक भरे प्रतिभा प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की और इसे नन्हें कदमों की एक ऊंची उड़ान भरना बताया। मुख्यमंत्री श्री साय ने वनांचल के इन बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मलखम्ब जैसे कठिन विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने इसी तरह सतत आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।इस दौरान बच्चों ने खुशी-खुशी बताया कि अक्टूबर 2023 में आयोजित इंडिया गॉट टैलेंट‘ सीजन में देश के लगभग 200 टीमों को पछाड़कर उनकी टीम विजय प्राप्त कर चुकी है और आगामी समय में अमेरिकाज गॉट टैलेंट, बिट्रेन गॉट टैलेंट, जर्मन गॉट टैलेंट एवं कनाडियन गॉट टैलेंट आदि प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने की संभावना है। इसकी तैयारी नियमित तौर पर की जा रही है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन प्रतियोगिताओं में भी वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुलाकात के दौरान टीम में 6 वर्षीय मलखम्ब खिलाड़ी मास्टर सुरेश पोटाई के अलावा श्री मनोज प्रसाद, श्री अजमत फरीदी, श्री समीर शोरी, श्री शुभम पोटाई, श्री राजेश कोर्राम, श्री युवराज सोम, श्री फूलसिंह सलाम, श्री नरेन्द्र गोटा, श्री श्यामलाल पोटाई, श्री राजेश सलाम आदि उपस्थित थे।इस दौरान मलखम्ब के हुनरमंद खिलाड़ी बच्चों ने बताया कि इंडिया गॉट टैलेंट‘ में देश के कला जगत के प्रतिष्ठित लोगों के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का सुनहरा अवसर मिला और उन्होंने भी मलखम्ब जैसे कठिन विधा के बारे में जाना और हमारी टीम की लगातार हौसला अफजाई करने के साथ ही खूब सराहना की।गौरतलब है कि अबूझमाड़ मलखम्ब अकादमी नारायणपुर के हाई स्कूल खेल मैदान में 2017 से स्थापित एवं संचालित है। इसमें नारायणपुर जिले के सुदूर वन क्षेत्रों के (अधिकांश अबुझमाड़) के गरीब आदिवासी बच्चे मलखम्ब खेल का प्रशिक्षण लेते हैं। वर्तमान अवधि में यहाँ प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी नारायणपुर के विभिन्न स्कूल/आश्रमों में अध्ययनरत है, जो पार्ट-टाईम अकादमी आकर मलखम्ब खेल का प्रशिक्षण लेकर प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अद्यतन स्थिति में कुल 412 मेडल प्राप्त कर न केवल जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
-
-आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने करें हरसंभव उपाय
-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वीसी के जरिए ली अफसरों की बैठक
बिलासपुर /ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आम जनता को आवश्यक वस्तुओं की किसी तरह की किल्लत न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीसी के जरिए बैठक लेकर कलेक्टर-एसपी को निर्देशित किया है। उन्होंने ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते प्रदेश में आम जनता को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में जमीन हालात की समीक्षा की है। मुख्यमंत्री की वीसी में बिलासपुर के संभागायुक्त श्री केडी कुंजाम, आईजी श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री संतोष सिंह शामिल होकर जिले की जिले की हालात से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों तक इसकी सही जानकारी पहुंचे और भ्रामक खबर न फैलें। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई किया जाए। अधिकारी पेट्रोल, डीजल, दवाईयां, फल सब्जी अनाज के उपलब्धता की जानकारी लें और इसकी सतत् आपूर्ति सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन सभी स्टेक होल्डरों से बात करें और देखें की कहीं जमाखोरी तो नहीं हो रही है।
कलेक्टर-एसपी ने आकस्मिक बैठक लेकर की हालात की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से वीसी के जरिए मिले निर्देश के तत्काल बाद कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी संतोष सिंह ने अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को रिजर्व मात्रा में डीजल एवं पेट्रोल आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक पम्प को ढाई-ढाई हजार लीटर पेट्रोल एवं डीजल रखने होंगे। पेट्रोल-डीजल की जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। खाद्य निरीक्षक, पुलिस, मजिस्ट्रेट एवं खाद्य विभाग की टीम आपसी तालमेल के साथ निरंतर सक्रिय रहेंगे। जिले में डीजल पेट्रोल की आपूर्ति रायपुर एवं कोरबा तेल डीपो से की जाती है। ऑयल कम्पनियों के सेल्स अफसर एवं आरटीओ को ट्रांसपोर्टरों से चर्चा कर अधिकाधिक वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ईंधन का परिवहन डीलरों की स्वयं की वाहन के साथ ट्रांसपोर्टरों से किराया के वाहन लेकर की जाती है। डीलरों को कड़े निर्देश दिए गये कि वे अपने पूरे वाहन डीजल परिवहन में लगायें।
अफवाहों से बचने की अपील की गई
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति को लेकर अफवाह में नहीं आयें। जरूरत के मुताबिक डीजल पेट्रोल वाहनों में रखें। अफवाह के कारण घर में अनावश्यक भण्डारण नहीं रखें। जिले में सामान्य रूप से डीजल पेट्रोल की उपलब्धता को लेकर जिला प्रशासन सभी पेट्रोल पम्प संचालकों, डीपो आदि की लगातार निगरानी करते हुए व्यवस्था कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने कहा कि कोई भी नागरिक कानून का उल्लंघन नहीं करें। किसी भी व्यक्ति अथवा वाहन को सड़क पर जाते हुए ना रोकें, अनावश्यक बाधा उत्पन्न नहीं करें। ऐसे मामलों से संबंधित व्यक्ति या समूह के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किया जायेगा। जो वाहन नहीं चल रहे हैं, उन्हें सड़क अथवा सार्वजनिक स्थलों पर खड़ी नहीं करें।
