- Home
- देश
- नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े कार्यक्रमों को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने के लिए सोमवार को एक नयी वेबसाइट शुरू की। यह वेबसाइट रक्षा सचिव अजय कुमार ने लॉंन्च किया।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘2022 के गणतंत्र दिवस समारोहों को प्रदर्शित करने के लिए, जो स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ--आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा, रक्षा मंत्रालय ने एक नयी वेबसाइट तैयार की है।'' कुमार ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस समारोहों से जुड़ी कई गतिविधियां देश भर में हुआ करती हैं और वेबसाइट इन कार्यक्रमों के लिए बहुत उपयोगी होगी। बयान में कहा गया है कि वेबसाइट में विशेष ई पुस्तिका, भारतीय स्वतंत्रता आदोलन पर ब्लॉग जैसी विशेषताएं होंगी।
-
नयी दिल्ली। भारतीय विधि सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रीता वशिष्ठ को विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव नियुक्त किया गया है। वशिष्ठ अब तक मंत्रालय के विधायी विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं और उन्होंने सोमवार को अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल ली। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जी नारायण राजू की मृत्यु के बाद मई की शुरुआत से विधायी सचिव का पद खाली पड़ा था। राजू के निधन के बाद, विधि सचिव अनूप मेंदीरत्ता विधायी विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। विधायी सचिव पर संसद में पेश किए जाने से पहले सरकार के प्रमुख विधायी प्रस्तावों का मसौदा तैयार करने और उन्हें मंजूरी देने की जिम्मेदारी होती है। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर रीता वशिष्ठ को बधाई दी।
रिजिजू ने ट्वीट किया, ''डॉ रीता वशिष्ठ को सचिव, विधायी विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। एक टीम के रूप में उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। - मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मोटरसाइकिल की सड़क पर खड़ी रेत से लदी एक भैंसागाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। चोसाना पुलिस चौकी प्रभारी सामी पाल अत्री ने बताया कि पीड़ितों की पहचान रामपाल और चंद्रपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चोसाना-गंगोह मार्ग पर हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक के बीच टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई,जिससे कार में सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ माह का एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पांचों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस का कहना है कि संभवतः चालक को झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
- लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राज्य की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार पर मंगलवार को हमला करते हुए कहा कि आवाज उठाने वाले लोगों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया लगातार हिंसात्मक और दमनकारी है।कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ दौर पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और पूछा कि वह लखीमपुर खीरी उन परिवारों से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं, जिनके बेटों की ‘‘बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई’’ और जहां हेलीकॉप्टर से जाने में यहां से सिर्फ 15 मिनट लगते हैं।योगी सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान सत्ता में बने रहने के लिए प्रचार और जनसंपर्क पर केन्द्रित है।’’प्रियंका गांधी ने राज्य के वैश्विक महामारी से निपटने को लेकर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार मददगार बनने के बजाय हमलावर बन गई है ।’’प्रियंका को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाते वक्त रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था। वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने के बाद वहां जा रहीं थी।गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने को गैरकानूनी कदम करार देते हुए मंगलवार को कहा कि तथ्यों से साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपना कानून चल रहा है।पूर्व गृह मंत्री ने एक बयान में कहा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने से जुड़े तथ्य और हालात यह साबित करते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है... उन्हें हिरासत में लिया जाना और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गैरकानूनी और सत्ता का दुरुपयोग है। चिदंबरम के मुताबिक, गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी ने उन्हें (प्रियंका) बताया कि उनको दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस धारा के तहत गिरफ्तार किसी व्यक्ति को 24 घंटे से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जा सकता, जब तक कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से कोई आदेश नहीं आया हो। उन्होंने दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी दंड प्रक्रिया संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन है। कांग्रेस नेता ने कहा, किसी भी महिला को शाम के बाद और सूर्योदय से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। जबकि प्रियंका गांधी को भोर में 4.