- Home
- देश
-
नई दिल्ली। एक्सिओम मिशन-4 के प्रक्षेपण (लॉन्चिंग) की नई संभावित सामने आ गई है। संभावित लॉन्च तिथि 22 जून हो सकती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बुधवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी देते हुए कुछ महत्वपूर्ण ब्योरा जारी किया है।
इसरो ने लिखा- लॉन्च टाइमलाइन के बारे में एक्सिओम स्पेस के साथ विस्तृत चर्चा कीइसरो ने लिखा है, ”इसरो, पोलैंड और हंगरी की टीमों ने एक्सिओम मिशन -4 की संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में एक्सिओम स्पेस के साथ विस्तृत चर्चा की। इसके बाद, एक्सिओम स्पेस ने कई तत्परता मापदंडों का आकलन करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और स्पेसएक्स के साथ परामर्श किया।”इसरो ने एक्स पर बताया कि स्पेसएक्स फाल्कन-9 लॉन्च वाहन, ड्रैगन अंतरिक्ष यान की तत्परता की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ज्वेज्दा मॉड्यूल में मरम्मत, चढ़ाई गलियारे की मौसम की स्थिति और संगरोध में चालक दल के स्वास्थ्य और तैयारियों के आधार पर एक्सिओम स्पेस ने सूचित किया है कि अगली संभावित लॉन्च तिथि 22 जून 2025 है।”एक्सिओम मिशन-4 की खास बातएक्सिओम मिशन-4 की खास बात यह है कि नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पैगी व्हिटसन वाणिज्यिक मिशन की कमान संभालेंगी, जबकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में काम करेंगे। दो मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी परियोजना अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कपू हैं। चालक दल फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से फाल्कन-9 पर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर उड़ान भरेगा। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। आधे घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और स्पष्ट संदेश दिया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ मुद्दों पर मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया है और न ही कभी स्वीकार करेगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है और राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वे भारत आने के लिए उत्सुक हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 35 मिनट चली बातचीत में पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत ने कभी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है और भविष्य में भी ऐसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहाविदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात तय थी। राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी ही अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर आज दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। उन्होंने करीब 35 मिनट तक बात की। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर संवेदना जताई थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन भी जताया था। उसके बाद यह पहली बार था जब वे बात कर रहे थे। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति ट्रंप से विस्तार से बात की।”ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई पहली बातचीतविदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया, “पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कभी भी और किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी। सैन्य कार्रवाई रोकने की बात सीधे भारत और पाकिस्तान के बीच हुई। दोनों सेनाओं की बात मौजूदा चैनल्स के माध्यम से हुई थी। पाकिस्तान के ही आग्रह पर ये बातचीत हुई थी।”9 मई की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ही पीएम मोदी को फोन किया थाविदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, 9 मई की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ही पीएम मोदी को फोन किया था। उपराष्ट्रपति ने कहा था कि पाकिस्तान भारत पर बड़ा हमला कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें साफ शब्दों में बताया था कि यदि ऐसा होता है तो भारत पाकिस्तान को उससे भी बड़ा जवाब देगा। 9 से10 मई की रात को पाकिस्तान के हमले का भारत ने बहुत सशक्त जवाब दिया। पाकिस्तान की सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया।विदेश सचिव के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अब आतंकवाद को प्रॉक्सी वार नहीं, युद्ध के रूप में ही देखता है और “ऑपरेशन सिंदूर” अभी भी जारी है।दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगेविक्रम मिस्री ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वे कनाडा से लौटते समय अमेरिका में रुकेंगे। पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करने में असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे। -
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द भारत दौरे पर आएंगे। दरअसल, क्वाड समिट के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान न्योते को स्वीकार कर लिया है। बुधवार को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी जानकारी दी।
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में क्वाड की अहम भूमिकाइस संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट की बातचीत में कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के संबंध में दोनों नेताओं ने अपने विचार साझा किए। दोनों ने इस क्षेत्र में क्वाड की अहम भूमिका के प्रति समर्थन जताया।राष्ट्रपति ट्रंप भारत आने के लिए उत्सुकविदेश सचिव के मुताबिक, क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह भारत आने के लिए उत्सुक हैं।क्या है क्वाड और क्या है इसका मकसद ?क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन इस साल भारत में होना है। क्वाड चार देशों का एक ग्रुप है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं। इस संगठन को चार देशों ने समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से बनाया। करीब दो दशक पहले क्वाड का विचार हिंद महासागर में आई सुनामी के प्रति साझा प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुआ था। आज क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में खड़ा है।विदेश सचिव ने जानकारी दी कि कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी तय थी, लेकिन ट्रंप को जल्दी अमेरिका लौटना पड़ा, जिस कारण मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर दोनों नेताओं के बीच फोन पर 35 मिनट बात हुई।ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पहली बातचीतविक्रम मिस्री ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों नेताओं की ये पहली बातचीत थी। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर शोक संवेदना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की।”भारतीय विदेश सचिव के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विस्तार में बताई गई बातों को समझा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया। -
