- Home
- देश
- बरनाला (पंजाब)। पंजाब में आम आदमी पार्टी आप ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। इस चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं, जिन्होंने दो जगहों श्री चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह उन्हें करारी शिकस्त मिली।भदौड़ में श्री चन्नी को आम आदमी पार्टी के एक युवा नेता ने हराया और वो भी 37500 मतों के रिकॉर्ड अंतर से। येे हैं लाभ सिंह उगोके , जिनकी जिदंगी सच में एक आम इंसान की कहानी है। उनकी कुल संपत्ति है केवल 75 हजार रुपए। वे दो कमरे के मकान में रहते हैं और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। अपनी जीविका चलाने के लिए प्लंबर का कोर्स किया। वे गरीब वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। वाहन के नाम पर उनके पास 2014 की एक पुरानी बाइक है। लाभ सिंह की मां एक सरकारी स्कूल में दर्जा चार कर्मचारी हैं। उनके पिता मजदूरी किया करते थे। लाभ के दो बच्चे हैं और पत्नी घरेलू महिला है। लाभ सिंह पिछले लगभग 10 साल से आप पार्टी से जुड़े हैं। वे भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पास 07 करोड़ 97 लाख रुपये की चल और अचल संपति है।चुनाव लाभ सिंह उगोके ने आरोप लगाया कि चुनाव में मुझे पीछे हटने के लिए पांच करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसका ऑडियो मेरे पास मौजूद है। लाभ सिंह उगोके ने कहा कि वह सिस्टम बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं, किसी भी कीमत में अपना जमीर नहीं बदल सकते हैं, क्योंकि कुल्लियों वालों की लड़ाई महलों वालों से थी, लेकिन भदौड़ के जुझारू लोग पूंजीपति चन्नी को भारी बहुमत से मात देकर 1952 वाला इतिहास दोहराया है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत गरीबों की भलाई और सुशासन की उसकी नीति पर मुहर है। गुरुवार को शाम नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने कहा, तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में पहले से ही सत्ता में होने के बावजूद भाजपा के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उत्तराखंड में भी उसने नया इतिहास रचा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाला मुख्यमंत्री फिर से चुनकर आया है। उन्होंने कहा कि 37 साल बाद उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार कोई सरकार सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने न केवल शासन प्रणाली में सुधार किया है बल्कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी लेकर आई है। उन्होंने कहा, भाजपा गरीबों को भरोसा दिलाती है कि सरकारी सुविधाएं हर गरीब तक जरूर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, जिस तरह हमारी माताओं-बहनों, युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी को पूरा समर्थन दिया है वह अपने आप में एक बड़ा संदेश है।
श्री मोदी ने कहा कि वह इस बात से भी संतुष्ट हैं कि पहली बार लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया और भाजपा की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कहा, आज उत्साह और उत्सव का दिन है। उन्होंने चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई दी। उन्होंने भाजपा की जीत को लेकर खुशी जताई और कहा कि एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य और एक मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त राज्य और एक पूर्वोत्तर में स्थित राज्य। भाजपा को चारों तरफ से आशीर्वाद मिला है। पंजाब में पार्टी की हार के बावजूद उन्होंने राज्य के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है।मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, "उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। तीन राज्य यूपी, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद भाजपा के वोट शेयर में वृद्धि हुई है। गोवा में सारे अनुमान गलत निकल गए। वहां की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया। 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य में भाजपा की सीटों की संख्या बढ़ी है। उत्तराखंड में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है। राज्य में पहली बार कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।" आज पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी विशेष प्रशंसा करुंगा। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वह आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की मजबूती को, देश की मजबूती को एक अहम स्थान के तौर पर विकसित करेंगे। ये मेरा विश्वास है। पंजाब में भाजपा एक शक्ति के रूप में उभरनी है, ये मैं अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं।पीएम ने कहा, "मैंने राज्य के लोगों को बताया था कि मैं किसी के परिवार के खिलाफ नहीं हूं। मैं लोकतंत्र की चिंता करता हूं और सभी ज्ञानियों को कहता हूं कि लोकतंत्र के तराजू पर इन चीजों को तौल के देखो। मैंने लोगों को बताया कि कैसे परिवारवादी राजनीति उनके राज्य का कितना नुकसान कराती है। मुझे खुशी है कि मतदाताओं ने इस बात को समझते हुए विकास को वोट दिया और लोकतंत्र को मजबूत किया। परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त हो रहा है।" यूपी ने उन्हें गलत साबित किया जिन्हें लगता था राज्य जातिवाद के लिए वोट करेगामोदी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत की वजह बताते हुए कहा, "मैं सभी ज्ञानियों को कहता हूं कि देश के विकास के लिए सभी पुरानी और घिसी पिटी रिपोर्टों को छोड़ दें। मैं खुद दुख अनुभव करता था कि ज्ञानी लोग यूपी की जनता को सिर्फ जातिवाद के तराजू से तौलते थे। मैं समझता हूं कि यूपी के नागरिकों को जातिवाद की बाड़ेबंदी में बांध कर वे पूरे यूपी और उसके नागरिकों का अपमान करते थे। कुछ लोग ये कह कर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही जाति है। लेकिन यूपी के लोगों ने दिखा दिया है। 2014, 2017 और 2021 के बाद अब 2022 में देख रहे हैं कि हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है। यूपी के लोगों ने इनको सबक दिया है और ये सबक उन्हें सीखना होगा। उन्होंने सबक दिया है कि जाति कि गरिमा और जाति का मान देश को जोड़ने के लिए होना चाहिए, देश को तोड़ने के लिए नहीं होना चाहिए। ये यूपी के लोगों ने चार चुनाव में कर के दिखाया है।" "यूपी में हमारी विजय का एक कारण यह भी है कि वहां के लोगों ने कई दशक तक संप्रदाय और जातिवादी से जुड़ी राजनीति का नुकसान सहा है। मैं बनारस का सांसद रहा हूं। यूपी के लोगों के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे भी यूपी वाला बना दिया है। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि जाति को बदनाम करने वालों से संप्रदाय को बदनाम करने वालों से अब दूर रहना है और राज्य के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है। आजादी के 75वें वर्ष को देखते हुए इन चुनाव परिणामों का बहुत महत्व है।"पीएम ने कहा, भाजपा की नीति, भाजपा की नीयत और भाजपा के निर्णयों पर अपार विश्वास। साथियों ये चुनाव नतीजे भाजपा की प्रो-पुअर, प्रोएक्टिव गवर्नेंस पर एक प्रकार से बड़ी मजबूत मुहर लगाते हैं। पहले जनता अपने ही हक के लिए सरकार के दरवाजे खटखटाती थी। बिजली, पानी, गैस, टेलिफोन। बहुत बुनियादी सुविधाओं, सामान्य जरूरतों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। पैसे देने पड़ते थे। कुछ साधन संपन्न लोगों तक सुविधा पहुंचने के रास्ते अलग थे। मैं लंबे अरसे तक सीएम के नाते काम कर के आया हूं। इसलिए मुझे पता है कि आखिरी इंसान तक सुविधा पहुंचाने के लिए क्या करना पड़ता है। भाजपा गरीब को भरोसा देती है कि प्रत्येक गरीब तक सरकार ने निर्णय की दी गई सुविधाएं जरूर पहुंचेंगी। मैं गरीब के घर तक उसका हक पहुंचाए बिना चैन से बैठने वाला इंसान नहीं हूं।पीएम मोदी ने कहा, "आज इस संकट की स्थिति में मैं अपनी कुछ चिंताएं व्यक्त करना चाहता हूं। मैं लोकतंत्र की चिंता करता हूं और सभी ज्ञानियों को कहता हूं कि लोकतंत्र के तराजू पर इन चीजों को तौल के देखो। मैं ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद कुछ राजनीतिक ज्ञानियों ने कहा था कि भई 2019 की जीत में क्या है, ये तो 2017 में ही तय हो गई थी। क्योंकि 2017 में यूपी का नतीजा आया था। मैं मानता हूं कि इस बार ये ज्ञानी जरूर कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं।"मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, "इस समय जो युद्ध चल रहा है, उसका प्रभाव प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से दुनिया के हर देश पर पड़ रहा है। बातचीत से हर समस्या को सुलझाने के पक्ष में है। लेकिन जो देश सीधे जंग लड़ रहे हैं। भारत का उनका आर्थिक और सुरक्षा की दृष्टि से नाता है। भारत की बहुत सारी जरूरतें इन देशों से जुड़ी हैं। भारत बाहर से जो कच्चा तेल मंगाता है, उसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से बढ़ रही हैं। कोयला हो, गैस हो, फर्टिलाइजर हो सभी की कीमतों में उछाल आ रहा है। युद्ध के कारण पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। विकासशील देशों को इस वक्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।"प्रधानमंत्री ने कहा, "इस वैश्विक संकट में इस बार के बजट पर नजर डालें तो एक विश्वास पैदा होता है। देश आत्मनिर्भर भारत के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। मैं मानता हूं कि दुनियाभर में बने इस वातावरण में उथल-पुथल से भरे माहौल में भारत की जनता ने विशेषकर की उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया है। भारत के मतदाताओं ने जिस तरह इन चुनावों में सरकारों के लिए वोट दिया है, वह इस बात का परिचायक है कि लोकतंत्र भारतीयों की रगों में है।"पीएम ने कहा, "अब जांच एजेंसियों को रोकने के लिए अपने इकोसिस्टम के साथ मिलकर नए-नए तरीके खोजते हैं। इन लोगों को देश की न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं है। पहले हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार करो, फिर जांच भी नहीं होने दो। और जांच हो तो उस पर दबाव बनाओ। ये उनकी प्रवृत्ति है। ये लोग किसी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई होते ही उसे धर्म का, जाति का और प्रदेश का रंग देने लगते हैं। ये नए तौर तरीके शुरू हुए हैं। किसी माफिया पर कोई अदालत फैसला सुनाती है, तो उसे भी ये धर्म और जाति से जोड़ देते हैं। मैं सभी ईमानदार लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसे माफियाओं को अपने समाज, संप्रदाय और जाति से दूर निकालने के लिए कोशिश करें। इस संप्रदाय मजबूत होगा, समाज मजबूत होगा।"भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि लोगों ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री के कल्याण कार्यक्रमों, नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा, 37 साल में यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में कोई पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सरकार बना रही है। श्री नड्डा ने कहा कि जब से उत्तराखंड का गठन हुआ है, हर चुनाव में सरकारें बदली हैं, लेकिन इस बार, राज्य के इतिहास में पहली बार, भाजपा के रूप में एक ही पार्टी दोबारा सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। - लखनऊ। राम मंदिर आंदोलन का केंद्र रही अयोध्या के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर परचम लहराया है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक, अयोध्या सीट से भाजपा उम्मीदवार वेद प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के तेज नारायण उर्फ पवन पांडे को 19,990 वोटों से पराजित करके यह सीट बरकरार रखी। वेद प्रकाश को कुल 1,13,414 मत प्राप्त हुए जबकि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पवन पांडे को 93,424 वोट मिले। यहां बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 17 हजार 706 मत प्राप्त हुए। भाजपा की राजनीति का केंद्र रही अयोध्या का विधानसभा चुनाव उसके लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022 में अपराधियों और माफिया के खिलाफ ‘बुलडोजर' चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा' का नया नाम दिया है। प्रांतीय राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जिला वाराणसी और योगी के अपने क्षेत्र गोरखपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला और ‘बुलडोजर बाबा जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री को नया नाम देते दिखे। राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय के बाहर तो कुछ उत्साहित समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार होकर भगवा झंडा फहरा कर जीत का जश्न मनाया। भाजपा के प्रबल समर्थक सुमंत कश्यप ने जीत की खुशी में अपने सिर पर बुलडोजर का खिलौना लगा रखा था।योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में समर्थकों ने बुलडोजर के बेड़े के साथ एक विजय जुलूस निकाला। इस दौरान समर्थक ‘बुलडोजर बाबा जिंदाबाद' और ‘गूंज रहा है एक ही नाम बुलडोजर बाबा जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे। वाराणसी में भी समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया। प्रदेश में पार्टी की जीत के बाद जनता को धन्यवाद देते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा कि लोगों ने कट्टर वंशवाद, जातिवाद, अपराधीकरण और विरोधियों के क्षेत्रवाद पर वोटों का बुलडोजर चलाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 49 वर्षीय आदित्यनाथ को योगी होने के नाते अभी तक ‘महाराज जी' के नाम से जाना जाता था। आदित्यनाथ गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर के प्रमुख भी हैं। गौरतलब है कि फरवरी से मार्च तक उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए मतदान के लिए चुनाव प्रचार के दौरान तमाम नेताओं ने बार-बार ‘बुलडोजर' शब्द का इस्तेमाल किया। यहां तक कि आदित्यनाथ ने भी अपनी कई चुनावी सभाओं में कहा कि ‘फिलहाल जो बुलडोजर रखरखाव (आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) के लिए गए हैं, पार्टी की सत्ता में वापसी के साथ फिर से चलने शुरू हो जाएंगे।'
- इंफाल, । भारतीय जनता पार्टी मणिपुर में लगभग अपनी जीत सुनिश्चित कर चुकी है और लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार का गठन करने की दिशा में बढ़ रही है । प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी अब तक 28 सीटें जीत चुकी हैं और चार अन्य सीटों पर आगे चल रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार रात आठ बजे तक प्रदेश में जनता दल (यू) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने छह-छह सीटें जीती हैं जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट और कांग्रेस ने पांच-पांच सीटें जीती हैं। कुकी पीपुल्स एलायंस ने दो सीटों पर जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। प्रदेश में 2017 में हुये विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 21 सीटें जीती थी और कुछ क्षेत्रीय दलों के साथ मिल कर सरकार का गठन किया था । भारतीय जनता पार्टी में दूसरी बार विश्वास जताने के लिये प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करते हुये, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाए गए विभिन्न कदमों की भी जीत है। सिंह ने हालांकि इस बात पर टिप्पणी नहीं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा । जीत का जश्न मनाने के लिए, सिंह ने पार्टी की राज्य इकाई की अध्यक्ष ए शारदा देवी और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक पारंपरिक नृत्य - थाबल चोंगबा - किया । उन्होंने यहां पार्टी के राज्य कार्यालय में कहा, ‘‘मणिपुर के लोगों ने भाजपा में अपना विश्वास और भरोसा जताया है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें बहुमत मिल गया है, गठबंधन पर फैसला (पार्टी का) केंद्रीय नेतृत्व करेगा।''भाजपा ने प्रदेश की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, हालांकि वह एनपीपी और नगा पीपुल्स फ्रंट जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन में सरकार चला रही थी। मणिपुर में 2017 में विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयी थी ।