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उनको एक पुरुष अधिकारी ने गिरफ्तार किया, जो गैरकानूनी है।चिदंबरम ने आरोप लगाया, ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मतलब श्री आदित्यनाथ का कानून और श्री आदित्यनाथ की व्यवस्था है। यह भी प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस कानून का पालन नहीं कर रही है, बल्कि श्री आदित्यनाथ के कानून और श्री आदित्यनाथ की व्यवस्था के अनुसार चल रही है।लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 30 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। जाने माने उर्दू शायर डॉ ताबिश मेहदी को नौ नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के मौके पर ‘अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन नौ नवंबर को दिल्ली के कॉन्सिट्यूशल क्लब में आयोजित एक समारोह में महेदी के साथ ही उर्दू व हिंदी के अन्य विद्वानों को भी सम्मानित करेगा। संगठन के अध्यक्ष डॉ सैयद अहमद खान ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नौ नवंबर को प्रख्यात उर्दू शायर अल्लामा इकबाल की जयंती के मौके पर विश्व उर्दू दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल ‘उर्दू के विकास' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ 100 लोगों को शिरकत करने की अनुमति है। डॉ खान ने बताया मेहदी के अलावा नाटककार आफताब हसनैन, लेखक डॉ शम्स बदायूनी और पत्रकार कौशल शर्मा समेत अन्य को भी सम्मानित किया जाएगा।
- चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने गैर भाजपा शासित 11 राज्यों और गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का विरोध करने और शिक्षा में ‘‘राज्यों की प्रधानता'' बहाल करने में सहयोग मांगा है। यह जानकारी सोमवार को राज्य सरकार ने दी। साथ ही स्टालिन ने समर्थन जुटाने के लिए इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क करने के काम में अपनी पार्टी के सांसदों को लगाया है। अपने समकक्षों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने नीट का विरोध करने के रुख को दोहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा स्पष्ट रुख है कि नीट शुरू करने की केंद्र सरकार की पहल संघीय ढांचे के विपरीत है और राज्य सरकारों के अधिकारों को कम कर संवैधानिक संतुलन कायम रखने का उल्लंघन है।'' स्टालिन ने एक अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकारों को अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए दबाव बनाना चाहिए ताकि अपने उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया के बारे में वे निर्णय कर सकें। यह पत्र सोमवार को मीडिया को उपलब्ध हुआ।
- कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण कार पलट गई और सड़क के किनारे ढलान में गिर पड़ी लेकिन चालक उसमें से निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 65 वर्षीय मदनलाल बैरवा और 30 साल के लोकेश उर्फ गोलू के तौर पर हुई है। दोनों कोटा के रहने वाले थे। क्षेत्र निरीक्षक मनोज सिंह सिरवाल ने बताया कि कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी जिसकी वजह से बैरवा और लोकेश दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना कोटा-बारां राजमार्ग पर उद्योगनगर थाना क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव के पास हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद कार भी पलट गई और सड़क के किनारे ढलान में गिर पड़ी। कार चालक मौके से भाग गया लेकिन गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और कार चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सिरवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
- मथुरा। कन्याकुमारी से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही तिरुक्कुरल एक्सप्रेस में रविवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन के आउटर पर चलती ट्रेन से अज्ञात लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। मथुरा में स्टॉपेज न होने के कारण महिला यात्री ने निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया।जिस समय यह वारदात हुई उस समय उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार मथुरा से पलवल एवं मथुरा से कीथम के बीच डाली जा रही रेलवे लाइनों के कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे हुए थे। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) मोहम्मद मुश्ताक ने फोन पर बताया कि मथुरा में आउटर पर खड़ा युवक तिरुक्कुरल एक्सप्रेस में सवार महिला के गले से जंजीर तोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में चेन तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का खुलासा करने के लिए रेलवे एसओजी, सर्विलांस और थाना के प्रभारी निरीक्षक की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं, जो अपने स्तर से लुटेरे की खोज में जुट गई हैं। उन्होंने बताया, दिल्ली से रिपोर्ट मंगवाकर मथुरा जीआरपी थाने में दर्ज कराई जा रही है।