नई दिल्ली। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के मानेसर में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड प्लांट में देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया। मारुति सुजुकी के प्लांट में नया गति शक्ति कार्गो टर्मिनल ऑटोमोबाइल परिवहन की लॉजिस्टिक्स दक्षता को काफी हद तक बढ़ाता है। मानेसर प्लांट 10 किलोमीटर के रेल लिंक के माध्यम से पाटली रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है, जो हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी) द्वारा विकसित किए जा रहे 121.7 किलोमीटर लंबे हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का हिस्सा है।
रेल मंत्रालय ने कल मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस 10 किलोमीटर के लिंक के निर्माण के लिए 800 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जिसमें एचआरआईडीसी ने 684 करोड़ रुपए का योगदान दिया और शेष राशि मारुति सुजुकी द्वारा दी गई। इस गति शक्ति कार्गो टर्मिनल की लोडिंग क्षमता 4.5 लाख ऑटोमोबाइल प्रति वर्ष के साथ भारत में सबसे अधिक है।वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय रेलवे में बड़ा बदलाव आया है। 2014 से पहले भारतीय रेलवे का वार्षिक बजट 24,000 से 25,000 करोड़ रुपए था, जो कि बढ़कर अब 2.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने आगे कहा, “पिछले ढाई वर्षों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाने के लिए एक केंद्रित अभियान शुरू किया गया है। पिछले वर्ष ही 1,200 से अधिक जनरल कोच जोड़े गए हैं।”केंद्रीय मंत्री ने बताया, “वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय रेलवे ने लगभग 720 करोड़ यात्रियों और 1,617 मिलियन टन माल का परिवहन किया। इस आंकड़े ने भारतीय रेलवे को वैश्विक स्तर पर दूसरी सबसे अधिक माल ढुलाई वाली रेल सेवा बनने में मदद की, जिससे 2023-24 एक ऐतिहासिक वर्ष बन गया।”इसके अलावा, नमो भारत ट्रेनों की सफल शुरुआत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि चल रही दो नमो भारत ट्रेनों के प्रति जनता की मजबूत प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, हमने बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के लिए 50 नई नमो भारत ट्रेनें बनाने का फैसला किया है।वहीं, यात्री और माल ढुलाई के प्रदर्शन के मोर्चे पर वैष्णव ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेलवे ने लगभग 720 करोड़ यात्रियों और 1,617 मिलियन टन माल का परिवहन किया। इस प्रदर्शन ने भारतीय रेलवे को विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक माल ढुलाई मात्रा हासिल करने में मदद की, जिससे 2023-24 एक ऐतिहासिक वर्ष बन गया।”वैष्णव ने यात्री सुविधा के बारे में बात करते हुए तत्काल टिकट बुकिंग में एक महत्वपूर्ण सुधार की घोषणा की, जिसे 1 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “नए नियम के अनुसार, केवल आधार-प्रमाणित और केवाईसी-सत्यापित उपयोगकर्ताओं को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति होगी। इस उपाय से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि टिकट वास्तविक यात्रियों को ही उपलब्ध हों।“उन्होंने बीकानेर मंडल में चल रही एक पायलट परियोजना के बारे में भी बताया, जहां अब यात्री आरक्षण चार्ट 24 घंटे पहले तैयार किए जा रहे हैं, जबकि पहले यह ट्रेन के रवाना होने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था। इस पहल को नागरिकों और जन प्रतिनिधियों से काफ़ी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इससे यात्रा के अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “तीन अमृत भारत ट्रेनें वर्तमान में चालू हैं और उन्हें जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आने वाले दिनों में छह और अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, 50 और ट्रेनों का उत्पादन चल रहा है तथा आगे और अधिक बैच आएंगे।”हरियाणा में विकास की चर्चा करते हुए वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले राज्य के लिए वार्षिक रेल बजट आवंटन मात्र 300 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा, “इस वर्ष, हरियाणा को 3,416 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन प्राप्त हुआ है। पिछले 11 वर्षों में, राज्य में 823 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं और हरियाणा का शत प्रतिशत रेलवे नेटवर्क अब विद्युतीकृत है।”उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में, हरियाणा में 11,800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 34 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास प्रगति पर है। इसके अलावा, राज्य के रेलवे नेटवर्क में 540 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण किया गया है। - नयी दिल्ली. । केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि अंतर-मंत्रालयी प्रयास भारत को दुर्लभ खनिज चुंबक के मामले में आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। दुर्लभ खनिज चुंबक का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों, रक्षा और अन्य क्षेत्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कुमारस्वामी ने यहां कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ दुर्लभ खनिज चुंबक के मुद्दे पर एक अंतर-मंत्रालयी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह बात कही। कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि दुर्लभ खनिज चुंबक के मुद्दे पर किशन रेड्डी के साथ हुई बैठक में भारी उद्योग मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, खान मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा परमाणु ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा, "यह अंतर-मंत्रालयी प्रयास ईवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा और अन्य क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक सामग्रियों में भारत की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगा।" रेड्डी ने भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बैठक में चर्चा खनन से लेकर रिफाइनिंग और अंतिम उपयोग तक मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा, "नरेन्द्र मोदी सरकार ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) को लागू किया है और खनिजों के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समग्र दृष्टिकोण को अपना रही है।" प्रमुख धातुओं के निर्यात पर चीन के हाल के प्रतिबंधों ने भारत सहित कई देशों में वाहन और सेमीकंडक्टर चिप के विनिर्माण में व्यापक गतिरोध पैदा किया है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, वाहन उद्योग के 40-50 अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को अब भी बैठक के लिए चीन से पुष्टि का इंतजार है। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय संस्थाओं को दुर्लभ खनिज चुंबकों के आयात में तेजी लाने के लिए चीन का दौरा करने वाला है।
