- Home
- देश
- नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। श्री नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि विधानसभा चुनाव में भारी हार के डर से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस बात का भी ध्यान नहीं रखा कि श्री मोदी को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी और प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक, चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री का रास्ता अवरुद्ध करने दिया गया जबकि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को रास्ता बिल्कुल साफ होने का आश्वासन दिया गया था।श्री नड्डा ने पंजाब पुलिस पर राज्य के लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने का निर्देश देने का भी आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का दौरा बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की प्रगति में बाधा नहीं बनने देंगे और राज्य के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में हुई सुरक्षा चूक को लेकर बुधवार को राज्य की कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा कि देश के इतिहास में कभी किसी राज्य में ऐसे पुलिस अधिकारी नहीं हुए, जिन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और उन्हें नुकसान पहुंचाने के काम में मदद की हो।
- बनिहाल/जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी और चालक वाहन में ही फंस गया, हालांकि, मोबाइल की लोकेशन के जरिए घायल को बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस के मुताबिक, युवक इरफान राशिद खान श्रीनगर के लाल बाजार स्थित अपने घर जा रहा था और इसी दौरान मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी एसयूवी रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनि देव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को घटना के संबंध में बताया कि खान ने अपने मोबाइल फोन से कॉल करके पुलिस को हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि खान ने गूगल मैप के जरिये अपनी लोकेशन साझा की, जिससे पुलिस टीम को खान तक पहुंचने में मदद मिल सकी। अधिकारियों ने बताया कि खान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी में करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। उन्होंने कहा कि किस्मत ने उसका साथ दिया और कार 300 मीटर नीचे एक पेड़ के पीछे जा फंसी। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) शमशेर सिंह ने बताया कि बचाव टीम ने पीड़ित तक पहुंचने के लिए रस्सी का उपयोग किया जोकि करीब 300 मीटर नीचे एक पेड़ के पास वाहन में फंसा हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खान को वाहन से निकालने में सफलता मिली। खान को मामूली चोट आई है।
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक को मंगलवार को इंदौर छोड़कर दिल्ली गए चार्टर्ड विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते पायलट को उड़ान भरने के कुछ समय बाद इसे स्थानीय हवाई अड्डे पर वापस उतारना पड़ा और हादसा टल गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक प्रबोध शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘प्रामाणिक को इंदौर छोड़ने के बाद एक निजी कम्पनी के चार्टर्ड विमान ने मंगलवार शाम 06.40 बजे इंदौर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान इंदौर से करीब 50 नॉटिकल मील (लगभग 92 किलोमीटर) दूर पहुंचा था कि पायलट को इसके दो इंजनों में से एक इंजन में तकनीकी खराबी का अहसास हुआ। उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से अनुमति लेकर विमान को शाम 07:19 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर वापस उतार लिया।'' शर्मा ने इस घटनाक्रम में चार्टर्ड विमान की आपात लैंडिंग से इनकार करते हुए कहा कि पायलट ने विमान को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘‘सामान्य तरीके से'' उतारा। हवाई अड्डा निदेशक ने स्पष्ट किया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण विमान जब इंदौर लौटा, तब उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नहीं थे और इसमें केवल चालक दल के सदस्य सवार थे। गौरतलब है कि प्रामाणिक, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल विभाग में भी राज्य मंत्री हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रामाणिक 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मंगलवार शाम इंदौर आए थे और मंगलवार रात तक उद्घाटन समारोह के मंच पर मौजूद थे।
