- Home
- देश
- नयी दिल्ली। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भाजपा छोड़कर अपने पुत्र एवं विधायक संजीव आर्य के साथ सोमवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। यशपाल 2007 से 2014 तक कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष थे। वह उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे। यशपाल आर्य और उनके बेटे राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास में मुलाकात की थी। यशपाल ने कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि मैं अपने परिवार में लौट आया हूं। यह मेरी घर वापसी है। मेरे लिए इससे अधिक खुशी का दिन नहीं हो सकता। मैं अपनी वापसी के बाद राहत महसूस कर रहा हूं।'' यशपाल राज्य की बाजपुर (एससी) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह इससे पहले मुक्तेश्वर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। वह हरीश रावत के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और वह उत्तराखंड की पहली विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यशपाल ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस मजबूत बनकर उभरती है, तो लोकतंत्र और मजबूत होगा।''यशपाल ने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया था और वह अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के दो बार अध्यक्ष और इसके बाद उत्तराखंड की पहली विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं। यशपाल छह बार विधायक चुने गए हैं। इनमें दो बार वह उत्तर प्रदेश में विधायक थे, जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा था। सुरजेवाला ने यशपाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यशपाल ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अनुसूचित जातियों के उत्थान में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यशपाल ने अपना इस्तीफा राज्य के राज्यपाल को सौंप दिया है। यशपाल के पुत्र संजीव आर्य उत्तराखंड की नैनीताल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपनी विधायक सीट से भी इस्तीफा दे दिया है। वह राज्य में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े हैं। एक अन्य भाजपा नेता हरिंदर सिंह लाडी भी कांग्रेस में शामिल हो गए। वह पहले उत्तराखंड की सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष थे। रावत ने कहा कि जब यशपाल को किसी कारण से कांग्रेस छोड़नी पड़ी थी, तब उन्हें बहुत पीड़ा हुई थी। उन्होंने कहा कि वह आज ऐसे समय में फिर से पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब पार्टी कई चुनौतियों से जूझ रही है। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस में आना उन दोनों (यशपाल और उनके पुत्र संजीव) के लिए घर वापसी है। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि वह अपने पुराने परिवार में लौटकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस पार्टी के लिए सर्वाधिक खुशी के पलों में से एक है क्योंकि यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने उत्तराखंड में चुनाव आने का स्पष्ट संकेत देते हुए कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है।... उत्तराखंड में हवा का रुख कांग्रेस के पक्ष में है।'' वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी ने यशपाल और संजीव से कहा कि कांग्रेस में उनकी वापसी से पार्टी निश्चित ही मजबूत होगी। इस मौके पर उत्तराखंड के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह भी मौजूद थे तथा उन्होंने पिता-पुत्र की कांग्रेस में वापसी का स्वागत किया।--
- अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने अपने 10 महीने के बेटे को छोड़कर उत्तर प्रदेश भाग रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर अपनी लिव-इन साथी और बच्चे की मां की हत्या करने का आरोप है जिसके बाद वडोदरा पुलिस ने उसके खिलाफ अब हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सचिन दीक्षित ने शुक्रवार रात गांधीनगर के पेठापुर गांव में एक गौशाला के पास अपने बच्चे के छोड़ दिया था और उत्तर प्रदेश भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन राजस्थान के कोटा में उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और यहां लाया गया। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी दीक्षित पहले से ही शादीशुदा है और उसने अपनी लिव-इन साथी मेंहदी उर्फ हीना पठानी की वडोदरा के बापोद स्थित अपने घर में आठ अक्टूबर को हत्या कर दी थी और अपने बच्चे को छोड़ दिया था । पुलिस के मुताबिक, हीना का शव एक बैग में पैक कर घर की रसोई की अलमारी में रखा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीक्षित ने उससे कहा था कि वह अपनी पत्नी और माता-पिता के पास वापस जाना चाहता है जो गांधीनगर में रहते हैं और उनके साथ उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित होना चाहता है जिसके बाद आरोपी दीक्षित की हीना के साथ बहस हुई और उसने हीना की गला घोंटकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दीक्षित के खिलाफ यह (हत्या की) दूसरी प्राथमिकी है। यह वडोदरा के बापोद थाने में दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि उस पर पहले ही अपहरण (भारतीय दंड संहिता की की धारा 363) और बच्चे को छोड़ने (धारा 317) के तहत मामला दर्ज है। गांधीनगर पुलिस ने उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जिसने उसे 14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गांधीनगर के पुलिस उपाधीक्षक एमके राणा ने बताया कि सोमवार सुबह अदालत में पेश किए जाने से पहले, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के विशेषज्ञों ने उसके डीएनए का नमूना लिया ताकि पता लगाया जा सके कि वह बच्चे का पिता है या नहीं आरोपी दीक्षित हफ्ते में पांच दिन हीना के साथ वडोदरा में रहता था, जहां वह काम करती था और सप्ताहांत पत्नी और माता-पिता के साथ गांधीनगर के अपने फ्लैट में बिताता था। गांधीनगर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अभय चूडासमा ने पत्रकारों को रविवार को बताया था कि उसकी हीना से 2019 में तब मुलाकात हुई जब वह अहमदाबाद के एक शोरूम में काम करती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी दीक्षित की वडोदारा में नौकरी लग गई और वे फिर मिले तथा उन्होंने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। उनके मुताबिक, 2020 में उनके बेटे का जन्म हुआ था।
- दुबई । दुबई एक्सपो-2020 में भारतीय मंडप ने नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत करते हुए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। एक्सपो में 192 देशों ने हिस्सा लिया है और पहले 10 दिनों में 4,10,000 लोग यहां आए। गायक और लोकप्रिय भारतीय संगीत रियलिटी शो ‘ सा रे गा मा' के विजेता सुधांशु राज ने रविवार को ‘इंडिया पवेलियन' में अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। नवरात्रि का त्योहार नौ रातों तक चलता है और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इंडिया पवेलियन के निदेशक गुनीवा चड्ढा ने कहा कि वह व्यापक पैमाने पर दर्शकों के बीच त्योहार की भावना को साझा करना चाहते थे। एक्सपो 2020 दुबई प्राधिकारियों की ओर से जारी बयान में चड्ढा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, ‘‘भारत में त्योहार की धूम है और यहां के आंगतुकों का परिचय भी उस संस्कृति से कराते हुए हम यहां उसका उत्सव मना रहे हैं।'' भारत का चार मंजिला पंडाल यहां आयुर्वेद, योग, अंतरिक्ष कार्यक्रम और तेजी से बढ़ती 2.5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के मिश्रण के साथ आगंतुकों को लुभाने का वादा करता है। एक्सपो 2020 दुबई छह महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है और इसकी शुरुआत एक अक्टूबर को हुई। यह पहले दस दिनों में 411,768 टिकट धारक आगंतुकों का स्वागत कर चुका है। एक्सपो 2020 दुबई, 31 मार्च 2022 तक चलता है, जिसमें आगंतुकों के लिए 200 मंडप हैं। प्रत्येक स्थान पर आकर्षण के अलावा, पैनल चर्चा और सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ कई दैनिक कार्यक्रम होते हैं।
- नोएडा (उप्र) ।नोएडा के रबूपुरा कस्बे में कथित तौर पर मामू कहने से नाराज 11 वर्षीय बच्चे ने एक किशोर के पेट में चाकू घोंप दिया। रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे में रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे को कुछ लोग मामू कहकर चिढ़ाते थे। सोमवार सुबह वह एक दुकान में सामान लेने गया, तभी दुकानदार ने उसे मामू कह दिया। उन्होंने बताया कि इस पर बच्चे ने किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में किशोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।-file photo
