- Home
- देश
-
इंदौर . इंदौर में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अज्ञात युवती का दो हिस्सों में कटा शव रविवार को रहस्यमय हालात में बरामद किया। जीआरपी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि एक सफाई कर्मचारी की सूचना पर डॉ. आम्बेडकर नगर-इंदौर यात्री ट्रेन से युवती का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि युवती की अभी पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच आंकी जा रही है। शुक्ला ने कहा, ‘‘युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा ट्रेन में छोड़े गए ट्रॉली बैग में मिला, जबकि उसकी कमर से नीचे का भाग प्लास्टिक की बोरी में बंद पाया गया। युवती के दोनों हाथ और दोनों पैर गायब हैं।'' उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि युवती की हत्या किसी और स्थान पर एक-दो दिन पहले की गई और इसके बाद उसके शव को काट कर इसके हिस्सों को शनिवार रात यात्री ट्रेन में रख दिया गया। शुक्ला ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर नगर-इंदौर ट्रेन शनिवार रात इंदौर पहुंची थी और सवारियों को उतारे जाने के बाद इस रेलगाड़ी को रख-रखाव के लिए यार्ड में ले जाया गया था। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है और इस मामले की बारीकी से जांच जारी है। -
अगरतला. त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में कुएं की सफाई के दौरान ‘जहरीली गैस' की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार सुबह नियोरामुरा जेबी स्कूल परिसर में हुई। सोनमुरा के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पानी की कमी के कारण कुएं की सफाई का अभियान चलाया था। उप मंडल पुलिस अधिकारी (सोनमुरा) शशि मोहन देबवर्मा ने बताया कि सबसे पहले एक मजदूर कुएं की सफाई करने के लिए नीचे गया, लेकिन काफी देर बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अन्य मजदूर भी उसके पीछे कुएं में चले गए। कुछ देर बाद तीनों मजदूर कुएं में बेसुध पाए गए। उन्होंने बताया कि बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देबवर्मा ने कहा,‘‘ ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं में जहरीली गैस थी और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारणों का पता लगेगा। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट मंत्रियों में से छह वकील हैं, तीन एमबीए डिग्री धारक हैं और 10 स्नातकोत्तर हैं, जिससे यह पेशेवरों का एक अच्छा मेल है। प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह उन लोगों में शामिल हैं जिनके पास स्नातकोत्तर डिग्री है।
कानून की डिग्री रखने वाले छह लोगों में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, जे पी नड्डा, पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव और किरेन रीजीजू शामिल हैं। स्नातकोत्तर डिग्रीधारी मंत्रियों में राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, अन्नपूर्णा देवी और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं। छह मंत्री स्नातक हैं जिनमें मनोहर लाल खट्टर, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रह्लाद जोशी और गिरिराज सिंह हैं। मोदी ने रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली । उनके 72 सदस्यीय केंद्रीय मंत्रिपरिषद में युवा और अनुभव पर जोर देने के साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भागीदारों को इसमें जगह दी गई है। इनमें से 33 पहली बार मंत्री बने हैं जिनमें से छह जाने-माने राजनीतिक परिवारों से आते हैं। इनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री - चौहान (मध्य प्रदेश), खट्टर (हरियाणा) और कुमारस्वामी (कर्नाटक) शामिल हैं। नए चेहरों में अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी भी शामिल हैं, जिन्होंने केरल से भाजपा के पहले लोकसभा सांसद बनकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री सहित मोदी मंत्रिमंडल में 81 सदस्यों की अधिकतम सीमा के मुकाबले 72 सदस्य हैं। -
नयी दिल्ली .नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए रविवार को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में 33 नये चेहरे शामिल हुए हैं और इनमें से कम से कम छह मंत्री मशहूर राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद में पहली बार शामिल होने वालों में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों - शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा) और एचडी कुमारस्वामी (कर्नाटक) - का भी नाम है। मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बनने वाले सात लोग सहयोगी दलों से हैं, जिनमें तेदेपा से के. राममोहन नायडू और पी. चंद्रशेखर, जद (यू) के ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, रालोद के जयंत चौधरी, लोजपा के चिराग पासवान और जद (एस) के एच.डी. कुमारस्वामी शामिल हैं। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के 45 वर्षीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के पुत्र हैं। बिहार के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) ने बिहार में जिन पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन सभी पर जीत हासिल की। जनता दल (यूनाइटेड) के रामनाथ ठाकुर प्रसिद्ध समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं। कर्पूरी ठाकुर को इस वर्ष के प्रारंभ में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू मोदी मंत्रिमंडल में नए सदस्य हैं। बेअंत की 1995 में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के वरिष्ठ राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पुत्रवधू रक्षा खडसे ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सहयोगियों को पांच कैबिनेट मंत्री पद मिले हैं क्योंकि पार्टी लोकसभा में बहुमत के लिए सहयोगियों पर निर्भर है। निवर्तमान सरकार में सहयोगी दलों के पास एक भी कैबिनेट पद नहीं था। निवर्तमान मंत्रिपरिषद में भाजपा के सहयोगी दलों से दो राज्य मंत्री थे - अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल और आरपीआई (ए) के रामदास आठवले - इस बार दो स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और चार राज्य मंत्री हैं। जनता दल (सेक्युलर) के एच डी कुमारस्वामी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, तेलुगु देशम पार्टी के किंजरापु राम मोहन नायडू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। शिवसेना के प्रतापराव जाधव और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। दूसरी नरेन्द्र मोदी सरकार में भाजपा के सहयोगी दलों से कोई स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री नहीं था। आठवले और पटेल को राज्य मंत्री के रूप में बरकरार रखा गया है, जबकि सहयोगी दलों से कनिष्ठ मंत्रियों में जनता दल (यूनाइटेड) के रामनाथ ठाकुर और तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रशेखर पेम्मासानी शामिल हैं। भाजपा को पिछले दो कार्यकालों - 16वीं और 17वीं लोकसभा - में पूर्ण बहुमत प्राप्त था, जिसका असर मंत्रिपरिषद में भी दिखाई दिया और केवल कुछ गठबंधन सहयोगियों को ही जगह दी गई। 2014 में भाजपा के 282 सीट के साथ सत्ता में आने के बाद गठित पहले मोदी मंत्रिमंडल में चार कैबिनेट पद सहयोगी दलों को मिले थे। लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान को उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय, तेलुगू देशम पार्टी के अशोक गजपति राजू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और शिवसेना के अनंत गीते को भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री बनाया गया था। पहली मोदी सरकार में भी चार राज्य मंत्री पद भाजपा के सहयोगी दलों को मिले थे, जिनमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी शामिल था। तेलुगू देशम पार्टी के वाई एस चौधरी नवंबर 2014 में विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री बने। जुलाई 2016 में मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल में आरपीआई (एस) के रामदास आठवले सामाजिक न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की पटेल स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्य मंत्री बनीं थीं। इनमें से दो मंत्रियों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की अपनी पार्टी की मांग को लेकर मार्च 2018 में इस्तीफा दे दिया था। एक हफ्ते बाद, तेलुगू देशम पार्टी ने राजग छोड़ दिया। दिसंबर 2018 में, कुशवाहा ने मोदी पर बिहार के लिए अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया और गठबंधन छोड़ दिया। दूसरी मोदी सरकार में, जब भाजपा 303 की बेहतर संख्या के साथ लोकसभा में वापस आई, तो सहयोगी दलों के सात नेताओं ने अपने पांच साल के कार्यकाल में विभिन्न मंत्री पदों पर कार्य किया। जीतने के तुरंत बाद, इसने लोक जनशक्ति पार्टी, शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल जैसे सहयोगियों को मंत्री पद दिया। पासवान को उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय दिया गया, एक पद जो उन्होंने अक्टूबर 2020 में अपनी मृत्यु तक संभाला। हरसिमरत बादल को फिर से खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का प्रभार दिया गया, जो उन्होंने सितंबर 2020 तक संभाला, जब उन्होंने किसानों के विरोध के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया। बाद में शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन छोड़ दिया। शिवसेना के अरविंद सावंत को भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा और उनकी पार्टी के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच उन्होंने नवंबर 2019 में इस्तीफा दे दिया। रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के दो गुटों में विभाजित होने के बाद, उनके भाई पशुपति पारस को जुलाई 2021 में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय दिया गया। उन्होंने 2024 के आम चुनावों से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया क्योंकि भाजपा ने रामविलास के बेटे चिराग पासवान के नेतृत्व वाले गुट लोजपा (आरवी) के साथ सीट समझौता किया था। जनता दल (यूनाइटेड) के रामचंद्र प्रसाद को जुलाई 2021 में इस्पात मंत्री बनाया गया और वह 6 जुलाई 2022 तक इस पद पर बने रहे। दूसरे मोदी मंत्रिमंडल में आठवले ने सामाजिक न्याय राज्य मंत्री का पद संभाला और अनुप्रिया पटेल वाणिज्य राज्य मंत्री थीं।
-
नयी दिल्ली. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अगला अध्यक्ष कौन होगा क्योंकि पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नड्डा के अलावा भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है, जिससे संभावना है कि कोई नया चेहरा भाजपा का नेतृत्व कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किए गए कुछ पूर्व मंत्रियों को भी पार्टी में अहम भूमिका दिए जाने की उम्मीद है। जनवरी 2020 में नड्डा ने अमित शाह की जगह पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला था। भाजपा अध्यक्ष के रूप में नड्डा का विस्तारित कार्यकाल इसी महीने समाप्त होना है।
