- Home
- छत्तीसगढ़
- -राष्ट्रपति ने महंत घासीदास संग्रहालय का किया अवलोकन-तालागांव की रुद्रशिव प्रतिमा, रामगढ़ के सीताबेंगरा गुफा, सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर, भोरमदेव के शिव मंदिर, बारसूर की गणेश प्रतिमा, सिरपुर की बौद्ध मूर्तियों तथा रतनपुर से मिले जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं के बारे में विस्तार से जाना-राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तालागांव की रुद्रशिव प्रतिमा की प्रतिकृति भेंट कीरायपुर । भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले दिन आज रायपुर में महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का अवलोकन किया। वे इस दौरान छत्तीसगढ़ की पुरातात्विक वैभव से रू-ब-रू हुईं। राष्ट्रपति ने इस बहुआयामी संग्रहालय में छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों से प्राप्त प्राचीन मूर्तियों, अभिलेखों और ताम्रपत्रों के बारे में विस्तार से जाना। वे यहां की प्राचीन मूर्त धरोहर, राम वन गमन पथ तथा शिवनाथ नदी के दोनों ओर बसे गढ़ों से भी रू-ब-रू हुईं। संग्रहालय के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति को तालागांव से प्राप्त रुद्रशिव प्रतिमा की प्रतिकृति भेंट की।राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने भी राष्ट्रपति के साथ संग्रहालय का अवलोकन किया। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 21 मार्च 1953 को महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय भवन का उद्घाटन किया था। यह संग्रहालय न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में अपनी प्राचीनता और पुरातनता के लिए प्रसिद्ध है।राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने महंत घासीदास संग्रहालय में बिलासपुर जिले के तालागांव में देवरानी मंदिर से प्राप्त रुद्रशिव प्रतिमा, सरगुजा के रामगढ़ में पत्थरों को काटकर बनाई गई विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला के रूप में मशहूर सीताबेंगरा गुफा, सिरपुर में पक्के ईंटों से निर्मित लक्ष्मण मंदिर, शिल्प और स्थापत्य में समानता के कारण छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहे जाने वाले भोरमदेव के शिव मंदिर और बारसूर में पत्थर से निर्मित भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा की प्रतिकृतियों और तस्वीरों का अवलोकन किया। उन्होंने सिरपुर में वर्ष 1953 में टीलों की खुदाई में प्राप्त धातु निर्मित बौद्ध मूर्तियों जिनमें बौद्ध धर्म में ज्ञान के देवता मंजुश्री, भूमिस्पर्शमुद्रा व वरमुद्रा में बुद्ध और उनके अवतार वज्रपाणी की प्रतिमाएं शामिल हैं, उनको भी देखा। ये प्रतिमाएं केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश की उत्कृष्ट धातु शिल्प की धरोहर हैं जिनका प्रदर्शन कई अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में हो चुका है। इन मूर्तियों को यहां संग्रहालय में सुरक्षित ढंग से रखा गया है।राष्ट्रपति ने संग्रहालय के भ्रमण के दौरान रतनपुर से मिले 11वीं और 12वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की प्रतिमा तथा जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं के बारे में भी जाना। इनमें जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ, 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ तथा 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की प्रतिमाएं शामिल हैं। उन्होंने ग्राम किरारी के तालाब से प्राप्त दो हजार वर्ष पुराना और अनूठा काष्ठ स्तंभ लेख तथा सिरपुर से खुदाई में मिला एक हजार वर्ष पुराना मिट्टी का अन्न संग्राहक पात्र भी देखा। राष्ट्रपति के संग्रहालय भ्रमण के दौरान संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. और संचालक श्री विवेक आचार्य भी मौजूद थे।राष्ट्रपति ने गौरवशाली अतीत के साक्ष्यों को संभालने के लिए संग्रहालय की पूरी टीम को दी बधाईमहंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के भ्रमण के बाद राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने संग्रहालय की टीम की सराहना की। उन्होंने विजिटर्स बुक में लिखा कि यहां प्रदर्शित कलाकृतियां और प्राचीन अवशेष भारतीय इतिहास के ज्ञान में वृद्धि करते हैं। रुद्रशिव की मूर्ति, सिरपुर की धातु मूर्तियां तथा लकड़ी के खंभे पर दो हजार साल पहले लिखा गया लेख इस संग्रहालय में सावधानीपूर्वक रखे गए हैं। उन्होंने गौरवशाली अतीत के साक्ष्यों को संभालने के लिए संग्रहालय की पूरी टीम को बधाई दी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बुधवार को उनके निवास कार्यालय में अक्षय पात्र संगठन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारी श्री विनायक प्रियादास ने भिलाई सेक्टर 6 के कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 5 विद्यार्थी पर्वतारोही अभियान प्रशिक्षण हेतु हिमांचल प्रदेश के मनाली के लिए रवाना हुए। यह विद्यार्थी मनाली में एक सितम्बर से 26 सितम्बर तक बेसिक पर्वतारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। पर्वतारोहण प्रशिक्षण के लिए रवाना होने वाले छात्रों में कांकेर जिले के अंतागढ़ विद्यालय के किर्तन पदमाकर और हिमालय, नारायणपुर जिले के ओरछा विद्यालय के मासो राम, सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर विद्यालय के विकास पैकरा और राजनांदगांव जिले के पेण्ड्री विद्यालय के छात्र सुरेन्द्र शामिल हैं। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देश अनुसार विद्यार्थियों के साथ संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को भी भेजा गया है।
