- Home
- देश
- लखनऊ,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर की सुबह लखनऊ आएंगे और ‘आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन करेंगे। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आधारित कार्यक्रम का पांच अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे उद्घाटन करेंगे। टंडन ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के सभी राज्यों के नगर विकास मंत्रियों और प्रमुख अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है तथा कई राज्यों के मंत्रियों व अधिकारियों के आने की सहमति भी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न विषयों पर सेमिनार और वेबिनार होंगे। मंत्री ने बताया कि 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि परियोजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे और आजादी के 75वें वर्ष में 75 नई आवासीय तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विभिन्न शहरी मिशन (अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगाा। नगर विकास मंत्री ने बताया कि मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश की 4737 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पांच अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा आवास सुधार और उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनाई गई रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।
- दुबई । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई एक्सपो 2020 में आने का निमंत्रण स्वीकार करेंगे। यह एक्सपो एक अक्टूबर से शुरू हुआ है और छह महीने तक चलेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस छह महीने की अवधि के दौरान दुबई की यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएगा।" एक्सपो 2020 दुबई में भारत का ‘‘इंडियन पवेलियन'' कोविड के बाद की दुनिया में पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत के पुनरुत्थान का प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शनी के इस मंडप में न केवल जीवंत भारतीय संस्कृति और इसके विगत की झलक होगी बल्कि इसमें देश के वर्तमान में इसकी क्षमताओं और अवसरों का इस तरह प्रदर्शन किया जाएगा जिससे पता चल सके कि देश घरेलू एवं विदेशी निवेशक का वैश्विक केंद्र है।
- नयी दिल्ली। यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में प्रदर्शित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफों के तौर पर मिले 1000 से ज्यादा सामान के लिए एक ई-नीलामी में बोली लगाई जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस साल लगभग 1,348 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की जा रही है। इनमें तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में दिए गए उपकरण शामिल हैं। नीलामी से प्राप्त रकम नमामि गंगे परियोजना के लिए दी जाएगी। यह प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों की ई-नीलामी का तीसरा दौर है और 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जा रहा है। रेड्डी ने कहा, “नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उन्हें मिलने वाले सभी उपहारों की नीलामी करने का फैसला किया है। ई-नीलामी से प्राप्त आय नमामि गंगे के माध्यम से देश की जीवन रेखा गंगा के संरक्षण के नेक काम की ओर जाएगी। प्रधानमंत्री ने अक्सर गंगा को भारत के सांस्कृतिक गौरव और आस्था के प्रतीक के रूप में वर्णित किया है।” उन्होंने कहा, “एक अक्टूबर तक 1,081 वस्तुओं के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं और स्मृति चिन्ह नई दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में प्रदर्शित हैं।” केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रेड्डी ने दीर्घा का अवलोकन किया और कैनवास पर महात्मा गांधी के चश्मे का चित्र भी बनाया जो उनकी सादगी को प्रदर्शित करता है और चित्र के परिचय (कैप्शन) के तौर पर 152वीं जयंती पर “स्वच्छता” लिखा। मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि मंत्री के साथ संस्कृति सचिव गोविंद मोहन, राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा के महानिदेशक अद्वैत गडनायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने उन सभी लोगों को प्रोत्साहित किया जो देश की जीवन रेखा के संरक्षण में योगदान देने की भावना रखते हैं। रेड्डी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अक्सर गंगा को देश के सांस्कृतिक गौरव और आस्था का प्रतीक बताया है। उत्तराखंड के गौमुख में नदी के उद्गम स्थल से लेकर पश्चिम बंगाल में समुद्र में मिल जाने तक यह शक्तिशाली नदी देश की आधी आबादी के जीवन को समृद्ध बनाती है।
