- Home
- देश
-
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन में धमाका होने के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे का शिकार 28 साल का युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। यह हादसा चौमूं कस्बे के उदयपुरिया गांव में हुआ। राकेश कुमार नागर घर में ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर बैठा था और उसे चार्ज करने वाले प्लग से जोड़ रखा था। गोविंदगढ़ पुलिस के अनुसार अचानक हेडफोन में धमाका हुआ और युवक अचेत हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिद्धिविनायक अस्पताल के डॉ. एलएन रूंडला ने कहा कि युवक को अचेत अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत संभवत: ह्रदय गति रुकने से हुई। पुलिस के अनुसार राकेश की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी।
-
बहराइच (उप्र) । जिले के थाना खैरीघाट अंतर्गत दलजीतसिंह पुरवा गांव में तालाब में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि दलजीत सिंह पुरवा गांव निवासी छोटे ने शुक्रवार शाम सूचना दी कि उनके बेटा अरमान (12) और शहबाज (09) नजदीक के तलाब में नहाने गये थे। नहाते समय तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि बरसात के कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा तालाब का जलस्तर बढ़ा हुआ था। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों के शव देर शाम बरामद कर लिये। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। -
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से छह अगस्त के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में करीब दो लाख चालान काटे हैं। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक चालान मास्क नहीं पहनने पर काटे गए। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल से छह अगस्त के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 2,00,691 चालान काटे गए। इनमें से 1,69,659 चालान मास्क नहीं पहनने पर, 26,744 चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लघंन करने पर, 1,842 चालान शराब, पान या गुटखा सेवन करने पर, 1562 चालान बड़ी संख्या में जमा होने या समागम करने पर और 884 चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की वजह से काटे गए। आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को 1,072 लोगों का चालान मास्क नहीं पहनने पर काटा जबकि 215 लोगों का चालान सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं करने पर, दो चालान बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर, 22 चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और 91 चालान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन करने पर काटे गए। गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 26 जुलाई से मेट्रो ट्रेन और सार्वजनिक बसों को शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालन करने और सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।
- नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार आज से खुल गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल राष्ट्रीय राजधानी के सभी साप्ताहिक बाजार रविवार से फिर खोले जाने की घोषणा की थी। इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े लोगों की आजीविका को लेकर चिंतित है। हालांकि लोगों का जीवन और स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है, इसे देखते हुए बाजारों के खुलने पर कोविड रोकथाम के सभी एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में दिल्ली में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद साप्ताहिक बाजार बंद कर दिए गए थे।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 51 करोड़ 66 लाख से अधिक कोविड टीके उपलब्ध कराये हैं। केन्द्र ने राज्यों को 55 लाख 52 हजार से अधिक टीके जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।केन्द्र सरकार देशभर में कोविड टीकाकरण की गति और दायरे को बढाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए वैक्सीन की आवश्यकता का पूर्वानुमान लगाकर आपूर्ति को व्यवस्थित किया जा रहा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत केन्द्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध करा रही है।---