- नयी दिल्ली। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने वस्तुओं और जरूरी सामान के परिवहन और उनकी आपूर्ति से जुड़े मुद्दों पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये प्रतिबंधों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। विभाग ने पिछले साल अप्रैल में भी इसी प्रकार का कदम उठाया था।सभी उद्योग मंडलों और व्यापार संगठनों को भेजे पत्र में विभाग ने कहा कि नियंत्रण कक्ष के जरिये संबंधित पक्षों की तरफ से उठाये जाने वाले मुद्दों को संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के समक्ष रखा जाएगा। इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू में लाने के लिये विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाये गये कदमों पर डीपीआईआईटी ने संज्ञान लिया है।'' ‘‘कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभाग विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पाबंदियों के मद्देनजर वस्तुओं और जरूरी सामानों के परिवहन और डिलिवरी के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो उस पर नजर रखेगा।'' डीपीआईआईटी ने कहा कि अगर किसी भी विनिर्माता, परिवहनकर्ता, वितरक, थोक या ई-वाणिज्य कंपनियों को वस्तुओं और जरूरी सामानों के परिवहन तथा डिलिवरी में समस्या होती है, उसकी सूचना विभाग को डीपीआईआईटी-कंट्रोलरूमएटगावडॉटइन ([email protected].) पर दी जा सकती है। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 91 11 23063554, 23060625 बुधवार से सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चालू रहेंगे। कोई समस्या आने पर इन नंबरों पर भी सूचना दी जा सकती है।
- जम्मू,। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद रोधी और सुरक्षा अभियानों में शामिल अपने कर्मियों के लिए 8,000 से अधिक बुलेट रोधी (बीआर) जैकेट खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस विभिन्न स्तरों की सुरक्षा वाले बीआर वाहन और वाहनों के लिए शीशें, हेलमेट, अल्ट्रा-वाइड सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और डीप सर्च माइन डिटेक्टर भी खरीदेगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस स्तर-पांच सुरक्षा की कम से कम 7,416 बीआर जैकेट और स्तर-छह सुरक्षा की 784 बीआर जैकेट खरीदेगी, ताकि आतंकवादी रोधी और सुरक्षा अभियानों में शामिल उसके कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने बताया कि स्तर-पांच और स्तर-छह खतरे और सुरक्षा के उच्च स्तर का संकेत देते हैं और इन स्तरों की जैकेट का विभिन्न हथियारों से कम से कम पांच बार वार कर परीक्षण किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने हाल में इन जैकेट की खरीद के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर बोलियां मंगाई हैं। उन्होंने बताया कि जैकेट पुलिस कर्मियों को हर तरफ से सुरक्षित रखने में सक्षम होनी चाहिए और सभी आकारों में उपलब्ध होनी चाहिए। इन जैकेट का गुजरात फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (जीएफएसयू) प्रयोगशाला में अनिवार्य रूप से बैलिस्टिक परीक्षण किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्तर-तीन सुरक्षा के 47 बीआर हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी), स्तर-दो के 15 बीआर एलएमवी, स्तर एक के 10 बीआर एलएमवी, 100 अल्ट्रा वाइड सीसीटीवी निगरानी प्रणालियों, 12 डीप सर्च माइन डिटेक्टर और 45 मिनी ड्रोन समेत अन्य उपकरणों की खरीद के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
- बोकारो। झारखण्ड में बोकारो जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में मंगलवार की देर रात दुकान में सोये दो भाइयों को अज्ञात चोरों ने घातक हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । बोकारो में चास पुलिस उपाधीक्षक पुरषोत्तम सिंह ने बताया कि बिजुलिया गांव में दो भाई अरुण महथा (60) फटिक घेवर (50) बीती रात अपनी दुकान में सोये हुए थे । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि चोरी के दौरान संभवत: विरोध करने पर दोनों पर हमला कर दिया गया होगा ।पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन जल्द करने का पुलिस ने दावा किया है।
- नोएडा (उप्र) । शहर में फेस-3 थानाक्षेत्र के सेक्टर 122 में ओयो होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मोहम्मद फैजान राशिद तीन जनवरी को करीब 12 बजे सेक्टर 122 स्थित टाउन हॉल ओयो होटल में ठहरने आया था और उसने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। त्रिवेदी ने बताया कि राशिद का एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह पेशे से इंजीनियर था तथा दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार राशिद आम्रपाली सिलीकॉन सिटी सेक्टर 76 कारहने वाला था और उसकी शादी तय हो गई थी।
- विरुद्धनगर (तमिलनाडु),। तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सत्तूर के पास विजयकारिसलकुलम में रसायनों को मिलाते समय यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने में 15 से अधिक लोग लगे थे। उन्होंने बताया कि कारखाने का मालिक भी रसायनों को मिलाने के काम में लगा था और इस घटना में उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में वे लोग काम कर रहे थे, वह धमाके के परिणामस्वरूप गिर गया। हादसे में घायल हुये तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने धमाके में हुयी मौत पर शोक जताया है और पीड़ितों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की राहत देने की घोषणा की।उन्होंने चेन्नई में एक बयान में कहा कि घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।-file photo