- नयी दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने 17 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 9,871 करोड़ रुपये जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर ये अनुदान आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलेगा। बयान में कहा गया, ‘‘वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने आज यहां राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान (पीडीआरडी) के तहत 9,871.00 करोड़ रुपये जारी किये। यह राजस्व घाटा अनुदान की 7वीं मासिक किस्त है। इस किस्त के साथ चालू वित्त वर्ष में पात्र राज्यों को पीडीआरडी के रूप में कुल 69,097.00 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।'' गौरतलब है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राज्यों के राजस्व खातों में अंतर को पूरा करने के लिए मासिक किस्तों में अनुदान जारी किया जाता है। आयोग ने 2021-22 के दौरान 17 राज्यों को इस अनुदान की सिफारिश की है।
- तोक्यो । सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार उस ऑनलाइन जापानी अभियान से जुड़े है जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा को फिर से परिभाषित करना है। एक प्रेस बयान के अनुसार, पिछले साल स्थापित एक जापानी कंपनी ‘आई एम बिसाइड यू' का लक्ष्य कुमार के शिक्षण कौशल को जापान में उनकी लोकप्रियता के बाद विश्व स्तर पर लाखों छात्रों तक ले जाना है। इसमें कहा गया है कि कंपनी प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व के अनुरूप ऑनलाइन संचार को सक्षम बनाती है और पूरे समाज को एक सीमाहीन स्कूल बनाने और प्रत्येक व्यक्ति को एक अद्वितीय व्यक्ति के रूप में निखारने के उद्देश्य से दुनियाभर में प्रयास कर रही है। ‘आई एम बिसाइड यू' के अध्यक्ष वतारू कामिया ने कहा, ‘‘उन्हें लाखों छात्रों तक पहुंचने की अनूठी पहल के लिए शामिल किया गया है। यह एक ऐसी परियोजना है जो कोरोना युग में जापान-भारत सहयोग का प्रतीक है, जिसमें दो जापानी स्टार्टअप ने विश्व प्रसिद्ध शिक्षक आनंद कुमार के साथ सहयोग किया है।'' गौरतलब है कि आनन्द कुमार एक गणितज्ञ और शिक्षाविद हैं। उन्हें लोकप्रियता सुपर-30 कार्यक्रम के कारण मिली जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को भारत की प्रतिस्पर्धी परीक्षा आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
-
मुंबई। मुंबई के तट पर एक क्रूज़ पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर एक विशेष अदालत ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से सोमवार को 13 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा। विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामले पर सुनवाई कर रहे थे। अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। एनसीबी ने गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ के पोत पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। वह अभी मुंबई में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह जमानत के लिए मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था, जिसने कहा था कि उसके पास जमानत आवेदन पर विचार करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि मामले पर विशेष अदालत सुनवाई करेगी। इसके बाद आर्यन ने विशेष अदालत का रुख किया था।
आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने सोमवार को जमानत याचिका का जिक्र किया तो एनसीबी के वकील ए एम चिमलकर और अद्वैत सेठना ने जवाब देने और हलफनामा दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अब भी जारी है, एजेंसी द्वारा काफी सामग्री भी एकत्र की गई है और इस स्तर पर, यह देखने की जरूरत है कि क्या आर्यन खान को जमानत पर रिहा करने से मामले की जांच में बाधा आएगी या नहीं। देसाई ने हालांकि इसका विरोध किया और कहा कि यह एक व्यक्ति की स्वतंत्रता का सवाल है। उन्होंने तर्क दिया कि आरोपी को जमानत पर रिहा करने से मामले में जांच बंद नहीं होगी।देसाई ने कहा, ‘‘ जमानत देने से जांच बंद नहीं हो जाएगी। एनसीबी जांच जारी रख सकती है। यह उनका काम है। मेरे मुवक्किल को हिरासत में रखना जरूरी नहीं है, क्योंकि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उसके (आर्यन) पास से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला और उसके खिलाफ कोई अन्य सामग्री भी नहीं मिली। गिरफ्तारी के बाद से वह एक हफ्ते से एनसीबी की हिरासत में है और दो बार उसका बयान दर्ज किया गया है। अब उसे जेल में रखने की क्या जरूरत है?’’ चिमलकर ने हालांकि कहा कि एजेंसी को जवाब दाखिल करने के लिए कम से कम कुछ दिन तो चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘......आर्यन खान न्यायिक हिरासत में है। जमानत पर उनकी रिहाई हमारी जांच को प्रभावित करेगी या बाधित करेगी, इस पर गौर करने की जरूरत है।’’ एनसीबी के वकील सेठना ने कहा कि जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं है।देसाई ने तब अदालत से आर्यन खान की याचिका पर अलग से सुनवाई और फैसला करने की मांग करते हुए कहा कि मामले में प्रत्येक आरोपी से मादक पदार्थ की बरामदगी का मामला अलग-अलग था। चिमलकर और सेठना ने इसका विरोध किया और कहा कि यह एक ही मामला है। इसके बाद, अदालत ने कहा कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी।आर्यन खान के अलावा, मामले में गिरफ्तार मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, नूपुर सतेजा और मोहक जायसवाल ने भी जमानत याचिका दायर की है। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। - नयी दिल्ली। कड़े प्रावधानों के बावजूद कोविड-19 महामारी के दौरान सार्वजनिक रूप से थूकने की आदत एक बड़ी समस्या बनी हुई है और इस खतरे से निपटने के लिए रेलवे एक हरित नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। एक अनुमान के मुताबिक भारतीय रेलवे अपने परिसरों में विशेषकर पान और तंबाकू खाने वालों द्वारा थूकने के कारण होने वाले दाग-धब्बों और निशानों को साफ करने के लिए सालाना लगभग 1,200 करोड़ रुपये और बहुत सारा पानी खर्च करता है। ऐसे में यात्रियों को रेलवे परिसर में थूकने से रोकने के लिए 42 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन या कियोस्क लगाए जा रहे हैं, जो पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक के स्पिटून पाउच (पाउच वाला पीकदान) देंगे। रेलवे के तीन जोन - पश्चिम, उत्तर और मध्य - ने इसके लिए एक स्टार्टअप ईजीस्पिट को ठेका दिया है।इन पीकदान पाउच को आसानी से जेब में रखा जा सकता है और इनकी मदद से यात्री बिना किसी दाग के जब भी और और जहां चाहें थूक सकते हैं। इस पाउच के निर्माता के अनुसार इस उत्पाद में मैक्रोमोलेक्यूल पल्प तकनीक है और इसमें एक ऐसी सामग्री है, जो लार में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस के साथ मिलकर जम जाती है। इन बायोडिग्रेडेबल पाउच को 15 से 20 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ये थूक को अवशोषित कर उन्हें ठोस में बदल देते हैं। एक बार उपयोग करने के बाद इन पाउचों को जब मिट्टी में फेंक दिया जाता है, तो ये पूरी तरह घुलमिल जाते हैं और पौधे की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है। नागपुर स्थित कंपनी ने स्टेशनों पर ईजीस्पिट वेंडिंग मशीन लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने नागपुर नगर निगम और औरंगाबाद नगर निगम के साथ भी करार किया है। ईजीस्पिट की सह-संस्थापक रितु मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमने मध्य, उत्तर और पश्चिम रेलवे के 42 स्टेशनों के लिए भारतीय रेलवे के साथ एक करार किया है। हमने कुछ स्टेशनों पर ईजीस्पिट वेंडिंग मशीन लगाना शुरू भी कर दिया है।
- कोटा। राजस्थान के बूंदी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी के विरोध से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना यहां के हिंडोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में शनिवार रात को हुई।पुलिस के मुताबिक, देवराज मीणा (24) और प्रियंका मीणा (20) के शव एक पेड़ से लटके मिले थे। महिला का शव पेड़ के नीचे एक कुएं से बरामद किया गया था, संभवत: पेड़ की शाखा के टूटने के कारण शव कुंए के पास मिला। हिंडोली थाने के प्रभारी मुकेश मीणा ने कहा कि दोनों ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उनके परिवारों ने उन्हें एक-दूसरे से शादी करने की अनुमति नहीं दी थी। शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इस बीच, एक अलग घटना में कोटा के शिवपुरा के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानी को लेकर शनिवार को खुदकुशी कर ली। file photo