- नयी दिल्ली।संसद की एक समिति ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते एक साल से अधिक समय से स्कूलों के बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है, उसमें खासकर गणित, विज्ञान और भाषा संबंधी विषयों में मौलिक ज्ञान कमजोर हुआ होगा। शिक्षा, महिला, बाल, युवा और एवं खेल संबंधी संसद की स्थायी समिति ने अपनी एक रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है। समिति ने कहा, ‘‘एक साल से अधिक भी समय से पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है, उसमें छात्रों का गणित, विज्ञान और भाषा संबंधी विषयों में मौलिक ज्ञान कमजोर हुआ होगा। पढ़ाई का यह नुकसान बड़ा है और इससे बच्चों की ज्ञान संबंधी क्षमता कमजोर हो सकती है।'' उसने यह भी कहा कि इससे समाज के कमजोर तबकों के बच्चों पर ज्यादा बड़ा असर हुआ है, जो महामारी के दौरान डिजिटल माध्यम से पढ़ाई नहीं कर सके। समिति के अनुसार, स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई, आहार, मानसिक स्वास्थ्य और चौतरफा विकास को खतरा पैदा हुआ है और यह भी आशंका है कि कुछ छात्र खासकर लड़कियां शायद अब स्कूल नहीं लौट पाएं। समिति ने सिफारिश की है कि पढ़ाई के डिजिटल स्वरूप को देखते हुए हर स्कूल को इसके लिए उपयुक्त बनाया जाए और इसका दायरा पूरे देश में बढ़ाने के लिए अतिरिक्त धन का आवंटन किया जाए।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास से संबंधित सभी जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को एक ऑनलाइन पोर्टल और ऐप की शुरुआत की। सरकार ने कहा है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 'पीएम-दक्ष' पोर्टल और 'पीएम-दक्ष' मोबाइल ऐप का उद्देश्य लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाना है। प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पात्र लक्षित समूह को अप-स्किलिंग या री-स्किलिंग कार्यक्रम, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के जरिए कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा गठित क्षेत्रीय कौशल परिषदों और अन्य प्रामाणिक संस्थानों के माध्यम से लागू किए जा रहे हैं। कुमार ने कहा कि पोर्टल और ऐप के माध्यम से लक्षित समूहों के युवा अब कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक आसानी से लाभ उठा सकेंगे। कोई भी लाभार्थी अपने आस-पास चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षणों के बारे में सूचना प्राप्त कर सकता है और आसानी से कौशल प्रशिक्षण के लिए अपना नाम पंजीकृत करा सकता है। कुमार ने कहा कि इस पोर्टल की खासियत है कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास संबंधी संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध है। प्रशिक्षण संस्थान और लाभार्थियों की रुचि के कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण करने की सुविधा भी है। व्यक्तिगत जानकारी से संबंधित वांछित दस्तावेज अपलोड करने की सुगमता के साथ प्रशिक्षण अवधि के दौरान चेहरे व आंखों की स्कैनिंग के माध्यम से प्रशिक्षुओं की उपस्थिति दर्ज करने की सहूलियत भी दी गयी है। इसके अलावा, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान फोटो और वीडियो क्लिप के माध्यम से निगरानी की सुविधा। मंत्री ने ‘डिजिटल सर्वोत्तम प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन' और पूर्वोत्तर सम्मेलन की भी अध्यक्षता की।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि हर गर्भवती महिला के शरीर में रक्त शर्करा के स्तर की अनिवार्य रूप से जांच की जानी चाहिए, भले ही उसमें मधुमेह के कोई लक्षण न हों। मधुमेह विशेषज्ञ सिंह ने ‘डायबिटीज इन प्रेग्नेंसी स्टडी ग्रुप इंडिया' (डीआईपीएसआई 2021) के दो दिवसीय 15वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में बीमारी को रोकने के लिए रोग का निदान महत्वपूर्ण है। एक बयान में बताया गया कि प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सिंह ने हर गर्भवती महिला की अनिवार्य रूप से रक्त शर्करा जांच किए जाने की वकालत की है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हो।
- बालासोर/बारीपदा (ओडिशा)। ओडिशा के तीन जिलों में बिजली गिरने से तीन महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मयूरभंज, भद्रक और बालासोर जिलों में बिजली गिरने का शिकार हुए ये सभी लोग घटना के समय धान की रोपाई कर कर रहे थे। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच, बालासोर जिले के ही कस्बाजयपुर गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से उस समय मौत हो गई जब सिंचाई के लिए लगे उपकरण से जुड़े तार की चपेट में वह आ गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया और ग्रामीणों ने पुलिस को शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से रोक दिया और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
- इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए की खेप के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया । बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 1.1 करोड़ रुपये है । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी अय्यूब शाह (40) को प्रदेश के सांवेर क्षेत्र में इंदौर-उज्जैन मार्ग पर पकड़ा गया। पाराशर ने बताया, आरोपी "शाह की पीठ पर टंगे बैग से 1.1 किलोग्राम एमडीएमए बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत 1.1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।" उन्होंने जांच के हवाले से बताया कि मूलत: मंदसौर का रहने वाला आरोपी शाह मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में दलालों के माध्यम से एमडीएमए की कथित तौर पर तस्करी करता है। पाराशर ने बताया,आरोपी "शाह के तार उस बड़े गिरोह से जुडे़ हैं जिसके कब्जे से पांच जनवरी को इंदौर में 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया था।" उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस के छेड़े गए "ऑपरेशन प्रहार" के तहत पिछले सात महीने में इस गिरोह के 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि इनमें हैदराबाद का एक दवा कारखाना संचालक समेत अलग-अलग राज्यों में एमडीएमए की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं।उन्होंने बताया कि एमडीएमए को "एक्स्टसी" और "म्याऊं-म्याऊं" के नाम से भी जाना जाता है और इस सिंथेटिक ड्रग (मानव निर्मित रसायनों से बना नशीला पदार्थ) के अवैध कारोबार में गिरफ्तार आरोपियों ने पब, जिम, डिस्को, डांस बार और पार्टियों में उपयोग के लिए भी इसकी आपूर्ति की बात कबूली है।
- एटा । उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के हंस कुरजा रानी खुर्द गांव में शनिवार सुबह शौच करने जा रही महिला की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हादसे में बचाने पहुंचे उसके पति एवं उसकी बेटी घायल हो गयी जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । पुलिस ने बताया कि जैथरा थाने के गांव हंसपुर जानी खुर्द में अपनी पुत्री के यहां रह रही नर्मदा देवी (55) सुबह शौच क्रिया के लिए जा रही थी तभी रास्ते में गड़े हुए बिजली के खंभे से उनका हाथ छू गया, जिसमें बरसात के मौसम के कारण करंट आ रहा था, उसकी चपेट में आ गयी । उन्होंने बताया कि उनको बचाने के लिए पहुंचे उनके पति महाराज सिंह और बेटी आरती भी उसकी चपेट में आ कर घायल हो गयी । पुलिस ने बताया कि नर्मदा देवी की मौत हो गयी है और महाराज सिंह तथा उनकी बेटी आरती को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
- तिरूवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं की मदद के वास्ते शुरू की गई हेल्पलाइन सुविधा ‘मित्र 181' पर अब तक दो लाख से अधिक कॉल आयी है। उन्होंने लोगों से संकट में होने पर इस सेवा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की। विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आपातकालीन हेल्पलाइन पर प्राप्त कुल कॉलों में से, 90,000 कॉल करने वाले लोगों को मदद प्रदान की गई। महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण के लिये ‘मित्र 181' परियोजना की शुरूआत 2017 में की गयी थी। केरल राज्य महिला विकास निगम इस आपात हेल्पलाइन नंबर को 24 घंटे चला रहा है। यह निगम महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में काम करता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सभी कर्मचारी महिलाएं हैं और उनके पास कानून एवं सामाजिक कार्य जैसी पेशेवर योग्यता है।
- नयी दिल्ली। भारतीय रेल ने उत्तर रेलवे के 89 किलोमीटर लंबे सोनीपत-जींद मार्ग पर डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) पर रेट्रोफिटिंग करके हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बोलियां आमंत्रित की हैं। शुक्रवार को रेल मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।इसके जरिये भारतीय रेल यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि क्या मौजूदा डीजल से चलने वाली ट्रेनों को हाइड्रोजन का इस्तेमाल करने के लिए रेट्रोफिट किया जा सकता है। बयान में कहा गया, "डीजल से चलने वाले डेमू की रेट्रोफिटिंग और इसे हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन सेट में बदलने से न केवल सालाना 2.3 करोड़ रुपये की बचत होगी, बल्कि प्रतिवर्ष 11.12 किलो टन के कार्बन उत्सर्जन (नाइट्रिक ऑक्साइड) को कम किया जा सकेगा। बयान के अनुसार इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के बाद विद्युतीकरण के जरिये डीजल ईंधन से चलने वाले सभी रोलिंग स्टॉक को हाइड्रोजन ईंधन से चलाने की योजना बनायी जा सकती है। निविदा दाखिल करने की समयसीमा 21 सितंबर, 2021 से पांच अक्तूबर, 2021 तय की गयी है।-file photo
- भोपाल। मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित ग्वालियर और चंबल संभाग में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है और फिलहाल इस इलाके में जान को खतरा उत्पन्न करने वाली स्थिति नहीं है। बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। राजस्व सचिव ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा, ‘‘ प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बारिश संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। ये मौतें एक से सात अगस्त के दौरान हुई हैं।'' शुक्रवार तक अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 12 बताई थी।इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई थी। बाढ़ से 1,250 से अधिक गांव प्रभावित हुए थे। रविवार से हो रही बारिश से ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, अशोक नगर, गुना, भिंड और मुरैना जिले प्रभावित हुए हैं। हालांकि बृहस्पतिवार से ग्वालियर और चंबल दोनों संभागों में बारिश की तीव्रता कम होने लगी।संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा, ‘‘ ग्वालियर और चंबल संभागों में बाढ़ के कारण जान को खतरे जैसी अब कोई स्थिति नहीं है।'' इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित हिस्सों से 8,832 लोगों को बचाया गया है जबकि 29,280 अन्य को इन इलाकों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर संभाग के अशोक नगर जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय वायु सेना के दल बचाव अभियान के लिए अशोक नगर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सेना की टुकड़ी भी प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने वाली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है और अब राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है।'' इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि ग्वालियर संभाग के अशोक नगर और गुना जिलों में शनिवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में क्रमश: 32 मिमी और 164.1 मिमी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्वी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से और इसके आसपास के इलाकों में अब कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। शुक्रवार को यह उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग और इसके आसपास के इलाके पर था।'' मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट करके कहा कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लगभग 40 लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने आज सुबह गुना, अशोक नगर और विदिशा जिलों में बाढ़ की स्थिति और वहां चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया।'' चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय वायुसेना का बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरु हुआ। गांवों में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल भी काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह बाढ़ प्रभावित अशोक नगर जिले के बरारी और सिरसोरा गांव से हेलीकॉप्टरों से 15-15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इसी जिले के वसुनिया घाट गांव से छह लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। चौहान ने कहा कि गुना जिले के सोंधा गांव में फंसे लोग सुरक्षित हैं और वहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सोंधा में बचाव कार्य के लिए ग्वालियर से हेलीकॉप्टर भी भेजा जा रहा है, वहीं विदिशा जिले के रीनिया गांव में पेड़ पर कल रात से बैठे छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करके प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
- नोएडा। नोएडा पुलिस ने लोगों को कार टैक्सी सेवा कंपनी में निवेश पर आकर्षक मासिक रिटर्न का प्रलोभन देकर दो करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह भी चर्चित ‘बाइक बॉट' घोटाले के आरोपियों की ही तरह काम करता था। इस घोटाले में दो लाख से ज्यादा लोगों को 3,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) अंकुर अग्रवाल ने कहा कि फेज-तीन पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद यह घोटाला सामने आया है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने निवेशकों से कहा था कि उनकी टैक्सियों का इस्तेमाल सरकार अपने अधिकारियों के लिए करेगी और सभी निवेशकों को आकर्षक मासिक रिटर्न मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब निवेशकों को रिटर्न नहीं मिला, तो उसके बाद यह घोटाला सामने आया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए दिखाए गए ‘‘ उल्लेखनीय जोश ओर बेजोड़ साहस' ' की प्रशंसा की और जोर देकर कहा कि उन्होंने जो आज उपलब्धि हासिल की है उसे सदैव याद किया जाएगा। तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मोदी ने फोन पर चोपड़ा से बात की और उन्हें बधाई दी। 23 वर्षीय एथलीट की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने खेल प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि चोपड़ा शनिवार को दूसरे भारतीय बने जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने देश को फास्ट ट्रैक ऐंड फील्ड खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ तोक्यो में इतिहास रचा गया है। नीरज चोपड़ा ने जो उपलब्धि आज प्राप्त की है वह सदैव याद की जाएगी। युवा नीरज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह (चोपड़ा) उल्लेखनीय जोश के साथ खेले और बेजोड़ साहस दिखाया। स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।'' एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि उन्होंने चोपड़ा से बात की और उन्हें स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी एवं ‘‘उनकी मेहनत और दृढ़ता'' की सराहना की जिसका प्रदर्शन उन्होंने तोक्यो ओलंपिक-2020' में किया है। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने (चोपड़ा ने) खेल प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया है।उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'' हरियाणा स्थित पानीपत जिले के खांदर गांव के रहने वाले चोपड़ा ने दूसरी कोशिश में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की । भारत ने तोक्यो ओलंपिक में अबतक सात पदक जीते हैं जिनमें चोपड़ा एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं। इसके साथ ही वह व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव ब्रिंदा (वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक) के क्लब में शामिल हो गए।