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों एवं उनके परिवारों को 35 लाख ‘आयुष्मान' स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये हैं और अब वे देश में 24 हजार पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस माध्यम से उपचार करा सकते हैं । राय ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में प्रत्येक बल से कर्मियों को अंतिम 10 कार्ड प्रदान करने के बाद यह बात कही । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत व्यय की कोई सीमा नहीं होगी । उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड वितरित करना एक बड़ी उपलब्धि है । इसका मकसद इन बलों के कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के लाभार्थी देश भर में 24 हजार अस्पतालों की श्रृंखला में कैशलेस स्वास्थ्य सेवओं का फायदा उठा सकते हैं । राय ने सीएपीएफ बलों के प्रमुखों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि कर्मी बिना किसी समस्या के इसका उपयोग कर सकें और किसी तरह की शिकायत के मामलों के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया जाए । उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात बरतने को भी कहा । गौरतलब है कि पहला आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष 23 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदान किया था ।
- नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षा ‘हैकिंग/सॉल्विंग' गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक राज तेवतिया की गिरफ्तारी पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न परीक्षा पोर्टलों तक पहुंच बनाने के लिए रूसी हैकरों का भी इस्तेमाल करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर' डाउनलोड करते थे, जो सुरक्षा उपायों और प्रॉक्टर की पकड़ में नहीं आ पाता था। उन्होंने कहा कि कुल 15 लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही फर्जी सूचनाओं के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। सीबीएसई ने कहा, ऐसा पता चला है कि 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के लिए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षा के प्रारूप में बदलाव को लेकर ‘‘ब्रेकिंग न्यूज'' जैसे ध्यानाकर्षक शीर्षक के साथ कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।'' बोर्ड ने एक परामर्श जारी कर कहा, ‘‘छात्रों के हित में यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में परीक्षा प्रारूप में बदलाव की घोषणा की थी। पहले सत्र की परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है और दूसरे सत्र के लिए परीक्षा का प्रारूप भी पिछले साल घोषित किया गया। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट देखें।'' पहले सत्र की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुई थी।
- दाहोद। गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला ने कथित तौर पर घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो बच्चों को कुएं में फेंककर उनकी हत्या कर दी और उसके बाद स्वयं भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को देवगढ़ बरिया तालुका के देगवाड़ा गांव के बाहरी इलाके में हुई।एक अधिकारी ने बताया कि मीनाक्षी (30) अपने दो बच्चों के साथ यह कहकर सुबह घर से निकली थी कि वह लकड़ियां लेने जा रही है, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों ने उसके फोन पर कॉल करके संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास व्यर्थ रहा। अधिकारी ने बताया कि बाद में मवेशी चराने वाले एक व्यक्ति ने कुएं के बाहर फोन बजने की आवाज सुनी तो उसने कॉल का जवाब दिया, जिसके बाद परिवार वालों को इस घटना का पता चला। महिला की चप्पलें भी कुएं के निकट मिली हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने कुएं से महिला और उसकी दो बेटियों (सात साल और चार साल) के शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने ससुराल वालों के साथ स्पष्ट रूप से किसी विवाद के बाद यह कदम उठाया। मामले में आगे की जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। देश में तीन जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों के लिए शुरू किए कोविड-19 रोधी टीकाकरण कार्यक्रम तहत पहले दो दिन में आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 39.8 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी राज्य के बाद हिमाचल प्रदेश में 37 प्रतिशत और फिर गुजरात में 30.9 प्रतिशत बच्चों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई। देश में तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है और इस श्रेणी के 85 लाख पात्र किशोरों को टीके लग चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के 28.3 प्रतिशत, कर्नाटक में 25.3 प्रतिशत, उत्तराखंड में 22.5 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 20.6 और छत्तीसंगढ़ में 20.5 प्रतिशत बच्चों को टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा था कि इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन' टीके की खुराक दी जाएगी। इसके लिए पंजीकरण एक जनवरी से शुरू किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि पिछले 24 घंटों में 96,43,238 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 147.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