- नयी दिल्ली। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे पूर्व नौकरशाह और शिक्षाविद शक्ति सिन्हा का सोमवार को निधन हो गया। राजनीतिक नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सिन्हा के आकस्मिक निधन पर शोक और दुख व्यक्त किया और एक रणनीतिक विचारक के रूप में और सार्वजनिक नीति में उनके योगदान को याद किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सचिव अजय सिंह ने ट्वीट किया, “जीवन कितना क्षणभंगुर है। कल ही शक्ति सिन्हा जी से मुलाकात की और एक लंबी और समृद्ध बातचीत हुई। अब वह नहीं रहे। बेहद व्यथित!” भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि सिन्हा गवर्निंग बोर्ड ऑफ इंडिया फाउंडेशन के सदस्य थे और आज दोपहर लेह में एक सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे। उन्होंने ट्वीट किया, “एक विनम्र और सरल लेकिन विद्वान और बौद्धिक व्यक्ति... एक बड़ी क्षति। गहरी संवेदना। ओम।” सिन्हा 1979 बैच के आईएएस अधिकारी थे । वह नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) के पूर्व निदेशक भी थे। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने ट्वीट किया, “प्रेस क्लब ऑफ इंडिया पूर्व नौकरशाह और तीन मूर्ति में नेहरू मेमोरियल लाइब्रेरी एंड म्यूजियम के पूर्व निदेशक, शिक्षाविद और लेखक शक्ति सिन्हा के असामयिक निधन से स्तब्ध है। सिन्हा कुछ दिन पहले ही पीसीआई में हुई एक चर्चा में शामिल हुए थे। हम उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।” सिन्हा ने 1996-1999 के दौरान वाजपेयी के साथ मिलकर काम किया और ‘वाजपेयी: द इयर्स दैट चेंजेड इंडिया' शीर्षक से एक संस्मरण लिखा था।
- लखनऊ। प्रांतीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में कल से भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक बनी हुई है। लखनऊ स्थित मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया, ‘‘सोमवार को उनकी स्थिति में सुधार देखा गया। उनके ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत कम हुई है। उनके पेशाब के संक्रमण में भी कमी आयी है। उनकी स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। उन्हें अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलोजी विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में रखा गया है।'' महंत (84) को ऑक्सीजन स्तर कम होने और सांस फूलने की शिकायत के बाद रविवार को अयोध्या से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। महंत गोपाल दास के सहयोगी कमल नयन दास ने रविवार को बताया था कि सुबह महंत की तबीयत बिगड़ने पर अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल भेजा गया। मठ मनीराम छावनी के निवासी नयन दास ने बताया था कि ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के अलावा, गोपाल दास सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं और उन्हें बहुमूत्र की समस्या भी है। उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टरों ने महंत गोपाल दास को कुछ समय के लिए अपनी निगरानी में रखा लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेज दिया। महंत नृत्य गोपाल दास पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण के बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला था।
- बलिया । बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव के पास रविवार देर शाम कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार हरेंद्र शर्मा (45) तथा राम इकबाल शर्मा (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार चिकित्सक डॉक्टर सत्य गुरुदयाल सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
- मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) की ओर से सोमवार को कहा गया कि उसका घरेलू यात्री टर्मिनल टी1 20 अक्टूबर को आधी रात से पुनः खोला जाएगा। निजी हवाई अड्डा संचालक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गोएयर, एयर एशिया इंडिया, स्टार एयर और ट्रू जेट, 20 अक्टूबर आधी रात से टर्मिनल टी1 से अपनी सभी घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करेंगे। हालांकि, इंडिगो की कुछ उड़ानें 31 अक्टूबर से बहाल होंगी और ज्यादातर उड़ानें टी2 से परिचालित होंगी तथा बेस उड़ानें टी1 से परिचालित होंगी। देश में कोरोना वायरस जनित महामारी की दूसरी लहर के बाद अप्रैल के मध्य में मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने टी1 से उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी थीं और सभी सेवाएं टी2 से परिचालित हो रही थीं। बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि के चलते सीएसएमआईए टी1 पर 20 अक्टूबर से घरेलू उड़ान सेवाएं बहाल कर रहा है। टी1 पर प्रतिदिन लगभग 156 उड़ानें परिचालित होंगी जबकि टी2 पर 396 उड़ानों का परिचालन होगा।
