- Home
- देश
-
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मास्क नहीं लगाने वालों पर बुधवार से 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई भोपाल जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया। सिंह भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। सिंह ने कहा, ‘‘भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार से प्रभावी रूप से मास्क लगाने का अभियान चलाया जाए। मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये का चालान लगाने की कार्रवाई की जाए।'' उन्होंने कहा कि भोपाल में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए 8,500 से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं, सभी शासकीय बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र का निरंतर ‘मॉक ड्रिल' जारी है, सभी निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बड़े निजी अस्पताल संचालकों से लगातार संपर्क रखा जा है।
-
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा सहित राज्य के सात नगर निगम क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन नगर निगमों में मथुरा-वृन्दावन, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ व शाहजहांपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए इस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की परियोजनाओं तथा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), वाई-फाई की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समेत कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी ने बताया कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में 8.15 करोड़ रुपये की लागत से 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिये चार्जिंग स्टेशन, रख-रखाव डिपो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका लोकार्पण मंगलवार को किया गया। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि मथुरा-वृन्दावन नगरीय क्षेत्र में 18 मार्ग पर ई-बसें संचालित की जाएंगी।
-
भीलवाड़ा। ट्रक और कार की भीषण टक्कर में माता-पिता व बेटे सहित 4 की मौत हो गई। हादसे के बाद लोग कार में फंसे रहे और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी राजसमंद के रेलमगरा के रहने वाले थे और बीमार पिता का इलाज कराकर जयपुर से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात भीलवाड़ा के रायला में हुआ। मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। यह तस्वीर उसके अपने बेटे के साथ की है। हंसता-खेलता परिवार एक झटके में उजड़ गया। मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। रायला पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को थाना क्षेत्र से गुजर रहे अजमेर हाईवे पर बेरा के पास हादसा हुआ। भीलवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रही कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। सभी कार के अंदर ही फंस गए और दम तोड़ दिया। इस हादसे में कार में सवार रेलमगरा क्षेत्र के खड़बामनिया में अमरपुरा निवासी प्रताप गाडरी, उसकी पत्नी सोहनी,बेटा देवीलाल गाडरी व रिश्तेदार राजपुरा निवासी देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
- मुंबई। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने 22 करोड़ रुपये के जाली इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले के आरोप में में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लौह अवशिष्ट एवं कबाड़ का कारोबार करने वाली फर्मों मैसर्स शाह एंटरप्राइजेज और मैसर्स यूएस एंटरप्राइजेज के मालिक हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीजीएसटी के मुंबई क्षेत्र की आसूचना इकाई से मिली सूचना के आधार पर ठाणे क्षेत्र के अधिकारियों ने इन दोनों आरोपियों को उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली से गिरफ्तार किया है। विभाग ने इस गिरफ्तारी की तारीख और उनके नामों का ब्योरा नहीं दिया है। इस बयान के मुताबिक, दोनों ही फर्मों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के फर्जी कागजात तैयार करने के आरोपी हैं। इन पर क्रमश: 11.80 करोड़ रुपये और 10.23 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने के आरोप लगे हैं।