समस्या हो तो यहां करें संपर्क
कलेक्टर अवनीश शरण ने डीजल पेट्रोल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखण्ड वार फूड इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इन नंबरों पर कॉल कर स्थानीय समस्याओं का निदान पा सकते है। इनमें विकासखण्ड कोटा से खाद्य निरीक्षक शेख अब्दुल कादिर (मो.नं. 9074842064), सीपत से खाद्य निरीक्षक कु. वसुधा राजपूत (मो. 9009083888), मस्तूरी से खाद्य निरीक्षक श्रीमती ललिता शर्मा (मो. 9977215480), बिल्हा से खाद्य निरीक्षक श्री मंगेश कान्त (मो. 7692915171), तखतपुर से खाद्य निरीक्षक श्री श्याम वस्त्रकार (मो. 7000259621) बिलासपुर से खाद्य निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कश्यप (मो. 9425250255) से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में एडीशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा, आरटीओ श्री अनुभव शर्मा, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया सहित ऑयल कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। - दुर्ग /इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के एनसीसी नेवल यूनिट के 3 कैडेट्स का चयन नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2024 हेतु चयन हुआ है। यह केम्प 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आरडीसी कैम्प का आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम तथा एनसीसी अधिकारी ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र के संयुक्त ने बताया कि महाविद्यालय के 1 सीजी नेवल यूनिट रायपुर के कैडेट सचिन उपाध्याय का चयन गार्ड ऑफ ऑनर हेतु कैडेट अविनाश तिवारी और कैडेट धनराज नायडू का चयन पीएम रैली हेतु किया गया है। ये तीनों कैडेट्स आरडीसी दिल्ली में एम.पी. एंड सी.जी. डायरेक्टरेट व महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है कि एक ही महाविद्यालय से तीन कैडेट का चयन (आरडीसी) एक साथ हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री महेश कुमार जायसवाल, ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र, महाविद्यालय एलुमनी एसोसियेशन के सदस्य के साथ-साथ समस्त प्राध्यापकों व महाविद्यालयीन स्टाफ ने कैडेट्स को बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- बालोद । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल के कारण आम नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में आज उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की जरूरी बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हड़ताल के दौरान आम नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुआंे की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने हड़ताल अवधि के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने हेतु सभी कलेक्टरो एवं पुलिस अधीक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हिट एंड रन के नए कानून के फलस्वरूप ट्रक ड्राईवरांे के हड़ताल के दौरान हर हाल में शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था नियंत्रित रखने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जरूरी उपाय की जाए। श्री साय ने अधिकारियों को हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों से लगातार संवाद करने तथा उन्हें इस नये कानून के वास्तविकता के संबंध में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस नये कानून के संबंध में वाहन चालकों को भ्रमित होने की बिलकुल भी आवश्यकता नही है। इस नये कानून के तहत नशापान करके एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो कि आम लोगों के हित में है। इस नये कानून से नियमानुसार वाहन चलाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने ट्रक चालकों के हड़ताल को देखते हुए राज्य में आवश्यक वस्तुओं की सूचारू आपूर्ति बनाए रखने हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी दी। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि राज्य में हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है एवं व्यवस्था सामान्य बनाए रखने हेतु हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद। बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य निरंतर जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 49 हजार 177 किसानों ने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। जिसमें से अब तक 97 हजार 573 किसानों द्वारा कुल 04 लाख 17 हजार 947 मीट्रिक टन धान विक्रय किया गया है। जिसकी कुल राशि 915 करोड़ 65 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि अब तक 03 लाख 71 हजार 974 मेट्रिक टन धान हेतु डीओ जारी किया गया है, जिसमें से 02 लाख 54 हजार 470 मीट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है। उपार्जन केन्द्रों में 01 लाख 63 हजार 476 मेट्रिक टन धान शेष है। उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी दिवस हेतु 5502 किसानों के लिए टोकन जारी किया गया है, जिसमें कुल 21,861 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी। file photo
