- Home
- देश
-
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एक गांव में दो नाबालिग बहनों की कथित तौर पर कुंए में गिरकर डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को काकनवानी थाना क्षेत्र के परवलिया गांव में हुई। परवरिया पुलिस चौकी के प्रभारी सपना रावत ने बताया कि तीन और पांच साल की दो बहनें दोपहर में घर से बाहर खेलने के लिए निकली थीं। जब वे घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की। बाद में शाम को कुछ ग्रामीणों ने कुएं में तैरते शवों के बारे में परिवार को सूचित किया। उन्होंने कहा कि शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया गया। मामले में जांच जारी है।
-
नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप मची तबाही बादल फटने के कारण नहीं हुई बल्कि बेहद स्थानीय स्तर पर बारिश की एक घटना के कारण हुई। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अमरनाथ गुफा मंदिर के पास शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे से शाम साढ़े छह बजे तक 31 मिलीमीटर बारिश हुई, जो बादल फटने जैसी किसी घटना के हिसाब से कम है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया, ‘‘अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप पर्वतों की ऊंची चोटियों पर बारिश के कारण अचानक बाढ़ आयी होगी।'' आईएमडी के अनुसार, बारिश की घटना को तब बादल फटने की श्रेणी में रखा जाता है जब किसी मौसम केंद्र में एक घंटे में 100 मिमी. बारिश दर्ज की जाती है। आईएमडी का अमरनाथ गुफा मंदिर के समीप स्वचालित मौसम केंद्र है, जो तीर्थयात्रा के दौरान मौसम पूर्वानुमान देता है। हालांकि, आसपास के पर्वतों में दुर्गम क्षेत्र होने के कारण कोई मौसम निगरानी केंद्र नहीं है। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास अचानक बाढ़ आने के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और मंदिर के समीप टेंट तथा सामुदायिक रसोई भी बह गयी। श्रीनगर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘यह पवित्र गुफा के पास अत्यधिक स्थानीय बारिश की घटना थी। ऐसी बारिश इस साल की शुरुआत में भी आयी थी।'' आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने बताया कि अमरनाथ गुफा मंदिर के ऊपर के क्षेत्र में शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक 28 मिलीमीटर बारिश हुई।
-
हैदराबाद। तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव, नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग, अरविंद कुमार ने यहां फॉर्मूला ई ट्रैक का निरीक्षण किया, जो अगले साल की शुरुआत में रेस की मेजबानी के लिए तैयार है। फॉर्मूला ई इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में शीर्ष मोटरस्पोर्ट है।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक हैदराबाद फॉर्मूला ई रेसिंग की मेजबानी करने वाला देश का पहला शहर बनेगा। इसका आयोजन 11 फरवरी, 2023 को होगा। मुख्य ट्रैक को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। मुख्य ट्रैक हुसैन सागर, लुंबिनी पार्क और एनटीआर पार्क से जुड़ा हुआ है। निरीक्षण के दौरान रेस के लिए किए जाने वाले सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया गया और विशेष मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि उन्हें समय पर पूरा किया जाए। विज्ञप्ति के मुताबिक हैदराबाद ट्रैक ‘स्ट्रीट रेस ट्रैक' होगा और संभावित रूप से 2.5 किलोमीटर लंबा होगा। -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री देवघर में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करेंगे, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पीएमओ ने कहा कि झारखंड में नयी परियोजनाएं बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, सम्पर्क बढ़ाने और क्षेत्र में जीवन जीना आसान बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम हैं। ये परियोजनाएं क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण मदद करेंगी। मोदी पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए सीधा संपर्क प्रदान करने के लिए देवघर में लगभग 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना पांच लाख से अधिक यात्रियों की व्यवस्था के लिए तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री एम्स-देवघर में भर्ती रोगी विभाग (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के उनके दृष्टिकोण के अनुरूप है। पीएमओ ने कहा कि देश भर में धार्मिक महत्व के स्थानों पर विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार करने को लेकर पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत परियोजना 'बैद्यनाथ धाम, देवघर का विकास' की शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि परियोजनाओं में दो बड़े तीर्थयात्री सभागारों का विकास शामिल है। पीएमओ के अनुसार इन दोनों सभागारों की क्षमता दो-दो हजार तीर्थयात्रियों की है। साथ ही जलसर झील के सामने वाले हिस्से और शिवगंगा तालाब का विकास कार्य किया जाएगा। नयी सुविधाओं से बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन अनुभव और समृद्ध होगा। मोदी 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क परियोजनाओं और क्षेत्र के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये की विभिन्न ऊर्जा अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। वह कई रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत भी करेंगे। पटना में, मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे, जिसे 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है। वह 'विधानसभा संग्रहालय' की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ ने कहा कि संग्रहालय में विभिन्न दीर्घाएं बिहार में लोकतंत्र के इतिहास और वर्तमान नागरिक ढांचे के विकास को प्रदर्शित करेंगी। -
