- Home
- देश
- नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड- व्यापमं की पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के दो दोषियों को सात वर्ष की जेल की सजा सुनाई है। व्यापमं घोटाले का पता वर्ष 2013 में चला था। यह मामला मेडिकल विद्यार्थियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के चयन के लिए हुई 13 परीक्षाओं से संबंधित है।
- नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 से उबरने में परंपरागत जड़ी-बूटी अश्वगंधा के लाभ के बारे में अध्ययन करने के लिए ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) तथा एलएसएचटीएम ने ब्रिटेन के तीन शहरों- लेसिस्टर, बिरमिंघम और लंदन (साउथ हॉल और वेम्बले) में 2 हजार लोगों पर अश्वगंधा के चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए हाल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।वक्तव्य में कहा गया कि अश्वगंधा (वैज्ञानिक नाम विथानिया सोमनिफेरा) एक परंपरागत जड़ी-बूटी है जो तनाव घटाती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है। यह आसानी से उपलब्ध है तथा ब्रिटेन में इसे पोषण के पूरक की तरह लिया जाता है और यह सुरक्षित है।परीक्षण यदि सफलतापूर्वक पूरा होता है तो भारत की परंपरागत औषधि प्रणाली को वैज्ञानिक वैधता मिल सकती है। अश्वगंधा के विभिन्न रोगों में लाभों को समझने के लिए अनेक अध्ययन हो चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों में इसके प्रभाव का पता लगाने के लिए किसी विदेशी संस्थान के साथ समन्वय किया है।एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा मनोज नेसारी और इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के समन्वयक डॉ. राजगोपालन के साथ सह-अन्वेषक हैं। एलएसएचटीएम के डॉ. संजय किनरा अध्ययन के प्रधान जांचकर्ता हैं। डॉ. नेसारी ने कहा, तीन महीने तक 1000 प्रतिभागियों के एक समूह को अश्वगंधा की गोलियां दी जाएंगी जबकि इतने ही लोगों के दूसरे समूह को इसी के समान दिखने वाली अन्य गोलियां दी जाएंगी। किसे कौन सी गोली दी गई है, इस बारे में मरीजों यहां तक कि चिकित्सकों को भी नहीं बताया जाएगा।
-
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में पति ने मामूली बात पर पत्नी की कथित रूप से बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद नाश्ते की दुकान की चटनी को लेकर हुआ था। पति की हाईवे पर चाय-नाश्ते की दुकान है। सुबह दुकान के नाश्ते के लिए पत्नी ने घर पर ही समोसा-कचौड़ी और चटनी बनाई थी। पति को चटनी का स्वाद पसंद नहीं आया तो वह पत्नी पर भड़क गया। पत्नी ने जवाब दे दिया। गुस्साए पति ने बका मार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के उपरांय गांव की है। आनंद गुप्ता की गांव के बाहर नेशलन हाईवे पर समोसा-कचौड़ी की दुकान है। हर रोज समोसा-कचौड़ी की चटनी घर से तैयार कराकर लाता था। रविवार की सुबह घर में पत्नी प्रीति (39) से चटनी तैयार करने को कहा। इसके बाद प्रीति ने समोसा-कचौड़ी की चटनी तैयार की। जब व्यापारी ने चटनी को चखा तो उसमें स्वाद नहीं आया। चटनी बेस्वाद होने पर वो झल्ला गया। इस पर पति आनंद ने प्रीति से कहा कि चटनी में कोई स्वाद नहीं है। ऐसे में ग्राहक आना बंद हो जाएंगे। तभी पत्नी प्रीति जवाब दे बैठी। इसी समय आनंद गुस्से में आकर आपा खो बैठा और उसने मारपीट करना शुरू कर दिया। पास में रखे हुए बका से हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया है। -
उन्नाव। शहर के पीडी नगर में पति, पत्नी और वो के चक्कर में देर शाम एक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जवान ने पत्नी और उसके पुरुष मित्र को एक खंडहर के पास पकड़ लिया। वहां पहुंचकर जब उसने दोनों को देखा तो उसके होश उड़ गए। मौके पर पति को देख पत्नी ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर जवान को ईंट मार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों की मदद से दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आया। जहां काफी देर तक पंचायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जवान का मेडिकल कराया। इसके बाद खंडहर में हुए हंगामा का कुछ लोगों ने वीडियो और फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि शहर के इंदिरा नगर नई बस्ती में अरुणाचल प्रदेश में तैनात जवान का घर है। उनका आरोप है कि उन्हें पत्नी का फोन अत्यंत व्यस्त होने के कारण कुछ संदेह हुआ। तभी आस-पड़ोस के लोगों ने भी शिकायत की। इस पर बीती 19 जुलाई को वह उन्नाव छुट्टी पर आये, लेकिन अपने घर नहीं गये। बल्कि किसी दोस्त के घर पर ही ठहरे और इसके बाद वह पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने लगे। पत्नी को घर से पैदल निकलते हुए देख पीछा करने लगे। जवान का आरोप है कि कुछ दूर आगे जाने के बाद उनकी पत्नी एक युवक की बाइक पर बैठ कर आगे निकल गई। इसपर उसने दोनों का पीछा किया। शाम करीब साढ़े सात बजे पीडी नगर कालोनी से निराला नगर की तरफ राजमार्ग के करीब एक खंडहर के पास उनकी बाइक रुकी, पीछे से जवान भी वहां पहुंच गया। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो आपा खो दिया। तभी जवान की पत्नी ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर जवान पर एक ईंट से हमला बोल दिया। इससे जवानका सिर फट गया। इसी बीच शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये। भीड़ ने पहले महिला के साथ मौजूद पुरुष मित्र की जमकर धुनाई की। इसके बाद जवान दोनों को लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को घटना की जानकारी दी। कोतवाल ने जवान का मेडिकल करा दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी मामला है। सुलह-समझौते के लिए बात चल रही है। वहीं, खंडहर में हुए हंगामे का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।-file photo
-
दो हादसों में 6 की मौत
रीवा। मध्य प्रदेश के विंध्य में लगातार बारिश से हालात बिगडऩे लगे हैं। रीवा-सिंगरौली में 12 घंटे में दो बड़े हादसों में 6 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर हैं। मृतकों की पुष्टि कलेक्टर इलैया राजा टी ने की है। पुलिस ने बताया कि रीवा में रविवार तड़के कच्चे मकान की दीवार सो रहे परिवार पर गिर गई। मलबे में दबकर 4 लोगों की जान चली गई। मृतकों में मां-बेटा और दो बहनें शामिल हैं। परिवार के दो सदस्य गंभीर हैं। वहीं, सिंगरौली में कंपनी की दीवार झुग्गी पर गिर गई। इस घटना में 2 भाइयों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता समेत 3 लोग घायल हो गए। परिवार झारखंड से मजदूरी करने आया था।
चौकी प्रभारी अभिमन्यु द्विवेदी ने बताया कि पहला हादसा शनिवार-रविवार रात 2 बजे सिंगरौली के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी इलाके में हुआ। एक कंपनी की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे के चपेट में मजदूर भोला मुंडा (32) निवासी झारखंड की झुग्गी आ गई। भोला के दो बच्चे नीरज मुंडा (10) और सनिका मुंडा (2) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, भोला की बेटी रागिणी मुंडा (7) गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे में भोला और उसकी पत्नी विनीता (28) भी घायल है। बच्ची को नेहरू अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र के बहेरा घुचियारी गांव में कच्चा मकान ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है। मनोज पांडेय (35), उनकी मां कमेली पांडेय (60), दो बेटियां काजल (8) और आंचल पांडे (7) की मौत हो गई। मलबे में दबे मनोज की पत्नी और बेटे को किसी तरह बच गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया है। - भवानीपटना। ओडिशा के कालाहांडी जिले में नव-निर्मित लिफ्ट सिचाईं नहर में दरार के बाद कई एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लिफ्ट सिंचाईं एक ऐसी विधि है, जिसमें पानी को प्राकृतिक प्रवाह द्वारा नहीं, बल्कि पंपों या अन्य उपकरणों के जरिये पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात कोकसारा प्रखंड के माझीगुड़ा गांव के पास इंद्रावती नहर के बाएं किनारे में लिफ्ट में करीब 10 फुट की दरार आ गई। उन्होंने कहा कि 20 एकड़ से अधिक धान भूमि में गाद जमा हो गई है और लगभग 100 एकड़ धान के खेत प्रभावित हुए हैं। कोकसारा तहसीलदार और उनकी टीम ने नुकसान का आकलन करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया।इंद्रावती परियोजना के मुख्य निर्माण अभियंता विभूषण मिश्रा, लिफ्ट नहर प्रणाली की निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर मौजूद हैं। लिफ्ट नहर प्रणाली के कार्यकारी अभियंता कोंडोल राव ने कहा कि समझौते में कहा गया है कि निर्माण एजेंसी पांच साल तक रखरखाव करेगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 986.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना का 14 जनवरी को उद्घाटन किया था। अधिकारियों ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान 25,274 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई प्रदान करके कोकसारा ब्लॉक के 88 गांवों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।-file photo