- -आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 एप’ विकसित करने के लिए मिला पुरस्कार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वविद्यालय परिवार को दी बधाई-मोबाइल एपलीकेशन से मिलेगा ‘स्मार्ट खेती’ को बढ़ावा: प्रदेश के 8 लाख किसान जुड़े एप सेरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को किसानों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 एप विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023’ ‘स्वर्ण’ से सम्मानित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति और विश्वविद्यालय की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे।एआई आधारित इस एप के माध्यम से 36 प्रकार की फसलों के रोगों की पहचान, हानिकारक कीटों की पहचान करने, मौसम की जानकारी, कृषि यंत्रोें को किराये पर देने और किसानों को ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। एआई का उपयोग करने से इस एप के माध्यम से किसानों को खेती-किसानी के लिए सटीक जानकारी मिल सकेगी। जिससे प्रदेश में ‘स्मार्ट कृषि’ को बढ़ावा मिल सकेगा। इस एप से प्रदेश के 8 लाख किसान जुड़े हैं और इसका लाभ खेती-किसानी में ले रहे हैं।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा अकादमिक अनुसंधान द्वारा नागरिक केंद्रित सेवाओं पर उत्कृष्ट शोध के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने इंदौर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं 10 लाख रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 मोबाइल एपलीकेशन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा एनआईसी रायपुर के सहयोग से विकसित किया गया है। ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2023’ ‘स्वर्ण’ पुरस्कार इस एपलीकेशन के माध्यम से कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से उन्नत एवं परिवर्तनकारी स्मार्ट खेती को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. आर.आर. सक्सेना, डॉ. एल.एस.वर्मा, श्री अभिजीत कौशिक और सुश्री कल्पना बंजारे भी उपस्थित थीं।
- महासमुंद। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर से लगे ग्राम खरोरा स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में छत्तीसगढ़ स्वर्णकार महिला मंडल की महिलाओं ने भूतपूर्व सैनिकों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने बताया कि ।राखी भारतीय संस्कृति का एक अनुपम उपहार है, राखी के साधारण धागे भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। एक भाई का अपनी बहन के प्रति रक्षा की प्रतिबद्धता ही रक्षाबंधन के त्यौहार का मूल स्वरूप है।सिपाही सरहद में विपरीत परिस्थितियों में डटकर पूरे देश की रक्षा करते हैं उनकी इस निष्ठा और कर्तव्य परायणता के हम सदा आभारी रहेंगे। इसी भाव के साथ स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने पूर्व सैनिकों के साथ श्रद्धा पूर्वक रक्षाबंधन पर्व को मनाया। शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर उन शहीदों को नमन किया जिन्होंने भारत देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी। पश्चात सभी पूर्व सैनिक भाइयों के माथे में अक्षत-कुमकुम का तिलक लगाकर उन कलाइयों में रक्षा सूत्र बांदा गया। साथ में वादा भी लिया कि अपने समान ही समाज के युवकों को तैयार करने में मदद करें, जो देशभक्त होने के साथ ही महिलाओं का सम्मान एवं आदर करें।पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर एवं साथी सैनिक भाइयों ने आशीर्वाद के साथ प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वर्णकार महिला संगठन के प्रति आभार व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपना परिचय देते हुए बताया कि कैसे सरहद में कठिनाइयों का सामना किया और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वर्णकार महिला संगठन से श्रीमती सरला सोनी, राखी सोनी, पूर्णिमा सोनी, जय श्री सोनी, नीता सोनी, बरखा सोनी, डॉली सोनी, शिखा सोनी, अंजली सोनी एवं प्रतिमा सोनी उपस्थित रहे।
- बालोद। आगामी निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव सिंह एवं निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय व श्री अरुण गोयल सहित भारत निर्वाचन आयोग के सभी प्रमुख अधिकारी 24 से 26 अगस्त तक तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। यहां उन्होंने आगामी निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के साथ स्वीप कार्यक्रम पर आधारित जिलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव सिंह ने मतदाता जागरूकता के संबंध मंे बालोद जिले में चल रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव द्वारा जिले में चलाई जा रही गतिविधियों के संबंध मंे जानकारी देने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इसकी सराहना की। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रायपुर जिले के बूढ़ा तालाब में मतदाता जागरूकता महोत्सव का 25 अगस्त से 31 अगस्त आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ बालोद जिले की भी प्रदर्शनी लगाई गई है ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में ’बोलबो जोड़बो’ अभियान एवं ’रक्षादान त्यौहार- संग करबो मतदान’ अभियान बालोद की थीम जिले की प्रदर्शनी आधारित रही। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी में प्रथम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य एवं द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को स्वीप के माध्यम से मुहिम चलाकर कार्य करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला कमांडो के माध्यम से अभियान चलाकर घर-घर लोगांे को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं काटने के अलावा उनके द्वारा लोगो को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में रक्षादान अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से महिलाए अपने भाइयों से रक्षा सूत्र बांधकर वचन ले रही है की वे अपने मत का पूरा प्रयोग करेंगी साथ ही और भी लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी।प्रदर्शनी में जिले में अब तक हुए कार्यक्रमों की झलक फोटो एग्जिबिशन के जरिए दिखाया गया। इस अवसर पर पंचायत उप संचालक श्री आकाश सोनी भी उपस्थित रहे।