-
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने कहा है कि सभी पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के संशोधित परिणाम अगले महीने के पहले सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। मंत्रालय के अनुसार छठे वेतनमान वाले पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि पहले स्तर की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा इस वर्ष जुलाई में हो सकती है।
कुछ अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से गैर-तकनीकी श्रेणी के दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। मंत्रालय ने उम्मीदवारों की इन चिंताओं को दूर करने के लिए इस वर्ष जनवरी में एक समिति का गठन किया था। मंत्रालय के अनुसार समिति गैर-तकनीक श्रेणी के लिए बीस गुणा उम्मीदवारों का चयन करेगी। जो उम्मीदवार पहले ही उत्तीर्ण हो चुके हैं उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। प्रत्येक वेतन स्तर के लिए अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची अलग से जारी की जाएगी। - नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में बढ़त हासिल कर ली है और सरकार बनाने की राह पर है। उप्र में भाजपा ने जीत का इतिहास रच दिया है।उप्र में भाजपा की जीत पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेता अर्पणा यादव ने कहा- जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।इससे पहले अपर्णा यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज,आएगा राम राज्य जय श्री राम। 'अपर्णा पिछली बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था। इस बार अपर्णा भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही थीं। बीजेपी नेता ने दावा किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है। उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ऐन चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थीं।
- नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को गुरुवार को हटा दिया। आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी। बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड से जुड़े हालात में सुधार होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करते हुए चुनाव के संदर्भ में नियमों में धीरे-धीरे ढील दी है।'' आयोग ने कहा कि नियमों में ढील राज्य आपदा प्रबंधन संस्थाओं के दिशानिर्देशों और जिला प्रशासन द्वारा लागू एहतियाती कदमों से संबंधित होगी।
- इंफाल। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने प्रदेश की थोउबल विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एल बसंत सिंह को 2,543 मतों के अंतर से पराजित किया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री को 15,085 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को 12,542 मत प्राप्त हुए। इस सीट पर शिवसेना के कोनसाम मिशेल सिंह तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 1,622 मत प्राप्त हुए। इसके अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार को 51 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार को 42.4 प्रतिशत मत मिले हैं।
- चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने गुरुवार को कहा कि राज्य के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के खटकरकलां में होगा जो महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में ‘आप' 117 सीटों में से 91 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है और वह राज्य में अगली सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है। मान ने धूरी में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं, बल्कि खटकर कलां में होगा। तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगेगी, इसके बजाय भगत सिंह और डॉ. बी. आर. आंबेडकर की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ‘आप' को वोट नहीं दिया, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। मान ने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि को बेहतर बनाने, महिलाओं की सुरक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केन्द्रित करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में खेल ट्रैक और स्टेडियम बनाए जाएंगे। यूक्रेन में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय छात्रों को निकालने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार हमारे अपने घर को व्यवस्थित करने के लिए काम करेगी।'' उन्होंने पूछा, ‘‘लोग पढ़ने के लिए बाहर क्यों जाते हैं, हम सस्ती दरों पर सुविधाएं क्यों नहीं दे सकते।'' उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंजाब को धीरे-धीरे सही रास्ते पर लाया जाएगा और एक महीने के बाद बदलाव महसूस किया जायेगा। चुनाव प्रचार के दौरान आप नेताओं पर हमला करने के लिए विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अब 