- Home
- देश
- नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। ये नम्बर है - 8 0 0 1 1 8 7 1 1. इसका उद्देश्य इन वर्गों के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फार्म भरने अथवा बहाली से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ तथा सूचना प्राप्त करना है। ये नम्बर सभी कार्य दिवसों में कार्यालय की समयावधि में चालू रहेगा।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रूसी मूल की महिला सहित डेंगू पीड़ित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इनके अलावा बीते 24 घंटो में डेंगू के 17 नए मरीज भी सामने आए हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि वृन्दावन में सुनरख रोड स्थित मधुवन कॉलोनी निवासी रूसी मूल की भारतीय नागरिकता प्राप्त काशीनोवा एन्ना (42) कुछ दिन से बुखार से पीड़ित थी। उनके पति जगमोहन चंद स्थानीय स्तर पर ही एन्ना का इलाज करा रहे थे। शर्मा ने बताया कि मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर एन्ना को के डी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के पश्चात डेंगू की पुष्टि हुई। दोपहर बाद इलाज के दौरान ही एन्ना की मृत्यु हो गई। संचारी रोग प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि नौहझील ब्लॉक क्षेत्र के भिदौनी गांव की नत्थो देवी (46) व वृन्दावन के जैंत गांव निवासी महेंद्र के छह वर्षीय पुत्र मनोज की भी डेंगू से मौत होने की जानकारी मिली है। सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों में डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नमूने एकत्र किए जा रहे हैं व साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
- बदायूं (उप्र)। बदायूं-मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में दुल्हन समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर स्थित नदवारी गांव के निकट मंगलवार देर रात बारात को वापस लेकर आ रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दुल्हन समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सिंह ने बताया कि बारात बदायूं जिले के मोहल्ला बाबा कॉलोनी से गई हुई थी। इस हादसे में कार चालक सनी कुमार (24), दुल्हन लज्जावती (21) और एक अन्य रिश्तेदार मान सिंह (45) की मौत हुई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया है।-
- निवाड़ी । मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में खेत में रखवाली कर रहे दो किसानों की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी। यह घटना निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लड़वारी खास में मंगलवार-बुधवार की रात को हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने बुधवार को बताया कि सूरी केवट (50) एवं काशी (40) मूंगफली के खेतों की रखवाली के लिए रात में खेत पर रहते थे और उसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी हत्या की दी। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त दोनों किसान लगभग सौ मीटर की दूरी पर अपनी-अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।डावर ने बताया कि मौके पर छानबीन में फिलहाल पुलिस को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिसके आधार पर आरोपियों की संख्या का पता चल सके। वहीं, पृथ्वीपुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संतोष पटेल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सूरी और काशी की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और दोनों सीधे-साधे किसान थे। वह खेत कल्लू साहू के हैं जिन्हें दोनों बंटाई पर लेकर मूंगफली की खेती कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पृथ्वीपुर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
- केवडिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि देश को धोखा देने वालों को दुनिया में कहीं भी पनाह ना मिले। गुजरात के केवडिया में केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक संयुक्त सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे कोई व्यक्ति कितना भी ताकतवर हो, राष्ट्रहित या उसके लोगों के खिलाफ काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ आपको यह याद रखना होगा कि आपकी साझेदारी इस मिट्टी के साथ है, भारत माता के साथ है। देश या उसके लोगों को धोखा देने वालों को दुनिया में कहीं भी पनाह ना मिले। कोई कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, राष्ट्रहित या उसके लोगों के खिलाफ काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हमें देशहित में अपना काम जारी रखना चाहिए।'' मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पिछले छह-सात साल में कड़ी मेहनत कर जनता के बीच यह विश्वास कायम करने में सफल हुई है, कि भ्रष्टाचार को रोकना संभव है और बिना बिचौलियों के भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। मोदी ने कहा, ‘‘ हम पिछले छह-सात साल में कड़ी मेहनत कर जनता के बीच यह विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं कि देश में भ्रष्टाचार रोकना संभव है। देश में लोगों को अब विश्वास है कि आज बिना बिचौलियों के भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ भ्रष्टाचार, चाहे छोटा हो या बड़ा हो... इससे हमेशा आम जनता के अधिकारों का हनन होता है। यह देश की प्रगति में बाधक है और हमारी सामूहिक रूप से काम करने की शक्ति को प्रभावित करता है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की इच्छा नहीं थी।उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्ववर्ती सरकारों ने जिस तरह से काम किया, उसमें राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति दोनों की कमी थी। आज, भ्रष्टाचार पर प्रहार की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है और प्रशासनिक स्तर पर निरंतर सुधार भी किए जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद, सरकारों की मानसिकता सब कुछ अपने नियंत्रण में रखने की थी। उन सरकारों ने अधिकतम नियंत्रण रखा, जिसकी वजह से व्यवस्था में अनेक प्रकार की गलत प्रवृत्तियों ने जन्म लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ अधिकतम नियंत्रण..चाहे वह घर में हो, परिवार में हो या देश में हो, इससे अधिकतम नुकसान ही होता है। इसलिए हमने इस नियंत्रण को कम कर, देशवासियों के जीवन को आसान बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया। हम न्यूनतम शासन, अधिकतम सुशासन में विश्वास रखते हैं।'' प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर और लोगों पर भरोसा कर पिछले सात वर्षों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उनकी सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी देख रहे हैं कि कैसे हमने लोगों को स्वतंत्र करने के लिए विश्वास और तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसने कई तरह से भ्रष्टाचार को रोका है।'' मोदी ने अधिकारियों से धोखाधड़ी होने के बाद अपराध के तरीकों का पता लगाने पर ही ध्यान केंद्रित करने के बजाय, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी काम करने को कहा। उन्होंने सीबीआई और सीवीसी के अधिकारियों से लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के तरीके खोजने के वास्ते विचार-मंथन करने को भी कहा।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सात नौकरशाहों का स्थानांतरण कर दिया है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी स्वाति शर्मा को दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। अठारह अक्टूबर के आदेशानुसार, दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्रशासित) काडर के इन सात आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्त आदेश जारी किए, जहां उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं। आदेश में कहा गया है, ‘‘2003 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्वाति शर्मा को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह इस समय सचिव (पर्यटन) के रूप में कार्यरत हैं। दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) की प्रबंध निदेशक होने के साथ ही उनके पास कला, संस्कृति एवं भाषा का अतिरिक्त प्रभार भी है।'' वहीं, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय को निदेशक (शिक्षा) से दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। उनके पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि शहर में कोविड-19 मामलों में आई उल्लेखनीय गिरावट के बाद स्वास्थ्य विभाग में यह फेरबदल किया गया है। आदेश में कहा गया है कि समाज कल्याण सचिव गरिमा गुप्ता का तबादला कर उन्हें दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) की प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालती रहेंगी। इसमें कहा गया है कि 2003 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज सेमवाल नए सचिव-सह-आयुक्त (खाद्य एवं आपूर्ति) होंगे। वह आशीष कुंद्रा (एजीएमयूटी, 1996) को प्रभार से मुक्त करते हुए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। 2000 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सचिव-सह-आयुक्त (विकास) मधुप व्यास को सचिव (समाज कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त हिमांशु गुप्ता (एजीएमयूटी, 2012) को निदेशक (शिक्षा) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके पास डीएसएफडीसी (दिल्ली एससी/एसटी/ओबीडी/अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग वित्तीय एवं विकास निगम) के प्रबंध निदेशक के अलावा स्वास्थ्य और परिवार विभाग के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। इसमें कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) सचिव और 2000 बैच की आईएएस अधिकारी दिलराज कौर को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण की सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- खेड़ा (गुजरात)। गुजरात के खेड़ा जिले में एक वैन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। महुधा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा नडियाद शहर में महुधा के पास आधी-रात को हुआ, जब छह लोग पड़ोसी आनंद जिले के मलताज गांव में एक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वैन महिसागर जिले के संतरामपुर जा रही थी, रास्ते में एक ट्रक से टकराने से बचने की कोशिश में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। इससे वैन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों की नडियाद के सरकारी अस्पताल में और एक व्यक्ति की अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका नडियाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- मंडपम (तमिलनाडु)। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने मंगलवार को कहा कि उसने रामनाथपुरम के पास एक नौका से 600 किलोग्राम प्रतिबंधित सी कुकुम्बर जब्त किया है। आईसीजी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जब्त किये गये सी कुकुम्बर की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। सी कुकुम्बर को अवैध तरीके से लाये जाने के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आईसीजी ने संदिग्ध नौका पर नजर रखी और प्रतिबंधित वस्तु की खेप जब्त की।
- नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अब तक 99 करोड़ 12 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। कल 14 हजार 623 नये मामलों की पुष्टि हुई। स्वस्थ होने की दर 98.14 प्रतिशत हो गई है, जो कि पिछले वर्ष मार्च के बाद सर्वाधिक है। कल 19 हजार 4 सौ लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब तक तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने आज उत्तरप्रदेश में कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए कहा कि पवित्र कुशीनगर अब दुनिया से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध से जुड़े स्थानों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और इन पवित्र स्थानों में बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्?ध कराने के लिए लगातार काम कर रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र का विकास हुआ है। उडान योजना के तहत 9 सौ से ज्यादा मार्गो को स्वीकृति मिली है और इनमें से साढे तीन सौ से ज्यादा मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू भी हो चुकी हैं। श्री मोदी ने कहा कि पहले से बंद पड़े 50 से ज्?ृयादा हवाई अड्डों पर अब विमानों का आवागमन शुरू हो गया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि एयर इंडिया के संबंध में एक बडा कदम उठाया गया है। इससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में नई जान आ जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरूआत की गई है। इससे विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास क्षेत्र जैसे सड़क और रेल बेहतर समन्वय के साथ काम कर सकेंगे।इससे पहले केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री योतिरादित्?य सिंधिया ने कहा कि पिछले 70 साल में देश में केवल 74 हवाई अड्डों का ही निर्माण हो सका था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात साल में 54 नये हवाई अड्डे बनाए गए हैं और अब देश में कुल 128 हवाई अड्डे हैं। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी तथा अन्?य गणमान्?य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित हैं।इससे पहले लगभग 9 बजे कोलम्बो से सौ लोगों और बौद्ध भिक्षुओं को लेकर पहली उडान कुशीनगर हवाई अड्डे पर उतरी। श्रीलंका, थाईलैंड, म्यामां, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, कम्बोडिया के प्रमुख बौद्ध भिक्षु और विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 260 करोड रूपये की लागत से बनाया गया है। इससे देशी तथा विदेशी तीर्थयात्री भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा कर सकेंगे।भगवान बुद्ध ने 487 ईसापूर्व में कुशीनगर में अपना अंतिम उपदेश दिया था और महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए थे।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने देश के समृद्ध अतीत और गरिमापूर्ण संस्कृति में महर्षि वाल्मीकि के महत्वपूर्ण योगदान की याद दिलाई। श्री मोदी ने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण का उनका संदेश लोगों को निरन्तर प्रेरित करता रहेगा।
- मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राज्य में रेस्तरां और भोजनालय रात 12 बजे तक खोले जा सकेंगे। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वारा जारी आदेश के अनुसार अन्य सभी प्रतिष्ठानों को रात 11 बजे तक ही खोला जा सकेगा।रेस्तरां और भोजनालयों को अर्धरात्रि तक खोले जाने का फैसला आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखकर लिया गया है। आदेश में स्थानीय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-डीडीएमए को अधिकार दिया गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पूर्व अनुमति लेने के बाद स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस समय में बदलाव किया जा सकता है।----
