- Home
- देश
- हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार रात एंबुलेंस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। हमीरपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कानपुर के सजेती क्षेत्र के दुर्गा मोड़ पर एक निजी एंबुलेंस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार ज्ञानेंद्र (28), अक्कू उर्फ आकाश (18) व दिनेश उर्फ छन्नू (19) की मौत हो गयी। तीनों हमीरपुर जिले के रहने वाले थे। शवों का यहां पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों कानपुर से हमीरपुर आ रहे थे और हेलमेट नहीं लगाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- सीहोर । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में तेज गति से जा रही एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय परोलिया (30) एवं नितिन उपाध्याय (28) के रूप में की गई है। दोनों सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कार सवार लोग भोपाल से नसरुल्लागंज जा रहे थे। यादव ने बताया कि सेमरी गांव के पास इनकी कार पेड़ से टकराई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके में बाघा जतिन फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक तेज़ रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘सर्वे पार्क' पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे हुई जब गड़िया से बागबाजार की ओर जा रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने के बाद उस पर सवार व्यक्ति को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद बस का चालक चलती हुई बस से कूद गया। इसके कारण बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए। बस में सवार एक यात्री किसी तरह से तेज़ रफ्तार बस को रोकने में कामयाब रहा। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ स्थानीय लोग यातायात पुलिस के एक कर्मचारी की मदद से गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'' बस का चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने टिकट संवाहक को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया।
- नयी दिल्ली। आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा श्रृंखलाओं की योजना बनाई है जो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार के मद्देनजर रेलगाड़ियों के जरिए घरेलू पर्यटन को फिर से शुरू करने की दिशा में मददगार होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने शनिवार को बताया कि इस तरह की एक यात्रा सात नवंबर से शुरू हो रही है। एक वक्तव्य में बताया गया, ‘‘पहली रामायण सर्किट ट्रेन सात नवंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी और उसके बाद चार अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी।'' दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा। यह ट्रेन मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नाशिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी तथा मदुरै वापस आएगी। यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी। इसमें बताया गया कि श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर 25 नवंबर को रवाना होगी।
- नयी दिल्ली। पीटीसी इंडिया ने कहा है कि राजीव कुमार मिश्रा को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है। उनकी नियुक्ति शनिवार से प्रभावी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दीपक अमिताभ के कार्यमुक्त होने के बाद राजीब कुमार मिश्रा, निदेशक (विपणन और व्यवसाय विकास) छह नवंबर, 2021 से पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का उत्तरदायित्व ग्रहण करेंगे।'' कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में शेयर बाजार को बताया कि पीटीसी इंडिया के बोर्ड ने एक नवंबर को हुई अपनी बैठक में फैसला किया कि जब तक नियमित सीएमडी / एमडी की नियुक्ति नहीं हो जाती, मिश्रा छह नवंबर से सीएमडी का पदभार संभालेंगे। मिश्रा एनआईटी, दुर्गापुर के पूर्व छात्र हैं, और नोराड फैलोशिप के तहत एनटीएनयू, नॉर्वे से स्नातकोत्तर और एएमयू से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी हैं। मिश्रा को वर्ष 2008 में टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन द्वारा विजिटिंग स्कॉलर का दर्जा दिया गया था। उन्हें पीटीसी में शामिल होने से पहले एनटीपीसी और पावरग्रिड जैसी बिजली क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में काम करने का 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
- दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के एक गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष में 40 वर्षीय एक महिला सरपंच की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात ग्राम गंज बरखेड़ा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमे सरपंच गेंदा बाई लोधी गंभीर रूप से घायल हो गई और दमोह के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिश्रा ने कहा कि लोधी का 24 वर्षीय बेटा सहित दोनों गुटों से जुड़े छह लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों गुटों में कुछ पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से शुक्रवार रात को विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस संघर्ष में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप अपनी पात्र जनसंख्या का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने के करीब है, वहीं सिक्किम, गोवा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीका लगाया जा चुका है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश में अब तक कोविड रोधी टीकों की 108 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार भारत की करीब 78.7 प्रतिशत वयस्क आबादी ने कोविड-19 टीके की कम से कम पहली खुराक लगवा ली है, वहीं नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने अपनी 18 साल से अधिक उम्र की समस्त आबादी को पहली खुराक दे दी है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, उत्तराखंड और दादरा नगर हवेली में सभी वयस्कों ने कम से कम पहली खुराक लगवा ली है। अधिकारियों के अनुसार देश की करीब 94 प्रतिशत वयस्क आबादी में से 36 प्रतिशत से अधिक को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘लक्षद्वीप (99.2 प्रतिशत) अपनी पात्र जनसंख्या के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य के करीब है, वहीं सिक्किम में 87.8 प्रतिशत पात्र लोगों को, गोवा में 79.7 प्रतिशत पात्र लोगों को और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 72.2 प्रतिशत पात्र लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।'' जिन राज्यों में टीकों की सर्वाधिक खुराक लगाई गयी हैं उनमें सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है जिसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं।-file photo
- अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के मैरिस रोड चौराहे पर शुक्रवार की रात एक पशु व्यापारी की उसके तीन साल के बच्चे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पशु व्यापारी कमाल खान (35) एक शादी में शामिल होने के बाद अपने बच्चे के साथ घर लौट रहा था और जब उसने पानी की बोतल खरीदने के लिए अपनी कार रोकी तो हंगामा कर रहे लोगों के एक समूह ने उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर व्यापारी पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि व्यापारी को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी और कुछ ही देर में सीसीटीवी क्लिप के जरिये कार के नंबर के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी को पिस्टल के संग गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है।-file photo
- मुंबई।शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र को कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों से बढ़ावा मिला है। इससे क्षेत्र में बड़ी संख्या में नियुक्तियां भी हुई है। विशेषज्ञों का हालांकि मानना है कि स्कूल-कॉलेजों के खुलने से तेजी से बढ़ रहे क्षेत्र में स्थिरता आएगी। सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग (सीआईईएल) के एचआर सर्विसेज के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मिश्रा ने कहा कि महामारी ने पढाई-लिखाई के तरीके को काफी बदल दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए निवेश में तेजी बनी हुई है। इस क्षेत्र में उन्नत तकनीक को अपनाया जा रहा है। आय बढ़ने के साथ ही नियुक्तियों में भी वृद्धि हुई है। मिश्रा ने कहा, "हमारा अनुमान है कि क्षेत्र में सभी स्तरों पर फिलहाल 10,000 से अधिक स्थायी नौकरियां तैयार हैं। इनके अलावा शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कम से कम 50,000 अस्थायी नौकरियों की भी रिक्तियां हैं।" इसके अलावा टीमलीज एडटेक के सीईओ एवं संस्थापक शांतनु रूजी ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी शिक्षा ने भारी पूंजी निवेश आकर्षित किया है और यह अगले कुछ वर्षों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रौद्योगिकी ने न केवल संस्थानों के लिए निरंतरता बनाए रखने में मदद की है बल्कि उन्हें अधिक कुशल और बेहतर बनने में भी मदद की है।
- देहरादून । सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ तथा यमुनोत्री मंदिर के कपाट शनिवार को बंद कर दिए गए। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों के लिये बंद कर दिए गए। वहीं, यमुनोत्री मंदिर में भी वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ अपराह्न करीब 12 बजकर 15 मिनट पर कपाट बंद कर दिए गए। इस अवसर पर दोनों मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे।केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद, बाबा केदार (भगवान शिव) की पंचमुखी मूर्ति को फूलों से सजी पालकी में ऊखीमठ के मंदिर में ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी, जहां सर्दियों के महीनों में उनकी पूजा की जाती है। जबकि यमुनोत्री मंदिर से मां यमुना की मूर्ति को सुंदर पालकी में खारसाली मठ ले जाया जाएगा, जहां कुछ महीनों तक उनकी पूजा-अर्चना होगी। इन दोनों मंदिरों की मूर्तियों को रास्ते में कुछ स्थानों पर विश्राम देने के बाद कुछ दिनों के भीतर उनके-उनके गंतव्य स्थानों की ओर ले जाया जाएगा। इस वर्ष सितंबर में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 4.50 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले शुक्रवार को गंगोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए गए। अब 20 नवंबर को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी।