- -कंट्रोल रूम 24 घण्टा रहेगी क्रियाशील, कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटीबालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार भारत सरकार के हिट एंड रन संबंधी आदेश के विरूद्ध पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सिलेण्डर एवं वाहनों के चालकों की हड़ताल के दौरान जिले में आवश्यक वस्तुआंे की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कंट्रोल रूम स्थापति की गई है। जिससे की जिले के आम नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुआंे की आपूर्ति में किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए संयुक्त जिला कार्यालय बालोद में कंट्रोल रूम स्थापित की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07749-223950 है। आम जनता के मदद हेतु कंट्रोल रूम 24 घण्टा क्रियाशील रहेगा। इसके लिए अलग-अलग पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। जिसके तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड 03 श्री पिंगल सिन्हा की ड्यूटी सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक लगाई गई है। श्री पिंगल सिन्हा का मोबाईल नंबर 7067076174 है। इसी तरह आदिवासी विकास शाखा के सहायक ग्रेड 03 श्री महेन्द्र देशमुख की ड्यूटी दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। श्री महेन्द्र देशमुख का मोबाईल नंबर 9755887973 है। भू-अभिलेख शाखा के सहायक ग्रेड 03 श्री कोमल ठाकुर की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लगाई गई है। श्री कोमल ठाकुर का मोबाईल नंबर 9109462757 है। कंट्रोल रूम में जिला कार्यालय बालोद के भृत्य श्री संुदर लाल लहरे की भी ड्यूटी लगाई गई है। श्री सुंदर लहरे का मोबाईल नंबर 7987557071 है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगम प्रशासन द्वारा आवंटित किए गए दुकानदारों द्वारा लंबे समय से किराया एवं समेकितकर नहीं पटाया जा रहा है, ऐसे आवंटितों के दुकान को निरस्त किया जाना है। योजना विभाग के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत दीनदयालपुरम, प्रियदर्शनी परिसर, नेहरू नगर, राधिका सहित विभिन्न स्थलों पर दुकान आबंटित हितग्राहियों द्वारा नियमित रूप से किराया एवं समेकितकर की राशि जमा नहीं की जा रही है, ऐसे आवंटितो को सूचित किया है कि शीघ्र ही किराया की राशि जमा करे अन्यथा दुकान आवंटन को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।दीनदयाल पुरम खुर्सीपार - गीता बाई/ स्व. संतोषदास मानिकपुरी दु क्र-15 बकाया राशि 10450, रविकुमार सिंह/ राजकिशोर सिंह दु. क्र-28 बकाया राशि 10450, रमेश कनौजिया/ सुरेशचंद दु. क्र.-29 बकाया राशि 11000, पुर्णिमा स्वर्णकार/जितेन्द्र/दु. क्र.- 48 बकाया राशि 18150, करण कुमार/पिंदरजीत सिंह/दु.क्र- 58 बकाया राशि 16500, पलाश नायक/अशोक नायक/दु.क्र‘12 बकाया राशि 14850, लव कुमार साहू/टीकाराम/दु.क्र-35 बकाया राशि 14850, यशोदा/स्व. बाबूराम दु.क्र-37 बकाया राशि 14850, सुरेश कुमार/स्व.ताराचंद दु.क्र-43 बकाया राशि 14850, अशोक कलिहारी/सुनील कलिहारी/दु.क्र-59 बकाया राशि 14850।प्रियदर्शनी परिसर - के. रमेश/स्व. के. साम्बाईया/दु. क्र.-02 बकाया राशि 14340, दिनेश जोशी/स्व.नंदकिशोर जोशी/दु. क्र-04 बकाया राशि 29397, कृष्ण कुमार पांडे/स्व. राजदेव पांडे/दु.क्र-05 बकाय राशि 10038, लक्ष्मी निषाद/स्व. बाबूलाल /दु. क्र-07 बकाया राशि 15057, अफसार अहमद/उजैर अहमद/दु. क्र-09 बकाया राशि 26529,विरेन्द्र कुमार गुप्ता/लक्ष्मी नारायण गुप्ता/दु क्र-10 बकाया राशि 13623, आनंद मिश्रा/आर.के. मिश्रा/दु.क्र.-12 बकाया राशि 50824, गौरी शंकर लाल/विश्वनाथ लाल/दु. क्र.-14 बकाया राशि 12906, अब्दुल सहूर/अब्दूल गफूर/दु. क्र.-16 बकाया राशि 56026।नेहरू नगर - अनुज पारखि/सुरेश पारिख/दु.क्र.-03 बकाया राशि 23661, दुर्गा प्रसाद/हेतुराम दीप/दु.क्र.-05 बकाया राशि 54492, फूलबाई साहू/स्व. रेतुराम/दु.क्र.-08 बकाया राशि 10038, मो. अमीर सिद्दकी/मो.मौसिम सिद्दकी/दु.क्र-10 बकाया राशि 20793,खीरा सिन्धु बाग/मधुसुदन बाग/दु. क्र-11 बकया राशि 50190, दीपक कुमार/स्व.काशीदास/दु.क्र-13 बकया राशि 32982, शिवकुमार/स्व. लायन सिंह/दु.क्र-15 बकया राशि 50190, शीला देवांगन/देवसिंग/दु.क्र.-16 बकया राशि 45170, प्रिती जैन/राजकिशोर/दु.क्र-17 बकाया राशि 17925,सूरज महतो /किशोर महतो/दु.क्र.-19 बकाया राशि 75502, होलसिंग गोड़/लेखराम गोड़/दु. क्र.-20 बकाया राशि 74501।राधिकानगर - राहुल भौवसागर/गौरी शंकर/दु. क्र-02 बकाया राशि 22944, दीपक पारिख/स्व. नंदकिशोर/दु. क्र-03 बकाया राशि 18642,डेरेश्वर बंजारे/सम्मत बंजारे/दु.क्र-07 बकाया राशि 25095, नजमीन हुसैन/अख्तर हुसैन/दु.क्र.-08 बकाया राशि 14340, निर्भय कुमार/खैतू विश्वकर्मा/दु.क्र-10 बकाया राशि 18642, कमल कुमार महोबिया/स्व. एम. आर. महोबिया/दु.क्र-11 बकया राशि 17925, सुजाउदीन/सिराजूदीन/दु.क्र-12 बकाया राशि 34749, कौशल कुमार देवांगन/दु.क्र-16 बकाया राशि 49473, सुभम साहू/पुरूषोत्तम साहू/दु.क्र-18 बकाया राशि 46605, कुमारी करिश्मा कौर/खेमंिसंह/दु.क्र. 20 बकाया राशि-48039,उर्मिलाशर्मा/अशोक/दु.क्र-21बकायाराशि61962,उषा देवी गोड़/स्व. रामजी गोड़/दु.क्र-24 बकाया राशि 30114।
- भिलाईनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के हर वर्ग तक शासन की जनकल्याणकारी योजना को पहुॅचा कर उन्हे लाभान्वित करना चाहते है, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना छोटे व्यापारियों के जीवन स्तर में सुधार लेकर आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का यही उददेश्य है।नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा श्रीराम चौक मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुॅचे राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने उक्त बाते कही उन्होने स्वनिधि योजना के लाभार्थी पवन कुमार गुप्ता, अशोक सिन्हा, शीला कवर, आर रमना को प्रमाण पत्र तथा उर्षा वर्मा, सविता देवी प्रजापति को गैस किट प्रदान किये। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उर्षा चौधरी, भारती सोनी, सावित्री गिल, लक्ष्मी सिंह, दिप्ती देवांगन, गुंजा सिंह का गोदभराई करवा कर कुपोषित बच्चे इशिका साहू, अनरव सोनवानी को सुपोषण किट तथा स्वस्थ शिशु सृष्टि, नित्या, प्रियांशु, रोहित, रेयांशी को प्रमाणपत्र प्रदान किये। इसके पूर्व सांसद ने भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यापर्ण व टीप प्रज्जवलित कर उपस्थित लोगो को भारत को 2047 तक विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाये।शिविर स्थल में शासकीय स्कूल खुर्शीपार के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दीनिगम द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के 12वां दिवस शिविर श्रीराम चैंक एवं इण्डोर स्टेडियम शिवाजी नगर खुर्सीपार में आयोजित किया गया, जहाॅ 6 हजार से अधिक लोग उपस्थित होकर 1501 ने योजनाओं के आवेदन फार्म भरें। शिविर में पार्षद श्याम सुन्दर राव, पियुष मिश्रा, मुकेश अग्रवाल, जिला महामंत्री योगेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद भूषण अग्रवाल, जयशंकर चौधरी, जोगिन्दर शर्मा, रामबृज वर्मा, ईश्वर साहू, संजीत यादव, अनिल कुश्वाहा, एस.एन.सिंह, ईश्वर दुबे, सुरेन्द्र दुबे, सत्यम व्यास सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।लाॅटरी से आवास आबंटनप्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों ने 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा किये है ऐसे हितग्राहियों को 3 जनवरी को मंगल बाजार छावनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लाॅटरी निकालकर आवास आबंटन किया जायेगा। शिविर का अंतिम आयोजन मानव आश्रम सेक्टर 1 एवं छावनी मे बुधवार को रहेगा।
- -विधायक अमर अग्रवाल ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ-रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा अतिथियों का मनबिलासपुर, /67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसबॉल) का स्व. बीआर यादव बहतराई स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री महापौर रामशरण यादव, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री रामदेव कुमावत, कमिश्नर केडी कुंजाम, कलेक्टर श्री अवनीश शरण और नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत मौजूद थे।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री समिता पैंकरा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नेशनल कॉन्वेंट और ड्रीमलैंड स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से वहां उपस्थित समस्त लोगों का मन मोह लिया और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंजने लगा ।उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है की पूरे देश भर से खिलाड़ी बिलासपुर में आए हैं मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि बिलासपुर के लोग आपका पूरा ध्यान रखेंगे और जब आप बिलासपुर से जायेंगे तो एक सुखद अनुभूति के साथ जायेंगे। खेल के मैदान में न किसी की जीत होती है न किसी की हार होती है खेल के मैदान में केवल खेल होता है और हर खिलाड़ी के मन में खेल की भावना ही बलवती होती है। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है और इसकी सीख हमें खेल के मैदान में ही मिलती है। खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जो प्रथम आयेंगे वे आगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के विषय में प्रयास करेंगे जो द्वितीय या तृतीय आयेंगे वे भविष्य में प्रथम आने के विषय में सोचें।कार्यक्रम में बिलासपुर शिक्षा संभाग जेडी आर पी आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू समेत शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक गण और व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।रचना/8/8
- दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के मुरूम एवं रेत की अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही अनुविभागवार मुरूम एवं रेत उत्खनन हेतु स्थान चिन्हित करने संबंधित एस.डी.एम. को कहा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को नगरीय निकाय एवं जनपद क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि किराये के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को रिक्त शासकीय भवनों में शिफ्ट किया जाए। आई.आई.टी. क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट एवं स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था संबंधित विभागों के माध्यम से करायी जाए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविरों में उज्जवला योजना के तहत लक्षित परिवारों को लाभान्वित करने, छुटे हुए सभी लोगांे का आयुष्मान, स्वास्थ्य परीक्षण, केसीसी कार्ड, आधार अपडेशन सहित फ्लैगशिप योजनाओं में शत्-प्रतिशत् पूर्ण करने के साथ ही हर घर जल मिशन योजना, नेचुरल फार्मी, स्वायल हेल्थ कार्ड, ड्रोन डेमोस्टेªशन, मेरी कहानी मेरी जुबानी, धरती कहे पुकार के, क्विज प्रतियोगिता, अभिनंदन पत्र, लैण्ड रिकार्ड शत्-प्रतिशत् डिजीलाइजेशन आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर के दौरान जानकारी पोर्टल में अनिवार्य रूप से एन्ट्री करने कहा है। उन्हांेने शिविर में स्वास्थ्य विभाग को लाभान्वित लोगों की उपचारवार स्क्रीनिंग बढ़ाने और कृषि विभाग को अधिक से अधिक ड्रोन डेमोस्टेªशन करने निर्देशित किया। बैठक में समय-सीमा के प्रकरण, मुख्यमंत्री अन्य पत्र, पीजीएन, कलेक्टर जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की विभागवार अद्यतन जानकारी ली गई। सारथी एप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अन्य पत्र से संबंधित 1213 प्रकरण, कलेक्टर जनचौपाल से संबंधित 4988 प्रकरण, पीजीएन वेब द्वारा प्राप्त शिकायत के 1898, पोस्ट मेल द्वारा प्राप्त 4094 प्रकरण, सारथी एप के माध्यम से प्राप्त 3025 प्रकरण ेेेनिराकृत किये गये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, श्री बी.के. दुबे एवं श्रीमती योगिता देवांगन, सभी नगरीय निकायों के आयुक्त, सभी एस.डी.एम. व जनपद सी.ई.ओ. सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग /छत्तीसगढ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आदिम जाति अनु. जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनान्तर्गत दुर्ग जिले के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओ जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो. छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रुपये 2 लाख 50 हजार से अधिक न हो। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिये। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हें जिला स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओ में शासकीय व्यय पर अध्ययन उपलब्ध कराया जायेगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रहने, खाने एवं सामान्य चिकित्सा का व्यय भी शासन द्वारा वहन किया जावेगा। चयनित विद्यार्थीयों को शासन द्वारा देय छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। योजनान्तर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतिम बोर्ड (12वी) परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी। असफल होने की स्थिति में अगले सत्र से योजना का लाभ स्वयमेव समाप्त हो जावेगा।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में 25 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते है। उक्त आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर 30 जनवरी 2024 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 07 फरवरी 2024 तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कार्यालय दुर्ग में कार्यालयीन समय तक जमा करेंगे। परीक्षा 10 मार्च 2024 को समय दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आयोजित की जावेगी।
- दुर्ग, /जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज दुर्ग में पदस्थ पी.एच.ई. विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता श्री एफ.सी. बोरकर को अधिकारियों ने भावभीनी बिदाई दी। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सेवानिवृत्त श्री बोरकर को अधिकारियों की तरफ से पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया। उन्होंने सेवा अवधि के दौरान श्री बोरकर की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। श्री बोरकर ने अपने सेवाकाल के दौरान विभागीय उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्हांेने बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में 41 वर्षों तक सेवा देने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हुए है। इस अवधि में समस्त अधिकारियों की सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार माना। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, श्री बी.के. दुबे एवं श्रीमती योगिता देवांगन, सभी नगरीय निकायों के आयुक्त, सभी एस.डी.एम. व जनपद सी.ई.ओ. सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
