- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. भारतीय नौसोना ने बृहस्पतिवार को अमेरिका से दो और एमच-60 ‘रोमियो' बहुउद्देश्यीय (मल्टी मिशन) हेलीकॉप्टर प्राप्त किये। नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है। इसके साथ ही, नौसेना को प्राप्त हुए इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर की कुल संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित एवं सभी मौसम में उपयोग में लाये जाने वाले कुल 24 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति 2025 तक पूरी होगी। इनमें हेलफायर मिसाइल और घातक रॉकेट प्रणाली लगी होंगी। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि दो हेलीकॉप्टर की आपूर्ति बृहस्पतिवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर की गई, जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर की आपूर्ति अगले महीने होनी है। अमेरिकी सरकार के साथ किये गये लगभग 15,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत भारत ये हेलीकॉप्टर खरीद रहा है।
-
नयी दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और बाल देखभाल समेत विभिन्न पाठ्यक्रम अब एक नये वेब पोर्टल पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिसका उद्देश्य डिजिटल अंतराल को पाटना और देश के दूरदराज के हिस्सों में उच्च शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना है। यूजीसी ने ई-संसाधनों को एकीकृत करने के मकसद से आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से इन पाठ्यक्रमों को पेश करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ करार किया है। मंत्रालय के तहत 7.5 लाख सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) और स्पेशल पर्पज वीकल (एसपीवी) केंद्र काम कर रहे हैं। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा, ''उच्च शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने प्रयासों के तहत, यूजीसी छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराने के वास्ते लगातार काम कर रहा है।'' सीएससी का उद्देश्य डिजिटल पहुंच प्रदान करना और नागरिकों को, विशेष रूप से ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों को उनके घर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं उपलब्ध कराना है। पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में 23,000 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, उभरते क्षेत्रों में 137 'स्वयं' व्यापक ऑनलाइन मुक्त पाठ्यक्रम और 25 गैर-इंजीनियरिंग 'स्वयं' पाठ्यक्रम शामिल हैं। यूजीसी पोर्टल पर इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-
पटना. बिहार के छह जिलों में बुधवार देर शाम से बृहस्पतिवार तक वज्रपात की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गयी । वज्रपात की चपेट में आकर कैमूर एवं गया जिलों में तीन-तीन, नवादा जिले में दो, रोहतास, बक्सर एवं बांका जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि लोग खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। - देवघर। झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम में कोरोना के कारण दो वर्षों बाद इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ हुए श्रावणी मेले में बाबा के दर्शन करने अब तक लगभग सोलह लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और इन श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में कुल एक करोड़, 58 लाख, 14 हजार, सत्तर रुपये मूल्य का कुल चढ़ावा चढ़ाया है। देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है तथा भक्त बड़ी संख्या में सोने और चांदी के सिक्के तथा नकदी भी बाबा के दरबार में चढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई से प्रारंभ श्रावण मेले में पहले 13 दिनों में 26 जुलाई तक कुल 15,79,269 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में जलाभिषेक किया। इस दौरान कुल 37,038 भक्तों ने टिकट खरीद कर ‘शीघ्रदर्शनम्' सुविधा का लाभ उठाया। भजंत्री ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने भक्तों द्वारा चढ़ाये गये सोने और चांदी के सिक्कों तथा शीघ्र दर्शनम् के टिकटों से कुल 92 लाख, 84 हजार रुपये प्राप्त किये। इस बीच मंदिर की पंडा समिति के देवनाथ पंडा ने बताया कि इस वर्ष भक्तों में अन्य वर्षों की तुलना में असीम उत्साह दीख रहा है।