- नयी दिल्ली,। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से होगी। यूपीएससी ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनकी आवाजाही में कोई असुविधा नहीं हो। आयोग ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्रों और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्रों का उपयोग आवाजाही पास के रूप में किया जा सकता है। आयोग ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।" भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में आयोजित की जाती है।
- नई दिल्ली। पंजाब में फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली में सुरक्षा में चूक के कारण इसे रद्द कर दिया गया। गृह मंत्रालय ने इसे संज्ञान में लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। प्रधानमंत्री आज सवेरे बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन वर्षा और खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री को करीब 20 मिनट तक मौसम ठीक होने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। पंजाब पुलिस के महानिदेशक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से रैली स्थल के लिए रवाना हुए।मंत्रालय ने कहा कि स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर श्री मोदी का काफिला जब एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहाँ कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया जिसके कारण प्रधानमंत्री को 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।गृह मंत्रालय ने कहा कि श्री मोदी के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था और प्रोटोकॉल के अनुसार राज्य सरकार को सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखनी चाहिए थी। साथ ही आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात करनी चाहिए थी। मंत्रालय ने कहा है कि रास्ता साफ नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री को वापस बठिंडा हवाई अड्डे जाने को मजबूर होना पड़ा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गृह पृथक-वास के तहत कोविड-19 रोगियों को संक्रमित होने के कम से कम सात दिनों के बाद पृथक-वास से छुट्टी दे दी जाएगी, अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता हो।मंत्रालय ने हल्के या बिना लक्षण वाले मामलों में गृह पृथक-वास के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने लोगों को डॉक्टरों के परामर्श के बिना स्वयं दवाइयां लेने, रक्त जांच, छाती का एक्स-रे या सीटी स्कैन आदि के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि खुद से स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए तथा इसके अति प्रयोग या अनुचित उपयोग से अतिरिक्त जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक रोगी के उपचार की, उसकी विशिष्ट स्थिति के अनुसार व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जानी चाहिए और इसीलिए नुस्खे को साझा करने से बचा जाना चाहिए।दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रमित होने के कम से कम कम सात दिन बाद गृह पृथक-वास के तहत मरीजों को पृथक-वास से छुट्टी दे दी जाएगी अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता हो। लेकिन वे मास्क पहनना जारी रखेंगे। इससे पहले लक्षण दिखने के 10 दिन बाद गृह पृथक-वास की अवधि समाप्त होती थी। इसमें कहा गया है कि गृह पृथक-वास की अवधि समाप्त होने के बाद पुन: जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए, बिना लक्षण वाले लोगों को कोविड परीक्षण कराने की जरूरत नहीं है और उन्हें गृह पृथक-वास से ही स्वास्थ्य की निगरानी करने की आवश्यकता है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिए गैर-प्रामाणिक और बिना साक्ष्य आधारित इलाज 'प्रोटोकॉल' वाली जानकारी रोगियों को नुकसान पहुंचा सकती है। गलत सूचना से घबराहट पैदा होती है और इससे वे परीक्षण कराए जाते हैं जिसकी आवश्यकता नहीं होती है।संशोधित दिशा-निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गृह पृथक-वास वाले मरीजों की निगरानी के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की समग्र निगरानी में जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। जमीनी स्तर की निगरानी टीम की जिम्मेदारियों को सूचीबद्ध करते हुए मंत्रालय ने कहा कि वे मरीज के प्रारंभिक मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार होंगी और देखेंगी कि क्या गृह पृथक-वास के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रोगी से प्रतिदिन संपर्क करना चाहिए, व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन या मोबाइल से संपर्क कर तापमान, नाड़ी, ऑक्सीजन स्तर, रोगियों का समग्र स्वास्थ्य और लक्षणों का विवरण प्राप्त करना चाहिए। उनकी टीम राज्य सरकार की नीति के अनुसार रोगी व देखभाल करने वाले को गृह पृथक-वास किट भी प्रदान कर सकती हैं। किट में मरीजों और परिवार के सदस्यों को शिक्षित करने के लिए स्थानीय भाषा में विस्तृत पुस्तिका के साथ मास्क, सैनिटाइटर, पैरासिटामोल दवाई आदि को शामिल किया जा सकता है।