मुंबई। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। हालांकि, राहत की बात है कि अबतक कहीं से जानहानि की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के 128 गांवों से भारी बारिश की वजह से संपर्क टूट गया है। राज्य राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गढ़चिरौली के अलावा मराठवाड़ा के हिंगोली और नांदेड़ जिले में भी शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि हिंगोली जिले के वसमत तालुका में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान 150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने दिन में बताया कि हिंगोली जिले के दो गांवों और पड़ोसी जिले नांदेड़ के हडगांव गांव, जो आसना नदी के किनारे बसे हैं, के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को हिंगोली के जिलाधिकारी को फोन करके लोगों को निकालने और अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। हिंगोली में पिछले 48 घंटे में भारी बारिश हुई है जिसके कारण आसना नदी में बाढ़ आ गई है और उसका पानी गांव एवं खेतों में घुस गया है।
विभाग ने बताया कि भारी बारिश की वजह से शुक्रवार रात को हिंगोली जिले से बहने वाली आसना नदी में बाढ़ आ गई। इसकी वजह से वसमत तहसील के निचले इलाके में बसे कुरुंदा और किन्होला गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।'' अधिकारी ने बताया कि अब तक कम से कम 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया हैं, लेकिन नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद कुछ लोग वापस अपने घरों को लौट चुके हैं। जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान हिंगोली जिले में 230.70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो वार्षिक औसत वर्षा का 26.84 प्रतिशत है। विभाग ने बताया कि कोंकण क्षेत्र के परशुराम घाट के नजदीक चिपुलन शहर के पास मुंबई-गोवा राजमार्ग को भूस्खलन की आशंका की वजह से यातायात के लिए बदं कर दिया गया है। तटीय जिले रत्नागिरी में जगबुड़ी और कोदवाली नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और जिले के पदाधिकारियों ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। बुलेटिन के मुताबिक गढ़चिरौली जिले में इतापल्ली से भाम्रागढ़ जाने वाले राज्य उच्चपथ को बाढ़ की वजह से बंद कर दिया गया है। बुलेटिन के अनुसार, ‘‘गढ़चिरौली जिले में कम से कम 120 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।''
-
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो शिक्षकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। शिक्षक पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर कार से वापस लौट रहे थे। जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे कार्की गांव के पास तब हुई जब 38 से 42 वर्ष आयु वर्ग के चार शिक्षक बुढार से चुनाव ड्यूटी के बाद बोहरी लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीकांत बहरोलिया (42) और लक्ष्मीकांत पटेल (40) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य शिक्षक घायल हो गए। सिंह ने कहा कि घायलों को पहले शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए जबलपुर स्थानांतरित कर दिया गया।
-
भुवनेश्वर। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि कुछ महिला नक्सलियों सहित 60 से अधिक माओवादी नुआपाड़ा जिले के बोडेन थाना क्षेत्र में पटधारा आरक्षित वन क्षेत्र स्थित अपने शिविर से भागने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ), विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बृहस्पतिवार को इलाके में छापेमारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे 60-80 माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं।" वहां मौजूद माओवादियों में मुरली उर्फ संग्राम रेड्डी, देबजी, जयराम उर्फ छलपति और कार्तिक उर्फ दशरू शामिल थे। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद माओवादी जंगलों में भागने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। यह भी पता नहीं चल सका है कि कितनी संख्या में माओवादी हताहत हुए हैं। सुरक्षाबलों को माओवादियों के शिविर में कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और गर्भावस्था परीक्षण किट के पैकेट मिले हैं। इसके अलावा एक एयर गन, पांच बैटरी, एक वायरलेस सेट, चार रेडियो, एक पावर बैंक और एक ब्लूटूथ स्पीकर बरामद किया गया है। file photo
-
नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण-सीसीपीए ने जिला कलेक्टरों को होटल और रेस्तरां में लिए जाने वाले सेवा कर के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को लागू करने को कहा है। इस संबंध में शिकायतें मिलने पर जिला कलेक्टर दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की जांच कराकर 15 दिनों के भीतर प्राधिकरण को रिपोर्ट सौंप सकते हैं।
