- Home
- देश
- बरेली। बरेली में सोमवार की रात मौसेरे भाई के साथ बाइक से आ रही एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवती के भाई को भी जमकर पीटा और फरार हो गया। मौके पर फतेहगंज पूर्वी पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी के डगरोली गांव निवासी उजाला (20 साल) अपने मौसेरे भाई राजवीर के साथ बाइक से रात करीब 10 बजे घर लौट रही थी। जैसे ही उनकी बाइक डगरोली गांव के पास पहुंची उसी दौरान डगरोली गांव के आरोपी रजनेश ने तमंचा दिखाकर बाइक रोक ली। पहले उसने उजाला को तमाचा मारा तो उसके मौसेरे भाई राजवीर ने विरोध किया तो उसे तमंचा सटाकर जमकर पीटा। इसके बाद वह उजाला को बाल खींचकर पीटा फिर एक-एक कर सीने में तीन गोली मार दी। पुलिस की माने तो गोली हार्ट के पास लगी है। घटना को अंजाम देकर आरोपी तमंचा लहराते फरार हो गया। पुलिस को मौक पर तीन खोखे मिले है। पड़ताल में सामने आया है कि उजाला की दोस्ती आरोपी रजनेश से थी, लेकिन कुछ दिनों से उजाला ने बातचीत से मना कर दिया था। बस इसी बात से आरोपी रजनेश आग बबूला था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आरोपी की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में एक समय था जब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को आशंका तथा भय के साथ देखा जाता था और ‘सीएजी बनाम सरकार’ व्यवस्था की सामान्य सोच बन गई थी लेकिन आज इस मानसिकता को बदला गया है। कैग के पहले ऑडिट दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने समय में सूचना कहानियों के जरिए प्रसारित होती थीं और कहानियों के जरिए ही इतिहास लिखा जाता था लेकिन 21वीं सदी में ‘‘डेटा ही सूचना है और आने वाले समय में हमारा इतिहास भी डेटा के जरिए देखा और समझा जाएगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में डेटा ही इतिहास का निर्धारण करेगा।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि एक संस्था के रूप में सीएजी न केवल देश के खातों के हिसाब किताब की जांच करता है, बल्कि उत्पादकता व दक्षता का मूल्यवर्धन भी करता है, इसलिए ऑडिट दिवस और इससे जुड़े कार्यक्रम देश के चिंतन-मंथन, बेहतरी और सुधार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कम संस्थाएं ऐसी होती हैं, जो समय बीतते-बीतते अधिक मजबूत और परिपक्व होती हैं। ज्यादातर संस्थाएं जन्म लेती हैं और तीन से पांच दशक आते-आते स्थितियां इतनी बदल जाती हैं कि वह संस्थाएं अपनी प्रासंगिकता खो देती हैं। लेकिन सीएजी के संबंध में हम कह सकते हैं कि इतने सालों बाद भी यह संस्थान अपने आप में बहुत बड़ी विरासत है, बहुत बड़ी अमानत है।’’मोदी ने कहा कि हर पीढ़ी को संभालना व संवारना और आने वाली पीढ़ियों के लिए उसे अधिक उपयुक्त बनाकर आगे बढ़ाना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और सीएजी इस भूमिका को बखूबी निभा रहा है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कैग कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू भी मौजूद थे।आजादी और उसके बाद देश को मजबूती प्रदान करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के योगदानों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक समय था, जब देश में ऑडिट को एक आशंका, एक भय के साथ देखा जाता था। सीएजी बनाम सरकार हमारी व्यवस्था की सामान्य सोच बन गई थी। लेकिन, आज इस मानसिकता को बदला गया है। आज ऑडिट को वैल्यू एडिशन का अहम हिस्सा माना जा रहा है।’’मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी अपने अधिकारियों से कहा करते थे कि यदि सीएजी आपसे दस्तावेज या अन्य जरूरी कागजात मांगे तो उसे अवश्य उपलब्ध कराएं, क्योंकि इससे सरकार का काम बेहतर और आसान होता है।उन्होंने कहा, ‘‘इससे स्वत:निर्धारण का काम आसान हो जाता है। शुचिता और पारदर्शिता व्यक्ति के जीवन में हो या सरकार में, यह हमारे लिए सबसे बड़े ‘मॉरल बूस्टर’ होते हैं।’’ऑडिट दिवस का आयोजन एक संस्था के रूप में कैग की ऐतिहासिक उत्पत्ति के अवसर पर किया जा रहा है। कैग ने बीते दशकों में शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
- अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी जिले में 120 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मादक पदार्थ की खेप, आरोपियों को उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अरब सागर में पहुंचाई थी और उसे एक अफ्रीकी देश पहुंचाया जाना था।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि शुरुआत में इसे गुजरात की देवभूमि द्वारका जिले में सलाया के पास एक तटीय इलाके में छिपाकर रखा गया था और फिर इसे मोरबी के ज़िनज़ुदा गांव लाया गया, जहां से इसे रविवार को जब्त किया गया। डीजीपी ने कहा, ‘‘ खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुजरात एटीएस ने रविवार को गांव में एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारा और 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के निवासी जाहिद बशीर ब्लोच ने यह खेप भेजी थी, जो 2019 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा जब्त की गई 227 किलोग्राम हेरोइन के मामले में वांछित है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को एक अफ्रीकी देश भेजा जाना था। उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को, गिरफ्तार किए गए आरोपियों मुख्तार हुसैन और समसुद्दीन हुसैन मियां सैयद को अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में समुद्र में सौंपा गया था। अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में इसके वितरण की साजिश रची गई थी, जैसा कि अतीत में भी अधिकतर मामलों में किया गया है। मादक पदार्थ की खेप को भारतीय तस्करों को एक अफ्रीकी देश ले जाने के लिए सौंपा जाना था। पाकिस्तान और ईरान से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए आमतौर पर भारतीय तस्करों का इस्तेमाल किया जाता है।उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में, गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अफ्रीका भेजे जाने वाली खेप को भारत में बेचने की योजना बनाई थी।’’ अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान जहां से मादक पदार्थ जब्त किए गए वह तीसरे आरोपी गुलाम हुसैन उमर भगद का है।राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गुजरात पुलिस की एक और उपलब्धि। गुजरात पुलिस मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर कार्रवाई कर रही है। गुजरात एटीएस ने करीब 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।’’एटीएस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ऐसे मामलों में पूछताछ और जांच से पता चला है कि ‘‘ गुजरात तट के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की संख्या में इस वृद्धि के लिए विभिन्न भू-राजनीतिक कारण जिम्मेदार हैं।’’ गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी राज्य पुलिस ने देवभूमि द्वारका जिले में तीन लोगों के पास से 313.25 करोड़ रुपये की हेरोइन और ‘मेथामफेटामाइन’ जब्त की थी।
- मुंबई। करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को यहां की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले में पूछताछ के बाद एक नवंबर को देशमुख को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।ईडी हिरासत की अवधि समाप्त होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता को विशेष न्यायाधीश एम जे देशपांडे के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इस साल 21 अप्रैल को राकांपा नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच शुरू की थी।देशमुख और अन्य के खिलाफ कथित धनशोधन का मामला तब सामने आया था जब सीबीआई ने राकांपा नेता के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोप लगाए जाने पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।ईडी द्वारा दर्ज किए गए मामले में कहा गया है कि देशमुख ने गृह मंत्री के रूप में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के माध्यम से मुंबई के विभिन्न बार और रेस्तराओं से 4.70 करोड़ रुपये एकत्र किए।देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि एजेंसी का पूरा मामला एक दागी पुलिसकर्मी (वाजे) द्वारा दिए गए दुर्भावनापूर्ण बयानों पर आधारित है।ईडी ने इससे पहले उनके दो सहयोगियों- संजीव पलांडे (अतिरिक्त कलेक्टर रैंक के अधिकारी जो देशमुख के निजी सचिव के रूप में काम कर रहे थे) और कुंदन शिंदे (देशमुख के निजी सहायक) को भी मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में हैं। एजेंसी ने दोनों के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष अभियोजन शिकायत (एक आरोपपत्र के बराबर) प्रस्तुत की थी।
- इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के बाल सुधार गृह में रखे गए छह लड़कों के खिड़की तोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है। शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निहित उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि हीरा नगर क्षेत्र के बाल सुधार गृह की खिड़की तोड़कर शनिवार रात छह लड़के फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इन लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संगीन अपराधों के मामले अलग-अलग अदालतों में लम्बित हैं। सीएसपी ने बताया कि बाल सुधार गृह से फरार लड़कों में इंदौर के साथ ही बड़वानी, देवास तथा खंडवा के निवासी शामिल हैं और इन जिलों की पुलिस को भी उनके भागने की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि फरार लड़कों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है और उनकी तलाश जारी है।
- श्रीनगर। कश्मीर में रात के समय तापमान शून्य के नीचे बना हुआ है और श्रीनगर में रविवार देर रात पारा शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीर के कई इलाकों में सोमवार सुबह कोहरे की परत छायी रही और पारा शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। श्रीनगर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जोकि पूरे कश्मीर में सबसे ठंडा रहा। वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा जबकि कुपवाड़ा में भी तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। उन्होंने बताया कि घाटी के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। कश्मीर में कड़ाके की ठंड का मौसम अपने निर्धारित समय से पहले ही शुरू हो गया है, जोकि आमतौर पर दिसंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है। कश्मीर में कड़ाके की ठंड से भरे 40 दिन की अवधि वाला 'चिल्लई कलां' हर साल 21 दिसंबर से शुरू होता है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम 20 नवंबर तक शुष्क बना रहेगा।