- जहानाबाद (बिहार)।) जिले के घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गढ़ गांव में रविवार को बिजली की तार की चपेट में आकर दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घोसी के थाना प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान खिरौटी गढ़ गांव निवासी कोसमी देवी (32), उमेश बिंद उर्फ शोभी बिंद (55) और उनकी पत्नी कारी देवी (54) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज ग्रामीणों ने करीब दो घंटों तक घोसी-धामापुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम किए रखा जो कि बाद में पुलिस एवं प्रशासन से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ। मृतक के परिजनों के अनुसार मवेशी के लिए चारा लाने गए इन लोगों में कोसमी देवी घास काटने के क्रम में बिजली की तार की चपेट में आ गयी। उन्हें बचाने के प्रयास में कारी देवी और उमेश बिंद भी करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीण तीनों को आनन-फानन में गोड़सर रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत लाया हुआ
-
कोटा। झालावाड़ जिले के पिडावा थाना क्षेत्र के बांकीपुरगांव में धारदार हथियार से युवती की हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है। पुलिस पूछताछ और हथियार बरामदगी के लिए आरोपी जुबेर को 2 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि रिमांड में पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आई हैं। आरोपी युवक ने एक तरफा प्यार में इस पूरी घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि 8 अक्टूबर को आरोपी जुबेर (21) पड़ोसी युवती पूजा (19) की हत्या के इरादे से ही आया था। वह 2 चाकू साथ में लाया था। वारदात से पहले जुबेर के पास से एक चाकू गिर गया था। उसने पूजा पर दूसरे चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जांच में युवती के शरीर पर तीन जगह घाव मिले हैं। आरोपी ने दोनों तरफ पसलियों और गर्दन पर वार किए थे। हमले में गंभीर घायल पूजा ने दम तोड़ दिया था। पूजा की मौत के बाद से ही परिवार सदमे में है।
पुलिस ने बताया कि पूजा और जुबेर एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों पड़ोसी थे। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले पूजा का रिश्ता तय हो चुका था। आरोपी जुबेर की भी सगाई हो चुकी थी। दोनों पहले आपस में बातचीत करते थे। कुछ समय से पूजा ने आरोपी जुबेर से बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद से आरोपी युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। एक तरफा प्यार में बार-बार युवती से बात करने पर जोर देने लगा। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच बात भी हुई थी। शुक्रवार को पूजा खेत पर काम करने गई थी। इसी दौरान आरोपी जुबेर भी वहां पहुंचा। माई खेड़ी रोड पर पूजा पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर हालत में पूजा को अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। -
जयपुर। बजरी का परिवहन कर रहे डंपर ने रविवार देर रात कार सवार बुजुर्ग दंपती की जान ले ली। डंपर कार पर पलट गया। हादसा गोपालपुरा बायपास पर गंगा जमुना पेट्रोल से आगे पंडित टीएन मिश्र मार्ग कट पर हुआ। हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। कार में दंपती का पोता भी था। उसे मामूली चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि बजरी से भरा डंपर किसान धर्मकांटा, मानसरोवर की तरफ जा रहा था। जबकि कार श्याम नगर की तरफ से न्यू सांगानेर रोड की ओर जा रही थी। इस दौरान डंपर ने कार को टक्कर मारी और पलट गया, जिससे कार में सवार बुजुर्ग दंपती और उनका पोता अंदर ही दब गए। राहगीरों की सूचना पर श्याम नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन को बुलवाया गया। डंपर को हटाकर कार में फंसे बुजुर्ग दंपती और उनके पोते को बाहर निकाला गया। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कार चालक और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में पोते को मामूली चोटें आई है। दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस ने दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया है। हादसे का शिकार हुआ परिवार मानसरोवर में पत्रकार कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक शवों की शिनाख्त महेश चंद मुद्गल (66) और उनकी पत्नी उषा मुद्गल (62) के रुप में हुई है। पोते का नाम दर्श है। महेश मुद्गल रिटायर्ड टीचर बताए जा रहे हैं। उनका बेटा भारतीय सेना में ऑफिसर है। वह विदेश में हैं। वह 13 अक्टूबर को विदेश से जयपुर लौटेंगे। इस वजह से सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सकेगा। -
रेल पटरी पर मिले शव का खुलासा....
