- Home
- देश
- अंबाला। अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह यहां एक ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना जग्गी सिटी सेंटर के समीप हुई, जहां दो पुलिस अधिकारी अपने पुलिस वाहन के नजदीक खड़े थे और दो अन्य लोगों से बात कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सहायक उप निरीक्षक नसीब सिंह (52), कांस्टेबल बलविंदर सिंह (28), मनीष कुमार (30) और प्रदीप कुमार (32) के रूप में हुई है।
- बलिया (उप्र) ।बलिया जिले में सर्पदंश की दो अलग अलग घटनाओं में एक नाबालिग लड़की सहित दो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के दिवाकर पुर गांव में चारपाई पर सो रही चांदनी (17) को सांप ने डंस लिया। शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर हुई। रीता देवी (40) भोजन के उपरांत अपने घर में सो रही थीं कि सांप उसके बिस्तर पर चढ़ गया और उनके शरीर पर दो जगह डंस लिया। परिजनों ने उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।-file photo
- नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लजीज और सुगंधित ‘कश्मीरी पुलाव' से लेकर दक्षिण कर्नाटक के ‘बिसी बेले बाथ' के रूप में आपकी थाली में ‘संयुक्त भारत' की तस्वीर पेश कर दिल्ली के रेस्तरां और होटल आजादी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली के खाने के शौकीनों को आजादी के दिन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत शानदार भोजन की पेशकश करने में बड़े-छोटे रेस्तरां कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित अर्डोर 2.1 नामक रेस्तरां ‘कंट्री थाली' की पेशकश कर रहा है जिसका आकार भारत के नक्शे की तरह है और उसमें परोसे जाने वाले व्यंजनों में आंध्र प्रदेश की चिकन बिरयानी, केरल का रसम, राजस्थान की गट्टे की सब्जी, महाराष्ट्र की पाव भाजी, छत्तीसगढ़ की सागो खीर, पश्चिम बंगाल का आलू पस्तो और गुजरात का फाफडा शामिल है। इसी प्रकार दिल्ली के ओखला स्थित क्राउन प्लाजा के खानसामे भारत की संस्कृति और व्यंजनों का समागम विशेष ब्रंच ‘ द बूफे ऑफ यूनिटी' के नाम से पेश कर रहे हैं और वह भी भारत की आजादी के 74 साल पूरे होने के मौके पर 74 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ। क्राउन प्लाजा के खाद्य एवं पेय निदेशक प्रदीप्त सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने राज्यों के या तो मुख्य व्यंजन को लिया है या उन व्यंजनों को जो पीढ़ियों से बनाई जा रही है। इसके अलावा हमने कुछ राज्यों के चर्चित व्यंजनों जैसे तमिलनाडु के चिकन चिट्टीनाड, हैदराबादी बिरयानी, कश्मीरी फिरनी, राजस्थानी मूंग दाल का हलवा सहित अन्य व्यंजनों को शामिल किया है।'' उन्होंने बताया कि अपने खिलाड़ियों के प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिए ओलंपिक थीम में मीठे व्यंजन की पेशकश की जाएगी। वहीं, खाने के शौकीनों के लिए विवांता और रोसेट होटल देसी और विदेशी व्यंजनों के खास जायके से रुबरु कराने को तैयार हैं। द्वारका स्थित विवांता, नयी दिल्ली के कार्यकारी शेफ ऋषिकेश राय ने बताया, ‘‘रात के खाने में लखनवी मटन निहारी, पंजाबी कुक्कड मखनी, उत्तराखंडी पनीर हरा मसाला, चिकन चेट्टीनाड के साथ मालाबारी पराठा, तिरंगा मोतिया बिरयानी पेश की जाएगी। खाने के शौकीनों को अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों को भी चखने का मौका मिलेगा जैसे टेंडरलियोन शेफर्ड पाई, हनी मस्टर्ड ग्लेज्ड चिकन, थाई वेजिटेबल ग्रीन करी, मिसोयाकी नूडल्स आदि।'' विवांता रक्षा कर्मियों को 50 प्रतिशत डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है।
- शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन स्थल से छह और शव बरामद किए जाने के बाद बचाव और तलाशी अभियान के चौथे दिन शनिवार को मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि निचार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर चौरा गांव में मलबे से छह शव निकाले गए। उन्होंने कहा कि बाकी नौ लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है। इस बीच, भूस्खलन वाले स्थान पर पत्थरों के गिरने की लगातार घटनाओं को देखते हुए, निचार अनुविभागीय जिलाधिकारी(एसडीएम) मनमोहन सिंह ने जनता की सुरक्षा के लिए इस स्थान पर रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को जारी अपने आदेश में कहा कि भावनगर थाना प्रभारी स्थल के दोनों ओर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। इलाके के पास शुक्रवार शाम एक बस पर एक पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो लोग घायल हो गए। इस