- Home
- देश
-
श्रीनगर। शहर के बटमालू इलाके में रविवार को आंतकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान तौसीफ अहमद के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया, “रात करीब आठ बजे, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल तौसीफ अहमद पर बटमालू स्थित एसडी कॉलोनी में उनके आवास के पास गोलियां चलाईं।” उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए यहां एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत कई राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की। नेकां ने ट्वीट किया, “श्रीनगर के बटमालू में 29 वर्षीय पुलिसकर्मी पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं जिसमें उन्होंने अपनी जान गंवा दी। निंदा के लिए शब्द पर्याप्त नहीं होंगे। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।” पीडीपी ने ट्वीट किया, “बटमालू में हुए हमले से व्यथित हैं जिसने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिपाही तौसीफ अहमद की जान ले ली है। उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।” पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ। माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने भी हत्या की निंदा की। -
लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले में भारी बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से हताश और कर्ज में डूबे 24 वर्षीय किसान ने एक जलाशय में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शुक्रवार की रात शिरूर अनंतपाल तहसील के डोंगरगांव गांव में हुई और मृतक की पहचान अजीत विक्रम बान के रूप में हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बान के पास चार एकड़ भूमि थी। हालांकि, कुछ महीने पहले मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते उसकी पूरी फसल बर्बाद हो जाने से वह अवसाद में था। उसने बीज खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च किए थे और बैंकों से आठ लाख रुपये का कर्ज लिया था। पुलिस ने बताया कि उसने बैराज में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में शिरूर अनंतपाल पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
-
काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में रविवार को एक यात्री बस के सड़क से फिसल जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब चालक ने तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने कहा कि बस काठमांडू से 650 किलोमीर पश्चिम में स्थित साल्यान जिले से तुलसीपुर जा रही थी जो कापुरकोट ग्रामीण नगरपालिका-5 क्षेत्र में खारखोला के पास हादसे की शिकार हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नेपालगंज नगरपालिका क्षेत्र और श्रीनगर तथ खालंगा में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। -
काठमांडू। नेपाल में पुलिस ने दीपावली के त्योहार के दौरान काठमांडू घाटी समेत देश के कई हिस्सों से 100 जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 20 लाख रुपये बरामद किए गए। नेपाल पुलिस ने बताया कि काठमांडू घाटी से शुक्रवार और शनिवार को 33 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी के जुआरियों को देश के अन्य हिस्सों से पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। -
मथुरा । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा व वृन्दावन में 10 से 19 नवंबर तक 10 दिवसीय ‘ब्रजरज उत्सव' का आयोजन करने जा रही है। इसका उद्घाटन करने के लिए 10 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचेंगे। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा व वृन्दावन आदि ब्रज के तीर्थस्थलों पर आगामी 10 नवंबर से ‘ब्रजरज उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिले के प्रोटोकॉल प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि की गई है। इस संबंध में उनके स्तर से मंगलवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। कार्यालय प्रभारी शम्भूनाथ ने यह जानकारी दी। परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने संवाददाताओं को बताया कि उक्त कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके आने की सहमति मिल गई है। वह यहां हेलीकॉप्टर द्वारा 10 नवंबर को सीधे वृन्दावन के अर्धकुम्भ बैठक मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके लिए वृन्दावन में देवरहा बाबा घाट, कुम्भ स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच, जहां सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कुम्भ क्षेत्र के मंच पर किया जाएगा, वहीं मथुरा में यमुना नदी के किनारे स्थित विश्राम घाट पर लेजर शो आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। प्रताप ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश के अन्य सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले क्षेत्रों के अलावा हरियाणा व राजस्थान के लोक कलाकार भी भाग लेंगे। -
