- Home
- देश
-
पुणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सातारा, कोल्हापुर और सांगली के निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों को एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर पानी भरने की समस्या का हल निकलाने के लिए कहा है। कराड में एक राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सभी पक्षों को परियोजना के विवरणों को समझने की जरूरत है ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। गडकरी ने कहा, ‘‘ मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सड़क अच्छी होगी और इससे जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।'' जलमार्ग परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि 1970 में राज्यों के बीच के 17 मुद्दों में से 11 को सुलझा लिया गया है लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के बीच मुद्दे अब भी बने हुए हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘हमारे पास पानी की कमी नहीं है, हमारे पास जल प्रबंधन के मुद्दे हैं। -
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई के साझा अनुभव ने लोगों को यह सीख दी है कि जब वे एकजुट हैं तो वे अधिक ''शक्तिशाली एवं बेहतर'' हैं। ''ग्लोबल सिटिजन लाइव'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कई पीढ़ियां उस तरीके को याद रखेंगी, जिस तरह से महामारी के दौरान हर चीज पर मानवीय लचीलापन भारी रहा। मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा, '' अब लगभग दो साल होने को हैं जब मानवता सदी में एक बार आने वाली वैश्विक महामारी से लड़ रही है। महामारी से लड़ाई के हमारे साझा अनुभवों ने हमे सीख दी है- जब हम एकजुट हैं, तो हम अधिक शक्तिशाली और बेहतर हैं।'' उन्होंने कहा कि दुनिया ने इस सामूहिक भावना की झलक उस समय देखी जब कोविड-19 योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्स और चिकित्साकर्मियों ने महामारी को मात देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। मोदी ने कहा, '' हमने ये भावना अपने वैज्ञानिकों में देखी जिन्होंने रिकॉर्ड समय में टीका विकसित किया।'' दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन का खतरा मंडराने की चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को कम करने का सबसे आसान और सबसे सफल तरीका प्रकृति के अनुरूप जीवनशैली अपनाना है। मोदी ने कहा, ''जलवायु परिवर्तन का खतरा हमारे सामने मंडरा रहा है। दुनिया को यह स्वीकार करना होगा कि वैश्विक वातावरण में किसी भी बदलाव की शुरुआत सबसे पहले स्वयं से होती है।'' उन्होंने कहा, ''महात्मा गांधी शांति और अहिंसा पर अपने विचारों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह दुनिया के महानतम पर्यावरणविदों में भी शुमार हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जी शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली जीवनशैली की अगुवाई की थी। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब को सरकार पर और अधिक निर्भर बनाकर गरीबी से नहीं लड़ा जा सकता। मोदी ने कहा, '' गरीबी से तब लड़ा जा सकता है जब गरीब व्यक्ति सरकारों को ऐसे भरोसेमंद साझेदार के रूप में देखना शुरू कर दें जो उन्हें गरीबी के दुष्चक्र को हमेशा के लिए तोड़ने के वास्ते सक्षम बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराए। जब गरीबों को सशक्त बनाने के लिए शक्ति का उपयोग किया जाता है, तो उन्हें गरीबी से लड़ने की ताकत मिलती है।
- जम्मू। भारतीय सेना के एक अधिकारी ‘सबसे तेज एकल साइकिलिंग (पुरुष)' में गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए लेह से मनाली तक की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे लेह से ब्रिगेडियर आर के ठाकुर ने स्ट्राइकर्स डिविजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अधिकारी 472 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान वह विषम मौसम परिस्थितियों वाले पांच मुख्य दर्रों से भी गुजरेंगे। अधिकारी के 26 सितंबर दोपहर में हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचने की संभावना है। प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद खास है क्योंकि यह ‘स्वर्णिम विजय वर्ष' का हिस्सा है और ‘195 वें गनर्स डे' के अवसर पर आयोजित हो रहा है। भारत 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘स्वर्णिम विजय वर्ष' मना रहा है।--
- बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को पर्ली तालुका के सिरसला गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, अल्लाबख्श अहमद शेख ने अपनी पत्नी शबनम (22) और बेटी अशफिया की गला काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में स्वयं फांसी लगा ली। सिरसला पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप एकशिंघे ने बताया कि अल्लाबख्श पर्ली कस्बे में पन बिजली संयंत्र में वेल्डर के तौरँ काम करता था। अधिकारी ने बताया कि दंपति को परभणी में एक शादी समारोह में जाना था और जब दोनों कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे तो परिवार उनके घर आया और पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि कुछ अंदेशा होने पर, रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ दिया और अल्लाबख्श को छत से लटका हुआ पाया, जबकि उसकी पत्नी और बेटी खून से लथपथ पड़ी थी। अधिकारीतौर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और एक मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कहा कि हत्या-आत्महत्या पारिवारिक कलह का नतीजा हो सकती है।
- तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को ऑनलाइन गेम के आदी हो चुके बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य में ‘डिजिटल नशामुक्ति केंद्र' स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने 20 और पुलिस थानों को ‘बाल अनुकूल' घोषित किया। राज्य में इस तरह के थानों की संख्या 126 हो गई। पुलिस विभाग के तहत आने वाले नव निर्मित या मरम्मत किए गए इमारतों का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए विजयन ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम के आदी बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस की तरफ से डिजिटल नशामुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उनका यह बयान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में हाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब बच्चे ऑनलाइन गेम की जाल में फंसे हैं।
- मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य में सिनेमा हॉल और ड्रामा थिएटरों को कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की शर्त पर 22 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगी। ठाकरे ने कोविड-19 कार्य बल की एक बैठक को संबोधित किया, जिसमें शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत, राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी और कुणाल कपूर, थिएटर से जुड़े मकरंद देशपांडे, मराठी अभिनेता सुबोध भावे, आदेश बांदेकर आदि भी शामिल थे। बैठक में यह घोषणा की गई कि सिनेमा हॉल और ड्रामा थिएटरों को 22 अक्टूबर से काम करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वे कोविड-19 से संबंधित सभी स्वास्थ्य नियमों का पालन करें। राज्य सरकार ने शुक्रवार को धार्मिक स्थलों को सात अक्टूबर से फिर से खोलने की घोषणा की थी और कोरोनोवायरस से संबंधित दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करने के संबंध में भक्तों और पूजा स्थलों का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों के लिए एक एसओपी जारी किया था। उसी दिन राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि चार अक्टूबर से समूचे राज्य के स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में कक्षा पांच से 12 तक और शहरी क्षेत्रों में कक्षा आठ से 12 तक फिर से कक्षाएं शुरू होंगी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनोवायरस संक्रमण के 3286 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,37,843 हो गई। वहीं, संक्रमण से 51 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,38,776 हो गई है। राज्य में 3933 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 63,57,012 हो गई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 39,491 उपचाराधीन रोगी हैं।
- भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान के ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों और पड़ोसी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने की चेतावनी के बीच ओडिशा सरकार ने शनिवार को सात जिलों को उच्च सतर्कता बरतने को कहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह चेतावनी जारी की है । विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने कहा कि सरकार ने बचाव दलों को संवेदनशील इलाकों में भेजा और अधिकारियों से निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकालने को कहा है। ओडिशा आपदा त्वरित कार्य बल (ओडीआरएएफ) के 42 दलों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 24 दलों के साथ दमकल कर्मियों को सात जिलों गजपति, गंजम, रायगढ़, कोरापुट, मल्कानगिरी, नबरंगपुर, कंधमाल भेजा। जेना ने बताया कि गंजम के चक्रवाती तूफान से गंभीर रूप से प्रभावित होने की उम्मीद है और इलाके में 15 बचाव दलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दमकल के 11 दलों के अलावा ओडीआरएएफ के छह दलों और एनडीआरएफ के आठ दलों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। गजपति और कोरापुट के जिला प्रशासनों ने 25 और 26 सितंबर को अवकाश रद्द कर दिए हैं। जिलाधीशों ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर और मध्य हिस्से पर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ा है। शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे गहरे दबाव का क्षेत्र गोपालपुर से 510 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम से 590 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। आईएमडी ने कहा, ‘‘यह 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ सकता है।'' आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहपात्र ने बताया कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने का अनुमान है। उन्होंने आगाह किया, ‘‘चिन्हित जिलों में कई निचले इलाके डूब जाएंगे। ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है। गंजम और पुरी के शहरी इलाकों में भारी से बहुत भारी और कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण जलभराव हो सकता है।'' उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कुछ इलाकों में नदियों के उफान पर होने, भूस्खलन आने की आशंका को लेकर आगाह किया है। जीना ने बताया कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहे चक्रवात की तीव्रता ‘तितली' के समान होगी। ‘तितली' तूफान ने 2018 में राज्य में तबाही मचायी थी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके प्रभाव से शनिवार को ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। रविवार को भी दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा के उत्तरी अंदरुनी इलाकों, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी रविवार को भारी बारिश हो सकती है।इसी तरह आईएमडी ने 27 सितंबर के लिए ओडिशा और तेलंगाना के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही तटीय पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में मछुआरों को 25 से 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने को कहा गया है।-
- नयी दिल्ली । आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ ने शनिवार को कहा कि बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोकथाम टीकाकरण और महामारी से संबंधित नए नियमों से पर्यटन क्षेत्र धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। उद्योग निकाय ने एक बयान में कहा कि यह जरूरी है कि इससे होने वाले लाभ व्यापक और उचित तरीके से हासिल हो सके। एयरबीएनबी इंडिया, दक्षिणपूर्व एशिया, हांगकांग और ताइवान के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र विशेष रूप से घरेलू यात्रा क्षेत्र पटरी पर लौट रहा है। भारतीय यात्री अब सड़क के माध्यम से यात्राएं, सप्ताहांत अवकाश और आसपास घूमने-फिरने वाली जगहों पर जाना शुरू कर रहे है।'' उन्होंने कहा कि यात्री अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यात्रा कर रहे हैं और और यात्रा के लिए पर्यावरण अनुकूल विकल्प चुन रहे हैं। वही मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मगो ने कहा, ‘‘महामारी ने यात्रियों के बीच पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है। लोग यात्रा के दौरान पर्यावरण अनुकूल विकल्पों की तलाश करते हैं, जो उत्साहजनक है।
- जयपुर। राजस्थान में अध्यापक भर्ती के लिए अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रविवार को होगी जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी एक दिन में इम्तिहान देंगे। राज्य सरकार ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी पुलिस व प्रशासनिक ताकत लगा दी है वहीं विभिन्न धार्मिक व गैर सरकारी संगठन भी मदद के लिए आगे आए हैं। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार परीक्षाओं की सुरक्षा व सुविधा के साथ परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने संवाददाताओं से कि इस परीक्षा के आयोजन से जुड़े सारे मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद निगाह रख रहे हैं और किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राजस्थान में तृतीय श्रेणी के लगभग 31000 अध्यापकों के लिए यह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 26 सितंबर को करवाई जा रही है और इसके लिये राज्यभर में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया दो स्तरों के अध्यापकों के लिए यह परीक्षा दो अलग अलग पालियों में होगी और कुल मिलाकर एक ही दिन में 25 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रदेश में लगभग तीन साल बाद हो रही है। इससे पहले अंतिम बार यह परीक्षा 2018 में हुई थी और परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से यह अपनी तरह की सबसे बड़ी परीक्षा है। खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा नि:शुल्क की है और इसके अलावा हजारों की संख्या में निजी बसों की व्यवस्था की गयी है। भारतीय रेलवे ने इस परीक्षा को देखते हुए आगामी कई दिन दर्जन भर विशेष रेल चलाने तथा मौजूदा ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है। इस परीक्षा में नकल जैसी किसी भी गड़बड़ी को रोकना आयोजकों के लिए चुनौती है।परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कर रहा है। बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार 30000 से अधिक कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इसके अलावा हर चार परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ते की व्यवस्था जिला स्तर पर की गई है। इसके अलावा परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठाने वाले, नकल आदि के जरिए पास करवाने का झांसा देने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। राज्य की पुलिस एवं विशेष कार्यबल ने राज्य भर में इस तरह के गिरोहों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और बीते कुछ दिन में लगातार धरपकड़ हो रही है। शनिवार को भी राजधानी जयपुर में फर्जी अभ्यर्थी समेत दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया। खाचरियावास ने परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से किसी झांसे में नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा, ' परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से मेरी अपील है कि वे ठगों से सावधान रहें। ये लोग कहेंगे कि हम चयन करवा देंगे, लेकिन पैसे लेकर चंपत हो जाएंगे।' राज्य सरकार ने आगाह किया है कि कोई सरकारीकर्मी पेपर लीक या नकल में लिप्त पाया गया तो उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इस बीच विभिन्न गैर सरकारी व धार्मिक संगठन परीक्षार्थियों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था के लिए आगे आए हैं। इन संगठनों ने धर्मशालाओं सहित अन्य जगह पर परीक्षार्थियों के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था की है।
- नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत के बाद उनके खाते से साइबर ठगों ने कथित रूप से 11 लाख रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 44 स्थित ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली सलाखा पाटिल ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अप्रैल माह में उनके पति शिवशक्ति उनियाल की कोविड-19 की वजह से मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद अज्ञात साइबर ठगों ने शिवशक्ति के बैंक खाते से कई बार में 11 लाख रुपए निकाल लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। सलाखा ने दावा किया कि अनेक शिकायतों के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त (प्रथम) राजेश एस से इस मामले की शिकायत की। उसके बाद मामला दर्ज हुआ।
- रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार तड़के एक एसयूवी और ट्रक के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। चोरहाटा पुलिस थाने के निरीक्षक वीवी तिवारी ने बताया कि हादसा एनएच-30 पर किटवरिया बाईपास पर हुआ। मृतकों में दो किशोर शामिल हैं। तिवारी ने कहा, ‘‘जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर बाईपास रोड पर एसयूवी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त एसयूवी में चालक सहित कुल 14 लोग सवार थे।'' उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय लड़की और 14 वर्षीय लड़के सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर के कारण एसयूवी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग गंगा नदी में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे और वहां से वापस मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अपने घर लौट रहे थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित छह घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा पास करने वाले लोगों को शनिवार को बधाई दी और कहा कि लोक सेवा में एक रोमांचक तथा संतोषजनक करियर उनकी प्रतीक्षा कर रहा है और वे भारत की यात्रा की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान अहम प्रशासनिक भूमिकाएं निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा पास न करने वाले लोगों को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जो युवा मित्र यूपीएससी परीक्षा पास नहीं कर पाए, मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि आप बहुत प्रतिभाशाली हैं। अभी और मौके आएंगे। साथ ही भारत में विविध अवसर हैं जिन्हें तलाश करना होगा। आप जो भी करने का निर्णय लें, उसके लिए आपको शुभकामनाएं।'' इस बार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 545 पुरुषों और 216 महिलाओं समेत कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं। बिहार के शुभम कुमार और मध्य प्रदेश की जागृति अवस्थी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए।
- संयुक्त राष्ट्र। दुनियाभर में कोविड-19 से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अन्य देशों के जरूरतमंद लोगों के लिए फिर से टीके प्रदान करने की शुरुआत की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और उन्होंने टीका विनिर्माताओं का ‘‘भारत में आकर टीके बनाने'' का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘पिछले डेढ़ साल से पूरी दुनिया 100 साल की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रही है। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिनकी मौत इस भयावह महामारी से हो गई। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'' उन्होंने कहा कि भारत के कोरोना रोधी टीके से संबंधित पोर्टल ‘कोविन' एक दिन में टीके की लाखों खुराक दिए जाने में डिजिटल मदद उपलब्ध करा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत ने इस साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद से कोविड रोधी टीकों का निर्यात बंद कर रखा है। भारत ने सोमवार को कहा था कि वह कोवैक्स कार्यक्रम के तहत अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए ‘वैक्सीन मैत्री' कार्यक्रम के अंतर्गत इस साल की चौथी तिमाही में कोविड रोधी टीके की अधिशेष खुराकों का निर्यात शुरू करेगा। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ‘‘भारत ‘सेवा परमो धर्म' के मार्ग पर चलता है और वह सीमित संसाधनों के बावजूद टीकों का विकास एवं विनिर्माण कर रहा है। मैं यूएनजीए को सूचित करना चाहता हूं कि भारत ने विश्व का पहला डीएनए टीका विकसित कर लिया है जो 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगाया जा सकता है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक अन्य एमआरएनए टीका विकास के अंतिम चरण में है। भारत के वैज्ञानिक नाक के जरिए दिए जाने वाले कोरोना रोधी टीके का विकास करने में भी लगे हैं। मानवता के प्रति अपने दायित्व को महसूस करते हुए भारत ने विश्व में जरूरतमंद लोगों को एक बार फिर से टीके उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं। मैं आज पूरी दुनिया के टीका विनिर्मातओं को आमंत्रित करता हूं कि वे आएं और भारत में टीके बनाएं।''