- तंजावुर (तमिलनाडु)। वाणिज्य, उद्योग, खाद्य और जन आपूर्ति मामलों के केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को देश के पहले खाद्य संग्रहालय का दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कृषि निर्यातकों में भारत अभी पांचवें नंबर पर है तथा अभी इसे और बेहतर बनाना है।वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने के मकसद से किसानों के उत्पाद को दुनिया तक पहुंचाने के लिए गुणवत्ता और उत्पादकता के महत्व को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा, कृषि उत्पादों के निर्यात के संदर्भ में फिलहाल हम दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं। और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।दिल्ली से संग्रहालय का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद गोयल ने कहा, दुनिया भर के बेहतर तरीके अपना कर रही हम अपनी प्रक्रिया सुधार सकते हैं, प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं, बेकार के खर्च कम कर सकते हैं और किसानों तथा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा सकते हैं। मंत्री ने कहा, ''हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करते रहेंगे। इस मिशन में सरकार किसानों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने का काम कर रही है। खाद्य संग्रहालय के संदर्भ में गोयल ने कहा कि यह पहली बार है जब भारत में खाद्य सुरक्षा की कहानी को दर्शाया गया है।--
- नयी दिल्ली। हिंदी की प्रख्यात लेखिका मन्नू भंडारी का सोमवार को हरियाणा में, गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह 91 वर्ष की थी।‘महाभोज’ और ‘आपका बंटी’ जैसे प्रसिद्ध उपन्यासों की रचनाकार मन्नू भंडारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। उनकी बेटी रचना यादव ने बताया, “ वह करीब 10 दिन से बीमार थीं। उनका हरियाणा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज दोपहर को उन्होंने अंतिम श्वांस ली। ”रचना ने बताया कि मन्नू भंडारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। तीन अप्रैल 1931 को मध्य प्रदेश के भानपुरा में जन्मीं भंडारी प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र यादव की पत्नी थीं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज में अध्यापिका के पद पर भी अपनी सेवाएं दीं।
- जयपुर। जयपुर में कपड़ा व्यापारी को डमी बम भेजकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले नौकर और प्रेमिका से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डमी बम बनाकर अपने मालिक को धमकाने वाला आरोपी नौकर पांचवीं पास निकला। यू-ट्यूब से वीडियो देखकर उसे बम बनाने का आइडिया आया। आरोपी अनीस पहले से इलेक्ट्रिक का थोड़ा बहुत काम जानता था। इसी का फायदा उसने उठाया और डमी टाइमर बम तैयार कर लिया। इधर, प्रेमिका वाले मामले में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे वह अपनी महिला मित्र बता रहा था, वह उसकी साली की बेटी निकली।जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आरोपी अनीस (40) और प्रेमिका आरोपी सुहालिया (19) ने मिलकर व्यापारी से फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। व्यापारी को धमकी भरा बम देने के बाद अजमेर भाग गए थे। वहां से दोबारा जयपुर आ गए थे। आरोपी अनीस ने ही सुहालिया को जल्द रुपए कमाने के लिए योजना में शामिल किया था। उस पर केवल 15 हजार रुपए का कर्जा था। पूछताछ में बताया कि वीडियो देखकर उसने सामान इकट्ठा कर लिया। वह घर पर इलेक्ट्रिक का काम करता है। ऐसे में एक अलार्म घड़ी लेकर आ गया। घड़ी के पार्ट निकाल कर उसने टाइमर बनाया। फिर तारों को आपस में जोड़ कर बैटरी से कनेक्ट कर दिया था।जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आरोपी अनीस बहुत शातिर है और मूलत: उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह चार बच्चों का पिता है। वह पिछले 15 सालों से जयपुर में रहता है। उसकी प्रेमिका सुहालिया साली की लड़की है। पत्नी को छोड़ कर आरोपी अनीस प्रेमिका के साथ ही जयपुर में रहता है और आरा-तारी का काम करते हैं। जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- उन्नाव। उन्नाव में दही थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा मंदिर के पास सोमवार सुबह ट्रक ने बाइक और साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया है।पुलिस ने बताया कि शहर के वाजिदपुर राजेपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामस्वरूप सुबह किसी काम से साइकिल से जा रहे थे। तभी कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के पास ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार धर्मेंद्र अवस्थी, उनकी पत्नी राधा अवस्थी और बच्चा बबुआ घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार इमरान और विकास पांडे भी जख्मी हो गए। इमरजेंसी के डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं। शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।--