- पणजी।करीब एक साल के बाद, सीजन की पहली चार्टर्ड उड़ान 13 दिसंबर को ब्रिटेन से से गोवा पहुंचेगी। इसके साथ ही कोविड-19 के प्रकोप के बाद से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र में आयी खामोशी टूटेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोवा के ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन (टीटीएजी) के अध्यक्ष नीलेश शाह ने बताया कि दिसंबर से ब्रिटेन से हर हफ्ते चार चार्टर्ड उड़ानें गोवा आएंगी। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप के कारण पिछले साल चार्टर्ड उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया था और 2019-20 का मौसम भी महामारी के कारण खराब हो गया था। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग को रूसी बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी लेकिन रूस खुद ही कोविड की एक और लहर का सामना कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि महामारी से पहले, गोवा में पर्यटन सीजन के दौरान करीब 1,000 चार्टर्ड उड़ानें आती थीं। यह सीजन अक्टूबर से अप्रैल तक रहता है।-file photo
- सागर । मध्य प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे में पिछले महीने दो करोड़ रुपये की बैंक डकैती में उपयोग में लाई गई कार सागर जिले से बरामद की है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कार सागर के सदर बाजार इलाके से उस वक्त बरामद की गई जब उसका रंग बदला जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह वाहन पुणे पुलिस को सौंप दिया गया है। इससे पहले पुणे पुलिस ने कहा था कि डकैतों ने डकैती के लिए मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदी थी।सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि पुणे पुलिस ने सागर में अपने समकक्षों को कार के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद इसे बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि वाहन का रंग सफेद से ग्रे किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रवीण (29) सागर में अपने रिश्तेदार की मदद से 20,000 रूपये में कार का रंग बदलवा रहा था। पुणे ग्रामीण पुलिस ने 29 अक्टूबर को पांच लोगों को गिरफ्तार कर शिरूर तहसील स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में हुई डकैती का पर्दाफाश करने का दावा किया था। पांच हथियारबंद लुटेरों ने 21 अक्टूबर को दिन दहाड़े बैंक की पिंपरखेड़ शाखा से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोने के जेवरात लूट लिए थे।
- नई दिल्ली। दिवाली के बाद छठ पर्व का त्योहार का इंतजार भी लोग बड़ी उत्सुकता से करते हैं. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पर्व पर महिलाएं छठ मैय्या से संतान की प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. साथ ही, व्रत रखती हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन छठ पर्व मनाया जाता है. इस साल 10 नवंबर को ये पर्व मनाया जाएगा. यह व्रत मुख्यतः तीन दिनों का होता है. छठ व्रत में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है और फिर उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा होती है इसलिए इसे सूर्य षष्ठी भी कहते हैं.08 नवंबर 2021, सोमवार: नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ होगा.09 नवंबर 2021, मंगलवार: इस दिन छठ पर्व खरना.10 नंवबर 2021, बुधवार: छठ पूजा, इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.11 नवंबर 2021, गुरुवार: इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और छठ पूजा समापन.नहाय खाय- छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. बता दें कि इस वर्ष नहाय खाय 08 नवंबर को होगा.खरना- छठ पूजा का दूसरा दिन होता है खरना. 9 नवंबर के दिन खरना होगा, जो कि छठ पूजा का महत्वपूर्ण दिन होता है. इसे लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखा जाता और रात में खीर खाकर फिर 36 घंटे का कठिन व्रत रखा जाता है. इस दिन छठ पूजा के प्रसाद की तैयारी की जाती है और प्रसाद बनाया जाता है.छठ पूजा- खरना के अगले दिन छठ पूजा का मुख्य दिन होता है. इस दिन छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस साल छठ पूजा 10 नवंबर को है. बता दें कि छठ पूजा के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.छठ पूजा समापन- छठ पूजा से अगले दिन छठ पूजा का समापन होता है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 36 घंटे का कठिन व्रत पारण के बाद पूर्ण किया जाता है.