वियना। जर्मनी में म्यूनिख के एक डिपार्टमेंट स्टोर में शनिवार शाम 57 वर्षीय एक व्यक्ति ने चाकू से 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। जर्मनी की पुलिस ने समाचार एजेंसी ‘डीपीए' को यह जानकारी दी। सरकारी प्रसारक ‘बायरिशर रुंडफंक' ने बताया कि म्यूनिख में टी के मैक्सएक्स डिपार्टमेंट स्टोर में घटना के बाद 50 अधिकारी पहुंचे। बच्चे के गले और कंधे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद बच्चे को एक अस्पताल ले जाया गया और उसकी चोटें गंभीर हैं लेकिन जान का कोई खतरा नहीं हैं। ‘बायरिशर रुंडफंक' के अनुसार हमलावर और बच्चे के बीच किसी संबंध का पता नहीं चल सका है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। -
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में रविवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पुलिस ने एक कार से बीस लाख रुपये मूल्य का दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। गांजा तस्करी कर गुमला की ओर लाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया वाहन चालक ने गाड़ी घुमा कर तेजी से भागने का प्रयत्न किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक एवं वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने वाहन से 208 किलोग्राम गांजा के पैकेट और दो मोबाइल फोन जब्त करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों की तस्करी रोकने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के बीच रविवार को गांजे की यह बरामदगी की गयी। -
जैसलमेर/जयपर। राजस्थान के जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ जिलों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज गति कार अनियंत्रित होकर पलट गई और खड्डे मे जा गिरी, जिससे कार में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक जेठाराम ने बताया कि कार में सवार पांच लोग जैसलमेर से दर्शन के लिये तनोट माता के मंदिर जा रहे थे। मार्ग में कार अनियंत्रित होकर सड़क से 150 फीट नीचे खड्डे में जा गिरी जिससे पांचों को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर निवासी अर्जित उर्फ मनीष (24), अंदू (24), वर्षिका (26), विशाल (32), रिंकू (28) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये रामगढ़ अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं, चित्तौड़गढ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक अन्य सड़क हादसे में सामान से लदा ट्रक सड़क किनारे खड्डे में जा गिरा जिससे ट्रक में सवार नौ लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि ट्रक में सवार नौ लोगों में से पांच लोग ट्रक की केबिन के अंदर थे और चार लोग ट्रक पर लदे सामान के ऊपर बैठे थे। चालक का वाहन से नियंत्रण खो जाने की वजह से ट्रक पलट गया और एक खड्डे में जा गिरा। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी इकबाल (42), संजय (42) और रामानंद (42) और ट्रक क्लीनर सत्यनारायरण (40) के रूप में की गई है। घायल ट्रक चालक और चार अन्य मजूदरों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। -
सोनीपत। बिहार से कमाने रामबालक हरियाणा के सोनीपत आया। उसके साथ पत्नी और गांव के एक अन्य युवक भी थे। साथ में रहने के दौरान रामबालक की पत्नी और गांव से आए युवक के संबंध बन गए। जीआरपी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ऐसे में पत्नी को पति खटकने लगा। आरोपी पत्नी और उसके आरोपी प्रेमी ने रामबालक की हत्या कर दी और गांव लौटकर रामबालक की गुमशुदा होने की बात फैला दी। इधर, शक के आधार पर पुलिस ने जांच की तो मामला अवैध संबंध का निकला। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जांच कर रहे जीआरपी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि बिहार के रहने वाले रामबालक की शादी करीब 8 साल पहले गुलाबी देवी के साथ हुई थी। वह मजदूरी करने सोनीपत आया हुआ था और उसी के साथ उसके गांव का रहने वाला आरोपी विजय यादव भी था। आरोपी विजय यादव और रामबालक की पत्नी आरोपी गुलाबी देवी का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया जिसके बाद दोनों ने रामबालक की हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या कर उसके शव को गांव के ही पास रेलवे लाइन के पास झाडिय़ों में रख दिया। उसके बाद वे बिहार चले गए और गांव में रामबालक की गुमशुदगी की बात कहकर रहने लगे।