- नयी दिल्ली. । नागरिकों को विशिष्ट पहचान संख्या 'आधार' जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दस्तावेजों को मुफ्त में ऑनलाइन अद्यतन करने की सुविधा 14 जून, 2026 तक बढ़ाने की घोषणा की है। यूआईडीएआई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह मुफ्त सेवा 'माईआधार' पोर्टल पर उपलब्ध है। उसने आधार धारकों से उनकी जनसांख्यिकीय जानकारी की सटीकता बनाए रखने के लिए विवरण को अद्यतन करने का आग्रह किया। प्राधिकरण ने कहा, "यूआईडीएआई ने लाखों आधार संख्या धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड सुविधा 14 जून 2026 तक बढ़ा दी है। यह मुफ्त सेवा केवल माईआधार पोर्टल पर उपलब्ध है। यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में अद्यतन दस्तावेज रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।" आधार कार्डधारक पहचान के प्रमाण या पते के प्रमाण के दस्तावेज को इस पोर्टल पर अपलोड करके उसे अद्यतन कर सकते हैं।
- नयी दिल्ली. । सशस्त्र बलों में अग्निवीरों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके करियर में ‘‘आगे की प्रगति के लिए गतिविधियों का समन्वय'' करने का काम केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा गया है। यह जानकारी एक सरकारी अधिसूचना से मिली। इसमें कहा गया है कि केंद्र ने भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन किया है तथा गृह मंत्रालय के 'राज्य विभाग' के तहत द्वितीय अनुसूची में एक नया बिंदु जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय अब ‘‘पूर्व अग्निवीरों की आगे की प्रगति के लिए समन्वय करेगा।'' सरकार ने सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना जून 2022 में शुरू की थी।अग्निपथ योजना के तहत, चयनित होने वाले साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों को सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीर के रूप में चार वर्ष की अवधि के लिए भर्ती किया जाता है तथा इसमें 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों को अगले 15 वर्षों तक बरकरार रखने का प्रावधान है। सरकार ने पहले ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आदि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों की सभी भावी नियुक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित कर दी हैं। सीएपीएफ कांस्टेबल रैंक में लगभग 10-12 हजार कर्मियों की भर्ती करता है। एक अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए किसी शारीरिक परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि सेना द्वारा ऐसी परीक्षा पहले ही ली जा चुकी है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें केवल शारीरिक फिटनेस प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों और विभागों ने भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की योजना की घोषणा की है।
-
नयी दिल्ली. अमेरिका में अवैध और सामूहिक आव्रजन की सुविधा प्रदान करने वालों को ‘बर्दाश्त नहीं' किया जाएगा। नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को यह बात कही। एक बयान में अमेरिकी दूतावास ने यह भी कहा कि अमेरिका ने विदेशी सरकारी अधिकारियों और ऐसा करने वाले अन्य लोगों को लक्षित करते हुए ‘नए वीजा प्रतिबंध' लागू किए हैं। यह बयान दूतावास के ‘एक्स हैंडल' पर साझा किया गया है। यह हाल में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में ट्रंप प्रशासन द्वारा की गई आव्रजन संबंधी कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है। दूतावास के बयान में कहा गया है, ‘‘हम उन लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अमेरिका में अवैध और सामूहिक आव्रजन की सुविधा प्रदान करते हैं।'' बयान के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने कई आपराधिक गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है जो अवैध आव्रजन और मानव तस्करी की सुविधा प्रदान करते हैं। अमेरिकी दूतावास ने 10 जून को एक बयान जारी कर कहा था कि अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करता रहेगा, लेकिन वह अवैध घुसपैठ और वीजा के दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को ‘‘बर्दाश्त नहीं करेगा।''
-
नयी दिल्ली. पेट संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को उपचार का लाभ हो रहा है, लेकिन उन्हें छुट्टी मिलने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (78) को रविवार शाम को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चेयरमैन अजय स्वरूप ने एक बयान में कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और उन पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है। वह पेट के संक्रमण से उबर रही हैं। उनके खान-पान पर कड़ी नजर रखी जा रही है और वह निगरानी में हैं। एहतियात के तौर पर, उनकी छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।'' उन्होंने बताया, ‘‘हमारे डॉक्टर एस नंदी और डॉ अमिताभ यादव की टीम उनकी सेहत और खानपान पर बारीकी से नजर रख रही है।'' सोनिया ने नौ जून को इसी अस्पताल में चिकित्सा जांच कराई थी। इससे दो दिन पहले उन्होंने उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में कुछ जांच कराई थीं।
-
बदायूं . उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार नवविवाहिता अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घटना के बाद उसके पति ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि शुक्र है उसका ‘राजा रघुवंशी जैसा हश्र' नहीं हुआ। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार 20 वर्षीय युवती की शादी बिसौली थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी सुनील (23) से 17 मई को हुई थी। शादी के बाद नौ दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली गई। लेकिन वापस लौटने के बजाय वह 10 दिन बाद अपने कथित प्रेमी (22) के साथ भाग गई। सुनील ने हाल ही में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि सोमवार को दुल्हन ने थाने में जाकर अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के सामने कहा, "मैं अब अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं।" स्थानीय बिसौली पुलिस के अधिकारियों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। शादी के दौरान उपहार में दिए गए आभूषण और घरेलू सामान वापस कर दिया गया। एक अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
