- Home
- देश
- नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है और एनसीआर के सभी प्रमुख शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं। प्रदूषण मापक ऐप ‘समीर’ के अनुसार रविवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 260 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा का स्तर 326 रहा। इसी तरह बल्लभगढ का एक्यूआई 271, फरीदाबाद का 333, दिल्ली का 331, गुरुग्राम का 344 और पानीपत का 405 दर्ज किया गया।
- नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देशभर में अब तक 97 करोड़ 65 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 41 लाख 20 हजार से ज्यादा टीके लगाये गये। शनिवार को 14 हजार 146 नए मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई जो 229 दिनों में सबसे कम है। देश में इस समय एक लाख 95 हजार 846 रोगियों का इलाज चल रहा है जो 220 दिन में सबसे कम है। स्वस्थ होने की दर 98.1 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटों में 19 हजार 7 सौ से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 3 करोड़ 34 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या कुल मामलों की एक प्रतिशत से भी कम हैं।अब तक देश में 59 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा कोविड नमूनों की जांच की गई है।
- शहडोल (मप्र)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चार लोगों ने एक दुकानदार की सिगरेट के पैसे मांगने पर कथित तौर पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर देवलंद कस्बे की है। आरोपियों की पहचान मोनू खान, पंकज सिंह, विराट सिंह और संदीप सिंह के तौर पर हुई है। ब्यौहारी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) भविष्य भास्कर ने कहा, ''चारों आरोपी रात लगभग 9 बजे अरुण सोनी की दुकान पर गए और सिगरेट मांगी। सोनी ने उनसे सिगरेट के लिए भुगतान करने के लिए कहा तो चारों ने उसके साथ मारपीट की। अपने पिता को बचाने के लिए सोनी के दो बेटों की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी।'' उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद सोनी की मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
- लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले मे शनिवार को भाकपा (माओवादी) के एक उप क्षेत्रीय कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी आगामी पंचायत चुनाव से पहले सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उन पर नजर रखे हुए था। पुलिस अधीक्षक (अभियान) विपुल पांडे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने कुमडीह गांव के पास आंतीखेत जंगल में तलाश अभियान चलाया और पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान भाकपा(माओवादी) के उप क्षेत्रीय कमांडर किशोर सिंह के रूप में बताई, जिसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 13 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें गारू प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का अपहरण करने का मामला भी शामिल है।
- सिद्धार्थनगर/ गोरखपुर (उप्र) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आएंगे और यहीं से उत्तर प्रदेश के सात नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। वह मोदी के 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन और उसके परिसर का मुआयना किया और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद योगी ने पत्रकारों से कहा, ' मैं यहां प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारियो की समीक्षा करने आया हूँ। मेडिकल कॉलेजों की एक श्रृंखला उत्तरप्रदेश में शुरू की गई है और राज्य के सात जनपदों-- सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, देवरिया तथा प्रतापगढ़ के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) से मान्यता मिल चुकी है।' उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को इन सात मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधान मंत्री मोदी सिद्धार्थनगर से करेंगे और यहां इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज से पड़ोसी जनपदों के अलावा पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू के नाम पर रखा जाएगा। माधव बाबू सिद्धार्थनगर ज़िले के बांसी विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे। मेडिकल कॉलेजों का नाम महान लोगों के नाम पर रखा जाएगा जिसमें देवरिया मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि विश्वामित्र, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी, प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ सोनेलाल पटेल और एटा मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर रखा जाएगा। लखनऊ में शनिवार की शाम जारी सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने बताया कि सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश होगा, जो नीट से चयनित होकर आएंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी छात्रों का प्रवेश नीट काउंसिल द्वारा किया जाएगा। सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज अपने पहले सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने के उद्देश्य से आज उन्होंने जनपद सिद्धार्थनगर का भ्रमण किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्ष राज्य सरकार द्वारा जनपद बस्ती में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया गया था और इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसी प्रकार जनपद बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भी दो वर्ष पूर्व प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी थी। यह श्रृंखला आगे भी इसी प्रकार चलती रहेगी।
- भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को राज्यरानी एक्सप्रेस को भोपाल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोविड-19 के कारण स्थगित की गई इस ट्रेन ने करीब 18 महीने के बाद भोपाल से मध्य प्रदेश के दमोह के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरु की है। भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लॉकडाउन लगाने के कारण इस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री पटेल इस ट्रेन से ही रवाना हुए और आगे विदिशा में उतर गए।
- मुंबई। मुंबई में मादक प्रदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) की बांद्रा इकाई द्वारा चलाये गए अभियान के तहत बड़ी मात्रा में हेरोइन और मेफेड्रोन जब्त किये जाने के साथ ही एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के आरोपी सरगना को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी शोएब अयूब सिकरवा को मध्यप्रदेश के श्यामगढ़ से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा की इकाई एएनसी ने 30 जून को बड़ी मात्रा में हेरोइन और मेफेड्रोन बरामद किया था। उन्होंने कहा कि आरोपी संजीब सरकार उर्फ राजा सरकार (39) और आरोपी सलीम अकबर खान (41) को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 3.24 करोड़ रुपये की हेरोइन तथा 2.20 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (नशीली दवा) बरामद की गई थी। एएनसी के उपायुक्त दाता नलावडे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिकरवा और उसके पिता को गिरफ्तार किया । उन्होंने कहा कि यह दोनों आरोपी राजा सरकार के जरिये मुंबई में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे और श्यामगढ़ इनकी गतिविधियों का केंद्र था।-
- राजकोट/अहमदाबाद। सौराष्ट्र के बल्लेबाज और भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान अवि बरोट का शुक्रवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया, वह 29 साल के थे। सौराष्ट्र की रणजी ट्राफी (2019-20 सत्र) जीतने वाली टीम के सदस्य बरोट ने अपने करियर में हरियाणा और गुजरात की टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया था। अहमदाबाद में अपने घर में बेचैनी महसूस करने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। बरोट के परिवार में उनकी मां और गर्भवती पत्नी हैं।सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, अवि को जब बेचैनी महसूस हुई, तब वह घर में थे। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन एम्बुलेंस में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। वह बहुत ही जिंदादिल लड़का था और उसकी प्रतिभा देखकर ही मैं उसे हरियाणा से सौराष्ट्र लाया था। उसने अपना प्रथम श्रेणी करियर हरियाणा में शुरू किया था। '' शाह ने कहा, ''अवि के पिता का 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। अवि के परिवार में अब उनकी मां और पत्नी हैं। इस दुखद घटना से उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा। '' यह युवा क्रिकेटर पिछले हफ्ते एक स्थानीय टूर्नामेंट में खेला था। वह दायें हाथ का बल्लेबाज था जो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकता था। शाह ने कहा, ''मैं अब भी इस खबर से स्तब्ध हूं। वह महज 29 साल का था और पिछले हफ्ते हमारा एक राज्य स्तर का टूर्नामेंट जीवन ट्राफी हुआ था जिसमें वह खेला था। बल्कि मैंने उसे कहा था कि तुम रन बना रहे हो, आराम से बनाओ तो उसने कहा, 'जयदेव भाई हमें इसे जीतना होगा'।'' बरोट 38 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेल चुके थे। वह विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 और लिस्ट ए मैचों में 1,030 और टी20 मैचों में 717 रन बनाये थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने कहा, ''अवि बरोट के असामयिक निधन से काफी स्तब्ध और दुखी हूं। भारत की अंडर-19 टीम, सौराष्ट और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाला युवा क्रिकेटर हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख की घड़ी में संवेदनायें। ''बरोट 2011 में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे जिससे पहले उन्होंने गुजरात के लिये कूच बेहार ट्राफी में चार शतक और तीन अर्धशतक जमाकर टीम को उस सत्र का खिताब दिलाया था। इस साल के शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में गोवा के खिलाफ मैच के दौरान महज 53 गेंद में 122 रन की शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
- नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर 17 अक्टूबर से पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल जायेंगे जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान से यह जानकारी मिली है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ विदेश मंत्री एस जयशंकर 17-21 अक्टूबर तक इजराइल की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे ।'' मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर जा रहे हैं ।बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह पहली इजराइल यात्रा है । इस दौरान वे अपने इजराइली समकक्ष येर लेपिड के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इजराइल में नेफ्ताली बेनेट की सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय यात्रा होगी । विदेश मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट तथा वहां की संसद नेसेट के स्पीकर से भी मुलाकात करेंगे । भारत और इजराइल ने जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा के दौरान अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामरिक गठजोड़ में बदला था । मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद से दोनों देश ज्ञान आधारित आपने गठजोड़ को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं जिसमें नवोन्मेष एवं शोध तथा ‘मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को गति प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर इजराइल में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय छात्रों, कारोबारियों तथा उच्च प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योगों से संबंधित लोगों से भी संवाद करेंगे। बयान के अनुसार, जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान प्रथम विश्व युद्ध में इस क्षेत्र में जान न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे ।
- नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को तीसरी कट-ऑफ सूची जारी की जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अनिवार्य अंक में 0.25 से 1.5 फीसदी तक कमी आई है। बहरहाल, पसंदीदा पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ अब भी ज्यादा है।सूची के तहत नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। हंसराज कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज और हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र स्नातक (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी है, जबकि जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और मिरांडा हाउस में इस पाठ्यक्रम के लिए नामांकन बंद हो गया है। इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र में स्नातक (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 फीसदी है, जबकि रामजस कॉलेज में 98.75 फीसदी है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में अर्थशास्त्र के लिए सर्वाधिक 99.50 फीसदी कट-ऑफ है।श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में इसी पाठ्यक्रम के लिए कट-ऑफ 98.50 फीसदी है।एसआरसीसी में अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) और बी. कॉम (ऑनर्स) के लिए पहली सूची में कट-ऑफ 100 फीसदी था।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत अगले हफ्ते कोविड-19 टीकाकरण के 100 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच जाएगा। साथ ही, टीके के बारे में मिथक और टीका लगवाने में हिचक को दूर करने के उद्देश्य से गायक कैलाश खेर का लिखा एक कोविड-गान भी जारी किया गया। मंत्री ने कहा, ‘‘देश में आज शाम तक करीब 97.23 करोड़ लोगों को टीके की प्रथम खुराक दी जा चुकी है।''उन्होंने कहा कि अब तक लगाये गये टीकों से यह पता चलता है कि आबादी के करीब 70 प्रतिशत हिस्से को प्रथम खुराक और करीब 30 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है। मांडविया ने कहा, ‘‘हमने 17 सितंबर को, एक दिन में, 2.5 करोड़ खुराक लगाई थी और अगले हफ्ते हम 100 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा सभी के प्रयासों के चलते संभव हो पाया।'' शनिवार के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, एक दिन में संक्रमण के 15,981 नये मामले सामने आने के साथ, देश में कोविड-19 के मामले घट रहे हैं। मंत्री ने कहा कि टीके का विकास करने में पांच से 10 साल लगता है, लेकिन भारत ने अनुसंधान किया और देश में टीका विकसित किया। कोविड-गान लिखने और गाने वाले खेर ने कहा कि टीके के बारे में मिथक और अफवाहों को दूर करने तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि सभी का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। टीका-गान को तेल उद्योग संगठन एफआईपीआई ने प्रायोजित किया है।इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नकारात्मक परामर्श और देश में कुछ झूठ फैलाये जाने के बावजूद टीकाकरण अब एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने देश में टीकाकरण अभियान पर विपक्षी दलों के विमर्श का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दुश्मन, सरकार नहीं है बल्कि वायरस है।