- आगरा। हाथरस के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक कैंटर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। मौके पर एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 3 की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।बता दें कि सासनी कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा नेशनल हाईवे पर एक कैंटर आगरा से अलीगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही कैंटर चौराहे पर पहुंचा तभी पीछे से आधा दर्जन वाहनों को रौंद दिया। मौके पर बबलू निवासी विदिरका थाना इगलास और राज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में शिवानी, अनुज, निवासी गण अजरोई, आरती निवासी विदिरका गंभीर रूप से घायल हो गए।तीन घायलों का सीएचसी में चल रहा इलाजसूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं तीन घायल हरकेश निवासी छोड़ा थाना सासनी, संचित निवासी सासनी और अरविंद का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने कैंटर और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कर दिया है।-
- सीतामढ़ी । सीतामढ़ी के सोनबरसा में सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। नेशनल हाइवे पर पर फतहपुर के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार मामा अमित मंडल (30) और भांजा शिवनंदन राय (22) उर्फ भोलू की जान चली गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। शिवनंदन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी अगले साल शादी होने वाली थी। वहीं, अमित शादीशुदा था जिसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथ पाकर निवासी मृतक भोलू के पिता जटाशंकर राय ने बताया- "भोलू अपने मामा के यहां आयोजित महावीरी झंडा देखने गया था। देर होने पर फोन किया तो बताया कि देर तक आएगा। उसने कहा था अगर लेट होगा तो मामा के यहां रुक जाएगा। इसी बीच रात 12 बजे फोन आया कि शिवनंदन उर्फ भोलू का सोनबरसा में एक्सीडेंट हो गया है।मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनंदन की शादी की बात चल रही थी। अगले साल उसकी शादी होनी थी। इसके लिए परिवार वाले तैयारी कर रहे थे। वह परिवार का इकलौता चिराग था। मृतक शिवनंदन की एक छोटी बहन है। हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन कह रहे कि अब मेरे परिवार का वारिस कौन होगा।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 के लिए 9 नवंबर, 2021 को उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी करेगा। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड उसी दिन सभी पदाधिकारियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।
टर्म I की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी और कक्षा 12 की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी।
प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनमें केस-आधारित एमसीक्यू और एमसीक्यू अभिकथन-तर्क प्रकार पर होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और इसमें केवल टर्म I के रैशनलाइज्ड सिलेबस को ही शामिल किया जाएगा। सीबीएसई द्वारा प्रश्न पत्र मार्किंग स्कीम के साथ स्कूलों को भेजे जाएंगे।
उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं ओएमआर शीट पर दर्ज की जाएंगी, जिन्हें स्कैन करने के बाद सीधे सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है या वैकल्पिक रूप से मूल्यांकन किया जा सकता है और प्राप्त अंकों को उसी दिन स्कूलों द्वारा अपलोड किया जाएगा। टर्म 1 परीक्षा में प्राप्त अंक छात्रों के अंतिम समग्र स्कोर में योगदान करेंगे। -
12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ माना जाने वाला ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ धाम शुक्रवार को केदारनाथ धाम से वर्चुअली जुड़ा
मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण का
इस अवसर पर पहली बार देश में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंग शुक्रवार को वर्चुअली आपस में जुड़ गए
वाराणसी। 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ माना जाने वाला ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ धाम शुक्रवार को केदारनाथ धाम से वर्चुअली जुड़ा। मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम में आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण। इसके अलावा कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर पहली बार देश में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंग शुक्रवार को वर्चुअली आपस में जुड़ गए।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई शिवालयों में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे संतों, महात्माओं और प्रबुद्ध जनों ने देखा। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम से अपने संसदीय क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ धाम की चर्चा की। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण एवं दीपावली के भव्य आयोजन का भी किया ज़िक्र।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम ,गौरी केदारेश्वर ,मारकण्डेय महादेव,शूलटंकेश्वर और अन्य शिवालयों में इस आयोजन का सीधा प्रसारण हुआ। काशी का संत समाज केदारनाथ के आयोजन का साक्षी बना। कार्यक्रम के साक्षी बने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री सनातन धर्म के लिए बड़ा काम कर रहे हैं। चारों धाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग समेत अन्य धार्मिक स्थलों के विकास से आर्थिक उन्नति भी होगी। प्रधानमंत्री ने संत ,महात्माओं का मान सम्मना बढ़ाया है।
