- Home
- देश
- नयी दिल्ली / जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) का उद्घाटन किया और राज्य के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर सीआईपीईटी यानी ‘‘सिपेट’’ का उद्घाटन और चारों चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास किया। उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मंत्री और जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोविड-19 का उल्लेख करते हुए कहा कि 100 साल की सबसे बड़ी इस महामारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक चुनौतियां खड़ी कीं और इसने बहुत कुछ सिखाया भी है।उन्होंने कहा, ‘‘हर देश अपने अपने तरीके से इस संकट से निपटने में जुटा है। भारत ने इस आपदा में ‘आत्मनिर्भरता’ का और अपने सामर्थ्य में बढ़ोतरी का संकल्प लिया है।’’ उन्होंने कहा कि राजस्थान में चार चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण कार्य की शुरुआत और जयपुर में सिपेट का उद्घाटन इसी दिशा में एक अहम कदम है।इसके लिए राजस्थान के नागरिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2014 के बाद से राजस्थान में 23 नए चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी जिनमें से सात चिकित्सा महाविद्यालयों ने काम करना शुरू कर दिया है और आज बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में नए चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की शुरुआत हुई है।उन्होंने उम्मीद जताई कि इन नए चिकित्सा महाविद्यालयों का निर्माण राज्य सरकार के सहयोग से समय पर पूरा होगा। बिरला ने इस अवसर पर कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज देश में स्वास्थ्य संसाधनों में वृद्धि हुई है और इन चारों चिकित्सा महाविद्यालयों के बन जाने से राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा।भारत सरकार पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना राजस्थान सरकार के साथ मिलकर कर रही है।इन मेडिकल कॉलेजों को, जिला व रेफरल अस्पतालों से संबद्ध नए चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत मंजूरी दी गई हैं। इसके लिए विकास की दृष्टि से पिछड़े, सुविधा वंचित और आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना के तीन चरणों के अंतर्गत पूरे देश में 157 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अहमदनगर जिले में शिरडी हवाई अड्डे के आसपास एक नया शहर विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हवाईअड्डा से मुख्य रूप से शिरडी के प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा रहती है। ठाकरे ने यहां महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) की 76वीं बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक नए शहर को एरिया अराउंड शिरडी हब एयरपोर्ट (एएएसएचए) कहा जाएगा और एमएडीसी द्वारा यहां विकास का काम किया जाएगा।
- -
नयी दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आगामी त्योहार सीजन में कोविड नियमों के कड़ाई से पालन के साथ रामलीला समारोह आयोजनों की अनुमति देने का बुधवार को फैसला किया। दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थलों पर बैठने का उपयुक्त प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे तथा एक दूसरे के बीच दूरी, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार एवं भीड़भाड़ नहीं बढ़ने देने का काम देखेंगे। यह फैसला उपराज्यपाल की अध्यक्षता में एक बैठक में किया गया। उस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नहीं थे। डीडीएमए कुछ दिनों में विस्तृत एसओपी के साथ एक अन्य आदेश जारी करेगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत , शीर्ष विशेषज्ञों एव सरकारी अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
-