- तिरुपति। तिरुपति में रविवार को दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक में देश के विकास को गति देने के लिए संघवाद की सच्ची भावना के साथ मजबूत केंद्र-राज्य और अंतर-राज्यीय संबंधों की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण भी देश में सर्वांगीण विकास हासिल करने के लिए सहयोगात्मक और प्रतिस्पर्धी संघवाद का है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिषद केवल सलाहकार प्रकृति की हैं लेकिन वे राज्यों के बीच कई विवादास्पद मुद्दों का सफलतापूर्वक समाधान करने में सफल रही हैं। शाह ने बाद में एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज की बैठक के संदर्भ में 51 लंबित मुद्दों में से 40 का समाधान किया गया।'' शाह ने कहा, ‘‘दक्षिणी राज्यों की संस्कृति, परंपराएं एवं भाषाएं भारत की संस्कृति एवं प्राचीन धरोहर को समृद्ध करती हैं। भारत के विकास की कल्पना इन राज्यों के योगदान के बगैर नहीं की जा सकती है।'' उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिषदों ने विवादास्पाद मुद्दों के समाधान के लिए सदस्यों के बीच उच्चतम स्तर पर संवाद का मौका प्रदान किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पुडुचरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने इस बैठक में हिस्सा लिया जबकि तमिलनाडु, तेलंगाना एवं केरल के मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, अंडमान एवं निकोबार के उपराज्यपाल डी के जोशी तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल खोडा पटेल ने भी बैठक में हिस्सा लिया। तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली, केरल के वित्त मंत्री के एन बालागोपाल और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने अपने राज्यों से जुड़े-मुद्दे उठाये तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य को विशेष दर्जा देने की जोरदार पैरवी की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संघीय लोकतंत्र के विकास के लिए मजबूत केंद्र-राज्य संबंधों और अच्छे अंतर-राज्यीय संबंधों पर जोर दिया। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने कहा कि केंद्र अगले साल के बजट में प्रदेश सरकार के लिए कम से कम 1,500 करोड़ रुपये अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के रूप में रखे ताकि जीएसटी से राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश सरकार के साथ कुछ लंबित मुद्दों को बातचीत के माध्यम से सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए तैयार है।
- नयी दिल्ली। बाल दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती सुषमा ने अपनी शादी के खर्च में कटौती करके समाज के गरीब वर्गों के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की राशि दान दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि सुषमा की शादी अगले महीने होनी है। उन्होंने शादी से संबंधित खर्च में कटौती करने का संकल्प लिया था ताकि उनके दादा-दादी और माता-पिता उनके इस पहल के लिए 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दे सकें। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हैदराबाद की संस्था ‘हृदय- क्योर ए लिट्ल हार्ट फाउंडेशन' को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
- मेदिनीनगर (झारखंड) ।पलामू जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता की कनपटी के पास धारदार हथियार से छेद करके कल देर रात की गई नृशंस हत्या के बाद पलामू में तनाव की स्थिति है और इस कारण रविवार को हरिहरगंज प्रखण्ड मुख्यालय के बाजार बंद रहे। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के पलामू जिला इकाई के कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव (26) का शव आज सुबह हरिहरगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-98 (मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग) पर उनकी अपनी ही कार से बरामद किया गया। कार भीतर से लॉक थी और शव उसके भीतर था जहां सिर के पास खून की कुछ बूंदें सूखी हुई थीं। उन्होंने कहा कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से हुई है। रात बारह बजे सुमित के मोबाइल पर फोन आया था और वह अपने छोटे भाई जतिन को जानकारी देकर अपने होटल से कार से निकला लेकिन लौट नहीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोबाइल कॉल का डिटेल निकाला जा रहा है, मृतक के भाई के बयान के आधार पर जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हत्या तेज धारदार हथियार से कनपटी में छेद करके की गई है और पुलिस को प्रारंभिक जांच में इसके निशान मिले हैं। थानेदार सुदामा कुमार दास ने बताया कि शव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहाड़ी मंदिर जाने वाले मोड़ पर मृतक की कार से बरामद किया गया। घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है और पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए बारह घंटे का समय पुलिस को देते हुए चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर जिले में आंदोलन किया जाएगा। पुलिस को सुमित श्रीवास्तव के अधिवक्ता पिता विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात 10.30 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया और रोज की तरह