सीसीपीए ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर उपभोक्ता हितों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देशों के तत्काल कार्यान्वयन के साथ-साथ इसका व्यापक प्रचार करने को कहा है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि सेवा शुल्क लगाना दिशानिर्देशों का उल्लंघन है और अनुचित व्यापार को बढ़ावा देना है। इससे उपभोक्ताओं के अधिकार प्रभावित होते हैं और ऐसी शिकायतों का संज्ञान प्राथमिकता पर लिया जाना चाहिए।सेवा शुल्क लगाने के संबंध में कई उपभोक्ताओं ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराई है। पहली अप्रैल 2021 से इस वर्ष 20 जून तक पांच सौ 37 शिकायतें दर्ज करायी गई। सीसीपीए द्वारा इस महीने की 5 तारीख को दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर 85 शिकायतें दर्ज की गई हैं। -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथजी गुफा के निकट बादल फटने की घटना में मारे गए श्रद्धालुओं की संख्या 16 हो गयी है। कई श्रद्धालुओं के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल की टीमों सहित कई एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हैं।
भू स्खलन और चट्टाने खिसकने के बाद श्री अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालतल दोनों मार्गों से अस्थाई रूप से रोक दी गयी है। यात्रा मार्ग में फंसे लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाया गया है। जम्मू जिला प्रशासन ने यात्रियों से आज भगवती नगर आधार शिविर नहीं आने का आग्रह किया है और जम्मू में बनाए गए तीस केन्द्रों में ठहरने को कहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल उच्चस्तरीय बैठक में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और यात्रा मार्ग से जल्द से जल्द मलबा हटाए जाने के निर्देश दिए। वह श्रीनगर में घायलों से मिलने अस्पताल भी गए। तीस जून को शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त हो संपन्न होगी। अब तक एक लाख दस हजार से अधिक श्रद्धालु पावन गुफा के दर्शन कर चुके हैं। -
नागपुर. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पांच साल बाद देश में सभी वाहनों में हरित ईंधन के इस्तेमाल होने का भरोसा जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले सालों में वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। गडकरी ने बृहस्पतिवार यानी सात जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला में एक बयान में यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री को अकोला में ही डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। यहां भाषण के दौरान उन्होंने हरित हाइड्रोजन, एथेऩॉल और अन्य हरित ईंधन के उपयोग पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल बाद देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। आपकी कारें और स्कूटर पूरी तरह हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल, सीएनजी या एलएनजी पर आधारित होंगे।" गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से अगले पांच वर्षों में कृषि वृद्धि दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम करने की भी अपील की। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘‘प्राकृतिक खेती सम्मेलन'' को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि यह सम्मेलन गुजरात के सूरत में आयोजित किया जा रहा है और इसमें हजारों किसान तथा सभी अन्य हितधारक भाग लेंगे, जिन्होंने सूरत में प्राकृतिक खेती को अपनाने में कामयाबी हासिल की है। इसमें कहा गया है कि मोदी ने मार्च में गुजरात में एक पंचायत सभा को संबोधित करते हुए प्रत्येक गांव में कम से कम 75 किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया था। सूरत जिले ने विभिन्न हितधारकों और संस्थानों, जैसे कि किसान समूह, निर्वाचित प्रतिनिधियों, फसल उपज विपणन समितियों, सहकारिताओं और बैंकों को किसानों की मदद करने के वास्ते जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए समन्वित प्रयास किए। पीएमओ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 75 किसानों की पहचान की गयी तथा उन्हें प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया गया। किसानों को 90 अलग-अलग समूहों में प्रशिक्षित किया गया और इसके परिणामस्वरूप जिले के 41,000 से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। -
जयपुर। जयपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 22 साल के एक छात्र ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसएमएस अस्पताल थाने के सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अमन बरागटा का शव आज सुबह कॉलेज के कोठारी छात्रावास के उसके कमरे में पंखे से लटका मिला।
वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र ने बीती रात आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। सिंह ने कहा कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। - कठुआ (जम्मू-कश्मीर)।' जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की जीरो लाइन पर किसानों ने लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद शुक्रवार को कृषि संबंधी गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और प्रशासन की मदद से कृषि संबंधी गतिविधियों को फिर से शुरू किया गया है। अधिकारियों के अनुसार बीएसएफ ने चार बुलेटप्रूफ ट्रैक्टरों को कार्य में लगाया और जंगली झाड़ियों को साफ करने तथा गेहूं की फसल के लिए जमीन को तैयार करने के लिए उसकी जुताई शुरू कर दी। पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पहाड़पुर से लोंडी तक 22 गांवों में फैली सीमा के पास हजारों एकड़ जमीन पिछले 22 वर्षों से बेकार पड़ी है। अधिकारियों ने कहा कि जंगली घास और झाड़ियों की प्राकृतिक वृद्धि ने पाकिस्तान को घुसपैठियों को भारतीय सीमा क्षेत्र में भेजने और भूमिगत सुरंग खोदने में मदद की, जो एक बड़ी सुरक्षा चुनौती थी। कठुआ के उपायुक्त राहुल पांडे ने कहा, ‘‘खेती गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। इस तरह की गतिविधि का यह तीसरा सीजन है। हम चाहते हैं कि कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए इन क्षेत्रों में खेती हो। इससे किसानों को लाभ होगा और यह खुशी का क्षण है।'
- पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा पंचायत के चिलगो गांव में पुराने विद्यालय भवन के एक कमरे में एक साथ बंद करीब 50 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमड़ापाड़ा ब्लाक के प्रखंड विकास अधिकारी देवेश कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘ग्रामीण स्कूल की परित्यक्त प्राथमिक स्कूल की इमारत के एक कमरे में मवेशियों को रखते थे। रात को करीब 50 मवेशी 150 वर्ग फीट के कमरे में रखे गए थे। सुबह इनमें से 48 मवेशी मृत मिले जबकि बछड़े जिंदा थे। '' ब्लॉक पशुपालन अधिकारी फरहात जब्बार ने बताया संभवतः एक ही कमरे में मवेशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हुई जिसके चलते उनकी मौत हो गयी।
-
दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सीढ़ियों से गिरने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उधर, उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं। लालू के पुत्र और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप भी श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे। उन्होंने कहा, मैं सबकुछ छोड़ दूंगा, मुझे बस पापा चाहिए।
उन्होंने व्रत लिया है कि पिता के स्वस्थ होकर घर आने तक वह भगवान की शरण में ही रहेंगे। इस बारे में उन्होंने एक भावुक पोस्ट किया है। तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, पिताजी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए। आप हैं तो सब है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए लिखा, प्रभु, मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नहीं आ जाते। मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं। ना राजनीति ना कुछ और। बस मेरे पापा और सिर्फ पापा..।
पिछले दिनों आवासीय परिसर में सीढ़ियों से गिरने के कारण लालू की तबीयत बिगड़ गई थी। पटना के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने के कारण बुधवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। वहां एम्स में उपचार के बाद उनकी सेहत ठीक हो रही है। इसके बाद से ही उनके कई समर्थक विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर हवन और पूजा पाठ कर रहे हैं। - बदायूं (उप्र) । बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में शुक्रवार को दो युवकों की एक घंटे के अंतराल पर कथित तौर पर शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने शराब की तीन दुकानों को सील कर दिया है।पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि उझानी कोतवाली इलाके के कस्बा कछला निवासी अखिलेश (35) शराब पीने का आदी था। शुक्रवार उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह शराब पीकर घर लौटा और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। परिजन उसके शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वहां हलवाई की दुकान पर काम करने वाले पिंटू (26) की भी उसी दुकान से लेकर पी गई शराब से मौत हो गई। अचानक दो लोगों की शराब पीकर मौत के बाद लोगों में आक्रोश भर गया और उन्होंने ठेके पर पहुंचकर हंगामा शुरू किया और सड़क को जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद ठेके पर बिक रही शराब मिलावटी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम बदायूं तथा पुलिस अधीक्षक (नगर) ने कस्बे में मौजूद तीन ठेकों की शराब व बीयर के नमूने जांच के भेजे और दुकानें सील कर दी। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि ठेकों पर पूरे दिन बिक्री हुई थी, लेकिन मौत केवल दो लोगों की हुई है।बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि कस्बा कछला क्षेत्र में शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद कस्बे में स्थित शराब की तीनों दुकानें सील करा दी गई हैं। शराब की सैंपलिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले पंचायत चुनाव में मूसाझाग थाना क्षेत्र के तिगुलापुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक युवक की आंखों की रोशनी भी जा चुकी है।
-