पत्रकारों से बात करते हुए सुनील ने बताया, "मैंने उसे हनीमून के लिए नैनीताल ले जाने की योजना बनाई थी। लेकिन अगर वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, तो मुझे खुशी होगी। कम से कम मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ। अब हम तीनों खुश हैं - उसे प्यार मिल गया है और मेरी जिंदगी बर्बाद नहीं हुई।" थाने में मौजूद दूल्हे की भाभी राधा ने कहा, "वह हमारे साथ सिर्फ़ आठ दिन ही रही। उसके जाने के बाद, वह उसी गांव के अपने प्रेमी के साथ भाग गई। हमने सिर्फ़ अपने उपहार वापस मांगे, और अब मामला सुलझ गया है।" बिसौली थाना प्रभारी (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने समझौते की पुष्टि की और कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। सिंह ने कहा,"दुल्हन ने ज़ोर देकर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। सभी सामान का आदान-प्रदान और दस्तावेज़ तैयार होने के बाद, वह उसके साथ थाने से चली गई। दूल्हे का परिवार घर लौट आया। आगे कोई कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध नहीं किया गया है।" इंदौर के एक व्यवसायी राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी और तीन भाड़े के हत्यारों को बाद में हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। -
मुंबई. एअर इंडिया ने मंगलवार को विभिन्न कारणों और ड्रीमलाइनर बेड़े की बढ़ी हुई जांच के चलते लंदन-अमृतसर और दिल्ली-दुबई समेत छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। विमानन कंपनी के अनुसार, रद्द की गई एअर इंडिया की अन्य उड़ानें बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को हैं। इससे पहले, दिन में एअर इंडिया ने विमान की अनुपलब्धता के कारण अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान रद्द कर दी थी। विमानन कंपनी ने कहा कि वह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा पूरे भारत में एअर इंडिया की सभी उड़ानों की जांच का हिस्सा है। एअर इंडिया बी 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों से ब्रिटेन और यूरोप के लिए उड़ानें संचालित करती है।
-
मथुरा. उत्तर प्रदेश में मथुरा जंक्शन पर सोमवार को मृत पाए गए एक वृद्ध भिखारी के सामान से 91 हजार रुपये से अधिक की नकदी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार भिखारी की शिनाख्त का प्रयास जारी है और शव को शिनाख्त की आशा में कानून के मुताबिक 72 घंटे के लिए दावेदार के इंतजार में शवगृह में रखवा दिया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर एक भिखारी लावारिस अवस्था में मृत पड़ा मिला। कैंटीन पर काम करने वालों का कहना था कि वह लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर गुजारा करता था। वह संभवत: कुछ दिन से बीमार चल रहा था, जिसके चलते सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पंचनामा भरने से पूर्व उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पालीथिन की थैली से 91070 रुपये की नकदी व रेजगारी मिली। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के जनपदों के थानों व लावारिस लोगों के संबंध में सूचना देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गयी है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि थैली में नोटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची मिली है, जिससे उसके खाते की पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें सिम कार्ड नहीं था।
-
जांच के लिए एसआईटी इंदौर पहुंची
शिलांग. इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रहा मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) यह पता लगाने के लिए मध्यप्रदेश पहुंचा है कि हत्या के पीछे कोई वित्तीय मकसद तो नहीं है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को यहां से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा ले गयी और भारी सुरक्षा के बीच इस अपराध का नाट्य रुपांतरण किया। पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में राजा रघुवंशी की 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक पार्किंग स्थल में छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई थी और उनके शव को एक निकटवर्ती घाटी में फेंक दिया गया था। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी अपने हनीमून पर थे, जब कथित तौर पर तीन हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी थी, जिन्हें उनकी आरोपी पत्नी के प्रेमी आरोपी राज कुशवाह ने भेजा था। जिन लोगों को इस हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उनमें राज एक है। जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया, ‘‘हमारी टीम इंदौर में है और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या राजा की मौत से किसी को फायदा हुआ है।'' उन्होंने बताया कि टीम ने उस फ्लैट पर छापा मारा, जहां सोनम मेघालय से भागने के बाद रुकी थी, लेकिन वह फ्लैट खाली मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘एसआईटी इंदौर में डेरा डाले रहेगी। वह पृष्ठभूमि की छानबीन करेगी और पता लगाएगी कि क्या प्रेम त्रिकोण के अलावा कोई और पहलू है, क्योंकि आरोपी पहले ही इस प्रेम त्रिकोण को स्वीकार कर चुके हैं।'' पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी इस हत्याकांड की अन्य संभावित कोणों से जांच कर रही है। सायम के अनुसार, एसआईटी ने दिन में सोहरा में कई एक पार्किंग स्थल से लेकर विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इसी पार्किंग स्थल पर आरोपियों ने वेइसाडोंग जाने के क्रम में अपने किराए के दोपहिया वाहन को खड़ा किया था। वेइसाडोंग में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। अपराध के नाट्य रुपांतरण के बाद हत्या का खौफनाक विवरण सामने आया। इस नाट्य रुपांतरण में एक पुलिसकर्मी ने रघुवंशी की भूमिका निभाई थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘तीन वार किए गए। पहला वार विशाल ने पीछे से किया, जबकि सोनम उसके सामने थी। यह एक बड़ा वार था, जिसमें आरोपी ने दोनों हाथों का इस्तेमाल किया। फिर आरोपी आनंद ने दूसरा वार किया और आखिरी वार आरोपी आकाश ने किया।'' हमलावरों ने एसआईटी को यह भी बताया कि उन्होंने दो छुरे का इस्तेमाल किया था, जिनमें से एक बरामद कर लिया गया है। पुलिस कर्मी दूसरे छुरे का पता लगाने के लिए ‘मेटल डिटेक्टर' से घाटी के नीचे जंगल की तलाशी ले रहे हैं। सायम ने कहा, ‘‘राजा को अचानक झटका लगा और वह वारों के कारण मर गया।''
उन्होंने खबरों को खारिज कर दिया कि खाई में गिरने से उसकी मौत हुई। हालांकि आरोपी कुशवाह इस हत्या का षडयंत्रकर्ता है, लेकिन वह मेघालय नहीं आया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘वह सोनम के परिवार द्वारा संचालित कंपनी का कर्मचारी है। उसके (इंदौर से) गायब होने से संदेह पैदा हो जाता।'' उन्होंने कहा कि उन्होंने संयोग से अपराध के लिए सोहरा को चुना था।