- -बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित हितग्राही लिकेश से बातचीत कर जाना हालचाल-राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को लिकेश ने बताया बेरोजगारों के लिए अत्यंत लाभप्रद, इस योजना के माध्यम से बैंगलोर के निजी कम्पनी में जाॅब के लिए हुए चयनितबालोद । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना के पाॅचवीं किश्त के रूप में बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित बालोद जिले के 11,143 हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 78 लाख 57 हजार 500 रुपये की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पाॅचवीं किश्त की राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नवनियुक्त प्रशिक्षण अधिकारियांे को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंह देव वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार डाॅ.आलोक शुक्ला, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण श्री अवनिश शरण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित हितग्राही जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम माहुद अ निवासी श्री लिकेश कुमार टंडन से बातचीत कर उन्हें इस योजना से मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लिकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। श्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बालोद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से लिकेश का चयन बैंगलोर के निजी कम्पनी में टेक्नीकल आॅपरेटर के पद पर चयन होने पर उन्हें शुभकामनाएॅ भी दी। बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री लिकेश कुमार टंडन ने राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को अपने तथा अपने जैसे राज्य के अनेक बेरोजगारों के लिए अत्यंत लाभप्रद एवं मुश्किल वक्त का सहारा बताया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की इस बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बालोद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए गढ़बो भविष्य प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से उनका चयन बैंगलोर के प्रतिष्ठित निजी कम्पनी में टेक्नीकल आॅपरेटर के पद पर हुआ है। लिकेश ने कहा कि इस निजी कम्पनी में शुरूआत में ही 18 हजार 715 रूपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता योजना से प्रतिमाह मिलने वाली 2500 रूपए की राशि से वे बैंगलोर जाने के लिए अपना रेल्वे टिकट आरक्षित करवाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से राज्य शासन की यह योजना उनके सपनों को साकार कर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण करने में बहुत ही मददगार साबित हुआ है।इसी तरह संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. रेणुका श्रीवास्वत, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, सहायक संचालक कौशल विकास श्री विकास देशमुख सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के कार्याें की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जानकारी दी। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 11 हजार 143 पात्र आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जा रही है, जिसमें पाॅच किश्त के रूप में कुल 11 करोड़ 57 लाख 75 हजार 500 रूपए हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 270 हितग्राही लाइवलीहुड काॅलेज एवं अन्य संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 150 हितग्राहियों का प्रशिक्षण इस माह से प्रारंभ किया जाएगा। जिले में प्लेसमेंट कैम्प गढ़बो भविष्य के माध्यम से 174 हितग्राहियों को नियोजित किया गया है तथा पेस के माध्यम से 209 हितग्राहियों को विभिन्न कम्पनियों में नियोजित किया गया है।बालोद जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही पूजा साहू, श्रीमती नीतू पटेल, कु. छबिला सहित अन्य हितग्राहियों ने राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए इस योजना से उन्हें प्रतिमाह मिलने वाली राशि को अपने लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के फलस्वरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार दिलाने हेतु जिले में आयोजित की गई गढ़बो भविष्य प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से उन्हें विभिन निजी कम्पनियों में जाॅब भी मिल गया है। इसके अलावा अनेक शिक्षित बेरोजगारों को जिले में शासकीय लाईवलीहुड काॅलेज में हमारे अभिरूचि के अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस तरह से राज्य शासन की बेरोजगार भत्ता योजना हमारे जैसे अनेक शिक्षित बेरोजगारों के जीवन को सजाने, संवारने तथा उनके भविष्य के निर्माण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना साबित हो रही है। इस दौरान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर नियुक्त होने वाले जिले के प्रशिक्षण अधिकारी श्री शीतल कुमार, श्री मोहित कुमार, श्री बनवाली राम और श्री तोमेश्वर को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