सुमित श्रीवास्तव अपने छोटे भाई जतिन श्रीवास्तव के साथ घर से 100 मीटर दूर अपने होटल में सोने चला गया। होटल में रात लगभग 12 बजे सुमित को फोन आया और वह जतिन को जल्दी लौटने की कह कर कार लेकर चला गया। सुबह की सैर के दौरान लोगों ने कार में शव देखा और पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ अरविंद ने सुमित के शव का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि सुमित की कनपटी के नीचे नुकीले तेज धारदार हथियार से गोद कर हत्या की गई है। कार में जिस जगह पर सुमित का शव देखा गया वहां थोड़ा बहुत खून बिखरा पड़ा था इससे पुलिस को आशंका है कि सुमित की हत्या कहीं और की गई और फिर शव और कार वहां लगाकर अपराधी फरार हो गये। पुलिस ने शव को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता-कार्यकर्ता एकत्रित हो गये हैं। इस बीच थानेदार दास ने बताया कि देर रात जिस शख्स से सुमित की मोबाइल फ़ोन पर बातचीत हुई उसकी पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों से भी इस संबंध में जानकारी ली गई है। पुलिस को उम्मीद है कि अभियुक्त जल्द पकड़े जाएंगे।
- नयी दिल्ली । यात्री सेवाओं को सामान्य करने और कोविड-19 से पहले के समय पर चरणबद्ध तरीके से लौटने के रेलवे के प्रयासों के तहत रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अगले सात दिन तक रात के समय छह घंटे बंद रहेगी। रेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यह कदम प्रणाली के डेटा, नयी ट्रेन संख्या और अन्य कार्यों के उन्नयन के लिए है। रेलवे ने कहा, ‘‘चूंकि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी मात्रा में पूर्ववर्ती (पुरानी ट्रेन संख्या) और वर्तमान यात्री बुकिंग डेटा को अद्यतन किया जाना है, इसलिए इसे सावधानीपूर्वक श्रृंखलाबद्ध चरणों में करने की योजना बनायी गई है। इसके चलते टिकटिंग सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए इस कार्य को रात के घंटों के दौरान किया जाएगा।'' उसने कहा, ‘‘यह गतिविधि 14 और 15 नवंबर की दरम्यानी रात से शुरू होकर 20 और 21 नवंबर की रात तक चलेगी। यह गतिविधि रात साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होकर सुबह साढ़े पांच बजे समाप्त होगी।'' रेलवे ने कहा कि इन छह घंटों (रात साढ़े ग्यारह बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक) की अवधि के दौरान, टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाओं जैसी कोई यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। रेलवे ने कहा कि इसके अलावा रेल कर्मी प्रभावित समय के दौरान ट्रेनों को शुरू करने के लिए अग्रिम चार्टिंग सुनिश्चित करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि पीआरएस सेवाओं को छोड़कर, 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। बयान में कहा गया है, ‘‘रेल मंत्रालय ने अपने ग्राहकों से यात्री सेवाओं को सामान्य करने और अद्यतन करने के प्रयास में मंत्रालय का सहयोग करने का अनुरोध किया है।'' भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 'विशेष' टैग को बंद करने और तत्काल प्रभाव से महामारी पूर्व टिकट दर पर वापस आने का आदेश जारी किया था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि महामारी के मद्देनजर रियायतें, बेडरोल और भोजन सेवाओं पर अस्थायी रोक जैसे प्रतिबंध लागू रहेंगे।
- जयपुर। राजस्थान में भीलवाडा जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सडक किनारे खडे बरातियों को कुचल दिया जिससे चार लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कुराडिया टोल के पास जहाजपुर की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा में जाकर सडक किनारे खडे बारातियों को कुचल दिया जिससे चार लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये । उसने बताया कि मृतकों की पहचान दिलखुश ऊर्फ नीरज (16), कुलदीप (14), मनोज (18) और राजेन्द्र (18) के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये टोंक जिले के देवली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- आइजोल। कांग्रेस की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालथनहवला ने कहा कि वह जल्दी ही राजनीति से संन्यास लेंगे और पार्टी का नेतृत्व अधिक युवा और ऊर्जावान नेता को सौंपेंगे। कांग्रेस के 83 वर्षीय दिग्गज नेता ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 2023 में होने वाला अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में एक सार्वजनिक भाषण में, कांग्रेस नेता ने अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने इरादे का भी संकेत दिया था। प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके ललथनहवला ने कहा कि वह युवा नेताओं के लिए जगह बनाना चाहते हैं, जो अधिक सक्षम और ऊर्जावान हैं और इसलिये वह केवल मौजूदा कार्यकाल (2019-2022) के लिए कांग्रेस का नेतृत्व संभालेंगे । ललथनहवला ने 1984 से 2018 के बीच पांच बार मुख्यमंत्री का पद संभाला ।
-
-प्रधानमंत्री मोदी-गृह मंत्री शाह ने शोक व्यक्त किया