2.75 करोड़ पंजाबियों को सम्मान देना होगा। कांग्रेस की पिछली सरकार के कामकाज पर तंज कसते हुए, जब मंत्रियों को सप्ताह में दो दिन चंडीगढ़ में कार्यालयों में बैठने के लिए कहा गया था, उन्होंने कहा कि अब मंत्री आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए सीमा, गांवों और सड़कों पर जाएंगे। अपने पूर्ववर्तियों, अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले की सरकारें मोतीबाग पैलेस (पटियाला में अमरिंदर सिंह का निजी आवास) और बड़ी दीवारों वाले घर (लांबी में बादल का घर) से चलती थीं, लेकिन अब पंजाब राज्य के लोगों का है।'' उन्होंने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दिग्गजों पर चुनाव में धूल झोंकने का आरोप लगाया और कहा कि अगर इरादे साफ हों तो कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब को अब फिर से पंजाब बनाया जाएगा।'
- नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में सत्ता में वापसी करती दिख रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को पार्टी के इस प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन मॉडल को श्रेय दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ‘‘नया इतिहास'' रचा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की छवि और उनकी कल्याणकारी नीतियों के भाजपा शासित राज्यों द्वारा किए गए प्रभावी क्रियान्वयन ने पार्टी को जीत दिलाई। ठाकुर ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और जनता को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने आवास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया तथा बिजली आपूर्ति को और मजबूती दी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा की जीत ‘‘राष्ट्रवाद, विकासवाद और कामवाद'' की जीत है।विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए सिंह ने कहा कि किसानों के विरोध जैसे मुद्दों के जरिए उन्होंने वातावरण को प्रदूषित करने की कोशिश की लेकिन जनता ने मोदी पर भरोसा जताया। चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर ट्वीट करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष ने कहा, ‘‘चार राज्यों में भाजपा की जीत के पीछे यदि कोई एक कारक है तो वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्रियों के सहयोग से केंद्रीय योजनाओं एवं नीतियों का सफल क्रियान्वयन है।'' भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कम से कम 300 सीट जीतेगी और यह स्पष्ट है कि देश के सबसे बड़े सूबे में एक नया इतिहास रचा जा रहा है। भाजपा अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतती है तो यह पहली बार होगा जब पांच साल तक पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करने के बाद कोई मुख्यमंत्री फिर से बहुमत से सत्ता में लौटेगा। भाजपा के कई नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने कल्याणकारी नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन किया तथा एक प्रभावी एवं साफ सुथरा शासन दिया। पार्टी के कई नेताओं ने शुरुआती रुझानों को देखते हुए ‘‘जय श्री राम'' के ट्वीट किए।भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, ‘‘चुपचाप रहने वाले भाजपा के मतदाताओं ने मतगणना के दिन सबसे बड़ा संदेश दिया है।'' उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है। राज्य विधानसभा की 403 में से 393 सीट के प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 217 सीट पर आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 158 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। बहुजन समाज पार्टी 10, कांग्रेस पांच सीट पर जबकि अन्य दल तीन सीट पर आगे चल रहे हैं।
- नयी दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के गुरुवार को घोषित हुए नतीजे कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए निराशा लेकर आए। इस चुनाव में दो मौजूदा और पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपनी-अपनी सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके उत्तराखंड के समकक्ष पुष्कर सिंह धामी भी अपनी-अपनी सीट से हार गए हैं। यही हाल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं अमरिंदर सिंह का भी हुआ है और वे भी अपनी-अपनी सीट से पराजित हुए हैं। धामी भले ही चुनावी लड़ाई हार गए हों, लेकिन उनकी पार्टी उत्तराखंड में विजयी हुई है।पंजाब में तीन पूर्व मुख्यमंत्री बादल, अमरिंदर सिंह और राजिंदर कौल भट्टल अपनी-अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब, दोनों सीट से चुनाव हार गए हैं।शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल आम आदमी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी से चुनाव हार गए हैं। पंजाब सरकार में अधिकतर मौजूदा और पूर्व मंत्री चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों से हारे हैं। गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ को बेनौलिम सीट से आप उम्मीदवार के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को जारी है।
-
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उनकी पार्टी ही गोवा में नई सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी, सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन लेगी। राज्य में सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए भाजपा नेता आज गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेंगे।