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से 32 टन सरिया से भरे ट्रक को अगवा कर ले जाने और उसमें भरा 40 लाख रुपए कीमत का सरिया बेच देने के मामले में पुलिस ने लुटेरे गिरोह के सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया ट्रक एवं उसमें लदा सरिया भी बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बुधवार को बताया, लुटेरों ने मंगलवार की रात दिल्ली से 32 मीट्रिक टन सरिया लेकर नागपुर जा रहे एक ट्रक को अगवा कर लिया और उसके चालक बीरबल पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह (निवासी रामपुरा थाना बसैया जिला मुरैना, मप्र) को बंधक बनाकर अपनी गाड़ी से अछनेरा-आगरा रोड पर स्थित बरौदा गांव में फेंक दिया। जहां से फरह पहुंचकर उसने स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरों को पकड़ने के लिए छह टीमें बनाई और एक को छोड़कर गिरोह के सरगना नीरज, सहित सभी आरोपियों - जितेन्द्र उर्फ जीतू, रंजीत, रोहित, बन्टू, कुशलपाल, अभिषेक- को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि लूटा गया सरिया खरीदने के आरोप में शहर के महाविद्या कालोनी निवासी दो भाइयों अनिल व सुनील छौकर को भी गिरफ्तार किया गया है। ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया सरिया व ट्रक, घटना में प्रयुक्त की गई स्कॉर्पियो गाड़ी और बलोनो कार बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। -
लेह। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में आयोजित पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव में लद्दाखी फिल्मकारों स्टेनज़िन टैंकोंग और स्टेनज़िन गुरमेत की फिल्मों ने पुरस्कार जीते। तीन लघु फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। इस बीच, लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने हिमालयी क्षेत्र की प्रतिभा को उजागर करने के लिए फिल्म महोत्सव को प्रतिवर्ष आयोजित करने की जोरदार वकालत की। पांच दिनी फिल्म महोत्सव का मंगलवार रात को लेह के सिंधु संस्कृति केन्द्र में समापन हुआ। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख के उपराज्यपाल ने समारोह में मुख्य अतिथि, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अपूर्व चंद्रा और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की । टैंकोंग की प्रशंसित फिल्म "सेकूल" ने सर्वश्रेष्ठ कहानी का पुरस्कार जीता जबकि गुरमेत को "शैडी: ए फॉरगॉटन लैंड" के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मिला। समापन समारोह में चार फिल्में प्रदर्शित की गयीं। सर्वश्रेष्ठ तीन लघु फिल्मों का पुरस्कार "द टेंटेड मिरर" (मणिपुर), "गो फॉर ऑर्गेनिक" और "होमवर्क एंड गॉडलीनेस" को मिला, जिन्हें 3.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में उपराज्यपाल माथुर ने महोत्सव की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इसे एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में जारी रखना चाहिए। उपराज्यपाल ने स्थानीय फिल्म कलाकारों के बेहतर प्रशिक्षण को लेकर कहा कि प्रशासन लद्दाख में प्रशिक्षण के लिए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे के साथ गठजोड़ की दिशा में काम कर रहा है। लेह में 24 सितंबर से 28 सितंबर तक चले इस फिल्म महोत्सव को हिमालयी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 100 प्रविष्टियां मिलीं। इस दौरान कुल 26 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और जूरी द्वारा अनुशंसित 18 प्रविष्टि वाली फिल्मों को भी दिखाया गया। । -
देहरादून । देहरादून शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में एक महिला और उसके नौकर की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि करीब 55 वर्षीय महिला उन्नति शर्मा और उसके 50 वर्षीय नौकर राजकुमार थापा के शव उनके धौलास क्षेत्र में स्थित मकान के आंगन से बुधवार को बरामद हुए। उन्होंने बताया कि महिला अपने पति सुभाष शर्मा के साथ 10 साल पहले लंदन से यहां रहने आई थी जबकि उनके दोनों बच्चे अभी लंदन में ही हैं। देहरादून आने के बाद से नौकर थापा मकान के अहाते में बने सर्वेंट क्वार्टर में रह रहा था। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।file photo
-
मुंबई। देश के पूर्वी तट पर दस्तक देने वाले चक्रवात गुलाब के असर से मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह विरल मामला है और मौसम प्रणाली एक और चक्रवाती तूफान को जन्म दे सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के प्रमुख डॉ. जयंत सरकार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अकसर नहीं होतीं, ‘‘हालांकि मौसम विज्ञानियों को इसकी जानकारी होती है।'' उन्होंने से कहा, ‘‘इससे महाराष्ट्र में अत्यधिक बारिश हुई और कोंकण, मध्य महाराष्ट्र तथा मराठवाड़ा क्षेत्र अधिक बारिश वाली श्रेणी में आ गए।'' चक्रवात ‘कम दबाव के क्षेत्र' से शुरू होता