- कुमाऊं । उत्तराखंड के कुमाऊं में सोमवार और मंगलवार को बेमौसम बादल काल बनकर बरसे। भूस्खलन, मकान ढहने, पानी में दौड़ते करंट आदि कारणों से 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के लापता होने की भी आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को नैनीताल में सबसे ज्यादा 27, अल्मोड़ा में छह और चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल सरकारी दावों में मरने वालों की संख्या 22 बताई गई है। दो दिन की बारिश में प्रदेश में मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है। नौ लापता बताए गए हैं। उधर, गढ़वाल में मंगलवार को किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली। सोमवार को यहां तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे थे। मौसम साफ होने से अवरुद्ध मार्गों को खोलकर दिन भर चारधाम यात्रियों व अन्य फंसे लोगों को निकालने का काम दिन भर चलता रहा।प्रलयंकारी बारिश से नैनीताल जिले में सबसे अधिक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें चौकटा में पांच, सलड़ी में सात, सुकुना में 9, बोराकोट में दो, चोपड़ा में एक, भीमताल में एक क्वारब में दो की मौत हुई है। अल्मोड़ा जिले में छह लोगों की अलग-अलग जगहों पर मलबे में दबने से मौत हुई। अल्मोड़ा जिले में आपदा की भेंट चढ़ छह लोगों में तीन लोग भिकियासैंण क्षेत्र के ग्राम रापड के एक ही परिवार के थे।वहीं एक महिला अल्मोड़ा चितई गांव की और एक युवती अल्मोड़ा के एनटीडी क्षेत्र की थी। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे में भी एक महिला की मलवे में दबने से मौत हुई है। चंपावत के तेलवाड़ में भूस्खलन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग लापता हैं। पिथौरागढ़ जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) में रामपुर के विधायक कमलेश शुक्ला की पुत्रवधू की बारिश के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, बाजपुर में सोमवार को बहे किसान का शव बरामद कर लिया गया है।नैनीताल जिले में 15, पिथौरागढ़ जिले में 28, चंपावत में 14, अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में 10 सड़कें बंद हैं। कोसी नदी में पानी बढऩे से रामनगर के गर्जिया मंदिर को खतरा पैदा हो गया। पानी मंदिर की सीढिय़ों तक पहुंच गया है। वहीं बैराज के सभी फाटक खोल दिए गए हैं। कोसी बैराज पर कोसी नदी का जलस्तर 139000 क्यूसेक है। जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है। कोसी बैराज में खतरे का निशान 80000 क्यूसेक है।उधर, नैनीताल में भारी बारिश से कई जगह पानी भर गया है। वहीं, तल्लीताल चौराहे में (डांठ) में लगभग दो इंच की दरार पड़ गई। सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए। कैंट रोड में पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण दुकानों के अंदर फंसे लोगों को सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला। नदी के ओवरफ्लो होने से कोसी नदी का पानी रामनगर-रानीखेत मार्ग स्थित लेमन ट्री रिजॉर्ट में घुस गया था। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक इस दौरान लगभग 100 लोग फंस गए थे। वे सभी सुरक्षित हैं। पहाड़ों की बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। सुबह साढ़े आठ बजे से पानी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बैराज के खतरे का निशान 294 मीटर पर है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि रात 12:00 बजे के बाद टिहरी बांध व श्रीगंगानगर से पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया हैऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से महज 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। त्रिवेणी घाट के आरती स्थल समेत विभिन्न गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को आश्रय स्थलों में शिफ्ट कर रहा है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर 340.30 मीटर पर पहुंच गया है। गंगा चेतावनी निशान 340.50 मीटर के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। केंद्रीय जल आयोग ने मैदानी जिलों के प्रशासन अलर्ट कर दिया है। पुलिस गंगा के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों लगातार अलर्ट कर रही है। वहीं चंद्रेश्वर नगर, मायाकुंड, चंद्रभागा के आसपास रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। त्रिवेणी घाट का आरती स्थल, परमार्थ घाट, नाव घाट, शत्रुघ्न घाट आदि घाट पानी में डूब गए हैं।केदारनाथ में बारिश के साथ ऊपरी पहाडिय़ों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं, यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी की पहाडियां कोहरे से ढकी हुई हैं। उधर, राजधानी देहरादून समेत पहाड़ों की रानी मसूरी मे चटक धूप खिली है। गोला नदी के तेज बहाव के कारण हुए भू- कटाव के चलते काठगोदाम में रेलवे ट्रेक क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के बाद उत्तराखंड आने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। सूचना के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मुख्य स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।काठगोदाम- 9368702980हल्द्वानी - 9368702979रुद्रपुर - 9368702984