- बाड़मेर/नयी दिल्ली,। भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गुरुवार रात राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गयी। भारतीय वायुसेना के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। बृहस्पतिवार रात 9.10 बजे यह हादसा बायतू के भीमड़ा गांव के पास हुआ।भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया,‘‘ भारतीय वायुसेना का दो सीटों वाला मिग-21 ट्रेनर विमान राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान के लिए रवाना हुआ। रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलटों को जानलेवा चोटें लगीं।'' ट्वीट में कहा गया, ‘‘ भारतीय वायुसेना को पायलटों की जान जाने का गहरा दुख है और वह शोक की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।'' इससे पहले बाड़मेर के कलेक्टर लोक बंधु ने बताया, ‘‘यह वायुसेना का विमान था जो बायतू के भीमड़ा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के संबंध में वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी से बात की है।सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो वायु योद्धाओं के प्राण गंवाने से बेहद दुखी हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं।'' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
-
पणजी. दक्षिण गोवा जिले में जुआरी नदी में एक एसयूवी के गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात एक बजकर करीब 10 मिनट पर हुआ। नौसेना के गोताखोरों ने बृहस्पतिवार की दोपहर को गाड़ी को नदी से बाहर निकाला और बचावकर्ताओं को चारों शव निकालने के लिए कार के दरवाजे काटने पड़े। पुलिस ने बताया कि एसयूवी ने पणजी से करीब 15 किलोमीटर दूर कोर्तालिम गांव में जुआरी नदी पर बने पुल पर एक कार से आगे निकलने की कोशिश की। इसी दौरान वह पुल की रेलिंग से टकरायी और नदी में गिर गयी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दक्षिण गोवा में लोतोलिम गांव का एक शख्स, उसकी पत्नी, भाई और एक दोस्त शामिल है। ये सभी पणजी जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, पुलिस और राज्य दमकल एवं आपात सेवा के कर्मियों ने व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान चलाया। रात में अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा था। नौसेना के गोताखोरों ने बृहस्पतिवार को सुबह नदी की तलहटी में वाहन के पड़े होने का पता लगाया और तीन घंटे बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे शवों का पता चला। अधिकारी ने कहा, ‘‘बचावकर्मियों को शव निकालने के लिए वाहन के दरवाजे काटने पड़े। उन्होंने बताया कि वाहन को किनारे तक लाने के लिए एक नौका की मदद लेनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मालूम हुआ कि कार में सवार लोगों की बुधवार रात को उनके गांव में एक पार्टी थी और वे देर रात करीब साढ़े 12 बजे पणजी के लिए रवाना हुए थे।'' यह पुल दक्षिण गोवा में मडगांव और पणजी शहरों के बीच एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
- -
हिम्मतनगर (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण 2014 से पहले 40 करोड़ लीटर था, जो अब बढ़कर 400 करोड़ लीटर हो गया है। उन्होंने गुजरात में साबर डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा में कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण से किसानों की आय भी बढ़ गयी है। मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में किसानों की सालाना आय बढ़ाने के निरंतर प्रयास अब नतीजे दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेती के अलावा पशुपालन, मत्स्य पालन और शहद के उत्पादन जैसी संबद्ध कारोबारी गतिविधियों ने भी किसानों की आय बढ़ायी है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है क्योंकि मवेशी इसे खा लेते थे। -
नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि 2014 से अब तक 229 पुरावस्तुओं को विदेशों से वापस लाया गया है। संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान विरासत वस्तुओं को विदेशों से वापस लाने की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 तक केवल 13 पुरावस्तुओं को वापस लाया गया था और उसके बाद 2014 से आज की तारीख तक 229 पुरावस्तुओं को वापस लाया गया है। रेड्डी ने कहा कि सरकार अवैध रूप से विदेश ले जाए गए भारतीय पुरावशेषों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और जब कभी भारतीय मूल के ऐसे किसी पुरावशेष के विदेश में किसी स्थान पर होने का पता चलता है तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उन्हें वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से अपने दूतावासों या मिशन के साथ मामले को उठाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्मारकों और पुरावशेषों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने के लिए वर्ष 2007 में राष्ट्रीय संस्मारक और पुरावशेष मिशन (एनएमएमए) की शुरूआत की थी। मंत्री ने कहा कि इस मिशन के तहत 16.83 लाख पुरावशेषों और 1.84 लाख निर्मित धरोहरों और स्थलों के आंकड़े एकत्र किए गए हैं जो छात्रों, कॉलेजों, अनुसंधानकर्ताओं, प्रशासनिक कर्मियों सहित आम लोगों के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास पुरावशेषों और स्मारकों का वृहद डाटाबेस तैयार करने का है।
- -