- नई दिल्ली। भारतीय औषध महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति ने हैदराबाद की दवा कम्पनी भारत बायोटेक को नासिका के ज़रिये दिये जाने वाले टीके के तीसरे परीक्षण की अनुमति दे दी है। कंपनी ने बूस्टर डोज के रूप में इस टीके के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। औषध महानियंत्रक ने भारत बायोटेक से इस बारे में नये प्रोटोकोल प्रस्तुत करने को कहा है।कंपनी की नासिका के जरिये दिए जाने वाले इस टीके का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में करने की योजना है। यह उन लोगों को दी जायेगी जिन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।
-
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बस व ट्रक की जबर्दस्त टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी। यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे थे। पुलिस के अनुसार लिट्टीपाड़ा-अमरापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेर कोला की समीप निजी बस और सिलेंडरों से भरा ट्रक सामने से टकरा गए। अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों में अधिकांश लोग बस सवार हैं। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। -
गोड्डा। गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 40 वर्षीय एक महिला की अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक शिव शंकर तिवारी ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। महिला के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे शौच के लिए वह घर से निकली थी। बाद में बायपास के किनारे खेत में शव मिला। परिजनों ने महिला के कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला के चार बच्चे हैं।
-
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें एकजुट होकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को आगे बढ़ा रही हैं। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का एक अत्यधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था। सितंबर, 2018 में 'किसानों की आय दोगुना' पर एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीतियों की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी थी। पैनल की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद, सरकार ने प्रगति की समीक्षा और निगरानी के लिए एक ‘अधिकार प्राप्त निकाय' का गठन किया है। गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि और संबद्ध गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि का योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए कृषि क्षेत्र को मजबूत करना और भी जरूरी है। तोमर के हवाले से एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के सपने को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें और देश के किसान एकजुट होकर काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी कृषि क्षेत्र समय की कसौटी पर खरा उतरा और किसानों ने बंपर पैदावार की। गोवा में भी जब वहां का पर्यटन उद्योग ठप था, कृषि क्षेत्र आगे बढ़ा। छोटे किसानों को मजबूत करने के लिए शुरू की गई पीएम-किसान जैसी केंद्रीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए तोमर ने कहा कि केंद्र वर्ष 2027-28 तक 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना के लिए प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहा है, जिसमें कुल बजटीय परिव्यय 6,865 करोड़ रुपये है और इस योजना को गोवा में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। '' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में उन्नत तकनीक और नई तकनीकें राज्य में युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित कर रही हैं।'' उन्होंने लोगों से कृषि, बागवानी, डेयरी फार्मिंग, मछली पालन और फूलों की खेती के रूप में एकीकृत खेती करने का भी आग्रह किया।
-