- नई दिल्ली। . मौसम विभाग ने कहा है कि केरल में अगले दो दिन के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है। राज्य के कोल्लम, अलपुज़ा और कासरगोड को छोड़कर 11 जिलों में कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अगले दिन यानी गुरुवार को कन्नूर और कासरगोड को छोड़कर 12 जिलों के लिए भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बादल गरजने की भी सम्भावना है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे शुक्रवार तक समुद्र में न जाएं। file photo
- लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी । वाद्रा ने मंगलवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा, "आज मैं पहले वादे के बारे में बात करने जा रही हूं। हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी।" उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि राजनीति में महिलाएं सत्ता में पूर्ण भागीदार बनें।" यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसे पेश कर रही है, वाद्रा ने कहा , ‘‘अभी इस पर विचार नहीं किया गया है।' वहीं उनके चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अभी इस बाबत कोई फैसला नहीं लिया गया है। चुनाव में महिलाओं को इतनी अधिक भागीदारी देने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा 'मेरा बस चलता तो मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी देती।’’ कांग्रेस महासचिव से पूछा गया कि क्या 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का फार्मूला अन्य चुनावी राज्यों में भी लागू किया जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी हूं यहां के बारे में बता सकती हूं ।' चुनाव आयोग के अनुसार, 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 61.04 प्रतिशत था। पुरुष मतदाताओं के 59.15 प्रतिशत की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.31 प्रतिशत रहा था ।
- नयी दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने देशभर के स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए गठित भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) को बंद करने का आदेश जारी किया है। रेल मंत्रालय के तहत यह दूसरा संगठन है, जिसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले सात सितंबर, 2021 को भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ) को बंद किया गया था। यह कदम वित्त मंत्रालय की सिफारिश लागू करने की दिशा में उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि सरकार निकायों को बंद करके या विभिन्न मंत्रालयों के तहत कई संगठनों का विलय करके उन्हें युक्तिसंगत बनाए। रेलवे बोर्ड द्वारा सोमवार देर रात जारी आदेश में कहा गया कि आईआरएसडीसी जिन स्टेशनों का प्रबंधन करता है, उन्हें संबंधित क्षेत्रीय रेलवे को सौंपा जाएगा और निगम आगे के विकास के लिए परियोजनाओं संबंधी सभी दस्तावेज भी उन्हें सौंपेगा।आईआरएसडीसी का गठन मार्च 2012 में किया गया था। अन्य कई परियोजनाओं के अलावा यह निगम मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए बोली प्रक्रिया में भी शामिल था। आईआरएसडीसी ने हाल में केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ में ‘‘रेल आर्केड’’ की स्थापना के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। उसने पूरे दक्षिण भारत में 90 रेलवे स्टेशन के सुविधा प्रबंधन की योजना की भी घोषणा की थी। प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण एवं संवर्द्धन से संबंधित परियोजनाओं को लागू करने वाले रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का, विशेष बुनियादी ढांचा निर्माण संगठन ‘इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ (इरकॉन) के साथ विलय करने की भी सिफारिश की गई है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दीदारगंज सीट से विधायक और राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का सोमवार रात लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।राजभर के परिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सीने में परेशानी के बाद लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजभर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजभर लालगंज क्षेत्र से चार बार विधायक रहे। वह 1991 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने थे। वह 1993 में सपा-बसपा गठबंधन की सरकार में मंत्री बने। वह 1996 के चुनाव में भाजपा के नरेन्द्र सिंह से पराजित हो गए थे लेकिन बाद में उन्हें विधान परिषद सदस्य चुन लिया गया था।राजभर 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में फिर विजयी हुए थे। वह 2007 से 2012 तक तत्कालीन मायावती सरकार में प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष भी थे। लालगंज विधानसभा सीट सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद उन्होंने 2012 में दीदारगंज क्षेत्र से चुनाव लड़ा मगर उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। 