- -आर्म फ़ोर्स के जवानों को राखी बांधकर दिलाया देश की सुरक्षा का संकल्प-घर से दूर ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों की सूनी कलाइयां राखी से सजी, हुए भाव विभोर-घर से दूर रहकर कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों की कलाई जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा ने सूनीं नहीं रहने दीरायपुर। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सेवा संस्था के तत्वावधान में रायपुर महादेव घाट समीप अमलेश्वर स्थित छत्तीसगढ़ आर्म फ़ोर्स के तीसरी बटालियन में जवानों के बीच हर्षोल्लास से आज रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीएएफ बटालियन के अधिकारियों ने कहा कि अपने घर से दूर रहकर कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों की कलाई जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा ने सूनीं नहीं रहने दी। यह अहसास कराया कि हम सब एक परिवार है। भारत माता की संतान है। वहां उपस्थित जवानों ने नारी की गरिमा व उनके सम्मान की रक्षा का वादा किया। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के रिश्ते की भावना सिर्फ रक्षाबंधन के दिन ही नहीं हमेशा होनी चाहिए। सभी महिलाओं के प्रति होनी चाहिए। उन्होंने संस्था की ओर से किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में बटालियन के, अश्व प्रभाग व पेट्रोल पंप के लगभग 140 जवानों की कलाई पर राखी बांधी गयी। वहीं बहनों ने जवानों का मुंह मीठा कराया। जवानों ने देश और देश की नारी शक्ति की रक्षा का वादा किया।संस्था की अध्यक्ष सुषमा तिवारी ने बताया कि वे लोग पिछले 6 सालों से रक्षाबंधन पर सेना व पुलिस के वीर जवानों को राखियां बांध रही हैं। हमारे जवान जो देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा और हमारी रक्षा के लिए सबसे आगे रहते हैं, उनको राखी बांधना सौभाग्य की बात है। हमने उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जवानों को राखी बांधी है। ऐसे जवान जो रक्षाबंधन में घर नहीं जा पाते हैं, विशेष रूप से उन्हें यहां राखी बांधी गई है।इस अवसर पर जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा की अध्यक्ष सुषमा तिवारी, सचिव ममता शर्मा, गोदावरी तंबोली, अपूर्वा शर्मा, सीमा अग्रवाल, हेमलता त्तिवारी, निर्मला गोस्वामी, संतोष साहू व अन्य सदस्यों सहित तीसरी बटालियन के कम्पनी कमांडर मिनमल मिन, भानुराम नाग,हरनाथ बिमल , गिरधारी सिंग, अश्व प्रभारी सूबेदार मेजर अशोक पटेल व अन्य आला अफसर एवं सपोर्टिंग स्टाफ आदि उपस्थित थे।
- रायपुर। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय प्रवास पर 31 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ आ रही हैं । अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू रायपुर में 31 अगस्त, 2023 को जगन्नाथ मंदिर, रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी । इसके पश्चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्हकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी । अपराह्न में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी । रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा ।दूसरे दिन यानि 01 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी । बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी ।
- -दक्षिण कोरिया के इक्सन सिटी मेयर का छत्तीसगढ़ी राजकीय गमछा से सम्मानरायपुर । इण्डियन स्काउट गाइड फेलोशिप के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एमएके मिकी के द्वारा दक्षिण कोरिया के इक्सन सिटी के मेयर जून्ग-हून यूल को आज छत्तीसगढ़ी राजकीय गमछा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को बताया कि यह हमारे प्रदेश का राजकीय गमछा है। इस परिधान के माध्यम से हमारी संस्कृति को प्रतीक रूप में प्रदर्शित करते हैं।उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण कोरिया सांस्कृतिक रूप से काफी नजदीकी रूप से जुड़े हुए हैं। कोरिया में इस बात के ऐतिहासिक दस्तावेज हैं कि लगभग दो हजार साल पहले अयोध्या की एक राजकुमारी का ब्याह कोरिया के राजकुमार से हुआ था और जल मार्ग से अयोध्या की राजकुमारी कोरिया गई थी इस घटना की स्मृति में अयोध्या में एक पार्क भी स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ भी चूंकि भगवान राम का ननिहाल रहा है। अतः इस तरह से यह प्रगाढ़ सांस्कृतिक संबंध है।हाल ही में दक्षिण कोरिया में सम्पन्न हुए 25वें विश्व स्काउट गाइड जंबूरी 2023 में इण्डियन स्काउट फेलोशिप तथा अटास इण्डिया का 29 सदस्यीय संयुक्त दल राष्ट्रीय अध्यक्ष उड़ीसा हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति जस्टिस कल्पेश झवेरी के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ था। इक्सन सिटी मेयर कार्यालय के द्वारा भारतीय दल को राजकीय अतिथि का दर्जा देते हुए इक्सन कल्चर एवं टूरिजम फाउंडेशन तथा डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर एण्ड टूरिजम इण्डस्ट्री इक्सन, दक्षिण कोरिया के द्वारा सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्व के स्थलों का दिनांक 04 एवं 05 अगस्त को भ्रमण कराया गया तथा भारतीय दल के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। इण्डियन स्काउट गाइड फेलोशिप के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एमएके मिकी को दक्षिण कोरिया के द्वारा मानद नागरिकता प्रदान की गई है। इण्डियन स्काउट गाइड फेलोशिप एवं अटास इण्डिया के संयुक्त भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से अटास इण्डिया छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा तथा उपाध्यक्ष जितेन्द्र साखरे सम्मिलित हुए थे।उल्लेखनीय है कि 25वें विश्व स्काउट जंबूरी में सम्मिलित होने के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी थी।
-
रायपुर कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया विमोचन
रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी के काव्य संग्रह ‘नाव प्यार की’ का विमोचन यहाँ रायपुर कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किया। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रायपुर कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने काव्य संग्रह ‘नाव प्यार की’ को सराहनीय बताते हुए विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी को शुभकामनाएँ दीं और निरंतर लेखन कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी द्वारा विश्वविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया गया।