- कोलकाता। कोलकाता के एक निजी न्यूरोलॉजिकल अस्पताल के चिकित्सकों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को उसकी खोपड़ी के एक हिस्से की सर्जरी करके उसके मस्तिष्क के पास नासिका गुहा के अंदर से सुई निकालकर उसकी जान बचायी। इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज कोलकाता (आईएनके) के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि उन्होंने हाल ही में व्यक्ति की वह सर्जरी की जो ब्रेन ट्यूमर या असामान्य मस्तिष्क का ट्यूमर हटाने के लिए की जाती है। चिकित्सक ने कहा, ‘‘उक्त व्यक्ति नाक से खून बहने की शिकायत के साथ हमारे पास आया था जिसके बाद उसे भर्ती किया गया। जब वह हमारे पास आया तो वह नशे में था और हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि उसे चोट लगी है या किसी ने उसे मारा है। इसलिए हमने उसकी खोपड़ी का सीटी स्कैन करने का फैसला किया जिससे यह पता चला कि उसकी नाक से लेकर उसके मस्तिष्क तक एक सुई घुसी हुई है।'' नासिका गुहा के अंदर धातु की वस्तु होने के बावजूद, वह व्यक्ति ठीक था और पूरी तरह से सचेत था।उन्होंने कहा, ‘‘वह सामान्य रूप से बात कर रहा था, सामान्य स्थिति की तरह हाथों को ऊपर नीचे कर रहा था और एक सामान्य व्यक्ति की तरह चल रहा था और खाने-पी रहा था। हमें सुई की सटीक जगह का पता लगाने के लिए एक एंजियोग्राम करनी पड़ी। उसके बाद हमने हम खोपड़ी आधारित सर्जरी करने का फैसला किया।'' सर्जरी करने वाली टीम में शामिल रहे चिकित्सक ने कहा कि पहले मरीज की खोपड़ी की सर्जरी करके नाक से सुई निकाली गई। सर्जरी के बाद मरीज ठीक हो गया और उसे तीन दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सुई उसके नासिका गुहा में कैसे घुसी।
- चंडीगढ़। हरियाणा के पानीपत जिले में शनिवार को एक ट्रक और एक बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर खादी आश्रम के निकट सुबह करीब सवा छह बजे हुई। पुलिस ने बताया कि बस कुछ यात्रियों को उतारने के लिए रूकी थी तभी ट्रक ने इसमें पीछे से टक्कर मार दी। बस में ज्यादातर श्रमिक सवार थे। बस उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से पंजाब के पटियाला जा रही थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 18 साल की एक युवती भी है। ये तीनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुर्घटना में घायल 12 यात्रियों में से आठ को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया है।
- नवादा। बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र के डोहड़ा पंचायत के वनगंगा चौरमा गांव में शनिवार की सुबह मिट्टी की एक दीवार के अचानक गिर जाने से उसके मलबे के नीचे दब कर दो महिलाओं की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि घटना में मरने वालों की पहचान गौरी नीतू देवी (37) व खुशबू देवी (23) शामिल हैं ।
- चंडीगढ़। वयोवृद्ध एथलीट मान कौर का शनिवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके बेटे गुरदेव सिंह ने यह जानकारी दी। मान कौर 105 वर्ष की थी और उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। उन्होंने आज दोपहर बाद लगभग एक बजे अंतिम सांस ली। गुरदेव ने कहा, ‘‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह ठीक थी लेकिन हमें नहीं पता कि अचानक क्या हुआ।'' मान कौर का पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। उन्हें मोहाली के डेराबस्सी में आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मान कौर का जन्म एक मार्च 1916 को हुआ था और उन्हें ‘चंडीगढ़ की चमत्कारिक मां' के रूप में जाना जाता था। उन्होंने 93 साल की उम्र में दौड़ना शुरू किया था। उन्होंने अपना पहला पदक 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में जीता था। उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे गुरदेव को पटियाला में दौड़ में भाग लेते हुए देखा जिसके बाद उन्हें प्रेरणा मिली थी। वह 2017 में आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेलों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतकर चर्चा में आयी थी। उनके नाम पर कई विश्व रिकार्ड भी हैं। उन्होंने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे।