- जयपुर । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को चार चचेरी बहनों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा जिले के थामलाव गांव में हुआ। चचेरी बहनें नहाने के लिए तालाब में गईं थी लेकिन दुर्घटनावश गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को निकाला। रावत भाटा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल प्यारे लाल ने बताया कि मृतकों में पिंकी राजपूत, आशा, निशा व निक्की राजपूत हैं। चारों चचेरी बहनें थीं। पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।-file photo
- तिरुवनंतपुरम। केरल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई नदियां उफान पर आ गईं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गयी नवीनतम जानकारी के मुताबिक पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अरब सागर के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में व्यापक स्तर पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। विजयन ने राज्य के लोगों से अगले 24 घंटे के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश पहले ही शुरू हो चुकी है तथा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम तक उत्तरी जिलों में भी बारिश तेज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के परिणामस्वरूप कुछ नदियों में जल स्तर बढऩे की आशंका है तथा कुछ बांधों का जल स्तर भी बढ़ सकता है। उन्होंने नदियों और बांधों के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों को अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।राजधानी तिरुवनंतपुरम के चम्पकमंगलम में लगातार भारी बारिश के कारण शुक्रवार की रात एक घर की दीवार का एक हिस्सा गिरने के हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे के समय दोनों बच्चे सो रहे थे और दोनों को मामूली चोटें आई हैं।जिलाधिकारी नवजोत खोसा ने लोगों को तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश के मद्देनजर पर्यटन स्थलों के अलावा नदियों और अन्य जल निकायों के पास जाने से बचने की सलाह दी है। इस बीच, राजस्व मंत्री के राजन ने आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ समन्वय करने और राज्य भर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।
- बिजनौर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दूर दराज के एक इलाके में रामलीला में राजा दशरथ बने 62 वर्षीय कलाकार की ह्रदयाघात से मौत हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर अफजलगढ़ के हसनपुर गांव में गुरुवार रात को रामलीला मंचन के दौरान जब राम को वनवास के लिए भेजे जाने के दृश्य में राजा दशरथ बने 62 वर्षीय कलाकार राजेन्द्र सिंह वियोग में राम-राम चिल्लाकर विलाप करने लगे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह अचानक मंच पर गिर गये। हालांकि, दर्शकों को यह सब राजेंद्र के अभिनय का हिस्सा लगा और वे तालियां बजाने लगे। जब साथी कलाकारों ने उन्हें उठाना चाहा तो राजेन्द्र प्राण त्याग चुके थे। राजेंद्र पिछले 20 साल से दशरथ का ही किरदार निभा रहे थे।
- नोएडा। नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात अब्दुल फारूक (23) मोटरसाइकिल से नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। अत्यंत गंभीर हालत में फारुक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के घंघोला गांव के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में नीतीश कुमार (22) की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार एक अन्य युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में डॉक्टर शिखा भटनागर (36) तथा उनके पति सैवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने शिखा भटनागर को मृत घोषित कर दिया।
- गुमला। झारखंड के गुमला जिले में बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को डुमरटोली मोहल्ले में हुई। श्रमिक घटना के समय मिक्सचर मशीन ले जा रहे थे, तभी वह झूल रहे तार की चपेट में आ गए। घायलों को गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद इनमें से तीन को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची भेज दिया गया। उप संभागीय पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।-file photo
-
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज भारत में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक गीत जारी किया। इसे पद्मश्री कैलाश खेर ने गाया है। इस अवसर पर श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 की वैक्सीन का उत्पादन और वितरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है और शीध्र भारत सौ करोड वैक्सीन की खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल सरकारी कार्यक्रम है, बल्कि यह जन- आंदोलन है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन की 97 करोड खुराक पहले ही दे दी गई हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र वैक्सीन की सौ करोड खुराक लाभार्थियों को दे दी जाएगीं। श्री मांडविया ने यह भी कहा कि वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना एक बडी चुनौती थी और इस चुनौती का हम सब ने मिलकर सामना किया है और कामयाब हुए हैं।
- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की गंगा नहर में कथित तौर पर कूदने वाले 55 वर्षीय चिकित्सक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि भोपा पुलिस थाना अंतर्गत गांधी कॉलोनी में रहने वाले आदर्श कुमार ने नहर में कथित तौर पर कूदकर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। उनका स्कूटर नहर के समीप खड़ा मिला था। कुमार के परिवार ने बताया कि वह अपने दामाद से जुड़े एक मामले को लेकर चिंतित थे।-file photo
- नयी दिल्ली । जम्मू कश्मीर प्रशासन में श्रम उपायुक्त के साथ कथित तौर पर दक्षिण दिल्ली के खानपुर इलाके में ‘ठक ठक' गिरोह के सदस्यों ने लूट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 47 वर्षीय अधिकारी वसंत कुंज की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि दो-तीन दिन पहले जब वह कार से फरीदाबाद जा रही थीं,तभी स्कूटर सवार दो लोगों ने उन्हें खानपुर टी-प्वाइंट के पास रुकने का इशारा किया और कहा कि वाहन से ईंधन रिस रहा है। एक वारिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला के कार रोकने पर उनमें से एक ने उनका बैग छींन लिया,जिसमें दो हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड और उनका पहचान पत्र था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। उन्होंने बताया कि छीना-छपटी में महिला को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
- अहमदाबाद। गुजरात की भाजपा सरकार ने अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ की यात्रा करने वाले राज्य के आदिवासी समुदाय के सदस्यों को पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। यह घोषणा राज्य के पर्यटन एवं तीर्थ विकास मंत्री पुर्णेश मोदी ने की। गुजरात के डांग जिले में भगवान राम से जुड़े शबरी धाम में शुक्रवार को दशहरे के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अब से राज्य में भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों पर राज्य स्तर का दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ का दर्शन करने जाने वाले आदिवासी समुदाय के तीर्थयात्रियों को पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से राज्य सरकार वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। उल्लेखनीय है कि शबरी धाम पर आयोजित राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव के दौरान गुजरात के विभिन्न आदिवासी नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार डांग जिले के सतपुड़ा और नर्मदा जिले के केवडिया स्थित ‘स्टैच्यु ऑफ यूनिटी' के बीच पर्यटन सर्किट विकसित करने का काम कर रही है जिससे राज्य के पूर्वी आदिवासी जिले जुड़ेंगे।
- मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के पड़री थानाक्षेत्र में गुरुखुली गांव के पास शनिवार सुबह टहलने जा रही पांच महिलाओं को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीन बुरी तरह से घायल हो गयी । इनमें से दो की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी । अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि कि पांच महिलाएं रिंकी सिंह, संध्या, गिरिश, नेमा एवं सुधर्मा टहलने के लिए सुबह वाराणसी-मीरजापुर सड़क मार्ग पर निकली थीं। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी । वर्मा के अनुसार दुर्घटना में रिंकी सिंह, संध्या तथा गिरीश तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हे उनके परिजनों द्वारा इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए। उनके अनुसार इलाज के दौरान रिंकी सिंह (42) एव संध्या (50) की मृत्यु हो गई तथा गिरीश का इलाज चल रहा है । पुलिस मामला दर्ज कर वाहन की तलाश कर रही हैं ।
- बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सीताकुंड गांव में एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त कृपाशंकर गुप्ता (63) ने घर के एक कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को तब हुई, जब उनकी छोटी बहू ने खाना खाने के लिए उन्हें आवाज लगाई। दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्यों ने खिड़की से देखा कि वह फांसी से लटके हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची हल्दी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृपाशंकर गुप्ता तीन साल पहले छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे। दो साल पहले इनकी पत्नी का निधन हो गया था तब से वह तनाव में रहने लगे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक थोक बाजार में भयंकर आग लगने से लकड़ी के फर्नीचर के करीब 40 गोदाम जलकर खाक हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि काशेली टोल प्लाजा के समीप स्थित महालक्ष्मी फर्नीचर बाजार में शुक्रवार रात करीब 11 बजे आग लगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘एक फर्नीचर गोदाम में आग लगी जो तेजी से आसपास के गोदामों तक फैल गयी। इसमें करीब 40 गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए।'' उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ठाणे और भिवंडी के दमकल कर्मी, आरडीएमसी का एक दल और अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कदम ने बताया, ‘‘आग पर आज सुबह चार बजकर 45 मिनट तक काबू पा लिया गया।'' आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।