काव्य संग्रह ‘नाव प्यार की’ में डॉ. अंसारी द्वारा रचित 80 मौलिक कविताओं का संग्रह है जो जीवन के विविध पहलुओं को गहराई से अभिव्यक्त करती हैं। इस काव्य संग्रह में महज चंद अल्फ़ाज़ में जीवन के रहस्य को उद्घाटित करने का प्रयास किया गया है। सरल, सहज शब्दों में बातों को गहराई से ह्रदय में उतार देने वाली यह कृति अद्भुत है। इसमें चिंतन, दार्शनिकता, अध्यात्म के साथ-साथ प्रेम के विविध रूप दिखाई देते हैं। समय की मांग के अऩुसार यह कृति आपसी भाईचारे को बढ़ावा देती है। आज के आधुनिक परिवेश में समाज में सौहार्द और प्रेम की भावना का विस्तार आवश्यक है। इस काव्य संग्रह का उद्देश्य है आदर्श की स्थापना कर एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में लेखन के माध्यम से सहयोग प्रदान करना।
यह डॉ. रेशमा अंसारी का द्वितीय काव्य संग्रह है। इस पुस्तक में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी समिति, न्यूयॉर्क के सदस्य एवं भारत हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति दिल्ली के अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम भारद्वाज ज्ञानभिक्षु, विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज़ मोहम्मद शेख एवं छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ महिला साहित्यकार डॉ. सत्यभामा आडिल ने भूमिका लेखन के साथ शुभकामनाएँ दी हैं। हिन्दी साहित्य की विविध विधाओँ पर अब तक उनकी नौ पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। विमोचन के अवसर पर डॉ.रेशमा अंसारी के पति श्री शेख आबिद (पत्रकार), पुत्र शेख राजिक रजा, हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और वरष्ठि पत्रकार डॉ. कमलेश गोगिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलनानंदा पंडा सहित मैट्स विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। - -कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी ने निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत करने की तिथिबालोद। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त को वृद्धि कर 11 सितंबर 2023 तक निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति (फार्म 6, 7 एवं 8) जमा करने की तिथि निर्धारित गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के आयु पूरा करने वाले नए मतदाताओं के अलावा अपने नाम में संशोधन एवं पते मंे परिवर्तन कराने वाले सभी मतदाताओं को निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम अनुसार ऐसे नागरिक जिनका उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूर्ण हो गया है तथा जिनका नाम वर्तमान में किसी कारण वश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाई है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फाॅर्म 6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कोई मतदाता अपने नाम में संशोधन, पते में परिवर्तन करना चाहते हैं तो वे फाॅर्म 8 के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हंै।
- बालोद । बालोद जिला अंतर्गत जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन 04 और 05 सितंबर को सरयू प्रसाद स्टेडियम बालोद में किया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी ब्लाॅक और नगरीय निकाय के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे, आयोजित होने वाले खेलों में 16 प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे। जिसमें तीन आयु वर्ग 0 से 18, 18 से 40 एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
- बालोद। शिक्षा सत्र 2023-24 में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई। पूर्व में यह तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई थी जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय समिति भोपाल द्वारा बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। आॅनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय डाॅट जीओवी डाॅट इन पर की जा रही है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली बालोद ने बताया कि पिछले वर्ष पंजीकरण का लक्ष्य 8,446 था जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
- बालोद ।जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुसुमकसा में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली, गायन, चित्रकला, स्लोगन, भाषा, क्विज आदि का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया सभी कार्यक्रम मतदाता जागरूकता विषय पर केन्द्रित था। छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त सभी कार्यक्रम में स्तरीय प्रदर्शन रहा। उक्त कार्यक्रम में विशेषकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले नवीन मतदाता छात्रों को सम्मिलित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से भव्य रैली निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य शामिल हुए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक मानव श्रृंखला का चित्रण कर मतदाता जागरूकता अभियान को आकर्षक बनाया गया ।
- -कलेक्टोरेट में बना कंट्रोल रूम, डिप्टी कलेक्टर श्री देवांगन नोडल अधिकरी नियुक्तरायपु /छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश की प्रवेश स्तर परीक्षा 03 सितंबर को ली जाएगी। एक पाली में यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 01 बजे तक होगी। रायपुर जिले में इस परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इस परीक्षा में साढ़े तेरह हजार से अधिक अभ्यर्थियों की शामिल होने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के आयोजन के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टोरेट परिसर स्थित कक्ष क्रमांक 06 में परीक्षा संबंधी नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमंाक 0771-2413233 है। इस परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष देवांगन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री केदार पटेल सहायक नोडल होंगे।