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि पिछले वर्ष अगस्त में शुरू हुए ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 400 व्यवसायों में लगे असंगठित क्षेत्र के 28 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है। श्री यादव ने कहा कि यह पोर्टल सरकार को अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों की पहचान करने और एक विश्वसनीय रीयलटाइम डेटाबेस तैयार करने में मदद करेगा। श्री यादव नई दिल्ली में एक समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन मजदूर पलायन परामर्श, भारत में लचीले, समावेशी और सतत् नीतियां तथा संस्थानों को आगे बढ़ाने और सभी के लिए अच्छे कार्य को बढ़ावा देने के उददेश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में श्रम सुधारों के लिए एक प्रगतिशील ढांचा अपनाया गया है जो जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन सम्मेलन में सम्पन्न चर्चा के अनुरूप है।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा अब अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए पहले से आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि अब युवाओं को वर्ष की पहली जनवरी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के लिए पूर्व-आवश्यक मानदंड की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों, चुनाव पंजीकरण अधिकारियों और सहायक चुनाव पंजीकरण अधिकारियों को इसके निर्देश दिये हैं।आयोग के अनुसार मतदाता सूची को हर तीसरे महीने में अद्यतन किया जाएगा और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकेगा जिसने 18 वर्ष पूरे कर लिये हों। मतदाता सूची में पंजीकरण होने के बाद, उन्हें एक फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
-
नई दिल्ली। राज्यसभा के तीन सदस्यों को उनके अनुचित व्यवहार के लिए सप्ताह के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। इनमें आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय सदस्य अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं। इससे पहले राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस, डीएमके पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वामपंथी दलों और आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
इसी तरह, चार लोकसभा सदस्यों को भी उनके अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित किया जा चुका है।पहले स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने सभापति का अपमान करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण नियम-256 के तहत सदस्यों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। सदन ने ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया। इसी दौरान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी सदस्य महंगाई और गुजरात शराब कांड के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।सदन के नेता पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाया। उन्होंने देश के आदिवासी समुदाय और महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।इससे पहले सदन की बैठक शुरू होने पर मूल्यवृद्धि और गुजरात शराब कांड के मुद्दे पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, और अन्य विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए।इस बीच, वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी का मुददा उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी से राष्ट्रपति का अपमान हुआ है जो जनजातीय समुदाय से हैं। वित्तमंत्री ने मांग की कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए।सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि किसी को भी राष्ट्रपति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से बार बार आग्रह किया कि वे अपनी सीटों पर बैठ जाएं लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ। बाद में सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। -
नयी दिल्ली। कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) देश में 16 राजमार्गों और एक्सप्रेसवे समेत 10,275 किलोमीटर के क्षेत्र में बिजली चालित वाहनों के लिए 810 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। सीईएसएल बिजली मंत्रालय के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि ये चार्जिंग स्टेशन मुंबई-पुणे राजमार्ग, अहमदाबाद-वडोदरा राजमार्ग, दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, हैदराबाद ओआरआर एक्सप्रेसवे और आगरा-नागपुर राजमार्ग समेत अन्य व्यस्त मार्गों पर बनाए जाएंगे। सीईएसएल ये चार्जिंग स्टेशन सेवा खरीद मॉडल के जरिए बना रही है। सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल के तहत सीईएसएल जिन कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी, वे इन चार्जिंग स्टेशनों में निवेश करेंगी और उनका संचालन भी करेंगी। अगले छह से आठ महीने में ये चार्जिंग स्टेशन बन कर तैयार हो जाएंगे। -