2017 में वह फिर से दीदारगंज सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की। वह मायावती, कल्याण सिंह और मुलायम सिंह यादव नीत सरकारों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि राजभर एक वरिष्ठ जन प्रतिनिधि थे और उन्हें संसदीय नियमों तथा परंपराओं की गहन जानकारी थी। राजभर निर्धन और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर राजभर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ''अत्यंत दु:खद! यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनेता सुखदेव राजभर का निधन अपूरणीय क्षति। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना, दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान! 'सामाजिक न्याय' को समर्पित आप का राजनीतिक जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा।' उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट कर कहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक सुखदेव राजभर के निधन का समाचार दु:खद है। आप वंचित समाज के लिए समर्पित रहे, आपका जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। '
- नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य को 2002 के डेरा सिरसा के प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। चार अन्य अभियुक्त कृष्ण लाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल हैं। इस मामले के छठे अभियुक्त की एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। हरियाणा के पंचकुला में सी बी आई न्यायालय के जज सुशील कुमार गर्ग ने गुरमीत राम रहीम सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत तीस लाख रूपए और धारा 506 के अंतर्गत एक लाख रूपए का जुर्माना लगाए जाने के भी आदेश दिए। चार अन्य सह अपराधियों पर भी आजीवन कारावास के अलावा न्यायालय ने जुर्माना लगाया है। जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि रंजीत सिंह के परिवार को मिलेगी।इससे पहले, इस महीने हरियाणा के पंचकुला की विशेष सी बी आई अदालत ने पांचों को दोषी करार दिया था। गुरमीत सिंह को अपने दो अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के लिए 2017 में अपराधी पाए जाने के बाद से रोहतक जिले की सुनारिया जेल में रखा गया। गुरमीत सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए जबकि चार अन्य अपराधी न्यायालय में मौजूद थे। सिरसा डेरा के प्रबंधक रंजीत सिंह इस पंथ के अनुयायी भी थे। उनकी 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 2017 में दुष्कर्म के लिए बीस वर्ष की सजा के अलावा गुरमीत सिंह को पत्रकार राम चन्द्र छत्रपति की हत्या के लिए एक और आजीवन कारावास की सजा दी गई है।
- भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल के ऊपर सोमवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मंगलवार तक ओडिशा तट से गहरे समुद्र में न जाएं क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जोकि 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ सकती हैं। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बालासोर और मयूरभंज जिलों में एक अथवा दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने बुधबलंगा और सुवर्णरेखा नदियों में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, क्योंझर, देवगढ़ और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार सुबह से 24 घंटे की अवधि के दौरान सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार तक बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, खोरधा, पुरी, गंजम, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और अंगुल जिले में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
- नई दिल्ली। . नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पूर्वोत्तर में हवाई सेवा के विस्तार के लिए छह मार्गो पर विमान सेवा का वचुर्अल माध्यम से उद्घाटन किया। पूर्वोत्तर में अब शुरू किए गये हवाई मार्ग हैं-कोलकाता से गुवाहाटी, गुवाहाटी से आइजोल, आइजोल से शिलंग, शिलंग से आइजोल, आइजोल से गुवाहाटी, गुवाहाटी से कोलकाता। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि इन क्षेत्रों के स्थानीय लोग काफी समय से ये विमान मार्ग शुरू करने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि 2014 में पूर्वोत्तर क्षेत्र में केवल पांच हवाई अड्डे काम कर रहे थे। सात वर्ष की अल्प अवधि में इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इससे सरकार द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों को और अधिक महत्व दिए जाने का पता चलता है। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने के अवसरों के लिए 16 हवाई अड्डों की पहचान की गई है।