सतना। पंचायत चुनाव का आखिरी चरण अपने अंतिम दौर में सतना को बड़ा झटका दे गया। मैहर-कटनी बाइपास पर हुए एक हादसे में नागौद के प्रभारी तहसीलदार की दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ रहे आरआई चंद्रप्रकाश माझी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक सतना की नागौद तहसील के प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार मैहर जनपद के पाला-पकरिया सेक्टर के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाए गए थे। अपने सेक्टर से अंतिम पोलिंग पार्टी रवाना कर वापस मैहर लौट रहे थे। रात लगभग 2 बजे उन्होंने एक ढाबे में भोजन किया और मैहर के लिए बढ़े। उनका वाहन जैसे ही मैहर-कटनी बाइपास से मैहर के लिए मुड़ा सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसा। ड्राइवर ने बचाव की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हुआ। बताया जाता है कि तहसीलदार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आरआई का जबड़ा टूटा है और ड्राइवर की पसलियां फ्रैक्चर हो गई हैं।
हादसे के बाद तहसीलदार, आरआई और ड्राइवर को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने प्रभारी तहसीलदार को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही रात 3 बजे कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, सीईओ डॉ परीक्षित राव मैहर अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी तहसीलदार की मौत से प्रशासनिक-राजस्व अमले में शोक की लहर दौड़ गई है। गणेश देशभ्रतार जिले के सुलझे हुए तहसीलदारों में से एक थे। वे पहले शिक्षक थे, बाद में पीएससी परीक्षा पास कर राजस्व सेवा में आए। उनके दो बेटे हैं।
-
जम्मू। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोग अभी लापता हैं। सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। छह लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। हालात को देखते हुए फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। पवित्र गुफा के पास रेस्क्यू पूरा होने और रूट की मरम्मत के बाद ही यात्रा शुरू हो सकेगी। पुलिस के मुताबिक प्रशासन ने शुक्रवार रात को ही यात्रा स्थगित कर दी गई थी। पहलगाम और बालटाल में बने बेस कैम्प से आगे किसी यात्री को जाने की इजाजत नहीं है। शनिवार सुबह बेस कैम्प के बाहर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गई। सब यह जानना चाहते थे कि यात्रा दोबारा कब शुरू होगी, लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। -
चित्रकूट। चित्रकूट में शनिवार सुबह सड़क किनारे बैठे बारातियों को पिकअप ने रौंद दिया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भरतपुर थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि यह हादसा चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत रौली कल्याणपुर में हुआ। आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है। मौके पर चित्रकूट डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी अतुल शर्मा पहुंचकर लोगों को शांत कराया। शुक्रवार शाम को बांदा के जारी गांव से चित्रकूट बारात आई थी। गर्मी के चलते शनिवार सुबह सड़क के किनारे कुछ बाराती बैठे थे। तभी टमाटर से लदे पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में भरतपुर थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पिकअप पकड़ लिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। -
नयी दिल्ली |सरकार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, इस दौरान शनिवार को भारत में उन सभी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है। जापान के लोक प्रसारक एनएचए के मुताबिक, देश की सबसे शक्तिशाली व प्रभावी शख्सियतों में से एक आबे की पश्चिमी जापान में शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पूरे भारत में शोक के दिन राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधे पर झुके रहेंगे, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते हैं और इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। ” आबे की मौत की खबर सार्वजनिक किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करा रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "लालू जी अब बिस्तर से उठकर बैठ सकते हैं और सहारे की मदद से खड़े हो सकते हैं। लालू जी की हालत अब काफी बेहतर है।"बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो (सीएन) केंद्र की गहन देखभाल इकाई (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और कुछ दिन में उन्हें वार्ड में भेजे जाने की संभावना है। इससे पहले दिन में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रसाद से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।सीढ़ियों से गिरने के कारण कई फ्रैक्चर होने पर उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को एक एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था। इस सप्ताह की शुरुआत में प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता की तबीयत में 'सुधार' दिख है, लेकिन उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि वहां एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हैं।चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा प्रसाद ने गुर्दे के प्रतिरोपण के लिए पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से विदेश, विशेषकर सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी।