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने देश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का कायापलट कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब गरीबों की भी निजी अस्पतालों तक पहुंच हो गई है, जो पहले केवल वैसे लोगों के लिए ही थे, जो वहां इलाज पर आने वाला खर्च वहन कर सकते थे। मांडविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के 66 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा। मंत्री ने कहा कि एम्स, नयी दिल्ली पूरे भारत में 22 अन्य एम्स के लिए प्रकाश स्तंभ है।उन्होंने कहा कि एम्स नयी दिल्ली के छात्र एवं अध्यापक अपने समृद्ध अनुभव से अन्य संस्थानों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत ने देश में स्वास्थ्य सेवा का कायापलट कर दिया है क्योंकि गरीब मरीज भी अब निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं, जहां इलाज की सुविधाएं पहले सिर्फ उनके लिए ही थी, जो वहां इलाज पर आने वाला खर्च वहन कर सकते थे।
- ठाणे (महाराष्ट्र) ।आयरलैंड के डबलिन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ठाणे के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक साइबर धोखाधड़ी में साढ़े पांच लाख रूपये गंवा दिए हैं। कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे मंदार कोटनिस इस साल दो सितंबर को आयरलैंड गया था और 23 सितंबर को उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को आयरलैंड का अधिकारी बताया। ठाणे के वागले एस्टेट इलाके के चीतलसर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसे बताया गया कि उसने कुछ ऐसी साइट देखी हैं जो अमेरिका में प्रतिबंधित है और हैकर्स अब उसके खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इससे बचने के लिए कोटनिस को पैसे उसके ठाणे वाले खाते में भेज देने चाहिए। पीड़ित के आरोपी की बात मानने के बाद उसे एहसास हुआ कि उसने साढ़े पांच लाख रुपये गवां दिए हैं।'' ठाणे पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी जयमाला वासवे ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- लखीमपुर खीरी।हउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ईशापुर धोभा गांव में शनिवार को पारिवारिक विवाद को लेकर 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी के साथ आग लगाकर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि फरधन पुलिस थाने के अंतर्गत गुठना गांव निवासी अजय अपनी ससुराल पहुंचा जहां उसकी पत्नी रोमा देवी (26) पिछले कई महीनों रह रही थी । अजय ने डिब्बे से पेट्रोल अपनी पत्नी पर डाला और फिर अपने ऊपर डाला और आग लगा ली । पुलिस ने बताया कि दंपति को बचाने के प्रयास में उनके ससुर, सास और पत्नी की दो बहनों सहित परिवार के चार सदस्य झुलस गए । सभी घायलों को इलाज जिला अस्पताल ले जाया गया हैं । पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अरविंद कुमार वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और परिवार के सदस्यों से बात करने के बाद बताया कि इस घटना के पीछे दंपती के बीच पारिवारिक कलह हैं । उन्होंने कहा कि रोमा देवी पिछले कई महीनों से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और उसने अपने ससुराल वालों के साथ रहने से इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
-
लखनऊ। लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला दरोगा का पति कुक की पत्नी को लेकर भाग गया। इसके बाद महिला दरोगा ने पति को एक होटल में उसी महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ लिया। महिला दरोगा ने पति पर एक कुक की पत्नी से अवैध संबंध के चलते धोखे से 40 लाख रुपए खाते से निकालने और महिला पर जेवर हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि महिला दरोगा के अनुसार कुक की पत्नी ने घर के काम में हाथ बंटाती थी। इस दौरान पति और कुक की पत्नी के अवैध संबंध बन गए।
कुक की पत्नी ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर पहले डेढ़ लाख रुपए उधार लिए और कुछ दिन बाद अपनी बहन की शादी में जाने की बात कह जेवर पहनने के लिए ले गई। इसके कुछ दिन बाद पति ने हरियाणा करनाल में जमीन खरीदने की बात कहकर ब्लैंक चेक पर साइन करा लिए। जिससे चालीस लाख निकाल लिए। उसके बाद अचानक दोनों लापता हो गए। करीब दो माह की खोजबीन करने पर पता चला कि दोनों एक होटल में रह रहे थे, जिसके बाद महानगर थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत की। -