- नयी दिल्ली। आरएसएस से संबंधित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में छात्रों को जानकारी देने के मकसद से 150 हेल्पलाइन नंबर शुरू किये हैं। संगठन की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।एबीवीपी के अनुसार, उसकी ओर से हर कॉलेज के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। केंद्रीकृत हेल्पलाइन नंबर 011-27662725 है, जबकि व्हाट्एसएप नंबर 9818459062। इससे एक दिन पहले कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने भी प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया था।
- नीमच (मप्र),। मध्य प्रदेश के नीचम जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये।नीमच के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) एस एल शाक्य ने रविवार को बताया कि ये घटनाएं जिले के लोद एवं जीरन गांवों में शनिवार को घटीं। उन्होंने कहा कि लोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है एवं दो लोग घायल हुए हैं, जबकि जीरन गांव में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक राजस्थान का रहने वाला था। शाक्य ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- अलीबाग। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज का ‘भौगोलिक संकेतक' (जीआई) मिल गया है जिससे उसे अनोखी पहचान मिली है एवं उसके लिए व्यापक बाजार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अलीबाग के सफेद प्याज का 1983 में ही आधिकारिक गजट में उल्लेख किया गया था । उन्होंने बताया कि कि इस प्याज में औषधीय गुण हैं एवं उसका हृदय रोग , कॉलेस्ट्रॉल नियंत्रण एवं इंसूलिन निर्माण में उपयोग किया जाता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यहां के कृषि विभाग और कोंकण कृषि विश्वविद्यालय ने 15 जनवरी, 2019 को जीआई आवेदन दिया था । इस साल 29 सितंबर को पेंटेंट पंजीयक के मुंबई कार्यालय में प्रस्ताव की जांच की गयी थी और अलीबाग के सफेद बाग को जीआई टैग देने का फैसला किया गय था।'' उन्होंने बताया कि इस फसल से प्रति एकड़ करीब दो लाख की औसत आमदनी होती है।
- गोरखपुर (उप्र)। गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में शराब की दुकान के एक विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने बताया कि शराब की दुकान के विक्रेता मनीष प्रजापति की कथित हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि शराब के भुगतान को लेकर कुछ बदमाशों ने प्रजापति को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था और इस मामले में 14-15 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युवराज पांडे उर्फ एकांश पांडे, दीपू तिवारी और अभिषेक कश्यप के रूप में हुई है। ये सभी गोरखपुर के सिंघडिय़ा के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना इलाके में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने से हुई मौत के 72 घंटे बाद गुरुवार की रात को इसी थाना क्षेत्र में स्थित शराब की 'मॉडल शॉप' (ऐसी दुकान जहां बैठकर शराब पीने की भी अनुमति रहती है) में एक कथित हिस्ट्रीशीटर के भाई को मुफ्त में शराब देने से मना करने पर एक विक्रेता सह वेटर मनीष प्रजापति को आरोपियोंं ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था।----
- शाहजहांपुर (उप्र) । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक गांव में रहने वाले दो युवकों ने कथित रूप से एक युवती की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी), नगर संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि थाना सदर बाजार अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शिकायत की कि गांव के ही दबंग युवकों ने उसकी फोटो खींच ली। आरोपियों ने फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और पीड़िता को ब्लैकमेल कर वे कई बार रकम ऐंठ चुके हैं। अधिकारी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि युवती को आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वे उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे। पीड़िता ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि गांव के ही इन दबंग युवकों के चलते उसने परास्नातक के द्वितीय वर्ष में प्रवेश नहीं लिया। वह छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाती थी, लेकिन आरोपियों के डर से उसने वह भी छोड़ दिया है तथा अब वह अपना घर छोड़कर रिश्तेदार के यहां रह रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
- चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी , मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है । चाईबासा के जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी इडुक डुंगडुंग ने बताया कि जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने एक बच्चे सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि यह वारदात शुक्रवार की रात की है और मरने वालों की पहचान ओनामू खंडैत, उसकी पत्नी मनी, भाई गोबरू और उनके बच्चे के रूप में की गयी है। अधिकारी ने बताया कि यह हत्या तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार चारों के शव गांव के पास के धान के खेत से बरामद किये गये।उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है ।
- भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मानसून के मध्य प्रदेश से विदा होने की उम्मीद है, जो कि मानसून की सामान्य प्रस्थान तिथि से कम से कम दस दिन आगे है। मध्य प्रदेश में इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून 10 जून को आया था। आईएमडी, भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने शनिवार को बताया, ‘‘इस महीने के दूसरे सप्ताह से मानसून मध्य प्रदेश में थमना शुरू हो जाएगा।'' उन्होंने कहा कि इस बार यह थोड़ा लंबा खिंच गया क्योंकि यह आम तौर पर जून के पहले दिन शुरू होता है और सितंबर के आखिरी दिन समाप्त होता है। वर्तमान में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश पर साहा ने कहा कि ऐसा वातावरण में नमी और कुछ अन्य स्थानीय कारकों के कारण हुआ है। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश में खंडवा शहर में सबसे अधिक 103 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच इलाके में सबसे अधिक 6.5 मिमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मध्यप्रदेश के खंडवा, इंदौर, बैतूल, बुरहानपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और धार जिलों में भी बारिश हुई। इस तरह पूर्वी मध्य प्रदेश में सिवनी के अलावा सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पन्ना और सीधी जिलों में बूंदाबांदी हुई। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों में बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के एक अन्य वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जी डी मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस मानसून में राज्य में औसत से थोड़ी अधिक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि एक जून से बृहस्पतिवार सुबह तक राज्य में 940.6 मिलीमीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले इस बार 945.2 मिमी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि श्योपुर जिले में 100 प्रतिशत अधिक बारिश हुई जबकि गुना और शिवपुरी जिलों में औसत से क्रमश: 84 और 62 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के उत्तरी हिस्से के तीन जिलों में मानसून के दौरान अधिक बारिश हुई। विशेषकर ग्वालियर और चंबल संभाग पिछले महीने बाढ़ से प्रभावित हुए थे। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने कहा कि कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई जबकि नौ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले में औसत से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई जो प्रदेश में सबसे कम है। यहां 1046.3 मिमी औसत के मुकाबले अब तक केवल 644.8 मिमी बारिश हुई है। मिश्रा ने कहा कि भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर सहित 31 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश तथा राज्य के पश्चिमी भाग में 15 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
- बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति ने एकतरफा प्रेम में एक युवती को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली। युवती की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह थाना नूरपुर के मिर्जापुर ढीकली गांव में आरोपी गौरव त्यागी (40) ने किसी बात पर नाराजगी के बाद युवती (21) को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी त्यागी ने घर आकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। सिंह ने बताया कि कि युवती अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
- एटा । उत्तर प्रदेश के एटा के थाना जलेसर में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस कर्मियों को मामले की जानकारी तब हुई जब हेड कांस्टेबल शनिवार सुबह गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने नहीं पहुँचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी जलेसर नासिर अली ने बताया कि शुक्रवार रात हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह (59) ने थाना परिसर में सरकारी आवास में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद सात दशक में भी देश की बड़ी आबादी तक नल से जल पहुंचाने की ‘‘विफलता'' के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए नहीं हो सका क्योंकि तत्कालीन नीति निर्मातओं ने बिना पानी की जिंदगी के दर्द का एहसास नहीं था। केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन पर ग्राम पंचायत और पानी समितियों या ग्रामीण जल और स्वच्छता समितियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दावा किया कि आजादी के बाद के सात दशकों में हर घर जल पहुंचाने के लिए जो काम हुआ था, सिर्फ पिछले दो साल में उससे भी ज्यादा काम उनकी सरकार ने करके दिखाया है। इस अवसर पर उन्होंने पानी की प्रचुरता में रहने वाले देश के हर नागरिक से पानी बचाने के ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए निश्चित