जमशेदपुर। झारखंड में गत 6 अक्तूबर को पोसैता स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से जिस रेलकर्मी उमेश का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उसकी अवैध संबंध के कारण हत्या की गयी थी। मनोहरपुर पुलिस ने चार दिन में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गयी सब्बल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बिरसा ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बिरसा का उमेश की चाची के साथ अवैध संबंध था। उमेश हमेशा इसका विरोध करता था। पुलिस टीम ने गनमोर निवासी आरोपी बिरसा को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल को पोसैता निवासी जावनी के घर की छत से बरामद कर लिया है।
मनोहरपुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउद किड़ो ने बताया कि आरोपी ने नाजायज संबंध का विरोध करने पर हत्याकांड को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चाची के साथ अवैध संबंध को लेकर मृतक उमेश और आरोपी बिरसा के बीच 4 व 5 अक्तूबर को झगड़ा हुआ था। 5 अक्तूबर की रात उमेश पोसैता आकर करीबन 9 बजे ड्यूटी के लिए निकला, तो रेल पटरी के पास पीसीसी सड़क पर आरोपी बिरसा उसके पीछे-पीठे करते हुए आया और पीछे से सब्बल से उसपर वार किया। उमेश गिर गया। इसके बाद आरोपी बिरसा ने उमेश के सिर, गले और चेहरे पर सब्बल से घोंप-घोंप कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसके शरीर को हिला-डुलाकर इत्मीनान किया कि उमेश की मौत हो गई है। इसके बाद उसने कंधे पर शव को उठाकर रेल पटरी के किनारे रख दिया। घटनास्थल के पास के एक गड्ढे में उसने सब्बल और खून लगे कपड़ों को धोया। फिर नहाया और जावनी के घर जाकर सब्बल को उसके घर की फूस की छत पर रख दिया। -
मैनपुर। उत्तरप्रदेश के मैनपुर क्षेत्र के गांव छिबकरिया निवासी ममता देवी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि अवैध संबंध के शक में पति ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने घटना का राजफाश कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ भोगांव अमर बहादुर ने इसकी पुष्टि की है।
सीओ भोगांव अमर बहादुर ने बताया कि छिबकरिया निवासी ममता देवी का शव पांच अक्टूबर को फंदे पर लटका मिला था। ममता देवी के पति का आरोप था कि गांव के निवासी रिकू द्वारा ममता के साथ छेडख़ानी की जाती थी। इसी से परेशान होकर ममता ने खुदकुशी की है। घटना की रिपोर्ट रिकू के खिलाफ छेडख़ानी और खुदकुशी के लिए विवश करने के आरोप में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि ममता की गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस ने अपनी छानबीन को आगे बढ़ाया तो ममता के पति आरोपी रामशरन के खिलाफ सुबूत मिलने शुरू हो गए। रविवार को पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सीओ भोगांव अमर बहादुर ने बताया कि आरोपित ने स्वीकार किया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के रिकू के साथ अवैध संबंध हैं। उसने पत्नी को हिदायत दी थी कि वह रिकू से बातचीत न करें, लेकिन पत्नी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा तो उसने पत्नी की हत्या करने का निर्णय लिया। घटना वाले दिन उसने पत्नी की हत्या करने के बाद घटना को खुदकुशी दर्शाने के इरादे से खुद ही फंदे पर लटका दिया था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। -
वायरल वीडियो में ऐसा भी...