अजनाला। पंजाब के मेहता में करीब एक महीने पहले मृत पाए गए गुलजीत सिंह की हत्या का खुलासा हो गया है। डीएसपी जंडियाला सुखविदर पाल सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी आरोपी बलजीत ने अवैध संबंध के चलते अपने आशिक आरोपी इंद्रजीत के साथ मिलकर घर में ही गला दबाकर गुलजीत सिंह की हत्या कर दी थी। यह बात करीब एक महीने की पुलिस जांच के बाद उजागर हुई है। पुलिस थाना मेहता ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए मृतक गुलजीत सिंह की पत्नी आरोपी बलजीत और उसके आशिक आरोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी जंडियाला सुखविदर पाल सिंह ने बताया कि मेहता निवासी राज कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा गुलजीत सिंह अपनी पत्नी बलजीत व दो बच्चों के साथ पास ही में एक अलग घर में रहता था। 20 अगस्त को सुबह करीब दस बजे के दौरान जब वह अपने बेटे गुलजीत सिंह के घर गई तो देखा कि गुलजीत सिंह चारपाई पर मृत पड़ा था। उन्होंने परिवार संग गुलजीत सिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में पता चला कि गुलजीत की पत्नी आरोपी बलजीत कौर के आरोपी इंद्रजीत सिंह के साथ अवैध संबंध थे। दोनों आरोपियों ने रात के समय सोते समय गुलजीत की रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दी थी।
इस संबंध में डीएसपी जंडियाला सुखविदर पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जब गहनता से जांच की गई तो सारा मामला सामने आ गया। इस के बाद हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी करते हुए आरोपी बलजीत कौर व उसके आशिक आरोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। -
11 बच्चों के बाप ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
झुंझुनूं। झुंझुनू के खेतड़ी नगर थाना इलाके के वार्ड नम्बर 14 के नायकान मोहल्ले में 18 सितंबर की रात अधेड़ महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद पुलिस की जांच के में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतका यशोदा देवी (56) की हत्या के आरोप में मृतका के पति आरोपी नौरंगीलाल (58) को गिरफ्तार किया है।
खेतड़ी नगर थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि 19 सितंबर को महिला की संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद प्रथमदृष्टया मामला फांसी के फंदे से सुसाइड का नहीं लगा। पुलिस की टीम ने तुरंत एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने साक्ष्य जुटाए। परिजनों और आस पड़ोस में पूछताछ करने पर शक की सुई मृतका के पति पर घूमी तो मृतका का पति मौके पर नहीं मिला। वहीं मृतका के पुत्र किशोर नायक से पुलिस ने बातचीत की तो उसने अपने पिता नौरंगीलाल पर मां की हत्या करने के आरोप लगाए। उसके बाद पुलिस ने कुछ घंटों में ही मृतका के आरोपी पति को गांव से ही पकड़ा और हिरासत में ले लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का शक पुख्ता हो गया और पुलिस ने मृतका के आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या के अरोप में आरोपी पति नौरंगीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 11 बच्चों का पिता है।
खेतड़ी नगर थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाली बात बताई। आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते उसने 18 सितंबर की रात को मृतका से झगड़ा किया और बेरहमी से मारपीट की। आरोपी ने मृतका की छाती पर जोर से लात मारी जिसकी वजह से इंटरनल ऑर्गन डेमेज हो गए और मृतका की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे मामले को सुसाइड का रूप देने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी के शव को उठाया और सुसाइड का रूप देने की कोशिश करते हुए पंखे पर रस्सी बांधकर फंदा लगाने की कोशिश की। मगर पत्नी का शरीर भारी होने के चलते वह कामयाब नहीं हो पाया और मृतका की नाक में रुई लगा कर मौके से फरार हो गया। -
जयपुर। जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को चाकसू के सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारे गए सभी लोग वैन में सवार थे। इनमें वैन का ड्राइवर भी शामिल है। बाकी पांच लोग बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के गौरधनपुरा नयापुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे। वैन में करीब 11 लोग सवार थे। मृतकों और घायलों की पहचान इनके एडमिट कार्ड से हुई। इसके बाद सभी के परिजनों को सूचना दी गई। हादसे के बाद हॉस्पिटल में-तफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा निमोडिया कट के पास हुआ। एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। इनका महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जयपुर रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों का चाकसू हॉस्पिटल में और दो का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
इन 6 लोगों की मौत
विष्णु नागर, निवासी बड़ोद बारां, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल, निवासी कसमपुरा अटरू बारां, सत्यनारायण, निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां, वेद प्रकाश, निवासी हनुमंत खेरी गुजरान, सुरेश, निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा, दिलीप मेहता, निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा
सीएम की अपील
मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपील की है कि सभी अभ्यर्थी यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति और असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन न चलाएं।
- -
कटर से काटकर निकाले गए शव, 3 घायल