तौर पर लोगों को अपनी आदतें भी बदलनी ही होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत सी ऐसी फिल्में, कहानियां और कविताएं हैं जिनमें विस्तार से यह बताया जाता है कि कैसे गांव की महिलाएं और बच्चे पानी लाने के लिए मीलों दूर चलकर जा रहे हैं और इन्हें देखकर कुछ लोगों के मन में गांव का नाम लेते ही यही तस्वीर उभरती है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बहुत कम ही लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों को हर रोज किसी नदी या तालाब तक क्यों जाना पड़ता है? आखिर क्यों नहीं पानी इन लोगों तक पहुंचता? मैं समझता हूं, जिन लोगों पर लंबे समय तक नीति-निर्धारण की जिम्मेदारी थी, उन्हें ये सवाल खुद से जरूर पूछना चाहिए था। लेकिन यह सवाल पूछा नहीं गया।'' पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय के नीति-निर्माताओं ने पानी की किल्लत नहीं देखी थी और बिना पानी की जिंदगी का दर्द क्या होता है, उन्हें पता ही नहीं था, क्योंकि उनके घरों में, स्विमिंग पूल में पानी ही पानी होता था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों ने कभी गरीबी देखी ही नहीं थी। इसलिए गरीबी उनके लिए एक आकर्षण रही। साहित्य और बौद्धिक ज्ञान दिखाने का जरिया बन गया। इन लोगों ने एक आदर्श गांव के प्रति मोह होना चाहिए था लेकिन यह लोग गांव के अभावों को ही पसंद करते थे।' प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से लेकर वर्ष 2019 तक देश में सिर्फ तीन करोड़ घरों तक ही नल से जल पहुंचता था और 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से पांच करोड़ घरों को पानी के संपर्क से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के लगभग 80 जिलों के करीब सवा लाख गांवों के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। यानी पिछले सात दशकों में जो काम हुआ था, आज के भारत ने सिर्फ दो साल में उससे ज्यादा काम करके दिखाया है। वह दिन दूर नहीं नहीं जब किसी बहन बेटी को पानी भरने के लिए रोज रोज दूर-दूर तक पैदल नहीं जाना होगा।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास में पानी की कमी बाधा ना बने, इसके लिए काम करते रहना सभी का दायित्व है और यह सभी के प्रयास से ही संभव है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के प्रति भी हम जवाबदेह हैं। पानी की कमी से हमारे बच्चे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ना लगा पाएं और उनका जीवन पानी की किल्लत से ही निपटने में बीत जाए, यह हम नहीं होने दे सकते। इसके लिए युद्धस्तर पर काम करते रहना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश के किसी हिस्से में टैंकरों व ट्रेनों से पहुंचाने की नौबत ना आए।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन की दृष्टि सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है बल्कि यह विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा आंदोलन है। उन्होंने कहा, ‘‘यह गांवों और महिलाओं द्वारा चलाए जाना वाला आंदोलन है। इसका मुख्य आधार, जनआंदोलन और जनभागीदारी है।'' प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जल जीवन मिशन एप और राष्ट्रीय जल जीवन कोष की भी शुरुआत की।इस एप का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता बढाना और मिशन के अंतर्गत जारी योजनाओं को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है जबकि राष्ट्रीय जल जीवन कोष में कोई भी व्यक्ति, संस्थान, कंपनी या समाज सेवी, चाहे वह भारत में हो या विदेश में, अंशदान कर सकता है। इस कोष का उपयोग गांव में प्रत्येक घर, स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, आश्रमशाला और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में नल से पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री ने हर घर को नल से स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी।
- मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए और श्वान दस्ते की मदद से सबूत जुटाया गया। खरखौदा पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बिजौली-चांद सारा संपर्क मार्ग पर करीब 40 वर्षीय महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि महिला को दो गोली मारी गई है। पुलिस के अनुसार अब तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरोपियों की तलाश जारी है।
- चेन्नई। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती तथा देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर दक्षिण रेलवे ने यहां अपने मुख्यालय में विरासत चित्र वीथी में एक विशेष खंड बनाया है जो राष्ट्रपिता की ऐतिहासिक रेल यात्रा को समर्पित है। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक जॉन थॉमस ने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि आजादी के संघर्ष के दौरान गांधी की दक्षिण भारत एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेल यात्राओं की तस्वीरों को यहां प्रस्तुत किया गया है। इसके मुताबिक थॉमस ने स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने गहन स्वच्छता अभियान का आयोजन करने के लिए दक्षिण रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