- उमरिया । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) भारती जाट ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम अमड़ी के पास तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की लापरवाही से अंधा मोड़ पर पलट गयी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में रवि बैगा और दुर्गा बैगा की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों करीब 35 साल के थे।
- नयी दिल्ली। डेनमार्क के प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण आगामी शनिवार को ‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह' आयोजित नहीं होगा। सोमवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यह समारोह 16 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच फिर से शुरू होगा। बयान में कहा गया है, ‘‘डेनमार्क के प्रधानमंत्री की राजकीय यात्रा के कारण इस शनिवार (9 अक्टूबर, 2021) को चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच करेंगे और घटना में मारे गए चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। लखीमपुर खीरी में हिंसा में किसानों की मौत के बाद उप्र शासन के अधिकारियों और किसानों के बीच समझौता हो गया है और उनकी सभी मांगे मान ली गयी हैं।अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया, "किसानों के बीच समझौते के तहत लखीमपुर में मारे गये चार किसान परिवारों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को स्थानीय स्तर पर योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। किसानों की मांग पर मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायधीश से करायी जायेंगी।' उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर पूरे मामले की प्रभावी जांच जल्द से जल्द करायी जायेंगी।लखीमपुर में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घायलों को मुआवजा, नौकरी और आर्थिक मदद देने के सरकार के फैसले की घोषणा की । लखीमपुर में संवाददाता सम्मेलन में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में दोषी कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से समझौते के बाद अब मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और धार्मिक रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। कुमार ने कहा, "अधिकारी किसानों के अन्य मुद्दों को हल करने के लिए किसानों की एक समिति के संपर्क में रहेंगे।"
- मुंबई। महाराष्ट्र में 18 महीने से अधिक समय बाद स्कूल परिसर में पांचवी से 12वीं के छात्रों की कक्षाएं सोमवार से आखिरकार शुरू हो गईं।राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर कक्षाएं अभी तक ऑनलाइल आयोजित की जा रही थीं। अब केवल उन्हीं इलाकों में स्कूल खुले हैं, जहां कोविड-19 के मामले कम है।महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में स्कूल परिसर में कक्षाएं शुरू होने की पिछले महीने घोषणा की थी और सरकार ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की थी।मंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ आज राज्य भर में स्कूल खुलने पर सभी अभिभावकों और छात्रों को शुभकामनाएं। हम आशा करते हैं कि आप एक सुरक्षित माहौल में अपने पहले दिन का आनंद लेंगे।’’महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में पांचवी से 12वीं कक्षाओं और शहरी इलाकों में आठवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुले हैं। ग्रामीण इलाकों में पहली से चौथी कक्षा और शहरी इलाकों में पहली से सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खुले।महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने स्कूलों परिसर में कक्षाएं फिर से शुरू करने से पहले, स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को एक बैठक भी की थी।बैठक के बाद गायकवाड़ ने ट्वीट किया था, ‘‘ स्कूल परिसर में कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय बनाए रखने की जरूरत है। हम छात्रों को एक अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’सरकार की एसओपी के अनुसार, स्कूलों में शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। छात्रों को परिसर में कक्षाओं में शामिल होने के लिए अभिभावकों से सहमति पत्र लाना होगा।
-