रामबालक के परिजनों को आरोपी गुलाबी देवी की बातों पर शक हुआ तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने गहनता से इस मामले की जांच की तो पुलिस के सामने आरोपी गुलाबी देवी ने सारे राज खोल दिए। बिहार पुलिस सोनीपत पहुंची और सोनीपत जीआरपी पुलिस के साथ रामबालक के शव के कंकाल को बरामद किया। कंकाल में कुछ हड्डियां मिली हैं, उनका पोस्टमॉर्टम करवा कर डीएनए करवाया जाएगा।
---- -
अमृतसर। बाबा बकाला साहिब में शनिवार देर शाम को महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने के कारण उसके पति ने ही उसे मारा है। रईया रोड पर स्थित घर में शरणजीत कौर और उसकी बेटी रोजलीन कौर के शव मिले जबकि चार साल के अभिजोत को हत्यारोपितों ने कमरे में बंद कर दिया था।
चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक शरणजीत कौर के भाई प्रभजोत सिंह के मुताबिक उसके जीजा आरोपी रजिंदर सिंह के किसी महिला से अवैध संबंध हैं। इसी कारण उसकी बहन और जीजा में अकसर झगड़ा होता रहता था। उसकी बहन को कई बार घर से निकाल दिया गया। इस कारण वह अपने मायके आ जाती थी। प्रभजोत ने कहा कि उनकी शरणजीत कौर से फोन पर रोजाना बात होती थी। जब उन्होंने शुक्रवार को शरणजीत को बार-बार फोन लगाया तो वह बंद आ रहा था। इसके बाद वे लोग बाबा बकाला में उनके घर पहुंचे तो शरणजीत (30) और रोजलीन (8) के शव घर के आगन में पड़े थे। चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि प्रभजोत ने आरोप लगाया कि उसके जीजा आरोपी रजिंदर सिंह ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी बहन और भांजी की हत्या करवाई है। चौकी इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि शरणजीत के पति आरोपी रजिंदर सिंह पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।
-- -
अरवल। बिहार के अरवल में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने पत्नी की मौत के बाद कथित रूप से सौतेली बेटी से ही शादी कर ली। फिर जब सौतेली बेटी अलग कमरा लेकर रहने लगी तो आरोपी शख्स ने अवैध संबंध के शक में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। ये सनसनीखेज मामला अरवल जिले के नगर थाना इलाके का है।
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि जलपुरा गांव के रहने वाले आरोपी मकेश्वर राम ने तीन शादी की थी। जिसमें एक पत्नी की मौत हो चुकी थी, जबकि एक पत्नी भाग गई। इसके बाद आरोपी शख्स ने अपनी सौतेली बेटी से ही शादी रचा ली और उसे जबरन अपने पास रखना चाहता था। मृतक रानी देवी ने उसके पास रहने से इनकार कर दिया। उसने अरवल में ही किराये के एक मकान में रहना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने अवैध संबंध के शक में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी साइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में पुलिस ने वारदात वाली जगह से एक गोली का खोखा बरामद किया। एसपी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। -
जम्मू। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री राघवेंद्र पंचांग के 22 वें संस्करण का विमोचन किया, जो धार्मिक कार्यक्रमों का मार्गदर्शक है । पंचांग को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष के सेवानिवृत्त प्रोफेसर चंदर मौली रैना के नेतृत्व में एक टीम द्वारा निकाला गया है। यहां राजभवन में श्री राघवेंद्र पंचांग के नवीनतम संस्करण को जारी करते हुए, सिन्हा ने इसके प्रधान संपादक रैना और श्री राघवेंद्र ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई दी । पंचांग राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों और मेलों, धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के अवसरों के बारे में जानकारी का एक स्रोत है।
-
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आभूषण की एक दुकान में आया एक ग्राहक आभूषणों से भरा बॉक्स उठा कर भाग गया । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में शनिवार को हुयी ।उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति रामकुमार ज्वेलर्स में गया और बॉक्स लेकर फरार हो गया, जिसमें 75 लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण था । पुलिस आरोपी का पता लगा रही है ।
-
नयी दिल्ली। ब्रिटेन का वेलिंगटन कॉलेज इंटरनेशनल भारत में अपना पहला विद्यालय पुणे में खोलेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कॉलेज ने भारत में स्कूल खोलने के लिए यूनिसन ग्रुप के साथ पिछले महीने साझेदारी की घोषणा की थी। यूनिसन एजुकेशन फाउंडेशन के सह-संस्थापक अनुज अग्रवाल ने कहा कि दीर्घकालिक रणनीति पूरे भारत में स्कूल खोलने की है। पहला विद्यालय पुणे में 2023 में खुलेगा। दूसरे विद्यालय के बारे में भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई विद्यालय खोलने की योजना है लेकिन इसकी गति उस हिसाब से ही रखी जाएगी जिसमें गुणवत्ता और विशिष्टता को सुनिश्चित किया जा सके। अग्रवाल ने कहा, ‘‘वेलिंगटन कॉलेज इंटरनेशनल