नयी दिल्ली. गूगल मैप्स पर अब भारत के 10 शहरों में सड़कों और गलियों की वास्तविक तस्वीरें देखी जा सकेंगी। प्रौद्योगिकी कंपनी ने इसके लिये दो स्थानीय कंपनियों के साथ भागीदारी की है। सरकार ने पूर्व में सुरक्षा कारणों से सड़कों और अन्य जगहों की व्यापक फलक वाली तस्वीरें दिखाने की अनुमति नहीं दी थी। अबतक गूगल मैप्स पर उपग्रह से ली गयी तस्वीरें होती थीं, लेकिन अब उसपर वास्तविक तस्वीरें होंगी। गूगल ने बुधवार को बयान में कहा कि जेनेसिस इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा की भागीदारी के साथ सड़कों, गलियों की वास्तविक तस्वीर देखने की सेवा शुरू की गयी है। बयान के अनुसार, ‘‘गूगल मैप्स पर आज से सड़क की तस्वीर उपलब्ध होगी। यह सेवा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर में होगी।'' गूगल, जेनेसिस इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा की 2022 तक इस सेवा का 50 से अधिक शहरों में विस्तार करने की योजना है। इसके साथ गूगल मैप्स यातायात प्राधिकरणों की तरफ से जारी गति सीमा के आंकड़े भी दिखाएगी।
गूगल ने ‘ट्रैफिक लाइट' के समय को बेहतर ढंग से बनाने के मॉडल को लेकर बेंगलुरु यातायात पुलिस के साथ अपनी साझेदारी की भी घोषणा की है। बयान में कहा गया है, ‘‘यह स्थानीय यातायात प्राधिकरण को प्रमुख चौराहों पर सड़क की भीड़ का प्रबंधन करने में मदद कर रहा है... इस व्यवस्था का पूरे शहर में विस्तार किया जाएगा।'' गूगल स्थानीय यातायात अधिकारियों के साथ साझेदारी में कोलकाता और हैदराबाद में भी इसका विस्तार करेगी।
इसके अलावा, वैश्विक कंपनी ने वायु की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देने के लिये केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के साथ भी गठजोड़ की घोषणा की है। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी। पैकेज के तीन हिस्से हैं - सेवाओं में सुधार, बहीखातों को मजबूत करना और फाइबर नेटवर्क का विस्तार। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले के बारे में पत्रकारों को बताया कि सरकार बीएसएनएल को 4जी सेवाओं की पेशकश करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल के 33,000 करोड़ रुपये के वैधानिक बकाये को इक्विटी में बदला जाएगा। साथ ही कंपनी इतनी ही राशि (33,000 करोड़ रुपये) के बैंक कर्ज के भुगतान के लिये बॉन्ड जारी करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) के विलय को भी मंजूरी दी है। -
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने ठगों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दो व्यक्तियों ने बीमा पॉलिसी का दावा दिलाने के नाम पर 500 से ज्यादा लोगों के साथ कथित रूप से 12 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान एसएस कुमार और ए नायक के तौर पर हुई है और दोनों ही की उम्र 29 साल है। वे राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन फिलहाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों बीमा दावा दिलाने के नाम पर 2014 से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 30 शिकायतों की पहचान की गई है और वे आरोपियों के खातों से जुड़ी हैं। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की शाखा ‘इंटेलीजेंस फ्यूज़न एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस' (आईएफएसओ) ने मामले का पता लगाया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने अटके हुए बीमा पॉलिसी के दावों को दिलाने के बहाने से साढ़े सात साल के दौरान उसके साथ 2.80 करोड़ रुपये की ठगी की है। आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि जांच के दौरान पता लगाया गया कि पैसा कहां कहां गया और पाया गया कि शिकायतकर्ता के साथ ठगी के लिए करीब 30 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ है और कई स्तरों पर संचालित हो रहा था। मल्होत्रा के मुताबिक, यह भी पता लगाया गया कि इन खातों का इस्तेमाल करके गिरोह ने 500 से ज्यादा लोगों के साथ 12 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी टेली कॉलिंग के लिए जाली सिम कार्ड और पैसा प्राप्त करने के लिए जाली खातों का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि 20 जून को गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद के लाल कुआं के पास जाल बिछाया गया और दो लोगों को पकड़ लिया गया। मल्होत्रा के मुताबिक, उन्हें अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
उन्होंने कहा, “ पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 2014 से बीमा पॉलिसी का लाभ दिलाने के बहाने से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे अलग अलग स्तर पर काम करते थे और आम तौर पर गिरोह के अन्य सदस्यों से नहीं मिलते थे।” पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो मोबाइल फोन, 25 डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त किए गए हैं। अपराध से अर्जित पैसे से दो संपत्तियों की खरीद की बात सामने आई है। -