--- -
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के जिले कुरुक्षेत्र के शाहाबाद-नलवी रोड पर गांव नलवी के समीप सफेदे के पेड़ से टकराने के बाद खदान में गिरी कार में सवार पांच की मौत हो गई। हादसा का रात को हुआ। सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण सुबह ही जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पांचों शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है। मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर निवासी बृजपाल व अंकित, गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के रूप में हुई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया।
एसआई रमेश कुमार ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे गांव बसंतपुर निवासी चचेरे भाई बृजपाल व अंकित अपने दोस्त गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के साथ कार में सवार होकर शाहाबाद की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव नलवी स्थित अमन फ्यूल स्टेशन के समीप पहुंचे तो कार सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई और सड़क किनारे खदानों में जा गिरी। -
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ 4 नवंबर को दिवाली मनाई। मुख्यमंत्री चौहान "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" से जुड़े बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में भोजन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर पहुंचे बच्चों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। यहां भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 53 बच्चे सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से खाना भी खिलाया। इसके बाद बच्चों को सीएम हाउस घुमाएंगे। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वे चिंता ना करें। वह जो भी करना चाहते हैं, सरकार मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में कई बच्चों ने माता-पिता खो दिए। यह बच्चे हम सबकी की जिम्मेदारी हैं। आपके पड़ोस या परिचय में ऐसे बच्चे हैं, तो यह दिवाली उनके साथ मनाएं। कोविड काल में नियति ने कई बच्चों से माता-पिता छीन लिए। उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन बच्चों की जिंदगी संवारने, उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ उन्हें खुशियां दे सकते हैं। -
मेदिनीनगर। झारखंड में पलामू जिले के सतबरवा थानान्तर्गत डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बुधवार शाम को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान महेन्द्र सिंह और रविन्द्र सिंह के रूप में की गयी है। सतबरवा थाना प्रभारी कर्मपाल कुमार नाग ने बताया कि दोनों युवक बेतला से मेदिनीनगर आ रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
-
लातूर (महाराष्ट्र)। प्रकृति प्रेमियों के एक समूह ने एक अनूठी पहल के तहत पिछले चार वर्षों में महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त लातूर जिले में एक बंजर पर्वतीय क्षेत्र में 30,000 से अधिक पेड़ लगाकर इसे हरे भरे जंगल में बदल दिया है। क्षेत्र के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) डॉ शिवानंद बिडवे ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन इस अभियान को अपना समर्थन और सहयोग देगा। वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाला पर्वतीय भाग लातूर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर रामवाड़ी गांव के पास स्थित है। प्रसिद्ध अभिनेता सयाजी शिंदे द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘सह्याद्री देवराय' के बैनर तले प्रकृति प्रेमियों ने 2018 से जिले की चाकुर तहसील के बालाघाट रेंज में बंजर पर्वतीय क्षेत्र की लगभग 25 हेक्टेयर भूमि पर पेड़ लगाए। एनजीओ के लातूर जिला समन्वयक सुपर्ण जगताप ने बताया, ‘‘शिंदे 2018 में लातूर में चाकुर तहसील के जरी (खुर्द) गांव में 400 साल पुराने एक विशालकाय बरगद के पेड़ को देखने और उस पेड़ के नीचे कार्यशाला आयोजित करने गए थे जिसके बाद में उन्होंने पर्यावरणविदों को इस मुद्दे को उठाने के लिए प्रेरित किया।'' संगठन ने छात्रों, शिक्षकों, डॉक्टरों और किसानों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया। वे हर हफ्ते उस जगह का दौरा करते थे, शारीरिक व्यायाम जैसी गतिविधियों में शामिल होते थे और पेड़ लगाते समय प्रासंगिक सामाजिक विषयों पर चर्चा करते थे। जगताप ने कहा कि उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में बरगद, नीम और पीपल सहित लगभग 60 किस्मों के 35,000 से अधिक पेड़ लगाए और इनमें से लगभग 30,000 पेड़ बच गए और बड़े हो गए हैं। जगताप ने कहा, ‘‘हमारा एक लाख पेड़ लगाने का अभियान है और बाद में इस क्षेत्र को अध्ययन केंद्र और सभी के लिए एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।'' संगठन के कार्यकर्ता भीम डुंगवे ने कहा, ‘‘अभिनेता सयाजी शिंदे ने लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस आंदोलन की शुरुआत की। लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए और समाज में इसके बारे में जागरूकता पैदा करनी चाहिए।'' स्थानीय पर्यावरणविद् और टीम के सदस्य शिवशंकर चापुले ने कहा कि कई क्षेत्रों में पेड़ों को काटने से पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की आबादी