- -मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी रहे मौजूद-ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देशदुर्ग, /ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उददेश्य से सरकार ने हिट एंड रन कानून में सकारात्मक बदलाव किए हैं। हम सब जानते हैं कानून पहले सरल थे जिससे लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं अधिक होती थी। हिट एंड रन कानून में सख्ती लाने से देश में यातायात व्यवस्था शुलभ होगी तथा सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने में यह कानून अति आवश्यक पहल है। उन्होंने अधिकारियों से राज्य तथा जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हर संभव प्रयास करने तथा आवश्यकता अनुरूप पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किए। साथ ही उन्होंने पेट्रोल, डीजल, दवाई, घरेलु एलपीजी आदि अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी तरह का रूकावट न आने देने हेतु निर्देशित किया तथा राजस्व एवं खाद्य विभाग के अमले को अबाधित परिवहन हेतु सभी टोल नाकों और चौकियों में आवश्यक व्यवस्था करने कहा।कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि अभी जिले में पेट्रोल डीजल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है। आने वाले समय में भी कोई रूकावट न आए इसके लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है तथा योजनाबद्ध तरीके से टीमों को आवश्यकतानुरूप काम पर लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि टोल नाकों पर गाड़ीयां रोकने के प्रयास उन्होंने खुद जाकर नियंत्रित किया तथा वहां मौजूद वाहन चालकों को समझाईश दी।बैठक में संभागायुक्त श्री जे.पी. पाठक, आई.जी. श्री बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक श्री राम गोपाल गर्ग शामिल थे।
- - धान उठाव नही होने पर मिलर्स पर होगी कार्यवाही- गर्भवती महिलाओं का पंजीयन और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाएदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही धान खरीदी की समीक्षा की। कलेक्टर ने समितियांे से धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। किसानों को धान बिक्री करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। मिलर्स द्वारा लगातार धान का उठाव होते रहना चाहिए। यदि धान उठाव नही किया जाता है तो ऐसे मिलर्स पर कार्यवाही करने को कहा।कलेक्टर ने राइस मिलों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए धान के उठाव में और तेजी लाने के लिए लक्ष्य के अनुरूप मिलर्स को डीओ जारी करने एसडीएम और नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित मॉनिटरिंग व सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में आवश्यक तैयारियों और संसाधन बनाए रखने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक दवाईयां और स्वास्थ्य केन्द्रों में एक वार्ड चिन्हांकित कर आरक्षित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं और प्रसुति माताओं की जानकारी लेते हुए कहा कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने आवश्यक कार्यक्रम चलाए। उन्होंने संस्थागत प्रसव एवं एएनसी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के पंजीयन को बढ़ाने और स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित प्रसव कराने को कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध संस्थागत प्रसव सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आयुष्मान कार्ड का बनना बहुत जरूरी है। सभी इस कार्य को प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बन जाए, इसके लिए उन्होंने डोर टू डोर सर्वे करनेे को कहा।कलेक्टर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने को कहा। इस योजना के अंतर्गत 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। इनमें राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए चॉइस सेंटर के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण एवं राशन कार्ड की आवश्यकता होगी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों की जानकारी लेते हुए सड़कों पर घुमंतु भिक्षुओं को चिन्हांकित करने को कहा।बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, श्री बी.के.दुबे एवं श्रीमती योगिता देवांगन, नगरीय निकायों के आयुक्त, सभी एसडीएम, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी.मेश्राम सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे।
- दुर्ग /मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 14 से 20 फरवरी तक सामूहिक विवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्तर पर सामूहिक विवाह पूरे विधिविधान से किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी तक इसके लिए पंजीयन किया जाएगा। योजना अंतर्गत प्रति जोड़े पर 50 हजार रूपए खर्च का प्रावधान है। इसमें 21 हजार रूपए नगद, 21 हजार की भेंट सामग्री और शेष आयोजन पर व्यय किया जाएगा।इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र और परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 01 जुनवानी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। वर के लिए 21 वर्ष तथा वधु के लिए 18 वर्ष की आयु और अविवाहित होना जरूरी है। योजना के लिए राशनकार्डधारी परिवार की बालिकाएं पात्र होगी। छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र अथवा पार्षद द्वारा सत्यापित निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। एक पालक की दो बालिकाएं ही योजना के लिए पात्र होगी।
-