मुंबई. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे धनवान महिला बनी हुई हैं। वर्ष 2021 में उनकी कुल संपत्ति 54 प्रतिशत बढ़कर 84,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची के अनुसार, निवेश बैंकिंग की नौकरी छोड़कर करीब एक दशक पहले सौदर्य ब्रांड नायका शुरू करने वाली फाल्गुनी नायर 57,520 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ खुद से धनी बनी महिलाओं में सबसे आगे हैं। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में 2021 के दौरान 963 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। वह भारत की दूसरी सबसे धनी महिला हैं। रोशनी नाडर मल्होत्रा (40) एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर की बेटी हैं।
समीक्षाधीन अवधि में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ की कुल संपत्ति 21 प्रतिशत घटकर 29,030 करोड़ रुपये रह गई। वह देश की तीसरी सबसे धनवान महिला हैं। कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची में 100 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जो भारत में जन्मी या पली-बढ़ी हैं और सक्रिय रूप से अपने व्यवसायों का प्रबंधन कर रही हैं। सूची में शामिल इन 100 महिलाओं की कुल संपत्ति 2021 में 53 प्रतिशत बढ़कर 4.16 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 2020 में 2.72 लाख करोड़ रुपये थी। ये महिलाएं भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत का योगदान करती हैं। सूची में सबसे अधिक दिल्ली-एनसीआर की 25 महिलाएं हैं। इसके बाद मुंबई (21) और हैदराबाद (12) का स्थान है। उद्योगों की बात करें तो भारत में शीर्ष 100 सबसे धनवान महिलाओं में 12 दवा क्षेत्र से, 11 स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र से और नौ उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र से हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज की चार महिलाओं ने इस सूची में जगह बनाई। भोपाल स्थित जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल (33 वर्ष) इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं। इस सूची में तीन पेशेवर प्रबंधक - पेप्सिको के साथ जुड़ी रहीं इंदिरा नूयी, एचडीएफसी की रेणु सूद कर्नाड और कोटक महिंद्रा बैंक की शांति एकंबरम भी शामिल हैं। -
नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि कोविड महामारी के दौरान देश में अस्पतालों को जरूरत के अनुरूप ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिये कुल 4,115 प्रेशर स्विंग ऐडसॉर्प्शन (पीएसए) संयंत्र स्थापित किये गए जिनकी क्षमता 4,755 मीट्रिक टन है। लोकसभा में हंसमुखभाई एस पटेल के प्रश्न के लिखित उत्तर में इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यह जानकारी दी। सदस्य ने पूछा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्रों द्वारा उत्पादन क्षमता में कुल वृद्धि का ब्यौरा क्या है? कुलस्ते ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयाोग द्वारा विनियमन में संशोधन करके सभी मेडिकल कॉलेजों के लिये पीएसए संयंत्र स्थापित करना अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्री ने बताया, ‘‘अस्पतालों की आवश्यकताओं हेतु ऑक्सीजन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन (पीएसए) संयंत्र स्थापित किये गए हैं जिससे देशभ में चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्ति ग्रिड पर पड़ने वाला भार घटा है।'' इस्पात राज्य मंत्री ने बताया कि देश में अस्पतालों को जरूरत के अनुरूप ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिये कुल 4,115 प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन (पीएसए) संयंत्र स्थापित किये गए जिसकी क्षमता 4,755 मीट्रिक टन है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने पीएम केयर्स के अंतर्गत 1,225 पीएसए संयंत्र स्थापित एवं परिचालित करके राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को सहयोग प्रदान किया है। - नयी दिल्ली। पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने बुधवार को आनुवंशिक रूप से संवर्धित फसलों के उपयोग के लिए जोरदार पैरोकारी की। उन्होंने कहा कि यदि फसल विज्ञान में हुई प्रगति की अनदेखी की गई तो देश की खाद्य सुरक्षा प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकती है। पवार ने यहां अन्नासाहेब शिंदे शताब्दी स्मारक व्याख्यान में कहा कि यूरोपीय देशों ने भी कोविड महामारी और हाल में सामने आए खाद्य संकट के मद्देनजर आनुवंशिक रूप से संवर्धित (जीएम) फसलों के बारे में अपने विचारों को बदलना शुरू कर दिया है। ये देश पहले जीएम फसलों का पुरजोर विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने हाल में जीएम फसलों की उपेक्षा शुरू कर दी और जीएम कपास की सफलता के बावजूद आनुवंशिक रूप से संशोधित सरसों की खेती की अनुमति नहीं दी गई। पवार ने कहा, ‘‘इसका नतीजा सभी को पता है। हम हर साल 80,000 करोड़ रुपये के खाद्य तेल का आयात कर रहे हैं, जिसमें जीएम सोयाबीन और सरसों से उत्पादित तेल भी शामिल है।'' इसी कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तिलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने और वैश्विक अर्थव्यवस्था की मांग को ध्यान में रखते हुए खेती के तरीकों को बदलने का आह्वान किया।