गुना। पति की मनपसंद भटे की सब्जी न बनने को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने सब्जी बनाने से मना किया तो पति ने उस पर चाकू से वार कर डाला। हमले में महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। नानाखेड़ी धनिया मंडी के पीछे रहने वाली रामबती (24) पत्नी सोनू रविवार देर रात अपने देवर के साथ कैंट थाने पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि शाम को वह घर पर ही थी। उसका पति मजदूरी करता है। शाम को वह मजदूरी करके वापस आया और बोला कि भटे की सब्जी बना ले। आज भटे की सब्जी खाने का मन है। महिला ने कहा कि भटे की सब्जी बनाने के लिए तेल नहीं है। बिना तेल के भटे की सब्जी नहीं बन पाएगी। जो सब्जी बनी है वही खानी पड़ेगी। इसी बात पर महिला का पति आरोपी सोनू नाराज हो गया और महिला से गाली-गलौच करने लगा। महिला ने गाली देने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। उसने पास में ही रखा चाकू उठाया और महिला पर हमला कर दिया। चाकू सीधा महिला की हथेली में लगा। इससे चोट आकर खून निकलने लगा। महिला चिल्लाई तो मकान मालिक और उसके रिश्तेदारों ने बीच-बचाव किया। महिला ने अपने देवर के साथ कैंट थाने पहुंचकर शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध गाली-गलौच और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। -
कारोबारी की हत्याकांड का खुलासा, हिरासत में आरोपी पति-पत्नी
इंदौर। टायर कारोबारी की जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिर कपड़े उतारकर शव को खाई में फेंक दिया गया। हत्या के पीछे का कारण नौकरानी से अवैध संबंध बताया जा रहा है।
एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपी नौकरानी और उसके आरोपी पति ने कारोबारी को मिलने के लिए बुलाया था। फिर उसे बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए, जहां सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के गले में रस्सी बांधकर डेढ़ सौ मीटर घसीटकर खाई में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दंपती को हिरासत में लिया है।
एएसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार इंदौर के कैलाशपुरी बंगाली कॉलोनी स्थित घर से अशोक कुमार वर्मा (53) तीन दिन पहले दुकान के लिए निकले थे। वह घर से बैग में रुपए भर कर निकले थे। परिवार वालों को बताया था कि वे प्रॉपर्टी का सौदा करने जा रहे हैं। इसके बाद उनका पता नहीं चला। परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एएसपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सिमरोल के जंगल की खाई में शव पड़े होने की सूचना दी। शिनाख्त की गई तो व्यापारी अशोक वर्मा का नाम सामने आया। शव देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि वह 2 से 3 दिन पुराना है। शव से डेढ़ सौ मीटर दूर व्यापारी के कपड़े मिले है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो देवास नाका के पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कारोबारी अपनी कार पार्किंग करते दिखे। इसके बाद वह महिला आरोपी ब्रजेश (28) और उसके पति आरोपी राजकुमार (30) के साथ बाइक से जाते दिखे। पुलिस ने इस फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी ब्रजेश को पकड़ा। उसने हत्या करने की बात स्वीकार की।
एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपी राजकुमार ने बताया कि 2015 में उसने अशोक की दुकान पर नौकरी की थी। इस दौरान उसकी पत्नी आरोपी ब्रजेश कारोबारी के घर पर काम करती थी। इस दौरान दोनों में संबंध बन गए। जब इसकी जानकारी आरोपी राजकुमार को लगी तो उसने नौकरी छोड़ दी और पत्नी को लेकर सागर चला गया।
इधर, कारोबारी अशोक मोबाइल पर आरोपी महिला ब्रजेश के संपर्क में था। लॉकडाउन के बाद जब आरोपी राजकुमार अपनी पत्नी के साथ वापस लौटा तो अशोक दोबारा आरोपी महिला ब्रजेश पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसकी जानकारी आरोपी महिला ब्रजेश ने अपने पति आरोपी राजकुमार को दी। फिर दोनों ने अशोक को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी महिला ब्रजेश ने अपने पति के काम के लिए कुछ रुपए की बात अशोक से की थी। अशोक को कारोबार की बात कहकर बुलाया और जगह दिखाने ले गए थे। व्यापारी अशोक के लापता होने पर दुकान के कर्मचारी मांगीलाल ने जब उनके दोनों नंबर पर कॉल किया, तो दोनों बंद आए। मांगीलाल ने इसके बाद व्यापारी अशोक की पत्नी मीना को मामले की जानकारी दी। अशोक की दो बेटियां हैं, जबकि बेटा सुमित अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। शनिवार को बेटी निशा ने लसूडिय़ा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। वह घर से रुपए लेकर किसी प्रॉपर्टी का सौदा करने निकले थे। इसके बाद से उनके पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। पुलिस इन रुपयों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
--
-