रीवा। रीवा शहर के चोरहटा थाना के किटवरिया बायपास पर एक भीषण सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतक और घायल रायसेन के सुल्तानपुर के वंशकार परिवार के हैं। ये सभी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से पितरों का तर्पण करके लौट रहे थे। उनकी टवेरा को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव जीप में बुरी तरह से फंस गए थे। गैस कटर से जीप की बॉडी काटकर शवों को निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक परिवार प्रयागराज से अपने घर रायसेन लौट रहा था। शुक्रवार आधी रात को रीवा में बायपास में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। तभी नाइट गश्त कर रहे बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने चोरहटा पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू किया। चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों को स्त्ररू॥ में भर्ती कराया गया है।
हादसे में जान गंवाने वालों में वैशाली वंशकार (14) निवासी सुल्तानपुर रायसेन, शशी वंशकार (50) निवासी नकतरा रायसेन, विनोद वंशकार (30) निवासी सुल्तानपुर रायसेन, मयंक वंशकार (17) निवासी सुल्तानपुर रायसेन की मौके पर मौत हो गई है, जबकि घायलों में कमलेश वंशकार (45) निवासी सुल्तानपुर रायसेन, सोन वंशकार (28) निवासी सतपुड़ा जिला भोपाल, उषा वंशकार (45) सुल्तानपुर रायसेन का नाम शामिल है। -
होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के केसला से 40 किमी दूर पिपरिया खुर्द में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। बुजुर्ग दंपती को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया। बुजुर्ग पति का शव आंगन और पत्नी का शव घर के पीछे पड़ा था। शुक्रवार शाम को बेटे-बहू के रिश्तेदारी से लौटकर घर आने पर घटना की जानकारी मिली। खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना केसला थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी विमलेश उइके स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। रात 9.30 बजे एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीओपी एमके मालवीय भी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। देर रात हरदा से फॉरेंसिक साइंस लैब अधिकारी पिपरिया खुर्द पहुंचे। पुलिस के मुताबिक पन्नालाल पुत्र विशन कलमे (60) और उसकी पत्नी कस्तूरी बाई के शव शुक्रवार शाम को घर आंगन और पीछे मिले हैं। मृतक का बेटा रायसिंह अपनी पत्नी सीमा बाई के साथ साढू भाई के घर मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को शाहपुर के हांडीपानी गांव गया था। घर पर माता-पिता अकेले थे। वापस गांव आया तो पिता आंगन में मृत अवस्था में और मां घर के पीछे मृत अवस्था में मिले। दोनों के गले और सिर पर चोट के निशान है। उसने गांव में आस-पड़ोस में यह जानकारी दी। सूचना मिलने पर केसला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया।
एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया दोहरे हत्याकांड होने के बारे में रात को पड़ोसियों से मौखिक जानकारी ली गई। किसी ने भी यह घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं कहा। पड़ताल की जा रही है।
-- - नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर किया जाएगा और यह आकाशवाणी समाचार की वेब-साइट www.newsonair.com और newsonair मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। यह आकाशवाणी, दूरदर्शन, पी एम ओ और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल पर भी सीधा प्रसारित किया जाएगा। इसे शाम को आठ बजे क्षेत्रीय भाषाओं में पुन: प्रसारित किया जायेगा।
- नयी दिल्ली। प्रख्यात महिला अधिकार कार्यकर्ता, कवयित्री और लेखिका कमला भसीन का शनिवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं।सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने ट्विटर पर बताया कि भसीन ने तड़के करीब तीन बजे अंतिम सांस ली। भसीन भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महिला आंदोलन की एक प्रमुख आवाज रही हैं।कविता श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी प्रिय मित्र कमला भसीन का 25 सितंबर को तड़के लगभग तीन बजे निधन हो गया। यह भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में महिला आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने जिंदादिली से जीवन का लुत्फ उठाया। कमला आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।’’
- जयपुर। राजस्थान के चाकसू के पास शनिवार एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वाले वे युवक हैं जो अध्यापक पात्रता परीक्षा देने जा रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। जयपुर के चाकसू में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर शनिवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब एक वैन, ट्रेलर से जा टकराई। इसमें, वैन में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।वैन में सवार युवक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) देने जा रहे थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए का मुआवजा दिया जाएगा।’’गहलोत ने रीट परीक्षा देने जा रहे युवाओं से यात्रा के समय सावधानी व संयम बरतने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन न चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।‘‘उल्लेखनीय है कि राज्य में तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा 26 सितंबर को होनी है जिसमें राज्य भर के 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे।


























.jpg)