-
जयपुर. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक तेज गति के ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना-प्रभारी राजीव भादू ने बताया कि किवरली के पास एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद लौटते समय एक तेज गति के ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर गणपत (45), उनकी पत्नी दुलारी (35) और बेटी सुमन (12) सवार थे। उन्होंने बताया कि तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। ट्रेलर को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले को ‘‘अत्यंत निंदनीय'' करार दिया। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। सिंह ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला बेहद निंदनीय है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ ही दिनों बाद इस सप्ताह के अंत में इटली का दौरा करेंगे। इस नए कार्यकाल में अपनी पहली विदेश यात्रा पर, मोदी अन्य वैश्विक नेताओं के साथ जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन 13-15 जून को इटली के अपुलिया क्षेत्र में बोर्गो एग्नाज़िया (फ़सानो) में आयोजित किया जाएगा। मोदी 14 जून को एक दिन के लिए वहां रहेंगे।
समाचार एजेंसी के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि लिस्ट को छोटा रखने का एक कारण इटली में होने वाला जी7 शिखर सम्मेलन था। समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के नेता शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा कि अतिथि लिस्ट भारत की ‘पड़ोसी पहले नीति’ को दर्शाती है, जो हिंद महासागर क्षेत्र के प्रमुख द्वीप देशों पर केंद्रित है।मोदी ने 25 अप्रैल को एक पोस्ट में कहा, “आज इटली अपने मुक्ति दिवस का जश्न मना रहा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से बात की और शुभकामनाएं दीं। जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। जी7 में जी20 भारत के परिणामों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।”“हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।” जी7 शिखर सम्मेलन एक अनौपचारिक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जिसमें इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका इसके सदस्य हैं।यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भी इसमें शामिल होंगे। इटली ने इस साल 1 जनवरी को जी7 फोरम की अध्यक्षता संभाली।गौर करने वाली बात है कि जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद, स्विट्जरलैंड वीकेंड में यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस शिखर सम्मेलन में 90 देश और संगठन शामिल होंगे, जिनमें से आधे यूरोप से होंगे, जिनका उद्देश्य यूक्रेन में संभावित शांति की दिशा में एक रास्ता खोजना है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत के इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना नहीं है। -
नई दिल्ली। श्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और उनमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
इस फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षर की गई पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।" - नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने नये केंद्रीय मंत्रिपरिषद को ‘‘युवाओं और अनुभवी लोगों का बेहतरीन मिश्रण'' बताया और कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मैं 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करने और भारत को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंत्रिपरिषद के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।'' नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रियों की यह टीम युवा और अनुभवी लोगों का बेहतरीन मिश्रण है। हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'' मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विदेशी गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार जताया।
- अमेठी . जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में रविवार को एक कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से टकराने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जामो-भादर मार्ग पर एक कार के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ गई जिससे कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई और फिर कार एक पेड़ से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुल्तानपुर के कुड़वार इलाके की रहने वाली शबनम (35), वंदना पाठक (29), दुर्गेश उपाध्याय (35) तथा एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उनमें से तीन को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
-
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश). हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में रविवार सुबह एक दंपती के शव घर के पास स्थित गौशाला में खून से लथपथ पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दूध विक्रेता रूपलाल अपनी पत्नी कमला देवी के साथ चांदपुर गांव में रहते थे।
रविवार की सुबह जब वह दूध लेकर नहीं आये तो कुछ ग्रामीण उनके घर पहुंच गए, लेकिन वहां न तो रूपलाल मिले और न ही उसकी पत्नी कमला देवी। जब ग्रामीण घर के पास में ही बनी गौशाला में गए तो बुजुर्ग दंपती के शव खून से लथपथ पड़े मिले।
पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है और नमूने लेने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दंपती की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। -
नयी दिल्ली. दिल्ली यातायात पुलिस ने इस साल अब तक निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 286 प्रतिशत अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस साल एक जनवरी से पांच जून तक निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,859 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 4,363 था।
उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दर्ज हुए मामलों में 286 प्रतिशत अधिक है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह आंकड़ा सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और यातायात नियमों के अनुपालन को लागू करने के व्यापक प्रयास को दर्शाता है।'' यातायात पुलिस विभाग ने बताया कि उन्होंने निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और इस कदम के कारण लगाए गए जुर्माने की संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकारी ने बताया कि अपठनीय, अनुचित तरीके से बनाई गईं और निर्धारित मानकों के अनुरूप न होने वाली नंबर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। -
जम्मू.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध जम्मू के एक जौहरी ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर उनके लिए चांदी से बना तीन किलोग्राम का कमल का फूल तैयार किया है। ‘कमल' भाजपा का चुनाव चिह्न है।
जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित मुथी गांव के निवासी रिंकू चौहान ने कहा कि मोदी को यह अनोखा उपहार देने का विचार उनके दिमाग में तब आया, जब भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने का अपना वादा अगस्त 2019 में पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया। पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के प्रवक्ता चौहान ने अपने आवास पर कहा, ‘‘हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के लिए यह उपहार तैयार करने में मुझे 15 से 20 दिन लगे। मैंने चांदी से बना कमल का फूल स्वयं तैयार किया है और मैं उन्हें यह भेंट देने का इंतजार कर रहा हूं।'' शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरीं अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए रिंकू चौहान को 2018 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही हफ्तों में उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया था। पिछले करीब दो दशक से भाजपा से जुड़े चौहान ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हटने से पथराव की घटनाएं रुक गईं और कश्मीर में शांति बहाल करने में मदद मिली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पिछले 500 साल से लटका था।'' रिंकू चौहान की पत्नी अंजलि चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को यह उपहार देने के लिए उनसे मिलने को लेकर उत्सुक हैं। इस बीच, योग प्रशंसकों के एक समूह ने पुराने शहर की मुबारक मंडी में सुबह नियमित व्यायाम के दौरान मोदी के अगले पांच साल के सफल कार्यकाल के लिए विशेष प्रार्थना की। इस समूह में शामिल सोनिया टंडन नामक महिला ने कहा, ‘‘मोदी की जगह कोई भी नहीं ले सकता और मुझे खुशी है कि वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में वापस आएंगे। हमने मोदी के लिए वोट दिया था। -
नयी दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को समय से पहले पहुंचने के बाद मुंबई में भी सामान्य से दो दिन पहले रविवार को पहुंचा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। सामान्यतः मॉनसून एक जून तक केरल और 11 जून तक मुंबई तथा 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाता है।
मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के 15 मई को 31 मई तक पहुंचने की संभावना जताई थी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से मई के अंत में गुजरे चक्रवात रेमल ने मॉनसून को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया जिसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर में मॉनसून का आगमन समय से पहले हो गया है। केरल में मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि एक जून तथा अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में पांच जून है। पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। - हैदराबाद। मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का रविवार को हैदराबाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया। रामोजी फिल्म सिटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे किरण ने चिता को मुखाग्नि दी। खबरों और मनोरंजन की दुनिया में व्यापक बदलाव लाने वाले रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का शनिवार की सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे। रामोजी राव के अंतिम संस्कार में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेता शामिल हुए। रामोजी राव ने समाचार पत्र ‘ईनाडु' और ईटीवी चैनल समूह की शुरुआत करके अविभाजित आंध्र प्रदेश में मीडिया जगत में क्रांतिकारी बदलाव किया था। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। आंध्र प्रदेश सरकार ने नौ और 10 जून को राजकीय शोक की घोषणा की है।एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि राजकीय शोक के दौरान पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आधिकारिक रूप से किसी उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण, तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना के मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव और डी सीताक्का, फिल्म जगत के सदस्यों और अन्य लोगों ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। चंद्रबाबू नायडू उनकी अर्थी को कंधा देने में शामिल हुए।उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने भारी मन से अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और तेलुगु जगत के दिग्गज रामोजी राव को अंतिम विदाई दी। वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह एक मार्गदर्शक के रूप में हमें प्रेरित करते रहेंगे। ''
- नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों और मुंबई सहित महाराष्ट्र में आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग ने कल तक दक्षिण कोंकण, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों के दौरान गरज और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि रविवार से पश्चिमोत्तर भारत में भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू हो गया है। पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान और मध्य प्रदेश में गुरुवार तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति जारी रह सकती है।
-
मुंबई. महाराष्ट्र के नासिक जिले में रेल की पटरी पर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जीआरपी के अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम को वलदेवी नदी पुल के पास रेल की पटरी पर घटी।
उन्होंने बताया कि संकेत कैलास राठौड़ और सचिन दिलीप करवार पटरी पर वीडियो बनाने के साथ सेल्फी ले रहे थे। दोनों इस काम में इतने मशगूल थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके पीछे ट्रेन आ रही है। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि दोनों देवलाली कैंप स्थित भाटिया कॉलेज के छात्र थे और हाल ही में उन्होंने 11वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। -
भुवनेश्वर. ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी और बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता वी.के. पांडियन ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के मद्देनजर रविवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने की घोषणा की। नौकरशाह से नेता बने पांडियन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘अब मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। यदि इस सफर में मैंने किसी को कोई ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे माफ कर दें। यदि मेरे खिलाफ चलाये गए अभियान ने बीजू जनता दल की हार में कोई भूमिका निभाई है, तो मुझे खेद है। इसके लिए मैं समस्त बीजू परिवार से क्षमा याचना करता हूं।'' पांडियन ने कहा कि राजनीति में आने का उनका एकमात्र इरादा पटनायक की सहायता करना था और यही कारण है कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीट जीतकर बीजद के 24 साल लंबे शासन को खत्म कर दिया। वहीं, पटनायक नीत पार्टी ने 51 सीट पर जीत दर्ज की, कांग्रेस को 14 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट मिली। बीजद राज्य में लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत सका। वहीं, भाजपा ने 20 और कांग्रेस ने (लोकसभा की) एक सीट पर जीत दर्ज की।0 पांडियन ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ओडिशा को अपने दिल में रखूंगा और गुरु नवीन बाबू मेरी सांस में रहेंगे।
-
- 10 लोगों की मौत और अन्य 33 लोग घायल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में रविवार जम्मू संभाग के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। रियासी जिले के तरयाथ इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 33 लोग घायल हो गए। बस शिव कोडी मंदिर जा रही थी जिस पर पोनी इलाके के टेरयाथ गांव में हमला हुआ। रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने जिले के रनसू इलाके से आ रही यात्री बस पर हमला किया। हमले में एक गोली बस के ड्राइवर को लग गई जिसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस जिले के पौनी के कांडा इलाके के पास एक गहरी खाई में गिर गई।
रियासी के उपायुक्त विशेष महाजन ने भी हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। पीड़ितों के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों पहुंचाया गया। वहीं इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्री जम्मू कश्मीर के नहीं थे और वे उत्तर प्रदेश के लग रहे थे। यात्री शिव कोड़ी के दर्शनों के लिए आए थे। प्रथम दृष्टया के अनुसार, आतंकी बस का इंतजार कर रहे थे और राजमार्ग पर उस पर हमला कर दिया। हताहतों की पहचान की जा रही है। -
सूरत. गुजरात के सूरत शहर में सड़क किनारे बैठे लोगों के समूह के बीच एक कार घुस गई और इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उतरान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के बाहरी रिंग रोड पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और सड़क किनारे बैठे लोगों के एक समूह के बीच जा घुसा। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में आठ वर्षीय विनय, उसके पिता देवेश वाग्झानी (40) और चाचा संकेत बावरिया (32) की मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक ए डी महंत ने बताया कि कार अहमदाबाद से आ रही थी और इसके चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। उन्होंने बताया कि विनय और उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि चार घायल पीड़ितों का उपचार जारी है। उनमें से एक की हालत गंभीर है। कार की टक्कर से वहां दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। कार चालक यग्नेश गोहिल (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