-
मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में मेकअप पर वर्कशाप
रायपुर। मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा मेकअप पर कौशल विकास कार्यशाला के माध्यम से विश्व फैशन सप्ताह मनाया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को सौंदर्य के क्षेत्र में कैरियर निर्माण की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही मेकअप के गुर सिखाए गये।
मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर ने बताया कि इम्पैक्ट सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सेलून और अकादमी की निदेशक प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा थीं। उन्होंने सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और इसे एक व्यवसाय के दृष्टिकोण से देखने पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को परफेक्ट कंटूरिंग और हाइलाइटिंग, आई मेकअप और हेयर से संबंधित बारीकियों से भी अवगत कराया। विद्यार्थियों को त्वचा के प्रकारों का विश्लेषण करने, त्वचा के अनुसार मेकअप करने, ब्लश, आईलाइनर, बेसिक और विंग्ड, लिपस्टिक लगाने की तकनीकी भी सिखाई गई। यह कार्यशाला सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला के दौरान श्रीमती टुटेजा ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया।
इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) केपी यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसिचव श्री गोकुलानंद पांडा, सीईओ श्रीमती प्रियंका पगारिया, मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सभी प्राध्यापकगण एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यशाला के समापन अवसर पर कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

- दुर्ग / उप सचिव भारत शासन, मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग श्री दयाशंकर ने विगत 28 अगस्त को दुर्ग जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन के आंगनबाड़ी केन्द्र पाटन क्रमांक 12 का निरीक्षण किया। यहां पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति, वीएचएसएनडी की गतिविधियों, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम तथा पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा एन्ट्री सबंधी कार्याे की जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र में उपस्थित बच्चों ने गीत कविता आदि सुनाई तथा आगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप में की जा रही डाटा एन्ट्री से संबंधित समस्त जानकारियों से अवगत कराया। आंगनबाडी केन्द्र की पोषण वाटिका का भी अवलोकन उप सचिव भारत शासन के द्वारा किया गया तथा वहाँ उगाई गई सब्जी/फलों पर संतोष व्यक्त किया। टीम के द्वारा मानिकचौरी आगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण के दौरान स्थानीय सरपंच श्रीमती मोतिम साहू तथा अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। उप सचिव भारत शासन के द्वारा आंगनबाड़ी के संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से बातचीत भी किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में सरपंच के सहयोग से निर्मित बालसुलभ शौचालय का अवलोकन करने के उपरांत उप सचिव भारत शासन द्वारा इसे प्रशंसनीय बताया गया। पोषण वाटिका के निरीक्षण के दौरान वहाँ लगी सब्जी/फलों को देखकर प्रशंसा व्यक्त की गई। टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र कातरो क्र. 01 के निरीक्षण दौरान 01 बालिका डुलेश साहू का जन्म दिन होने के उपलक्ष्य में केक काटा गया तथा 01 बालक का अन्नप्रासन तथा 02 गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम संपादित किए गये। उप सचिव भारत शासन के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताओं को दिए जा रहे गर्म भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा का भी अवलोकन करते हुए स्वयं हितग्राहियों को गर्म भोजन वितरण किया गया। आंगनबाडी केन्द्र में निर्मित पोषण वाटिका के संधारण हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ता सुषमा साहू द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरांत उप सचिव, भारत शासन के द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान केन्द्र प्रशासक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में मानसिक रोगी महिलाओं हेतु एक पृथक कक्ष तथा आने वाली महिलाओं की काउंसिलिंग हेतु प्रथक से काउसिलिंग कक्ष, बाउन्ड्रीवाल, गार्ड रूम एवं व्यवस्थित गार्डन का निर्माण जिला प्रशासन के सहयोग से कराया गया है, जिससे सखी वन स्टॉप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को विशेष सहयोग प्राप्त होता है। उप सचिव भारत शासन के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। इसके उपरांत उप सचिव भारत शासन के द्वारा जिले में शीघ्र ही संचालित होने वाले चाईल्ड हेल्प लाईन की स्थापना हेतु की जा रही तैयारियों का अवलोकन भी किया गया। साथ ही शासकीय बालगृह, शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण करते हुए वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन एवं वहाँ निवासरत बालकों से चर्चा भी की गई। उप सचिव भारत शासन द्वारा इन सथाओं में उपलब्ध सुविधाओं/व्यवस्थाओं पर भी संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री विवेक धसमाना, अवर सचिव, भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन एस्कार्ट ऑफिसर श्री जितेन्द्र साव परियोजना अधिकारी श्री सुमीत गण्डेचा, पाटन एवं श्रीमती उषा झा दुर्ग ग्रामीण पर्यवेक्षक सुश्री वंदना वर्मा, श्रीमती नम्रता तिवारी एवं श्रीमती प्रमिला वर्मा एवं संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।