पुणे (महाराष्ट्र)। जाने माने इतिहासकार और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे का सोमवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। बाबासाहेब पुरंदरे के नाम से लोकप्रिय इतिहासकार कुछ समय से बीमार थे। एक चिकित्सक ने उनके निधन की जानकारी दी। चिकित्सक ने बताया कि पुरंदरे निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें तीन दिन पहले शहर के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी तबियत खराब हो जाने के बाद से वह अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में वेंटिलेटर पर थे और उनकी स्थिति तभी से गंभीर थी।
पुरंदरे की अधिकतर कृतियां मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से संबंधित हैं। अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पुरंदरे ने सोमवार सुबह पांच बजे के करीब अंतिम सांस ली। उपनाम शिवशाहीर के नाम से विख्यात पुरंदरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर केंद्रित कई पुस्तकें लिखीं। दो भागों में लिखी गई 900 पृष्ठों की उनकी मराठी पुस्तक ‘राजा शिवछत्रपती’ पहली बार 1950 के दशक के अंत में प्रकाशित हुई थी और यह तब ये कई बार प्रकाशित हो चुकी है। पुरंदरे ने 1980 के दशक के मध्य में ‘जाणता राजा’ शीर्षक के साथ शिवाजी महाराज के जीवन पर केंद्रित नाटक लिखा और उसका निर्देशन किया। इस साल की शुरुआत में पुरंदरे के जन्मदिन पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश से माध्यम पुरंदरे को बधाई देते हुए कहा था, ‘‘बाबासाहेब का कार्य प्रेरणा है। मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित बाबासाहेब का नाटक ‘जाणता राजा’ देखने के लिए पुणे गया था। बाबासाहेब जब अहमदाबाद जाते थे, मैं उनके कार्यक्रम में पहुंचा करता था।’’ 29 जुलाई, 1922 को जन्मे पुरंदरे को 2019 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2015 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया गया था।प्रधानमंत्री मोदी-गृह मंत्री शाह ने शोक व्यक्त कियाबाबा पुरंदरे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बाबासाहेब का जाना इतिहास और संस्कृति की दुनिया में बड़ा शून्य छोड़ गया है। उनका धन्यवाद है कि आने वाली पीढ़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ी रहेंगी।" पीएम ने आगे कहा, "बाबासाहेब का काम प्रेरणा देने वाला था। मैं जब पुणे दौरे पर गया था तो उनका नाटक जनता राजा देखा, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित था। बाबासाहेब जब अहमदाबाद आते थे, तो भी मैं उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जाता था।"उधर गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब के साथ अपनी फोटो शेयर कर कहा, "कुछ वर्ष पूर्व बाबासाहेब पुरंदरे जी से भेंट कर एक लम्बी चर्चा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उनकी ऊर्जा और विचार सचमुच प्रेरणीय थे। उनका निधन एक युग का अंत है। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवदेनाएँ व्यक्त करता हूँ। प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।" - भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस स्टेशन को पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था। केन्द्र ने हाल ही में आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा कि भोपाल के जंबूरी मैदान में दोपहर करीब एक बजे आदिवासी सम्मेलन होगा। इसमें प्रधानमंत्री ‘‘राशन आपके ग्राम'' योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिन पैथी) मिशन के शुभारंभ के मौके पर लाभार्थियों को आनुवंशिक परामर्श कार्ड भी सौपेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा और दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव सहित विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेगें। मोदी द्वारा आदिवासी स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और मध्य प्रदेश के आदिवासी समुदाय के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर करीब तीन बजे भोपाल के पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और मध्य प्रदेश में रेलवे की कई अन्य सुविधाओं का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इनमें उज्जैन-चंद्रावतीगंज ब्रॉड गेज खंड, भोपाल-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन, मथेला-निमाड़ खेड़ी ब्रॉड गेज खंड और गुना-ग्वालियर विद्युतीकरण खंड शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन रेल मार्ग पर दो नई मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और डा एल मुरुगन मौजूद रहेंगे।
- भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भैंस के दूध नहीं देने से परेशान एक किसान अपने मवेशी को लेकर थाने पहुंच गया और कहा कि उसे शक है कि जादू-टोने के कारण भैंस ने दूध देना बंद कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस मामले में शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में मदद मांगने वाले व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद शाह ने बताया, ‘‘बाबूलाल जाटव (45) ने शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में शिकायत दी कि उसकी भैंस पिछले कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है।'' उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि भैंस जादू टोने के प्रभाव में है। अधिकारी ने बताया कि आवेदन देने के करीब चार घंटे बाद किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर पुलिस से मदद मांगी। शाह ने कहा, ‘‘मैंने थाना प्रभारी को किसी पशु चिकित्सक की सलाह ग्रामीण को दिलाने के लिए कहा था। ग्रामीण आज फिर थाने पहुंचा और पुलिस को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि रविवार की सुबह भैंस फिर से दूध देने लगी है।'