- उज्जैन मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार को बोरवेल में गिरने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। जिले के भेरुगढ़ थाने के प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि घटना जोगखेड़ी गांव की में हुयी, हादसे के वक्त बच्ची खेल रही थी। उन्होंने बताया कि खेलते समय बच्ची एक खुले बोरवेल में गिर गई और 10-12 फीट की गहराई में फंस गई। ग्रामीणों ने पुलिस के आने से पहले लड़की को बाहर निकाला और उसे पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। पाठक ने बताया कि बोरवेल मालिक के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों से चर्चा की और राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में उनके लिये जलपान की मेजबानी की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा इस अवसर पर उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू भी मौजूद थे। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ चर्चा की और उनके लिए शनिवार शाम को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में जलपान की मेजबानी की।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है और आगामी नौ अगस्त से 26 जनवरी के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद विधानसभा प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है और राज्य के सभी मंत्री, पार्टी के सांसदों और पदाधिकारियों की भी बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी बैठकों में संगठन और सरकार की दृष्टि से सुझाव आये हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों (एक पन्ने पर जितने लोगों का नाम दर्ज हो सकता है, उतने लोगों का प्रभारी) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा तथा सभी 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों के संयोजक और प्रभारी रक्षा बंधन के बाद अपने शक्ति केंद्र पर होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से सभी शक्ति केंद्रों से जुड़कर अपना उद्बोधन करेंगे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के दिन पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन और बूथों का सत्यापन दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किये गये हैं। इसके पहले भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पत्रकारों से नौ अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को क्रांति दिवस है और इस दिन जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख योजना बनाकर राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्यार्पण का अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित होगी और 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान (विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ जीतने के लिए) की शुरुआत होगी। 25 सितंबर को भाजपा के संगठनात्मक मंडलों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे और 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त के बाद शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजकों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और इसके बाद मंडल अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों के भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम चौपाल, किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा और 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो 26 जनवरी तक जारी रहेंगे।
- नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके लगने की संख्या प्रति माह तेजी से बढ़ रही है और जुलाई में प्रतिदिन औसतन 43.41 लाख खुराक के साथ कुल 13.45 करोड़ खुराक दी गईं। देश में शुक्रवार तक 50 करोड़ से अधिक संक्रमण रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हो रहा है। ‘सबको टीका मुफ्त टीका' की राह पर चलते हुए संक्रमण रोधी टीके लगने की संख्या प्रति माह तेजी से बढ़ रही है। जुलाई में प्रतिदिन औसतन 43.41 लाख खुराक और कुल 13.45 करोड़ खुराक दी गईं।'' एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे तक भारत में 58,08,344 सत्रों में टीके की 50,10,09,609 खुराक दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में टीके की 49,55,138 खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार देशभर में टीकाकरण की रफ्तार और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