बीच, मोख्ता ने बताया कि तलाश और बचाव अभियान शुक्रवार रात रोक दिया गया था। इसे शनिवार सुबह करीब छह बजे फिर से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि एक एसयूवी और उसमें बैठे लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उनका अभी कुछ पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वाहन मलबे के साथ नीचे लुढ़क गया हो। स्थानीय पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मी संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रहे हैं। घटना के दिन 10 लोगों के शव मिले थे तथा 13 घायलों को बचा लिया गया था। बचाव और राहत अभियान के दौरान बुधवार को टाटा सुमो टैक्सी में फंसे आठ शव बरामद किए गए थे। बुधवार को ही दो कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली थीं लेकिन उनमें कोई नहीं मिला। बृहस्पतिवार को चार और शव बरामद हुए थे और इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद बताया था कि अब भी 16 लोग लापता हैं। इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि अब तक छह और शव मिले हैं और कम से कम नौ लोग अब भी लापता है। अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रक भी मिला है, जो चट्टान गिरने के कारण नदी की ओर लुढ़क गया था और उसके चालक का शव मिल गया है।
- ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा इलाके में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी के दौरान क्रेन का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित लोग क्रेन की बास्केट में सवार होकर ऊंचाई पर काम कर रहे थे तभी क्रेन का संतुलन बिगड़ने से बास्केट सहित क्रेन गिर गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो नगर निगम के कर्मचारी थे। एसपी ने कहा कि दुर्घटना महाराज बाड़ा के निकट ऐतिहासिक पोस्ट ऑफ़िस इमारत के पास हुई यहां लगे खंभे पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।
- बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अलग अलग घटनाओं में एक युवती सहित दो लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई । पुलिस के अनुसार पहली घटना बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के महाबीर घाट की है,जहां शुक्रवार शाम गोपाल माली (20) नदी में डूब गया।वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। दूसरी घटना दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में हुई ,जहां शुक्रवार शाम को अन्नू दुबे (22) अपने रिश्तेदार के मकान की छत पर खड़ी थी कि तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाढ़ के पानी में गिर गई। ग्रामीणों की सूचना पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल ने युवती के शव को पानी से निकाला । पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।file photo
- चित्रकूट (उप्र) । चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में हटवा गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटवा गांव के नजदीक एक पिकअप (सामान ढोने वाला वाहन) की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार कबूले उर्फ कामता (40) और उसकी मां लौंगी देवी (65) की मौत हो गयी, जबकि कबूले की पत्नी राजकुमारी (36) गंभीर रूप से घायल हो गई, उसका प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये लोग लौरी गांव के शंभूपुर इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। हादसे के जिम्मेदार वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया गया है।
- नयी दिल्ली । हरियाणा के दो एवं गुजरात के दो यानी कुल चार और भारतीय स्थलों को ‘रामसर संधि' के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के तौर पर मान्यता दी गई है और देश में अब इस प्रकार के स्थलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। पर्यावरण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा की दो आर्द्रभूमियों-गुरुग्राम के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और झज्जर स्थित भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य- को रामसर सूची में शामिल किया गया है। रामसर सूची का उद्देश्य ‘‘आर्द्रभूमि के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को विकसित करना और बनाए रखना है जो वैश्विक जैविक विविधता के संरक्षण और उनके पारिस्थितिक तंत्र घटकों एवं प्रक्रियाओं के रखरखाव एवं लाभों के माध्यम से मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं''। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चार भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिली है। यह एक बार फिर प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करने, वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण की दिशा में काम करने और एक हरित ग्रह के निर्माण संबंधी भारत के सदियों पुराने लोकाचार को प्रकट करता है।'' केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पर्यावरण के प्रति चिंता के कारण भारत में आर्द्रभूमियों की देखभाल के तरीके में समग्र सुधार हुआ है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चार और भारतीय आर्द्रभूमियों को अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के रूप में रामसर की मान्यता मिली है।'' उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के थोल एवं वाधवाना और हरियाणा के सुल्तानपुर एवं भिंडावास को रामसर ने मान्यता दी है। भारत में रामसर स्थलों की संख्या अब 46 है।'' हरियाणा का भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य मानव निर्मित ताजाजल आर्द्रभूमि है। यह हरियाणा में सबसे बड़ी आर्द्रभूमि है। वर्षभर पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियां इस अभयारण्य का उपयोग विश्राम स्थल के रूप में करती हैं। यह स्थल मिस्र के गिद्ध, स्टेपी ईगल, पलास की फिश ईगल और ब्लैक-बेलिड टर्न सहित विश्व स्तर पर 10 से अधिक विलुप्तप्राय प्रजातियों के लिए उपयुक्त है। हरियाणा स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान उसके मूल पक्षियों, शीतकालीन प्रवासियों और स्थानीय प्रवासी जलपक्षियों की 220 से अधिक प्रजातियों के लिए उनके जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों में अनुकूल है। इनमें से 10 से अधिक प्रजातियां वैश्विक स्तर पर विलुप्तप्राय श्रेणी में आती हैं। गुजरात में थोल झील वन्यजीव अभयारण्य ‘सेंट्रल एशियन फ्लाइवे' पर स्थित है और यहां पक्षियों की 320 से अधिक प्रजातियां पाई जा सकती हैं। गुजरात में वाधवाना आर्द्रभूमि पक्षी जीवन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रवासी जलपक्षी सर्दियों में यहां आते हैं। इन पक्षियों में 80 से अधिक ऐसी प्रजातियां शामिल हैं जो मध्य एशियाई फ्लाईवे पर प्रवास करती हैं। रामसर संधि आर्द्रभूमि के संरक्षण और समझदारी से उपयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संधि है। इसका नाम कैस्पियन सागर पर स्थित ईरानी शहर रामसर के नाम पर रखा गया है, जहां दो फरवरी, 1971 को संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारत में 46 रामसर स्थलों में ओडिशा स्थित चिल्का झील, राजस्थान स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, पंजाब स्थित हरिके झील, मणिपुर स्थित लोकतक झील और जम्मू- कश्मीर स्थित वुलर झील शामिल हैं।
- नयी दिल्ली। लालकिले पर रविवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों को देशभर के आदिवासी कलाकारों द्वारा हाथ से बनाए गए पंखे वितरित किये जाएंगे। आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आदिवासियों के उत्पादों का विपणन और इन्हें बढ़ावा देने वाली नोडल एजेंसी 'ट्राइफेड' ने हाथ से बने पंखों के लिये एक बार फिर रक्षा मंत्रालय के साथ भागीदारी की है। ये पंखे समारोह में शरीक होने वाले अतिथियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। चौथी बार इस तरह की भागीदारी की गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह आदिवासी कारीगरों की शिल्प कौशल को पहचानने और उनकी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा योगदान है। बयान में कहा गया है कि राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात और झारखंड जैसे राज्यों के कारीगरों द्वारा बनाए गए ये पंखे पर्यावरण के अनुकूल हैं और इन्हें प्राकृतिक, जैविक सामग्री से बनाया गया है।
- मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को रिकॉर्ड 9.36 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक दिन में रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है। इससे पहले तीन जुलाई को 8.11 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया था। एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर कहा गया कि महाराष्ट्र के पास एक दिन में 10 लाख लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता है, यदि आवश्यकता के अनुसार टीके की खुराकों की नियमित आपूर्ति की जाती है तो इस क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है।file photo