है और चक्रवात प्रणाली के तट से टकराते ही इसकी तीव्रता कम हो जाती है क्योंकि नमी की मात्रा कम हो जाती है। सरकार ने कहा कि चक्रवात गुलाब पूर्वी तट पर श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम के बीच तट से टकराया और पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात में पिछले तीन दिनों में इसके कारण भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मौसम प्रणाली में कुछ नमी आई और यह अरब सागर की तरफ बढ़ गई और यह सौराष्ट्र क्षेत्र से वापस लौट सकती है। ज्यादा नमी होने से यह कम दबाव से गहरे दबाव और फिर चक्रवात में तब्दील हो सकती है।'' उन्होंने कहा कि अगर यह नए चक्रवात में तब्दील होता है तो इसका नाम ‘शाहीन' होगा।
-
नयी दिल्ली। सरकार ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिये टाटा समूह और स्पाइसजेट के संस्थापक की वित्तीय बोलियों का मूल्यांकन शुरू किया है। इसके साथ सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी के निजीकरण की प्रक्रिया अगले चरण में बढ़ गयी है। सरकार सौदे को जल्दी पूरा करने को इच्छुक है। अघोषित आरक्षित मूल्य के आधार पर वित्तीय बोलियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिस बोली में मानक मूल्य से अधिक कीमत पेश की गयी होगी, उसे स्वीकार किया जाएगा। टाटा की बोली अगर सफल होती है तो एयर इंडिया 67 साल बाद नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह के पास वापस चली जाएगी। उल्लेखनीय है कि टाटा समूह ने अक्टूबर, 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से एयर इंडिया का गठन किया था। सरकार ने 1953 में एयरलाइन का राष्ट्रीयकरण कर दिया। टाटा पहले से सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर विमानन सेवा विस्तार का परिचालन कर रही है। अभी यह साफ नहीं है कि समूह ने स्वयं या एयर एशिया इंडिया के जरिये बोली लगायी है। ऐसा कहा जाता है कि सिंगापुर एयरलाइंस निजीकरण की प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर उत्सुक नहीं है। सरकार एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इसमें एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एआई एक्सप्रेस लि. और 50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. शामिल हैं। -
मेदिनीनगर। झारखंड में पलामू जिले के सतबरवा थानान्तर्गत हलूमाड़ गांव में मक्के के खेत से बुधवार को पुलिस ने 17 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया। थाना प्रभारी कर्मपाल नाग ने बताया कि छात्रा के शव को स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह नहीं लौटी। परिजनों ने देर रात तक छात्रा को ढूंढ़ने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवतः छात्रा मक्का तोड़ने के लिए खेत में गयी और काफी नीचे से गुजरते बिजली के तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।file photo
-
जयपुर। राजस्थान के प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी को भूमि संरक्षण के लिए दुनिया के प्रमुख पुरस्कार 'लैंड फॉर लाइफ' अवार्ड से नवाजा गया है। यहां जारी बयान के अनुसार चीन के बून में आयोजित ऑनलाइन वैश्विक समारोह में अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के तहत पारिवारिक वानिकी के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रो. ज्याणी की उपलब्धि पर राज्य के वन व पर्यावरण राज्यमंत्री श्री सुखराम बिश्नोई ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज में समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर ज्याणी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमि संरक्षण सम्बंधी इकाई यूएनसीसीडी द्वारा प्रति दो वर्ष के अंतराल पर भूमि संरक्षण में अति विशिष्ट योगदान हेतु दुनियाभर से किसी एक व्यक्ति या संगठन को यह पुरस्कार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मई 2022 में अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में जब सदस्य देशों का वैश्विक सम्मेलन आयोजित होगा, उसमें उन्हें विशेष उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया जाएगा और तब ही उन्हें यह ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
-