-
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल शासन के मॉडल को राज्य में अवसर दिया है। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री सिसोदिया ने राज्य मे पार्टी की जीत को आम आदमी की जीत बताया है।श्री सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन पंजाब पर विशेष ध्यान था। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर राज्यवासियों को बधाई दी है।
- चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में ‘आम आदमी पार्टी’ के पूर्ण बहुमत हासिल करने के संकेतों के बीच पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दिनों में उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय दल के रूप में उभरेगी और कांग्रेस की जगह ले लेगी ।संगरूर में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के किराए के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे चड्ढा ने कहा ‘‘ आने वाले दिनों में ‘आप’ एक राष्ट्रीय दल के रूप में उभरेगी....पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की जगह ले लगी।’’उन्होंने कहा कि पूरा देश अरविंद केजरीवाल की शासन नीति से प्रभावित है और पंजाब के लोगों ने राज्य में पार्टी पर भरोसा जताया है।‘आप’ के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी चड्ढा ने कहा, ‘‘ पंजाब में पारंपरिक पार्टियों शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस का जमाना खत्म हो गया है और अब ‘आप’ एक ईमानदार सरकार का गठन करेगी।’’ शुरुआती रुझान के अनुसार, कुल 117 विधानसभा सीटों में से 89 पर आगे चल रही आम आदमी पार्टी (आप) राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल करने की ओर आगे बढ़ रही है।
- पणजी। गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री कांग्रेस के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वियों से चुनाव हार गए हैं। हालांकि उनकी पार्टी भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस उम्मीदवार दिगंबर कामत ने मडगांव विधानसभा सीट से तकरीबन 6,000 मतों के बड़े अंतर से हराया। अजगांवकर पारंपरिक रूप से उत्तरी गोवा के परनेम से चुनाव लड़ते रहे हैं लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें दक्षिण गोवा में मडगांव से उतारा था। कामत 1994 से विधानसभा में मडगांव का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद में दूसरे उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर क्यूपेम में कांग्रेस प्रत्याशी अल्टोन डी’कोस्टा से हार गए हैं। वह 2017 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से जीते थे। इसके बाद वह नौ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया। पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ने वाले कोस्टा ने कावलेकर को 3,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।
- चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्ण बहुमत हासिल करने के संकेतों के बीच गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी विनम्रतापूर्वक राज्य के जनादेश को स्वीकार करती है।सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप’ को बधाई भी दी।सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘ जनता की आवाज, भगवान की आवाज है...पंजाब के लोगों का फैसला विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं...‘आप’ को बधाई।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर (37,558 वोटों से) और चमकौर साहिब (7942 वोटों से) चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार हार गए हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से 6,750 मतों के अंतर से हार गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों के अंतर से हार गए।शुरुआती रुझान के अनुसार, कुल 117 विधानसभा सीटों में से 90 पर आगे चल रही आम आदमी पार्टी (आप) राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल करने की ओर आगे बढ़ रही है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से जारी है। रुझान के अनुसार, पंजाब में कांग्रेस सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली शिरोमाणि अकाली दल (शिअद) का भी प्रदर्शन बहुत प्रभावी नहीं रहा।
- जम्मू। भारतीय वायुसेना और सरकारी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता पवन हंस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर फंसे 141 लोगों को सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायुसेना के एएन-32 विमान ने 110 लोगों को पहुँचाया, जबकि एमआई-172 पवन हंस हेलीकॉप्टर ने 31 लोगों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया। उन्होंने बताया कि 41 लोगों को जम्मू से कारगिल और 14 को कारगिल से जम्मू लाया गया। इसी तरह एक एएन-32 विमान ने 15 लोगों को कारगिल से श्रीनगर और 40 लोगों को श्रीनगर से कारगिल पहुंचाया। एमआई-172 पवन हंस हेलीकॉप्टर ने 31 लोगों को श्रीनगर से कारगिल और तीन को लेह से कारगिल पहुंचाया।जनवरी में हुई भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे यात्रियों को हवाई मार्ग से निकालने के लिए वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमानों का संचालन करती रही है।=