कहते हैं कि लड़की की जब शादी तय होती है तो वह बेहद इमोशनल हो जाती है। अपने परिवार के प्रति प्रेम देखकर लड़की अपना घर छोड़कर नहीं जाना चाहती। हालांकि, जब शादी में विदाई का वक्त आता है तो परिवार से विदा लेते हुए दुल्हन फूट-फूटकर रोती है, उसे देखकर सभी की आंखें नम हो जाती है। फिलहाल, इससे उलट एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन नहीं दूल्हा फूट-फूटकर रो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपनी शादी वाले दिन एंट्री लेती है और अपनी खुशी जाहिर करने लिए खुशी से झूमकर नाचने लगती है। दुल्हन को देखने ही दूल्हे के आंख में आंसू आ जाता है। इमोशनल होकर दूल्हा अपनी दुल्हन को टकटकी निगाह से देखता ही रहता है। कुछ देर तक देखने के बाद वह रोने लग जाता है। दूल्हे के दोस्तों ने जब उसे रोते हुए देखा तो उसके करीब आकर हंसाने की कोशिश करने लगे।
दूल्हा लगातार रोता रहा, लेकिन अचानक जब दुल्हन ने देखा तो वो उसे मनाने के लिए उसके हाथ पकड़ लिए। फिर उसके आंसुओं को पोछा और फिर उसके साथ डांस करने लगी। यह देखकर वहां खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर विटी वेडिंग नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। -
चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में रविवार को लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाने के बारे में बार-बार बोले जाने से आक्रोशित 20 वर्षीय युवक ने पांच लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि करनाल के निलोखड़ी में शुक्रवार को एक शादी थी और जब यह घटना हुई तो कुछ मेहमान एक घर के बाहर खड़े थे। आरोपी ने अपनी कार इन लोगों पर चढ़ा दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए। बुटाना के एसएचओ कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि यह युवक अकसर लापरवाही से गाड़ी चलाता था और इलाके के निवासियों ने कई बार उसे सावधानी से गाड़ी चलाने को कहा था। उन्होंने बताया, ‘‘वह इस बात से गुस्सा हो गया। आरोपी अमन की आयु 20 वर्ष के आसपास है। शिकायत के अनुसार उसने लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी जो घर के बाहर खड़े थे। घटना में 40 वर्ष की आयु के आसपास की एक महिला और 50 वर्ष से अधिक उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोगों को चोटें आयी हैं।'' सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वह फरार है और हम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। -
मथुरा (उत्तर प्रदेश) ।जनपद में दिल्ली से रायबरेली जा रही एक कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में माता-पिता और पुत्री सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। छाता कोतवाली के प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मरने वालों की पहचान धर्मेंद्र, उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी मोहिनी और भांजी कुसुम के रूप में हुई है। वहीं हादसे में धर्मेन्द्र का बेटा अनिरुद्ध, साले अनीश, भांजा मोहित और पूजा बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुई पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
-
नागपुर । महाराष्ट्र में यहां एक मंदिर के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी के दौरान 53 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक महिला की पहचान वर्षा खोबरागडे के रूप में हुई है जो नवरात्रि उत्सव के लिए कोरडी देवी मंदिर के द्वार पर बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात थीं। वह अजनी पुलिस थाने में कार्यरत थीं। खोबरागडे की तबीयत खराब हो गयी और शनिवार सुबह करीब नौ बजे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- क्योंझर । ओडिशा विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन चरण माझी की कार पर रविवार को क्योंझर जिले में अज्ञात हमलावरों ने बम फेंके, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माझी और उनके सुरक्षा अधिकारी घटना में घायल नहीं हुए। हालांकि, उनकी कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि धमाका क्योंझर कस्बा थानांतर्गत मंडुआ इलाके में हुआ, जब भाजपा विधायक श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेकर घर लौट रहे थे। माझी ने प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके वाहन पर दो देसी बम फेंके। अधिकारी ने कहा कि विधायक और उनके सुरक्षा अधिकारी ने दोनों व्यक्तियों का पीछा किया, लेकिन वे वहां से भाग गए। आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले तथा क्योंझर से विधायक माझी ने कहा, ''मैं बैठक में भाग लेकर घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मेरी कार के आगे आए और मेरे वाहन पर दो बम फेंके। यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 50 मिनट पर हुई।'
- नोएडा । नकली पुलिसकर्मी बनकर तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना कासना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली निवासी सतीश चंद्र गुप्ता ग्रेटर नोएडा के कासना में अपने रिश्तेदार के घर आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्ता कासना बस स्टैंड पर खड़े थे तभी उन्हें कुछ लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया और कुछ दूर जाने के बाद खुद को पुलिसकर्मी बता कर उसके बैग की तलाशी ली और गुप्ता से 50हजार रुपए ले लिए। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