हरदोई (उप्र) । हरदोई जिले के कछौना कोतवाली इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा जहां पर चिकित्सकों ने मुख्तार (42) और सना (30) को मृत घोषित कर दिया। यासीन और हसनैन को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना में कार के चालक को भी चोट आई है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने स्वचालित उत्पादन नियंत्रण (एजीसी) परियोजना राष्ट्र को समर्पित की है। इस परियोजना से बिजली प्रणाली की ‘फ्रीक्वेंसी' और विश्वसनीयता को कायम रखने में मदद मिलेगी। बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस परियोजना से सरकार के 2030 तक 500,000 मेगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी। एजीसी का परिचालन पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन (पीओएसओसीओ) द्वारा राष्ट्रीय भार पारेषण केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है। एजीसी के जरिये पीओएसओसीओ प्रत्येक चार सेकंड में बिजली संयंत्रों को बिजली प्रणाली की ‘फ्रीक्वेंसी' और विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए संकेत भेजता है। पांचवें पोओएसओसीओ दिवस पर सोमवार को आर के सिंह ने कहा कि एजीसी परियोजना के तहत अब तक सभी पांच क्षेत्रों में 51,000 मेगावॉट उत्पादन क्षमता चालू है। यह देश की बिजली व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मील का पत्थर है।
-
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में साइबर अपराध थाने खोले जाएंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘साइबर अपराध थानों में प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा इन साइबर थानों में आईटी पेशेवरों को भी नियुक्त किया जाएगा जिसके लिए पदों के सृजन का काम जल्द ही किया जाएगा।'' एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विज ने यहां गृह और पुलिस विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया। विज ने अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले अन्य अहम स्थानों समेत प्रत्येक शहर में एचडी/नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए ताकि अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिले।
-
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के लांक गांव में अलग-अलग जगहों पर पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्रा के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात यह दोहरा हत्याकांड हुआ था और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, हालांकि तीन संदिग्धों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 50 वर्षीय पल्ला और विनोद कुमार (45) के रूप में हुई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक मृतक के भाई शौकेंद्र मलिक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कुख्यात अपराधी और उसके साथियों ने उस वक्त धारदार हथियारों से हमला कर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी जब वे दोनों अपने खेतों से लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव को कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
-
तिरूवनंतपुरम ।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2023 में प्रक्षेपित किये जाने वाले एवं मानव को अंतरिक्ष में ले जाने वाले देश के प्रथम अभियान ‘गगनयान' के लिए काफी तेजी से काम कर रहा है। ‘क्रू मॉड्यूल, के पृथ्वी पर उतरने के विकल्पों ,अंतरिक्ष यात्रियों की बचाव प्रणाली और इस दल (क्रू) के प्रत्येक व्यक्ति के लिए जीवनरक्षक पैकेट के बारे में दिलचस्प विवरण सामने आए हैं। इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी), बेंगलुरु के निदेशक डॉ. उन्नीकृष्णन नायर ने एक आलेख में कहा है कि ‘क्रू मॉड्यूल' सप्ताह भर के अपने अभियान को पूरा करने के बाद 2023 में भारतीय तट के पास उतरेगा, और अपेक्षाकृत शांत समुद्री मौसमी दशाओं वाला अरब सागर प्राथमिक विकल्प है, लेकिन एक अन्य विकल्प के तौर पर बंगाल की खाड़ी पर भी विचार किया जा रहा है। ‘इंडियन ह्यूमन स्पेस मिशन' शीर्षक वाला आलेख मनोरमा ईयर बुक 2022 में प्रकाशित हुआ है।
इसरो ने वहनीय मानव अंतरिक्ष उड़ान गतिविधियों के लिए एचएसएफसी की स्थापना 2019 में बेंगलुरु में की थी और गगनयान पहली परियोजना है। अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली के कामकाज को मान्यता देने के लिए परीक्षण उड़ान और गगनयान का प्रथम मानव रहित अभियान 2022 के उत्तरार्ध में शुरू होने का कार्यक्रम है। गगनयान ऑर्बिटल मॉड्यूल के दो हिस्से हैं- क्रू मॉड्यूल और सर्विस मॉडयूल- तथा वजन करीब 8,000 किग्रा है। आर्बिटल मॉड्यूल को ह्यूमन रेटेड लॉंच व्हीकल (एचआरएलवी) से प्रक्षेपित किया जाएगा, जो जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट का उन्नत संस्करण है। क्रू मॉड्यूल में प्रत्येक अंतरिक्ष यात्री के जीवित रहने में सहायक पैकेट होंगे जो करीब दो दिनों तक उनकी मदद करेंगे। हालांकि, इसरो इसे लेकर सकारात्मक है कि मॉड्यूल के पृथ्वी पर उतरने के बाद दो घंटे के अंदर अंतरिक्ष यात्री भारहीनता से उबर सकते हैं। गगनयान के लिए चयनित चार अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में करीब 15 महीनों तक अंतरिक्ष उड़ान का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।


























.jpg)
.jpg)