- इस्लामाबाद । पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास एक कार फिसलकर नदी में जा गिरी जिससे उसमें सवार एक परिवार के कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में शुक्रवार रात को हुई जब एक कार में चार महिलाएं, दो बच्चे और एक व्यक्ति पास के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार सड़क से फिसल कर पुल की बाड़ से जा टकराई और नदी में गिर गई। कार डूब गई और सुबह पानी का स्तर कम होने पर दिखाई दी। बचाव दल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अस्पताल ले जाया गया।
- नयी दिल्ली। गांधी जयंती के अवसर पर सरकार ने एक वेब पोर्टल शुरू किया जो भारत में कूड़े की समस्या के समाधान के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सरकार के हितधारकों और स्थानीय नगर निकायों को एक मंच पर लाएगा। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने कहा कि ‘वेस्ट टू वेल्थ' पोर्टल का उद्देश्य स्थायी विकास के लिए समन्वय को बढ़ाना है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गांधी जयंती 2021 के अवसर पर स्वच्छ भारत, उन्नत भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने ‘वेस्ट टू वेल्थ' पोर्टल शुरू किया है जो स्थायी विकास के लिए चक्रीय अर्थव्यवस्था और सामुदायिक साझेदारी को बढ़ाएगा।'' विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा कि इस पोर्टल का लक्ष्य प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सरकार के हितधारकों और स्थानीय शहरी निकायों को भारत में कूड़े की समस्या के समाधान के लिए एक मंच पर लाना है।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के रिश्तेदार की मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान तनिष्क राज (18) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में मौत के बाद तनिष्क का शव नाएडा लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया । बलदेव विधान सभा क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि उनके बड़े भाई और अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक जवाहर लाल नोएडा में रहते हैं। उनके पुत्र विनोद कुमार का मप्र के देवास में पेट्रोल पम्प है। विनोद का पुत्र तनिष्क राज (18) बुधवार को विधि स्नातक में नामांकन कराने इंदौर गया था।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ताजदार बाबर का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 85 साल की थीं। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ताजदार ने आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें कुछ दिनों पहले मालवीय नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिन में निजामुद्दीन ईस्ट के एक सामुदायिक भवन पहुंकर ताजदार को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहीं पर ताजदार का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। पारिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ताजदार बाबर जी के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है। हम दिल्ली के लोगों और कांग्रेस के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करते हैं।'' कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्री ताजदार बाबर जी, जिन्हें हम प्यार से मम्मी संबोधित करते थे, आज हमारे बीच नहीं रही। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं अपने श्री चरणों में स्थान दे। विनम्र श्रद्धांजलि!'' उल्लेखनीय है कि ताजदार बाबर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहने के साथ ही मिंटो रोड और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों से विधायक भी रहीं। वह लंबे समय तक नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष भी रहीं। ताजदार के पुत्र फरहाद सूरी कांग्रेस के नेता हैं और एकीकृत निगम रहने के दौरान दिल्ली के महापौर भी रह चुके हैं।
- तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि केवल 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति समेत कुछ शर्तों के साथ 25 अक्टूबर से सिनेमाघर एवं सभागार (ऑडिटोरियम) फिर से खुल जायेंगे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कोविड-19 मूल्यांकन बैठक में निर्देश दिया गया कि सिनेमाघरों में केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्मचारियों का भी पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘सिनेमाघरों और सभागारों में केवल 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी।"