- नयी दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के संबंध में अभी तक 51 मामले दर्ज किए हैं और जांच के चार महीनों के भीतर 20 मामलों में आरोपपत्र में 100 लोगों को नामजद किया है। एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म, दुष्कर्म की कोशिश और हत्या के मामलों की जांच करने का सीबीआई को आदेश दिया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘सीबीआई ने केवल इन मानदंडों को पूरा करते हुए मामले दर्ज किए। एक जनवरी 2022 तक सीबीआई ने करीब चार महीनों में 51 मामले दर्ज किए, 20 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए। 100 से अधिक लोगों को आरोपपत्र में नामजद किया गया है।'' एजेंसी ने कहा, ‘‘सीबीआई को अभी तक एनएचआरसी से यौन अपराधों की 29 शिकायतें मिली थी इनमें से सात नियमित मामले दर्ज किए गए और बाकी की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।'' एजेंसी ने बताया कि एनएचआरसी द्वारा भेजे गए दो मामलों को एजेंसी ने राज्य के विशेष जांच दल को भेज दिया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस जांच दल का गठन किया है। जोशी ने कहा, ‘‘यह बताया जाता है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त 2021 को सीबीआई को हत्या, दुष्कर्म और दुष्कर्म की कोशिश के अपराधों की जांच करने का आदेश दिया था। सीबीआई ने केवल इन मापदंडों का पालन करते हुए मामले दर्ज किए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सीबीआई को 22 दिसंबर 2021 तक एनएचआरसी से यौन शोषण की 29 शिकायतें मिली। इनमें से सीबीआई ने अपराध की प्रकृति के आधार पर दो मामले राज्य एसआईटी को सौंप दिए।'' उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य पुलिस ने भी सीबीआई को 64 घटनाओं की रिपोर्ट भेजी है। जोशी ने कहा, ‘‘इनमें से सीबीआई ने नियमित मामले दर्ज करते हुए 39 अपराध दर्ज किए, चार की प्रक्रिया चल रही है जबकि 21 मामले राज्य पुलिस/एसआईटी को भेज दिए गए हैं।'' सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय में 22 दिसंबर 2021 को स्थिति रिपोर्ट सौंपने के वक्त सीबीआई ने 50 नियमित मामले दर्ज किए थे और चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं में एक प्रारंभिक जांच की थी। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति रिपोर्ट देने के वक्त तक सीबीआई ने 10 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए थे जबकि बाकी के मामलों में प्रक्रिया चल रही है।
- हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। हापुड़ जिले के धौलाना में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 18 तमंचे, एक देशी रिवॉल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इंतजार और जावेद शामिल हैं। आरोपी एक तमंचे को पांच से सात हजार रुपये में बेचते थे। इंतजार के खिलाफ थाना धौलाना में पहले से करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- नयी दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले नारी शक्ति पुरस्कार 2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। नामांकन केवल www.awards.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। नारी शक्ति पुरस्कार के लिए 31 जनवरी तक प्राप्त सभी नामांकनों पर विचार किया जाएगा। महिला और बाल विकास मंत्रालय प्रत्येक वर्ष प्रतिष्ठित महिलाओं, संगठनों और संस्थानों को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इसी के साथ वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की पहली महिला प्रमुख बन गई हैं। मित्तल इस पद पर सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए।अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और वाणिज्य में डॉक्टरेट मित्तल ने 27 नवंबर, 2018 को ओएनजीसी के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली महिला बनी थीं। 59 वर्षीय मित्तल किसी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।'' आदेश में कहा गया, ‘‘अलका मित्तल एक जनवरी, 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम चेयरमैन रहेंगी।'' इससे पहले निशि वासुदेव किसी तेल कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने 2014 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की बागडोर संभाली थी। ओएनजीसी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कंपनी की निदेशक (मानव संसाधन) अलका मित्तल को ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ वह कंपनी प्रमुख का पदभार संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं।
- मुंबई। एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों ने मंगलवार को कहा कि देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियों पर दबाव पड़ सकता है, जिसके चलते मार्च तिमाही में वृद्धि दर 0.30 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि पहले उनका अनुमान था कि चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत होगी, लेकिन ओमीक्रोन के प्रकोप के चलते ये 0.2-0.3 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है।उन्होंने कहा, ''राज्यों द्वारा कोविड से संबंधित प्रतिबंधों (लोगों की आवाजाही पर रात का कफ्र्यू, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरांओं का संचालन, कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के आने की अनुमति) के चलते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है।'' अर्थशास्त्रियों ने एक टिप्पणी में कहा कि अधिक राज्यों के प्रतिबंध लगाने, प्रतिबंधों के जनवरी, 2022 से आगे बढऩे, और वैश्विक पुनरुद्धार में मंदी के चलते इस समय नकारात्मक जोखिम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कुल नए मामलों में से 60 प्रतिशत इस नए स्वरूप के संक्रमण के हैं।
- खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के परिसर में रहने वाले 40 छात्रों और शोधकर्ताओं सहित 60 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आईआईटी खड़गपुर के रजिस्टार तामल नाथ ने मंगलवार को बताया कि अधिकतर संक्रमितों में मामूली लक्षण हैं और वे घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं या प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रावासों में बनाए गए पृथक-वास केन्द्र में हैं। छात्र-शोधकर्ताओं के अलावा गैर-शिक्षण कर्मचारी तथा संकाय के 20 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।नाथ ने बताया कि परिसर में स्थिति नियंत्रण में है और परिसर में बने अस्पताल के कर्मचारी ही मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम आईआईटी खड़गपुर परिवार से अनुरोध करते हैं कि संक्रमण का कोई लक्षण महसूस होने पर जांच कराएं। वे हमारे सुझाव का पालन कर रहे हैं। इसी तरह ही 60 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली। हम दुनिया से बाहर नहीं हैं। हर जगह कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, हमें भी इस स्थिति का सामना करना होगा।'' संस्थान के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 27 दिसंबर के बाद से लगभग 2000 छात्र परिसर में आए हैं, लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद फिलहाल और छात्र यहां नहीं आ रहे हैं।
- कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जाएगी और अभी उनकी स्थिति स्थिर है।'' पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था। बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वह राज्य की अंडर-23 टीम के कोच हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे तेज बुखार है और उनकी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है।'' सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोविड के 6,078 नए मामले आए जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,55,228 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है। कुल सक्रिय मामले 20,186 हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के प्रसार के कारण संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''शनिवार और रविवार को कफ्र्यू रहेगा। लोगों से अनुरोध किया जाता है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।'' उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को डर है कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन संक्रमण के तेजी से फैलने का केन्द्र बन सकते हैं, क्योंकि बैठने की क्षमता आधी होने से वहां लंबी कतारें लग रही हैं। इसलिए, बसों और मेट्रो को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 350 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 124 मरीजों को ऑक्सीजन की मदद दी गई, जबकि कम से कम सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर के पांच प्रतिशत के पार चले जाने के बाद डीडीएमए ने 28 दिसंबर को 'येलो अलर्ट' की घोषणा की थी, जिसके तहत सिनेमाघर और जिम बंद कर दिए गए थे। गैर-आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलने और मेट्रो तथा बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया था। डीडीएमए की क्रमवार प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के अनुसार, पांच दिन तक लगातार संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की घोषणा की जाती है, जिसके तहत पूर्ण कफ्र्यू लागू किया जाता है और राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतर आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ जाती हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अधिकतर मरीजों में संक्रमण के लक्षण मामूली हैं या कोई लक्षण ही नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। जैन ने कहा था कि शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए कोरोना वायरस का नया स्वरूप 'ओमीक्रोन' जिम्मेदार है तथा अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर में वृद्धि के साथ ही और पाबंदियां लगाईं जाएंगी। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला राज्य के पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को असम पहुंचे। यह सम्मेलन असम के दुलियाजान में आयोजित हो रहा है। भल्ला, असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह पिछले छह महीने में हुए कार्य की समीक्षा के वास्ते एकत्र हुए जिला पुलिस अधीक्षकों से बातचीत के लिए सम्मेलन में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उद्घाटन भाषण दिया था। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पक्षों पर प्रोत्साहित करने वाला भाषण देंगे।
-
पाली। राजस्थान में सड़क हादसे में सोमवार रात मुंबई के व्यापारी और उसके दोस्त की मौत हो गई। कार आगे चल रही लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में व्यापारी का बेटा गंभीर घायल हो गया, जिसे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक बार-बार बोलता रहा, प्लीज पापा से एक बार मिला दो। हादसा राजस्थान के पाली जिले के पास हुआ।