- मुंबई। ड्रोन डिलीवरी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी स्काई एयर दुबई एयर शो में भारत निर्मित ड्रोन का प्रदर्शन करेगी। यह ऐसा करने वाली देश की पहली ऐसी संस्था होगी। स्काई एयर ने कहा कि वह रविवार को खाड़ी देश में शुरू हुए पांच दिवसीय दुबई एयरशो के 17वें संस्करण में अपनी अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करेगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्काई एयर अपने प्रमुख 'स्काई एयर वन' का प्रदर्शन करेगी, जो पांच किलोग्राम भार वहन करने की क्षमता वाला एक मल्टीकॉप्टर है, जिसकी 40 किमी/घंटा की गति और 20 किलोमीटर की परिचालन सीमा है। दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में दुबई एयरशो में 148 देशों के 1,200 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा, अग्रणी निर्माता कंपनियों और एयरलाइनों के 160 से अधिक विमानों की प्रदर्शन लगाई जाएगी, जबकि 80 से अधिक स्टार्टअप और 20 देशों के पवेलियन भी प्रदर्शन में शामिल होंगे, जिनमें पांच नए प्रतिभागी जैसे ब्राजील, बेल्जियम, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और इज़राइल हैं। उल्लेखनीय है कि दुबई का द्विवार्षिक एयर शो रविवार को शुरू हो गया।इस साल, हालांकि, कोविड-19 महामारी के बीच उड़ान और यात्रा की दयनीय स्थिति और विमान निर्माताओं को प्रभावित करने वाली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में देरी के कारण पांच-दिवसीय प्रदर्शनी पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक साधारण रहने की उम्मीद है।
- नयी दिल्ली। जीएसटी अधिकारियों ने 34 करोड़ रुपये के इनपुट कर क्रेडिट धोखाधड़ी का खुलासा किया है, जिसमें सात कंपनियां शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। वास्तविक माल ढुलाई के बिना और सरकार को माल और सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान किए बिना आईटीसी धोखाधड़ी करने के इरादे से फर्जी जीएसटी बिल बनाने के लिए सात फर्मों का गठन किया गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली (पूर्व) की चोरी-रोधी शाखा के अधिकारियों ने 34 करोड़ रुपये (लगभग) की वास्तविक माल ढुलाई के बिना फर्जी जीएसटी बिल बनाकर अमान्य इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने के मामले का पता लगाया।'' इन कंपनियों ने 220 करोड़ रुपये (लगभग) के नकली जीएसटी बिल तैयार किए और 34 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी की।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में रेलवे की कई पहल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें आमान परिवर्तन और विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज बड़ी लाइन खंड, भोपाल-बरखेड़ा खंड में तीसरी रेललाइन, रेललाइन परिवर्तन और विद्युतीकृत मथेला-निमाड़ खीरी बड़ी लाइन खंड और विद्युतीकृत गुना-ग्वालियर खंड शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन के बीच दो नई मेमू ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान में पुनर्विकसित मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पुनर्विकसित स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है और इसमें दिव्यांगजनों के लिए आवागमन में सहूलियत को भी ध्यान में रखा गया है। स्टेशन को परिवहन के विभिन्न साधनों के एकीकृत हब के रूप में भी विकसित किया गया है।
- नयी दिल्ली। मधुमेह से संबंधित संवेदनशीलता और जटिलता को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सभी मधुमेह रोगियों के लिए रविवार को कोविड रोधी टीकाकरण की मांग की जिसमें आवश्यकता पड़ने पर टीके की तीसरी खुराक दिए जाने की मांग भी शामिल है। आईएमए ने आज वॉकथॉन, मैराथन, स्क्रीनिंग कैंप और सोशल मीडिया मुहिम के साथ मधुमेह की जटिलताओं का जल्द पता लगाने और उन्हें कम करने के लिए अभियान शुरू किया। अभियान में युवा डॉक्टरों के बीच शोधपत्र को बढ़ावा देने और अस्पतालों में ‘‘गहन'' व्यक्तिगत हस्तक्षेप का मुद्दा भी शामिल है। संगठन ने एक बयान में कहा कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शुरू किया गया यह अभियान 10 दिन तक चलेगा और इसका लक्ष्य एक अरब लोगों तक पहुंचना है। अभियान के तहत आईएमए ने भारत के चिकित्सकों के संगठनों, रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई), एंडोक्राइन सोसाइटी और कई अन्य विशिष्ट संगठनों से हाथ मिलाया है। आईडीएफ डायबिटीज एटलस के 10वें संस्करण के आंकड़ों के अनुसार, मधुमेह के कारण 2021 में विश्व में 67 लाख लोगों की मौत हुई और दुनिया भर में 53.7 करोड़ वयस्क (20 से 79 वर्ष की आयु) वर्तमान में इस स्थिति के साथ जी रहे हैं। बयान में कहा गया है कि इनकी संख्या 2030 तक 64.3 करोड़ और 2045 तक 78.4 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है। भारत में 7.7 करोड़ से अधिक वयस्क मधुमेह से ग्रसित हैं और अनुसंधानकर्ताओं का अनुमान है कि 2045 तक यह