- सुरेंद्रनगर । गुजरात का प्रसिद्ध तरणेतर मेला लगातार दूसरे साल कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दिया गया है। इस मेले में देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। यह मेला हर साल अगस्त-सितंबर में तीन दिन के लिए तरणेतर गांव में त्रिनेत्रेश्वर मंदिर के पास आयोजित किया जाता है। सुरेंद्रनगर के जिलाधिकारी ए. के. औरंगाबादकर ने कहा, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और गुजरात सरकार की नवीनतम कोविड-19 अधिसूचना - जिसमें 400 से अधिक लोगों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में जमा होने पर रोक है-के मद्देनजर इस साल मेले को रद्द कर दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि राज्य अधिसूचना में सभी मंदिरों को पूजा के लिए खोलने और अन्य अनुष्ठानों को करने की अनुमति दी गई है लेकिन श्रद्धालुओं को कोविड-19 नियमों का अनुपालन करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘इसलिए फैसला किया गया कि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर इस साल तरणेतर मेले का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।'' उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से मेले का आयोजन नहीं हुआ था।-file photo
- तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए शनिवार को उड़ान भरने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शीशे में दरार का पता चलने पर आपात स्थिति में यहां पर उतरना पड़ा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर ही पायलट ने विमान के शीशे में दरार देखने पर तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला किया। इसके बाद आठ बजकर 50 मिनट पर आपात स्थिति में विमान हवाईअड्डे पर उतरा। कोविड-19 पाबंदी के कारण कुछ गंतव्य स्थानों तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी के कारण विमान में कोई यात्री नहीं था और यह माल ढुलाई कर रहा था और उसमें चालक दल के आठ सदस्य थे। तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रवींद्रन ने बताया कि पायलट समेत चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यदि उड़ान पूर्व जांच में ही दरार का पता चला होता तो विमान ने उड़ान नहीं भरी होती और इसलिए उड़ान के दौरान ही दरार आयी होगी। उन्होंने कहा कि इस विमान को 'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीय यात्रियों के साथ सऊदी अरब के दम्माम से वापस आना था।-file photo
- शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की ट्रेन से कटकर शनिवार को मौत हो गयी । कर्मचारी आज सेवानिवृत्त हो रहा था तथा आयोजित विदाई समारोह में शामिल होने जा रहा था। राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी फजल रहमान खान ने शनिवार को बताया कि लोक निर्माण विभाग में हरदोई में तैनात शाहजहांपुर निवासी संतराम सक्सेना (60) को आज सेवानिवृत्त होना था । खान ने ताया कि आज ही उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह आउटर पर संतराम किसान एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आ गए जिससे उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना कैसे हुई इसकी जांच रेलवे पुलिस कर रही है।-file photo
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के परिवीक्षार्थियों (प्रोबेशनर्स) से कहा कि उनके प्रत्येक कार्य में ‘‘राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम'' की भावना दिखनी चाहिए और उन्हें लोगों की पुलिस को लेकर नकारात्मक धारणा को बदलने के लिए भी काम करना चाहिए। मोदी ने आईपीएस परिवीक्षार्थियों से अनुरोध किया कि वे फील्ड में रहते हुए जो भी फैसले लें, उसमें देशहित होना चाहिए और राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''आपको हमेशा याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक हैं।'' प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस परिवीक्षार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसलिए आपके हर कार्य में राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना दिखनी चाहिए।'' मोदी ने कहा कि लोगों के बीच पुलिस की नकारात्मक धारणा अपने आप में एक ‘‘बड़ी चुनौती'' है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की शुरुआत के दौरान यह धारणा थोड़ी बदली जब लोगों ने पुलिसकर्मियों को मदद करते हुए देखा, लेकिन हालात अब फिर से पुरानी धारणा वाले हो गए हैं। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने लोगों के बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की विश्वसनीयता और साफ छवि का हवाला दिया और पूछा कि क्या समाज में पुलिस के प्रति भी ऐसी ही भावना है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जवाब जानते हैं। लोगों में मन में पुलिस की यह नकारात्मक धारणा एक बहुत बड़ी चुनौती है...