पुणे में मौजूदा स्कूलों का एक विकल्प प्रदान करेगा। वेलिंगटन का ध्यान सर्वांगीण उत्कृष्टता प्रदान करने पर होगा।'' वेलिंगटन कॉलेज इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों का समूह है। - सागर (मप्र), सात नवंबर (भाषा) सागर और आसपास के जिलों में फैले मध्य प्रदेश के नौरादेही अभयारण्य में 'राधा' नाम से मशहूर बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। इन्हें घने जंगल में आराम करते देखा गया है। इसी के साथ इस अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। डिवीजनल वन अधिकारी सुधांशु यादव ने रविवार को बताया, ‘‘राधा' नाम से मशहूर बाघिन एन-1 ने दूसरी बार में दो शावकों को जन्म दिया है। इस बाघिन को घने जंगल में चंदा हथिनी की सहायता से अपने दो नन्हें शावकों के साथ शुक्रवार को आराम करते देखा गया। मादा बाघिन और दोनों शावक स्वस्थ हैं।'' उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2020 में वह पहली बार तीन शावकों को जन्म दे चुकी है। यादव ने कहा कि कान्हा बाघ अभयारण्य से बाघिन राधा और बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से बाघ कान्हा को लाकर वर्ष 2018 में नौरादेही में बसाया गया था। इन दो शावकों के साथ नौरादेही बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।file photo
- नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत महामाया फ्लाईओवर के पास रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम गेझा के रहने वाले अजय कुमार उर्फ पलटू (35 वर्ष) और सोहन पाल (50 वर्ष) रविवार दोपहर एक आल्टो कार में सवार होकर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महामाया फ्लाईओवर के चरखा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली से उनकी कार टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- नयी दिल्ली। देश में आंतरिक सुरक्षा हालात, जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात और कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका उन कुछ मुद्दों में से हैं जिन पर लखनऊ में 20-21 नवंबर को होने वाले पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में चर्चा होनी है। वर्तमान दुनिया में हो रहे अपराधों जैसे साइबर आतंकवाद, युवाओं में बढ़ता कट्टरवाद और माओवादियों द्वारा की जाने वाली हिंसा पर भी शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में चर्चा होगी। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। खुफिया ब्यूरो (आईबी) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्र सरकार में कार्यरत डीजीपी और आईजीपी रैंक के करीब 250 अधिकारी हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देश के आंतरिक सुरक्षा हालात से अवगत कराया जाएगा और इस पर चर्चा की जाएगी कि जन हितैषी कदम उठाते हुए सुरक्षा हालात में सर्वांगीण सुधार कैसे किया जाए। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिस की भूमिका इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य मुद्दा होंगे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्यों के पुलिस प्रमुख महामारी से निपटने में अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे और बताएंगे कि इस स्वास्थ्य संकट के दौरान पुलिस ने लोगों की मदद कैसे की। आकलन के अनुसार, देशभर में एक लाख से ज्यादा पुलिस कर्मी और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और कोविड-19 से करीब 1,000 कर्मियों की मौत हुई। संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों में से क्रमश: 30,000 और 40,000 अकेले महाराष्ट्र से हैं, जो देश में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। सुरक्षा बलों में मरने वालों में से 120 से ज्यादा अर्द्धसैनिक बल कर्मी और करीब 300 पुलिसकर्मी महाराष्ट्र पुलिस से थे। इन सभी ने महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2014 के बाद से डीजीपी और आईजीपी अधिकारियों के सम्मेलन के तरीके, स्थान, विषयों और अन्य चीजों में बहुत बदलाव आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आने के बाद से ही सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के बाहर कर रही है।