दुर्ग /छत्तीसगढ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा आदिम जाति अनु. जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनान्तर्गत दुर्ग जिले के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओ जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो. छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रुपये 2 लाख 50 हजार से अधिक न हो। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिये। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हें जिला स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओ में शासकीय व्यय पर अध्ययन उपलब्ध कराया जायेगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रहने, खाने एवं सामान्य चिकित्सा का व्यय भी शासन द्वारा वहन किया जावेगा। चयनित विद्यार्थीयों को शासन द्वारा देय छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। योजनान्तर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतिम बोर्ड (12वी) परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी। असफल होने की स्थिति में अगले सत्र से योजना का लाभ स्वयमेव समाप्त हो जावेगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में 25 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते है। उक्त आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर 30 जनवरी 2024 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 07 फरवरी 2024 तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कार्यालय दुर्ग में कार्यालयीन समय तक जमा करेंगे। परीक्षा 10 मार्च 2024 को समय दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आयोजित की जावेगी। - बिलासपुर /आईटीआई कोनी में 3 जनवरी को सवेरे 8 बजे इच्छकु प्रशिक्षणार्थी सुजुकी मोटर्स में अप्रेंटिस हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण एवं आईटीआई में 50 प्रतिशत वाले एनसीवीटी एवं एससीवीटी के विभिन्न व्यवसाय जैसे कि प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमाबाईल, फिटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, मोल्डर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एण्ड डाई मेकर, पेंटर जनरल के प्रशिक्षणार्थी जो कि 2017 से 2023 के बीच पास तथा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18 से 24 (केवल पुरूष आवेदक) वर्ष होना आवश्यक हैं। प्रशिक्षणार्थी 10वीं, आईटीआई, पेन कार्ड, आधार कार्ड की मूल एवं दो छायाप्रति, वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 5 प्रति के साथ संस्था के न्यू बिल्डिंग के व्यवसाय मैके. मोटर व्हीकल में उपस्थित हो सकते है।
- बिलासपुर /जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए लिखित चयन परीक्षा 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।छत्तीसढ़ राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। निवास प्रमाण पत्र में सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य है। विद्यार्थी जिस जिले के निवासी है और जहां से निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है, उसी जिले से आवेदन कर सकते है अन्य जिले से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। छात्र-छात्राएं राज्य में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5 वीं में नियमित अध्ययन कर रहें हो और कक्षा 4 थीं में 80 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो और जिनके पालक का वार्षिक आय ढ़ाई लाख से ज्यादा न हो, ऐसे विद्यार्थी ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकतें है।आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थी द्वारा अध्ययनरत शाला में 25 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
- -एमआरडी कक्ष सहित अन्य जगहों पर की गई 3 सीटर वाली 85 नई कुर्सियों की व्यवस्थाबिलासपुर /संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में पीने के पानी के लिए 2 नग बड़े 40 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर लगाये गये है। इस प्रकार वर्तमान में 20 नग वाटर कूलर स्थापित है। बैठक व्यवस्था सहित डस्टबीन, वाटर कूलर, साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। फिलहाल अस्पताल में 85 कुर्सियां लाई गई है, जिसमें 255 व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था हैं, जबकि तीन सीट वाली 15 और कुर्सियां जल्द ही आने वाली है। इनमें से 35 कुर्सियां चिकित्सालय के एमआरडी (पंजीयन कक्ष) में लगाई गई है, जिसमें एक ही समय में 105 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं, अन्य कुर्सियों को ब्लड सैम्पल कलेक्शन सेंटर व स्त्री रोग विभाग में लगवाया गया है। प्रबंधन द्वारा अस्पताल में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।अस्पताल के लिए एसबीआई द्वारा सीएसआर मद से 500 नग छोटे डस्टबीन (हर बैड के साथ रखने के लिए), 12 नग आउट डोर बड़े डस्टबीन उपलब्ध कराया गया हैं। अस्पताल में गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में मेघालय के मंत्री श्री अलेक्जेंडर. एल. हेक ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें उपहार स्वरूप शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । मंत्री श्री हेक ने भी मुख्यमंत्री श्री साय को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