हमारे पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और आतंकवाद से लड़ाई के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दी। वे कई दिनों तक घर नहीं जाते, वे त्योहारों पर भी घर नहीं जा पाते लेकिन जब पुलिस की छवि की बात आती है तो लोगों की धारणा अलग है।'' मोदी ने कहा कि पुलिस बल में आ रही नयी पीढ़ी की यह जिम्मेदारी है कि वह इस छवि को बदले और पुलिस को लेकर नकारात्मक धारणा दूर हो जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 75 वर्षों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है और हाल के वर्षों में पुलिस प्रशिक्षण से जुड़े बुनियादी ढांचे में भी काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘1930 और 1947 के बीच देश के युवा जिस तरीके से देश में सामने आए, पूरी युवा पीढ़ी एक लक्ष्य के लिए एकजुट हो गयी, आज आपसे ऐसे ही भावना की उम्मीद है। लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में ‘स्वराज' के लिए लड़ाई लड़ी, आज आपको खुद को ‘सुराज' के प्रति समर्पित करना होगा। आप अपना करियर ऐसे समय में शुरू कर रहे हैं जब भारत हर क्षेत्र, हर स्तर में बदलाव के दौर से गुजर रहा है।'' मोदी ने कहा, ‘‘आपके करियर के आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए।'' उन्होंने तकनीकी बाधाओं के इस दौर में पुलिस को तैयार रहने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि और अधिक नवोन्मेषी तरीकों से अपराध के नए रूपों को रोकने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि महिलाएं पुलिस सेवा में कार्यक्षमता और जवाबदेही के साथ विनम्रता, सहजता और संवेदनशीलता के मूल्यों को सशक्त करेंगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में आयुक्त प्रणाली लाने पर भी काम कर रहे हैं। 16 राज्यों के कई शहरों में यह प्रणाली पहले ही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रणाली को प्रभावी और भविष्य के अनुकूल बनाने के लिए सामूहिक तथा संवेदनशील तरीके से काम करना महत्वपूर्ण है। महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिस बल के सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान को याद किया। कुछ पड़ोसी देशों के पुलिस अधिकारियों के भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा होने पर मोदी ने कहा, ''यह इन देशों के साथ करीबी और गहरे संबंध को दिखाता है। उन्होंने कहा कि भूटान हो, नेपाल हो, मालदीव हो या मॉरिशस हो, हम सभी सिर्फ पड़ोसी ही नहीं हैं बल्कि हमारी सोच और सामाजिक तानेबाने में भी बहुत समानता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी सुख-दुख के साथी हैं। जब भी कोई आपदा या विपत्ति आती है तो सबसे पहले हम ही एक-दूसरे की मदद करते हैं। कोरोना काल में भी यह देखा गया।'' मोदी ने कार्यक्रम के दौरान परिवीक्षार्थियों से भी बातचीत की और उन्हें कई सुझाव दिए। उन्होंने हरियाणा की एक महिला अधिकारी रंजीता शर्मा को अपनी तैनाती वाले स्थान पर बालिका विद्यालयों में हर हफ्ते एक घंटा छात्रों को देने की सलाह भी दी। शर्मा को राजस्थान कैडर आवंटित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। हैदराबाद स्थित यह अकादमी देश में पुलिस प्रशिक्षण का प्रमुख संस्थान है। यह शुरुआती स्तर पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देती है।
- नयी दिल्ली। शादी के आठ साल तक संतान नहीं होने के बाद एक महिला ने दिल्ली के एक अस्पताल में आईवीएफ पद्धति से चार बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 32 वर्षीय महिला ने तीन लड़कों और एक लड़की को जन्म दिया है, वे सभी स्वस्थ हैं और अब घर पर लौट चुके हैं। गाजियाबाद के इस दंपति ने आठ साल तक संतान नहीं होने के कारण इलाज भी कराया था। आईवीएफ क्लीनिक के डॉक्टरों ने कहा कि महिला और उसके पति ने बच्चे की आस छोड़ दी थी। उन्होंने एआरटी जैसी प्रक्रिया भी अपनायी थी लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला ने दक्षिणी दिल्ली में ‘सीड्स ऑफ इन्नोसेंस' के एक केंद्र में 12 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया। ‘सीड्स ऑफ इन्नोसेंस' की निदेशक और सह-संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल ने कहा कि क्लीनिक आने से महिला आईयूआई के चार चक्र से गुजर चुकी थी। जब जांच की गयी तो पता चला कि एंटी मुलेरियन हार्मोन (एएमएच) का स्तर कम था ऐसे में आईवीएफ की जरूरत थी।
- जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के सरोली क्षेत्र में बीती रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे इसमें सवार चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार पांच युवक उदयपुर से भरतपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सरोली क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार में सवार हेमंत अग्रवाल, दिवाकर शर्मा, अरिहंत जैन और कृष्णा सैनी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवकों की उम्र 20-22 वर्ष की है। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- लखनऊ ।उत्तर प्रदेश की महिला शिक्षकों ने महिला केंद्रित समस्याओं के निवारण के लिए अपना अलग संघ बनाया है और तीन दिन के 'माहवारी अवकाश' की मांग करते हुए एक अभियान शुरू किया है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने शनिवार को बताया कि सरकारी विद्यालयों में शौचालयों की खराब स्थिति को देखते हुए महिला शिक्षकों के लिये तीन दिन का 'माहवारी अवकाश' जरूरी है। बाराबंकी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात मौर्य ने कहा कि हमनें इस साल आठ फरवरी को महिला शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए 'उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ' का गठन किया। राज्य के प्राथमिक स्कूलों में तैनात कुल शिक्षकों में करीब 60 फीसद महिला शिक्षक हैं और प्रदेश के 75 जिलों में 50 जिलों में संघ की इकाई का गठन हो चुका है। मौर्य ने कहा कि महिला शिक्षकों की कुछ विशिष्ट समस्याएं हैं जिन्हें केवल महिलाएं ही प्रभावी ढंग से उठा सकती हैं और संघ उन पर काम कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि महिलाओं को शिक्षक संघ बनाने की जरूरत क्यों पड़ी, के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले से गठित संघ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व है लेकिन यह व्यावहारिक रूप से यह सिर्फ सजावटी है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हमारे पुरुष समकक्षों के लिए गंभीर नहीं होते हैं। मौर्य के अनुसार संगठन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया और उन्होंने भरोसा दिया कि इस संदर्भ में वह मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। संघ की अध्यक्ष ने कहा कि हमने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात कर अपनी मांग रखी है। उन्होंने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर एक अभियान शुरू किया है और इस समय ट्विटर पर “पीरियड लीव” हैश टैग नाम से एक अभियान चल रहा है और इसे महिलाओं ने लाखों की संख्या में री-ट्वीट करते हुए कहा है कि यह हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा, ''बिहार राज्य में इस तरह का अवकाश दिया जा रहा है, लालू प्रसाद यादव जब वहां के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने दो दिनों का विशेष अवकाश घोषित किया था, लेकिन हम लोग महिलाओं की विशेष जरूरत के कारण तीन दिन का अवकाश चाहते हैं।'' उन्होंने कहा कि ट्विटर पर अभियान के अलावा 50 जिलों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायकों समेत सभी जनप्रतिनिधियों को सौंपना शुरू कर दिया है। मौर्य ने कहा कि हम लोग जल्द ही इस संदर्भ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे।
-
छतरपुर। मध्यप्रदेश में मां ने ऑनलाइन गेम में पैसे खर्च करने को लेकर 13 साल के इकलौते बेटे पर नाराजगी जताई, उसने फांसी लगा ली। मौके से सुसाइड नोट मिला है। किशोर ने गेम खेलते हुए 40 हजार रुपए गंवाने की बात लिखी है। साथ ही, लिखा है- आई एम सॉरी मां, डोंट क्राइ।
पुलिस ने बताया कि यह मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है। सागर रोड पर विवेक पांडेय अपनी पत्नी प्रीति पांडेय, बेटे कृष्णा और बेटी के साथ रहते हैं। विवेक पैथालॉजी संचालक हैं, जबकि प्रीति जिला अस्पताल में हैं। मृतक कृष्णा 6वीं क्लास का छात्र था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे पिता पैथोलॉजी पर थे, जबकि प्रीति अस्पताल में थीं। इसी दौरान मां को खाते से 1500 रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर मिला। मां ने घर पर मौजूद बेटे को फोन लगाया। पूछा कि ये पैसे क्यों कट गए। बेटे ने बताया, यह ऑनलाइन गेम के कारण कटे हैं। मां ने नाराजगी जताई। इसके बाद कृष्णा कमरे में चला गया। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। घर में मौजूद बड़ी बहन ने कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाया, तो जवाब नहीं मिला। बेटी ने पिता को इस बारे में बताया। माता-पिता तुरंत घर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर कृष्णा फंदे पर लटका हुआ था।