- चेन्नई,। चेन्नई के पास एक राजमार्ग पर शुक्रवार को सरकारी परिवहन निगम की एक बस के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि चेन्नई से चिदंबरम जा रही बस चेन्नई-तिरुचिरापल्ली राजमार्ग पर मदुरंतकम के पास एक कंटेनर ट्रक से जा भिड़ी।चेंगलपट्टू जिले के पुलिस अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना की जांच जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है।उन्होंने ट्वीट किया, “चेंगलपट्टू में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”वहीं, राज्यपाल आर एन रवि ने चेंगलपट्टू जिले में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-
नयी दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने 12वीं कक्षा की एक लड़की पर झगड़े के बाद चाकू से हमला कर दिया। ये घटना परिवार द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ लड़की को 'परेशान' करने के लिए पुलिस से संपर्क करने के बाद हुई। पुलिस ने बताया, ‘‘एक अस्पताल में बतौर हाउसकीपिंग स्टाफ काम करने वाले व्यक्ति पर हत्या के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया है। लड़की के पेट पर चाकू से वार करने के कईं घाव हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।'' पुलिस ने बताया कि दोनों तिलक नगर में पास के इलाकों में रहते हैं।'' उन्होंने कहा, यह घटना सुबह के करीब सात बजकर 15 मिनट पर हुई जब लड़की स्कूटी से स्कूल जा रही थी। आरोपी ने उसे रोका और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी, जिसके बाद आरोपी ने उसके पेट में चाकू से वार किए। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, झगड़े की वजह और चाकू से हमला करने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला है क्योंकि लड़की का इलाज चल रहा है और उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, आरोपी की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फोन बंद कर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि उसका कोई सुराग मिल सके। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता नहीं हैं और उनकी मां घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं।
पीड़िता की मां ने कहा, ''घटना के वक्त मेरी बेटी स्कूल जा रही थी। आरोपी उसे पहले भी परेशान करता था। हमने मई में भी पुलिस को इसकी सूचना दी थी। आरोपी ने उस वक्त उसे धमकी भी दी थी।'' पीड़िता के पारिवारिक मित्र ने बताया, चाकू लगने के बाद लड़की को पहले एक रिक्शा में सीआरपीएफ शिविर के अस्पताल ले जाया गया। ''लेकिन घटना में उसका काफी खून बह गया था, इसलिए उसे वहां से केशोपुर के पार्क अस्पताल ले जाया गया।'' सिंह ने बताया, ''परिवार के सदस्यों के मुताबिक करीब दो महीने पहले पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी और उसने लिखित में दिया था कि वह भविष्य में उसे तंग नहीं करेगा। हालांकि, परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस चौकी से बाहर निकलने के बाद उसने लड़की को धमकी दी थी। -
काहिरा। मिस्र के दक्षिणी अश्वन प्रांत के समीप बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 44 अन्य घायल हो गये। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी। सरकारी समाचार एजेंसी एमईएनए ने बताया कि अश्वन को अबू सिम्बेल से जोड़ने वाले राजमार्ग पर तड़के एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई।
-
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से गांवों में लोगों की आय बढ़ाने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को सुगम कर्ज प्रवाह सुनिश्चित करने का आग्रह किया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ आधा दिन चली बैठक में उन्होंने प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाने में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की मदद करने को भी कहा। बैठक के बाद मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की और इस बात पर मंथन किया कि कैसे संस्थागत ऋण इस क्षेत्र को उपलब्ध कराया जा सकता है। वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने कहा, ‘‘बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री ने की और मछली पकड़ने और डेयरी क्षेत्र में लगे सभी लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने पर चर्चा की गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य सत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर यह निर्णय किया गया कि प्रायोजक बैंकों को उन्हें डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी सुधार में मदद करनी चाहिए।'' क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कृषि ऋण में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके प्रायोजक बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी) और राज्य सरकारें हैं। सूत्रों ने बताया कि देश में कुल 43 आरआरबी हैं। इनमें से एक-तिहाई, विशेषकर पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों के आरआरबी घाटे में चल रहे हैं और इन्हें नौ फीसदी की नियामकीय पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोष की जरूरत है। इन बैंकों का गठन आरआरबी अधिनियम, 1976 के तहत हुआ है और इनका उद्देश्य छोटे किसानों, कृषि क्षेत्र के कामगारों और ग्रामीण इलाकों के कारीगरों को कर्ज तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।





.jpg)

.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)












.jpg)