- जम्मू। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले में बुधवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में जिला अदालत परिसर के बाहर हुए एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि ‘‘यह आतंकवादियों का एक कृत्य है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।'' जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विभिन्न राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की।अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अपराह्न करीब एक बजे सलाथिया चौक में हुआ, जहां फल और सब्जी विक्रेता अपने ठेले लगाते हैं। डीजीपी सिंह ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम और बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि कम तीव्रता वाला एक आईईडी विस्फोट हुआ है, लेकिन फोरेंसिक और सूक्ष्म जांच से अधिक सटीक तथ्य सामने आएंगे।'' उन्होंने कहा कि 14 घायल अब खतरे से बाहर हैं।
- गाजियाबाद(उप्र)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित नार्थ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन के परिसर में बुधवार को छात्रावास की कैंटीन में नाश्ता करने के बाद सात छात्राएं बीमार पड़ गईं। इस घटने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आरके सिंह ने छानबीन के लिए एक जांच समिति गठित है। समिति 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि पीने के पानी, सब्जियों और खाद्य तेलों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि मिलावट पाये जाने की स्थिति में कैंटीन संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संस्थान का तकनीकी परिसर संजय नगर में स्थित है। बीटेक छात्राओं को नाश्ता करने के बाद चक्कर, पेट दर्द और उल्टी होने की समस्या हुई। प्रबंधन ने उन्हें तुरंत एक अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें इलाज के लिए आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सात में से चार लड़कियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन का इलाज चल रहा है।
- नयी दिल्ली। कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों तथा महामारी से निपटने में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि टीकाकरण अभियान की दिशा में भारत के लगातार प्रयास और कोविड के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हाल में मामलों में बढ़ोतरी के दौरान अस्पताल में कम भर्ती दर, बीमारी की कम गंभीरता तथा मृत्यु दर कम करने में मदद के लिए टीके की प्रभावशीलता के विश्लेषण पर भी प्रकाश डाला गया। पीएमओ ने कहा कि समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में सक्रिय और सहयोगात्मक प्रयासों ने संक्रमण के प्रसार के प्रभावी प्रबंधन में मदद की। पीएमओ ने कहा कि यह भी उल्लेख किया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ-साथ हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस की रिपोर्ट में महामारी से निपटने में भारत के कदमों और टीकाकरण प्रयासों की विश्व स्तर पर सराहना की गई है। प्रधानमंत्री ने टीका प्रदाताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की। मोदी ने कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने के महत्व को रेखांकित किया और समुदाय से निरंतर सहयोग तथा व्यक्तियों की भागीदारी से टीकाकरण, कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया। बैठक में देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति का भी जायजा लिया गया और वैश्विक स्तर पर तथा भारत में महामारी की स्थिति पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी गई। गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
- नयी दिल्ली. आगामी 10 मार्च को विश्व वृक्क दिवस से पहले विशेषज्ञों ने कहा है कि समय-समय पर परखी गयीं ‘पुनर्नवा', ‘गोखरू' और ‘वरुणा' जैसी जड़ी-बूटियां गुर्दे के गंभीर रोगियों के लिए जीवनरक्षक हो सकती हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद संकाय के डीन प्रोफेसर के एन द्विवेदी ने इन जड़ी-बूटियों को बढ़ावा देने की वकालत करते हुए कहा कि ये निष्क्रिय हो चुके गुर्दे की कोशिकाओं में नयी जान डाल सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नीरी-केएफटी ऐसी आयुर्वेदिक दवा है जो पुनर्नवा, अश्वगंधा और गुडुची जैसे औषधीय पादपों पर आधारित है जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट विशेषताएं हैं।'' प्रोफेसर द्विवेदी ने कहा कि ‘वरुणा' का पौधा जहां रक्त का अच्छा शोधक है वहीं ‘गोखरू' किडनी के नेफ्रोन के पुनरुद्धार में सहायक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जड़ी-बूटियों से अनेक रोगियों ने लाभ उठाया है। एमिल फार्मास्युटिकल ने गहन अनुसंधान के बाद नीरी-केएफटी दवा विकसित की है।
- जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कथित रूप से 15 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किए गए लकवाग्रस्त 25 वर्षीय युवक का शव यहां जंगल से मिला है। गोसलपुर थाना प्रभारी एन. आर. सिन्हा ने बुधवार को बताया कि राहुल सिंह का पिछले सप्ताह अपहरण कर लिया गया था और उसका शव मंगलवार को धर्मपुर वन क्षेत्र में एक खाई से मिला है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता ने शव पर मिले कपड़ों और जूतों के आधार उसकी पहचान अपने बेटे राहुल के रुप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिन्हा ने कहा कि राहुल के शव को पहले एक चरवाहे ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि राहुल का दाहिना हाथ और पैर लकवाग्रस्त था लेकिन वह बिना किसी की मदद के चल सकता था। अधिकारी ने बताया कि राहुल दो मार्च को स्थानीय बाजार से घर नहीं लौटा था और उसी रात उसके पिता को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में होली का उत्साह साफ नजर आ रहा है। बसंत पंचमी पर मंदिरों में एवं होलिका दहन स्थलों पर होली का ढांडा गाड़े जाने के बाद से ही भगवान कृष्ण की नगरी में 40 दिनों तक चलने वाले रंगोत्सव की धूम शुरू हो गई थी। अब 10 मार्च को बरसाना के लाड़िली जी मंदिर में ‘लड्डू होली' खेले जाने के साथ ही होली का आनंद चरम पर पहुंचता जाएगा। श्रीजी मंदिर के सेवायत किशोरी गोस्वामी ने ‘‘भाषा'' से कहा ‘‘कान्हा की नगरी में रंग खेलने का आनंद उन लोगों से ज्यादा कौन जानता होगा जो ‘लट्ठ की मार' खाकर भी खुद को धन्य मानते हैं। इस बार फागुन शुक्ल नवमी व दशमी को क्रमश: बरसाना और नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी।'' उन्होंने बताया कि इसके बाद रंगभरनी एकादशी पर 12 मार्च को मथुरा में ठाकुर द्वारिकाधीश एवं वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु अपने आराध्य के साथ होली खेलेंगे। इस दिन मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में लीलामंच पर ब्रज की कमोबेश सभी प्रकार की होलियों का मंचन होगा। कहा जाता है कि जब बरसाना से एक सखी सुबह राधारानी की ओर से रंग और मिठाई लेकर नन्दगांव के हुरियारों (होली खेलने वालों) को होली का आमंत्रण देने जाती है तो सायंकाल वहां से एक पण्डा कृष्ण के प्रतिनिधि के रूप में होली का न्यौता देने बरसाना पहुंचता है। बरसाना के गोस्वामी उसका आदर-सत्कार करते हैं। सेवायत गोस्वामी ने बताया कि आवभगत के लिए पण्डा को लड्डू खिलाने की होड़ मच जाती है और उस पर एक प्रकार से लड्डुओं की बरसात होती है। इन्हीं लड्डुओं को प्रसाद के रूप में दिया जाता है और इसे ‘लड्डू होली' या ‘लड्डू लीला' कहा जाता है। फाल्गुन शुक्ल नवमी के दिन बरसाना में लट्ठमार होली होती है। सेवायत किशोरी गोस्वामी बताते हैं कि दिल्ली से टेसू के 10 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि टेसू के फूलों से तैयार रंग को लाड़ली जी मंदिर में ऊपर की मंजिलों से श्रद्धालुओं एवं नन्दगांव के हुरियारों पर डाला जाता है। इसके बाद 14 मार्च को श्रद्धालु मथुरा में ठाकुर द्वारिकाधीश एवं वृन्दावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रंगों की होली खेलेंगे। 16 मार्च को गोकुल की छड़ीमार होली होगी। गोपियां बालकृष्ण के साथ होली खेलने के लिए, छोटी-पतली छड़ियां ले कर निकलेंगी। मान्यता है कि यदि बड़ी लाठी से होली खेली जाएगी, तो कृष्ण को चोट पहुंच सकती है इसलिए यहां छड़ियों से ही होली खेली जाती है। फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के अवसर पर कोसीकलां के निकट स्थित फालैन गांव में एक पण्डा होली की धधकती हुई ज्वाला में से गुजरता है। अगले दिन ब्रजवासी होली खेलते हैं। इसी के साथ रंगों से खेली जाने वाली होली की परम्परा का एक पक्ष यहां सम्पूर्ण हो जाता है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज के बीच हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन को बुधवार को अनुमति प्रदान कर दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को अनुमति दी गई । सरकारी बयान के अनुसार, बैठक में मंत्रिमंडल को सितंबर 2021 में हस्ताक्षर किए गए और भारत सरकार (व्यवसाय के लेन-देन) नियम 1961 की दूसरी अनुसूची के नियम 7 (डी) (1) के तहत हुए इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बारे में अवगत कराया गया। इसके तहत सहयोग मुख्य रूप से भारत में चेन्नई स्थित आईसीएमआर के राष्ट्रीय क्षय रोग अनुसंधान संस्थान (एनआईआरटी) को वैज्ञानिक क्षेत्र में दिया जाएगा, जिसमें बुनियादी एवं नवीन अनुसंधान, महामारी विज्ञान, चिकित्सा, आणविक जीव विज्ञान, चिकित्सा कीट विज्ञान, परजीवी विज्ञान, प्रतिरक्षा विज्ञान, चिकित्सा, सूक्ष्म जीव विज्ञान, विषाणु विज्ञान क्षेत्र शामिल हैं। इसके तहत उष्णकटिबंधीय संक्रामक और एलर्जी रोगों की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बयान में कहा गया कि सहयोग के केंद्र में तपेदिक, परजीवी संक्रमण, एचआईवी/एड्स, एलर्जी रोग, प्रतिरक्षा प्रणाली रोग, अन्य उभरते और फिर से उभरते रोगजनक, और अन्य रोग शामिल हैं। बयान के अनुसार, अमेरिका सरकार और भारत सरकार संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर इस समझौता ज्ञापन के तहत गतिविधियों के लिए धन सहायता प्रदान कर सकती है। इसमें शामिल पक्ष व्यक्तिगत परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए आवश्यक और सामान्य व परंपरागत अभ्यास के अनुरूप, सरकारी, गैर-सरकारी, निजी क्षेत्र, फाउंडेशन और अन्य स्रोतों से अतिरिक्त धन और सक्रिय भागीदारी की मांग कर सकते हैं।

.jpg)


.jpg)



.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)











.jpg)