पिछले कुछ दिनों से कृष्णा पांडेय ऑनलाइन गेम का शिकार हो चुका था। इससे पहले वह कई बार रुपए हार चुका था। मौत के बाद कृष्णा के पास से सुसाइड नोट मिला है। अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है। इसमें करीब 40 हजार रुपए गेम के चक्कर में गंवाने का खुलासा किया है। साथ ही, बच्चे ने माता-पिता से माफी मांगी है।
--- -
गया। उत्पाद जांच चौकी पर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे मछली के कैरेट में छिपाकर तस्करी की जा रही 1200 विदेशी शराब की बोतल पकड़ी गई। पिकअप वैन पर लदी करीब पांच लाख रुपए की 50 कार्टन शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब और वैन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ समेकित जांच चौकी पर लगातार गाडिय़ों की जांच चल रही है। चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसमें रात करीब 9 बजे झारखंड के बरही से आ रही पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई।
जांच में गाड़ी में रहे मछली के 50 कैरेट (थर्माकोल का) से 1200 बोतल विदेशी शराब निकली। शराब के साथ गया जिले के वजीरगंज के आरोपी सूरज कुमार और नवादा के आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर झारखंड के बरही से शराब लेकर गया शहर में जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी युवकों ने बताया कि शराब की बड़ी खेप गया शहर के कोयरीबारी मल्लाह टोली के आरोपी रौशन कुमार की है। उसे ही देने जा रहे थे। निरीक्षक ने बताया कि बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। अभियान में सैप, होमगार्ड और उत्पाद सिपाही शामिल रहे। सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। -
पानीपत। पानीपत में बाराबांकी जैसा सड़क हादसा हुआ है। श्रमिकों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस रोड से सर्विस रोड पर आ गई। बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। इसमें एक की मौके पर और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि एक निजी बस का चालक आजमगढ़, सुल्तानपुर और फैजाबाद से 40 से ज्यादा श्रमिकों को लेकर पंजाब के पटियाला जा रहा था। शनिवार सुबह सवा 6 बजे वह पानीपत की त्रञ्ज रोड स्थित खादी आश्रम के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे लोड ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद बस डिवाइडर को तोड़ते हुए त्रञ्ज रोड से सर्विस रोड रप आ गई और ट्रक भी पलट गया। टक्कर के बाद यात्रियों में चींख-पुकार मच गई। सर्विस रोड पर टहलने निकले लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के साथ पुलिस को फोन किया। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर में एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक 12 साल की बच्ची और क्क के कुशीनगर निवासी 18 साल के राहुल कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। 6 गंभीर रूप से घायलों को रोहकत क्कत्रढ्ढ रेफर किया गया है।
बस में सवार सुल्तानपुर के अमित ने बताया कि पानीपत के खादी आश्रम पर दो सवारियों को उतारने के लिए चालक ने बस को जीटी रोड पर साइड में रोक लिया। एक सवारी उतर चुकी थी, जबकि दूसरी सवारी उतरने वाली थी। इसी बीच पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं, बस चालक दलबीर सिंह का कहना है कि आगे चल रहे ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिस कारण उन्हें भी ब्रेक लगाने पड़े। इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मारी। उन्होंने पानीपत में सवारी उतारने की बात से इंकार किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
पुलिस का खुलासा, महिला के दो आरोपियों से थे संबंध, रोड़ा बना पति तो कर दी हत्या
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने शौकत हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि आरोपी के शौकत की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसमें वह बाधा बन रहा था। आरोपी ने शौकत को रास्ते से हटाने के लिए उसे दावत के बहाने बुलाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। एसएसपी के मुताबिक, नगर कोतवाली के नूरबस्ती निवासी शौकत छह जुलाई को घर से लापता हो गया था। 12 जुलाई को परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। एसएसपी ने बताया कि कॉल डिटेल खंगाली तो आरोपी शहनवाज का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शहनवाज, मृतक शौकत के साढू आरोपी रफाकत और आरोपी राशिद को गिरफ़्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर बेहट के कलसिया रोड स्थित तालाब से शौकत का शव बरामद किया गया। साथ ही आरोपियों के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया। हत्या के दिन शौकत को दावत के बहने बेहट में बुलाया गया था। जहां पहले तीनों आरोपियों ने उसके साथ शराब पी। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कलसिया रोड पर एक तालाब में शव को दफना दिया।