जाडन चौकी प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे मारवाड़ जंक्शन से जाडन की तरफ कार में तीन लोग आ रहे थे। खारड़ी के निकट कार लकडिय़ों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। जिससे लकडिय़ां कार का शीशा तोड़ अंदर तक घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार हादसे में मुम्बई के मुलुड वेस्ट हाल मारवाड़ जंक्शन के वीडी नगर निवासी श्यामलाल सोनी (48) पुत्र भभूतराम सोनी, उनके दोस्त केरल के कासाईगढ़ निवासी अशोक कुमार (35) पुत्र सतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक श्यामलाल सोनी का पुत्र शाहिल सोनी(23) गंभीर घायल हो गया।
मूलत: मारवाड़ जंक्शन के वीडी नगर निवासी श्यामलाल सोनी मुम्बई के मुलुड क्षेत्र में सोने-चांदी के काम करते हैं। वे अपने परिवार व दोस्त के साथ कुछ दिन पहले ही मारवाड़ जंक्शन आए थे। सोमवार रात को किसी काम से जाडन की तरफ आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार आगे चल रही ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
बेटा बार-बार पूछता रहा पापा कैसे हैं
हादसे में शाहिल के दोनों हाथ व एक पैर में फ्रेक्चर हो गया। बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वह बार-बार कहता रहा कि मेरे पापा कैसे हैं? उन्हें कुछ हुआ तो नहीं, प्लीज पापा से एक बार मिलवाओ। -
देखें कौन-कौन सा क्षेत्र होगा प्रभावित
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अच्छी बरसात का पूर्वानुमान जताया है। पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बाद तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण पश्चिमी, दक्षिण, दक्षिण पूर्वी हवाएं चलेगी, जो की नमी वाली होंगी। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में आसमान पर बादल घुमड़ आएंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी, हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को बारिश का फैलाव काफी जगह होगा। उनके स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तेज बरसात के आसार भी हैं। उत्तरी पंजाब तराई की एक दो जगह भारी बरसात की संभावना बन रही है।
इधर, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने किसानों को सूचित किया है कि हरियाणा में 5 से 8 जनवरी तक गरज, चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवा चलेगी। किसान खेतों में खड़ी फसलों में अभी सिंचाई न करें। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा है कि कश्मीर, लेह, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के मध्य और उच्चे पहाड़ी इलाकों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है। - नयी दिल्ली। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।आंकड़ों के मुताबिक 124 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 146.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।देश में 2020 में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार तथा चार मई 2021 को दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार चले गए थे।मौत के नये 124 मामलों में सर्वाधिक 71 लोगों की मौत केरल में हुई और पश्चिम बंगाल में 13 मरीजों की मौत हुई है।देश में वायरस से अब तक कुल 4,82,017 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,41,553, केरल से 48,184, कर्नाटक से 38,351, तमिलनाडु से 36,796, दिल्ली से 25,110, उत्तर प्रदेश से 22,916 और पश्चिम बंगाल से 19,794 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। महिला सांसदों ने लड़कियों के विवाह की कानूनी आयु को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने संबंधी विधेयक की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति में एकमात्र महिला सदस्य के होने पर सोमवार को गहरी आपत्ति जताई और मांग की कि इसमें उनकी अधिक से भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ज्ञात हो कि बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक शिक्षा, महिला, बच्चों, युवा और खेल संबंधी 31 सदस्यीय स्थायी संसदीय समिति के विचाराधीन है और इसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव एकमात्र महिला सदस्य हैं। शिव सेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘यह हताशा की बात है कि महिलाओं और भारतीय समाज से संबंधित इस विधेयक पर एक ऐसी समिति चर्चा करेगी, जिसमें प्रतिनिधित्व ही बहुत ही अनुचित है।'' इस समिति में महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व ना होने पर चिंता जताते हुए चतुर्वेदी ने नायडू से विधेयक पर चर्चा में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। चतुर्वेदी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘इसलिए मैं आपसे आग्रह करती हूं कि विधेयक पर चर्चा के दौरान महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए क्योंकि यह विधेयक देश की महिलाओं की समस्याओं से संबंधित है।'' सुष्मिता देव ने विधेयक की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे को एक पत्र लिखकर उस नियम का उपयोग करने का आग्रह किया, जिसके तहत महिला सांसदों को समिति के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिल सके। देव ने सहस्रबुद्धे को लिखे पत्र में कहा, ‘‘स्थायी समितियों को कुछ महीने पहले ही पुनर्गठित किया गया है और वर्तमान में इस 31 सदस्यीय समिति में मैं अकेली महिला सदस्य हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसके मद्देनजर मैं राज्यसभा में कार्य के संचालन और प्रक्रिया के नियमों संबंधी नियम 84 (3) और नियम 275 के तहत, प्रस्ताव करना चाहती हूं कि लोकसभा और राज्यसभा की किसी भी महिला सदस्य को इस मामले में लिखित या फिर व्यक्तिगत तौर पर समिति के समक्ष अपनी राय रखने की अनुमति दी जाए।'' उन्होंने यह उल्लेख भी किया कि राज्यसभा में 29 और लोकसभा में 81 महिला सदस्य हैं।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य ने 15 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को सोमवार को पहले दिन देश में सर्वाधिक 10.02 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाकर एक नया रिकार्ड बनाया है। सारंग ने बताया, ‘‘मध्य प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को पहले ही दिन रात नौ बजे तक 10,02,000 कोविड-19 रोधी टीके लगाये हैं, जो देश में इस आयु वर्ग में सर्वाधिक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी भी अंतिम आंकड़े संकलित कर रहे हैं क्योंकि चार-पांच जिलों के आंकड़े अभी आने वाले हैं और अंतिम आंकड़ा निश्चित रूप से और बढ़ेगा।'' मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह भोपाल स्थित सरकारी सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण महाअभियान की राज्य स्तर पर शुरूआत की, जिसका लक्ष्य 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश में 48 लाख लाभार्थियों को टीका लगाना है। वर्ष 2007 में और उससे पहले जन्म लेने वाले किशोर केवल कोवैक्सीन टीके की खुराक लेने के पात्र होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, इससे लड़ना है। टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है। राज्य की 95 प्रतिशत पात्र वयस्क (18 से अधिक आयु के) जनसंख्या को टीके की पहली खुराक और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का 20 जनवरी तक टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए।'' उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों और बच्चों की पढ़ाई को रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इसलिए आवश्यक है कि हम मास्क लगाने को अपने जीवन की आदत बनाएँ और सभी सावधानियों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई और जीवन की सामान्य गतिविधियों को जारी रखें।'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं टीकाकरण कराएं और अपने परिवार तथा परिजनों में पात्र सभी व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
- नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना के 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस. एच. सरमा का सोमवार को भुवनेश्वर में निधन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सरमा 1971 युद्ध के दौरान ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट' थे। वह गत दिसंबर को 99 वर्ष के हुए थे। भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हरा दिया था जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना हुई थी।अधिकारियों ने बताया कि सरमा पूर्वी नौसैन्य कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ' भी रह चुके हैं।
- नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो खुद को आंध्र प्रदेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का छात्र बता रहा था और विमान छूट जाने के बहाने यात्रा के लिए लोगों से पैसे ऐंठता था । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले वी दिनेश कुमार के तौर पर की गयी है । उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच साल में आरोपी अब तक 100 से अधिक यात्रियों को ठग चुका है । पुलिस ने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर पुरूष छात्रावास में रहने वाले एक व्यक्ति ने 19 दिसंबर 2021 को शिकायत दर्ज करायी कि वह बड़ौदा से दिल्ली हवाई अड्डे के टी थ्री टर्मिनल पर पहुंचा, जहां आरोपी ने उससे संपर्क किया और कहा कि वह आंध्र प्रदेश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का छात्र है । शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसे विश्वविद्यालय का परिचय पत्र दिखाया और कहा कि वह चंडीगढ़ से आया है और विशाखापत्तनम का उसका विमान छूट गया है । शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे विशाखापत्तनम के छूट चुके विमान का 15 हजार रुपये का टिकट दिखाया और कहा कि उसके पास केवल साढे