नयी दिल्ली/कानपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘एलिवेटेड गंगा लिंक एक्सप्रेसवे' के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा। कानपुर के संभागीय आयुक्त राज शेखर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर प्रस्तावित सड़क गलियारा 30 किलोमीटर लंबा होगा। यह शहर से गुजरेगा और आंतरिक क्षेत्रों को गंगा बैराज से जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अमित कुमार घोष से मुलाकात कर उन्हें योजना सौंपी।'' बैठक में घोष से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराने का आग्रह किया गया, जिस पर उन्होंने सहमति जतायी। अधिकारी ने कहा कि यह परियोजना कानपुर के लिये वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा कि परियोजना की संकल्पना 2018 में गयी और राज्य स्तर पर मंजूरी मिली। लेकिन इस पर काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पाया। इसे पटरी पर लाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। -
सासाराम (बिहार)। रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बुधवार को वन विभाग की टीम पर पत्थर तस्करों ने लाठी-डंडे से हमला किया और उन पर पथराव किया जिसमें चार वन कर्मी जख्मी हो गए जबकि वन विभाग का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वनपाल ललन मोची ने बताया कि घायल सिपाहियों में पंकज कुमार गुप्ता, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र कुमार और वाहन चालक अशोक कुमार यादव शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैमूर पहाड़ी से अवैध खनन और कंचनपुर गांव में अवैध तरीके से क्रशर मशीन के उपयोग की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां कार्रवाई के लिए गयी थी। -
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका को बड़े तरीके से भागीदार बनना चाहिए तथा नयी दिल्ली अमेरिका के साथ आर्थिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए तैयार और इच्छुक है। गोयल ने अगले 10 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार का 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने का भी आह्वान किया। ‘अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच' (यूएसआईएसपीएफ) के चौथे वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि अमेरिका के पिछले प्रशासन के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत के लिए बहुत प्रयास किए गए थे, दुर्भाग्य से इसमें कामयाबी नहीं मिली। मंत्री ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहा है, "इसलिए अब यह अमेरिका और भारत पर है कि उन्हें बड़े तरीके से भागीदार बनना चाहिए। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप भी अपने प्रशासन को समझाएं कि भारत पारस्परिकता और समानता की भावना से अपनी आर्थिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए तैयार है और इच्छुक हैं। -
झुंझुनूं। झुंझुनूं के पिलानी में देर रात को सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और 8 साल के बेटे की मौत हुई है। घटना रात की है। पति-पत्नी और बेटा बाइक से लोहारू से अपने गांव गोकूल का बास जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि गोकुल का बास निवासी मुकेश कुमार (38), पत्नी सुमन(36) और 8 साल का बेटा हादसे का शिकार हुए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के पास एक मकान पर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया। फुटेज में सामने आया कि बाइक को टक्कर तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने मारी थी। टक्कर के बाद कैंपर चालक कैंपर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैंपर गाड़ी के नंबरों के आधार पर चालक की तलाश कर रही है। वहीं, पिलानी पुलिस ने तीनों का शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। आसपास लगे बाकी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। कैंपर गाड़ी किस तरफ गई इसका पता लगाया जा रहा है। -
जोधपुर। जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही पाली की 22 वर्षीय युवती ने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। वे तुरंत जोधपुर पहुंचे। बुधवार को नारलाई में अंतिम संस्कार किया गया। युवती ने रीट की परीक्षा दी थी। इसके दो दिन बाद 28 सितंबर को अपने कमरे पर फांसी लगा दी।