कॉलेज भी 18 अक्टूबर से केवल उन कर्मियों एवं विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। बैठक में यह भी तय किया गया कि शादियों एवं अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 फैलने के बाद पिछले लगभग डेढ साल से सिनेमाघर और सभागार बंद हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के आठ कॉलेजों द्वारा 11 पाठ्यक्रमों के लिए सौ प्रतिशत ‘कट-ऑफ' की घोषणा किये जाने के एक दिन बाद शिक्षाविदों के एक वर्ग ने शनिवार को तमाम बोर्ड की मूल्यांकन पद्धति पर सवाल खड़े किये और कुछ ने प्रवेश परीक्षाओं के विचार को यह कहते हुए नकार दिया कि इससे कोचिंग उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। कुछ विशेषज्ञों ने अच्छी गुणवत्ता वाले संस्थान खोलने के लिए अधिक निवेश करने पर जोर दिया और कहा कि इससे छात्रों का भला होगा। उन्होंने कहा कि इतने सारे छात्रों द्वारा शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने से उनकी निष्ठा पर भी प्रश्न खड़े होते हैं जिन्हें अंक देने का दायित्व सौंपा गया था। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविन्द झा ने कहा, “शत प्रतिशत अंक देने से उन लोगों की निष्ठा पर सवाल खड़े होते हैं जिन्हें बोर्ड या स्कूलों में अंक देने के लिए नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का विचार किया गया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अगर इस मौके पर यह किया जाता है तो एक बेहतर समाधान होगा।” उन्होंने कहा, “अगर यह नहीं किया जा रहा है तो दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन साक्षात्कार क्यों नहीं आयोजित करवाता। उन सभी 10 छात्रों का मूल्यांकन हो जाएगा जो सौ प्रतिशत अंक लेकर आए हैं और उनमें से एक का चयन हो जाएगा। विशेषकर कोविड महामारी में इसके बारे में सोचना चाहिए।” ‘नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट' के प्रोफेसर ए के भागी ने कहा, “पूर्ण अंक सर्वश्रेष्ठ चार विषयों के लिए हैं और छात्रों के चार विषयों में पूर्ण अंक होने की उच्च संभावना है।'' उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसे छात्रों की संख्या कोविड से पहले के समय में कम थी लेकिन महामारी के कारण और आंतरिक मूल्यांकन की वजह से शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इससे अधिक कॉलेजों में सौ प्रतिशत कट ऑफ देखे जा रहे हैं।” भागी ने कहा कि एक मिलजुली प्रणाली को अपनाया जा सकता है जिसमें बोर्ड के अंकों के अलावा प्रवेश परीक्षा में किये गए प्रदर्शन पर गौर किया जा सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य राजेश झा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा प्रणाली में सुधार किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी है और बिना भेदभाव के कट-ऑफ के आधार पर प्रवेश दिया गया है। विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रोफेसर आभा देव हबीब ने कहा, “सरकार को उच्च शिक्षा पर और अधिक निवेश करना चाहिए, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भर्ती करनी चाहिए और नए संस्थान स्थापित करने चाहिए।
-
रोहतक। हरियाणा के रोहतक शहर में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। शहर के छोटूराम चौक के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे दो मजदूर नीचे गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बिल्डिंग पर काम करने के लिए बल्लियां बांधी गई थीं, जो अचानक टूट गईं। इस वजह से हादसा हो गया।
आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया। इसके अलावा दोनों मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने बताया कि छोटूराम चौक के नजदीक एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार सुबह चार मजदूर वहां पर काम करने के लिए पहुंचे थे। दो मजदूर तीसरी मंजिल पर बल्लियां बांधकर काम कर रहे थे। इसी बीच बल्लियां टूट गईं। इससे पहले कि दोनों मजदूर खुद को संभाल पाते, वह भी तीसरी मंजिल से बल्लियों और ईंटों के साथ नीचे आ गिरे। नीचे गिरने के बाद उनके ऊपर ईंट भी गिर गईं। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्टा हुई, जो उन्हें उपचार के लिए लेकर जाने लगे, लेकिन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथी मजदूरों ने बताया कि मरने वालों के नाम उत्तम और गौतम हैं, जो मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। एक मृतक बिहार के भागलपुर का रहने वाला था, तो दूसरा बिहार में ही लक्की सराय का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले ही वह काम पर आए थे। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई। परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही शवों को पोस्टमार्टम होगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अशोका चौक के पास भी बिजली कर्मचारी तीसरी मंजिल से गिर गया था, जो छत पर कुछ काम कर रहा था। लोहे की ग्रिल टूटने की वजह से वह नीचे गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। -