- -बीजापुर की घटना में घायल जवानों से अस्पताल में मिले गृह मंत्री, जवानों का पूरा ख्याल रखने चिकित्सकों को दिये निर्देशरायपुर । बीजापुर के गंगालूर इलाके में जवानों पर नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद घायल जवानों के उपचार की स्थिति जानने गृह मंत्री श्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे।हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 जवान श्री अरविंद एक्का, श्री कुंजाम जोगा, श्री रोशन हिकमी और श्री सुरेश कुमार मिच्छा तथा सीएपीएफ के 2 जवान श्री इंद्रजीत प्रसाद सिंह एवम मणिकांदन का ईलाज चल रहा है।इस घटना में घायल 27 साल के जवान को अपना पैर खोना पड़ा है। एक जवान को गोली लगी है। भावुक परिवारजन भी अस्पताल में मौजूद थे। क्रासफायरिंग में मृत बच्ची की माँ का भी इलाज वहां चल रहा था।यह गृह मंत्री के लिए भी बहुत भावुक क्षण था। पीड़ित परिवारजनों के प्रति उन्होंने संवेदना जताई। गृह मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ये हम सभी के लिए बहुत भावनात्मक क्षण है। हम सब आपकी पीड़ा को महसूस कर रहे हैं। जिस जवान की पत्नी अपने पति की पीड़ा देखकर चीत्कार रही थी उसे संबल बंधाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बहन यह पीड़ा हम सबकी है। हम अपने जवानों के साथ हर स्थिति में खड़े हैं।वहां मौजूद अधिकारियों से गृह मंत्री ने कहा कि जो जवान अपने देश की सुरक्षा के लिए, अपने लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकलते हैं। उन पर इस तरह कायराना हमला किया जा रहा है। यह बौखलाहट है। इस तरह की क्रूरता को बख्शा नहीं जाएगा। जिस जगह माओवादियों ने जवानों पर हमला करने का निर्णय लिया होगा, इस बात की आशंका भी होगी कि वहां पर मासूम ग्रामीण भी चपेट में आ सकते हैं। इस पर भी क्रूरतापूर्वक हमला किया गया। हम अपने जवानों के साथ हर स्थिति में खड़े हैं। उन्हें मजबूत करेंगे। उन्हें हर जरूरी संसाधन प्रदान करेंगे। गृह मंत्री जी के साथ आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ. सुनील खेमका एवं हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।
- रायपुर /छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके पश्चात मंत्री श्री देवांगन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सरकार के घोषणा पत्र में शामिल विभागीय योजना पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर विभागीय सचिव श्री भुवनेश यादव, श्रम विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित उद्योग एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- -छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2023-24 में दो लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्यरायपुर, / प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ में दो लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें प्रथम बच्चे हेतु एक लाख 46 हजार और दूसरे बालिका संतान हेतु 75 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत इस योजना में पहले बच्चे के जन्म पर महिला को दो किश्तों में पांच हजार रूपए और दूसरी संतान बालिका होने पर एकमुश्त छः हजार रूपए देने का प्रावधान है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का शत् प्रतिशत लाभ मिल सके।गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार एवं गर्भावस्था के दौरान मजदूरी में हुई हानि की प्रतिभूति राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक जुलाई 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना देश के सभी जिलों में शुरू की गई है। योजना के तहत ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को छोड़कर जो केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या सार्वजनिक उपक्रमों के साथ नियमित रोजगार में हैं या जो वर्तमान में लागू किसी कानून के अंतर्गत समान लाभ प्राप्त कर रही है, सभी गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं पात्रता रखती हैं।
- -स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बनाया जा रहा आधार, आयुष्मान, जॉब कार्ड-शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारीरायपुर / प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जनजाति बहुल कोरबा जिले के ग्राम छातासराई, माखुरपानी, पतरापाली, गढ़उपरोड़ा, देवपहरी जैसे कई गांवों में शिविर का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शिविर तक लाने हेतु महिला कर्मचारियों, स्वसहायता समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है एवं शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
- -हाल-चाल पूछा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कीरायपुर, /उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा आज यहां सबेरे राजधानी रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने नवंबर दिसंबर माह में बस्तर इलाके में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मिले। उनका हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ पुलिस के 4 जवान श्री अरविंद एक्का, श्री कुंजाम जोगा, श्री रोशन हिकमी और श्री सुरेश कुमार मिच्छा तथा सीएपीएफ के जवान श्री इंद्रजीत प्रसाद सिंह एवम मणिकांदन का ईलाज चल रहा है। श्री शर्मा ने घायल जवानों से कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि की जरूरत हो तो उनसे सम्पर्क कर सकते है, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर चर्चा किया।






.jpg)
.jpg)







.jpg)

.jpg)





.jpg)


.jpeg)