पुलिस ने बताया कि नारलाई गांव की 22 वर्षीय सुमन जोधपुर में सरदारपुरा में अपनी एक सहेली के साथ किराए के रूम में रहती थी। दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। सुमन का आईएएस बनने का सपना था। परिजनों ने बताया कि सुमन शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उसने बीएड किया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जोधपुर में रहती थी। दो दिन गांव में रहने के बाद वह जोधपुर चली गई। रीट की परीक्षा दी और 28 सितंबर को जोधपुर में अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। उस समय उसकी रूम पार्टनर गांव गई हुई थी।
सुमन के कमरे में पुलिस को एक नोट मिला। इसमें 35 बार एक ही लाइन लिखी मिली। रीट का एग्जाम अच्छा हुआ, जरूर सलेक्शन हो जाएगा, जय ओम बन्ना की। इसके अलावा कुछ नहीं मिला। होनहार बेटी के यूं आत्महत्या करने से परिजन सदमे में हैं। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सुमन ने आत्महत्या कर ली। उन्हें लगता है कि उसके साथ कुछ बुरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। -
27 की जगह 15 हजार मिलने पर गनमैन ने सीने पर मारी 2 गोलियां; बोला- तूने ही कटवाई है सैलरी, ओवरटाइम भी नहीं करने देता था
भोपाल। भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक के पास निर्माण सदन में तैनात आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही सुपर वाइजर को गोली मार दी। घायल सुपर वाइजर की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सुपरवाइजर के सीने में दो गोलियां मारी हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अरेरा हिल्स स्थित निर्माण सदन पीडबल्यूडी के अधीन है। कैंपस में ही यह गोलीकांड हुआ है।
एएसपी जोन-2 राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ड्यूटी को लेकर दोनों में अनबन थी। पिछले महीने तक सैलरी 27 हजार रुपए के आसपास मिलती थी। इस बार उसके खाते में 15 हजार रुपए ही आए। इससे वह नाराज था। आरोपी को शक था कि सैलरी सुपर वाइजर ने ही कटवाई है। वह यह भी कहता था कि इसी सुपरवाइजर के कारण मुझे ओवरटाइम भी करने को नहीं मिलता था। मर्डर से पहले भी गन मैन ने गुस्से में यही बातें दोहराईं।
एएसपी जोन-2 राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में आरोपी गार्ड ने गोली मारी है। सुपरवाइजर ने गार्ड को अच्छे से ड्यूटी करने के लिए नसीहत दे रहा था। इसके बाद विवाद बढ़ा और उसने गोली चला दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एएसपी जोन-2 राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि दोनों के बीच पुराना कोई विवाद नहीं था। गुरुवार को दोनों के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी गार्ड ने सुपरवाइजर को गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। - नई दिल्ली।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से 54 हजार 62 करोड़ रुपये और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से इकतीस हजार सात सौ 33 करोड़ रुपये के वित्तीय सहयोग से पीएम पोषण योजना को पांच और वर्ष के लिए जारी रखने का निर्णय किया है।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस निर्णय की जानकारी दी।मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले के बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश में नीमच-रतलाम और गुजरात में राजकोट-कानालुस रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना को भी मंजूरी दी है।मंत्रिमंडल ने निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड- ईसीजीसी लिमिटेड में चार हजार चार सौ करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है। इससे अगले पांच वर्षों में बैंकों और निर्यातकों को सहायता मिलेगी। वाणिज्य और उद्योग तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे ईसीजीसी की क्षमता बढकर 88 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचेगी।मंत्रिमंडल ने ईसीजीसी लिमिटेड को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का भी निर्णय किया है। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता-एनईआईए योजना को जारी रखने और पांच वर्षों के दौरान एक हजार छह सौ पचास करोड़ रुपये की अनुदान राशि को भी मंजूरी दी है।