- चंडीगढ़। पटियाला में स्वतंत्रता दिवस से पहले जांच के दौरान एक कार चालक ने सहायक पुलिस निरीक्षक को कुचलने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में एएसआई सूबा सिंह को कुछ दूरी तक घिसटते देखा जा सकता है। कार के पहिए के नीचे आने से एएसआई के दाहिने पैर की हड्डियां टूट गईं। घटना पटियाला के लीला भवन इलाके में हुई। एएसआई ने जांच के लिए कार रोकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा, ''एक शरारती तत्व ने उन्हें कुछ दूरी तक घसीटा। एएसआई के पैर की हड्डियां टूट गईं।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने वाहन का पता लगा लिया है जिसका पंजीकरण हरियाणा का है। उन्होंने कहा कि मामले में भादंसं की धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाद में ट्वीट कर कहा, ''कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है और धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी से कहा है कि अपराधियों की तुरंत पहचान करें और उन पर शिकंजा कसें। यह जानकर राहत महसूस हुई कि एएसआई सूबा सिंह सुरक्षित हैं।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है। शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं।मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 27,37,130 को पहली खुराक और 6,07,591 को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर 19,45,18,646 लोगों को पहली खुराक और 1,51,14,678 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। मंत्रालय के अनुसार पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी है। आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली खुराक दी है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 211वें दिन शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 51,83,396 खुराक दी गई। अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 37,11,068 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 14,72,328 को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए एक उपकरण के रूप में टीकाकरण अभ्यास की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।
- नई दिल्ली। अप्रैल में कोविड की चपेट में आए दिल्ली के 39 वर्षीय डॉक्टर की एक फेफड़े का प्रतिरोपण कराने के करीब 13 दिन बाद हैदराबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टर के पारिवारिक मित्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 16 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर बीमार डॉ. अमित गुप्ता को तत्काल वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करने के लिये कहा था। आयोग ने हाल में कहा था कि दिल्ली सरकार ने डॉ गुप्ता को इलाज की लागत के रूप में 83 लाख 43 हजार 819 रुपये की प्रतिपूर्ति की है। जुलाई के पहले हफ्ते में डॉक्टर के परिवार वालों ने दावा किया था कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आश्वासन के बावजूद गुप्ता को दिल्ली सरकार से अब तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। दिल्ली सरकार ने तब कहा था कि वह डॉ गुप्ता और उनके परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। डॉ अमित गुप्ता ने यहां सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के कोविड वार्ड में एक साल से अधिक समय तक काम किया था। इसी दौरान वे कोरोना से संक्रमित हो गए। बाद में हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक अगस्त को उनके एक फेफड़े का प्रतिरोपण हुआ था, लेकिन उनका शरीर इसे स्वीकार नहीं कर पाया और 13 दिन के बाद उनकी मौत हो गई।-file photo
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। मोदी ने कहा कि विभाजन के कारण हुई हिसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई ने जान गंवा दी।प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, "सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाए।" पाकिस्तान को 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के विभाजन के बाद एक मुस्लिम देश के रूप में तराशा गया था। लाखों लोग विस्थापित हुए थे तथा बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लाख लोगों की जान चली गई थी। भारत रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