मेरठ। यूपी के मेरठ में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर बेटे को छोड़कर लौट रहा बिजनौर निवासी एक परिवार की ब्रेजा कार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास ट्रक से टकरा गई। जिसमें 4 महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। सभी बिजनौर और नजीबाबाद के रहने वाले थे। इस हादसे में छह माह का एक बच्चा जिंदा बच गया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जिला बिजनौर के मोहल्ला मालिवाला निवासी 28 वर्षीय ताजिम पुत्र अरमास रविवार रात में परिवार के अन्य चार सदस्यों के साथ ब्रेजा कार से दिल्ली ऐयरपोर्ट पर परिवार के युवक को छोडऩे गया था। सुबह के समय सभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से होते हुए बिजनौर के लिए आ रहे थे। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले ही सड़क पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। जिससे तेज धमाके की आवाज आसपास सुनाई दी। टोलकर्मी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने लोगों की मदद से मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को कार की खिड़की काटकर निकाला तब तक कार सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और एक 11 साल की बच्ची है। वहीं, नाजिम का 6 माह के बेटे उमेर की सांसे चल रही थी। उसे तुरंत एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर अधिकारी भी पहुंच गए। हादसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी लोग बिजनौर और नजदीबाबाद निवासी थे। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। -
कोटा (राजस्थान)। कनिष्ठ अधिकारी के साथ दो साल तक बलात्कार करने के आरोप में श्रम आयुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कोटा शहर पुलिस ने जिले के श्रम आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित एक कनिष्ठ महिला अधिकारी का बलात्कार और यौन शोषण करने के सिलसिले में संयुक्त श्रम आयुक्त को गिरफ्तार किया है।
पीडि़ता ने इस साल 12 जुलाई को इस संबंध में कोटा के पुलिस अधीक्षक (सदर) के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी। इस सिलसिले में शहर के नयापुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। डीएसपी और क्षेत्राधिकारी भागवत सिंह हिंगाड ने बताया कि जांच शुरू करके आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी फिलहाल जोधपुर में पदस्थापित हैं और उन्होंने कोटा में 2019 से 2020 तक अपनी पदस्थापना के दौरान उक्त अपराध किया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए जोधपुर से कोटा तलब किया गया था, उसके बाद गिरफ्तार किया गया। महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की धमकी देकर दो साल तक उससे बलात्कार किया और उसका यौन शोषण किया। -
पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे में एक खेल परिसर में 14 वर्षीय एक खिलाड़ी से कथित तौर पर छेडख़ानी करने को लेकर एक बैडमिंटन कोच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई, जब 36 वर्षीय आरोपी ने लॉकर रूम में पीडि़ता का पीछा किया, जहां वह खेल के बाद 'शटल कॉक' रखने गई थी। हिंजेवाडी पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले बातचीत की, फिर उसने पीडि़ता का हाथ पकड़ लिया और जब खिलाड़ी ने बाहर जाने की कोशिश की, तब उसे नहीं निकलने दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कोच पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम प्रावधानों के तहत आरोप दर्ज किये गये हैं। -
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन जिले की डकोर कोतवाली क्षेत्र के खरका गांव में रविवार को खेत में काम करते समय करंट लगने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी जबकि उनकी बहू बुरी तरह झुलस गई जिसका इलाज चल रहा है। डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि खेत में काम करते समय विनय कुमार राजपूत (30) को अचानक करंट लग गया। उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां शिवकली (58) और विनय की पत्नी भी करंट की चपेट में आ गयीं। उन्होंने बताया कि बुरी तरह से झुलसे तीनों लोगों को परिजन सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान विनय कुमार और उसकी मां शिवकली की मौत हो गयी। विनय की पत्नी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। एसएचओ ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। -
मुजफ्फरनगर। दिवाली से पहले पटाखों के अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक गांव में छापा मारा और पांच क्विंटल बारूद और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि कैराना थाना क्षेत्र के मावी गांव में मारे गए छापे के दौरान दो आरोपियों अनुज कुमार और गुलशन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पटाखों में 24 कार्टन स्प्रिंकलर और चार कार्टन बम शामिल हैं। एक अक्टूबर को एक इमारत में आग लग गई थी जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और इतने ही जख्मी हो गए थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शामली पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में इमारत के दो मालिकों समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)




















.jpg)