- दुर्ग / प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 29 अगस्त को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। खिलाड़ियों द्वारा हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद की स्मरण कर श्रदांजलि अर्पित की गई। जिला हॉकी संघ अध्यक्ष श्री अनसार अहमद जरीन ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके उपरान्त समृद्धि बजार दुर्ग हॉकी खेल मैदान में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पदमनापुर श्री गुप्ता और ऐलडर मैन नगर पालिक निगम दुर्ग श्रीमती रतना नारंगदेव की मौजूदगी में खेल दिवस में लगभग 450 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया । विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विभाग के श्री दलबीर सिंह, श्री ईश्वरी, श्री सुजीत यादव का सहयोग रहा।
- -प्रदेश में सातवां मोतियाबिंद मुक्त जिला बनादुर्ग / बाइलेटरल मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित होेने पर आज जिला कलेक्ट्रेट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अरूण वोरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री धीरज बाकलीवाल उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में अधिसूचना जारी कर दुर्ग जिले को मोतियाबिंद मुक्त घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। जिनके मार्गदर्शन में संपूर्ण दुर्ग जिले को मोतियाबिंद मुक्त किया जा सका है। कार्यक्रम में मोतियाबिंद मुक्त करने वाले नेत्र सर्जनों डॉ. बी.आर. कोसरिया, डॉ. संगीता भाटिया, नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. कल्पना जैफ का मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। विगत वर्ष दुर्ग जिला अस्पताल में 2021 मोतियाबिंद ऑपरेशन किये गये। जिसमें 1076 ऑपरेशन दोनों आंखों से मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया एवं प्राइवेट अस्पतालों में 7338 ऑपरेशन किये गये। कुल 11 हजार दो सौ ऑपरेशन दुर्ग जिले में किया गया, जिससे दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया। उसमें डॉ. बी.आर. कोसरिया द्वारा 771 एवं डॉ. संगीता भाटिया द्वारा 382, डॉ. अल्पना अग्रवाल द्वारा 352, डॉ. कल्पना जैफ द्वारा 404 एवं दुर्ग जिले में पहली बार 12 छोटे-छोटे बच्चों 4 से 12 वर्ष तक के बच्चों का ऑपरेशन उनके द्वारा किया गया। जिससे जिला अस्पताल की छबि उभरी है। डॉ. वाहनी सुपेला अस्पताल द्वारा 249 ऑपरेशन किया गया।कार्यक्रम में दुर्ग जिले के तीनों ब्लाकों का सघन दौरा करके मोतियाबिंद मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकरी डॉ. वी.एस. राव को उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात दुर्ग जिले को धमधा ब्लाक से मरीजों को लाकर ऑपरेशन कराने व सहयोग करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए नेत्र सहायक अधिकारी श्री त्रिलोक धीवर, श्री लोकेश साहू, श्री राजेश शर्मा, श्री संतोष सोनवानी, श्री सुधाकर मिश्रा एवं पाटन ब्लाक से श्री एम.आर. शेख, श्री लोकेश्वर सिंह ठाकुर, श्रीमती जसविंदर कौर एवं निकुम से श्रीमती ललिता बंजारे, श्री मुकेश शर्मा, श्रीमती सुषमा साहू, श्रीमती रीना नायक, श्री विवेक सोनी, श्री शत्रुहन सिन्हा, कु. राजप्रियंका, श्री अनिल एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग से वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी श्री अरूण सिंह, श्री अजय नायक, श्रीमती दुर्गा सिन्हा, श्रीमती माया लहरे को उत्कृष्ट कार्य एवं मोतियाबिंद मुक्त जिला करने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु आज विधायक श्री अरूण वोरा एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा तथा महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किये। जिससे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी व्याप्त हुई।इस अवसर पर जिले के कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने ऑपरेशन करने वाले समस्त नेत्र विशेषज्ञों की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश में दुर्ग जिले को सातवें नंबर का मोतियाबिंद मुक्त जिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है। राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कवर्धा, बलौदाबाजार, रायपुर आदि के तुलना में 20 लाख जनसंख्या वाला दुर्ग जिला को विधिवत् 3 मीटर से कम दिखाई देने वाले दोनों आंखों से मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को आप लोगों ने एक हजार 76 लोगों का ऑपरेशन कराया। आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। विधायक श्री अरूण वोरा ने कहा कि दुर्ग जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने में कलेक्टर का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा है। इससे पूरा दुर्ग जिला गौरवान्वित हुआ। जिला अस्पताल पहले की तुलना में अब पूर्णतः नया एवं नये अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो चुका है। अभी 20 करोड़ रूपये का नया अस्पताल बनने हेतु स्वीकृत हुआ है। इससे हमारे आस-पास के जिलेवासियों को बहुत फायदा पहुंचेगा। जिला अस्पताल एवं दुर्ग जिले के इस कार्य हेतु कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम बधाई के पात्र है और ऑपरेशन करने वाले नेत्र विशेषज्ञों के कारण तथा नेत्र सहायक अधिकारियों के सफल मरीजों को लाने एवं ऑपरेशन कराने सहभागिता के कारण आज हमारा दुर्ग जिला जो कि इतना अधिक जनसंख्या वाला मोतियाबिंद मुक्त हो पाया है। मैं आप सभी लोगों को सहृदयपूर्वक धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, डीएचओ डॉ. सतीश कुमार मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीवीएस बंजारे, नोडल अधिकारी डॉ. संजय जामगडे़ तथा जिला चिकित्सालय दुर्ग के सिविल सर्जन डॉ. ए.के. साहू भी उपस्थित रहे।