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल भारत दृष्टिकोण एक कागज मुक्त, ‘‘फेसलेस'' और नकदी मुक्त शासन प्रणाली की ओर बढ़ने पर आधारित है और इसे आकार देने के लिए बड़े स्तर पर सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है जो बेहद व्यापक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर एस शर्मा ने बुधवार को यह बात कही। शर्मा ने 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरऑपरेबिलिटी (सॉफ्टवेयर के जरिए सूचना का आदान-प्रदान), स्केलेबिलिटी (क्षमता वृद्धि), मितव्ययिता और खुलापन इस डिजिटल बुनियादी ढांचे के चार गुण हैं। स्वास्थ्य सेवा मॉडल में भारी आंकड़ों की भूमिका पर जोर देते हुए शर्मा ने कहा, '' हमें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहिए। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का मकसद आंकड़ों, सूचना एवं संचार का लाभ उठाना और मशीनी तकनीक सीखना है ताकि स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता को सार्वभौमिक बनाया जा सके।'' उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रणाली को अपनाने से लागत में कमी आएगी और आंकड़े कहीं भी और किसी भी समय उपलब्ध रहेंगे।
- नयी दिल्ली। चक्रवात से जुड़ी सूचना और उससे बचाव की गतिविधियों के बारे में आम लोगों, आपदा प्रबंधकों आदि को सटीक जानकारी पहुंचाने के लिये भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) एक ऐप तैयार कर रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि इस ऐप का मकसद चक्रवात की चेतावनी से जुड़ी नवीनतम सूचनाएं उपलब्ध कराना है । यह वेब आधारित ऐप होगा जो डायनेमिक कंपोजिट रिस्क एटलस पर आधारित होगा ।'' उन्होंने बताया कि डायनेमिक कंपोजिट रिस्क एटलस वह मानचित्र है जिसमें भूस्थैतिक एवं जनसंख्या संबंधी आंकड़ों के आधार पर तटीय भूभाग पर चक्रवात संभावित क्षेत्रों को दर्शाया जाता है ताकि आधारभूत ढांचे, आर्थिक एवं अन्य नुकसान से बचा जा सके । उन्होंने कहा कि इस ऐप पर काम चल रहा है । यह ऐप पहले से मौसम संबंधी जानकारी देने वाले अन्य माध्यमों के अलावा चक्रवात पर विशिष्ट रूप से केंद्रित होगा । उल्लेखनीय है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय चक्रवात शमन परियोजना के तहत चक्रवात संभावित तटीय राज्यों में उपयोग के लिये डायनेमिक कंपोजिट रिस्क एटलस प्रणाली विकसित की है। चक्रवातीय घटनाओं पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा प्रकाशित जलवायु परिवर्तन मूल्यांकन संबंधी नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसवीं सदी के मध्य (1951-2018) से उत्तरी हिंद महासागर में उष्णदेशीय चक्रवात की वार्षिक आवृति में कमी आई है । इसके विपरीत पिछले दो दशकों में मानसून के बाद अति प्रचंड चक्रवाती तूफान की संख्या में अधिक वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ जलवायु मॉडलों में 21वीं सदी के दौरान उत्तरी हिंद महासागर घाटी में उष्णदेशीय चक्रवातों की आवृत्ति में वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है।'' चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण इस सप्ताह महाराष्ट्र में जानमाल के काफी नुकसान की खबरें आई हैं । इसमें अब तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर हैं । पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में अरब सागर में 5, बंगाल की खाड़ी में 3 चक्रवाती तूफान आए जिसमें से छह प्रचंड तूफान की श्रेणी के थे । वर्ष 2020 में अरब सागर में 2, बंगाल की खाड़ी में 2 और उत्तरी हिंद महसागर में एक चक्रवाती तूफान आया जिसमें से पांच प्रचंड चक्रवात की श्रेणी के थे । जून 2021 तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में प्रचंड चक्रवात की श्रेणी के एक-एक तूफान आए । इन आंकड़ों के अनुसार, साल 2010 से लेकर अब तक पिछले साढ़े ग्यारह वर्ष में 748 लोगों की चक्रवात के कारण मृत्यु हुई है। इस प्रकार से हर साल चक्रवात के कारण औसतन 72 लोगों की मौत हो रही है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कहना है कि चक्रवात पूर्वानुमान कौशल में सुधार से हाल के वर्षो में जनहानि में कमी आई है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बाल बाटिका से प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों को पका भोजन उपलब्ध कराने की ‘पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि यह योजना पांच वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक के लिये है जिसपर 1.31 लाख करोड़ रूपया खर्च आयेगा । केंद्र सरकार 99,061 करोड़ रूपये