में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि पहले पक्षी फसलों को नष्ट करने वाले हानिकारक कीड़ों को खाते थे। लेकिन अब पक्षियों की आबादी घटने से किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए कीटनाशकों और रसायनों का छिड़काव करते हैं जो बदले में इंसानों और उनके जीवन को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने इस पर्वतीय क्षेत्र को वनाच्छादित क्षेत्र में बदलने और समाज में प्रकृति संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने का फैसला किया है।'' चाकुर के तहसीलदार बिडवे ने पर्वतीय क्षेत्र के 25 हेक्टेयर भाग में संस्था के वृक्षारोपण अभियान की सराहना की। बिडवे ने वृक्षारोपण अभियान के लिए जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी. पी. की भी सराहना की। -
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के थाना कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूपतीपुर में बुधवार को एक युवक ने 18 वर्षीय युवती पर उसके घर जाकर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया। पीड़िता को परिवार के लोगों ने कादीपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। पीड़िता के परिजनों ने इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि थाना करौंदीकला क्षेत्र के पाकड़पुर निवासीआरोपी पवन गौतम (20) ने अपने घर के बरामदे में लेटी युवती पर बोतल में भरा तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी। उन्होंने बताया कि तेजाब फेंककर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है। आरोपी के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है। -
रांची।झारखंड के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के नये पाठ्यक्रम की योजना लागू की जाएगी जिसके लिये राज्य सरकार की सहमति प्राप्त हो चुकी है। बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबालन ने करमटोली चौक के नजदीक स्थित एनसीसी कैंपस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। मेजर जनरल इन्द्रबालन ने बताया कि अब तक एनसीसी द्वारा कैडेट के प्रशिक्षण में कई तरह के बदलाव किये गये हैं, जिसमें नई शिक्षा पद्धति के अनुरूप विश्वविद्यालय में विषय के तौर पर एनसीसी को लागू किया जाना एक अनूठा कदम है। उन्होंने बताया कि नयी योजना के तहत एनसीसी कैडेट को प्रस्तुतिकरण से अंकों का फायदा मिलेगा। साथ ही अकादमिक तौर पर इसे मान्यता मिल सकेगी। अब तक अतिरिक्त गतिविधि के तौर पर एनसीसी का प्रशिक्षण होता था और राज्य की नीतियों के अनुसार ही कैडेट को लाभ मिल पाता था। मेजर जनरल इन्द्रबालन ने कहा कि ऐसे कॉलेज और स्कूलों को भी चिन्ह्ति किया जायेगा जो एनसीसी प्रशिक्षण की मान्यता ले चुके हैं लेकिन वो प्रशिक्षण का कार्य नहीं कर रहे हैं।
- नई दिल्ली। केन्द्र ने वस्तु और सेवाकर मुआवजा के तौर पर राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के लिए 17 हजार करोड़ रूपये जारी कर दिये हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक केन्द्र-शासित प्रदेशों और राज्यों के बीच 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। वस्तु और सेवाकर परिषद के फैसले के अनुरूप चालू वित्त वर्ष में जीएसटी मुआवजा में कमी के लिए साथ ही साथ एक लाख 59 हजार करोड़ रूपए ऋण के रूप में जारी कर दिये गये हैं।
- नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज कोविड-19 के भारत बायोटेक वैक्सीन की आपात उपयोग की अनुमति दे दी है।जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत 2022 तक कोविड वैक्सीन की 500 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन करेगा। उन्होंने स्वास्थ्य संगठन पर कोवैक्सिन की मंजूरी के लिए अपना पक्ष रखा था।स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह की आज हुई बैठक में कोवैक्सिन के आपात उपयोग की सिफारिश की। संगठन ने पिछले सप्ताह हैदराबाद स्थित कंपनी से कोवैक्सिन के संदर्भ में और स्पष्टीकरण मांगा था। कोवैक्सिन की विश्व स्वास्थ्य संगठन के महत्वपूर्ण सलाहकार समूह के टीकाकऱण पर विशेषज्ञों ने समीक्षा की थी और इसने 18 वर्ष से अधिक आय़ु के सभी लोगों के लिए दो खुराक में इस वैक्सीन के उपयोग, खुराकों के बीच में 4 सप्ताह के अंतराल के साथ उपयोग की सिफारिश की थी। संगठन ने ट्वीट में कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनुमोदित कई वैक्सीन की सूची में कोवैक्सिन को शामिल किया है।संगठन ने कहा है कि कोविड-19 को जड़ से खत्म करने के लिए कोवैक्सिन को शामिल करने से अत्यन्त कारगर चिकित्सा साधनों में वृद्धि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड वैक्सीन के आयात और इन्हें लगाने की अपनी नियामक अनुमति में तेजी लाने की संबंधित देशों को मंजूरी दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इसका उद्देश्य तेजी से दवाएं और वैक्सीन का उत्पादन और नैदानिक उपलब्धता करना है। ऐसा करते हुए सुरक्षा, प्रभावशीलता और गुणवत्ता के कड़े मानकों का पालन करना जरूरी होगा। भारत के औषधि नियंत्रक महानिदेशक से आपात इस्तेमाल के लिए प्राप्त वैक्सीन की अनुमति की सूची में कोवैक्सिन छठी वैक्सीन है और इसका इस्तेमाल कोविशील्ड तथा स्पूतनिक-वी के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकऱण कार्यक्रम में उपयोग किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने ट्वीट करके आपात उपयोग की सूची में कोवैक्सिन को शामिल किये जाने पर भारत को बधाई दी है।


























.jpg)