एसएसपी के मुताबिक आरोपी शहनवाज के मृतक शौकत की पत्नी से प्रेम संबंध थे। वह उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन अलग-अलग बिरादरी होने के कारण उनका निकाह नहीं हुआ। शौकत की शादी के बाद भी उनके संबंध रहे। शौकत की पत्नी के अपने जीजा आरोपी रफाकत से भी संबंध हो गए थे, जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। एक बार इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
--- - नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर चल रहे मानव तस्करी के गठजोड़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने ऐसे केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट में फंसी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा मिल सके। .मानव तस्करी के उन्मूलन पर राष्ट्रीय परामर्श के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि मानव तस्करी (रोकथाम, देखभाल और पुनर्वास) विधेयक, 2021 के पारित होने के साथ, सरकार सीमा पार तस्करी से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाएगी।कार्यक्रम का आयोजन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और उसके सहयोगी समूह 'बचपन बचाओ आंदोलन' द्वारा किया गया। स्मृति ईरानी ने कहा, ' हमने तस्करी संबंधी अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ पर, विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी के तहत उन महिलाओं के लिए केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परेशानी या संकट में हैं ताकि महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा मिल सके।'मंत्री ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि विधेयक के पारित होने से हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उस सहयोग को बढ़ाएंगे ताकि सीमा पार तस्करी से निपटाजा सके, जो महिलाओं और बच्चों की तस्करी के संबंध में चिंता का प्रमुख विषय है।'
- नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को दी।नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा, बहरहाल, मामला दर मामला के आधार पर चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएगी।कोरोना वायरस महमारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं। लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है और जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ एयर बब्बल (द्विपक्षीय विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान) समझौता के तहत भी उड़ान परिचालित किए जा रहे हैं। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 24 देशों के साथ एयर बब्बल समझौता किया है।--
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए नागरिकों से अपने सुझाव देने का अनुरोध किया है। श्री मोदी इनमें से कुछ सुझावों को 15 अगस्त के अपने भाषण में शामिल करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से श्री मोदी स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए सीधे नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करते रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि नागरिकों के सुझाव लाल किले की प्राचीर से सुने जा सकेंगे। लोग अपने विचार और सुझाव MyGov पर साझा कर सकते हैं।
- नई दिल्ली।. देश में 92.8 प्रतिशत राशन कार्ड आधार नंबर से जोड़े जा चुके हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 21 करोड़ 91 लाख राशन कार्डों को आधार से जोडऩे का काम पूरा कर लिया है और राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 71 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई तक देश में लगभग चार लाख 98 हजार उचित मूल्य की दुकानें इलेक्ट्रॉनिक प्वाईंट ऑफ सेल उपकरण से लैस हो चुकी हैं। एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड के तहत मासिक आधार पर औसतन लगभग एक करोड़ पचास लाख पोर्टेबिलिटी ट्रांजैक्शन यानी सुगम लेन देन हुआ है। यह देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कुल लेनदेन का लगभग 10 प्रतिशत है। सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री ने बताया कि अगस्त 2019 में यह योजना शुरू होने के बाद से इसके तहत 29 करोड़ से अधिक पोर्टेबिलिटी ट्रांजैक्शन हो चुके हैं।


.jpg)























.jpg)