- कुल्लू ।हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के ढालपुर दशहरा मैदान पर भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा शुरू होने के साथ कल एक सप्ताह का पारंपरिक दशहरा महोत्सव शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की दो सौ से अधिक पालकी और हज़ारों अनुयायी महोत्सव में भाग ले रहे हैं। पूरी कुल्लू घाटी अगले सात दिनों तक ढोल और नगाड़ों तथा आध्यात्मिक संगीत से गूंजती रहेगी और श्रद्धालु 21 अक्तूबर तक कुल्लू में शिविरों में रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिए जलाकर दशहरा महोत्सव का उद्घाटन किया। पर्यटकों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ सदियों पुराने सांस्कृतिक और धार्मिक महोत्सव को देखने के लिए टूट पड़ी है। कुल्लू दशहरे को 1972 में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव घोषित किया गया था। File Pic
- नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कपिल सिब्बल समेत ‘जी 23’ समूह के कुछ नेताओं की ओर से पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से बयान दिए जाने की पृष्ठभूमि में शनिवार को उन्हें निशाने पर लिया और नसीहत देते हुए कहा कि वह ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं तथा उनसे बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह भी बताया कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ही इसे टालना पड़ा तथा अब इसकी रूपरेखा पेश की जाएगी।सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी हिंसा, महंगाई, विदेश नीति और चीन की आक्रामकता के मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते हैं एवं अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे।सोनिया गांधी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं।उन्होंने संगठानात्मक चुनाव का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से मजबूत हो। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एकजुटता हो और पार्टी के हित को सर्वोच्च रखा जाए। इन सबसे ऊपर आत्मनियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है।’’कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा, ‘‘अगर आप मुझे बोलने की इजाजत दें तो मैं पूर्णकालिक और सक्रिय अध्यक्ष हूं...पिछले दो वर्षों में कई साथियों और खासकर युवा नेताओं ने नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उठाई है और पार्टी की नीतियों को लोगों तक लेकर गए हैं।’’उन्होंने जी 23 नेताओं को नसीहत देते हुए कहा, ‘‘मैंने सदा स्पष्टवादिता की सराहना की है। मुझसे मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है। इसलिए हम सभी यहां खुली और ईमानदार चर्चा करते हैं। लेकिन इस चहारदीवारी से बाहर जो बात जाए वो सीडब्ल्यूसी का सामूहिक फैसला होना चाहिए।’’सोनिया ने जम्मू-कश्मरीर में पिछले दिनों कई अल्पसंख्यकों की हुई हत्या की निंदा की और कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने और इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति एवं सौहार्द बहाल करने की जिम्मेदारी केंद्र की है।उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इससे किसान आंदोलन को लेकर भाजपा की सोच का पता चलता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने संसद से जो ‘तीन काले कानून’ पारित करवाएं हैं वो कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाले हैं।उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का सिर्फ एक ही उपाय जानती है और यह है उन राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचना है जिनको बनाने में दशकों का समय लगा है।सोनिया ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार का एक सूत्री एजेंडा ‘बेचो, बेचो और बेचो’ है...देश में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर, गैस सिलेंडर का दाम 900 रुपये और खाने के तेल की कीमत 200 रुपये के पार चली जाएगी। इससे लोगों के जीवन पर असहनीय बोझ पड़ रहा है।’’ उनके मुताबिक, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की मांग के बाद टीकाकरण नीति में बदलाव किया और सहकारी संघवाद आज भी भाजपा सरकार के लिए सिर्फ एक नारा मात्र है।विदेश नीति के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘देश में विदेश नीति को लेकर हमेशा एक व्यापक सहमति रही है। लेकिन मोदी सरकार ने विपक्ष को सार्थक ढंग से साथ लेने का प्रयास नहीं किया जिससे इससे यह सहमति कमजोर हुई है।’’उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के लिए विदेश नीति चुनावी माहौल बनाने और ध्रुवीकरण का एक औजार बनकर रह गई है।सीमा पर चीन की आक्रमकता का उल्लेख करते हुए सोनिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पिछले साल विपक्षी नेताओं से कहा था कि चीन ने हमारी सीमा के भीतर कोई कब्जा नहीं किया है और इसके बाद से उन्होंने जो चुप्पी साधी है उसकी कीमत देश चुका रहा है।’’कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई है।



.jpg)

.jpg)


















.jpg)
.jpg)
.jpg)