आरोपियों ने नोंग्रियाट में हत्या करना चाहा, जहां दम्पति एक होमस्टे में ठहरा था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें शव को ठिकाने लगाने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल पाया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध के नाट्य रुपांतरण पर सोनम ने अन्य अपराधियों की तरह खेद व्यक्त किया, लेकिन अभी यह पता करना है कि उसे पश्चाताप था या नहीं। एसआईटी और सभी आरोपियों के पहुंचने से पहले सुबह नौ बजे से ही पूरे अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी गई थी। नवविवाहित जोड़ा - रघुवंशी और सोनम - 23 मई को सोहरा की पहाड़ियों में लापता हो गया तथा दो जून को रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था। सोनम हत्या के बाद राज्य से चली गई थी और असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से होते हुए इंदौर पहुंची थी। पुलिस के अनुसार वह अपना मंगलसूत्र और एक अंगूठी सोहरा में एक होमस्टे में रखे अपने ट्रॉली बैग में छोड़ गई थी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। -
नई दिल्ली। आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जम्मू और कश्मीर सरकार ने पूरे तीर्थयात्रा मार्ग को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग ने अमरनाथ यात्रा के सभी मार्गों को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है जिसमें पहलगाम और बालटाल दोनों मार्ग शामिल हैं। यह प्रतिबंध सभी प्रकार के हवाई उपकरणों पर लागू होता है जिसमें यूएवी, ड्रोन और गुब्बारे शामिल हैं।
सुरक्षा निर्देश 01 जुलाई से 10 अगस्त तक रहेंगे लागूसुरक्षा निर्देश 01 जुलाई से 10 अगस्त तक लागू रहेंगे। यह निर्णय केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ऐसा करने की सलाह दिए जाने के बाद लिया गया है। यह प्रतिबंध चिकित्सा निकासी, आपदा प्रबंधन या सुरक्षाबलों द्वारा किए जाने वाले निगरानी अभियानों के मामलों पर लागू नहीं होंगे। ऐसे अपवादों के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बाद में जारी की जाएगी।वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरूवार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को समाप्त होगी। पहलगाम हमले के मद्देनजर यात्रा के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। तीर्थयात्रा के लिए केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) की 580 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। -
नई दिल्ली। भारत ने डीआरडीओ-इंडस्ट्री-अकादमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डीआईए-सीओई), आईआईटी दिल्ली के जरिए एक प्रयोगात्मक उन्नति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन करके एक नए क्वांटम युग में प्रवेश किया है। आईआईटी दिल्ली परिसर में स्थापित एक फ्री-स्पेस ऑप्टिकल लिंक के जरिए एक किलोमीटर से अधिक की दूरी पर क्वांटम एंटैंगलमेंट का उपयोग करके फ्री-स्पेस क्वांटम सुरक्षित संचार प्राप्त किया गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और आईआईटी दिल्ली को बधाई दी है और कहा है कि भारत सुरक्षित संचार के एक नए युग में प्रवेश कर चुका है, जो भविष्य के युद्ध में एक गेम चेंजर होगा। इसके अलावा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत और आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने भी इन प्रमुख उपलब्धियों के लिए टीम को बधाई दी।रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस प्रयोग ने 7 प्रतिशत से कम की क्वांटम बिट त्रुटि दर के साथ लगभग 240 बिट प्रति सेकंड की सुरक्षित की (केईवाई) दर प्राप्त की। यह एंटैंगलमेंट-सहायता प्राप्त क्वांटम सुरक्षित संचार क्वांटम साइबर सुरक्षा में वास्तविक समय के अनुप्रयोगों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है, जिसमें लंबी दूरी की क्वांटम की वितरण (क्यूकेडी), क्वांटम नेटवर्क का विकास और भविष्य का क्वांटम इंटरनेट शामिल है।क्वांटम एंटैंगलमेंट-आधारित क्यूकेडी सुरक्षा और कार्यक्षमता दोनों को बढ़ाकर पारंपरिक तैयारी-और-माप विधि पर कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। भले ही उपकरण से समझौता किया गया हो या अपूर्ण हों, क्वांटम एंटैंगलमेंट का उपयोग की (केईवाई) वितरण की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। एंटैंगल्ड फोटॉनों को मापने या रोकने का कोई भी प्रयास क्वांटम स्थिति को बाधित करता है, जिससे अधिकृत उपयोगकर्ता किसी गुप्तचर की उपस्थिति का पता लगा सकता है।क्वांटम संचार मौलिक रूप से अटूट एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, जिससे यह रक्षा, वित्त और दूरसंचार जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में डेटा को सुरक्षित रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा-संबंधी संचारों की सुरक्षा में अनुपयोगों के साथ एक दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी बन जाती है। फ्री-स्पेस क्यूकेडी ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की आवश्यकता को समाप्त करता है, जो विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण इलाकों और घने शहरी वातावरण में डिसरप्टिव और महंगा दोनों हो सकता है।इससे पहले, 2022 में विंध्याचल और प्रयागराज के बीच भारत का पहला इंटरसिटी क्वांटम संचार लिंक, वाणिज्यिक-ग्रेड भूमिगत डार्क ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करते हुए, डीआरडीओ के वैज्ञानिकों द्वारा प्रोफेसर भास्कर की टीम के साथ प्रदर्शित किया गया था। हाल ही में, 2024 में, टीम ने एक अन्य डीआरडीओ समर्थित परियोजना में टेलीकॉम-ग्रेड ऑप्टिकल फाइबर के 100 किमी स्पूल पर एंटैंगलमेंट का उपयोग करके सफलतापूर्वक क्वांटम कीज़ (केईवाईएस) वितरित की।इन प्रौद्योगिकियों को डीआरडीओ-उद्योग-अकादमिक-उत्कृष्टता केंद्र (डीआईए-सीओईएस) के माध्यम से विकसित किया जा रहा है, जो डीआरडीओ की एक पहल है, जहां अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए आईआईटी, आईआईएससी और विश्वविद्यालयों जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में 15 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए गए हैं। - नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित या नया प्रभार सौंपा है। सरकार द्वारा 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है तथा उन्हें समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव 2003 बैच की अधिकारी नंदिनी पालीवाल अब आयुक्त (व्यापार एवं कर) होंगी। शिक्षा विभाग में पांडुरंग के. पोल उनकी जगह लेंगे।नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। विशेष सचिव (ऊर्जा) और दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन का प्रभार संभाल रहे 2011 बैच के अधिकारी रवि धवन अब केवल दिल्ली जल बोर्ड का प्रभार संभालेंगे। विद्युत विभाग में धवन की जहग अब रवि दाधीच को तैनात किया गया है।