- नई दिल्ली। शीतल पेय ब्रांड लिम्का ने शुक्रवार को लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स (एलबीआर) का एक विशेष संस्करण पेश किया। कोका-कोला कंपनी के स्वामित्व वाले इस ब्रांड ने भारत में अपने 50वें वर्ष के मौके पर यह संस्करण जारी किया। कंपनी ने कहा कि इस वर्ष का संस्करण महामारी प्रभावित चुनौतीपूर्ण वर्षों का एक संयुक्त संस्करण है और वह कोविड-19 के प्रथम श्रेणी योद्धाओं की अपराजित भावना का सम्मान करता है।कंपनी ने अपने ताजा 2020-22 संकरण में चार हजार से अधिक फीचर शामिल किये हैं। उसने इसमें पिछले रिकॉर्ड के 'रिकॉर्ड रिवाइंड' कैप्सूल और पिछले तीन दशकों की उपलब्धियों को उजागर करने वाली सुपर 30 विशेषताएं भी शामिल की हैं।
- - राष्ट्रपति ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया-राष्ट्रपति ने कोविड महामारी के दौरान सेवाओं के लिए कोरोना यौद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहना कीनई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों से हर काम देश के नाम का मंत्र अपनाने और राष्ट्र के विकास के लिए पूर्ण समर्पण और सेवा भाव से काम करने का आह्वान किया है। राष्ट्रपति ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर बारामूला में युद्ध स्मारक की अपनी हाल ही की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस युद्ध स्मारक पर मेरा हर काम देश के नाम लिखा हुआ है। इसका तात्पर्य है कि मेरा हर कार्य देश के लिए होना चाहिए। 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों से भारत को राष्ट्रीय हित और समाज के कल्याण को सामने रखते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढऩे को कहा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए श्री कोविंद ने कहा कि यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल की शुरूआत है जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नया सूर्य उग रहा है और केन्द्र सरकार ने लोकतंत्र और विधि के शासन में भरोसा रखने वाले सभी संबद्ध पक्षों को साथ विचार विमर्श शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों से विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और लोकतांत्रिक संस्थानों के जरिये आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चौतरफा प्रगति के सात भारत का स्तर ऊंचा हो रहा है और यह प्रमुख बहुस्तरीय मंचों पर उसकी भागीदारी से दिख रहा है। इसके साथ ही कई देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध मजबूत हो रहे हैं।ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि भारत के खिलाडिय़ों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से राष्ट्र को गौरव दिलाया है। ओलंपिक में 121 साल के इतिहास में भारत ने टोक्यो में सर्वाधिक पदक हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों ने बहुत सारी बाधाओं को पार करते हुए खेल के मैदान में विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रत्येक अभिभावक को इन बेटियों के परिवारों से प्रेरणा लेने की अपील की और कहा कि विकास के लिए उन्हें अपनी बेटियों को अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। विड महामारी के संबंध में राष्ट्रपति ने कहा कि देश में महामारी का प्रभाव भले ही कम दिख रहा है, लेकिन कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को अभी इस साल हुए भयानक परिणाम से बाहर आना है। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए हर तरह का खतरा उठाने वाले कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहना की।राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों में देशभक्ति और बलिदान की भावना थी। उन्होंने अपने हितों की परवाह किए बगैर हर तरह की चुनौती का सामना किया। इसी तरह से कोरोना योद्धाओं ने भी दूसरों को बचाने के लिए बहुत खतरे उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे कोरोना योद्धाओं की बहुत सराहना करते हैं।श्री कोविंद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे पर भारी दबाव डाला है और इसे ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने इस चुनौती का डटकर सामना किया और राज्यों को पूरी सहायता दी गई है।श्री कोविंद ने कहा कि असाधारण अभियान में विदेशों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई और भारत ने कई देशों को दवाईयां, चिकित्सा उपकरण और टीके उपलब्ध कराए। राष्ट्रपति ने संकट के समय में भारत की मदद करने के लिए विश्व समुदाय का भी आभार जताया।राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को महामारी के नियंत्रण के लिए बचाव मानक कम नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका महामारी से बचाव का सबसे उत्तम उपाय है। देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। पचास करोड़ से अधिक नागरिकों को टीका दिया जा चुका है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से टीका लेने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की।महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का उल्लेख करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि सरकार ने निम्न मध्यम वर्ग और गरीबों की चिंता की है। इसके साथ ही लघु और मध्यम उद्योगों के कल्याण के लिए भी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की आवश्यकताएं संवेदनशील रही हैं और लॉकडाउन और आवागमन पर पाबंदियों के कारण नियोक्ता भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने इस वर्ष और अगले वर्ष कई कदम उठाए हैं। सरकार ने इस वर्ष मई और जून के दौरान तकरीबन 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न वितरित किया है और ये लाभ दिवाली तक बढ़ा दिए हैं। सरकार ने कोविड प्रभावित क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए छह लाख 28 हजार करोड़ रूपये के राहत पैकेज घोषित किए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि एक वर्ष में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 23 हजार दो सौ 20 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
- नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कई जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ऐसे 144 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है। इनमें एक अशोक चक्र, एक कीर्ति चक्र, 15 शौर्य चक्र, वीरता के लिए 4 बार टू सेना पदक, 116 सेना पदक, पांच नौसेना पदक और दो वायु सेना पदक शामिल हैं।जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जा रहा है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस में ही कांस्टेबल रहे अल्ताफ हुसैन भट को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा रहा है। 15 शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में से तीन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है। राष्ट्रपति ने विभिन्न सैन्य अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सैन्यकर्मियों के लिए 28 मेंशन-इन-डिस्पैच सम्मान को भी मंजूरी दी है। इसमें 'तीन सैन्यकर्मियों को मरणोपरांत 'ऑपरेशन रक्षक' सम्मान दिया जा रहा है। इनके अलावा, राष्ट्रपति ने आईसीजी कर्मियों के लिए चार वीरता पुरस्कार भी मंजूर किए हैं, जिसमें शौर्य के लिए एक तटरक्षक पदक और विशिष्ट सेवाओं के लिए तीन तटरक्षक पदक शामिल हैं।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1380 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए जायेंगे। अमरदीप और दिवंगत सुनील दत्तात्रे काले को वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है। 6282 वीरता पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 398 ने जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में, 155 ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और 27 पुलिसकर्मियों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरता का प्रदर्शन किया। वीरता पुरस्कार पाने वालों में 256 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, 151 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से और 23 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल से हैं।
- नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1380 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए जायेंगे। अमर दीप और दिवंगत सुनील दत्तात्रे काले को वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है। 628 वीरता पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में से 398 ने जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में , एक 155 ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और 27 पुलिसकर्मियों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरता का प्रदर्शन किया। वीरता पुरस्कार पाने वालों में 256 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, 151 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से और 23 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल से हैं।
- फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर जिले के हथगाम कस्बे में एक महिला ने अपने पति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संझिया गांव की रहने वाली आरोपी महिला ने अपने पति ओमप्रकाश मौर्य (57) की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था, इसी दौरान ओमप्रकाश की पत्नी ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी (ओमप्रकाश की) मौत हो गयी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
- नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद (लॉक) किये जाने के कारण खड़े हुए विवाद के करीब एक सप्ताह बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने शनिवार को राहुल गांधी, पार्टी और उसके कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट को बहाल (अनलॉक) कर दिया। साथ ही, ट्विटर ने स्पष्ट किया है कि कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की पीड़िता बच्ची के परिवार से तस्वीरें उपयोग करने से संबंधित सहमति पत्र सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं के अकाउंट बहाल (अनलॉक) किये गए हैं, लेकिन इन तस्वीरों वाले ट्वीट को रोके (विथहोल्ड) रखा जाएगा क्योंकि ये भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं।कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद (लॉक) कर दिये थे।ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘सत्यमेव जयते।’’ इसके साथ ही, कांग्रेस और उसके कई नेताओं ने ‘स्पीकअप अगेंस्ट ट्विटर्स हिपोक्रेसी’ (ट्विटर के पाखंड के खिलाफ आवाज उठाओ’ हैसटैग चलाया। पार्टी के कई नेताओं की ओर से साझा किये गए बयान में कहा गया है, ‘‘ट्विटर से हमारी मांग है: मोदी सरकार के दबाव में आकर भारतीय नागरिकों की आवाज को दबाना बंद करो। भाजपा से मत डरो और उन सभी अकाउंट को बहाल करो जिन्होंने न्याय की मांग की।’’ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपना ट्विटर अकाउंट बहाल होने के बाद ट्वीट किया, ‘‘प्रिय ट्विटर, आपने मेरा अकाउंट लॉक क्यों किया, जबकि आप मेरा पोस्ट हटा सकते थे? मैंने अपना पोस्ट न तो डिलीट किया और न ही अपील की, फिर आपने मेरा अकाउंट बहाल क्यों किया? आप किसके दबाव में काम कर रहे हैं?’’ कांग्रेस एवं उसके नेताओं के अकाउंट बहाल कर दिये गये हैं, हालांकि वो तस्वीरें अब नहीं दिख रही हैं जिनको पोस्ट करने लेकर विवाद खड़ा हुआ था।ट्विटर ने कहा कि अकाउंट के बंद होने के दौरान यूजर अकाउंट खोल सकता है, उसे नये ट्वीट करने की अनुमति नहीं होती। उन्हें ये विवादित ट्वीट डिलीट करना था। हालांकि, न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस एवं इसके नेताओं ने ट्वीट डिलीट किए। इसके बदले बच्ची के परिवार की ओर से सहमति पत्र सौंपा गया। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं निजता का संरक्षण करते हुए अपील की समीक्षा के लिए जरूरी पक्रियाओं का पालन किया। तस्वीरों में नजर आने वाले लोगों की ओर से सहमति दिए जाने के आधार पर हमने आगे का कदम उठाया है।’’
- नयी दिल्ली। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में आबाद और निर्जन 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। आईसीजी ने ट्विटर पर बताया, ‘‘ हमारी स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह के मौके पर आईसीजी 15 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तौर पर पूरे भारत में 100 आबाद और निर्जन द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।’’ केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
- नयी दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जिससे घरेलू हवाई यात्रा और महंगी हो जाएगी। इससे पहले, कोविड-19 की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं।कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए निचली सीमा लगाई गई थी। वहीं ऊपरी सीमा इसलिए लगाई गई थी ताकि सीटों की मांग अधिक होने पर यात्रियों से भारी शुल्क न लिया जाए।12 अगस्त, 2021 के एक आदेश में, मंत्रालय ने 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा को 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया, यानी इसमें 11.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3,300 रुपये के बजाय 3,700 रुपये होगी। बृहस्पतिवार को इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.24 प्रतिशत बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दी गई। इसके अलावा 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराये की निचली सीमा 4,500 रुपये होगी, यानी इसमें 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। बृहस्पतिवार को इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 13,200 रुपये कर दी गई।मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये के लिए क्रमशः 5,300 रुपये, 6,700 रुपये, 8,300 रुपये और 9,800 रुपये की निचली सीमा होगी। नये आदेश के अनुसार, 120-150 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा 9.83 प्रतिशत बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दी गई है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा में क्रमशः 12.3 प्रतिशत, 12.42 प्रतिशत, 12.74 प्रतिशत और 12.39 प्रतिशत की वृद्धि की गई। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।