- -अब भारत के पास आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीकेनयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। मांडविया ने ट्वीट किया,'' भारत ने टीके की अपनी डलिया (बास्केट) को और बड़ा किया। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली। अब भारत के पास आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीके हैं। इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।गौरतलब है कि अमेरिका की दवा कंपनी ने अपने टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया था और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने उसी दिन उसे मंजूरी दे दी। भारत में जिन पांच टीकों को आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली है,वे हैं-सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन,रूस का स्पूतनिक वी और मॉडर्ना का टीका व जॉनसन एंड जॉनसन का टीका।
-
देवास। मध्य प्रदेश के देवास में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते आरोपी पत्नी ने आरोपी प्रेमी व उसके आरोपी साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। घटना 29 जुलाई की है, जब खातेगांव में एक व्यक्ति की लाश एक खेत में खाट पर मिली थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो मृतक की आरोपी पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी लगी और इसी आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह खातेगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश शिव कलोता के खेत पर खाट पर पड़ी हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। शव के गले में निशान था जिससे आशंका थी कि गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले बंटी के तौर पर हुई थी। पोस्टमार्टम में भी गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक बंटी की आरोपी पत्नी के गांव के ही रहने वाले आरोपी गणेश से अवैध संबंध हैं। इस आधार पर जब पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी आरोपी गणेश को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की इस वारदात का पूरा सच पुलिस के सामने कबूल लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि आरोपी गणेश और पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में बंटी को पता चल गया था और इसीलिए वो पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। पति द्वारा की जाने वाली मारपीट और आरोपी गणेश से अवैध संबंधों की इच्छा में बंटी की पत्नी ने इस वारदात की प्लानिंग की और फिर प्रेमी आरोपी गणेश व उसके तीन अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वारदात से पहले उन्होंने शराब व चिकिन पार्टी की थी और जब बंटी शराब के नशे में धुत हो गया था, तब गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। -
बेंगलूरु। दोस्त को घर में जगह देना और जीविकोपार्जन के लिए ऑटोरिक्शा चलाने का मौका देना एक ऑटोचालक को भारी पड़ गया। दोस्त ने उसकी पत्नी से संबंध बना लिए और फिर रास्ते से हटाने के लिए कथित रूप से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने बताया कि श्रीनगर में अर्कावती रिवर रोड निवासी कार्तिक (25) की उसके दोस्त आरोपी संजू ने हत्या कर दी। आरोपी संजू के बेरोजगार होने के कारण कार्तिक ने उसे अपने घर में जगह दी थी और चलाने के लिए ऑटोरिक्शा दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी संजू दिन में ऑटो चलाता था जबकि कार्तिक रात में ऑटो चलाता था। इस दौरान आरोपी संजू ने उसकी पत्नी से अनैतिक संबंध बना लिए।
पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने बताया कि कार्तिक को शीघ्र ही इस बात का एहसास होने लगा कि सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन इसके पहले कि वह कुछ कर पाता, आरोपी संजू ने अपने रिश्तेदार आरोपी सुब्रमण्या की सहायता से उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई को आरोपी संजू कार्तिक को चन्नपटना ले गया जहां उसे लोहे की छड़ से मारा, उस पर चाकू से हमला किया और उसके सिर पर पत्थर से वार किया।
पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने बताया कि तीन दिन के बाद मृतक की पत्नी आरोपी रंजीता केजी नगर थाने पहुंची और पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक एमएल चेतन कुमार ने कार्तिक की तलाश शुरू की और इस दौरान उसकी बहन ने पुलिस को आरोपी रंजीता व आरोपी संजू के अवैध संबंधों के बारे में बताया। पुलिस ने जब आरोपी रंजीता से संपर्क करने की कोशिश की तो वह संपर्क में नहीं आई। हालांकि पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी संजू ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। -