छह हजार रूपये हैं । शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पीड़ित को टिकट के लिये बकाया रुपया उसे देने के लिये राजी कर लिया और वादा किया वह अपने गंतव्य पर जा कर उसके पैसे लौटा देगा । इसके बाद पीड़ित ने गुगल पे के माध्यम से आरोपी के खाते में 9250 रुपये भेज दिये । पुलिस ने बताया कि बार बार मांगने के बावजूद जब आरोपी ने पैसे नहीं लौटाये तो शिकायतकर्ता ने पुलिस को संपर्क किया और इस संबध में मामला दर्ज करवाया। पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा)संजय त्यागी ने बताया, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 30 दिसंबर को टर्मिनल-2 से संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया, जब वह दूसरे यात्री को ठगने का प्रयास कर रहा था ।'' पुलिस ने बताया कि यह भी प्रकाश में आया है कि आरोपी के खिलाफ पांच मामले पहले से दर्ज हैं और ट्विटर पर भी उसके खिलाफ कई शिकायते हैं । file photo
- नोएडा(उप्र),। नोएडा प्राधिकरण ने शहर के नौ जगहों पर महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन शुरू किया है। यहां पर महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा सेक्ट-2 के डी- ब्लॉक, सेक्टर 37, सेक्टर 44, सेक्टर 62 के फोर्टिस हॉस्पिटल, सेक्टर 57, सेक्टर 76- 77 महागुन मॉडर्न सोसायटी के समीप, सेक्टर 88, सेक्टर 93-ए तथा सेक्टर 125 एमिटी स्कूल के पास आज पिंक वेंडिंग जोन का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा तथा विधायक पंकज सिंह की मौजूदगी में पिंक वेंडिंग जोन का लोकार्पण हुआ। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिला वेंडर्स को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के विभिन्न स्थानों पर पिंक वेंडिंग जोन की स्थापना की गई है।
- नयी दिल्ली। तिहाड़ जेल परिसर में दो कैदी और छह जेल कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बतायी गयी है और वे पृथक-वास में हैं। दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जेलों में कोविड के मामले करीब पांच महीने के अंतराल के बाद आए हैं। आखिरी बार संक्रमण का मामला जुलाई 2021 में आया था। उन्होंने बताया कि रोहिणी और मंडोली कारागारों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है।
-
आगरा। आगरा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर पुरातत्व विभाग ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों के बाहर स्थित टिकट विक्रय खिड़कियां बंद कर दी हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल सहित सभी स्मारक देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। उन्होंने बताया कि ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए अधीक्षण पुरातत्व विभाग ने यह कदम उठाया है।
- सिवनी (मप्र)। मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कथित रूप से 13 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर टीम गठित करके मरझोर के पास स्मैक बेचने कार में आए इन आरोपियों को स्मैक के साथ रविवार शाम को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान कार में बैठे आरोपी विशाल विश्वकर्मा के पास से 11 ग्राम स्मैक तथा आरोपी राज सूर्यवंशी व आरोपी शुभम राहंगडाले से एक-एक ग्राम स्मैक जब्त की गई। प्रतीक ने बताया कि इस मामले में चौथे आरोपी ओजस राहंगडाले को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से 13 ग्राम स्मैक के साथ उनके चार मोबाइल फोन एवं एक कार भी जब्त की है। प्रतीक ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कोतवाली थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-
पणजी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह नई दिल्ली लौटने के बाद एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में हरित हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन का इस्तेमाल शुरू करेंगे। गोवा में विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘जापान की टोयोटा कंपनी ने मुझे एक वाहन दिया है जो हरित हाइड्रोजन पर चलता है। मैं इसे खुद एक प्रायोगिक परियोजना (वैकल्पिक ईंधन पर) के रूप में इस्तेमाल करूंगा।'' उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से इंडियन ऑयल ने इस वाहन के लिए हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति का आश्वासन दिया है। गडकरी ने कहा, ‘‘अगले 15 दिनों के लिए, मैं दिल्ली में नहीं रहूंगा क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करूंगा। एक बार जब मैं दिल्ली वापस आऊंगा, तो मैं इसका उपयोग करना शुरू कर दूंगा।'' उन्होंने कहा कि हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 2022-23 की वार्षिक योजना में 804.24 करोड़ रुपये के 13 कार्यों की सिफारिश की थी, जिसे वह मंजूरी दे रहे हैं। गडकरी ने कहा कि गोवा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त काम के साथ ही इस राजमार्ग के लिए 305 करोड़ रुपये के अन्य काम को मंजूरी दी गई है।
















.jpg)





.jpg)



.jpg)
.jpg)