- -सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है ताकि प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक महिलाओं का टीकाकरण किया जा सके: राष्ट्रीय महिला आयोगनई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर कहा है कि रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में कोविड-19 का टीका कम लग रही है। ऐसे में आयोग ने आग्रह किया है कि वह ऐसे कदम उठाएं, जिससे इस लैंगिक अंतर को खत्म किया जा सके और महिलाएं भी टीकाकरण अभियान में पीछे नहीं रहे। दो लिंगों के बीच टीकाकरण कवरेज में अंतर आयोग के लिए बहुत चिंता का विषय है। और इसलिए अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि टीकाकरण बूथों पर टीके के लिए आने वाली महिलाओं के अनुपात को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है। जिससे इस अंतर को ठीक किया जा सके।पत्र में यह भी लिखा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है ताकि प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक महिलाओं का टीकाकरण किया जा सके। पत्र की एक प्रति सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को भी भेजी गई है। मीडिया रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि टीकाकरण में वर्तमान लिंग-अंतर युवा महिलाओं की तुलना में बुजुर्ग महिलाओं में काफी अधिक है। यह समाज में लिंग के आधार पर मौजूद रूढि़वादिता को दर्शाता है जिसके कारण महिलाओं को पीछे छोड़ दिया जा रहा है। इसकी वजहों में एक, दोनों लिंगों के लिए संसाधन और प्रौद्योगिकी की असमान पहुंच भी शामिल है।पत्र में, राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लेख किया है कि कई घरों में, महिलाओं के स्वास्थ्य को पुरुषों की तुलना में कम तरजीह दी जाती है। यदि वे घर से बाहर काम नहीं करती हैं और तो उन्हें टीकाकरण में बेहद कम वरीयता दी जाती हैं। हालांकि, प्राथमिक स्तर पर परिवार के किसी भी बीमार सदस्य की देखभाल करते समय महिलाओं के संक्रमित होने की अधिक आशंका रहती है।राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा है कि केंद्र टीके के किसी भी दुष्प्रभाव के बारे में गलत सूचना और अफवाहों को दूर करने के लिए नियमित अभियान चला रहा है। साथ ही देश के हर कोने-कोने तक पहुंचने के लिए गहन टीकाकरण अभियान भी चला रहा है। राज्य सरकारों को भी इस तरह का अभियान जारी रखना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो कि सही जानकारी भारत के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच रही है।भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में महिलाओं के हितों की रक्षा और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय स्तर का सर्वोच्च संगठन है।
- नोएडा(उप्र । नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा सेक्टर में पुलिस ने नकली नमक बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि दिल्ली के वजीरपुर निवासी अजीत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक नामी कंपनी के नाम से कुछ लोग नकली नमक बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि अल्फा-2 सेक्टर स्थित एक दुकान पर नकली नमक बेचा जा रहा था ।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
- जाजपुर (ओडिशा)। ओडिशा में मानव द्वारा प्रतिशोध लेने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,जिसमें राज्य के जाजपुर जिले के एक सुदूर गांव में रहने वाले एक 45 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर सांप को काटकर मार डाला। दरअसल, दनागड़ी प्रखंड के अंतर्गत सालिजंगा पंचायत के गंभीरपटिया गांव में रहने वाला किशोर बद्र बुधवार की रात को अपने धान के खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था, तभी उसके पैर में सांप ने काट लिया। किशोर सांप को पकड़ने में कामयाब रहा और प्रतिशोध लेते हुए उसे काट कर मार डाला। उसने बताया, “कल रात जब मैं पैदल घर लौट रहा था, तभी मेरे पैर में कुछ लगा था। मैंने अपनी टॉर्च जलायी और देखा कि यह एक जहरीला करैत सांप है। बदला लेने के लिए मैंने सांप को अपने हाथों में पकड़ लिया और उसे बार-बार काटा और सांप को मौके पर ही मार डाला।“ भाग्यवश सांप के काटने का किशोर पर कोई असर नहीं हुआ।


























.jpg)