- जींद। हरियाणा में जींद जिले के नरवाना कस्बे में रविवार को हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों सहित कुल तीन लोगों कीम मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हैं। नरवाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मिर्चपुर गांव निवासी सोनू (20) अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ पांच नवंबर को घूमने के लिए मनाली गया और रविवार सुबह लौट रहा था। तभी नरवाना रेलवे पुल पर उनकी गाड़ी की भिड़ंत आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार सोनू व गांव भैणी नारनौद निवासी दीपक की मौत हो गई। जबकि गांव सुलहेड़ा निवासी किस्मत, फतेहाबाद जिले के गांव जांडली निवासी साहिल, गांव राजथल निवासी सोनू और ट्रैक्टर चालक कुर्बान को गंभीर चोटें आई। वहीं, इस हादसे में ट्रैक्टर सवार यमुनानगर जिले के गांव चिलगावा निवासी सैजल की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हादसे में घायलों को नरवाना जनरल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन किस्मत और साहिल की हालत गंभीर होने पर उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी कुर्बान ने बताया कि वह भांजे सैजल के साथ फतेहाबाद की तरफ जा रहा था। जब रेलवे पुल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर की साइड की सीट पर बैठा उसका भांजा सोनू नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। नोटबंदी के पांच साल बाद डिजिटल भुगतान में वृद्धि के बावजूद चलन में नोटों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि, वृद्धि की रफ्तार धीमी है। दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों ने एहतियात के रूप में नकदी रखना बेहतर समझा। इसी कारण चलन में बैंक नोट पिछले वित्त वर्ष के दौरान बढ़ गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) जैसे माध्यमों से डिजिटल भुगतान में भी बड़ी वृद्धि हुई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का यूपीआई देश में भुगतान के एक प्रमुख माध्यम के रूप में तेजी से उभर रहा है। इन सबके बावजूद चलन में नोटों का बढ़ना धीमी गति से ही सही, लेकिन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी, जो उस समय चलन में थे। इस निर्णय का प्रमुख उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और काले धन पर अंकुश लगाना था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मूल्य के हिसाब से चार नवंबर, 2016 को 17.74 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे, जो 29 अक्टूबर, 2021 को बढ़कर 29.17 लाख करोड़ रुपये हो गए। आरबीआई के मुताबिक, 30 अक्टूबर, 2020 तक चलन में नोटों का मूल्य 26.88 लाख करोड़ रुपये था। 29 अक्टूबर, 2021 तक इसमें 2,28,963 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। वही सालाना आधार पर 30 अक्टूबर, 2020 को इसमें 4,57,059 करोड़ रुपये और इससे एक साल पहले एक नवंबर, 2019 को 2,84,451 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा चलन में बैंक नोटों के मूल्य और मात्रा में 2020-21 के दौरान क्रमशः 16.8 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि 2019-20 के दौरान इसमें क्रमशः 14.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। वित्त वर्ष 2020-21 में चलन में बैंक नोटों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह महामारी रही। महामारी के दौरान लोगों ने सावधानी के तौर पर अपने नकदी रखी।
- तिरुवनंतपुरम। पिछले 120 साल में केरल में अक्टूबर महीने में इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई। इससे पहले तीन बार राज्य में इस महीने में 500 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में इस साल अक्टूबर में 589.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 के बाद से सर्वाधिक है और पिछले साल इस महीने हुई बारिश से दोगुनी से अधिक रही। आईएमडी के निदेशक पी एस बीजू ने कहा कि इस साल अक्टूबर में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वजह से भारी बारिश हुई, जो 25 अक्टूबर तक बना रहा, जिसके बाद उत्तर पूर्व मॉनसून शुरू हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल जून-जुलाई में केरल में मॉनसून की बारिश कम रही लेकिन अगस्त-सितंबर में अधिक बारिश होने से वर्षा सामान्य हो गयी। राज्य में 2021 से पहले 1932 में 543.2 मिलीमीटर, 1999 में 567.9 मिलीमीटर और 2002 में 511.7 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 120 साल में इस महीने में सबसे कम बारिश 1989 में हुई, जब 100 मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई थी।
- पालघर (महाराष्ट्र) । पालघर जिले के नालासोपारा में 80 वर्षीय एक महिला अपने फ्लैट में मृत पाई गई, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अचोले थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चंद्रकांत सरोद ने कहा कि लक्ष्मीपुरी में फ्लैट से वाकी नाम की महिला का शव शनिवार दोपहर में मिला। वाकी शिवसागर वहां अकेले रहती थीं उन्होंने बताया, ‘‘कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और किसी भारी चीज से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। अपराधियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।-file photo
- नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 116.58 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 15.77 करोड़ से अधिक खुराकें अब भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना बाकी है। मंत्रालय ने कहा कि टीके की अधिक खुराकों की उपलब्धता के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में नियमित रूप से सूचित किया जाता है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके। गौरतलब है कि देश में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केन्द्र सरकार विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है।
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक व्यक्ति ने हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कथित रूप से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं की जा सकी है । उन्होंने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया है इसका पता लगाया जा रहा है। हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस हरिद्वार जंक्शन से रवाना होकर करीब तीन घंटे में शामली पहुंचती है और वहां से दिल्ली जाती है।
- श्रीनगर। बेंगलुरू की नम्रता नंदीश ने गठिया से पीड़ित होने के बावजूद चार महीने के भीतर कश्मीर में समुद्र तल से करीब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित 50 झीलों तक सफलतापूर्वक चढ़ाई करने का एक अनूठा कीर्तिमान बनाया है। इस खास उपलब्धि को लेकर नम्रता को अब 'अल्पाइन गर्ल' के नाम से एक नयी पहचान मिली है।बेंगलुरू के बेलांदुर इलाके की रहने वालीं नम्रता अधिक ऊंचाई वाली इन 50 झीलों तक चढ़ाई करने वाली संभवत: पहली महिला हैं। नम्रता ने अपने अभियान की शुरुआत तुलियन झील से की, जो दक्षिण कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पीर पंजाल और ज़ांस्कर पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है। उन्होंने अनंतनाग-किश्तवाड़ क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में शिलसर झील के साथ अपना यह शानदार एवं रोमांचक अभियान समाप्त किया। अल्पाइन (पहाड़ी) झीलें समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित होती हैं।नम्रता नंदीश ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, "कुछ भी पूर्व निर्धारित नहीं था। यह सब मेरे पति अभिषेक के विचार से शुरू हुआ, जो पिछली सर्दियों में श्रीनगर गए थे। वह जमी हुई डल झील देखना चाहते थे।" दंपति ने 26 जनवरी को कश्मीर घाटी की यात्रा शुरू की और एक स्थानीय होटल में ठहरे।नम्रता ने कहा, "मैंने इस अभियान के लिए अपनी पूरी तैयारी की और अपने जन्मदिन के उपहार के रूप में इस मौसम के दौरान 33 झीलों की यात्रा करने का फैसला किया था।" वह इसी साल 33 साल की हुयी हैं। एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी में मानव संसाधन प्रबंधक के रूप में काम करने वाली नम्रता के लिए कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम करने की सुविधा बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्होंने अपने इस अभियान की शुरुआत जून के मध्य में की। नम्रता ने कहा, "कड़ी मेहनत करें और डटकर खेलें। अपने सप्ताहांत पर मैं अपना बैग पैक करती और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक ट्रेकिंग समूह में शामिल हो जाया करती थी, जो तुलियन झील से शुरू हुआ था।" स्थानीय विशेषज्ञ पर्वतारोही सैयद ताहिर इस अभियान के दौरान उनके साथ रहे। ताहिर उनकी अधिकतर यात्राओं में साथ रहे। उन्होंने नम्रता से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पर्यटक यहां आते हैं और तीन से चार दिनों का पर्वतारोहण करना चाहते हैं, लेकिन यहां एक ऐसी महिला थीं, जिन्होंने सीजन शुरू होने से पहले ही अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया था।'' सैयद ताहिर करीब एक दशक से इस उद्योग से जुड़े हैं।
- नाडियाड। गुजरात के खेड़ा जिले में एक पुलिस थाना परिसर में खड़े करीब 40 जब्त वाहन भीषण आग में जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अहमदाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वी चंद्रशेखर ने कहा कि हो सकता है कि आग पटाखों से लगी हो और तेल चोरी मामले में जब्त चार से पांच बैरल रसायनों से आग और फैल गई। इससे 25 चार पहिया, तीन ऑटोरिक्शा और कुछ दोपहिया वाहनों समेत 30 से 40 वाहन पूरी तरह से जल गए। उन्होंने बताया, ‘‘ यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आग पटाखे की वजह से लगी थी और चार से पांच बैरल रसायन ने इसे और फैलने में मदद की। कुल क्षतिग्रस्त वाहनों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।'' खेड़ा कस्बा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम के तहत जांच शुरू कर दी गई है। दमकल के सात वाहन आग बुझाने में लगे थे और करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।


























.jpg)