- श्रीनगर. आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार को शादीपोरा ट्रांजिट कैंप में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हजारों तीर्थयात्री बालटाल मार्ग पर पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा के दौरान शादीपोरा ट्रांजिट कैंप में रुकते हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 की तैयारी के लिए उत्तर कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मकसूद-उल-जमान (आईपीएस) द्वारा शादीपोरा ट्रांजिट कैंप में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।'' शिविर के दौरे के वक्त डीआईजी के साथ बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमीत सिंह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि टीम ने उत्तरी कश्मीर के इस महत्वपूर्ण बिंदु (शादीपोरा ट्रांजिट कैंप से) से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तैनाती रणनीति, निगरानी प्रणाली, आपातकालीन तैयारियों और रसद व्यवस्थाओं का आकलन किया। डीआईजी ने सभी एजेंसियों को उच्च सतर्कता और तालमेल बनाए रखने का निर्देश दिया तथा दोहराया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
-
नयी दिल्ली. देश में मई के दौरान मौसमी उतार-चढ़ाव की वजह से बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल महीने में 5.1 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। बेरोजगारी दर में यह वृद्धि मुख्य रूप से मौसमी बदलावों और देश के कुछ हिस्सों में पड़ी अत्यधिक गर्मी के कारण देखने को मिली है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के 'वर्तमान साप्ताहिक स्थिति' (सीडब्ल्यूएस) सर्वेक्षण में दर्ज आंकड़ों से पता चलता है कि मई 2025 के दौरान सभी आयु वर्गों में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6 प्रतिशत हो गई। सीडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की तिथि से पहले के सात दिनों की अवधि में निर्धारित गतिविधियों को दर्शाता है।
मंत्रालय ने रोजगार की स्थिति की सही तस्वीर दर्शाने के लिए पिछले महीने पहला मासिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) जारी किया था। नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले महीने पुरुषों में बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत रही, जबकि महिलाओं में थोड़ी अधिक 5.8 प्रतिशत थी। युवाओं पर बेरोजगारी की अधिक मार देखने को मिली है। मई में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 15-29 आयु वर्ग के लिए बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई जबकि अप्रैल में यह 13.8 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अप्रैल के 17.2 प्रतिशत से बढ़कर मई में 17.9 प्रतिशत हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह पिछले महीने के 12.3 प्रतिशत से बढ़कर 13.7 प्रतिशत तक पहुंच गई। खासकर, 15-29 आयु वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर पूरे देश में बढ़कर 16.3 प्रतिशत हो गई जबकि अप्रैल में यह 14.4 प्रतिशत थी।पुरुषों में इसी आयु वर्ग के लिए यह दर 13.6 प्रतिशत से बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों से यह भी सामने आया है कि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) मई में घटकर 54.8 प्रतिशत रह गई जो अप्रैल में 55.6 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में भागीदारी दर 58 प्रतिशत से घटकर 56.9 प्रतिशत रह गई जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 50.7 प्रतिशत से घटकर 50.4 प्रतिशत पर रही। महिला श्रमबल भागीदारी दर में गिरावट खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी कामगारों और अवैतनिक सहायकों के रूप में काम करने वाली महिलाओं की संख्या में गिरावट से जुड़ी है। कुल जनसंख्या में कार्यरत लोगों के अनुपात को दर्शाने वाला श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) राष्ट्रीय स्तर पर मई में 51.7 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि अप्रैल में यह 52.8 प्रतिशत था। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में डब्ल्यूपीआर 54.1 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 46.9 प्रतिशत रहा।सांख्यिकी मंत्रालय ने बताया कि एलएफपीआर और डब्ल्यूपीआर में गिरावट और बेरोजगारी दर में वृद्धि मुख्य रूप से मौसमी कृषि रुझानों के कारण हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रबी फसलों की कटाई खत्म होने से कृषि गतिविधियां सीमित हो गईं जिससे पुरुषों और महिलाओं दोनों की रोजगार उपलब्धता पर असर पड़ा। इसके अलावा मई में देश के एक बड़े इलाके में अधिक गर्मी पड़ने से भी शारीरिक श्रम से जुड़ी गतिविधियां सीमित हो गईं। मंत्रालय ने कहा कि मासिक पीएलएफएस अनुपात में बदलाव मौसमी, शैक्षणिक और श्रम बाजार से जुड़े कारकों के संयोजन के कारण अपेक्षित हैं, और यह जरूरी नहीं कि दीर्घकालिक रुझानों को दर्शाता हो। यह रिपोर्ट भारत के श्रम बाजार की गतिशीलता की एक मासिक तस्वीर पेश करती है, जो नीति निर्माताओं को वर्तमान रुझानों को समझने में मदद करेगी। - हापुड़ . हापुड़ जिले के एक सेवानिवृत्त फौजी और उनके 21 वर्षीय बेटे के लिये कल एक अविस्मरणीय क्षण आया जब दोनों एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुए और दोनों ने लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक ही मंच पर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। इस उपलब्धि से उनके गृहनगर धौलाना में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दुर्लभ उपलब्धि का बड़े पैमाने पर जश्न मनाया जा रहा है। धौलाना के उदयपुर उदयरामपुर नंगला गांव के निवासी 40 वर्षीय यशपाल नागर 2003 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे और 2019 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।नागर ने कहा कि अपनी सैन्य सेवा के बाद उन्होंने दिल्ली में सेना आयुध कोर के साथ काम करना जारी रखा तथा इसी बीच, उन्होंने अपने बेटे शेखर नागर (21) के साथ ढाई साल से अधिक समय पहले पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी। नागर ने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) और उत्तर प्रदेश दारोगा भर्ती परीक्षा समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया। उन्होंने कह कि उनकी लगन का फल तब मिला जब दोनों ने सिविल पुलिस सीधी भर्ती पहल के तहत आयोजित ‘यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा' में सफलता प्राप्त की। नागर ने कहा,‘‘मुझे शाहजहांपुर में तैनात किया गया है जबकि शेखर बरेली में प्रशिक्षण लेंगे।''हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि पिता-पुत्र की जोड़ी नियुक्ति पत्र लेकर हापुड़ लौट आई है। सिंह ने पिता-पुत्र की कहानी को ‘प्रेरणादायक' और ‘समर्पण तथा दृढ़ संकल्प का प्रतीक' बताया।उन्होंने कहा, ‘‘दूसरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वे 60 हजार से अधिक सफल उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्हें रविवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे गए।'' उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की गई यह भर्ती राज्य के इतिहास में सिविल पुलिस कांस्टेबलों की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है। इस अभियान के तहत कुल 48 हजार 196 पुरुषों और 12 हजार 048 महिलाओं का चयन किया गया।