- हैदराबाद। तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में एक घर की दीवार गिरने से दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना कोठापल्ली गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हुई। ग्रामीणों ने सुबह इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी के भीतर की एक दीवार उस समय गिर गई, जब परिवार के सातों सदस्य सो रहे थे। घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य बच्चों को वहां से बाहर निकाला गया। इन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और इन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी से जब यह पूछा गया कि क्या दीवार बारिश की वजह से गिरी तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, दीवार प्रत्यक्ष तौर पर जर्जर स्थिति में थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि राज्य मंत्री सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। विज्ञप्ति में बताया गया कि अधिकारियों को गांवों में जर्जर स्थिति वाले मकानों और ढांचों की पहचान के निर्देश दिये गए हैं।
- बलिया । जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के पिपरा गांव में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने रविवार को 23 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया, ‘‘बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा गांव में रविवार दोपहर आरोपी आजम खान (25) अपने सामने घर में रह रही रवीना खातून (23) से मिला, बातचीत की और फिर उसे एक अवैध कट्टे से गोली मार दी। आरोपी आजम ने उसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई।'' घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्राप्त सूचना के अनुसार, आरोपी आजम का रवीना के साथ प्रेम संबंध था। वह रवीना से शादी करना चाहता था, लेकिन रवीना इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी आजम खान ने यह अपराध किया।
- नयी दिल्ली। भारतीय रेल के दक्षिण मध्य मंडल ने पहली बार लंबी दूरी की दो मालगाड़ियों ‘‘त्रिशूल'' और ‘‘गरुड़'' का सफलतापूर्वक परिचालन किया। भारतीय रेलवे ने रविवार को यह जानकारी दी। यह लंबी दूरी की मालगाड़ियों से दोगुना या कई गुना ज्यादा लंबी हैं और इनमें एक बार में बहुत ज्यादा माल की ढुलाई होने से क्षमता की कमी का समाधान होता है। रेलवे ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) पर पहली ऐसी ट्रेन ‘त्रिशूल' की लंबाई तीन मालगाड़ियों के बराबर है और इसमें 177 डिब्बे हैं। इस मालगाड़ी ने अपना सफर सात अक्टूबर को विजयवाड़ा मंडल के कोंडापल्ली स्टेशन से पूर्वी तट रेलवे के खुर्द मंडल तक के लिए शुरू किया। इसके बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने आठ अक्टूबर को गुंटाकल मंडल में रायचुर से सिकंदराबाद मंडल में मेंगलूरू तक ऐसी ही एक और मालगाड़ी ‘गरुड़' को रवाना किया। दोनों मालगाड़ियों में ताप विद्युत संयंत्रों के लिए कोयला की ढुलाई करने के वास्ते ऊपर से खुले हुए डिब्बे हैं। एससीआर भारतीय रेलवे के पांच प्रमुख माल ढुलाई वाले रेलवे में शामिल है। एससीआर की मालगाड़ियां कुछ मुख्य मार्गों जैसे कि विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा-गुडुर-रेनीगुंटा, बल्लारशाह-काजीपेट-विजयवाड़ा, काजीपेट-सिकंदराबाद-वाडी और विजयवाड़ा-गुंटूर-गुंटाकल पर चलती हैं।
- जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल और अनुसंधान को बढ़ावा देने से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत भारत में कृषि और कृषि उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव आया है, जो सरकार की विभिन्न पहलों से स्पष्ट है। सिंह ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। यह मोदी सरकार के तहत भारत में कृषि का सुनहरा दौर है और उनके नेतृत्व में कृषि में तकनीक के इस्तेमाल, अनुसंधान और नवाचार से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी।'' उन्होंने जम्मू में पांच दिवसीय उत्तर भारत क्षेत्रीय कृषि मेला 2021 के समापन समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री भारत में कृषि विकास के लिए गंभीर हैं, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो नए मंत्रालयों - जल शक्ति और कौशल विकास तथा नवाचार का गठन कृषि को बढ़ावा देने और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किया गया है।
- नयी दिल्ली ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक लगाये गए कोविड-19 रोधी टीके की खुराक की कुल संख्या रविवार को 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। को-विन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक टीके की 44 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ। देश ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने उसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाये जाने की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।







.jpg)


.jpg)















.jpg)