का खर्च वहन करेगी जिसमें खाद्यान्न की लागत भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी तक देश में मध्याह्न भोजन योजना चल रही थी और मंत्रिमंडल ने इसे नया स्वरूप दिया है । सीसीईए ने इसे पीएम पोषण योजना के रूप में मंजूरी दी है। प्रधान ने कहा कि पीएम पोषण योजना के दायरे में बाल बाटिका (प्री स्कूल) के बच्चे भी आयेंगे ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि रसोईयों, खाना पकाने वाले सहायकों का मानदेय प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से दिया जाए । इसके अलावा स्कूलों को भी डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जाए । मंत्री ने कहा कि इससे 11.20 लाख स्कूलों के 11.80 करोड़ बच्चों को लाभ मिलेगा ।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के कारण नकदी की समस्या से जूझ रहे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों की मदद के लिये 4.5 लाख करोड़ रुपये की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत कर्ज लेने की गुंजाइश को बढ़ा दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि योजना की अवधि और छह महीने यानी 31 मार्च, 2022 तक के लिये बढ़ा दी गयी है। विभिन्न उद्योग मंडल और अन्य संबंधित पक्ष पात्र क्षेत्रों/कंपनियों की मदद जारी रहने के इरादे से योजना की मियाद बढ़ाने की मांग मंत्रालय से कर रहे थे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित विभिन्न कंपनियों की मदद के लिये ईसीएलजीएस की समयसीमा 31 मार्च 2022 या योजना के तहत 4.5 लाख करोड़ रुपये की गारंटी जारी होने तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने का निर्णय किया गया है।'' इसमें यह भी कहा गया है कि योजना के अंतर्गत वितरण की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 जून, 2022 कर दी गयी है। बयान में कहा गया है कि योजना में संशोधन का मकसद कोविड महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित कंपनियों की मदद करना है। इसमें यह भी कहा गया है कि ईसीएलजीएस 1.0 और 2.0 के तहत मौजूदा कर्जदार 29 फरवरी, 2020 या 31 मार्च, 2021 तक बकाया कुल ऋण, इसमें से जो भी अधिक हो, का 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त कर्ज मदद के रूप ले सकते हैं। जिन इकाइयों ने ईसीएलजएस (1.0 या 2.0) के तहत सहायता नहीं ली है, वे 31 मार्च 2021 तक बकाया ऋण का 30 प्रतिशत तक ऋण ले सकती हैं। बयान के अनुसार ईसीएलजीएस 3.0 के तहत निर्धारित जिन इकाइयों ने ईसीएलजीएस का पूर्व में लाभ नहीं उठाया है, वे 31 मार्च, 2021 तक कुल बकाया ऋण का 40 प्रतिशत तक या 200 करोड़ रुपये कर्ज ले सकती हैं। ईसीएलजीएस का लाभ उठा चुके मौजूदा कर्जदार इन सीमाओं के भीतर अतिरिक्त ऋण ले सकते हैं। उनकी कर्ज लेने की पात्रता बढ़ गयी है क्योंकि समयसीमा को 29 फरवरी, 2020 से बदलकर 31 मार्च, 2021 कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस संशोधन से कोविड-2019 की दूसरी लहर से प्रभावित कंपनियों को बिना किसी जमानत के अतिरिक्त नकदी मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। इसके अलावा, यह व्यस्त/त्योहारों के मौसम में सभी ईसीएलजीएस कर्जदारों (जिसमें मुख्य रूप से एमएसएमई इकाइयां शामिल हैं) को जरूरी सहायता प्रदान कर सकेगा।'' योजना पिछले साल मई में शुरू की गयी। इसके तहत 1.15 करोड़ एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों) और कंपनियों को सहायता उपलब्ध करायी गयी है। इसके तहत कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं को देखते हुए पात्र कर्जदाताओं को अपनी परिचालन से जुड़ी देनदारी और कारोबार फिर से शुरू करने के लिये मदद दी गयी है। मंत्रालय के अनुसार 24 सितंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार योजना के तहत 2.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया जा चुका है। कुल जारी गारंटी में से करीब 95 प्रतिशत गारंटी एमएसएमई को दिये गये कर्ज से जुड़ी है। योजना के तहत दिये जाने वाले कर्ज पर ब्याज सीमा 7.5 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि बैंक कर्ज इससे कम ब्याज पर दे सकते हैं।