- कोट्टयम/इडुक्की। केरल में और शव मिलने के बाद वर्षा संबंधी आपदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इडुक्की जिले में कई जगहों पर मिट्टी धंसने से प्रभावित कक्कायर में बचाव अभियान जारी है। राज्य में वर्षा में कमी आई है, लेकिन मुख्यमंत्री पेनराई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा मोचन बल चौबीसों घंटे कार्य करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ फोन पर बातचीत की और राज्य में तेज वर्षा और मिट्टी धंसने से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर केरल में वर्षा और चट्टानें खिसकने से कुछ लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर घायलों और प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं।केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उनका मंत्रालय केरल में स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। श्री शाह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल - एन डी आर एफ सहायता और बचाव अभियान के लिए पहले ही राज्य में भेजे जा चुके हैं।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बने पोर्टल- ई-श्रम पर चार करोड़ से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण हो गया है। यह देश में असंगठित कामगारों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है। श्री यादव ने एक ट्वीट में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि पंजीकरण से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। कुल पंजीकृत कामगारों में से 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं जबकि पुरुष 49 दशमलव 98 प्रतिशत हैं।
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर सर्वाधिक कामगारों ने पंजीकरण कराया है। सबसे ज्यादा पंजीकरण कृषि और निर्माण क्षेत्र के मजदूरों का हुआ है। पंजीकरण के लिए कोई भी कामगार ई-श्रम के मोबाइल ऐप से भी अपना आवेदन दे सकता है। इसके अलावा सामान्य सेवा केंद्र, राज्य सेवा केंद्र, श्रम सुविधा केंद्र, चयनित डाकघरों के डिजिटल सेवा केंद्र में भी पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को डिजिटल ई-श्रम कार्ड मिलेगा। यदि कोई कामगार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत है, तो दुर्घटना में मृत्यु होने पर या स्थायी विकलांगता पर दो लाख रुपये मिलेंगे। आंशिक रूप से विकलांग होने पर पंजीकृत मजदूर को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। - नयी दिल्ली। देश में बिजली की खपत अक्टूबर के पहले पखवाड़े में 3.35 प्रतिशत बढ़कर 57.22 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई। बिजली मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोयले की कमी के बीच देश में बिजली की मांग में सुधार हो रहा है।आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल एक से 15 अक्टूबर के दौरान बिजली की खपत 55.36 अरब यूनिट रही थी। देश के बिजली संयंत्रों में कोयला संकट के बीच 15 अक्टूबर को व्यस्त समय में बिजली की कमी घटकर 986 मेगावॉट रह गई। सात अक्टूबर को बिजली की कमी 11,626 मेगावॉट थी। यहां उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को 11,626 मेगावॉट की कमी इस महीने के पहले पखवाड़े में सबसे ऊंचा आंकड़ा है।केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की 135 कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार की स्थिति पर 13 अक्टूबर की रिपोर्ट से पता चलता है कि खानों से दूर स्थित ऐसे संयंत्र जिनके पास चार दिन से कम का कोयला स्टॉक था, उनकी संख्या घटकर 64 रह गई है। आठ अक्टूबर को यह संख्या 69 थी। उस समय दैनिक बिजली की खपत 390 करोड़ यूनिट के पहले पखवाड़े के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी।इससे पहले बिजली मंत्रालय ने इसी महीने कहा था कि कोयले की कमी की वजह से 12 अक्टूबर को क्षमता से 11 गीगावॉट कम का बिजली उत्पादन हुआ था। यह आंकड़ा 14 अक्टूबर को घटकर पांच गीगावॉट पर आ गया।विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के कोयला आपूर्ति बढ़ाने के प्रयासों से बिजली की मांग और खपत में उल्लेखनीय सुधार होगा। इसके अलावा राज्यों द्वारा लॉकडाउन अंकुशों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ रही हैं, जिससे बिजली की मांग में सुधार आ रहा है।हालांकि, इस साल सितंबर में बिजली की मांग मामूली 1.7 प्रतिशत के सुधार के साथ 114.35 अरब यूनिट रही। पिछले साल सितंबर में बिजली की खपत 112.43 अरब यूनिट रही थी। यह सितंबर, 2019 के 107.51 अरब यूनिट के आंकड़े से अधिक है। विशेषज्ञों ने कहा कि सितंबर, 2021 में बिजली की मांग में सुधार कम रहा। इसकी वजह यह रही है कि इस महीने काफी अधिक बारिश हुई।
- देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार को दूसरे दिन भी लगातार भारी बारिश और उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी रही जिससे चारधाम यात्रा ठप पड़ गई है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर बचाव हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के चारधाम क्षेत्रों में होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराए जाने के निर्देश दिए जिसके बाद श्रद्धालुओं को यात्रा पडावों पर ही रोक लिया गया ।दशहरे के बाद सप्ताहांत की छुटिटयों के कारण इस समय प्रदेश में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक हैं । प्रदेश में मंगलवार तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं ।धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों और पर्यटकों के रहने और भोजन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए और इसमें कोई लापरवाही नहीं हो । उन्होंने जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से स्वयं निगरानी करने को कहा । मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी सावधानी बरतने की अपील की और इस अवधि में यात्रा टालने का अनुरोध किया है । हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने वाले कोई हालात नहीं हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर एहतियात के तौर पर प्रदेश में कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं ।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित हों तथा सोमवार और मंगलवार तक दो दिनों में जिलों से हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए। रविवार को केदारनाथ का दौरा करने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें सतर्क हैं ।इस बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को मौसम सुधरने तक उनके पड़ाव पर ही रोका गया है।चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि मौसम ठीक होने तक यात्रियों से आगे की यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों से उसी पडाव पर रुकने को कहा गया है जहां वे रविवार को रुके थे। अधिकतर लोग जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली और बदरीनाथ में रुके हुए हैं ।इसी प्रकार, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी लगभग पांच हजार यात्रियों को मौसम ठीक होने तक अलग अलग स्थानों पर रोका गया है ।रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस सिंह ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ तक,लिनचौली और भीमबली में लगभग चार हजार तीर्थयात्रियों को एहतियातन मौसम ठीक होने तक यात्रा न करने की सलाह पर रोका गया है ।इस बीच, लगातार बारिश और उंची पहाडियों पर बर्फबारी होने से प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है । राजधानी देहरादून में केवल एक ही दिन में पारा नौ डिग्री तक लुढक गया । शनिवार को देहरादून में जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं रविवार को यह 21 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा ।
- चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को पत्र लिख कर राज्य सरकार के वादों को अवश्य पूरा किये जाने पर जोर दिया और 2022 के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में शामिल किये जा सकने वाले अपने 13 सूत्री एजेंडा को प्रस्तुत करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 15 अक्टूबर को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब के पुनरूत्थान और उद्धार के लिए अंतिम मौका है। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक के कुछ दिनों बाद यह पत्र लिखा है।कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद सिद्धू ने 15 अक्टूबर को कहा था कि उनकी चिंताओं का समाधान हो गया है और पार्टी ने कहा है कि वह प्रदेश इकाई प्रमुख बने रहेंगे। सिद्धू के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद यह समाधान निकला था।सोनिया को लिखे पत्र में उन्हें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री को दिये गये पार्टी के 18 सूत्री एजेंडे की याद दिलायी गयी है और इन्हें आज भी समान रूप से प्रासंगिक बताया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको 2017 के 18 सूत्री चुनाव प्रचार एजेंडा के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और चुनाव घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा किये जाने के लिए पत्र लिख रहा हूं।’’ इसके बाद सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग पूर्ववर्ती भाजपा-शिअद सरकार के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद कोटकपुरा और फरीदकोट के बेहबल कलां में 2015 के पुलिस गोलीकांड की घटनाओं को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं।मादक पदार्थ के मुद्दे पर कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख ने कहा, ‘‘विशेष कार्य बल की रिपोर्ट में जिक्र किये गये बड़े तस्करों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उन्हें अनुकरणीय सजा दी जाए।’’उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि पंजाब सरकार को केंद्र के तीन नये कृषि कानून को अवश्य ही खारिज कर देना चाहिए और यह घोषणा करनी चाहिए कि वे किसी भी कीमत पर पंजाब में लागू नहीं किये जाएंगे।सिद्धू ने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार को बिजली खरीद समझौतों और ‘‘हमारे द्वारा वादा किये गये सभी त्रुटिपूर्ण पीपीए को रद्द करने पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। ’’सिद्धू ने अपने पत्र के जरिए 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणापत्र का हिस्सा बनाने के लिए 13 सूत्री एक एजेंडा के साथ एक पंजाब मॉडल प्रस्तुत करने के वास्ते सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है।













.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