- त्रिशूर (केरल)। प्रोफेसर टी जे जोसेफ की आत्मकथा को केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार-2021 के लिए चुना गया है जिनका हाथ कथित ईशनिंदा के लिए इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं ने काट दिया था। जोसेफ की 'अट्टुपोकथा ओरमकल' धार्मिक अतिवाद और उनके द्वारा जीवन में सामना की गई दिक्कतों का भयावह विवरण है। उन्होंने आत्मकथा की श्रेणी में एम कुंजमन की "एथिरु" के साथ पुरस्कार साझा किया। पुरस्कार की घोषणा बुधवार को यहां अकादमी के अध्यक्ष के सच्चिदानंदन और इसके सचिव प्रोफेसर सी पी अबूबकर ने की। आर राजश्री और विनॉय थॉमस ने सर्वश्रेष्ठ उपन्यास का पुरस्कार साझा किया। अनवर अली को कविता के लिए पुरस्कार मिला। लघु कहानी की श्रेणी में देवदास वी एम ने पुरस्कार जीता। लेखकों वैशाखन और प्रोफेसर के पी शंकरन को अकादमी की विशिष्ट सदस्यता के लिए चुना गया।
- मेदिनीनगर । झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थानान्तर्गत चौखटवा मोड़ के पास बुधवार की दोपहर बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में उस पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बगैर हेलमेट पहने हरिहरगंज की तरफ आ रहे थे, तभी सामने से आ रही यात्री बस से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी । उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
- नयी दिल्ली। देश में पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं। बिक्री गुरुवार को भी जारी रहेगी। मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया ने बोली के पहले दिन मंगलवार को 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी थी। बुधवार को पांच दौर की नीलामी में रेडियो तरंगों की अतिरिक्त मांग आई। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूसरे दिन की नीलामी समाप्त हो गयी है और यह गुरुवार को जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिये अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली...नौवें दौर की बोली की समाप्ति पर 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां आईं।'' विश्लेषकों ने कहा कि बोली में शामिल कंपनियों में अंबानी की रिलायंस जियो सबसे आक्रमक तरीके से बोली लगा सकती है। मंत्री ने कहा कि सभी बैंड के स्पेक्ट्रम की अच्छी मांग देखने को मिल रही है।हालांकि अभी बोलियों के ब्योरे की घोषणा नहीं हुई है, पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि उसके विश्लेषण के अनुसार जियो सबसे अधिक 80,100 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। कंपनी प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का चयन कर सकती है। भारती एयरटेल 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में संभवत: 45,000 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। यह उम्मीद से 20 प्रतिशत अधिक है। वोडाफोन आइडिया लि. 18,400 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम तथा अडाणी डाटा नेटवर्क्स पूरे देश में 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अडाणी ने दिल्ली और कोलकाता को छोड़कर 20 सर्किल में 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगायी है। कंपनी की कुल स्पेक्ट्रम खरीद 900 करोड़ रुपये मूल्य की 3350 मेगाहर्ट्ज हो सकती है। हमारा अनुमान अस्थायी है क्योंकि आंकड़ा अभी अडाणी की पूरी खरीद को नहीं बता रहा। हमारा मानना है कि उसे गुजरात को छोड़कर सभी सर्किल के लिये 200 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदने चाहिए। गुजरात में उसने 400 मेगाहर्ट्ज खरीदा होगा।
- नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि 2020 में देश में 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,31,714 लोगों की मौत हो गई। वहीं इन हादसों में 3,48,279 लोग घायल भी हो गए। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2019 में 4,49,002 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,51,113 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,51,361 लोग घायल हो गए। गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सुरक्षा मुद्दे के समाधान के लिए शिक्षा, इंजीनियरिंग (सड़क एवं वाहन दोनों), प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल के आधार पर एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है। गडकरी ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्माण कार्यों में कुछ हद तक देरी हुई है और परियोजना के मापदंडों के आधार पर समय की हानि आमतौर पर तीन से नौ महीने तक होने का अनुमान लगाया गया है।