अमिलो। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व बोरे में बरामद वृद्ध महिला का शव मामले का पुलिस ने राजफाश कर लिया है। पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वृद्धा की हत्या अवैध संबंधों में बाधा बनने पर की गई। वारदात में एक आरोपी विधवा अपने दो कथित आरोपी प्रेमियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी विधवा को गिरफ्तार कर वृद्धा से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिया है। दोनों कथित आरोपी प्रेमी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमरौला देह बनकट गांव निवासी 75 वर्षीय धानमती पुरूषोत्तमपुर में सब्जी बेचती थीं। दो अगस्त की सुबह उनका शव बोरे में बरामद होने से सनसनी फैल गई थी। उनके शरीर पर पड़े जेवरात गायब थे। पीडि़त पुत्र रामचंदर ने हत्या व लूट की धारा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो हत्या के आरोपियों के बारे में क्लू मिल गया।
मुबारकपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी आशा पुरुषोत्तमपुर बाजार में रहकर विसाता की दुकान चलाती है। उसकी दुकान के माध्यम से ही आरोपी शमीम व आरोपी पाढ़ू ग्राम देवापार निवासी से मुलाकात हुई। दोनों आरोपी से उक्त महिला के नजदीकी संबंध हो गए। धानमती देवी आशा की दुकान के पास ही सब्जी की दुकान लगाती थी। वृद्धा को आरोपी आशा के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। बदनामी होने के डर से आरोपी आशा ने आरोपी शमीम व आरोपी पाढ़ू की मदद से वृद्धा को अपने घर के अंदर बुलाकर आरोपी प्रेमियों की मदद से गला दबाकर हत्या कर दी। उसी रात को शव को बोरे में भरकर झाड़ी में फेंक दिया था। हत्या के बाद वृद्धा के जेवर आरोपी आशा ने लूट लिए थे। - नई दिल्ली। लोकसभा ने विपक्षी दलों के शोर शराबे के बीच शुक्रवार को कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें भारतीय परिसंपत्तियों के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण पर कर लगाने के लिए पिछली तिथि से लागू कर कानून, 2012 के जरिये की गयी मांगों को वापस लिया जाएगा। इसके तहत केयर्न एनर्जी और वोडाफोन जैसी कंपनियों से पूर्व की तिथि से कर की मांग को वापस लिया जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को चर्चा एवं पारित होने के लिए पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2012 में उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के बाद संबंधित कानून में संशोधन किया गया जिससे पूर्व की तिथि से कर लगाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए इसक विरोध करते हुए कहा था कि यह प्रावधान कानून सम्मत नहीं है और निवेशकों की भावना के प्रतिकूल भी है। वित्त मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद उच्च स्तरीय समिति ने इस पर विचार किया। उन्होंने कहा, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सैद्धांतिक रूप से हम इससे सहमत नहीं है। न्यायालय में कई मामले लंबित थे और इन मामलों के तार्किक परिणति तक पहुंचने के बाद यह विधेयक लाया गया। हमने जो वादा किया था, उसको पूरा करने के लिए हम संशोधन लाए हैं।इसके बाद लोकसभा ने पेगासस एवं अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के बीच ही कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी। विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, इसके तहत भारतीय परिसंपत्तियों के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण पर कर लगाने के लिए पिछली तिथि से लागू कर कानून, 2012 का इस्तेमाल करके की गई मांगों को वापस लिया जाएगा। विधेयक में कहा गया है, इन मामलों में भुगतान की गई राशि को बिना किसी ब्याज के वापस करने का भी प्रस्ताव है। इस विधेयक का सीधा असर ब्रिटेन की कंपनियों केयर्न एनर्जी और वोडाफोन समूह के साथ लंबे समय से चल रहे कर विवादों पर होगा। भारत सरकार पिछली तिथि से लागू कर कानून के खिलाफ इन दोनों कंपनियों द्वारा किए गए मध्यस्थता मुकदमों में हार चुकी है। विधेयक में कहा गया कि एक विदेशी कंपनी के शेयरों के अंतरण (भारतीय संपत्ति के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण) के जरिए भारत में स्थित संपत्ति के हस्तांतरण की स्थिति में होने वाले लाभ पर कराधान का मुद्दा लंबी मुकदमेबाजी का विषय था। उच्चतम न्यायालय ने 2012 में एक फैसला दिया था कि भारतीय संपत्ति के अप्रत्यक्ष हस्तांतरण से होने वाले लाभ कानून के मौजूदा प्रावधानों के तहत कर योग्य नहीं हैं।इसके बाद सरकार ने वित्त अधिनियम, 2012 द्वारा आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को पिछली तिथि से संशोधित किया, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि एक विदेशी कंपनी के शेयरों की बिक्री से होने वाले लाभ पर भारत में कर लगेगा। विधेयक के उद्देश्यों में कहा गया है, इस कानून के अनुसार 17 मामलों में आयकर की मांग की गई थी। दो मामलों में उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन के कारण आकलन लंबित हैं।





.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
















.jpg)