- रायपुर । केंद्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार बिजली बिल में वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) शुल्क के स्थान पर अब ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) अधिरोपित किया जा रहा है। बीते महीने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व्दारा बिजली लागत में 16 पैसे प्रति यूनिट की कमी हुई है, लिहाजा अगस्त महीने की खपत पर उपभोक्ताओं को 14.23 प्रतिशत की जगह 11.43 प्रतिशत ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लगेगा। यानी उपभोक्ताओं से 400 यूनिट खपत पर 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट की दर से कमी आएगी ।पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अनुसार बिजली क्रय की निर्धारित दर तथा वास्तविक क्रय की दर के अंतर का समायोजन वीसीए के माध्यम की जाती थी। परन्तु केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार व्दारा 29 दिसंबर 2022 को अधिसूचित विद्युत (संशोधन) नियम 2022 के अनुसार आयोग ने निर्धारित फार्मूले के अनुसार टैरिफ आदेश में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लेने के निर्देश दिए हैं। अब आयोग व्दारा निर्धारित विद्युत क्रय दर एवं पारेषण दर से वास्तविक विद्युत क्रय दर एवं पारेषण दर में अन्तर की राशि को एफपीपीएएस के माध्यम से सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर उनके द्वारा खपत की गई विद्युत के उर्जा प्रभार पर प्रतिशत अनुसार किये जाने की व्यवस्था की गई है।जून महीने में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 14.23 प्रतिशत की दर से ली गई थी, जो जुलाई महीने में 11.43 प्रतिशत हो गई है। इसका कारण छत्तीसगढ़ राज्य उत्पादन कंपनी की बिजली 5.41% सस्ती हुई है एवं एनटीपीसी की बिजली 7.87% और अंतरराज्यीय स्रोतों से प्राप्त बिजली की दरों में 2.67% की कमी हुई है। अतः जुलाई में की गई बिजली खपत में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 53 पैसे के स्थान पर 43 पैसे प्रति यूनिट अधिरोपित किया जाएगा। इस तरह 100 एवं 200 यूनिट खपत पर 10पैसे प्रति यूनिट, 300 यूनिट पर 12 पैसे और 400 यूनिट पर 13 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल में कमी संभावित है। 500 से एक हजार यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 18 से 24 पैसे प्रति यूनिट की दर से ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार में कमी संभावित है।
- -आई.टी.आई.में प्रशिक्षण अधिकारियों पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदानरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। इसके साथ ही वे आई.टी.आई. में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूर्व में 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। अगस्त महीने की राशि 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार की रािश शामिल करने पर यह राशि बढ़कर 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए हो जाएगी।बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 7200 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1782 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। file photo
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। रक्षाबंधन पर्व की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का पर्व ’रक्षाबंधन’ हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन बहनें मंगल कामना के साथ अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार अपनी बहनों के साथ सभी महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और अस्मिता के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध करता है।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज चम्पारण के श्री चम्पेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चम्पेश्वर महादेव का दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए चम्पारण में 3 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ, भव्य प्रवेश द्वार, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, पर्यटन सूचना केन्द्र, गजीबो, लैण्डस्केपिंग, बाउंड्रीवाल, विद्युतीकरण, प्लंबिंग कार्य, पब्लिक टायलेट एवं विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया।इस दौरान संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महंत राम सुन्दर दास एवं राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री नंद कुमार साय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- रायपुर /शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए चयन समिति की अनुशंसा उपरांत चयन सूची संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण ने जारी कर दी है। इसके लिए व्यापमं ने चयन परीक्षा ली थी। इसके पश्चात आनलाइन काउंसिलिंग उपरांत अभ्यर्थियों के दस्तावेज, आनलाइन स्क्रूटनी एवं चयन समिति की अनुशंसा उपरांत चयनित 84 अभ्यर्थियों की सूची विषयवार जारी की गई है। इसमें इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से 4, कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 16, कारपेंटर के 2, टर्नर के 1, फिटर के 12, मेकेनिस्ट ग्राइंडर का 1, मेकेनिक ट्रैक्टर के 1, मेकेनिक डीजल के 7, मेकेनिक मोटर व्हीकल के 1, वर्कशाप कैल्क्यूलेशन एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग के 28, वेल्डर के 7, शीट मेटल वर्कर के 1, सीविंग टेक्नालाजी के 2, एम्प्लायबिलिटी स्किल्स के 1 पद के लिए सूची जारी की गई है।









.jpg)



.jpg)
.jpg)







.jpg)
.jpg)


.jpg)