-
रीवा.मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार शाम को दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग में एक महिला और एक बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) साकेत पांडे ने बताया कि जब दोनों ट्रक अत्यधिक ज्वलनशील माल ले जा रहे थे तभी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बाईपास पर टकरा गए। उन्होंने बताया कि जले हुए वाहनों से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों में एक ट्रक चालक और उसका सहायक के साथ-साथ एक स्थानीय महिला और उसका 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार टक्कर से पहले ब्रेक फेल होने पर एक चालक अपने वाहन से कूद गया था। डीआईजी ने कहा, ‘‘चालक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। मृतकों की पहचान करने और उनकी उम्र का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
-
मंगलुरु. कर्नाटक के मंगलुरु में कुलशेखरा में 'गणेश आभूषण' नामक दूकान से 25 मई को चोरी गये लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के 59 ग्राम सोने के आभूषणों को शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया और आभूषण चोरी करने की आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने यहां बताया कि 25 मई को मंगलुरु पूर्व पुलिस थानांतर्गत कुलशेखरा में शक्तिनगर के रहने वाले योगीश आचार्य की 'गणेश आभूषण' नामक दूकान से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषणों की चोरी हो गयी थी जिसकी शिकायत योगीश ने दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर आखिरकार आज चोरी करने वाली लड़की को चुराये गये 59 ग्राम वजन के आभूषणों के साथ धर दबोचा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी लड़की को जेल भेज दिया गया है।
-
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए वी के पांडियन की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि उन्होंने 'शानदार काम' किया है। ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके पटनायक ने दोहराया कि तमिलनाडु से आये और नौकरशाह से राजनेता बने पांडियन उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग तय करेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि लोगों के फैसले को विन्रमता से स्वीकार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह हर संभव तरीके से ओडिशा के लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा, ''पांडियन की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह पार्टी में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने कोई पद नहीं संभाला। उन्होंने किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ा। जब भी मुझसे मेरे उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया मैंने हमेशा स्पष्ट रूप से कहा है कि वह पांडियन नहीं हैं। मैं फिर से दोहराता हूं कि ओडिशा के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे।'' पटनायक ने कहा, ''एक अधिकारी के तौर पर उन्होंने (पांडियन) पिछले 10 वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम किया है चाहे वह दो चक्रवातों के दौरान हो या कोविड-19 महामारी के दौरान हो। इस अच्छे काम के बाद वे नौकरशाही से सेवानिवृत्त होकर बीजद में शामिल हो गए और बेहतरीन काम करके उन्होंने पार्टी में अपना योगदान दिया। वे एक ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें इसी बात के लिए याद किया जाना चाहिए।'' नवीन पटनायक का यह बयान पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव में बीजद की हार पर पांडियन की आलोचना करने पर आया। अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए पटनायक ने कहा, ''मैं बताना चाहता हूँ कि मेरा स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा। आपने देखा होगा कि मैंने पिछले महीने भीषण गर्मी के दौरान भी जोर-शोर से प्रचार किया था और यह मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए काफी है।'' विधानसभा चुनाव में बीजद की हार के बारे में बात करते हुए पटनायक ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमने हमेशा कोशिश की है और बेहतरीन काम किया है। हमारे पास अपनी सरकार और पार्टी पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है। लोकतंत्र में या तो आप जीतते हैं या हारते हैं।'' उन्होंने कहा, ''लंबे समय बाद शिकस्त मिलने पर हमें हमेशा जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मैं उनकी हरसंभव सेवा करता रहूंगा।'' उन्होंने ओडिशा के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार मुझे अपना आशीर्वाद दिया है।
भाजपा ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 78 पर जीत दर्ज कर बीजद के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए सत्ता हासिल की। वहीं, बीजद को केवल 51 सीट पर ही जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए। बीजद राज्य की एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सकी, जबकि भाजपा 20 सीट पर कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही।

















.jpg)








.jpg)