बढ़कर 13.4 करोड़ हो जाएगी। विश्व मधुमेह दिवस, वर्ष 2006 में संयुक्त राष्ट्र के संकल्प 61/225 के पारित होने के साथ एक आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस बन गया। यह हर साल 14 नवंबर को सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है, जिन्होंने 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी। विश्व मधुमेह दिवस 2021-23 का विषय ‘मधुमेह देखभाल तक पहुंच' है। डॉक्टरों की संस्था ने कहा कि इंसुलिन की खोज के 100 साल बाद भी दुनिया में मधुमेह से पीड़ित लाखों लोगों को उस तरह की देखभाल नहीं मिल पाती है, जिसकी उन्हें जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि इसके रोगियों को अपनी स्थिति का प्रबंधन करने और जटिलताओं से बचने के लिए निरंतर देखभाल और समर्थन की आवश्यकता होती है। लोगों को मधुमेह और इससे होने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक करने के लिए सप्ताह के दौरान विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। 2021 की समीक्षा के अनुसार, भारत में शहरों और महानगरीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में मधुमेह होने की संभावना पहले से कहीं अधिक है। यह गतिहीनता, तनाव, जंक फूड, धूम्रपान और शराब के सेवन वाली नगरीय जीवनशैली के कारण है। बयान में कहा गया है कि इन सभी कारणों से व्यक्ति के ‘बॉडी मास इंडेक्स' (बीएमआई) में वृद्धि होती है, जो मधुमेह पैदा करने में एक प्रमुख जोखिम कारक है। कुल मिलाकर पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मधुमेह पनपने का खतरा अधिक होता है। एसोसिएशन ने कहा कि अगर उचित देखभाल की जाए तो ऐसी जटिलताओं को रोका जा सकता है। रोगियों की आहार संबंधी आदतों में सुधार के लिए आईएमए ने भारत सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ भी हाथ मिलाया है और ‘राइट इट कैंपेन' का प्रचार किया है। इसके तहत, आईएमए एफएसएसएआई की मदद से प्रत्येक राज्य में प्रशिक्षकों को पढ़ाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि वे अपने संबंधित राज्यों में लोगों का उनके आहार के बारे में मार्गदर्शन कर सकें।
- नयी दिल्ली। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत पूरे भारत में सोमवार से सप्ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग देश के विभिन्न स्थानों पर कई गतिविधियां, सेमिनार, वेबिनार और अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा। विभाग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फोर्टिफाइड (पोषण-युक्त) चावल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गतिविधियों का आयोजन करेगा। समारोह के पहले दिन, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) सुधार में भारत की यात्रा पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इसमें पीडीएस पर प्रौद्योगिकी के महत्व तथा प्रभाव और कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत के अनुभव पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके अलावा खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल तरीके से कर्नाटक के हुबली में संभागीय कार्यालय और तंजावुर, चेन्नई में एक फोटो प्रदर्शनी के साथ खाद्य सुरक्षा संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (आईजीएमआरआई) हापुड़़ कृषि विज्ञान का अध्ययन करने वाले छात्रों के बीच खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने को एक कार्यक्रम आयोजित करेगा।
- नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रविवार सुबह एक झोपड़ी में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट होने से 17 लोग झुलस गए।दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा आजादपुर के लाल बाग इलाके में हुआ। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है।दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया, 25 गज की एक झोपड़ी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिसके कारण पांच लोग झुलस गए। दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया।’’पुलिस के अनुसार विस्फोट के कारण पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की चपेट में आने से कुल 17 लोग झुलस गए।उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘आदर्श नगर पुलिस थाने में सुबह करीब 10.08 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें लालबाग मस्जिद, आजादपुर के पास एक घर में सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना की जानकारी मिली। पुलिस को पांच लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी।’’पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि इस हादसे में 17 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, 16 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला कि पप्पू कुमार नामक एक व्यक्ति इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने घर में गैस सिलेंडर बदल रहा था और इसी दौरान उसका एलपीजी सिलेंडर फट गया और उसके घर की छत और दीवारें गिर गईं। इसकी चपेट में आने से दूसरी मंजिल के चार अन्य मकान भी गिर गए।पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।



.jpg)
.jpg)



.jpg)








.jpg)







.jpg)
.jpg)