- नयी दिल्ली. मतदान के दिनों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग करने का निर्णय सोमवार को लिया, जो वर्तमान में 50 प्रतिशत है। वेबकास्टिंग इंटरनेट पर किसी कार्यक्रम या प्रस्तुति का सीधा प्रसारण है। वेबकास्टिंग चुनाव प्राधिकरण के आंतरिक उपयोग के लिए होगी।बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और यह पहला राज्य होगा जहां 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग लागू की जाएगी। सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेजे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा कि इंटरनेट संपर्कता वाले क्षेत्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी। जिन जगहों पर हालांकि इंटरनेट सुविधा नहीं है उन क्षेत्रों में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी आदि की उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है। अब तक 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों तथा “महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों” पर वेबकास्टिंग की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। पिछले वर्ष दिसंबर में सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव करते हुए कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों जैसे सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज तथा उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग के सार्वजनिक निरीक्षण पर रोक लगा दी थी, ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके।निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर, केंद्रीय विधि मंत्रालय ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 93 में संशोधन किया, ताकि सार्वजनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध कागजात या दस्तावेजों के प्रकार को प्रतिबंधित किया जा सके। पत्र में कहा गया, “राज्य स्तर, जिला स्तर और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी वेबकास्टिंग निगरानी नियंत्रण कक्ष होगा, जिसकी देखरेख और निगरानी प्रत्येक स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी।” आयोग ने रेखांकित किया कि मतदान दिवस की गतिविधियों की निगरानी करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी मतदान केंद्रों को “दिन में कई बार पर्याप्त समय के लिए लाइव देखा जाए ताकि कार्यवाही का बारीकी से निरीक्षण किया जा सके।” निर्वाचन आयोग ने सभी राज्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि इसके लिए नियंत्रण कक्षों में पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाने चाहिए।
-
नयी दिल्ली. सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को वाहन उद्योग से वैकल्पिक ईंधन पर अनुसंधान और विकास करने का आग्रह करते हुए कहा कि देश में जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल) की खपत में जैव ऊर्जा का हिस्सा पांच साल में 50 प्रतिशत तक हो सकता है। गडकरी ने इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन ऑफ ऑटोमोबाइल्स के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि जीवाश्म ईंधन के कारण वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है।
मंत्री ने बताया कि देश में 40 प्रतिशत वायु प्रदूषण के लिए परिवहन क्षेत्र जिम्मेदार है, और इसकी वजह जीवाश्म ईंधन है। गडकरी ने कहा, ''हमें अपनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण की रक्षा करने और भारत को कार्बन-तटस्थ देश बनाने के प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के सपने को पूरा करने की जरूरत है।'' गडकरी ने कहा कि भारत के जीवाश्म ईंधन की खपत में जैव ऊर्जा की हिस्सेदारी पांच साल में 50 प्रतिशत तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन के आयात पर 22 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि देश एथनॉल, फ्लेक्स इंजन, मेथनॉल, बायोडीजल, बायो एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन जैसे विभिन्न ईंधनों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल में पहले से ही 20 प्रतिशत तक एथनॉल मिलाया जा रहा है। - नयी दिल्ली, रेल मंत्रालय ने देश के सभी 17 रेलवे जोन और विभिन्न उत्पादन इकाइयों में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग सहित विभिन्न तकनीकी पदों की 51 श्रेणियों के 6,374 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। इससे पहले 10 जून को मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर कहा था कि उसने ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में उनके द्वारा पेश किए गए रिक्तियों (तकनीशियन पद) का आकलन किया है और वर्ष 2025 के लिए 51 श्रेणियों में तकनीशियन के 6,374 रिक्त पदों की खातिर केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना जारी करने को मंजूरी दी गई है।मंत्रालय ने सभी जोन से 51 श्रेणियों में रिक्त पदों को संशोधित करने और उन्हें रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), बेंगलुरु के अध्यक्ष के परामर्श से ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड करने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा कि नोडल आरआरबी रेलवे/पीयू (उत्पादन इकाइयों) द्वारा रखी गई मांगों को एकत्र करेगा और केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना जारी करेगा। अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पद मंत्रालय की मौजूदा पहल से कहीं ज्यादा हैं।हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कदम से दबाव कम करने में मदद मिलेगी। भारतीय रेलवे एसएंडटी मेंटेनर्स सिग्नल एंड टेलीकॉम यूनियन (आईआरएसटीएमयू) ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे रेल परिचालन की सुरक्षा के लिए सही कदम बताया है। इससे पहले यूनियन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उनसे ‘एसएंडटी' रखरखाव गतिविधियों को मजबूत करने के लिए ग्रुप सी के सभी श्रेणियों के पदों में सिग्नल और दूरसंचार विभाग के रिक्त पदों को भरने' का अनुरोध किया था। आईआरएसटीएमयू के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने तीन जून को लिखे अपने पत्र में कहा था, ‘‘सिग्नल और दूरसंचार विभाग में आखिरी भर्ती 2017 में हुई थी और हजारों पद आठ साल से रिक्त पड़े हैं। इसलिए रेलवे भर्ती बोर्ड को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।'