-
नयी दिल्ली. सरकार ने कंपनियों को ‘हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ी गतिविधियों के लिये अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निधि का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। सरकार की तरफ से जारी एक परिपत्र में कंपनियों को इस अभियान के लिए सीएसआर निधि का इस्तेमाल करने की छूट दी गई। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने की घोषणा की हुई है जिसमें लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के एक हिस्से के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कंपनियों को भी भागीदारी करने के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के सीएसआर प्रावधान में छूट देने की घोषणा की गई है। इस अधिनियम के तहत लाभ में चल रही कंपनियों को अपने तीन साल के औसत शुद्ध लाभ का कम-से-कम दो प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना होता है। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को जारी इस परिपत्र में कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ऐसे में कंपनियां भी अपने सीएसआर फंड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय ध्वज बनाने और उसकी आपूर्ति करने, पहुंच और विस्तार से जुड़ी गतिविधियों पर कर सकती हैं। परिपत्र के मुताबिक, हर घर तिरंगा अभियान के लिए ये गतिविधियां कंपनी अधिनियम की अनुसूची सात के प्रावधानों के तहत सीएसआर निधि के दायरे में आएंगी। इन कार्यों को कंपनी सीएसआर नीति नियम, 2014 का हिस्सा माना जाएगा।
-
नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,313 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,38,764 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,45,026 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 57 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,110 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,45,026 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,486 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है। देश में अभी तक 87.36 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,25,337 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। देश में अभी तक कुल 4,32,67,571 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 202.79 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 57 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 19, महाराष्ट्र में 12, पश्चिम बंगाल में सात, मेघालय में चार, बिहार, दिल्ली तथा ओडिशा में दो-दो और उत्तर प्रदेश, पंजाब, नगालैंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ तथा चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,26,167 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,48,080, केरल के 70,412, कर्नाटक के 40,134, तमिलनाडु के 38,032, दिल्ली के 26,305, उत्तर प्रदेश के 23,561 और पश्चिम बंगाल के 21,334 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। -
इंदौर . इंदौर में कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाली 27 वर्षीय महिला की संक्रमण की चपेट में आने के बाद मौत हो गई। यह महिला रक्त के गंभीर विकार और गुर्दे की बीमारी से पहले ही जूझ रही थी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, महिला को ‘पेनसाइटोपीनिया' के रक्त विकार तथा गुर्दे की परेशानी के चलते शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में 21 जुलाई को भर्ती कराया गया था और उसने इलाज के दौरान 24 जुलाई की रात आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच के दौरान महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और उसने कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ले रखी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने भी पुष्टि की कि महिला को महामारी रोधी टीका नहीं लगा था। स्वास्थ्य विभाग ने इस महिला की मौत के आंकड़े को 26 जुलाई (मंगलवार) की रात जारी नियमित कोविड-19 बुलेटिन में शामिल किया। इसके साथ ही, इंदौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 1,465 पर पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 104 नये मामले सामने आए। जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक संक्रमण के कुल 2,10,768 मामले सामने आ चुके हैं।

.jpg)

.jpg)














.jpg)
.jpg)






.jpg)