एटा। एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में पुत्रवधू से अवैध संबंध में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी (सास) पति के पुत्रवधू से अवैध संबंधों का विरोध करती थी। मृतका के भाई ने बहनोई सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार रात करीब नौ बजे 55 वर्षीय महिला की हत्या उसके ही पति ने गोली मारकर कर दी। आरोपी को बंदूक सहित ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि मृतका के भाई ने बताया कि बहन के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। दोनों पुत्रियों की शादी कर दी गई है। गांव में दो मकान है, दोनों पुत्र अलग-अलग मकान में रहते हैं। आरोप है कि छोटे पुत्र की करीब छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी, लेकिन उसने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। करीब तीन साल पहले पुत्र दूसरी महिला को पत्नी बनाकर ले आया। इसके साथ आरोपी ससुर के अवैध संबंध हो गए। इसका पत्नी विरोध करती थी। बदनामी के चलते पत्नी अपने मायके चली आई, यहां पर दो वर्ष तक रही।
महिला को उसके बड़े पुत्र ने बताया कि उसके हिस्से की जमीन भी पिता छोटी बहू के नाम करने जा रहे हैं। इस पर वह गांव में आ गई और उसने सिविल कोर्ट में एक वाद दायर कर जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी थी। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कहा कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में महिला की हत्या उसके पति ने की है। पति का आचरण सही नहीं था और वह जमीन बिक्री करना चाहता था। इसका महिला विरोध करती थी। महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पिता और साजिश में आरोपी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। -
आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में आज भरतपुर राजस्थान से आगरा के सेवला जाते समय एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक हादसे के समय कान में लीड लगाकर गाने सुनते हुए गाड़ी चला रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर आई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
एसएसपी मुनिराज के मुताबिक शनिवार सुबह आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में महर्षि परशुराम इंटर कालेज के पास हीरो होंडा बाइक स्प्लेंडर बाइक पर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सर पर चोट लग गयी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पर तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल की हैंड फ्री लीड, चार्जर और 215 रुपये मिले हैं। गाड़ी किसी बंटू पुत्र रघुवीर के नाम थी और मृतक की शिनाख्त सुनील कुमार निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया है की युवक अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए भरतपुर से आगरा के सेवला क्षेत्र में अपनी ससुराल जा रहा था। एसएसपी मुनिराज के अनुसार पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गयी है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर वाहन की जानकारी करने के प्रयास कर रही है। -
पटना। बिहार पोस्ट मानसून की चपेट में है। 30 सितंबर को मानसून का एंड हो गया, एक अक्टूबर से पोस्ट मानसून का प्रभाव शुरू हो गया है। दक्षिण पश्चिम मानसून अब तक भारत से वापस नहीं लौटा है। इसके लौटने की शुरुआत भी नहीं हुई है। जिस तरह की परिस्थिति बनी हुई है उससे ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों में इसके भारत से मानसून लौटने की शुरुआत होने की भी कोई संभावना नहीं है। ऐसे मौसमी सिस्टम में बिहार में 5 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। आने वाले 24 घंटे में पूरे बिहार यानी 38 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। इसमें 8 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक मौसमी सिस्टम दो अलग अलग छोरों पर बने हुए हैं जिससे बिहार में इसका काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता जारी रही है। इससे पूरे बिहार में हल्की से मध्यम और कहीं कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। आने वाले 24 घंटे में भी यह सक्रियता बनी रहेगी। इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने वैसे तो पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान जताया है लेकिन दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार सहित 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से जुड़ी आरती गुप्ता बताती हैं कि राज्य में सतह से 6 किमी उंचाई तक पूर्वी हवा प्रवाहित हो रही है। इस सिस्टम को अपने स्थान से उत्तर दिशा में बढऩे की संभावना है। इस मौसमी सिस्टम का अगले 2 से 3 दिनों तक इसी प्रकार बने रहने की संभावना है। इसके परिणाम से पूरे बिहार में मध्यम से भारी और एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। अति वर्षा का क्षेत्र शुक्रवार को उत्तर पश्चिम में स्थित था अब इसके उत्तर पूर्वी दिशा में बढऩे का पूरा अनुमान है। इस कारण से शनिवार को उत्तर पूर्वी भागों में अति वर्षा की गतिविधि बढ़ जाएगी।


























.jpg)