- ठाणे/पालघर । मूसलाधार बारिश के कारण नवी मुंबई के पांडवकडा जलप्रपात पर फंसे कम से कम 17 पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। वहीं ठाणे और पालघर जिलों के निचले इलाकों में फंसे सैकड़ों लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। ठाणे और पालघर में मंगलवार और बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण दोनों जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों जिलों में से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई मकान पानी में डूब गए हैं और लोग बेघर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। ठाणे जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी अनिता जवांजल और पालघर में उनके समकक्ष विवेकानंद कदम ने बताया कि दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश बारिश हुई है जिसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। ठाणे नगर निगम के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि उल्हासनगर में पहाड़ी के पास सुरक्षा के लिए बनायी गयी दीवार गिर गयी है जिससे कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए मकानों में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। निकाय अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के खारघर इलाके में स्थित पांडवकडा जलप्रपात पर फंसे मुंबई के कुल 17 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया ग्रया है। दमकल कर्मियों ने मंगलवार को उन्हें सुरक्षित निकाला। भवंडी, कल्याण, उल्हासनगर और पालघर जिले में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है।
- नयी दिल्ली। दक्षिण कोरियाई फिल्मी सितारे ली जुन ह्यूक और ली जू युंग आगामी बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के मेजबान होंगे। आयोजकों ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बीआइएफएफ के आधिकारिक ट्विटर पेज के अनुसार, छह अक्टूबर की रात को बुसान सिनेमा सेंटर में महोत्सव का उद्घाटन होगा तथा इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। एशिया के अग्रणी फिल्म महोत्सव का 26 वां संस्करण दक्षिण कोरिया के बुसान में होगा और 15 अक्टूबर को इसका समापन होगा। इस फिल्म महोत्सव में भारत के सुजीत सरकार द्वारा निर्मित “डीप 6” और अपर्णा सेन की “द रेपिस्ट” का प्रदर्शन किया जाएगा।
- इंदौर । पुलिस ने इंदौर और इसके पड़ोसी धार जिले में नकली गुटखा व पान मसाला बनाने वाले दो कारखानों का बुधवार को भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मामले में कुल एक करोड़ रुपये के माल और उपकरण जब्त करने के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार लोगों को इंदौर से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को धार से गिरफ्तार किया गया। पाराशर ने बताया, ये आरोपी इंदौर और धार में दो कारखाने चोरी-छिपे चला रहे थे। वे नामी ब्रांड के गुटखा और पान मसाला के जाली पाउच में नकली माल भरकर अवैध तौर पर बेच रहे थे।'' उन्होंने बताया कि इस फर्जीवाड़े का सरगना इंदौर निवासी एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
- नयी दिल्ली। चक्रवात गुलाब के बाकी हिस्से के 30 सितंबर को अरब सागर में प्रवेश करने तथा मजबूत होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने तथा पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। गुलाब चक्रवात के इस बाकी हिस्से के चलते गुजरात के कई हिस्सों में वर्षा होने के आसार हैं।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र -चक्रवात गुलाब का बाकी हिस्सा-- दक्षिण गुजरात क्षेत्र एवं आसपास की खंभात की खाड़ी के ऊपर बना । विभाग ने कहा, ‘‘ इस बात की बड़ी संभावना है कि यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढेगा एवं उत्तरपूर्व अरब सागर में उभरकर कल तक गहरे दबाव में तब्दील होकर मजबूत हो जाएगा। उसके बाद उसके पश्चिम और पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने एवं अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप लेने की प्रबल संभावना है। उसके बाद वह भारतीय तट से दूर पाकिस्तान के मकरान तटों से टकरा सकता है। '' उसने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर हल्की , मध्यम से लेकर भारी तथा छिटपुट स्थानों पर भीषण वर्षा हो सकती है। साथ ही गुजरात के अन्य क्षेत्र, दमन दीव, दादर एवं नागर हवेली में मूसलाधार एवं कुछ स्थानों पर भीषण बारिश होने के आसार हैं । उत्तरी कोंकण में छिटपुट स्थानों पर भीषण वर्षा होने की आशंका है।


























.jpg)