-
देहरादून. उत्तराखंड में गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के निकट लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने के कारण रविवार को स्थगित की गयी केदारनाथ पैदल यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया। बरसाती नाले में रविवार को भारी बारिश के दौरान आये मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी और दो अन्य घायल हो गए थे। मलबे और पत्थरों से पैदल मार्ग भी कई जगह बाधित हो गया था जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ की पैदल यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम से ही विभिन्न एजेंसियों ने पैदल यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर मलबा और पत्थर आदि को हटाने एवं मार्ग को सुचारु बनाने का कार्य शुरू कर दिया था। उसने बताया कि सुबह मौसम के साफ होने पर मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया गया और अब केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पुनः शुरू कर दी गयी । जिला प्रशासन के अनुसार, उत्तराखंड मौसम विभाग ने सोमवार समेत आगामी दिनों के लिए भी क्षेत्र में बारिश की संभावना को देखते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। अकस्मात होने वाली तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग में ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने को कहा है । श्रद्धालुओं से कहा गया है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा हेतु अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।
-
नयी दिल्ली. हर देश में कोई न कोई ऐसा स्थान, स्मारक, पर्यटन स्थल या भवन होता है, जो उसकी पहचान होता है। ताजमहल को भारत की पहचान के तौर पर देखा जा सकता है, तो ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' को अमेरिका की पहचान कहा जा सकता है। ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को फ्रांस की तरफ से उपहार में मिली थी और इस विशाल मूर्ति को 17 जून को ही अमेरिका को सौंपा गया था। चार जुलाई, 1776 को अमेरिका की स्वतंत्रता की स्मृति में फ्रांसीसियों द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों के संयुक्त प्रयासों से किया गया था। दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए एक समझौते के तहत अमेरिकी लोगों ने इस मूर्ति का आधार बनाया, जबकि फ्रांसीसी लोगों ने मूर्ति को आकार और स्वरूप दिया। तांबे की यह शानदार मूर्ति अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन में ‘लिबर्टी द्वीप' पर स्थित है। देश-दुनिया के इतिहास में 17 जून की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1756 : नवाब सिराजुद्दौला ने 50 हजार सैनिकों के साथ कलकत्ता (अब कोलकाता) पर आक्रमण किया।
1799 : नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया।
1855 : ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' को न्यूयॉर्क के बंदरगाह लाया गया।
1917 : महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम में हृदय कुंज को अपना आवास बनाया।
1938 : जापान ने चीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1944 : जर्मनी ने द्वितीय विश्वयुद्ध में समर्पण किया।
1974 : ब्रिटेन की संसद में बम विस्फोट, 11 लोग घायल।
1980 : अमेरिका ने अपनी 160 परमाणु मिसाइल को ब्रिटेन में रखने का ऐलान किया, ताकि किसी भी संकट की स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके। 2002 : कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोला गया।
2004 : मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले।
2004 : बगदाद में सेना के भर्ती केन्द्र पर विस्फोट में 42 लोगों की मौत।
2008 : देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस का बेंगलुरु में सफलतापूर्वक परीक्षण।
2020: भारत में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 2,003 लोगों की गई जान।
2021: चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री देश के नये अंतरिक्ष स्टेशन में पहुंचे।
2023: ब्रिटेन सरकार ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण को मंजूरी दी।
2024: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराने से 10 लोगों की मौत, कई घायल। -
निकोसिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमवार को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘साइप्रस के ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' सम्मान प्राप्त करके मैं बहुत कृतज्ञ हूं। मैं इसे हमारे देशों के बीच की मित्रता को समर्पित करता हूं।'' साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने मोदी को सम्मानित किया। इस सम्मान का नाम साइप्रस के पहले राष्ट्रपति आर्चबिशप मकारियोस तृतीय के नाम पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-साइप्रस की भरोसेमंद दोस्ती का सम्मान है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी सक्रिय साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी। हम मिलकर न केवल दोनों देशों की प्रगति को मजबूत करेंगे, बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित विश्व के निर्माण में भी योगदान देंगे।'' विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साइप्रस के ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत-साइप्रस के बीच स्थायी द्विपक्षीय साझेदारी और शांति, प्रगति एवं समृद्धि के साझा दृष्टिकोण के लिए मिलकर काम करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'' साइप्रस के इस सम्मान के साथ ही प्रधानमंत्री को प्राप्त अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की कुल संख्या 23 हो गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने कहा कि यह सम्मान भारत के सदियों पुराने दर्शन "वसुधैव कुटुम्बकम" को मान्यता देता है, जो वैश्विक शांति और प्रगति के लिए इसके दृष्टिकोण को निर्देशित करता है। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने इस सम्मान को भारत और साइप्रस के बीच साझेदारी को मजबूत करने और विविधता लाने की नयी प्रतिबद्धता के रूप में स्वीकार किया और इस बात पर जोर दिया कि यह सम्मान शांति, सुरक्षा, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और समृद्धि के प्रति दोनों देशों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में साइप्रस में हैं। वह साइप्रस से कनाडा जाएंगे और जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह क्रोएशिया की यात्रा करेंगे।

.jpg)

























